सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए (10 तरीके 1 से 2 लॉख महीना)

Hello Dosto, आज की पोस्ट Social Media Se Paise Kaise Kamaye? तरीके के बारे में, आज के Internet युग में शायद ही कोई इंटरनेट User होगा जो Social Media का उपयोग न करता है क्योकि बहुत लोग तो ये भी नही जानते है कि वो इंटरनेट पर जो कुछ भी कर रहे है या देख रहे है वो एक सोशल मीडिया ही है।

ये बात सुनकर शायद कुछ लोगो को अजीब लगे क्योकि उन्हे लगता है कि वो सभी Social Media के बारे में जानते है लेकिन हकीकत तो यही है सभी इंटरनेट User में 10% लोगो को छोड़कर बाकी 90% लोग सभी सोशल मीडिया के बारे में तो नही जानते होगे

कोई भी सोशल मीडिया सिर्फ एक मनोरंजन का जरिया नही होता है Social Media का वास्तविक मतलब है तो Social Communication के द्वारा लोगो को आपस में एक साथ जोड़ना होता है अब ये जोड़ने का तरीका चाहे बात – चीत के माध्यम से हो, किसी सोशल मीडिया पोस्ट हो या Video से हो।

सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए

क्योकि अभी जमाना Online का है जिसमें बहुत से लोग बातचीत करने के लिए, संपर्क बढ़ाने के लिए और अपने मन पसंद चीजो का उपयोग करने के लिए और Information के आदान – प्रदान के लिए किसी न किसी Social Media का उपयोग करते ही है।

अब इसको आसान भाष में कहे तो Facebook, Twitter, Linkedin, Instagram के विषय में तो सबको पता है लेकिन इसके अलावा भी बहुत से सोशल मीडिया है जिनके बारे में आप नही जानते होगे बहुत से लोग तो कुछ सोशल मीडिया के उपयोग भी करते है लोकिन वो जानते ही नही है कि वो एक सोशल मीडिया है और इससे ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें

तो अगर आप जानना चाहते है कि Social Media क्या होता है इसके उपयोग क्या है और सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए तो इस पोस्ट में बने रहिए इसमें पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी है।

सोशल मीडिया क्या है?

Social Media को Social Media Service के नाम से ही जाना जाता है इसका कोई दूसरा नाम नही है सोशल मीडिया का उपयोग अपने दोस्तों, परिवार वालो और रिश्तेदारों के साथ एक साथ जुड़ने के लिए किया जाता है जिसके जरिए आप एक दुसरे के साथ friendship, relationship, education, interests का आदान – प्रदान करते हैं।

सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए

इसके अलावा आप देश विदेश में घट रहे घटनाओं की जानकारी भी पा सकते है इसके साथ आप एक दूसरे के interests को भी जान सकते हैं और उन लोगो को explore को भी जान सकते है।

सोशल मीडिया की इतनी कोई लिमिट नही है Social Media एक मनोरंजन का भी बहुत बड़ा साधन है जिसमें आप अपने रूचि का कुछ भी मनोरंजन कर सकते है जैसे Video देखना, Audio सुनाना, Text पढ़ना इसके अलावा भी बहुत कुछ है।

ये तो बात हो गयी Social Media क्या है जिसमें ये कुछ कार्य है जो कोई भी User सोशल मीडिया के जरिए कर सकता है लेकिन इसी में कुछ User ऐसे भी हैं जो इसी सोशल मीडिया का उपयोग करके काफी अच्छे पैसे भी कमाते है।

वैसे तो मैने Facebook, Instagram, Telegram जैसे कई सोशल मीडिया से पैसे कमाने के तरीके बताया है।

लेकिन इस पोस्ट में मैं आपको किसी भी सोशल मीडिया से पैसे कमाने के वो तरीके तरीके बताऊंगा जिससे आप किसी भी सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते है चलिए जानते है

सोशल मीडिया पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?

जब भी ऑनलाइन पैसा कमाने वाला Apps सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए की बात आती है सभी के दिमांग एक ही बात आती है कि इसके लिए उन्हे किन चीजो की जरूरत होगी तो दोस्तो सोशल मीडिया कोई एक प्लेटफार्म नही है यहाँ पर आपको सैकड़ो सोशल मीडिया मिलते है।

और एक सोशल मीडिया के पैसा कमाने के तरीके भी अलग – अलग होते है और इन्ही तरीको के आधार पर इसमें जरूरत की चीजे भी लगती है लेकिन फिर भी बहुत सी चीजे कामन है जो आपको हर एक सोशल मीडिया के पैसे कमाने मे आवश्यक रूप से चाहिए – चाहिए होता है।

जैसे कि –

  • लैपटॉप/कंप्यूटर या Android Mobile
  • मोबाइल नंबर/सिम कार्ड
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • Email Id
  • सोशल मीडिया एकाउंट
  • सोशल मीडिया पर कुछ अच्छे फालोवर
  • बैंक एकाउंट
  • आधार कार्ड
  • Pan Card

ये वो चीजे हैं जो आपको पैसे कमाने के लिए चाहिए ही होता है लेकिन यहाँ आप पैसे कमाने के जो भी तरीके अपनायेंगे उन तरीको के हिसाब से आपको कुछ चीजो की जरूरत पढ़ेगी।

Social Media Se Paise Kaise Kamaye

आज के Social Media युग में Social Media सिर्फ मैसेज भेजने, चैट करने, या Video और Text के माध्यम से पोस्ट शेयर करने के लिए नही है बल्कि इन्ही सब माध्यमो से पैसे कमाने का युग है।

लेकिन जब भी सोशल मीडिया से पैसे कमाने की बात आती है उसके लिए सबसे जरूरी चीज होगी आपके सोशल मीडिया पर फॉलोवर कितने है क्योकि आप सोशल मीडिया से पैसे तभी कमा सकते है जब आपके सोशल मीडिया फॉलोवर मतलब कुछ Real User होगे।

सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए

बहुत से लोगो से आपने सुना होगा कि वो महीने के लॉखो या करोड़ो रूपये कमाते है ये सुनने में कितना अच्छा लगता है लेकिन आपको ये जानकर शायद हैरानी होगी जो लॉखो या करोड़ो कमाते है उनके सोशल मीडिया पर लॉखो या करोड़ो से भी ज्यादा फॉलोवर होते है।

तो अगर आपके Facebook, WhatsApp, Twitter, Linkdin, Quora, Telegram, Koo App, Blogger, Youtube, Instagram किसी Social Media पर फॉलोअर्स है तो आप निम्नलिखित तरीको से पैसे कमा सकते है

सोशल मीडिया से पैसे कमाने के तरीकेमहीने की कमाई
सोशल मीडिया मोनेटाइजेशन के द्वारा1 से 5 लॉख रूपये
Affiliate Marketing करके4 से 6 लॉख रूपये
Google Adsense या दूसरे Ads नेटवर्क से2 से 3 लॉख रूपये
Sponsorship लेकर50 से 80 हजार रूपये
Refer And Earn करके30 से 35 हजार रूपये
Product Selling करके5 से 7 लॉख रूपये
Daily Check in करके10 से 15 हजार रूपये
Social Media Account बेंचकरअनलिमिटेड रूपये डिपेंड ऑन फॉलोअर्स
सोशल मीडिया से ट्रॉफिक भेजकर1 से 2 लॉख रूपये
खुद का सोशल मीडिया ऐप या वेबसाइट लांच करकेकरोडो में कमाई
Quora1 से 2 लॉख रूपये
Blogger3 से 8 लॉख रूपये
Youtube5 से 7 लॉख रूपये
Linkedin50 से 60 हजार रूपये
Facebook1 से 3 लॉख रूपये
Instagram4 से 6 लॉख रूपये
WhatsApp40 से 60 हजार रूपये
Telegram30 से 35 हजार रूपये
Twitter45 से 60 हजार रूपये
Pintrest20 से 30 हजार रूपये
Koo App25 से 40 हजार रूपये

1. सोशल मीडिया मोनेटाइजेशन फीचर के द्वारा

आजकल बहुत से सोशल मीडिया मोनेटाइजेशन का फीचर देती है जिसमें Quora, Instagram, Facebook, Youtube आदि है जहाँ पर आप इन सोशल मीडिया के हिसाब से कोई कंटेट शेयर करके उसे मोनेटाइज कर सकते है और लॉखो में कमाई कर सकते है

लेकिन इसके लिए आपको रेगुलर बेसन पर कंटेट अपलोड करना होगा सोशल मीडिया के नियम व शर्तो का पालन करना होगा तब आप इस मोनेटाइजेशन फीचर का Use कर सकते है जैसे Instagram रिल्स बोनस देता है, फेसबुक पर Ads से कमाई होती है इसी तरह सभी सोशल के अलग – अलग मोनेटाइजेशन फीचर उपलब्ध है

2. Affiliate Marketing करके

Affiliate Marketing पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसको आप किसी सोशल मीडिया पर Use करके कमाई कर सकते है जिसमें बस आपको अपने सोशल मीडिया पर कुछ Affiliate Link शेयर करना होता है और जब कोई आपके अफिलिएट लिंक उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको फिक्स कमीशन मिलता है

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने सोशल मीडिया पर कुछ फॉलोअर्स बनाने होते है और कुछ अच्छे अफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है फिर आप किसी प्रोडक्ट के अफिलिएट लिंक बनाकर उसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर कर पैसे कमा सकते है जो महीने के लॉखो-करोडो रूपये भी हो सकता है

डिपेंड करता है कि आपको सोशल मीडिया पर कितने फॉलोअर्स है और आपको कितना अफिलिएट कमीशन मिलता है क्योकि अफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन मिलता है जो 1% से लेकर 200% या इससे भी ज्यादा हो सकता है

3. Google Adsense या दूसरे Ads से

अगर आप Youtube पर वीडियो बनाते हैं या फिर Blogger पर ब्लॉग बनाकर पोस्ट पब्लिश करते है तब Google Adsense या दूसरे Ads नेटवर्क के द्वारा करोडो में कमाई कर सकते है क्योकि ब्लॉग पर आपको आजादी होती है आप कोई भी Ads नेटवर्क से पैसा कमा सकते है

लेकिन यह दोनो ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म काफी फेमस है जहाँ लॉखो लोग इसका Use करके पैसे कमाते है इस लिए इस सोशल मीडिया से पैसे कमाना इतना सरल भी नही है यहाँ आपको सालो मेहनत करनी होगी कंटेट पब्लिश करने में तब जाकर आप इससे अच्छी अर्निंग कर पायेंगे

4. Sponsorship लेकर

आज कल यूट्यूब ब्लॉग के अलावा भी कई सोशल मीडिया से Sponsorship करके आप अर्निंग कर सकते है वैसे तो सबसे ज्यादा Sponsorship Youtube और Blog पर ही मिलता है जहाँ एक Sponsorship का लॉखो रूपये तक मिलता है

लेकिन आजकल Instagram Facebook जैसे सोशल मीडिया से भी Sponsorship कमाई होती है इसके लिए बस आपको फॉलोअर्स बढ़ाने पर ध्यान देना है जितना ज्यादा फॉलोअर्स होगे उतना ही आपको Sponsorship मिलेगा और उतना ही आपकी कमाई ज्यादा होगी

5. Refer And Earn करके

आप किसी भी सोशल मीडिया का Use करे लेकिन रेफरल करके 100% पैसे कमा सकते है और काफी आसानी से कमा सकते है जिसके लिए बस आपको कुछ अच्छे Refer And Earn Apps & Website को ज्वाइन करना होगा और उसका रेफरल लिंक निकाल कर अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना है

जब कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक से इस Apps या Websites को ज्वाइन करेगा तो आपको रेफरल कमीशन मिलेगा जो 10 -20 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक भी हो सकता है और कुछ रेफरल में लाइफ टाइम भी पैसे मिलते रहेगे

6. Product Selling करके

Product Selling भी सोशल मीडिया से पैसे कमाने का एक बेहतर तरीका है जहाँ आप कोई भी प्रोडक्ट अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर प्रमोट करके अपने फॉलोअर्स को प्रोडक्ट बेंचकर पैसे कमा सकते है जहाँ पर आप मन चाहा कमीशन खुद तय कर सकते है

इसमें आप अपने खुद के प्रोडक्ट बेच सकते है या फिर कोई प्रोडक्ट खरीदकर भी बेंच सकते है जहाँ आपकी मर्जी है आप जितना पैसे में प्रोडक्ट बेचना चाहे जितना ज्यादा पैसे में बेंच पायेगा उतना ही आपको फायदा होगा इस तरह भी आप सोशल मीडिया से अर्निंग कर सकते है

7. Daily Check in करके

अगर आप Koo App जैसे सोशल मीडिया का उपयोग करते है तो आप Daily Check in करके भी सोशल मीडिया से अर्निंग कर सकते है Koo App के जैसा और भी कई सोशल मीडिया है जहाँ पर डेली चेक इन करके कमाई होती है

जिसमें बस आपको अपने सोशल मीडिया एकाउंट में लॉगइन करना है और डेली चेक इन के आप्शन पर कि्लक करना होता है जिसके लिए आपको कुछ Coins या रियल पैसे भी मिलते है इस तरह आप सोशल मीडिया से डेली चेकइन करके भी पैसा कमा सकते है

8. Social Media Account बेंचकर

अगर आप किसी सोशल पर अच्छे फॉलोअर्स बना लेते है तो आप उस एकाउंट को बेंचकर भी करोड़ो रूपये तक पा सकते है जो डिपेंड करेगा कि कितना फॉलोअर्स है उसी हिसाब से पैसा मिलेगा बस आपको अपना सोशल मीडिया एकाउंट बेंचना है और पैसा कमाना है

यहाँ पर आप Instagram Account या Page बेंच सकते है Youtube Channel बेंच सकते है, Blog बेंच सकते है Facebook Page बेंच सकते है या दूसरे सोशल मीडिया भी बेंच सकते है जहाँ पर ज्यादा फॉलोअर्स है

9. सोशल मीडिया से ट्रॉफिक भेजकर

सोशल मीडिया ट्रॉफिक ड्राईव करने का एक सबसे अच्छा तरीका होता है जहाँ पर आप एक सोशल मीडिया से दूसरे सोशल मीडिया पर ट्रॉफिक ड्राईव कर सकते है या कही दूसरी जगह भी ड्राइव कर सकते है जिससे आप पैसे कमा सकते है

उदाहरण के अगर आपके पास Youtube Channel है तो Facebook ट्रॉफिक ड्राईव करके यूट्यूब की कमाई बढ़ा सकते है या फिर दूसरे के सोशल मीडिया एकाउंट पर ट्रॉफिक भेजकर बदले में पैसे लेकर कमाई कर सकते है

10. खुद का सोशल मीडिया ऐप या वेबसाइट लांच करके

अगर आपको App बनाने या Website बनाने की कला आती है तो आप अपना खुद का सोशल मीडिया ऐप या वेबसाइट लांच करके भी पैसे कमा सकते है क्योकि इंटरनेट पर जितने भी सोशल मीडिया लांच हुए है वो पैसे कमाने के लिए ही बनाया गया है जिससे इसके मालिक करोडो रूपये रोज कमाते है

लेकिन खुद का सोशल मीडिया ऐप या वेबसाइट लांच करना इतना सरल कार्य भी नही है इसके लिए एक यूनिक आईडिया और ऐप & वेबसाइट बनाने की कला आमी चाहिए साथ ही इसे मैनेज करने के लिए भी टीम की जरूरत होती है जब आपका सोशल ऐप या वेबसाइट ग्रो होने लगती है

Best Social Media Paise Kamane Wala App

1. Quora

वैसे Quora को बाकी सोशल मीडिया के जितना पापुलर नही है लेकिन फिर भी इसको उपयोग करने वाले लॉखो लोग है इसका इंटरफेस भी इतना आसान नही है यू कहिए इसको सभी लोग उपयोग भी नही कर पायेंगे।

यह एक मैसेजिंग App के साथ सोशल शेयरिंग App भी है जिसका देखा जाय तो सबसे ज्यादा उपयोग Blogger लोग करते है क्योकि यह किसी Text पोस्ट को Google में रैंक भी करता है या इसको एक Blogging प्लेटफार्म भी बोला जाय तो भी गलत नही है पर यह पैसे कमाने का भी बेस्ट ऑप्शन है

Quora में आपको तमाम तरह के फीचर मिलते है जिसमे किसी को मैसेज भेजना, फोटो या Video भेजना, फोटो या Video के रूप में कुछ भी शेयर करना के साथ इसमें आप किसी टारगेट करके उससे कोई Question भी पूछ सकते है यह एक Question, Answer प्लेटफार्म है तो यह बात हुई की Quora सोशल मीडिया क्या है।

अगर Quora पैसे कमाने की बात करे तो आप इसी Question, Answer से पैसे भी कमाते है Quora में एक फीचर है Quora Space जिसमें आप अपने Question, Answer को Ads के जरिए मोनेटाइज करके भी पैसे कमा सकते है।

इसके अलावा भी आप Quora से वेबसाइट पे ट्रैफिक ला कर, Ebooks बेचकर, Affiliate Marketing करके, Advertisement करके, Blog Branding करके और Quora एकाउंट बेचकर इत्यादि।

2. Blogger

Blogger के बारे में यू कहिए की सभी लोग तो नही जानते है लेकिन जो Blogging कर रहे है उन्हे इसके बारे में ज्यादा बेहतर जानकारी है वैसे तो Blogger कोई मैसेजिंग सोशल मीडिया नही है जिसमें आप किसी को मैसेज भेज पायें।

लेकिन यह भी एक सोशल मीडिया ही है लेकिन ये सभी के काम का नही है यू समझ लिजिए ये सिर्फ उनके लिए है जो Blogging में रूचि रखते है या ब्लॉगिंग करना चाहते है वो इसका उपयोग कर सकते है और सबसे बेहतर कर सकते है और काफी पैसे कमा सकते है।

जिसमें आपको एक Free Blog बनाना होता है और उसपर पोस्ट लिखकर पब्लिश करना होता है बहुत से लोग को पोस्ट का मतलब नही समझ में आता है तो ये जो पोस्ट आप पढ़ रहे है यही ब्लॉग पोस्ट, ब्लॉग आर्टिकल कहलाता है Blogger की ये खासियत है कि ये आपको पोस्ट को Google के सर्च रिजल्ट में दिखाता है।

जहाँ से आपको आर्गेनिक ट्रॉफिक मिलता है ये तो बात हो गयी Social Media क्या है मतलब Blogger कैसे काम करता है इसके बारे में लेकिन जहाँ तक इससे पैसे कमाने का सवाल है इसमें आप किसी भी मैसेजिंग सोशल मीडिया से ज्यादा पैसे कमा सकते है।

क्योकि इसमें पैसे कमाने का सबसे बड़ा तरीका है Google Adsense जो आपको Youtube के अलावा किसी सोशल मीडिया में नही मिलेगा।

इसके दूसरी सबसे खास बात इसमें आप Google Adsense के अलावा भी दूसरे किसी भी Ads नेटवर्क का उपयोग कर सकते है जैसे Ezoic, propellerads और भी कई Ads नेटवर्क है जिनके उपयोग से भी पैसे कमा सकते है जो आपको दूसरे किसी सोशल मीडिया में नही मिलेगा।

ये तो कुछ अलग तरीका था जो आपको सिर्फ Blogger में मिलता है लेकिन इसके अलावा भी आप इस ब्लॉगर से भी अफिलिएट मार्केटिंग, Sponsored Post, Services देकर, प्रोडक्ट सेल करके, अपने ब्लॉग को सेल करके पैसे कमा सकते है Blogging से पैसे कैसे कमाए

3. Youtube

Youtube पूरी दूनियाँ का सबसे पापुलर सोशल मीडिया है जिसका उपयोग पढ़े – लिखे लोग तो करते ही है साथ ही अनपढ़ लोग भी करते है इससे आप किसी मैसेज तो नही भेज सकते है लेकिन फिर भी इसका उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है।

बहुत से लोग इसका उपयोग सिर्फ Video देखने के लिए करते है लेकिन बहुत लोग इसका उपयोग Video Upload करके दूसरो को दिखने के लिए करते है यू देखा जाये तो बहुत लोग इससे जानकारी प्राप्त करने के लिए करते है वही कुछ अपनी जानकारी दूसरो देने के लिए करते है।

Youtube पर आपको Video देखने के लिए कुछ भी करने की जरूरत नही होती है बस इंटरनेट ऑन करके देख सकते है लेकिन Video अपलोड करने के लिए आपको Youtube पर Channel बनाना पढ़ता है ये तो था कि Social Media क्या है अब जानते है कि इससे पैसे कैसे कमाए

जहाँ Youtube से पैसे कमाने की बात है तो आप सिर्फ Youtube पर Channel बनाकर Video Upload करके ही पैसे कमा सकते है और इसके लिए आपको एक नही कई तरीके मिलते है जिसमें Google Adsense Youtube से पैसे कमाने का सबसे बड़ा जरिया होता है जो आपकी Video पर Ads दिखाता है जिससे आपकी कमाई होती है।

Google Adsense के अलावा आप Youtube से अफिलिएट मार्केटिंग, Sponsored Video, Services देकर, प्रोडक्ट सेल करके, और अपने Youtube Channel बेंचकर भी पैसे कमा सकते है।

4. Linkedin

वैसे Linkedin इतना नया सोशल मीडिया नही है लेकिन फिर भी Instagram और Facebook की तुलना में Linkedin को बहुत कम लोग जानते है लेकिन फिर भी Linkedin को Use करने वाले लॉखो लोग है।

Linkedin की सबसे खास बात है यहाँ आपको 100% Real User या Uniq User कह सकते है Facebook में आपको तमाम Fake Id और Fake User मिलते है जो गाली – गलोज भी करते है।

लेकिन Linkedin इतना बेस्ट सोशल मीडिया है जिसके Uniq User के साथ Linkedin की Profile इतना अच्छी मानी जाती है जिसको आप किसी जॉब के पहचान के रूप में उपयोग कर सकते है।

वैसे तो Linkedin को बनाने का मकसद ही लोगो को जॉब दिलाना है क्योकि यहाँ सबसे ज्यादा जॉब देने वाले और जॉब लेने मतलब करने वाले लोग ही मिलते है यहाँ पर बड़ी – बड़ी कंपनियो के मालिक और उनके वर्कर होते है

अब इसका मतलब ये मत समझ लेना की ये Linkedin आपके लिए नही है क्योकि इसे दुनिया का कोई भी व्यक्ति User कर सकता है अपने मकसद के लिए जैसे यहाँ कुछ लोग जॉब देने वाले है, कुछ लोग लेने वाले है, कुछ लोग अपने बिजनेस को Groww करने वाले है और कुछ लोग इसका उपयोग करके पैसे कमाने के लिए यहाँ है।

अगर आज के समय में मुझ कोई पूछे कि सबसे बेस्ट सोशल मीडिया कौन सी है तो मेरा जवाब होगा Linkedin, मैने इस पोस्ट में आपको बहुत से सोशल मीडिया के बारे में बताया है लेकिन मैं कहूँगा आप किसी का उपयोग करें या ना करे लेकिन आपको Linkedin का उपयोग जरूर करना चाहिए।

वैसे तो इसमें बाकी सोशल मीडिया की तरह ज्यादा फीचर नही है लेकिन जो Linkedin में फीचर है वो किसी दूसरे में नही facebook में आप 5000 फ्रेंड Add कर सकते है लेकिन में Linkedin अनलिमिटेड Add कर सकते है ये तो बात हुई Linkedin Social Media क्या है जहाँ तक इससे पैसे कमाने का सवाल है

अगर Linkedin से पैसे कमाने की बात की जाय किसी के Linkedin एकाउंट को प्रोमोट करके, ब्रांड को प्रोमोट करके, Photo बेंचकर, अफिलिएट मार्केटिंग करके, अपने प्रोडक्ट को बेंचकर, Linkedin एकाउंट को बेंचकर इत्यादि।

5. Facebook

Facebook के बारे में शायद ही किसी इंटरनेट User को बताना पढ़े कि Facebook Social Media क्या है कैसे काम करता है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है लेकिन Facebook से जहाँ तक पैसे कमाने का सवाल है इसमें एक नही कई तरीके आपको पैसे कमाने के मिल जायेंगे।

क्योकि Facebook में आपको सबसे ज्यादा फीचर भी देखने को मिलते है और आप जानते ही होंगे जितने ज्यादा फीचर होते है उतने ही ज्यादा पैसे कमाने के भी तरीके मिलते है अगर इसमें फीचर की बात की जाय तो Facebook Account या Facebook Page, Facebook Group, Facebook Watch के साथ बहुत से आपको फीचर मिल जायेंगे।

और इन सभी फीचर में आप बहुत से पैसे कमाने के तरीके को अप्लाई करके आप इस सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते है।

जिसमें मुख्य रूप से Facebook Ads, अफिलिएट मार्केटिंग, Sponsored, Services देकर, प्रोडक्ट सेल करके, Facebook Reels और अपने Facebook को सेल करके पैसे कमाने के कई तरीके उपलब्ध जिनका सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।

इनके अलावा भी Facebook से पैसे कमाने और कई तरीके जिनके बारे में विस्तार से जानने के लिए आप मेरी ये पोस्ट Facebook से पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते है यहाँ पर मैने एक – एक तरीके के बारे में बिस्तार से जानकारी दिया जिससे आप ज्यादा बेहतर ढंग से समझ सकते हैं।

6. Instagram

Instagram भी Facebook की तरह ही एक बहुत ही पापुलर सोशल मीडिया है वैसे तो ये Facebook से ही जुड़ा हुआ है लेकिन इसके फीचर टोटली फेसबुक से अलग है जो सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए के लिए काफी सही प्लेटफार्म है।

जिसमें इसमें एकाउंट बनाने की बात करें तो अगर आप फेसबुक Use करते है बहुत आसानी से Facebook के जरिए एक कि्लक में Instagram का एकाउंट बना सकते है।

यह एक मैसेजिंग सोशल मीडिया के Video शेयर कर, Text के रूपमें कोई जानकारी शेयर करने और Photo शेयर करने के साथ बहुत से काम आप इस Instagram पेज बनाकर कर सकते है।

इसमें अगर फीचर की बात की जाय तो Instagram Page, Instagram Reels, जैसे काफी पापुलर फीचर इसमें मिलते है जिसकी पहुँच काफी तगड़ी है।

और इसी के जरिेए बहुत से Instagram से काफी पैसे भी कमाते है जिसमें आप Instagram पोस्ट और Video शेयर करके लोग पैसे कमाते है ये तो कुछ जानकारी थी Instagram Social Media क्या है?

वैसे तो Instagram में भी पोस्ट के ऊपर Ads चलती है लेकिन इससे इस समय आपको कोई फायदा नही होगा क्योकि इसको टोटल कमाई Instagram ही लेता है इसमें आपको कोई पैसा नही मिलता है लेकिन भविष्य में शायद आपको कुछ % मिल भी सकता है।

लेकिन Ads के अलावा भी आप इस Instagram से कई तरीके से पैसे कमा सकते है जिसमें आप दूसरे तरीके अप्लाई करके पैसे कमा सकते है।

जैसे – किसी के Instagram एकाउंट को प्रोमोट करके, ब्रांड को प्रोमोट करके, Photo बेंचकर, अफिलिएट मार्केटिंग करके, अपने प्रोडक्ट को बेंचकर, Instagram एकाउंट को बेंचकर इत्यादि।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाये

7. WhatsApp

WhatsApp के बारे में शायद ही किसी को बताने की जरूरत हो WhatsApp Social Media क्या है वैसे तो WhatsApp सिर्फ एक मैसेजिंग सोशल मीडिया है जिसमें अगर फीचर की बात किया जाये तो सिर्फ मैसेज भेजने, चैट करने, Video और फोटो भेजने के आलावा इसमें ज्यादा कुछ ऑप्शन नही है।

लेकिन अगर WhatsApp पैसे कमाने के तरीके की बात करें तो WhatsApp का उपयोग करके सबसे ज्यादा पैसे कमाए जाते है क्योकि WhatsApp के जरिए आप किसी से डाइरेक्ट कनेक्ट कर सकते है इसमें आप जो कुछ भी भेजते है उसपर लोग विश्वाश भी करते है।

यही अगर आप Facebook में करें तो उसपक कोई विश्वाश नही करता है लोगो को लगता है ये चीजे फेक है इसमें अफिलिएट मार्केटिंग, Sponsored, Services देकर, प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाने साथ और भी कई तरीके है जिनसे आप पैसे कमा सकते है।

8. Telegram

वैसे तो Telegram एक मैसेजिंग App है जिसमें आप अपने दोस्तो, रिश्तेदारो, परिवार वालो को मैसेज भेज सकते है, उनसे चैट कर सकते है, Video या फोटो भेज सकते है इसको एक तरह से देखा जाय तो WhatsApp के जैसा ही यह सोशल मीडिया है।

लेकिन इससे पैसे भी कमाये जाते है ये बहुत कम लोग जानते है वैसे तो इसमें भी किसी Ads नेटवर्क का उपयोग करके पैसे कमाने का कोई तरीका नही है फिर इसका उपयोग करके बहुत से लोग काफी अच्छे पैसे कमाते है ये तो जानकारी थी Telegram Social Media क्या है?

अगर सोशल मीडिया से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बात करें तो अफिलिएट मार्केटिंग, Sponsored, Services देकर, प्रोडक्ट सेल करके, Refer And Earn करके अपने Telegram को बेंचकर पैसे कमाने के साथ और भी कई तरीको से आप Telegram से पैसे कमा सकते है।

Telegram क्या है यह कैसे काम करता है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप ये पोस्ट Telegram से पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते है इसमें आपको Telegram की पूरी जानकारी मिल जायेगी।

9. Twitter

वैसे तो Twitter कोई जानकारी ट्वीट करने के लिए जाना जाता है जिसमें आपने बड़े -बड़े नेताओ को ट्वीट करते देखा होगा या उनके ट्वीट को पड़ा भी होगा या आपने भी खुद कोई जानकारी ट्वीट किया होगा।

लेकिन आप शायद नही जानते होगे कि Twitter से भी पैसे कमाए जाते है वैसे तो Twitter से भी पैसे कमाने तरीके भी सेम ही है जिसमें किसी के Instagram एकाउंट को प्रोमोट करके, ब्रांड को प्रोमोट करके, Photo बेंचकर, अफिलिएट मार्केटिंग करके, अपने प्रोडक्ट को बेंचकर, Instagram एकाउंट को बेंचकर इत्यादि।

लेकिन Twitter से पैसे कमाने की अधिक जानकारी के लिए आप मेरी ये पोस्ट Twitter से पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते है जिसमें मैने इन तरीके पैसे कमाने विस्तार से जानकारी दियी है।

10. Pinterest

Pinterest एक ऐसा सोशल मीडिया है जहाँ पर सबसे ज्यादा User बाहरी देशो के होते है इसलिए इस सोशल मीडिया से आप सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते है क्योकि बाहरी देशो में डॉलर में कमाई होती है जो सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए के लिए काफी बेस्ट है

Pinterest पर ज्यादातर Image Pin की जाती है क्योकि Pinterest Image को भी गूगल में रैंक करता है जिससे आपको गूगल से ट्रॉफिक मिलता है तो अगर आपको Pinterest से पैसा कमाना है तो Pinterest पर एकाउंट बनाकर Images Pin करना होगा और अपने Pinterest एकाउंट पर फॉलोअर्स बनाना होगा

जब आपके Pinterest एकाउंट पर लॉखो की संख्या में फॉलोअर्स हो जाते है तो यहाँ ट्रॉफिक ड्रॉइव करके आप Youtube, Blog आदि से बहुत ज्यादा अर्निंग कर सकते है साथ ही आप Pinterest से अफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है या फिर कोई लिंक शेयर करके भी Pinterest से कमाई कर सकते है

11. Koo App

सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए Koo App भी काफी पापुलर है जो पूरी तरह Twitter की तरह फीचर देता है इसीलिए Koo App को लोग Twitter का Alternative मानते है जिसमें कुछ लोगो का कहना है यह कुछ दिनो में इतना पापुलर हो जायेगा कि Twitter को भी पीछे छोड़ देगा

जब चीनी ऐप का बिस्तार हुआ है तभी से Koo App को लांच किया गया है जो कि यह एक भारतीय सोशल मीडिया ऐप होने के साथ पूरी सिक्योर ऐप है जिसका उपयोग भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सहित फिल्म अभिनेता भी करते है जिसका आप भी Use करके Koo App से पैसे कमा सकते है

अगर हम इससे पैसे कमाने की बात करे तो आप Koo App पर Daily Check in करके और Koo App को रेफर करके भी Coins कमा सकते है और कोई गिफ्ट बाउचर खरीदकर इस Coins को रिडीम कर सकते है

लेकिन अगर आपके Koo App पर लॉखो की संख्या में फॉलोअर्स है तब आप Affiliate Marketing सहित रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करके, URL Shortener के द्वारा, प्रोडक्ट सेलिंग करके तमाम तरीको से Koo App से लॉखो की कमाई कर सकते है

FAQs –

क्या मैं सोशल मीडिया से पैसा कमा सकता हूं?

जी हाँ आप सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते है और काफी अच्छे पैसे लॉखो कमा सकते है

पैसा कमाने के लिए सोशल मीडिया पर कितने फॉलोअर्स चाहिए?

फॉलोवर्स की गिनती मैटर नही करती है लेकिन जितने ज्यादा फॉलोअर्स होगे आप उतना पैसा कमा सकते है जो कम से कम 5000 से ज्यादा फॉलोअर्स चाहिए

सोशल मीडिया ऐप के जरिये कितना पैसा कमाया जा सकता है

लॉखो और करोड़ो की कमाई हो सकती है जो आपके फॉलोवर और पैसे कमाने के तरीके पर डिपेंड करेगा कि आप कितना फॉलोवर बना पाते है और वहाँ पैसे कमाने के कितने तरीके Use कर पाते है।

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए

तो फाइनली आप इस तरह समझ गये होगे कि किस तरह पैसे कमाए जाते है जिसमें मैने Facebook, WhatsApp, Instagram, Linkedin, Twitter, Telegram, Quora, Pinterest और Koo App से पैसे कमाने के तरीके बताया है।

आशा करता हूँ यह जानकारी Social Media Se Paise Kaise Kamaye आपके लिए हेल्प फूल रही होगी जिससे आप ये डिसाइड कर सकते है कि आपको पैसे कमाने के लिए कौन से सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए या आपके लिए कौन सा बेस्ट सोशल मीडिया हो सकता है।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp, Instagram, Linkedin, Twitter, Telegram, Quora, Pinterest और Koo App इन सोशल मीडिया पर शेयर करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक ये जानकारी पहुचाई जा सके और कोई समस्या या सुझाव हो कमेंट में लिख सकते है।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment