WhatsApp कैसे चलाए । WhatsApp कैसे Use करे 2024 – पूरा तरीका हिंदी में

WhatsApp कैसे चलाए । WhatsApp कैसे Use करे? नमस्कार दोस्तो आज पूरी दुनियाँ में शायद ही कोई इंटरनेट User होगा जो WhatsApp के बारे में न जानता हो कि WhatsApp क्या है लेकिन आज भी बहुत लोग है जिनको व्हाट्सएप्प चलाना नही आता है और ये लोग WhatsApp चलाने के लिए दूसरो की मदद लेते है।

मेरे पास भी बहुत से लोग ऐसे आते है जिनको WhatsApp बनाना नही आता है, WhatsApp डॉउनलोड करना नही आता है, WhatsApp में मैसेज, फोटो और विडियो भेजना नही आता है।

दोस्तो ये चीजे WhatsApp बस एक शौक या मजे के लिए नही होती है क्योकि यही चीजे सीखकर बहुत से लोग WhatsApp से अपने जरूरी काम करते है और इससे काफी अच्छे पैसे भी कमाते है अगर उस तरह आपको भी WhatsApp अच्छे से Use करना आ गया तो आप भी WhatsApp से पैसे कमा सकते है।

इसलिए आज हर इंटरनेट User को WhatsApp कैसे चलाए की पूरी जानकारी होनी चाहिए अगर आपको भी व्हाट्सएप्प का उपयोग करना नही आता है और आप जानना चाहते है कि WhatsApp कैसे Use किया जाता है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

WhatsApp कैसे चलाए

इसनें WhatsApp चलाने के सभी तरीके विस्तार से दिये गये है जिससे आप सीख सकते है कि WhatsApp Kaise Use karte hai? WhatsApp से SMS Kaise send karte hai? WhatsApp se Video, photo send Kaise kare? WhatsApp Use Kaise kare?

जिसमें मैं आपको WhatsApp Download करने से लेकर WhatsApp में एकाउंट बनाने, प्रोफाइल बनाने के साथ Sms, Photo, Video भेजने और Audio, Video Call मतलब WhatsApp कैसे चलाए की संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है तो आइए सबसे पहले जानते है कि WhatsApp होता क्या है?

WhatsApp क्या होता है?

वैसे तो WhatsApp एक मोबाइल App है लेकिन इसको सोशल मीडिया के नाम से ज्यादा जाना जाता है और इसका उपयोग भी एक सोशल मीडिया की तरह किया भी जाता है बहुत से लोग इसे अपने पर्शनल काम के लिए उपयोग करते है, बहुुत से लोग इसे अपने बिजनेस के लिए उपयोग करते है और कुछ लोग इसका उपयोग सिर्फ पैसे कमाने के लिए भी करते है।

क्योकि यह एक सोशल मीडिया App है जिसमें आप एक दूसरे से आसानी से कनेक्ट हो सकते है क्योकि इसमें Audeo Call, Video Call और SMS बेजने के साथ Photo, Video भेजने के अलावा स्टेटस लगाने पैसे कमाने के भी ऑप्शन मिलते है।

यह इंटरनेट पर एक ऐसा सोशल मीडिया है जहाँ आप अपने हिसाब से User तक सीमित भी रह सकते है या पूरी दुनियाँ के साथ कनेक्ट भी हो सकते है और इसीलिए इंटरनेट पर जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म उपलब्ध है उनमें सबसे ज्यादा WhatsApp का उपयोग किया जाता है

WhatsApp में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाना वाला फीचर है WhatsApp Chat क्योकि इसमें सबसे ज्यादा Chat किया जाता है क्योकि ये पर्शन चैट के लिए काफी मसहूर है जिसमें सबसे ज्यादा प्रेमी – प्रेमिका अपने पर्शन चैट करते है क्योकि ये काफी सिक्योर भी है।

WhatsApp कैसे Use करे । व्हाट्सएप्प कैसे चलाए?

वैसे तो WhatsApp Use करना या चलना ज्यादा कठिन काम नही है इसको एक कम पढ़ा – लिखा आदमी भी आसानी से समझ सकता है लेकिन फिर भी बहुत लोगो को WhatsApp का एकाउंट बनाना और इसको चलाना समझ में नही आता है।

इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि मैने खुद अपने आस – पास के लगभग 30% लोगो के WhatsApp मैने खुद बनाया है और इन लोगो को कभी कोई जरूरी काम होता है तो भी ये लोग मेरे पास आते है और उनका काम करके मैं देता हूँ।

तो WhatsApp Use करने या WhatsApp कैसे चलाए के लिए सबसे पहले आपको WhatsApp App Install करना होता है और इसका एकाउंट बनाना होता है तो आइए सबसे पहले जानते है कि WhatsApp App कैसे Install किया जाता है।

1. WhatsApp Dwonload कैसे करे?

वैसे तो WhatsApp Dwonload करने का आसान सा तरीका है कि अपने Play Store को ओपन करे और वहाँ आपको आसानी से WhatsApp मिल जायेगा जिसे आप आसानी से WhatsApp Dwonload कर सकते है।

लेकिन WhatsApp Dwonload करने से पहले आपको ये देखना चाहिए कि आप WhatsApp किस चीज मतलब किस काम के लिए WhatsApp Dwonload करना चाहते है क्योकि WhatsApp का भी 2 Apps है WhatsApp Messenger और WhatsApp Business

अगर आप WhatsApp अपने पर्शनल काम मैसेज, Video, फोटो भेजने के लिए कारना चाहते है तो आपको WhatsApp Messenger डॉउनलोड करना चाहिए लेकिन अगर आप अपने किसी बिजनेस के लिए WhatsApp Use करना चाहते है तो और WhatsApp Business डॉउनलोड करना चाहिए।

जिसके लिए आप प्लेस्टोर में जायेंगे और सर्चबार में टाइप करेंगे WhatsApp Messenger या WhatsApp Business तो आपको ये दोनो Apps आपको मिल जायेगा जिसपर आपको कि्लक करना है।

अब आपके सामने Install का ऑप्शन दिखाई देगा बस आपको इसपर कि्लक कर देना है तो आपका WhatsApp डॉउन होना शुरू हो जायेगा और डॉउनलोड पूरा होने के बाद ये खुद ब खुद ऑटोमेटिक रूप से Install हो जायेगा।

इस तरह आपने WhatsApp को अपने Android मोबाइल मे डॉउनलोड कर लिए अब सबसे पहले इसका एकाउंट बनाना होगा जिसका तरीका इस प्रकार है।

Step 1. जिसके लिए आप WhatsApp App को Open करेंगे जहाँ आपको इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा।

WhatsApp कैसे चलाए

अब आपको “स्वीकार करें और आगे बढ़े” ऑप्शन पर कि्लक करना है।

Step 2. अब अगले पेज पर आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आयेगा जैसा आप चित्र में देख सकते है।

WhatsApp कैसे चलाए

तो यहाँ अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर डालें और उसके ऊपर अपने देश सेलेक्ट करें जैसे मैं भारत से हूँ तो मेरा भारत सेलेक्ट है आप जिस देश के हो अपना देश सेलेक्ट करना ना भूलें अब नीचे “अगला” ऑप्शन पर कि्लक करें।

Step 3. जैसे ही आप “अगला” ऑप्शन पर कि्लक करेंगे एक पॉपअप बिंडो Open होगी जहाँ आपके आपका नंबर दिखाया जायेगा नंबर सही डाला गया है तो “ठीक” है पर कि्लक करें

Step 4. अब अगले स्टेप में WhatsApp की तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp भेजा जायेगा और वो Otp ऑटोमेटिक रूप से ले लेगा मतलब फील हो जायेगा और आप अगले स्टेप पर पहुँच जायेगे।

लेकिन ये तब होगा जब आपका मोबाइल नंबर उसी मोबाइल फोन में लगा रहेगा जिससे आप WhatsApp बना रहे है अगर वो मोबाइल नंबर किसी दूसरे मोबाइल फोन में लगा है तब आपको Otp डालना पड़ेंगा इसके बाद आप इस पेज पर आ जायेंगे

WhatsApp कैसे चलाए

Step 5. जहाँ आपको बस अपना नाम देना है और “आगे” पर कि्लक करना है यहाँ आप अपना नाम भी दे सकते है या कोई भी नाम डाल सकते है ये आपकी मर्जी है।

बस इतना करते ही आपका WhatsApp बन जायेगा जहाँ आपको इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा।

WhatsApp कैसे चलाए

ये तो रहा व्हाट्सएप्प पर एकाउंट बनाने का तरीका मतलब WhatsApp Ragistaion Process आइए अब जानते है कि WhatsApo चलाया कैसे जाता है मतलब उपयोग कैसे किया जाता है।

3. WhatsApp Profile कैसे बनाए?

WhatsApp पर एकाउंट बनाने के बाद सबसे पहले आपको अपनी WhatsApp Profile बनानी होती है जो काफी जरूरी है क्योकि जब आप किसी को मैसेज भेजते है तो WhatsApp Profile के जरिए ही वो जान पाता है आप कौन है इससे आपकी पहचान हो पाती है।

Step 1. WhatsApp Profile बनाना के लिए सबसे पहले आपको WhatsApp Open करना और ऊपर 3 डॉट सेटिंग पर कि्लक करना है जैसे ऊपर चित्र में दिखाया गया है।

Step 2. एक पॉपअप बिंडो ओपन होगी जिसमें आपको सेटिंग पर कि्लक करना है।

व्हाट्सएप्प कैसे चलाएं । WhatsApp कैसे Use करें - पूरी जानकारी हिंदी में?

जैसा आप चित्र में देख सकते है इसके बाद आपको अगले पेज पर इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा

व्हाट्सएप्प कैसे चलाएं । WhatsApp कैसे Use करें - पूरी जानकारी हिंदी में?

Step 3. यहाँ आप कैमरे के ऑप्शन पर कि्लक करके आप अपनी कोई फोटो लगा सकते है मतलब प्रोफाइल फोटो लगा सकता है जहाँ आपको गैलरी के फोटो सेलेक्ट करने या डारेक्ट कैमरे से फोटो खीचकर प्रोफाइल फोटो लगाने का ऑप्शन मिलता है।

इसी को बहुत से लोग DP कहते है बहुत से लोगो के Questione होते है WhatsApp DP या नाम कैसे चेंज करे तो इसके लिए आप मेरी ये पोस्ट WhatsApp DP और Name Change कैसे करे पढ़ सकते है।

Step 4. उसके नीचे आप चाहे तो नाम चेंज कर सकते है
और अपने बारे कोई जानकारी लिखकर सेव भी कर सकते है यहाँ आप जो कुछ भी सेव करेंगे वो आपके WhatsApp फ्रेंड को दिखाई देगा तो इस तरह आप अपनी प्रोफाइल बना सकते है।

4. व्हाट्सएप नंबर कैसे जोड़ते हैं?

वैसे तो WhatsApp में नंबर Add करने मतलब जोड़ते की जरूरत नही होती है क्योकि आपके फोन में जो भी नंबर सेव रहता हो वो ऑटोमेटिक रूप से WhatsApp में दिखाई देता है अगर उस नंबर पर WhatsApp बना होता है तो।

मतलब आपके मोबाइल या सिम कार्ड में जो कोई नंबर सेव होगा वो आपके दोस्तो या रिश्तेदारो के होगे अगर उन लोगो ने उस नंबर से अपना WhatsApp बनाया होगा तो वो नंबर आपको अपने WhatsApp दिखाई देगा मतलब आपको उन नंबरो को दुबारा WhatsApp में Add करने की जरूरत नही है

लेकिन अगर आप कोई नया नंबर अपने WhatsApp में जोड़कर WhatsApp कैसे चलाए का तरीका जानना चाहते है जो नंबर पहले से जोड़ा नही गया है तो इसका दो तरीका है।

पहला – जिस नंबर को आप WhatsApp में जोड़ना चाहते है उसको अपने मोबाइल फोन या Sim Card में सेव कर दे वो ऑटोमेटिक रूप से WhatsApp में दिखने लगेगा

दूसरा – अपना WhatsApp Open करे और मैसेज ऑप्शन पर कि्लक करें यहाँ आपको सभी नंबर दिखाई देगा जो पहले से WhatsApp में Add है यही ऊपर में आपको ” नया कॉन्टैक्ट” का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको कि्लक करना है जहाँ आपको नंबर सेव करने के ऑप्शन मिल जायेगा जहाँ आप मोबाइल नंबर और डालकर आसानी से सेव कर सकते है।

व्हाट्सएप्प कैसे चलाते हैं? (WhatsApp Kaise Chalaye)

इस तरह आपका WhatsApp चलाने के लिए पूरा रेडी है जिसमें आप अपनी अपनी जरूरत के हिसाब से इसका उपयोग कर सकते है तो आइए जानते है कि इस WhatsApp में आप कौन से कौन से काम कर सकते है और कैसे करेंगे मतलब WhatsApp कैसे चलाए का पूरा प्रोसेस जानते है।

1. WhatsApp में मैसेज कैसे भेंजे?

WhatsApp में मैसेज भेजने के लिए बस आपको मैसेज ऑप्शन पर कि्लक करना है जहाँ आपको अपने WhatsApp में सभी सेव नंबर दिखाई देगा अब जिस नंबर पर आपको मैसेज करना है उस नंबर पर कि्लक करे अब यहाँ मैसेज भेजने के सभी ऑप्शन खुल जायेंगे जैसे आप चित्र में देख सकते है।

यहाँ बस आपको मैसेज लिखना है और सेंड बटन पर कि्लक करना है वो मैसेज सेंड हो जायेगा और ऊधर से कोई रिप्लाई करेंगा तो वो मैसेज भी यही पर दिखाई देगा यही WhatsApp कैसे चलाए की प्रकृया है

2. WhatsApp में Photo और Video कैसे भेंजे?

WhatsApp में Photo और Video भेजने का भी वही सेम तरीका है बस आपको Text लिखने की जगह को छोडकर Photo और Video भेजने वाले ऑप्शन पर कि्लक करना है और गैलरी से कोई फोटो या Video सेलेक्ट करना है या आप डायरेक्ट कैमरे से भी कोई Photo और Video रिकार्ड करके भेज सकते है।

3. WhatsApp में Audio और Video Call कैसे करे?

WhatsApp में Audio और Video Call करने का ऑप्शन बहुत आसान है जहाँ से आप मैसेज या विडियो सेंड करते है वही पर आपको ऊपर दो ऑप्शन दिखाई देता है जैसा चित्र में आपको ऊपर दिखाया गया है।

बस आपको Audio Call करने के लिए Audio ऑप्शन पर कि्लक करना है और Video Call के लिए Video वाले ऑप्शन पर कि्लक करना है आपकी Call होने लगेगी

लेकिन ध्यान रहे ये Call आप तभी कर सकते है जब वो User Online होगा मतलब आपका फेंड ऑनलाइन है तभी आप बात कर सकते है अगर वो ऑफलाइन है तब आपकी काल उस तक नही पहुँचेगी और आप WhatsApp कैसे चलाए का कार्य नही कर सकते है

4. WhatsApp में स्टेटस कैसे लगाते है?

स्टेटस लगाने का आसान सा तरीका है आपको अपना WhatsApp Open करना है और चैट वाले ऑप्शन को छोड़कर स्टेटस वाले ऑप्शन पर कि्लक करना है यहाँ पर आपको मेरा स्टेटस दिखाई देगा जैसा आप चित्र में देख सकते है।

WhatsApp कैसे चलाए

मेरा स्टेटस लगा हुआ है इस फोटो पर आप कि्लक करके दूसरा फोटो या विडियो लगा सकते है बहुत से लोगो को स्टेटस क्या होता है ये नही पता है तो इसी को स्टेटस कहते है जो आप समझ चुके होगे।

तो दोस्तो ये है कुछ खास फीचर WhatsApp के जिनको चलाने मतलब उपयोग करने के तरीके के बारे में आप सबझ चुके होगे कि WhatsApp कैसे चलाया जाता है।

FAQs –

एक मोबाइल पर कितने व्हाट्सएप चला सकते है?

आप एक मोबाइल में भी जितने चाहे उतने WhatsApp चला सकते है 2,4,6,…..100 बस आपको इतने WhatsApp चलाने के लिए इसके तरीके सीखने होगे मैने यहाँ 2 से 3 WhatsApp चलाने के तरीके बताया है जिसके लिए आप मेरी ये पोस्ट Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye पढ़ सकते है

एक मोबाइल में 2 नंबर से WhatsApp कैसे चलाए?

दो नंबर से WhatsApp चलाने के लिए आपको दो WhatsApp Install करना आप चाहे तो 2 मोबाइल फोन में एक – एक WhatsApp Install करके चला सकते है या फिर WhatsApp Messenger और WhatsApp Business दोनो Apps को एक ही फोन में Install करके चला सकते है या ऊपर लिंक दिया है उसको पढ़ कर भी दो तीन WhstsApp चला सकते है।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – WhatsApp कैसे चलाए

तो यह थी जानकारी WhatsApp चलाने मतलब WhatsApp Use करने के बारे में जिसमें आपने जाना WhatsApp क्या होता है इसे डॉउनलोड कैसे करते है, इसका एकाउंट कैसे बनाते है, इसकी प्रोफाइल कैसे बनाते है और WhatsApp Use कैसे करे के सभी तरीके के बारे पूरी जानकारी दी है।

आशा करता हूँ ये जानकारी WhatsApp कैसे चलाए आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा जो आपको पसंद भी आया होगा जिससे आप अपने WhatsApp का बेहतर से बेहतर उपयोग कर सकते है ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताए।

ऐसी ही जानकारी WhatsApp कैसे चलाए? की सुचना पाने के लिए हमारे ब्लॉग के नोटिफिकेशन बेल के ऑन करे और हमें Instagram पर फॉलो करे ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Facebook, Twitter, Quora और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भुलें ।।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment