मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए 2024

आज की पोस्ट Mobile Se Website Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए क्योकि आज के समय में इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा Blog या Website बनाना क्योकि एक वेबसाइट के जरिए आपको पैसे कमाने के जितने तरीके मिलते है वो शायद आपको किसी दूसरी जगह नही मिलेगा।

वैसे तो Website को सिर्फ ऑनलाइन पैसे कमाने का जरिया ही नही कहा जा सकता है क्योकि आज भी बहुत से लोग Website या Blogging शुरू करते है अपने नॉलेज को लोगो तक पहुँचाने के लिए ताकि समाज के लोगो के जागरूक बनाया जा सके लेकिन ऐसे लोगो की संख्या बहुत कम है क्योकि आज कल के अधिकतर Blog या Website सिर्फ पैसे कमाने के लिए बनाई जाती है।

उदाहरण के लिए आप सबसे बड़ी Amazon की Website देंखे या हम जैसे छोटे Blogger के ब्लॉग को देखे इनका मकसद अपनी वेबसाइट बनाने का सिर्फ पैसे कमाने का है लेकिन आपको ये जानकर शायद हैरानी हो कि एक अपनी खुद की Website बनाना और उससे पैसे कमाना इतना आसान काम नही है।

क्योकि इसमें सालो मेहनत से काम करने का बाद ही एक सक्सेजफूल वेबसाइट बन पाता है वैसे एक वेबसाइट बनाने के तरीको की बात की जाय तो Blogger और WordPress दो फेमस तरीके है जहाँ से आप काफी कम समय मुश्किल से 10 मिनट में आप अपना वेबसाइट बना सकते है।

मैने पिछली कई पोस्ट में आपको फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए के कई तरीके बताया है अब बहुत से लोगो के मन ये संदेह होता कि Blog क्या है, Website क्या है या इन दोनो में अंतर क्या है।

मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

तो आप Amazon जैसी साइट एक वेबसाइट और मेरी साइट एक ब्लॉग कह सकते है यहाँ पर आप मेरी साइट को एक वेबसाइट कह सकते है लेकिन Amazon की साइट को आप ब्लॉग नही कह सकते है तो अगर आप इन्ही सभी सवाले के जवाब के साथ एक अपनी खुद की वेबसाइट शुरू करना चाहते है या जानना चाहते है कि तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।

इसमें मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है जिससे आप Apni Website बनाकर उससे पैसे कमा सकते है तो आइए सबसे पहले जानते है कि Website Kya Hai या वेबसाइट होता क्या है।

Table of Contents

वेबसाइट क्या होता है?

आसान शब्दो में कहे तो बहुत सारे Webpages के Collections को Website कहा जाता है या आप ये भी कह सकते हो कि Website एक ऐसा Location होता है जहाँ बहुत सारे webpages को रखा जाता है अब इस webpages में कोई न कोई जानकारी होती है।

उदाहरण के लिए यह मेरी manojkideas.com एक Website जिसपर पर एक Webpage है कि जिसे आप पढ़ रहे है यह मेरी ही साइट का एक हिस्सा है जब आप मेरी किसी दूसरी पोस्ट पर कि्लक करेंगे तो वो दूसरा Webpage होगा।

किसी वेबसाइट को ओपन करने के लिए आपको किसी Application या Software की आवश्यकता होती है जिसे हम Web Browser कहते है जैसे कि – Google Chrome, Wiki Browser, Operamini, UC Browser आदि यहाँ तक आप समझ गये होंगे कि वेबसाइट क्या होती है।

अगर अब भी आपको कोई संदेह है कि वेबसाइट क्या होती है या यह कैसे काम करता है तो आसान भाषा में ये manojkideas.com मेरी एक ब्लॉग वेबसाइट है जिसपर कुछ 200+ blog पोस्ट है इसी को WebPages कहते है और बहुत सारी WebPages के Collections को हम Website कहते है।

अब बहुत से लोगो के दिमांग ये बात होगी कि ये वेब साइट है तो Blog और वेबसाइट में अंतर क्या है तो आसान भाषा में समझ लिजिए कोई अंतर नही है बस एक नाम का अंतर है उदाहरण के लिए मै यहाँ दो वेबसाइट का उदाहरण दूंगा Amazon की साइट का और अपनी साइट का।

Amazon एक Shopping Site है जबकि मेरी साइट एक Blog Website है Amazon पर आपको सिर्फ प्रोडक्ट मिलता है और मेरी साइट पर आपको Blogging, Make Money, Technology आदि की जानकारी मिलती है।

Blog की मतलब स्पष्ट शब्दो में Blog Post से है जिस पर आर्टिकल लिखे जाते है लेकिन वेबसाइट पर कुछ भी हो सकता है चाहे वो Blog पोस्ट हो या Shopping के प्रोडक्ट हो।

इसलिए एक Blog को Website कहा जा सकता है लेकिन हर वेबसाइट को Blog नही कहा जा सकता है मेरे Blog को आप वेबसाइट कह सकते है लेकिन Amazon जैसी साइट को आप Blog नही कह सकते है।

मुझे लगता है अब आप समझ गये होगे Blog Website में क्या अंतर है आइए अब जानते है कि मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाया जा सकता है और इससे पैसे कैसे कमाया जाता है।

Mobile Se Website Kaise Banaye

जैसा कि आप समझ चुके होंगे की Blog और Website एक है या एक ही तरह का होता है तो इसको बनाने का तरीका भी एक ही होगा लेकिन फिर भी हमें WordPress पर Blog और Website बनाने के दो ऑप्शन मिलते है जहाँ से आप ये डिसाइड कर सकते है कि आप Website बनाना चाहते है।

अब बहुत लोगो के Question होते है कि वो अपना Website मोबाइल से कैसे बनाए क्योकि सभी लोगो के पास लैपटॉप/कंप्यूटर नही होता है लेकिन ये कह सकते है कि आज के समय में एक Android Mobile लगभग सभी के पास है।

एक Android Mobile भी किसी लैपटॉप/कंप्यूटर से कम नही है इससे आप वो सभी काम कर सकते है जो लैपटॉप/कंप्यूटर से होता है हाँ कुछ काम हो सकते है जो मोबाइल से न हो लेकिन हम यहाँ Website कैसे बनाए की बात कर रहे जो मोबाइल से आसानी हो जाता है।

बहुत से लोगो को शायद मेरी बात पर अकीन ही न हो कि मोबाइल से भी Website बनाई जा सकती है तो प्रूप के लिए आप मेरी ये वेबसाइट देख सकते है और सिर्फ यही नही ऐसी 3 वेबसाइ़ट मेरे पास है।

जिसको मैने मोबाइल से बनाया है और मोबाइल से ही मैनेज करता हूँ वो भी एक साधारण से Android Mobile से जो सिर्फ 6000 हजार रूपये का है जिसका माडल नंबर Itel A41 plus है।

जब मैं तीन वेबसाइट बनाकर चला सकता हूँ तो आप एक क्यो नही बना सकते है तो आइए जानते है कि Website बनाने का तरीका या प्रोसेस क्या है।

मोबाइल से वेबसाइट किस प्लेटफार्म पर बनाये?

इंटरनेट पर वेबसाइट बनाने के आपको हजारो प्लेटफार्म मिल जायेंगे लेकिन मोबाइल से सभी प्लेटफार्म पर वेबसाइट बनाना आसान नही है क्योकि वेबलाइट बनाने Programming Languages की जरूरत होती है जिसको मोबाइल से करना आसान नही है।

वैसे तो एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए आपको लैपटॉप या कंप्यूटर की ही जरूरत होती है लेकिन कुछ ऐसे प्लेटफार्म है जहाँ आप एक बेसिक वेबसाइट मोबाइल से भी बना सकते है जिसके बारे में मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूँ।

अगर हम वेबसाइट बनाने प्लेटफार्म की बात करे तो यह कुछ पापुरल वेबसाइट बनाने के प्लेटफार्म है जिसकी लिस्ट इस प्रकार है।

क्रम संख्यावेबसाइट बनाने की साइट (Platform)
1.www.wix.com
2.www.websitebuilder.com
3.www.wordpress.com / www.wordpress.org
4.www.weebly.com
5.www.blogger.com
6.www.sitey.com
7.www.sitebuilder.com

इसके अलावा भी बहुत से प्लेटफार्म है लेकिन हम इस पोस्ट में Blogger और WordPress पर वेबसाइट बनाने का तरीका जानेंगे जो मोबाइल से वेबसाइट बनाने के लिए यह प्लेटफार्म बिल्कुल सही है तो आइए यहाँ वेबसाइट बनाने का तरीका जानते है।

मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये का तरीका

वेबसाइट बनाने का भी एक प्रोसेस होता है जिसमें एक Website शुरू करने से पहले भी कुछ प्लॉनिंग होती है और उससे बाद Website बनाने का प्रोसेस शुरू होता है।

जिसमें सबसे पहले आपको सेलेक्ट करना है कि आप किस तरह की वेबसाइट बनाना चाहते है जैसे अगर आप मेरी तरह वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको इन बिषयो का चुनाव करना होगा।

  • Website भाषा का चयन
  • Website टॉपिक का चयन
  • Website प्लेटफार्म का चयन

लेकिन अगर आप Amzon जैसी Website बना चाहते हैं तब आपको सिर्फ एक चीज का चुनाव करना है Website प्लेटफार्म का चयन।

अब आप कहेंगे कि इनका चयन कैसे करे तो इसके लिए आप मेरी ये पोस्ट पढ़े इसमें इसकी पूरी जानकारी दी गयी है।

अब यहाँ तक मैं मान के चलता हूँ कि आपने इन सभी विषय का चयन कर लिया जिसमें आपको Website प्लेटफार्म का चयन में 2 प्लेटफार्म मिला होगा

  • Blogger
  • WordPress

तो हम यहाँ दोनो Blogger और WordPress पर Website बनाने के तरीके के बारे में जानेंगे जिसमें Blogger फ्री और WordPress टोटली Paid है वैसे तो WordPress पर भी एक फ्री Website बनाया जा सकता है जिसकी जानकारी आपको WordPress Website कैसे बनाए में मिल जायेगी

फिलहाल हम Free में Blogger पर Website बनाने के तरीके के बारे में जानेंगे तो आइए शुरू करते है और जानते है Blogger पर फ्री में वेबसाइट कैसे बनाया जा सकता है इसका पूरा प्रोसेस क्या है।

Blogger Par Free Website Kaise Kaise Banaye

Blogger पर Website बनाने से पहले आप ये जान लें कि Blogger और Blogspot दोनो एक ही चीजें है जो Google का ही प्रोडक्ट है आपको Free Website बनाने की अनुमति देता है बहुत से लोग गूगल में सर्च करते है।

Google पर Website Kaise Banaye जो कि इसी को कहते है वैसे तो गूगल पर वेबसाइट बनाने के और भी तरीके है लेकिन फ्री का यही एक तरीका है जो सबसे ज्यादा पापुलर है तो इसपर वेबसाइट बनाने का प्रोसेस कुछ यू शुरू होता है।

Step 1. Blogger.com का वेबसाइट पर जाये

इस Blogspot पर Website बनाने के लिए सबसे पहले आपको Blogspot की वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए आप Google सर्च करेंगे blogspot.com या blogger.com या आप इस लिंक पर कि्लक करके भी इस साइट पर जा सकते है जहाँ आपको इस तरह के ऑप्शन देखने को मिलते है।

मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

Step 2. Email Id से Sign Up करे

जैसे ही आप Blogger.com की वेबसाइट पर जाते है ऊपर में आपको Sign Up का ऑप्शन दिखाई देता है यहाँ आपको सबसे पहले अपनी Email id से Signup करना होगा जिसके लिए आपके पास एक Gmail Id का होना जरूरी है।

Step 3. Create New Blog पर कि्लक करे

यह प्लेटफार्म Blog बनाने के लिए मसहूर है लेकिन आप यहाँ वेबसाइट भी बना सकते है तो Sign करने के बाद आपके सामने एक ऑप्शन दिखाई देगा  “Create New Blog” जिसपर आपको कि्लक करना है।

Step 4. अपनी वेबसाइट की जानकारी भरे

अब आपके सामने एक सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होंगी जिसमें आपको अपने Website का Title, Address और Theme आदि की जानकारी डालना होगा।

मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

Title – यह वो जगह होती है जहाँ आपको अपने Website का नाम डालना है जैसे मेरी साइट का नाम है Manoj K Ideas इसी तरह आपको अपनी साइट का नाम डालना है।

Address –  यहाँ पर आपको अपनी साइट का Url देना होता है क्योकि आप फ्री वेबसाइट बना रहे है तो फ्री इस तरह का Url बनता है manojkideas.blogspot.com क्योकि मैने ये डोमेन खरीद कर बनाया है इसलिए मेरा Url है manojkideas.com जोकि एक कस्टम डोमेन है इस तरह आप भी बना सकते है।

लेकिन सबसे पहले आपको Ex – abc.blogspot.com के साथ ही website बनाना शुरू करना होगा बाद में आप इसमें कस्टम डोमेन खरीद कर Add कर सकते है

Theme – Theme आपकी वेबसाइट का एक लुक होता है यहाँ पर आपको बहुत सारी फ्री Theme मिल जायेग जिसमें से आप कोई भी सेलेक्ट कर सकते है।

Step 5. आपका वेबसाइट बन चुका है

सब कुछ सही से भरने के बाद आपको  “Create Blog” पर कि्लक करना है और इतना करते ही आपका Website बन जायेगा जिसे आप View Blog पर कि्लक करके देख सकते है या अपनी Site Address किसी ब्राउजर में सर्च करके भी देख सकते है।

इस तरह आप ब्लॉगर पर अपनी फ्री वेबसाइट बना सकते है लेकिन Webstie विषेशज्ञो का मानना है कि अगर आप पैसे कमाने के लिए वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको अपनी वेबसाइट WordPress पर ही बनाना चाहिए तो अब इसके बारे में जानते है।

WordPress Par Website Kaise Banaye

जैसा कि मैने आपको ऊपर बताया है कि WordPress पर भी फ्री Website बनाया जा सकता है लेकिन हम यहाँ जिस फेमस WordPress पर Website बनाने की बात कर रहे है वो टोटली Paid है सबसे पहले आप ये जानिए की WordPress पर वेबसाइट बनाने के दो प्लेटफार्म है।

  • wordpress.com
  • wordpress.org

wordpress.com – टोटली फ्री है जैसे Blogger उसी तरह आप wordpress.com पर भी फ्री वेबसाइट बना सकते है और इसके तरीके की बात करें तो Blogger और wordpress दोनो सेम है।

अगर आप फ्री में WordPress Free वेबसाइट बनाना चाहते है wordpress.com पर जाकर सेम ब्लॉगर की तरह प्रोसेस कर Website बना लिजिए या आप ये पोस्ट पढ़ लिजिए।

अब हम बात करेंगे WordPress.org पर Hosting और Domain खरीद कर Website कैसे बनाया जाता है इसके तरीके के बारे में तो आइए जानते है।

WordPress पर Website बनाने के लिए सबसे जरूरी है Domain और Hosting खरीदना क्योकि इसके बिना WordPress पर Website नही बनाई जा सकती है।

जिसमें इन दोनो का खर्च देखा जाय तो कम से कम 2500+ रूपये आपको देने होगे तो अगर आप इतना पैसे इनवेस्ट करने के लिए तैयार है तो आइए देखते है कि होस्टिंग और डोमेन कैसे खरीदा जाता है।

Google Adsense से पैसे कैसे कमाए?

Step 1. Domain और Hosting कैसे खरीदें?

Domain Name और Web Hosting खरीदने का प्रोसेस बहुत ही आसान है जिसके लिए आप किसी Hosting कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आप Domain और Hosting दोनो बहुत आसानी से खरीद सकते है।

इसमें भी आप चाहे तो Domain किसी दूसरी कंपनी से और Hosting किसी दूसरी कंपनी से या दोनो एक ही जगह से भी खरीद सकते है।

लेकिन कही से भी आपको Domain और Hosting खरीदने से पहले आपको ये जानना चाहिए कि कौन सी बेस्ट होस्टिंग कंपनी है और आपको सस्ता होस्टिंग कहाँ मिल रहा है मैं यहाँ आपको चार होस्टिंग कंपनियो के नाम दूंगा जो सबसे अच्छी मानी जाती है।

अब आप कहेंगे कि इन चारो में से कौन सी ज्यादा बेस्ट है तो Greengeek की होस्टिंग सबसे अच्छी मानी जाती है लेकिन ये जितना अच्छा है उतना ही अच्छा इसमे पैसे भी लगता है।

A2 Hosting भी सबसे बेस्ट होस्टिंग में से एक है लेकिन ये सबसे महंगी है जिसको एक नया Blogger तो नही खरीद सकता है और खरीद भी लेगा तो भी इसका विषेश फायदा नही ले पायेगा क्योकि ये सब होस्टिंग किसी बड़ी वेबसाइट के लिए है जहाँ पर ज्यादा ट्रॉफिक आता है।

एक नये Blogger के लिए Hostinger की होस्टिंग सबसे बेस्ट है जो कम पैसे में भी A2 होस्टिंग से भी कम नही है जिसके कीमत की बात की जाय तो लगभग 3500 रूपये में आपको मिलेगी जिसमें एक डोमेन, SSL के साथ बहुत कुछ आपको फ्री में मिल जायेगा इसमें आपको डोमेन अलग से खरीदने की जरूरत नही पढ़ेगी।

वही अगर A2 होस्टिंग या Greengeek होस्टिंग की बात करें तो कम से कम 5000 से 7000 रूपये या इससे भी ज्यादा देने होगे।

तो अगर अगर आप Hostinger की होस्टिंग खरीदना चाहते है इस लिंक पर कि्लक करके आप इसरी होस्टिंग और डोमेन खरीद सकते है और अगर आपको होस्टिंग खरीदने का तरीका पता नही है तो आप मेरी ये पोस्ट Hostinger Se Hosting Kaise Kharide पढ़ सकते है।

Step 2. WordPress Website सेटअप कैसे करे?

अब मै मान के चलता हूँ कि आपने Domain और Hosting Buy कर लिया है तो अब इस वेबसाइट को सेटअप करने की जरूरत होगी जिसमें पहला प्रोसेस है Domain को Hosting से कनेक्ट करना लेकिन इसमें भी दो कंडीशन हो सकती है।

पहली – अगर आपने Hostinger से होस्टिंग और डोमेन खरीदा है तो इसको कुछ भी करने की जरूरत नही होती है मतलब आपकी Domain Hosting से कनेक्ट रहती है।

दूसरा – अगर आपने होस्टिंग दूसरी कंपनी से और डोमेन दूसरी कंपनी से लिया है तो इन दोनो को कनेक्ट करना होगा।

अब इसको कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले अपने होस्टिंग में लॉगइन करना होगा जहाँ आपको एक डिटेल्स का ऑप्शन दिखाई देगा उसके अंदर आपको 2 नेमसर्वर मिलेगे जो इस प्रकार के होते है।

मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

यहाँ पर आपको दो नेमसर्वर दिखाई दे रहा है लेकिन दूसरी कंपनी में ये 4 नेमसर्वर भी हो सकते है।

अब इसको यहाँ से आपको कापी करना है और फिर Domain में लॉगइन करना है वहाँ आपको एक नेमसर्वर का ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ पहले से उस कंपनी नेमसर्वर Add मिलेगा।

अब उस नेमसर्वर को डिलिट करके होस्टिंग वाले नेमसर्वर को पेस्ट करके सेव कर देना है जिसके बाद आपकी डोमेन होस्टिंग से कनेक्ट हो जायेगी।

या इसमें में 24 से 48 घण्टे समय लग सकता है जब आपकी डोमेन होस्टिंग से कनेक्ट हो जायेगी तो आपको अपने Email Id पर एक मैसेज मिल जायेगा इसके बाद आगे का ये प्रोसेस करना है।

अब आपको अपने होस्टिंग में जाना है और WordPress Install करना है जिसके लिए सबसे पहले आप अपनी होस्टिंग में लॉगइन करेंगे और डाटावेस ऑप्शन पर कि्लक करके एक डाटावेस बनायेंगे।

इसके बाद आप Outo installer ऑप्शन पर कि्लक करेंगे अगले पेज पर आपको WordPress सेलेक्ट करना है यही पर आपको Website सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा जिसके बाद एक ऑप्शन खुलेगा जिसमें आपको कुछ डिटेल्स देनी होगी।

जैसे अपना Username बनाना है पासवर्ड बनाना है डाटावेस सेलेक्ट करके उसका पासवर्ड देना होगा सब अच्छे से भरने के बाद नीचे आपको Install का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर कि्लक करना है।

इतना करते ही कुछ 5 मिनट समय लगेगा और आपका WordPress Install हो जायेगा मतलब की आपकी वेबसाइट बन चुकी है।

अब यहाँ पर आपको एक Url दिखाई देगा जिसपर आप कि्लक करके अपने website को देख सकते है या फिर अपने Domain के आगे wp-admin लिखकर सर्च करने से भी आप अपने WordPress के लॉगइन पेज पर पहुच सकते है।

जहाँ आप अपना Username और Password देकर अपने WordPress के डैसबोर्ड में लॉगइन कर सकते है यहाँ आपका पूरा डैसबोर्ड खुल जायेगा जहाँ से आप अपने Website को देख सकते है और उसे पूरी तरह मैनेज कर सकते है।

Best WordPress Plugin For Blog

वेबसाइट बनाने के लिए कौन सी प्रोग्रामिंग का उपयोग किया जाता है?

एक वेबसाइट बनाने में एक नही बहुत सी Programming Languages का Use किया जाता है जो डिपेंड करता है कि आप किस तरह की वेबसाइट बनना चाहते है यहाँ मैं आपको कुछ खास Programming Languages के बारे में बता रहा हूँ जिसका Use आप अपनी Website बनाने में कर सकते है।

HTML – आप HTML को एक Programming Languages नही कह सकते है लेकिन बिना HTML के वेबसाइट बनाना आसान भी नही है या यू कहिए के इसके बिना वेबसाइट बनाई ही नही जा सकती है यह Website के Page के Formatting के लिए बहुत जरूरी होता है।

CSS – CSS एक ऐसी Programming जो HTML के Formatted Content को Display करती है यह एक एक प्रकार से Rulesets होती हैं जोकि Browser को  Direction देती है कि मोबाइल या किसी डिवाइस में वेबसाइट को कैसे दिखाया जाय जो वेबसाइट बनाने में बहुत जरूरी है।

Javascript – Javascript पूरी तरह एक Programming Language ही है जिसका इस्तमाल Website को Interactive करने के लिए किया जाता है जिसका उपयोग आपको वेबसाइट बनाने में करना चाहिए लेकिन यह वेबसाइट का एक हैवी पार्ट भी है जिसका सही Use ना होने पर वेबसाइट काफी स्लो हो जाती है।

AJAX – Ajax Javascript का ही एक Extension होता है जिससे आप Webserver से data प्राप्त कर सकते हैं और बिना Page को Refresh किये Page को Update कर सकते है जिसका उपयोग आपको वेबसाइट में जरूर करना चाहिए।

PHP – PHP का उपयोग लगभग सभी वेबसाइट में कॉमन तौर पर किया जाता यह एक तरह का Code होता है जो Server Side में Interact करने के लिए किया जाता है साथ ही File, System और Databases में काम करता है जिससे Output के तौर पर HTML पैदा होता है।

यह कार्य आप चाहे तो दूसरे Programming Language जैसे कि python, perl, .NET और दुसरे Languages/Frameworks से भी कर सकते है।

MySQL – यह बस अपकी वेबसाइट का Database है जहाँ आपकी वेबसाइट का पूरा डाटा सेव रहता है वैसे यह MySQL वर्डप्रेस होस्टिंग में ही मिल जाता है जिसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही होती है फिर भी इसके बारे में आपको सीखना चाहिए।

तो यह कुछ जरूरी Programming Language है जो वेबसाइट बनाने में काम आता है जिसका आप Use करके अपनी बेवसाइट को और वेहतर बना सकते है।

FAQs –

एक वेबसाइट बनाने में कितना खर्च आता है?

एक वेबसाइट बनाने के खर्च में Domain, Hosting, Plugins, Theme और वेब डेवलपर्स का खर्च आता है जो करीब 10 हजार से लॉखो तक हो सकता है डिपेंड करता है आप कैसी वेबसाइट बनवाते है लेकिन अगर आपको बेवसाइट खुद से बनाना आता है और अपनी फ्री वेबसाइट बनाते है तो होस्टिंग, प्लॉनिंग और डेवलपर्स का खर्चा बचा सकते है।

जिओ फोन से गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये?

Blogger.com पर फ्री वेबसाइट बनाने को ही गूगल पर वेबसाइट बनाना कहते है लेकिन यह गूगल की वेबसाइट जिओ फोन से नही बनाई जा सकती है इसके लिए आपके पास कम से कम Android Mobile का होना अनिवार्य है।

अपनी खुद की वेबसाइट बनाने में कितना समय लगता है?

आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाये या दूसरो की, वेबसाइट बनाना मुश्किल से 10 मिनट का काम है लेकिन इसे अच्छे से डिजाइन करना और अपने बिजनेस के लिए तैयार करने काफी समय लगता है डिपेंड करेगा आप वेबसाइट किस बिजनेस के लिए बना रहे जिसमें महीने भर से सालो का समय लग सकता है।

वेबसाइट कितने प्रकार की बनाई जाती है?

वेबसाइट कई तरह की बनाई जाती है जिसमें Blog Website, School Website, E-commerce Website, Satya Ki Website, Business Website आदि जिसकी ज्यादा जानकारी आपको इस पोस्ट वेबसाइट कितने प्रकार के होते है में मिलेगी।

वेबसाइट बनाने के लिए हमारे पास क्या क्या होना चाहिए?

वेबसाइट बनाने में मोबाइल, लैपटॉप/कंप्यूटर, इंटरनेट चाहिए जो आपको शायद पता हो लेकिन इससे भी जरूरी वेबसाइट बनाने टॉपिक, प्लेटफार्म और वेबसाइट बनाने के तरीके का ज्ञान आपको होना चाहिए।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

यह थी महत्वपूर्ण जानकारी Website बनाने के बारे में, जिसमें आपने जाना Blogger पर फ्री वेबसाइट बनाने के बारे में और WordPress पर फ्री साथ होस्टिंग और डोमेन खरीद कर Mobile Se Website Kaise Banaye तरीके के बारे में आपने जाना।

आशा करता हूँ ये जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी जिससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा जिसकी मदद से आप अपना खुद वेबसाइट बना पायेंगे दोस्तो मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि मैं जिस टॉपिक की जानकारी लिखू उसकी पूरी जानकारी पोस्ट में दे सकूँ।

ये जानकारी मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Facebook, Twiiter, Quora और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक ये जानकारी पहुँचाई जा सके अगर अब भी आपके मन में वेबसाइट बनाने के लेकर कोई Question या सुझाव है कमेंट में पूछ सकते है ।।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment