इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए 2024 – पूरा तरीका हिंदी में

हेलो दोस्तो, आज की पोस्ट में आप Instagram Page Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए के तरीके जानेंगे जिसमें हम आपको Instagram पर एक प्रोफेशनल पेज बनाने और उससे पैसे कमाने की पूरी जानकारी विस्तार से देने वाला हूँ

जैसा कि आप जानते होगे आज के समय में लोग Instagram से महीने के लॉखो रूपये कमाते है लेकिन इसके लिए आपको एक प्रोफेशनल पेज की जरूरत होती है जहाँ पर आप फोटो, Instagram Reels Video आदि अपलोड करके करोड़ो में कमाई कर सकते है

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में रूचि रखते है तो यूट्यूब और ब्लॉग / वेबसाइट के बाद इंटरनेट से पैसे कमाने का Instagram एक काफी अच्छा विकल्प है जहाँ पर आप अपना खुद का पेज बनाकर कोई कंटेट अपलोड कर सकते है और घर बैठे पैसे कमा सकते है

इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

तो अगर आप भी ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने में रूचि रखते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे इसमें हम आपको इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी विस्तार से दूंगा तो चलिए पहले जानते है इंस्टाग्राम पेज क्या है

Table of Contents

इंस्टाग्राम पेज क्या होता है

Instagram Page एक Professional Account होता है जो अपने कंटेट अपलोड करने, बिजनेस को ग्रो करने या पैसे कमाने के लिए बनाया है यह Instagram का ही एक पार्ट है जिसमें आपको Reels Bonus भी एलाट होता है

जिस तरह आपके फेसबुक पर एक पेज बना सकते है उसी प्रकार Instagram पर भी पेज बना सकते है यह दोनो ही लगभग सेम होता है लेकिन Instagram का पेज Create करना काफी आसान है बस आपको प्रोफेशनल एकाउंट में स्विच करने की जरूरत होती है

बहुत से लोगो के सवाल होते है कि Instagram पर पेज कौन बना सकता है तो यहाँ पर कोई भी व्यक्ति, महिला या बच्चे तक पेज बना सकते है और Story, Phone, Video आदि शेयर करके कमाई कर सकते है

फेसबुक पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

इंस्टाग्राम पेज किस टॉपिक पर बनाये

जब Instagram पर Page बनाने की बात आती है सबसे पहले लोगो के दिमाग में एक ही बात आती है कि पेज किस टॉपिक पर बनाये या Instagram पेज किस नाम से बनाये क्योकि यह चीजे काफी मैटर करती है जब आप पेज को ग्रो करना चाहते है और अच्छी कमाई करना चाहते है

वैसे तो आप किसी टॉपिक या किसी नाम से Instagram पेज बना सकते है इसके बारे में Instagram का कोई रूल नही है लेकिन अगर आप अच्छे टॉपिक और अच्छे नाम से पेज बनाते है तो कमाई करने के ज्यादा विकल्प मिलते है जहाँ से आप महीने के लॉखो रूपये कमा सकते है

अगर आप पेज बनाने का एक अच्छा टॉपिक खोज रहे है तो नीचे बताये टॉपिक पर अपना पेज बना सकते है इसके अलावा भी मैने यूट्यूब और ब्लॉग के लिए इन पोस्ट में टॉपिक बताया है आप चाहे तो इन टॉपिक पर भी पेज बना सकते है

यूट्यूब पर किस टॉपिक पर विडियो बनाएं

Instagram Par Page Kaise Banaye

इंस्टाग्राम पर पेज बनाना बहुत आसान है लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको Instagram पर एकाउंट बनाना होगा फिर सेटिंग में जाकर आप उस एकाउंट को प्रोफेशनल एकाउंट में स्विच कर सकते है बस आपका Instagram पर Page बन जायेगा

तो चलिए इस प्रोसेस तो थोड़ा विस्तार से जानते है कि आप इंस्टाग्राम पर पेज कैसे बना सकते है और पैसा कैसे कमा सकते है जिसका तरीका इस प्रकार है

Step 1. Instagram App Open करे और लॉगइन करे

Instagram का पेज बनाने के लिए सबसे पहले आपको Instagram App download करके उसमें लॉगइन करना करना होगा जहाँ Email Idमोबाइल नंबर और पासवर्ड देकर इसमें लॉगइन कर सकते है जहाँ आपको इस तरह का ऑप्शन देखने को मिलेगा

इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

Step 2. अपनी Profile Pic पर क्लिक करें

जब आप Instagram App में लॉगइन हो जाते है आपको होम पेज पर प्रोफाइल फोटो दिखाई देगी तो सबसे पहले आपको इस Profile Pic पर कि्लक करना है जैसा आप इस चित्रकूट में देख सकते है

Step 3. थ्री लाइन (Menu) पर क्लिक करे

जब आप अपनी प्रोफाइल फोटो पर कि्लक करते है तो आपके सामने थ्री लाइन (Menu) का ऑप्शन दिखाई देता है तो आपको इस मेनु के ऑप्शन पर कि्लक करना है जैसा इस चित्र में दिखाया गया है

इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

Step 4. Setting के ऑप्शन पर कि्लक करे

जब आप थ्री डॉट (मेनु) पर कि्लक करते है आपके सामने बहुत से ऑप्शन दिखाई देगा लेकिन इन ऑप्शन में आपको Setting का ऑप्शन खोजना है और इस सेटिंग के ऑप्शन पर कि्लक करना है

इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

Step 5. Account Type And Tools के ऑप्शन पर कि्लक करे

जैसे ही आप सेटिंग पर कि्लक करते है यहाँ पर भी बहुत सी सेटिंग ओपन होगी लेकिन आपको Account Type And Tools की सेटिंग में जाना है जिसके लिए Account Type And Tools के ऑप्शन पर कि्लक कीजिए

इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

Step 6. Switch To Professional Account पर कि्लक करे

जब आप Account Type And Tools पर कि्लक करते है आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें पहला Switch To Professional Account और दूसरा Add New Professional Account तो आप Switch To Professional Account पर ही कि्लक करना है

इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

Step 7. Continue पर कि्लक करे

यहाँ तक आप जैसे पहुँचते है आपके सामने अपने Instagram का प्रोफाइल फोटो दिखाई देगा और उसके नीचे Continue का ऑप्शन दिखाई देगा तो यहाँ पर आपको 4 बार Continue पर कि्लक करना होगा

इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

Step 8. पेज की कटेगरी चुने

जब आप 4 बार Continue पर कि्लक करते है तो आपको अगले पेज पर अपने Instagram Page का कटेगरी चुनना होगा आप जिस कटेगरी में अपना पेज बनाना चाहते है वह कटेगरी चुने और नीचे Done पर कि्लक कीजिए

इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

Step 9. पेज बनाने का परपज (Goal) सेलेक्ट करे

अब उसी प्रकार आपको इस Instagram Page का परपज (Goal) सेलेक्ट करना होगा जिसके लिए सिर्फ दो विकल्प मिलता है पहला Creator दूसरा Business आप दोनो में से कोई सेलेक्ट कर सकते है जिस मकसद के लिए आप यह पेज बना रहे है मैं यहाँ Creator को सेलेक्ट करके नीचे Next पर कि्लक करूंगा

इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

Step 10. Set Up Your Professional Account

यहाँ पर आपको 5 जीजे सेट करना होगा जिसके बाद आपका Instagram Page बन जायेगा जो इस प्रकार है

इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

  1. Get Inspired – यहाँ पर आपको कुछ Creator को फॉलो करना होगा जिनसे आप Inspire ओकर यह पेज बना रहे और Creator का कार्य करना चाहते है बस कुछ 5 लोगो को फॉलो करना है
  2. Grow Your Audience – इसमें आपको Audience Grow करने के लिए लोगो को आमंत्रित करना होगा जब आप 5 लोगो को आमंत्रित कर देगे तो यह ऑप्शन भी टीक मार्केट हो जायेगा
  3. Showcase Your Brand – यहाँ पर आपको अपना कोई ब्रांड सो करना होगा जिसमें आप Youtube Channel का लिंक दे सकते है या किसी वीडियो शेयरिंग App का लिंक दे सकते है जहाँ पर आप वीडियो शेयर करते है और एक पोस्ट वीडियो या फोटो शेयर करना होगा
  4. Tell Us Your Goals – इस ऑप्शन में आपको सिर्फ इतना बताना है कि आप यह Instagram Page किस मकसद के लिए बना रहे है और भविष्य का आपका क्या गोल है
  5. Complete Your Profile – अगर आप अपनी प्रोफाइल कंपलिट किये है तो यह ऑप्शन पहले से टिक मार्केट होगा तब आपको यहाँ कुछ करने की जरूरत नही होगी अथवा आपको अपने Instagram का प्रोफाइल पूरा करना होगा

Step 11. आपका Instagram पेज बन चुका है

जैसे ही ऊपर बताये पॉचो ऑप्शन को फील करके Done पर कि्लक करते है आपका Instagram पेज बना जाता है जहाँ पर आप फोटो, वीडियो Text आदि शेयर कर सकते है और अपने Instagram पेज को ग्रो करके पैसे भी कमा सकते है

इंस्टाग्राम पेज से पैसे कैसे कमाए

Instagram Page से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिसमें Instagram Reels Bonus के साथ Instagram Ads, Affiliate Marketing, Sponsorship, Refer And Earn, प्रोडक्ट सेलिंग तमाम 10 + तरीको से Instagram से पैसे कमा सकते है

लेकिन इन सभी तरीको को Use करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पेज को ग्रो करना होगा कुछ अच्छा बनाकर अपने पेज पर अपलोड करना होगा जिससे आपके Instagram पर शब्सक्राइबर बढेगे जो आपको पैसे कमाने मदद करते है जिससे आप लॉखो रूपये महीने अपने Instagram पेज से कमा सकते है

तो चलिए थोड़ा विस्तार से जानते है कि Instagram पेज से पैसे कैसे कमाए

  • Instagram Reels Bonus से पैसे कमाए
  • फोटो, वीडियो बेंचकर पैसे कमाए
  • Affiliate Marketing से पैसे कमाए
  • Instagram पेज बेंचकर पैसे कमाए
  • Sponsorship से पैसे कमाए
  • Instagram Ads से पैसे कमाए
  • Refer And Earn से पैसे कमाए
  • प्रोडक्ट सेलिंग करके पैसे कमाए

FAQs –

इंस्टाग्राम पर फॉलो पेज कैसे बनाएं?

जो तरीका मैने इस पोस्ट में बताया है उससे आप आसानी से Instagram पर अपना पेज बना सकते है और वहाँ फॉलोवर बढा सकते है क्योकि यही फॉलो पेज होता है

इंस्टाग्राम से अपना बिजनेस कैसे शुरू करें?

अगर आप अपने Instagram पेज पर लॉखो फॉलोवर बना लेते है तो यहाँ से कोई भी बिजनेश शुरू कर सकते है

इंस्टाग्राम पेज बनाने के क्या फायदे हैं?

इसके कई फायदे है जिसमें वीडियो, फोटो शेयर करने, कोई बिजनेश करने और ऑनलाइन पैसा कमाना शामिल है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तो यह थी जानकारी Instagram पर पेज बनाने के बारे में जिसमें हमने Instagram Page क्या है और पेज बनाने के टॉपिक के साथ Page Create करने, उसे ग्रो करने और Instagram Page से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी विस्तार से दिया है

आशा करता हूँ यह जानकारी Instagram Page Kaise Banaye आपके लिए हेल्पफूल रहा होगा जिसकी मदद से आप भी अपना पेज बनाकर लॉखो में कमाई कर सकते है यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करे और कोई समस्या या सुझाव हो कमेंट में लिखकर बता सकते है
धन्यवाद ||

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment