Call Barring Meaning in Hindi । कॉल बैरिंग क्या है

आज की पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे कि Call Barring Meaning in Hindi के बारे में कि कॉल बैरिंग क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है, Call Barring कितने प्रकार का होता है, इसका उपयोग क्या है और आप इसका अपने उपयोग अनुसार कैसे On/Off कर सकते है।

दुनियां के किसी मोबाइल फोन में Call Setting का ऑप्शन होता है जिसमें मुख्य रूप से Call Waiting, Call Barring और Call Forwarding की सेटिंग आपको जरूरर मिल जायेगा इसके अलावा Call Recording, Caller Id जैसे बहुत से ऑप्शन होते है डिपेंड करता है कि मोबाइल कैसा है।

पिछली पोस्ट में हमने आपको Call Forwarding और Call Waiting के बारे में बताया था लेकिन आज की पोस्ट Call Barring के बारे में जहाँ हम आपको Call Barring क्या है, Call Barring Ka Meaning in Hindi क्या है के साथ Call Barring को उपयोग करने की पूरी जानकारी दूंगा।

जब आप कोई मोबाइल फोन और और सिमकार्ड खरीद कर लाते है और उसे Use करते है तो Call करने के लिए आपको कोई भी Call सेटिंग करने आवश्यता नही होती है क्योकि एक नये मोबाइल फोन और सिमकार्ड में किसी को काल करने या काल रिसीव करने की पूरी सेटिंग पहले से मौजुद होती है।

लेकिन अगर आप अपनी से किसी काल रोकना चाहते हो चाहे वो इनकमिंग काल हो, ऑऊटगोइगिंग काल हो, रोमिंग काल हो, या फिर कोई इंटरनेशनल काल हो तो इस परिस्थिति में आप Call Barring सेटिंग का Use करते है अभी कुछ लोगो के दिमांग में यह बात आयेगी कि हम अपनी काल को क्यो रोकेगे।

Call Barring Meaning in Hindi । Call Barring क्या है कैसे Use करे 2022?

तो कई बार ऐसा भी होता है कि हम किसी व्यक्ति की काल को नही चाहते है या रोमिंग में होने पर हम रोमिंग काल नही चाहते है क्योकि कभी – कभी कोई व्यक्ति आपको बार – बार काल करके परेशान करता है या फिर रोमिंग में होने के कारण रोमिंग का चार्ज दे रहे होते है या फिर इसके अलावा भी Call Barring करने के बहुत से कारण हो सकते है।

तो अगर आप इस Call Barring सेटिंग का बेहतर से बेहतर उपयोग करना चाहते है तो पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें Call Barring क्या होता है के साथ Call Barring Meaning in Hindi और इसे Use करने पूरी जानकारी दी गयी है तो आइए जानते है

Call Barring क्या है?

Call Barring का सीधा सा मतलब होता है Call को बाधित करना अर्थात कॉल को रोकना है चाहे वह आपके मोबाइल पर आने वाली काल हो या आपके मोबाइल से बाहर जाने वाली काल हो जब आप इस कॉल को Call Barring सेटिंग के जरिए रोकते है तो वह Call Barring कहलाती है।

इस Barring सेटिंग में अगल – अलग ऑप्शन होते है जिसकी से आप अलग – अलग काल को रोक सकते है और जिसको चाहे चालू रख सकते है चाहे वह Incoming Call या Outgoing Call, Roming Call हो या फिर कोई Enternational Call हो, अब कई लोगो के मन ये सवाल आ सकता है कि हम अपनी ही काल को क्यो रोके।

तो अगर आप रेगुलर बात करते है को Call करने की समस्याए भी जानते होगे उदाहरण के लिए आपका मोबाइल नंबर किसी ऐसे व्यक्ति को मिल जाये जो आपको बार – बार काल करके परेशान करे तो इसका सिम्पल सा तरीका है कि आप उस व्यक्ति की काल को ही रोक दे।

इतना ही नही कई बार हम कुछ ऐसी जगह चले जाते है जहाँ आप रोमिंग में हो जाते है जहाँ काल रिसीव करने के पैसे तो लगते ही है साथ ऑऊटगोइगिंग काल करने के भी ज्यादा पैसे लगते है ऐसे में आप चाहे तो सिर्फ रोमिंग काल को रोक करते है और चार्जेस से बच सकते है।

यहाँ पर अभी भी कुछ लोगो को लग सकता है कि इसकी क्या जरूरत है इसके लिए हम दूसरा कोई ऑप्शन चुन सकते है लेकिन आप कल्पना कीजिए आपका मोबाइल कोई छोटा बच्चा लिया हो और वह अनजाने में किसी दूसरे देश में इंटरनेशनल काल करता है जहाँ 10 रूपये से 50 रूपये मिनट बात होती है इस समय आपका कितना नुकसान होगा।

ऐसे में आप सिर्फ इंटरनेशनल काल को रोक सकते है जहाँ आपके मोबाइल से कोई इंटरनेशनल काल ही नही कर पायेगा इसी तरह आप सभी इनकमिंग काल, ऑउटगोइगिंग काल, रोमिंग काल और इंटरनेशनल काल को बंद कर सकते है अपनी सुविधा अनुसार तो आइए इन चारो के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है।

Call Barring कितने प्रकार का होता है?

यहाँ Call Barring में कुल पाँच तरह के Call Barring सेटिंग दिये गये होते है जो दुनियाँ के किसी मोबाइल फोन में आपको मिल जायेंगे

  1. All Outgoing Call
  2. International Outgoing Calls
  3. International Outgoing Calls Except to Home PLMN
  4. All Incoming Calls
  5. Incoming Calls While Roming

तो आइए इन सभी पांचो को बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है।

1. All Outgoing Call

इस ऑप्शन को चालू करने का मतलब है कि आपकी सभी ऑउटगोइंग काल बंद हो जायेगी आप अपने मोबाइल से कोई भी काल किसी को नही कर सकते है बस Incoming काल आयेगी लेकिन कोई काल जायोगी नही।

2. International Outgoing Calls

इस ऑप्शन को चालू करके आप सिर्फ International Outgoing Calls को बंद कर सकते है यहाँ International Outgoing Calls का मतलब बाहरी देशो से है कि आप जिस देश में रहते है उसको छोड़कर बाहरी किसी देश में काल नही कर सकते है।

3. International Outgoing Calls Except to Home PLMN

इस सेटिंग को ऑन करके आप इंटरनेशनल काल को ही रोक सकते है लेकिन किसी एक देश के इंटरनेशनल काल को जारी भी रख सकते है उदाहरण के लिए मानलिजिए आपको सभी देशो की काल बंद करना है लेकिन आप चाहते है किसी एक देश के लिए काल चालू रहे तो आप इस सेटिंग से कर सकते है।

4. All Incoming Calls

इस सेटिंग को ऑन करने का मतलब है कि आप अपने मोबाइल पर आने वाली सभी Incoming Call को बंद करना चाहते है अर्थात अब आपके मोबाइल नंबर पर कोई भी कही से भी काल नही कर पायेगा लेकिन आप किसी को किसी को काल कर सकते है।

5. Incoming Calls While Roming

इस सेटिंग को ऑन करने से सिर्फ रोमिंग वाली इनकमिंग काल बंद होगी जब आप किसी ऐसी ऐसी जगह होगे जहाँ पर अापका सिमकार्ड रोमिंग में होता है उस समय आपको Incoming काल नही आयेगी

इस तरह आप Call Barring का मतलब और Call Barring कितने तरह का होता है इसके बारे में समझ चुके है आइए अब जानते है कि इस Call Barring का उपयोग कैसे किया जाता है।

Redmi 9i Mobile में Call Barring सेटिंग On/Off कैसे करे?

Call Barring क्या होता है जानने के बाद आइए जानते है कि इस Call Barring का Use अर्थात इस्तेमाल कैसे किया जाता है दोस्तो वैसे तो यह Call Barring एक सेटिंग है जिसको मात्र ऑन/ऑफ कर देने से Call Barring शुरू और बंद हो जाती है।

लेकिन इस Call Barring को चालू या बंद करने के लिए Ussd Code भी Use किये जाते जिसके बारे में आपको नीचे बताउंगा लेकिन मोबाइल में यह सेटिंग सभी मोबाइल फोन में अलग – अलग जगह हो सकती है जो खोजना पढ़ेगा जिसका कुछ आसान तरीका मैं बताउंगा।

तो आइए सबसे पहले हम इस Call Barring को ऑन करने को तरीके जानते है फिर हम इसे ऑफ करने को तरीके भी जानेंगे।

Call Barring कैसे करे?

Call Barring सेटिंग को ऑन करने के लिए यह सेटिंग भले ही अलग – अलग जगह हो लेकिन तरीका सभी का एक होगा जो कुछ इस प्रकार से होगा।

Step 1. सबसे आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाना है जहाँ आपको Call Setting का ऑप्शन मिलेगा उसमें Call Barring सेटिंग खोजना है।

जहाँ किसी Android मोबाइल में Call Barring सेटिंग ढुँढने का सवाल है तो आप सेटिंग में जाकर डायरेक्ट Call Barring सर्च कर सकते है और आपको यह तुरंत मिल जायेगा लेकिन किसी कीपैड फोन में आपको यह खोजना पड़ेगा

Call Barring Meaning in Hindi । Call Barring क्या है कैसे Use करे 2022?

Step 2. अब आपको इस Call Barring सेटिंग पर कि्लक करना है जहाँ आपको सिम सेलेक्ट करना होगा कि किस Sim पर आप Call Barring On करना चाहते है।

Step 3. जैसे ही आप किसी सिम कार्ड सेलेक्ट करेंगे Call Barring की पाँचो सेटिंग आपको यहाँ दिखाई देगी कुछ इस तरह से अब आपको जिस ऑप्शन का Use करना है उसका कर सकते है।

Call Barring Meaning in Hindi । Call Barring क्या है कैसे Use करे 2022?

Step 4. सिर्फ दिखाने के लिए मैं यहाँ पहले ऑप्शन All Outgoing Call को ऑन करूंगा इसके लिए मैं All Outgoing Call के आगे दिये गये On/Off बटन को ऑन करूंगा जिसके लिए मैं ऑन बटन पर कि्लक करता हूँ

Step 5. जैसे ही आप इस ऑन बटन को कि्लक करेंगे आपसे एक चार अंको पासवर्ड मागा जायेगा तो यहाँ पर 0000 डाले

लगभग सभी मोबाइल का पासवर्ड 0000 ही होता है लेकिन किसी कारण यह पासवर्ड गलत बताये तो उस मोबाइल का माडल नंबर गूगल में सर्च कर सकते है कि इस मोबाइल का Call Barring Password क्या है।

Step 6. जैसे ही आप पासवर्ड डालकार Ok करेंगे आपको Call Barring On हो जायेगा इसी तरह आप Call Barring के पाँचो ऑप्शन को ऑन कर सकते है अपनी सुविधा अनुसार जिसकी आपके जरूरत है।

इस तरह आप समझ गये होगे कि Call Barring क्या है और इसको कैसे शुरू अर्थात On किया जाता है आइए अब जानते है कि इस On Call Barring को Off कैसे कर सकते है।

Call Barring कैसे हटाएं

यहाँ तक Call Barring Enable करने का तरीका आपको पता हो गया तो तो Call Barring Disable करने का तरीका भी सेम है बस आपको On किया गया बटन Off कर देना है आपका काम हो जायेगा।

Step 1. इसके लिए आप ठीक उसी जगह जायेंगे जहाँ आपने Call Barring को On किया था अब उस On वाले बटन को आपको Off कर देना है।

Step 2. जिसके लिए आप इस On/Off के बटन पर कि्लक करेगे फिर आपसे वही पासवर्ड दुबारा मागा जायेगा पासवर्ड डालकर आप Ok करेंगे आप Call Barring Off हो जायेगा।

तो इस तरह से आप Call Barring को On/Off करके इसे अपने अनुसार Use कर सकते है तो आइए अब जानते है कि इस Call Barring Password को आप चेंज कैसे कर सकते है।

Call Barring पासवर्ड कैसे चेंज करे

अगर आप Call Barring का Use करते है तो आपको इसका पासवर्ड भी चेंज कर लेना चाहिए क्योकि यह पासवर्ड लगभग सभी मोबाइल में एक ही होता है जिसको कोई भी चेंज कर सकता है अर्थात यह आपके लिए मुसीबत बन सकता है।

उदाहरण के लिए मानलिजिए आप आज Call Barring On करते है आपको कोई दोस्त इस काल बेरिंग का पासवर्ड चेंज कर दे तो बाद में आप इसे Off नही कर पायेगे इसीलिए हम आपको Call Barring Password Change करने का तरीका बताते है।

Step 1. इसके लिए आपको फिर से उसी Call Barring की सेटिंग में जाना होगा जहाँ Call Barring की पाँचो सेटिंग On/Off करने का ऑप्शन था।

Step 2. इसी के नीचे आपको Change Barring Password का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको कि्लक करना है।

Call Barring Meaning in Hindi । Call Barring क्या है कैसे Use करे 2022?

Step 3. जैसे ही आप इस Change Barring Password के ऑप्शन पर कि्लक करेंगे आपके सामने पासवर्ड डालने को कहाँ जायेगा जहाँ तीन बाक्स दिखाई देगा इन तीनो में ही आपको पासवर्ड डालना है।

Step 4. सबसे पहले बाक्स में आप Old पासवर्ड 0000 डालेंगे और नीचे दोनो में आप वह पासवर्ड डालेंगे जो आप चेंज करना चाहते है।

Step 5. यह तीनो पासवर्ड डालकार आप Ok पर कि्लक करेंगे तो आपका पासवर्ड चेंज हो जायेगा अब यही चेंज पासवर्ड सभी जगह काम करेंगा जो आपको याद रखना होगा।

Call Barring के फायदे क्या है?

बहुत से लोगो को लगता है कि इस Call Barring का कोई फायदा नही होता है कुछ लोग तो यह कहते है कि जब काल ही बंद करना है तो मोबाइल फोन को ही बंद करके Call बंद कर लेगे लेकिन मैं आपको बताता हूँ इससे कितना फायदा है।

1. जब आप रोमिंग में होते है तो आपके Incoming Call पर चार्ज लगता है साथ Outgoing Call ज्यादा चार्ज लगता है इस परिस्थिति में आप अपनी रोमिंग काल को Call Barring के जरिए बंद कर सकते है जबकि आपका मोबाइल फोन चालू रहेगा।

2. कभी – कभी ऐसा होता है कि बाहरी किसी देश से हमे मिसकाल आता है और हमें पता नही होता है कि यह काल कहाँ से आयी है और हम काल कर देते है जहाँ आपको 20 से 50 रूपये मिनट चार्ज देना होता है ऐसे में आप इंटरनेशनल काल बंद कर सकते है ऐसी जगह आपकी काल लगेगी ही नही और आप समझ जायेगे कि यह कोई बाहर की काल है।

3. मानलिजिए आपके भाई किसी दूसरे देश में रहते हो और आप चाहते है कि आपकी काल आपके भाई को लगे और बाकी देश में ना लगे तो इसकी सेटिंग Call Barring के जरिए कर सकते है।

4. यहाँ पर आपको हर वो सुविधा मिलती है जिसकी मदद से आप जब चाहे किसी काल को रोकसकते है फिर चालू भी कर सकते है जिसके लिए आपको मोबाइल बंद करने की आवश्यकता नही है

5. मान लिजिए आप एक इंटरनेट User है जहाँ आपका इंटरनेट पर बहुत सारा काम है तो सारी काल को रोक सकते है और बिना डिसटर्ब अपना काम पूरा करके अपनी सभी काल को पुन: ऑन करते है।

FAQs –

कॉल बैरिंग का मतलब क्या होता है?

कॉल बैरिंग का मतलब है अपने कॉल को रोकना, बाधित करना है यह एक ऐसी सेटिंग है जिसमें आप अपने Incoming और Outgoing Call को जब चाहे बंद कर सकते है और जब चाहे चालू कर सकते है।

कॉल बैरिंग को कैसे निष्क्रिय करें?

जिस प्रकार आप कॉल बैरिंग सेटिंग को चालू करते है उसी प्रकार इसे निष्क्रिय भी कर सकते है जिसकी पूूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है।

मेरे फोन का कॉल बैरिंग पासवर्ड क्या है?

किसी भी फोन के Call Barring का पासवर्ड 0000 ही होता है अगर किसी ने चेंज किया होगा तब यह पासवर्ड बदल सकता है।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

Conclusion – Call Barring Meaning in Hindi

तो यह थी कुछ बिषेश जानकारी Call Barring के बारे में जहाँ आपने जाना कि कॉल बैरिंग क्या है और कैसे Use किया जाता है जहाँ हमने आपको Call Barring On करने के साथ Off करने का भी तरीका बताया है साथ इसके फायदे के बारे में भी जानकारी दिया है।

आशा करता हूँ ये जानकारी Call Barring Meaning in Hindi की पूरी जानकारी मिल गयी होगी जो आपको पसंद भी आयी होगी जिसकी मदद से आप इस Call Barring फीचर सही उपयोग कर पायेगे।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Call Barring की जानकारी ले सके और इसका Use कर सके अगर आपको इस कार्य में कोई समस्या आती है या कोई सुझाव देना चाहते है कमेंट में लिख सकते है आपकी पूरी हेल्प की जायेगी।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment