WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye (रोज ₹1000 ऑनलाइन कमाए

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye बहुत कम लोग जानते है वैसे तो Whatsapp सबकी जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है शायद ही कोई Smart Phone user हो जो Whatsapp न चलाता हो लेकिन उसमें से 90% लोग Whatsapp पर गप – सप ही करते है पैसे नही कमा पाते है

आज इस पोस्ट मे मैं आपको 13 तरीके बताऊँगा जिससे WhatsApp से पैसा कमा सकते है वैसे देखा जाय तो WhatsApp क्या है एक सिम्पल सा App है जिसका हम ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तो और रिश्तेदारो, सगे – संबंधियो से बात – चीत करने या Photo, Video भेजने के लिए करते है।

लेकिन Whatsapp से पैसे कमाने की जब बात आती है बहुत से लोगो के Question होते है कि क्या हमें WhatsApp पैसे देगा तो आपको WhatsApp आपको पैसे नही देगा 1 रूपया भी नही देगा बल्कि ये पैसे लेता है।

क्योकि WhatsApp का उपयोग करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है और इंटरनेट पैसे से मिलता है फ्री में नही तो तो आप WhatsApp Use करके दूसरे तरीको से पैसे कमा सकते है उन तरीको का सही उपयोग करने के लिए WhatsApp बस एक जरिया बनेगा।

व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए

लेकिन इसके लिए भी आपको WhatsApp के बारे में बहुत कुछ जानकारी होनी चाहिए जैसे कि WhatsApp क्या है इसका उपयोग कैसे किया जाता है और Whatsapp से पैसे कमाने लिए भी कुछ चीजो की जरूरत होगी तो आइए इसके बारे में जानते है

WhatsApp क्या है?

WhatsApp एक बहुत पापुलर सोशल मीडिया है जिसका आप में से बहुत से लोग उपयोग भी करते होंगे यह एक App जिसको प्लेस्टोर से बहुत आसानी से फ्री में डॉउनलोड करके इसका उपयोग कर सकते है।

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

जिसके लिए आपको एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है जिससे आप WhatsApp का एकाउंट बना सकते है जिसके लिए बस आपको WhatsApp App डॉउनलोड करना है अपना मोबाइल नंबर डालना है उसपर एक Otp आयेगा बस आपको वो डालना है बस आपक WhasApp चालू हो जाता है।

अब आप इसमें अपने दोस्तो या रिश्तेदारो के नंबर Add कर सकते है और उनसे बातें कर सकते है आप चाहो तो Audio Call कर सकते है, Video Call कर सकते है, Chat कर सकते है और उन्हे Photo या Video भी भेज सकते है।

इसका इंटरफेस इतना आसान होता है कि बहुत से जो पढ़े – लिखे लोग नही भी है वो भी आसानी से इसका उपयोग कर पाते है बहुत से लोग इस WhatsApp का अपने बिजनेस के लिए भी उपयोग करते है WhatsApp क्या है और कैसे चलाए की जानकारी के लिए आप ये पोस्ट WhatsApp कैसे Use करें पढ़ सकते है।

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

WhatsApp से पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमें Affiliate Marketing करके, रेफर एंड अर्न करके, प्रोडक्ट सेलिंग करके, URL Shortener आदि के जरिए Whatsapp Group, Channel या Status लगाकर Whatsapp से रोज 500 से 1000 रूपये कमा सकते है

लेकिन इसके लिए आपको Whatsapp Groups, Channels आदि बनाना होगा और वहाँ कुछ रियल User फॉलोअर्स बनाने होगे तभी आप इन सभी तरीको को Use कर सकते है और Whatsapp से ऑनलाइन अच्छी कमाई कर सकते है

Whatsapp से पैसे कमाने के तरीकेमहीने की कमाई
WhatsApp Business App के द्वारा2 से 3 लॉख रूपये
WhatsApp Status लगाकर40 से 50 हजार रूपये
URL Shortener के द्वारा20 से 25 हजार
Affiliate Marketing करके2 से 3 लॉख रूपये
PDF Network के द्वारा10 से 15 हजार रूपये
Refer And Earn करके20 से 25 हजार रूपये
Sponsorship लेकर70 से 80 हजार रूपये
YouTube Channels और Blogs, Websites के Promotion के द्वारा40 से 50 हजार रूपये
अपने प्रोडक्ट, सर्विस बेंचकरलॉखो रूपये
Online Teaching कराकर25 से 30 हजार रूपये
ऑनलाइन प्रोडक्ट बेंचकर40 से 50 हजार रूपये

1. WhatsApp Business App से पैसे कमाए

WhatsApp Business भी WhatsApp की तरह ही और WhatsApp का ही ये दूसरा App जो खास Business के लिए बनाया गया है इसको डॉउनलोड करने और इसमें एकाउंट बनाने का प्रोसेस बिल्कुल WhatsApp जैसा ही है।

और अगर आप पहले WhatsApp Use कर रहे है और अब चाहते है इस WhatsApp Business को Use करना तो वही WhatsApp आप इस App में लॉगइन कर सकते है।

इस WhatsApp Business App की खास बात है इसमें आपको WhatsApp से कही ज्यादा फीचर और ऑप्शन मिलते है जो आपके WhatsApp की जर्नी को और आसान बना देते है।

इस App में आप अपनी एक बेहतरीन प्रोफाइल बना सकते है जिसमें आपको Blog या Youtube Channel के लिंक Add करने के ऑप्शन आपको प्रोफाइल मिल जायेगा जो साधारण सिर्फ WhatsApp App में नही है।

इसके अलावा भी इसमें बहुत फीचर है जो WhatsApp App नही है तो अगर आप WhatsApp का Use पैसे कमाने के लिए करना चाहते है तो आपको ये App Use करना चाहिए।

2. WhatsApp Status लगाकर पैसे कमाए

दोस्तो में आपने देखा होगा एक ऑप्शन होता है Status लगाने का अगर आप यहाँ Status लगाते है तो आपके Grup मेंम्बर, और दोस्तो को ये Status दिखाई देता है कुछ इस प्रकार से –

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

WhatsApp में आप इसका उपयोग करके भी पैसे कमा सकते है इस Status आप किसी कंपनी या ब्रांड को प्रमोट करने का लिंक लगा सकते है या किसी ब्लॉग या Youtube का लिंक लगा है जिसके लिए आप लिंक लगाने का पैसे लेंते है।

जिसके लिए आप हर Group में या एक नंबर पर लिंक भेजने की जरूरत नही होती यह एक बहुत अच्छा फीचर है किसी चीज का प्रचार करने के लिए जिसका उपयोग करके आप WhatsApp Status से भी पैसे कमा सकते है।

3. URL Shortener के द्वारा Whatsapp से पैसे कमाए

URL Shortener भी एक बहुत आसान तरीका है पैसे कमाने के मामले में इसमें बस आपको किसी लिंक को कापी करके किसी Link Shortener वेबसाइट से Short कर लेना है।

अब उस Short लिंक को WhatsApp पर और WhatsApp Groups में ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करना है अब जो लोग उस लिंक पर कि्लक करेंगे तो उनको 5 सेकेंड का एक add दिखाया जायेगा।

जिससे आपको पैसे मिलेंगे जितना ज्यादा लिंक पर कि्लक होगा आप उतना ज्यादा पैसे कमायेंगे।

Link Short करने के लिए आपको किसी URL Shortener वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा इसके लिए आप इन वेबसाइट में से किसी एक वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते है।

  • Adf.ly
  • Shorte.st
  • Linkshrink.Net
  • Ouo.io
  • Short.am
  • Linkbucks

मै रेफर करूंगा कि आप Shorte.st वेबसाइट का स्तेमाल करें ये आज के समय में सबसे ज्यादा स्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट हैै Link Shortener की ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरी ये पोस्ट URL Shortener वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए? पढ़े।

4. Affiliate Marketing करके Whatsapp से पैसे कमाए

WhatsApp से पैसे कमाने के लिए अफिलिएट मार्केटिंग एक बेस्ट बिकल्प है जिसमें आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है Affiliates Marketing का उपयोग पैसे कमाने  के लिए बड़े-बड़े Youtuber और Blogger भी करते है।

आपने शायद देखा होगा Youtuber के डिशकृप्शन में या Blogger की पोस्ट में कुछ लिंक दिये रहते है इसी के जरीयें वो कमाई करते है

उसी तरह आप भी WhatsApp में भी अर्निंग कर सकते है इसके लिए आपको कुछ online shopping website के Affiliate Program को join कर लेना है जैसे amazon, flipkart, sanpdeal, etc ।

इसके अलावा आप Domain और Hosting कम्पनियो के Affiliate Program को join कर सकते है जैसे Bluehost, Hostinger, etc।

Affiliate Program को join करने के बाद इनमें से कुछ प्रोडक्ट के लिंक निकाल कर अपने WhatsApp और WhatsApp Groups में शेयर करने होगे।

अब जो कोई उस लिंक पर कि्लक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको commission मिलेगा जितना ज्यादा प्रोडक्ट Sell होगा आप उतना ज्यादा पैसा कमायेंगे अफिलिएट मार्केटिंग की ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरी ये पोस्ट Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? पढ़ सकते है।

5. WhatsApp पर PDF Network के द्वारा पैसे कमाए

जब से 4G network आया खास कर के jio इंटरनेट स्पीड काफी अच्छी हो गयी और यही कारण की आज लोग WhatsApp से पैसे कमाने के तरीके खोजते है इसके लिए आप जे कुछ भी Song, movie, Games, viral video, important Doucument PDF देखते है उन्हे अच्छा लगता है तो डाउनलोड भी कर लेते है।

इसके लिए आपके PDF मतलब Pay Per Downlaod network को सबसे पहले join करना होगा अब आपको कोई ऐसा Song, movie, Games, viral video, important Doucument PDF upload करना है जिसे लोग download करना चाहते हो।

अब आपको उन सभी फाइल के लिंक को अपने WhatsApp पर शेयर करना है अब जो कोई आपके लिंक से उन Song, movie, Games, viral video, important Doucument PDF को डाउन लोड करेगा।

तो आपकी कमाई होगी जितने ज्यादा डाउनलोड उतने अधिक पैसे आप कमा पायेगे इसके लिए आपको अपने लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक WhatsApp पर पहुचाना होगा जिससे आप Whatsapp से पैसे कमा सकते है।

6. Refer And Earn करके Whatsapp से पैसा कमाए

दोस्तो रेफर एण्ड अर्न भी पैसे कमाने के लिए यह तरीका सबसे बेस्ट है WhatsApp पर आपने देखा होगा हर रोज कोई न कोई लिंक लोग भेजते रहते है जब आप उस लिंक पर कि्लक करते है वो लिंक आपको किसी  Apps पर ले जाता है जब आप उस Apps को Dwonload करके रजिस्टर करते है तो आपको कुछ रूपये मिलते है।

और जो लिंक Send किये रहता उसको भी कुछ रूपये मिलते है इसी को Referral Program कहते है Google playstore पर ऐसे बहुत सारे Apps आपको मिल जायेगे जैसे- paytm, phonepe, google pay, amazon, dreem11 और भी बहुत है।

अब आपको पैसे कमाने के लिए इन App में रजिस्टर करना होगा और उसका Referral link अपने WhatsApp पर शेयर करना होगा अब जो आपके Referral link उस App को join करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे।

हर Apps के लिए अलग – अलग कुछ रूपये निर्धारित होते है जैसे  dreem11 के लिए 200, phonepe के लिए 200, google pay के लिए 100 ये घटता – बढ़ता रहता है तो इस तरह भी WhatsApp से पैसे कमाये जाते हैं Refer And Earn की ज्यादा जानकारी के लिए आप ये पोस्ट Refer Karke Paise Kaise Kamaye पढ़े।

7. Paid Promotion करके Whatsapp से पैसे कमाए

जब कोई नई Service और Product लांच होता है तो उसे लोगो तक पहुँचाने के लिए या बेचने के लिए Paid Promotion मतलब Sponsored किये जाते है ये कम समय में आपका काम आसान बना देता है जिसे डिजिटल मार्केटिंग भी कहते है आप डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा भी से पैसे कमा सकते है।

आप WhatsApp और WhatsApp groups के जरिये किसी Service और Product का प्रमोशन कर सकते है और इसके बदले प्रमोशन कराने वाले लोगो से पैसे Charge कर सकते है अब बात आती है कि कितना Charge कर सकते है तो ये Service और Product पर निर्भर करता है

अब बात आती है किस Service और Product का आप प्रमोशन कर सकते है तो ये कुछ खास  Service और Product है

  • नये Product का प्रचार
  • Facebook Page और Facebook Group Promotion
  • Local Business PromotionApps का Promotion

8. YouTube Channels और Blogs, Websites के Promotion के द्वारा

किसी Channels और Websites का Whatsapp से promotion करके भी पैसे कमा सकते है जिसके आपको उन Youtuber और Blogger तक पहुँचना होगा जा आपने Channels और Websites का promotion करना चाहते है।

लेकिन इसके लिए आपको जरूरत बहुत से Group की जहाँ से आप उन Channels और Blog पर ट्रॉफिक भेज सके आप जितना ज्यादा ट्रॉफिक भेज पायेंगे उसके हिसाब से आपको पैसे मिलते है जो आपके लिए पैसे कमाने का बेहतर बिकल्प हो सकता है।

जिसमें बहुत Blogger और Youtuber ऐसे भी है जो लॉखो रूपये तक दे सकते लेकिन उसके लॉखो रूपये वाला ट्रॉफिक भी उनके ब्लॉग पर भेजना होगा।

जिसके आपको ज्यादा कुछ करने की भी जरूरत नही होती है बस आपको उन सभी Group में उस साइट या youtube Channel का लिंक शेयर करना होता है जिसपर कि्लक करके User खुद वहाँ पहुँच जाते है जिससे आप Youtube से पैसे कमा सकते है।

9. अपने प्रोडक्ट, सर्विस बेंचकर Whatsapp से पैसे कमाए

पैसे कमाने के इस तरीके में यदि आप कोई Business करते है या कोई प्रोडक्ट बनाते है तो WhatsApp के जरिये आप अपने Business या Product को काफी आगे ले जा सकते है।

इसके बस आपको अपने Product को WhatsApp पर शेयर करना है जिससे आपका Business तेजी से grow होगा जिससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आप WhatsApp Business App का उपयोग कर सकते है ये Apps Business के लिए ही बनया गया है।

यह एक पावर फुल App है जहाँ आप WhatsApp Groups में 256 members से ज्यादा जोड़ सकते है इसमें बड़े- बड़े WhatsApp Groups बनाये जाते है जो आपका काम काफी हद तक आसान बना देते है।

10. Online Teaching कराकर Whatsapp पर कमाई करे

अगर आपको Teaching के किसी Field में अच्छी Knowledge है तो आप अपनी Knowledge को लोगो तक शेयर कर सकते है और उन्हे WhatsApp के जरिये पढ़ा सकते है और इसके बदले उनसे फीस के तोर पर कुछ रूपरे कमा सकते है।

आजकल वैसे भी लॉकडाउन के वजह से सभी स्कूल बंद है जिसमें आपका यह बिजनेसआसानी से और बहुत अच्छा चल सकता है इसके लिए आप सबसे पहले अपनी कुछ जानकारी लोगो को शेयर करनी होगी अब जो इच्छूक होगे वो लोग आप से कान्टेक्ट करेंगे जहाँ आप अपनी फीस तय कर के उन्हे पढ़ा सकते है।

11. ऑनलाइन प्रोडक्ट बेंचकर Whatsapp से पैसे कमाए

मैने बहुत से ऐसे लोगो को देखा है जो WhatsApp के जरिये ही Online सामान बेचते है और पैसे कमाते है एक अच्छा तरीका है जिसमें आप बिना पैसे खर्च किये बहुत अच्छा तरीका है अपना बिज़नेस शरू करने का इसका उपयोग आप कर सकते है।

इसके लिए आपको Online Shopping Website जैसे Amazon, Flipkart, Sanpdeal से कुछ ऐसे सामान खरीदना है जो आपके आस-पास के लोग खरीदना चाहते हो।

अब आपको उस सामान का जो कीमत है उससे ज्यादा में बेंच देना है जैसे 100 रूपये की सामान है तो 110 मे बेंच दो ।

ये काम आप Online और Offline दोनो कर सकते है Online करने के लिए अपने सामान का फोटो खीचकर Whatsapp पर शेयर करना।

12. अन्य तरीके Use करे

दोस्तो ऊपर जितने भी तरीके मैने आपको बताया है उसके अलावा भी बहुत से तरीके है WhatsApp Channel से पैसे कमाने के जैसे WhatsApp का उपयोग आप किसी Business को बढ़ाने के लिए कर सकते है, किसी प्रोडक्ट को promote कर सकते है, market और users को service प्रदान कर सकते है जिससे आपकी आय में काफी बृद्धि होगी।

WhatsApp का उपयोग करके किसी Services को Directly Users तक पहुँचा सकते है इस App की File Sharing Feature का उपयोग करके Promotional Graphics, Videos और दुसरे Assorted Media बहुत से लोगो को भेज कर पैसे अर्न कर सकते है।

इसके अलावा आप आप अपने Contents भी Share कर सकते है जिससे User को भी काफी वैल्यू मिल सकती है क्योकि सिर्फ लिंक ही आप WhatsApp पर शेयर नही कर सकते है जब आप सिर्फ लिंक शेयर करते है तो User को लगता है कि उन्हे बाध्य कर रहे है लिंक पर कि्लक करने या प्रोडक्ट खरीदने के लिए जिससे वो लिंक पर कि्लक भी नही करते है और Group भी छोड सकते है।

FAQs –

क्या हम व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ कमा सकते है लेकिन Whatsapp में पैसे कमाने का कोई फीचर नही है आप Whatsapp use करके दूसरे तरीको से कमाई कर सकते है जो मैने इस पोस्ट में बताया है

ऑनलाइन व्हाट्सएप ग्रुप से पैसे कैसे कमाए?

WhatsApp Groups बनाकर आप उन Groups में पैसे कमाने वाले लिंक शेयर करते है या कोई सर्विस ऑफर करते है तो पैसे कमा सकते है

पैसे कमाने वाला व्हाट्सएप ग्रुप कैसे खोजे, बनाये

इसके लिए आप Whatsapp में ही अपने दोस्तो से ही पैसे कमाने वाला Whatsapp Groups के बारे में जान सकते है फिर खुद का Whatsapp Group बना भी सकते है

ये पोस्ट आपको पसंद आ सकती है –

निष्कर्ष – व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तों हमने आपको WhatsApp से कमाई के सबसे अच्छे तरीके बताये हैं जिसमें Whatsapp क्या है के साथ Affiliate Marketing, Refer and Earn, Url Shortener 11 तरीको को अप्लाई करके WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye की विस्तार से जानकारी दिया है।

उमीद करता हूँ यह जानकारी आपको काफी अच्छे से समझ में आ गया होगा जो आपके लिए काफी लाभदायक रहा होगा जिसका उपयोग करके आप Whatsapp से भी पैसे कमा सकते है जो ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका होगा।

यह जानकारी “Whatsapp से पैसे कैसे कमाए” आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिले और ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो  मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को सोशल मीडिया जैसे कि Facebook, WhatsApp, Linkedin और Twitter आदि पर share कीजिये।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment