आज की पोस्ट विषेश रूप से ब्लॉगर के लिए जिसमें हम बात करेंगे Hostinger Se Hosting Kaise Kharide (Buy Kare) के तरीके के बारे में जिसमें मै आपको बताऊँगा Best Web Hosting in Hindi Hostinger से Hosting कैसे Buy किया जाता है।
यह पोस्ट टोटल Hostinger Web Hosting Review in Hindi में आपको होस्टिंगर के बारे में पूरी जानकारी देंगे क्योकि यदि आप कम पैसो में अच्छी और फास्ट Web Hosting चाहते हैं तो Hostinger आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
Hostinger में आपको कम Price के साथ काफी अच्छे फीचर भी मिल जायेंगे जो दूसरी Web Hosting Company आपको नही मिलेगें अगर मिलते भी हैं तो पैसे ज्यादा लगते है।
अगर आप एक नये ब्लॉगर के रूप ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो Hostinger के मात्र ₹59/Month की Hosting खरीद सकते है यही आप दूसरे Hosting Company से खरीदेंगे तो $10 करीब 700 – 800 रूपये/माह तक लगते है।
मैने भी अपना ब्लॉग manojkideas.com हाल ही में Hostinger की Hosting खरीद कर वर्डप्रेस पर सिप्ट किया है और उसी के आधार पर Hostinger Se Hosting Kaise Buy Kare के बारे में इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ।
दोस्तो एक नया ब्लॉग बनाने के लिए सभी को दिक्कत आती है वो अपना ब्लॉग कुछ पैसे लगाकर WordPress पर बनाए या फ्री में ब्लॉगर पर बनाए।
मै हमेशा अब यही कहूँगा कि आप अपना ब्लॉग कुछ रूपये खर्च करके (2000 से 3000 हजार) WordPress पर बनाए आप फ्री के ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाकर सिर्फ टाइम वेस्ट करेंगे जैसा मैने किया उसी तरह आप भी Blogger पर Success नही हो सकते है।
क्यो नही हो सकते है इसका उदाहरण मैने इस पोस्ट में बताया है My Blogging Journey in Hindi जो मेरा प्रयोग किया गया इसी ब्लॉग का उदाहरण जिसे आप पढ़ सकते है।
आइए अब जानते है Hostinger से Web Hosting कैसे खरीदे का पूरा तरीका स्टेप बाई स्टेप हिंदी में जिसमें आप समझ पायेंगे Best Web Hosting Hostinger आपके लिए कितनी सही और अच्छी होस्टिंग हो सकती है।
Table of Contents
Hostinger Web Hosting Review in Hindi
Hostinger एक बहुत पुराना Hosting कम्पनी है जिसकी शुरूआत 2004 में हुई थी ये पहले फ्री में Hosting प्रोवाइड करती थी जो पहले Hosting Media के नाम से शुरू हुई थी।
सन् 2011 में इस कम्पनी के 1 million user हो गये फिर इस कम्पनी ने अपना नाम Hostinger बदल दिया और साथ ही अपने फ्री hosting को paid में बदल दिया।
आज Hostinger दुनियाँ भर के 178 देशो में अपनी सर्विस प्रदान करती है जिनमें इनके यूजर की संख्या करोड़ो में है।
आज मै इस होस्टिंग कम्पनी के बारे में इस पोस्ट में बिस्तार से बताऊँगा जिसमें इसके फायदे और नुकसान दोनो के बारे में बात करेंगे तो आइए जानते ही कि इस होस्टिंग के क्या नुकसान है।
- Affiliate Blog Kaise Banaye? Products को Promote करके पैसे कमाए?
- ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें
- Blogging से पैसे कैसे कमाए?
- Mobile Se Website Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए?
Hostinger Best Web Hosting Plan
दोस्तो आपको Hosting खरीदने से पहले होस्टिंग के बारे में भी जानना चाहिए जैसे होस्टिंग कितने तरह की होती है और उसमें से आपके लिए कौन सी बेस्ट रहेगी वैसे तो होस्टिंगर में आपको पाँच तरह के हास्टिंग देखने को मिलते है
- Shared Web Hosting
- Cloud Hosting
- WordPress Hosting India
- Vps Hosting
- Minecraft Hosting
लेकिन इनमें ब्लॉगर के लिए सिर्फ दो होस्टिंग Shared Web Hosting और WordPress Hosting India सही है और मैं सिर्फ इसी के बारे में बात करूंगा बाकि होस्टिंग भी सही है लेकिन वो ब्लॉगर के लिए नही है।
तो सबसे पहले हम बात करते है Shared Web Hosting के बारे में
#1 – Shared Web Hosting
इस होस्टिंग में भी आपको तीन तरह के प्लॉन मिलते है
1. Single Web Hoosting
जो 79रूपये/माह से शुरू होती है जिसमें आप सिर्फ एक website host कर सकते है इसमें फ्री का डोमेन नही मिलता है और कई सारी लिमिट हैं।
2. Premium Web Hosting
ये आपको 179रूपये पतिमाह में मिल जायेगी जिसमें आप 100 website host कर सकते है इसमें फ्री का डोमेन मिलता है जिसमें मंथली 25000 को ये होस्टिंग समाल सकती है।
3. Business Web Hosting
ये होस्टिंग थोड़ी महंगी है 279 रूपये/माह इसमें भी आप 100 website host कर सकते है इसमें भी फ्री का डोमेन है और ये 100000 ट्रॉफिक समाल सकती है इसमें आपको बहुत सी चीजे मिल जायेगी
#2 – WordPress Hosting India
इसमें भी आपको तीन तरह की होस्टिंग मिलती है
1. Single WordPress Hosting
यह 99 रूपये/माह से शुरू होती है इसमें आप केवल एक ही website को host कर सकते है
इसमें फ्री का दोमेन नही मिलता है इसकी और बहुत सी लिमिट है।
2. WordPress Starter Hosting
यह 199 रूपये/माह से शुरू होती है इसमें आप 100 website के होस्ट कर सकते है इसमें फ्री का डोमेन है और यह 25000 मंथली ट्राफिक ले सकती है इसमें कई फिचर है जो आपको होस्टिंग के साथ फ्री मिल जायेगा।
3. Business WordPress Hosting
यह 299 रूपये/माह से शुरू होती है इसमें आप 100 website host कर सकते है इसमें फ्री का डोमेन भी है और ये 100000 मंथली ट्रॉफिक समाल सकती है इसमें आपको होस्टिंग की सब सुविधा मिल जायेगी
तो इस तरह आप Hostinger में कितने तरह की होस्टिंग है, उनकी कीमत क्या है उसमें आपको फीचर क्या मिलेगा सभी के बारे में समझ चुके है आइए अब Hostinger से Hosting कैसे खरीदे के तरीके के बारे में जानते है।
Hostinger से Web Hosting कैसे खरीदे
दोस्तो Hostinger से Hosting कैसे खरीदे (Buy Kare) के तरीके कुछ इस प्रकार हैं जिसको पहले ध्यान से पढ़े इसके बाद इसका उपयोग करें।
Step 1. Hostinger की वेबसाइट पर जाये
सबसे पहले अपने Crome Browser में टाइप करें hostinger.in और सर्च करें या इस लिंक पर कि्लक करें दोस्तो लिंक पर कि्लक करने से फायदा होगा कुछ % डिस्काउंट मिल जायेगा।
Step 2. अपने लिए सही होस्टिंग चुने
जैसे ही आप इस Hostinger की साइट पर जाते है आपको यहाँ कुछ इस तरह के ऑप्शन दिखाई देंते है।
अब यहाँ से आपको थोड़ा नीचे आना है जहाँ आपको जहाँ आपको इसके प्लॉन दिखाई देंगे जो इस तरह के होगे।
अब जो web hosting आपको खरीदनी है आप उसपर कि्लक करेंगे मैं यहाँ कहूँगा कि प्रीमीयम Hosting ही खरीदें जिसमें आपको Domain फ्री मिल जायेगा जिसमें आप एक से ज्यादा Blog भी बना सकते है।
दोस्तो मै यहाँ आपको Single Web Hosting खरीदने का तरीका बताउँगा इसी तरह आप कोई भी होस्टिंगर का प्लॉन खरीद सकते है इस लिए मै यहाँ Single Web Hosting पर कि्लक कर रहा हूँ।
Step 3. Add To Cart पर कि्लक करे
अब मैं यहाँ Single Web Hosting में add to cart पर कि्लक करूँगा आपको जो सही लगे आप उस होस्टिंग पर कि्लक करें और फिर add to cart पर कि्लक करें जहाँ आपको इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा।
Step 4. Hostinger पर Signup करे
अब आपको अपनी Email Id डालकर Sign Up करना होगा या Google, Facebook से भी Sign Up कर सकते है अगर आपका पहले से होस्टिंगर पर एकाउंट है तो लॉगइन करें अगर आप पहली बार Sign Up कर रहें हैं तो आपको अपनी कुछ डिटेल देनी होगी।
Step 5. Hosting कितने दिन के लिए लेना है समय चुने
अब यहाँ सेलेक्ट करे कि आप कितने दिन के लिए होस्टिंग लेना चाहते है मै यहाँ 12 months के लिए सेलेक्ट करूँगा आप अपने हिसाब से सेलेक्ट करें अगर आप 48 Months के लिए होस्टिंग लेंगें तो उसमें आपको ज्यादा फायदा होगा अब Checkout Now पर कि्लक करें।
Step 6. Payment Method सेलेक्ट करे
अब अगले पेज पर Choose a Payment Method का ऑप्शन आयेगा जिसमें Payment करने के बहुत से ऑप्शन हैं आप जो चाहें वो सेलेक्ट कर सकते है मैं यहाँ upi को सेलेक्ट करूँगा।
Step 7. Payment Method की जानकारी भरे
अब अगले स्टेप में आपको upi id डालनी होगी आप paytm, Google Pay , Phone Pe किसी का upi id डाल सकते है या फिर यहाँ ये डाइरेक्ट Upi App में जा सकते है।
Step 8. पेमेंट पूरा करे होस्टिंग खरीद चुके है
अब आपको उस upi App में जाकर अपना पिन डालकर पेमेंट पूरा करना होगा जैसे ही आप पेमेंट पूरा करते है आप होस्टिंगर से होस्टिंग खरीद चुके होगें जिसका एक मैसेज आपके Email id पर भी आ जायेगा
तो इस तरह आप समझ गये होंगे Hostinger से Hosting कैसे खरीदे जाते है इसी तरह आप अपनी होस्टिंग खरीद सकते है और Blog/Website बनाकर इससे पैसे कमा सकते है।
Hostinger से होस्टिंग खरीदने फायदे
Hostinger से Hosting कैसे खरीदे? के तरीके जानने से पहले इसके फायदे जानते है – Hostinger की सबसे खास बात है आपको कम दाम में अच्छी होस्टिंग मिल जाती है जो काफी फास्ट भी होती है।
और नये user को भी सेटअप करने कोई दिक्कत नही आती है इसके फीचर भी काफी अच्छे है जिसे आप सिर्फ 59 रूपये /माह से खरीद सकते है इनके पास छोटे – बड़े सब प्लान है ताकि आप बाद अपग्रेट भी कर सके।
होस्टिंगर की होस्टिंग स्पीड के मामले में भी काफी तेज है उदाहरण के लिए मेरे ब्लॉग की स्पीड चेक कर सकते हैं इसमें स्पीड बढाने के लिए भी कई tools दिये गये हैं जैसे click installer, git support, php7 support, optimized for wordpress, cutting edge nginx caching, http/2, lite speed cache इत्यादि।
इसमें यदि आप 179/माह की प्रीमीयम होस्टिंग भी लेते है तो फ्री का डोमेन मिल जाता है जिसे एक साल फ्री में use कर सकते है इसमे कस्टमर सपोर्ट की बात करे तो कुछ समय 10 से मिनट समय लगाता लेकिन आपकी प्राब्लम पूरी तरह से ये लोग ठीक कर देंते है।
ये खास करके उन लोगो के लिए और बेहतर है जिनको English नही आती है वो हिंदी में मैसेज कर सकते है लेकिन रिप्लाई आपको English में ही मिलेगा।
इसमें Zyro Website Builder भी मिलता है जिससे बहुत आसानी से अपना ब्लॉग बना सकते है इसमें बहुत से ऐसे फीचर हैं जिनका उपयोग आप फ्री में कर सकते है।
दोस्तो कुल मिलकर देखा जाय तो इस होस्टिंग में जितनी कमियाँ है उससे कही ज्यादा अच्छी चीज भी है इतने कम पैसे में इतनी अच्छी होस्टिंग आपको नही मिलेगी।
इसको सिर्फ नये यूजर ही नही बड़े – बड़े ब्लॉगर भी use करते है जिनके ब्लॉग पर लॉखो का ट्राफिक आता है।
मैं भी इसे 6 महीने से यूज कर रहा हूँ और अभी तक कोई दिक्कत नही आयी एक बार दिक्कत आई क्योकि मैने Cloudflare का नेम सर्वर चेंज किया था।
बाद में होस्टिंगर से बात तो उन लोगो ने बताया कि आपके होस्टिंग में Cloudflare है तो बाहरी Cloudflare का उपयोग क्यो कर रहे हो फिर मैने उनका Cloudflare सेटअप किया जिससे मेरी स्पीड 1 सेकेंड से भी कम हो गयी।
इसी लिए मै होस्टिंगर से होस्टिंग कैसे खरीदे में इस होस्टि को खरीदने की आप सभी दोस्तो को सलाह देता हूँ अगर आप भी होस्टिंगर की होस्टिंग खरीदना चाहते है तो इस लिंक पर कि्लक करके खरीदें इससे आपको भी डिस्काउंट मिलेगा और कुछ मुझे भी सहयोग मिल जायेगा।
Hostinger से होस्टिंग खरीदने के नुकसान
दोस्तो Hostinger से Hosting कैसे खरीदे का प्रोसेस जानने से पहले इसके नुकसान भी जान लेते है होस्टिंगर में आपको Daily Backup करने का ऑप्शन नही मिलता है जो मुझे लगता है यह होना ही चाहिए था।
यदि आप अपने ब्लॉग का Daily Backup लेना चाहते है तो प्लगिन इनस्टॉल करनी होगी ये अपने बड़े प्लॉन प्रीमीयम वेबहोस्टिंग में Daily Backup देते है अगर आप Single Web Hosting लेते है तो आपको Weekly Backup मिलता है।
इनका Support सिस्टम भी बहुत अच्छा नही है इनका कोई मोबाइल नंबर नही है, कोई WhatsApp नंबर नही है सिर्फ होस्टिंग में मैसेज का ऑप्शन है और उसका भी रिप्लाई पाने में काफी समय लगाता है।
होस्टिंगर में जब आप कोई होस्टिंग या डोमेन खरीदते है आपको काफी सस्ता मिल जायेगा जब Renew करने का समय आयेगा उसके दाम बढ़ जाते है कुछ चीजो में इतना बढ़ जाता है आप Renew नही कर सकते है।
जैसे मैने एक डोमेन खरीदा है blogkaisebanaye.tech जो 103 रूपये में खरीदा अब मुझे Renew का 2500 रूपये देना है।
इसमें Money Back Guarantee की बात करे तो 30 दिन के पहले आपना पैसा ले सकते उसके बाद नही वो भी सिर्फ होस्टिंग अगर आपने कुछ और भी खरीदा है तो वो आपको नही मिलेगा।
बहुत सी होस्टिंग में आपको फ्री डोमेन मिलता है ये भी देते है लेकन ये Single Web Hosting में आपको फ्री डोमेन नही देते मतलब 2000 खर्च करने के बाद भी आपको डोमेन नही मिलेगा अलग से लेना पढ़ेगा।
FAQs –
क्या मैं Hostinger पर डोमेन खरीद सकता हूँ?
जी हाँ आप Hostinger पर होस्टिंग के साथ डोमेन फ्री पा सकते है या फिर अलग से भी Domain Name खरीद सकते है
क्या Hostinger शुरुआती लोगों के लिए अच्छा है?
जी हाँ, क्योकि यह कम पैसे में काफी अच्छी होस्टिंग है जो शुरूआती ब्लॉगिंग शुरू करने वालो के लिए काफी अच्छा है
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
- मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करे और पैसे कैसे कमाए
- SEO क्या होता है और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करते हैं?
- Seo Friendly Blog Post कैसे लिखे?
Conclusion – Hostinger Se Hosting Kaise Buy Kare
तो दोस्तो इस तरह आप Hostinger से Hosting खरीद सकते है इस तरह अब आप बेहतर समझ गये होंगे Hostinger Se Hosting Kaise Kharide | Hostinger Review in Hindi जाते है जिसमें मैने Best Web Hosting In Hindi Hostinger के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।
आशा करता हूँ ये जानकारी Hostinger Review in Hindi आपके लिए हेल्फ फूल रही होगी अगर अब भी आपके मन में होस्टिंगर से होस्टिंग कैसे खरीदे को लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है जिसका रिप्लाई आपको जरूर मिलेगा।
ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें साथ हमें Instagram पर फॉलो करें क्योकि ऐसी ही जानकारी मैं यहाँ शेयर करता रहता हूँ धन्यवाद ।।