Upstox App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए (50k से 1L महीना)

पैसा हमारी जरूरत है जिसके बिना जीवन जीना संभव नही है इसीलिए लोग पैसे कमाने के नये – नये तरीके रोज खोजते है ऐसा ही एक तरीका है Upstox App Se Paise Kaise Kamaye जोकि एक बहुत अच्छा तरीका है पैसे कमाने का जिसके बारे में इस पोस्ट में आप बिस्तार से जानेंगे।

यहाँ पर बहुत से लोगो को नही पता है कि Upstox App क्या है यह कैसे काम करता है तो Upstox एक Trading Platform है जिसके जरिए आप अपने पैसे को Stock Market, Mutual Fund, IPO आदि मेें निवेश कर सकते है और यहाँ से अच्छा रिटर्न कमा सकते है।

अगर आप Business करने वाले व्यक्ति है तो आप जानते होंगे Trading कितना अच्छा तरीका है जिससे आप कुछ ही समय में Share Market में पैसा लगाकर उस पैसे से लाखो रुपये कमाये जा सकते है साथ अगर आपको Trading में रूचि नही है तो Upstox App से Refer And Earn के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते है।

Mutual Fund एक ऐसा तरीका है जिसमें आप कम से कम पैसे, कम से कम समय के साथ Long-Term Money Investment का बेहतर Plan उपलब्ध करवाता है जिससे आप अपने दिसाब से इसमे Invest कर सकते है और उसी हिसाब से आपको पैसे मिलते है।

Upstox se paise kaise kamaye

आज के समय में बहुत कम Online Trading Companies है जो Free में Demat Account खोलने का मौका देती है अगर आप भी Upstox में Free Demat Account Open करना चाहते इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें Upstox App क्या है यह कैसे काम करता है और Upstox App से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है।

Table of Contents

Quick Overview – Upstox Kya Hai Review in Hindi?

App & Website NameUpstox App & upstox.com
App Download10 मिलियन +
App Size11 MB
App Ratings4.5 Star
Upstox Reviews4 लॉख +
सुविधाएंStock, Mutual Fund, IPO,
Referral Linkयहाँ कि्लक करें
Customer Care[email protected]
022 7130 9999
कमाई के तरीकेStock, Mutual Fund, IPO आदि Investmet & Referral
महीने की कमाईलॉखो रूपये +

Upstox Details in Hindi?

Upstox App क्या है

Upstox एक Online Trading Platform हैं जो India के Leading Brokerage Companies में से एक अच्छी कंपनी है जहाँ पर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते है Mutual Funds, IPO में पैसे निवेश कर सकते है और पैसे से पैसा कमा सकते है।

जिसमें Mr. Ratan Tata जैसे लोग Investment करते है इससे आप Upstox के Popularity और Better Platform होने का अंदाजा लगा सकते है।

अपस्टॉक्स पिछले 10 वर्षो से अपने ग्राहको को लगातार एक से बढ़कर एक सुविधाजनक प्लेटफार्म प्रोवाइड कर रहा है जहाँ से आप किसी कंपनी के शेयर खरीद सकते है और उसे बेंच सकते है जिसमें Stocks, Mutual Funds और SIP में Investment बहुत आसानी से कर सकते हैं।

आज के टाइम में Upstox App एक सबसे बेस्ट कंपनी है जो कम मुल्य पर सबसे अच्छा NSE, MCX और BSE के लिए Trading Services आपके लिए उपलब्ध करवाता है Upstox ही एक अकेला ऐसा कंपनी है जिसमें एक माह में एक लाख से ज्यादा Demat Account Open हुए हैं

इस बात से आप Upstox पर भरोसा कर सकते है कि Upstox एक अच्छी कंपनी है जिसका करोड़ो लोग उपयोग करते है Upstox App ने अपने Platform को इतना आसान और विश्वसनीय बनाया है जहाँ पर आपको Full Transparency देखने को मिलता है।

Upstox की ये बात भी अच्छी है कि आपको इसमें कोई Paperwork की भी जरुरत नहीं है चाहे वो Online Document Verify करने हो, Account Open करना हो या किसी भी Product और Services के काम हो आप सब Online ही कर सकते है।

अगर आप Share Market में Trading और Mutual Fund Investment करने में Interested है तो आपको Upstox के अलावा भी दूसरे प्लेटफार्म मिल जायेंगे जैसे Groww App जिसमें आप अपनी सुविधा अनुसार विकल्प का चयन कर सकते है।

Upstox App क्या है एकाउंट कैसे बनाये और उपयोग कैसे करे

Upstox कैसे काम करता है?

जैसा कि मैने ऊपर ही बताया है Upstox app एक Trading Platforms है जहाँ आप अपने पैसे को Invest कर सकते है अब इसमें काम इस तरह होता है कि सबसे पहले आपको Upstox एकाउंट बनाना होता है जिसमें आप Trading और Mutual Fund जैसे एकाउंट बनाने होते है।

इसके बाद आपने पैसो को Mutual fund, Gold और Share Market लगाना होता है जैसे – मान ले आपको मे Share Market पैसे लगाना है तो आपको कुछ ऱूपये वहाँ Add करने होगे और उसे छोड़ देना और जब Share Market में तेजी आती है तो आपके पैसे ज्यादा हो जाते है अगर तेजी न आकर Share Market डॉउन हो जाता है तब आपके पैसे कम हो जाते है।

इसको इस तरह समझ सकते है

100 रूपये आपने लगाया तेजी में (100 +) हो जायेगा और और अगर डाँउन हुआ तो (100 – )हो जायेगा

शायद मै अच्छे से समझा पाया हूँ कि Upstox क्या है यह Upstox कैसे काम करता है और आइए अब Upstox के मालिक के बारे में जानते है कि Upstox App का मालिक कौन है।

Upstox का मालिक कौन है?

Upstox के मालिक श्री रवि कुमार और रघु कुमार अपस्टॉक्स कंपनी के Co-Founder (सह-संस्थापक) हैं इन दोनो ने मिलकर 2009 में इस कंपनी की शुरूआत किया 12 साल में इस कंपनी को Top Trending Apps की लिस्ट में सबसे Top ले दिया जोकि यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।

जिसमें दुनियाँ भरके 50 लॉख से ज्यादा लोग अपने पैसे लगाते है और इस कंपनी का पूरा फायदा उठाते है इसमें आम जनता के साथ रतन टाटा, टाइगर ग्लोबल जैसे Rice लोग भी शामिल है।

Upstox में Demat & Trading Account कैसे ओपन करे

Upstox app में Demat & Trading Account Open करना बिल्कुल आसान है लेकिन इसमे एकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास कुछ Basic Documents का होना बहुत जरूरी है इसके बिना आप Upstox App में Account Open नही कर सकते है तो सबसे पहले जानते है Upstox Account Open करने में Documents क्या लगते हैं।

1. डीमैट अकाउंट खोलने के जरुरी दस्तावेज (आईडी प्रूफ)

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • एक Address Proof चाहिए जिसमें आप Latest Electricity Bill, Voter Card में से कोई दे सकते है।
  • एक Bank Proof चाहिए जिसमें आप 6 Month Bank Statement, Passbook, Cancel Check में से कोई एक दे सकते है।
  • एक Income Proof चाहिए जिसमें Form 16, Salary Slip में से कोई दे सकते हैं।
  • आपका Signature चाहिए वो भी Scan Signature

इन सभी Documents की आपको Scan Copy बनानी होगी ताकि आप डीमैट अकाउंट खोलते समय जहाँ जरूरत हो Upload कर सके ध्यान रहे कि आपको वही Documents करना जिसमें IFSC Code और MICR Code बिल्कुल Clear दिखें।

2. Upstox में Account कैसे बनाये?

अगर आपके पास सभी जरूरी Documents उपलब्ध है तो आप Upstox App का Free Demat Account Open कर सकते है और Upstox से पैसे कैसे कमाए का कार्य शुरू कर सकते है तो आइए जानते हैं इसका तरीका स्टेप बाई स्टेप विस्तार से –

स्टेप 1. Upstox का Free Demat Account Open करने के लिए सबसे पहले आपको Upstox की Website पर जाना होगा जिसके लिए इस लिंक पर कि्लक करें।

यहाँ पर आप चाहे तो Upstox App Download भी कर सकते है और इससे भी अपना Upstox Account बना सकते है Upstox App Download कैसे करे के लिए इस लिंक पर कि्लक करें।

Upstox se paise kaise kamaye

स्टेप 2. जब आप इस लिंक पर कि्लक करते आपके सामने ऐसा ऑप्शन दिखाई देता है अब आपको Start Investing पर कि्लक करना है।

स्टेप 3. अगले पेज आपको Email Id और Mobile Number दर्ज करके Send Otp पर कि्लक करना और अपना Otp Verify करना है।

स्टेप 4. Opt Verify होने के बाद आपको अपने PAN Card Number और Date of Birth Enter करने होंगे इसे डालने के बाद Next पर कि्लक करें।

स्टेप 5. अब अगले पेज आपको उस व्यक्ति की Account से जुड़े कुछ जरुरी Information भरने होंगे जिसका आपने Pan Number दिया।

स्टेप 6. यहाँ से Trading Preferences और Account Type Select करे और जैसे एक Trading के लिए Account बना रहे है तो Leverage Plan Option में Basic Select करे और Next पर करें

स्टेप 7. अगले पेज पर Bank Detail Enter करना और साथ में Document भी Upload करना होगा जैसे Bank Detail डालने के बाद Signature Upload करना होगा और अगर आप Commodity के लिए Trade कर रहे है तो आपको Income Document भी Upload करना होगा।

स्टेप 8 . Address का Details Enter करना होगा और साथ में Aadhaar Card के Front और Back Side दोनो अलग-अलग Scan Copy के माध्यम से अपलोड करना होगा।

स्टेप 9 . अब आपको PAN Card और अपनी एक Photo Upload करना होगा

स्टेप 10 . सभी Document सही तरीके Submit और Upload करनो के बाद आपको E-Sign With Aadhaar Card OTP और I Will Courier The Form दो ऑप्शन देखने को मिलते है।

स्टेप 11. इस आप्शन पर कि्लक करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि जिस व्यक्ति का आप Demet Accoun Open कर रहे है उसका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है या नही अगर लिंक है तो आप पहले ऑप्शन पर कि्लक करे, अगर नही लिंक है तो दूसरे ऑप्शन पर कि्लक करें।

स्टेप 12 . अगर आप पहले ऑप्शन के साथ जाते है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp आयेगा जिसे डालने के बाद आप अपना Demat Account खोलने का काम पूरा कर सकते हैं।

Upstox App में ट्रेडिंग कैसे करे?

Upstox App में ट्रेडिंग करना वैसे तो बहुत आसान है जैसा कि मैने ऊपर बताया है कि Upstox क्या है और नीचे बताए गये तरीके आपके काम को और आसान बना देंगें जिसको पढ़कर एक Beginner बहुत आसानी Upstox से किसी भी टॉप कम्पनीज के शेयर खरीद और बेच सकता है और इससे पैसे कमा सकता है।

1. Upstox में Watchlist कैसे Create करें?

Upstox App में आपको Watchlist Create करने का एक ऑप्शन मिलता है जिससे आप किसी कंपनी के शेयर के लिए Watchlist Create कर सकते है

यह Watchlist आपको ट्रेडिंग करने में और कंपनी में होने वाले Up/Dwon को ट्रैक करने में आपको मदद करता है जब आपको लगे की कंपनी के शेयर डॉउन हुए है तब आप उस शेयर को खरीद करकर अपना इनवेस्टमेंट शुरू कर सकते है।

Watchlist आप एक कंपनी के साथ दूसरे कंपनियो को भी Add कर सकते है जिसमें आप देख पायेंगे कि कौन सी कंपनी के शेयर डॉउन हुए हैं और किसमें तेजी आई है जिससे आप शेयर खरीद सकते है और खरीदे शेयर तेजी में बेंचकर पैसे कमा सकते है

एक साथ कई कंपनियो के Watchlist बनाना बहुत आसान है इसके लिए आप मेनू में जाकर Create New Watchlist पर कि्लक करके दूसरा Watchlist बनाकर सेव कर सकते है।

2. Upstox से Stocks कैसे Buy करें?

किसी कंपनी के शेयर या स्टॉक्स खरीदने के लिए आपको होम पेज पर एक Portfolio का ऑप्शन मिल जायेगा आपको उसपर कि्लक करना है और Fund Add करना है इसी Add किये गये Fund से आप Stocks Buy कर सकते है

तो सबसे पहले Add Fund पर कि्लक करे और जो एमाउंट आप Add करना चाहते है वो एमाउंट लिखे और दिये गये पेमेंट मेथड से पेमेंट पूरा करें जैसे ही आप पेमेंट पूरा करते हैं उतने पैसे Add हो जायेंगे जिसका उपयोग करके अब आप स्टॉक्स खरीद सकते है।

3. Upstox से Stocks Sell कैसे करें?

जब आपको लगे कि Stocks में तेजी आई है तो Stocks Sell करने का वही सबसे अच्छा समय होता है Stocks Sell करके Upstox से पैसे कैसे कमाए के लिए।

जिसके आप Portfolio से Square Off Option में जाए और वहाँ आपको एक Sell का ऑप्शन मिल जायेगा जहाँ से आप बहुत आसानी से अपने Stocks Sell कर सकते है।

5. Upstox से Funds Withdraw कैसे करें?

जब आप किसी कंपनी के खरीदे स्टॉक्स बेचते है तो उसका 80% पैसा आपको तुरंत मिल जाता है बाकी 20% एक दिन बाद मिलता है अगर आप इसे अपने एकाउंट में Withdraw करना चाहते है तो आपको एमाउंट के नीचे एक Withdraw का ऑप्शन मिल जाता है।

Upstox App से पैसे कैसे निकाले 2022? - पूरी जानकारी हिंदी में

जिस पर कि्लक करके आप जितना एमाउंट Withdraw करना चाहते है उतना एमाउंट डालकर Withdraw लगा सकते है जब आप Withdraw लगायेंगे उससे 2 दिन बाद Withdraw की रकम आपके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है बाकी आप इस पोस्ट Upstox App Se Paise Kaise Nikale को पढ़कर ज्यादा जानकारी ले सकते है।

अपस्टॉक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए (Upstox Se Paise Kaise Kamaye)

Upstox से पैसे कमाने के 6 सबसे बेस्ट तरीके है जिसमें (1) ट्रेडिंग करके पैसे कमाए (2) Mutual Fund में निवेश करके पैसे कमाए (3) IPO में निवेश करके पैसे कमाए (4) Gold में निवेश करके पैसे कमाए (5) Refer And Earn करके पैसे कमाए (6) Upstox Partner Program से पैसे कमाए आदि तरीको से आप Upstox App से पैसे कमा सकते है।

लेकिन अगर आप बिना कुछ किये Upstox से अर्निंग करना चाहते है तो Upstox का रेफर एण्ड अर्न प्रोग्राम आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है तो चलिए एक – एक करके इन सभी तरीको के बारे में बिस्तार से जानते है

Quick Overview – Upstox App Se Paise Kaise Kamaye

Upstox से पैसे कमाने के तरीकेकितना कमा सकते है/महीना
Upstox से ट्रेडिंग करके2 से 3 लॉख रूपये
IPO में निवेश करके1 से 2 लॉख रूपये
Mutual Fund में निवेश2 से 2.5 लॉख रूपये
Gold में निवेश करके40 से 50 हजार रूपये
Upstox App को रेफर करके60 से 80 हजार रूपये
Upstox Partner Program1 से 1.20 लॉख रूपये

1. Upstox से ट्रेडिंग करके

जैसा कि मैने ऊपर बताया है Upstox एक Stock Broker है जो आपको Shares खरीदने और बेंचने में मदद करता है इसके जरिए आप कम पैसो में Shares खरीद कर ज्यादा पैसो में बेचकर पैसे कमा सकते है।

लेकिन इसके लिए आपको स्टॉक मार्केट की कुछ अच्छी जानकारी होनी चाहिए अगर आपको इसकी जानकारी नही है तो फायदे की बजाय आपका नुकसान भी हो सकता है।

क्योकि यहाँ आप अपने पैसे लगाकर Stock Buy करते है जब मार्केट ऊपर जाता है तो आपके Stock की प्राइस बढ़ती है लेकिन मार्केट जब नीचे आता तो आपके Stock की कीमत कम होती है इस लिए यहाँ सोच समझ कर निवेश करें तभी आप इससे पैसे कमा सकते है।

ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए

2. IPO में निवेश करके

Upstox में निवेश करने के लिए IPO भी एक बेहतर बिकल्प है जिसमें आप अपने पैसे Invest कर सकते है और यहाँ से अच्छा रिटर्न कमा सकते है।

इसके लिए बस आपको अपने पैसे IPO में निवेश करना है जब  आप Upstox App Open करते है नीचे आपको Invest का ऑप्शन दिखाई देता है जब आप इसपर कि्लक करते है तो आपको IPO में निवेश करने का ऑप्शन मिलता है।

यहाँ से आप किसी IPO में अप्लाई कर सकते है और आपके द्वारा अप्लाई किये गये IPO का Allotment हो जाता है तो आपको इसके अच्छे पैसे मिलते है जो Upstox से पैसे कैसे कमाए के लिए सही तरीका है।

उदाहरण के लिए – मान लीजिए आप आज किसी IPO में अप्लाई करते है तो आपको 15000 रूपये जमा करना होता है मतलब निवेश करना होता है और यह IPO आपको मिल जाता है तो इसके शेयर प्राइस से 1000 से 5000 रूपये की ज्यादा Earning कर सकते है।

IPO से पैसे कैसे कमाए

3. Mutual Fund में निवेश

Upstox App में Mutual Fund भी एक अच्छा ऑप्शन जिसमें आप अपने पैसे निवेश कर सकते है यह भी Stock के जैसा ही है लेकिन Stock की अपेक्षा Mutual Fund में थोड़ा रिस्क कम होता है।

यहाँ आपको बहुत ऐसे Mutual Fund भी मिल जायेंगे जिसमें बिल्कुल नाम के बराबर रिस्क होता है जिसमें आप अपने पैसे निवेश कर सकते है जिससे आपको बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है।

यहाँ आपको किसी अच्छी कंपनी में अपने पैसे निवेश करना है और लम्बे समय के लिए निवेश करना है जहाँ आप हर महीने कुछ फिक्स एमाउंट निवेश कर सकते है जहाँ Future में आपको एक बहुत बड़ा एकाउंट मिलता है जो Upstox के जरिए पैसे कमाने का बिल्कुल सही तरीका है।

4. Gold में निवेश करके

यह Investment में बिल्कुल भी 1% भी रिस्क नही होता है और 100% गारंटी कि इस निवेश से सिर्फ फायदा ही होता है क्योकि यहाँ Stock Market के Up/Down से कोई मतलब नही है यहाँ आपके पैसे की वैल्यू कम नही होती है।

आप यहाँ गोल्ड का कोई भी रिकार्ड देखे हमेशा गोल्ड का प्राइस बढ़ता है कम नही होता है इसलिए आपको अपने पैसे गोल्ड में बेफिक्र होकर निवेश करना चाहिए यहाँ रिस्क नही और यह निवेश Stock, Mutual Fund से कम रिटर्न भी नही देगा।

यहाँ आपको Pure 24K जो 99.9% शुद्धता वाले गोल्ड खरीदना है और लम्बे समय के लिए उसे होल्ड करके रखना है जब गोल्ड का Price बढ़ेगा तब आप गोल्ड सेल करके अपना मुनाफा कमा सकते है जो आपके लिए Upstox से पैसे कमाने का बहुत अच्छा ऑप्शन है।

5. Upstox App को रेफर करके

Upstox में Refer And Earn एक बहुत अच्छा ऑप्शन है जिसमें आपको हर एक रेफरल पर 500 रूपये मिलते है ये एमाउंट कम ज्यादा भी होता रहता है कभी ये एमाउंट बढ़कर 1200 रूपये तक जाता है तो कभी 300 रूपये तक आ जाता है।

इस ऱेफर अण्ड अर्न से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी करने की जरूरत नही है बस आपको Upstox का एकाउंट बनाना है और अपना रेफरल लिंक निकाल कर अपने दोस्तो को शेयर करना है जो भी आपके रेफरल लिंक पर कि्लक करके Upstox का एकाउंट बनायेगा तो आपको 500 रूपये मिलेंगे।

यहाँ यह रेफरल कमीशन पाने की अलग – अगल शर्ते हो सकती है जैसे कोई आपके रेफरल लिंक पर कि्लक करके एकाउंट बनाता है 500 रूपये में से 300 रूपये तुरंत मिलता है फिर 200 रूपये तब मिलेगा जब वह व्यक्ति Trading करना शुरू कर देता है।

6. Upstox Partner Program

यह Upstox Partner Program भी रेफर एण्ड अर्न जैसा ही है फिर थोड़ा अलग है इससे आप महीने के एक लॉख रूपये तक अर्न कर सकते है इसका भी सेम फंडा है कि आपको अपने रेफरल लिंक से लोगो को ज्वाइन करवाना है।

लेकिन रेफरल लिंक के जरिए किसी को ज्वाइन करवाने पर आपको सिर्फ एक बार रेफरल कमीशन मिलता है जबकि Upstox Partner Program में किसी रेफरल से आप लाइफ टाइम पैसे कमाते है।

इस Upstox Partner Program में आपका रेफरल User जब अपना Upstox एकाउंट बनाता तो रेफरल कमीशन मिलता है इसके बाद वह उस Upstox एकाउंट से जब तक Investmest करेगा या जो कुछ भी Earning करेगा उसका कुछ % आपको लाइफ टाइम मिलता रहेगा।

लेकिन इस Upstox पार्टनर प्रोग्राम के ज्वाइन करने के लिए आपको कुछ 499 फीस भी देनी होती है यह फीस घटती – बढ़ती रहती है यह फीस केवल एक टाइम पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करते समय ही देना है लेकिन कभी – कभी यह फीस 0 रूपये भी हो जाती है तब आप इसे फ्री में भी ज्वाइन कर सकते है।

Upstox App क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं इन हिंदी 2022?

इसके लिए आपको Upstox Partner Program के लिंक पर कि्लक करना होगा और अपना पार्टनर प्रोग्राम एकाउंट बनाना होगा जहाँ आपको वही डाक्यूमेंट देने होगे जो मैने ऊपर बताया है और फीस Pay करना होगा।

जिसके बाद इसे Upstox टीम वेरिफाई करेंगी जिसमें 3 से 4 दिन समय लगेगा फिर आपको Upstox Partner Program का डैशबोर्ड मिल जायेगा जहाँ आपको एक ऱेफरल लिंक दिया जाता है और इसी रेफरल लिंक से आपको User के ज्वाइन करवाना है।

इस डैशबोर्ड में आपके Upstox Partner Program की पूरी जानकारी मिलती रहेगी और आपका कमीशन इसी एकाउंट में आता रहेगा तो इस तरह से भी आप Upstox में काम करके महीने के लॉखो रूपये अर्न कर सकते है।

Upstox Wikipedia in Hindi

Upstox की ज्यादा जानकारी के लिए आप Wikipedia पर जा सकते है यहाँ पर आपको Upstox App क्या है? यह कैसे काम करता है? और इससे पैसे कैसे कमाए? की और भी ज्यादा जानकारी मिल सकती है।

Upstox Charges in Hindi?

हर चीज के कुछ फायदे होते है तो कुछ नुकसान भी होते है और कोई भी कंपनी अपना विजनेस शुरू करती है तो अपने फायदे के लिए और पैस कमाने के लिए उसी तरह Upstox में कुछ Charges है जिसको आपको भरना होगा।

बहुत से लोग Upstox पर अपना एकाउंट इस लिए बनाते है कि वो रेफर करके हर रेफर का 500 रूपये कमा पायें तो जरा सावधान हो जाइए क्यो रेफर प्रोग्राम हमेशा के लिए नही होता है कंपनी इसको जब चाहे चेंज कर सकती है लेकिन Charges हमेशा बढ़ते रहते हैं।

Upstox के Charges की जानकारी के लिए इस लिंक पर कि्लक करें।

Upstox Customer Care (सपोर्ट)

Upstox के बारे में ज्यादा जानकारी पाने और किसी समस्या का समाधान के लिए आप इस नंबर पर बात कर सकते है।

91-22-6130-9999

या फिर आप उन्हे Email Id के जरिए भी Mail भेज सकते हैं।

[email protected]

इसके अलावा आप उनसे Chat के जरिए भी बात कर सकते हैं ये Chat का ऑप्शन आपको Upstox की वेबसाइट पर आसानी से मिल जायेगा।

Upstox se paise kaise kamaye

FAQs – Upstox Review in Hindi

Upstox में क्या होता है?

Upstox एक Investment App है जिससे Stock, Mutual Fund, IPO, Gold आदि में अपने पैसे को निवेश किया जाता है।

अपस्टॉक्स खाता खोलने का शुल्क क्या है?

Upstox में Account खोलने का शुल्क 0 रूपपे अर्थात कुछ भी नही है लेकिन कभी – कभी 249 कंपनी चार्ज लगती है इसलिए आज अभी यह फ्री इस समय ही एकाउंट ओपन कर लेना चाहिए।

Upstox से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

Upstox में पैसे कमाने के एक नही कई तरीके है जिसमें Stock, Mutual Fund, IPO, Gold, आदि में निवेश करके पैसे कमाना, Refer And Earn, Upstox पार्टनर प्रोग्राम आदि शामिल है।

Upstox Referral कमीशन कितना है और Upstox से कितना कमा सकते है?

रेफरल कमीशन कम – ज्यादा होता रहता है जो 300 रूपये से 1200 रूपये तक अभी हुआ है और आप रेफरल करके अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है।

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Upstox App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

फाइनली आप समझ गये होगे कि Upstox App क्या है यह कैसे काम करता है इस पोस्ट में मैने इन सबकी पूरी जानकारी दिया है अगर कुछ जानकारी मिस हुई हो या आपको कुछ समझ में न आया हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है या अपनी कोई राय दे सकते है।

आशा करता हूँ ये जानकारी Upstox App Se Paise Kaise Kamaye आपके लिए हेल्फ फूल रही होगी जिससे आप आसानी से समझ गये होगे यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि ये जानकारी ज्यादा लोगो तक पहुचाई जा सके।

धन्यवाद ||

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment