इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए (20-50 हजार महीना)

अगर आप Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye के तरीके खोज रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए है जिसमें हम आपको Instagram Reels क्या है इसे कैसे बनाये, इंस्टाग्राम पर अपलोड करे, और वायल करने के साथ इससे पैसे कमाने की पूरी जानकारी विस्तार से दूंगा

Instagram Reels एक ऐसा फीचर है जो आपको Instagram पर शार्ट वीडियो बनाकर शेयर करने का फीचर देता है जिसमें आप 30 सेंकेड की वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है और Instagram Reels Bonus के साथ Affiliate Marketing, Sponsorship आदि 10 + तरीके से Instagram Reels से पैसे कमा सकते है

वैसे तो Reels Video बनाकर पैसे कमाने के कई प्लेटफार्म है जो आपको शार्ट वीडियो शेयर करके पैसे कमाने का फीचर देते है जिसमें Facebook Reels, Moj App, Tiki App आदि शामिल है लेकिन Instagram Reels इन सबमें सबसे पापुलर है क्योकि यहाँ रियल फॉलोअर्स मिलते है जो लांग टर्म कमाई के लिए काफी अच्छा है

क्योकि अभी हाल ही Instagram ने Reels Bonus देने का फीचर लांच किया जिससे महीने के $5000 तक Instagram Reels से आसानी से कमाया जा सकता है और भविष्य में शायद Instagram Reels वीडियो पर Ads लगाने का भी विकल्प दे दे जिससे आपकी कमाई और भी बढ़ सकती है

इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए

इसलिए आज की पोस्ट में हम Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी लेकर आये है ताकि आप भी Instagram Reels क्या है इसके फीचर के बारे में समझ सके और Instagram Reels वीडियो बनाकर पैसे कमा सके इसके लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे आशा है यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आयेगी

इंस्टाग्राम रील्स क्या है?

Instagram एक मोबाइल, डेस्कटॉप और इंटरनेट पर आधारित फोटो sharing एप्लिकेशन है जो user को फोटो या वीडियो को Publicly रूप से या निजी तौर पर साझा करने की permission देता है।

Instagram App का उपयोग आज के समय मे सर्वाधिक रूप से किया जा रहा है कोई लोग इंस्टाग्राम पर reel देख कर अपना मनोरंजन करते है तो कुछ लोग फोटो और स्टोरी देख कर अपना टाइम पास करते है।

लेकिन दोस्तों हम अपने मनोरंजन के यहाँ से पैसे कमा सकते है इसलिए आज के इस लेख मे हम आपको बताहेंगे की रील्स वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए इसलिए आपको इस लेख कोई अंतिम तक जरूर देखना है।

Instagram App Details :

Social Media App Name Instagram
Instagram App के Owner केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर
Founded दिनांक 2010
Download 1B+ Download 
Instagram App Rating and Review 4.3 Rating and Review 

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का बहुत अच्छे से बनाए ताकि कोई भी person आपके अकाउंट को देखे तो उसे लगे की कोई प्रोफेशनल अकाउंट है ।

जब आप Instagram पर एक Professional अकाउंट बनागे उसके बाद आपको एक niche को choose करना है ताकि उसके हिसाब से आप content बना सकते है।

जब आप इंस्टाग्राम पर 50 से अधिक रील बनाहेंगे और आपकी उन रील मे से कोई रील वायरल होंगी तो आपका अकाउंट लोगो की नज़र मे आहेगा जिससे आप और अधिक ऑनलाइन पैसे कमा पायेंगे तो चलिए जानते है

इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के तरीकेमहीने की कमाई
Instagram Reels Play Bonus के द्वारा50 से 5000 डॉलर
Sponsorship के द्वारा20 से 80 हजार रूपये
खुद के प्रोडक्ट प्रोमोट करके1 से 2 लॉख रूपये
Affiliate Marketing करके2 से 4 लॉख रूपये
दुसरो के अकाउंट को प्रोमोट करके30 से 35 हजार रूपये
Instagram पर फोटो बेचकर15 से 25 हजार रूपये
Instagram Reels Video बेंचकर40 से 45 हजार रूपये
Instagram Account को Sell करके1 से 1 लॉख रूपये
इंस्टाग्राम Consultant बनकर10 से 20 हजार रूपये
Refer And Earn के द्वारा25 से 30 हजार रूपये
URL Shortener वेबसाइट के द्वारा15 से 20 हजार रूपये

1. Instagram Reels Play Bonus के द्वारा

यह फीचर अभी हाल ही में Instagram ने लांच किया है जिसमें Reels Creator को Reels Play Bonus का फैसला किया जिसके तरह आपको $50 से $5000 का रील्स बोनस मिलता है जो डिपेंड करता है कि आप किस तरह का रील्स बनाते है और कितने लोग देखते है

अब आपको 50 डॉलर मिलेगा या 5000 डॉलर यह Instagram की टीम के ऊपर निर्भर जो आपके रील्स वीडियो देखकर डिसाइट किया जाता है जब आपको Instagram रील्स बोनस ऐलाट कर देता है फिर आप उसमें से कितना पैसा कमा पाते है यह भी आपके ऊपर निर्भर करेगा

क्योकि Instagram जो रील्स बोनस देता है वह एकाउंट के हिसाब से और फॉलोवर्स के हिसाब से ज्यादा देता है जिसे बहुत कम लोग पूरा बोनस ले पाते है कुछ लोग 60% बोनस ले पाते है तो कुछ लोग 80% ले पाते बाकी 100% तो कोई नही ले पाता है क्योकि उतने User आपके पास होते ही नही है

2. Sponsorship के द्वारा

आप अपनी एक काम मैं इंस्ट्रस्ट पर अपनी प्रोफाइल को बनाए ताकि जब कोई कंपनी आपके Professional Account पर विजिट करेगी तो उन्हें लगाना चाहिए की आपका अकाउंट और आपके फॉलोअर सही है और वो आपको अपने प्रोडक्ट के advertisement के लिए आपको कहेगी।

दोस्तों आपको अपने अकाउंट पर एक niche के Content को डालना है ताकि उसी niche से सम्बंधित आपको आसानी sponsored मिल सके और इससे जरिए Instagram Reels से वीडियो से कमाई कर सके

3. खुद के प्रोडक्ट प्रोमोट करके

अगर आप कोई Startup कर रहे है या फिर कोई बिज़नेस कर रहे है तो आप अपने खुद के Product sell करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है और साथ मे है आप अपने बिज़नेस को प्रमोट भी कर पाहेगे।

इंस्टाग्राम पर आप अपना खुद का प्रोडक्ट भी बेच कर पैसे कमा सकते हो यदि आपकी प्रोफाइल सही तरीके से बनी हुई है तो इंस्टाग्राम पर आपको बहुत अच्छे ग्राहक मिल जाते है जो आपका प्रोडक्ट लेते है । 

इंस्टाग्राम रील्स के जरिए पैसे कमाने मैं एक तरीका ये भी होता है की आप आप अपने को सही तरीके से बना के उसे बेच भी सकते है यदि आपका अकाउंट अच्छे से बना हुआ है और उस अकाउंट पर आपके अच्छे खासे फॉलोवर है तो आपको आपके अकाउंट के बहुत अच्छे पैसे मिलते है।

4. Affiliate Marketing करके

इंस्टाग्राम आपको एक बहुत अच्छा पैसे कमाने का प्लेटफार्म भी देता है उसे हम Affiliate Marketing भी कहते है affiliate marketing के जरिए आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करवा कर कमाई कर सकते है।

Affiliate Marketing मे आपको अपने एफिलिएट Product की लिंक share करनी होती है और जब कोई इस लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो उसके बदले मे आपको पैसे मिलते है।

Affiliate Marketing से आप Instagram पर बहुत ज्यादा मात्रा में पैसा कमा सकते हो, अगर आप instagram reels बनाते है और आपके account पर अच्छा खासा ऑडियंस होगा और साथ में आपके विडियोज पर views भी अच्छे आते है, तो आप Instagram पर   affiliate marketing कि जरिए अच्छा पैसा कमा सकते है।

तो दोस्तो आइए जानते है  कि कैसे  इंस्ट्राग्राम पर Affiliate marketing करे? तो चलिए जानते है।

Affiliate marketing करने के लिए आपको सबसे पहले किसी affiliate website जैसे अमेजन ,फ्लिपकार्ट और कमंक्शन आदि पर अपना एक account बनाना होगा, उसके बाद  आप Affiliate marketing करने मैं सक्षम हो पहोगे।

जब भी कोई विजिटर आपके उस लिंक से Product Buy करेगा तब आपको उसका commission मिलेगा।

5. दुसरो के अकाउंट को प्रोमोट करके

instagram से रिल्स के जरिए पैसे कमाने मे हमारे पास एक Option ये भी होता है की आप किसी भी दूसरे के अकाउंट को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हो अगर आपके Follower ज्यादा है तो आप किसी कम follower वाली id को प्रोमोट कर सकते है और बदले में उससे पैसे ले सकते है

इस कार्य के लिए आपको किसी से संपर्क करने की जरूरत नही है बस आपको अपने Instagram Account पर ज्यादा से ज्यादा रील्स वीडियो बनाकर डालना और अपने एकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर बनाना फिर लोग आपसे कंटेंक्ट करेंगे तब आप उनके एकाउंट को प्रमोट करके उनसे कमाई कर सकते है

6. Instagram पर फोटो बेचकर

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने मैं एक तरीका ये भी है की यदि आपको फोटो एडिटिंग या वीडियो एडिटिंग आती है, तो आपको इंस्टाग्राम पर बहुत कस्टमर मिल जाएंगे जिन्हे आप उनका  pic एडिट करना होता है तो आप उसके एडिट करके देते हो तो आपको इसका payment भी मिलता  है। और आपकी यदि आपको कोई art आती है तो उसे भी आप बेच कर पैसे कमा सकते हो।

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

7. Instagram Reels Video बेंचकर

अगर आपको Instagram पर रील्स वीडियो बनाने का अच्छा अनुभव है और आपकी बनाई वीडियो Instagram पर तेजी से वायरल होती है तो आप इस तरह की वीडियो बनाकर उसे सेल करके भी कमाई कर सकते है

क्योकि आज हर कोई Instagram पर फेमस होना चाहता है लेकिन सभी को वीडियो बनाने की कला नही आती है ऐसे लोग आपकी बनाई वीडियो खरीदकर अपने Instagram पर पब्लिश करेंगे जिससे आपकी बहुत अच्छी कमाई होगी

8. Instagram Account को Sell करके

 तो दोस्तो आते है न्यू तरीके पर की कैसे इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बेच कर आप कैसे  पैसे कमा सकते हो ,जब आपके  इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers ज्यादा है, तो आप अपने instagram अकाउंट को ज्यादा कीमत पर बेच भी कर सकते है।

आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की prize आपके Followers  पर निर्भर करती है इसका मतलब है कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के follower जितने ज्यादा होंगे उतनी ही ज्यादा आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की कीमत  होगी।

9. इंस्टाग्राम Consultant बनकर

तो दोस्तो आप इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर बनकर भी instagram से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हो ,जैसे की आप इंटाग्राम Influencer के रूप में, आप अपने knolewedge और स्पेशलिटी को अन्य कंटेंट क्रिएटर के साथ साझा कर सकते है

ताकि उन्हें भी अपने इंस्टाग्राम पर viewer  या फॉलोअर का निर्माण करने में हेल्प  मिल सके। ब्रांड, छोटे बिजनेस और इंस्टाग्राम पर अपनी online उपस्थिति  करने वाले व्यक्ति हमेशा instagram सलाहकारों या Consultants की खोज  में रहते है।

10. Refer And Earn के द्वारा

Refer And Earn अर्थात रेफरल करके कमाई करना जिसमे आप किसी पैसा कमाने वाला Apps या पैसा कमाने वाली Website के रेफरल प्रोग्राम को फ्री में ज्वाइन करके अपना रेफरल लिंक शेयर करके या ऱेफरल कोड शेयर करके रेफरल कमीशन के द्वारा पैसे कमाते है जो 20 – 50 रूपये से लेकर 1200 – 1500 रूपये तक होता है

इसके लिए आपको कुछ अच्छे रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा जो सबसे ज्यादा रेफरल कमीशन देती है जिसमें Upstox, Paytm App, Phone Pe App, Ezoic, आदि को ज्वाइन कर सकते है फिर इनका रेफरल लिंक अपने Instagram Reels वीडियो में लगाकर कमाई कर सकते है जिससे आपके पास पैसा ही पैसा होगा

यह Refer And Earn वह तरीका है जो आपको लाइफ टाइम अर्निंग देता है बस आपको एक बार यह कार्य करना है फिर जब आपकी Reels वीडियो चलती रहेगी तब तक रेफरल से कमाई होगी और अगर बाद में वीडियो नही भी चलती है तो आपकी कमाई होगी क्योकि बहुत से रेफरल प्रोग्राम में रिकरिंग कमीशन भी मिलता है

11. URL Shortener वेबसाइट के द्वारा

URL Shortener Website एक तरह की ऐसी वेबसाइट है जो किसी भी बड़े URL को छोटा करने का कमा करती है साथ ही उस छोटे किये गये URL को कही पर भी शेयर करके पैसे कमाने का विकल्प देती है जिसमें आपको URLपर कि्लक होने का पैसा मिलता है

यहाँ आप उस URL पर जितना ज्यादा कि्लक ला सकते है उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते है क्योकि यह URL Shortener Website किसी URL को छोटा करने के साथ उस URL में Ads प्लेस करती है जिससे कोई भी व्यक्ति उस URL पर कि्लक करता है तो उसे Ads दिखाई देती है

इसके लिए आपको कुछ अच्छी URL Shortener Website को ज्वाइन करना होगा और वहाँ से कोई भी URL शार्ट करके उस URL को अपने Instagram Reels Video में Add करना होगा जिससे वीडियो देखने वाले लोग इस URL पर कि्लक करे जिससे आपको काफी अच्छी अर्निग होगी

अगर आप URL Shortener Website के बारे में कुछ भी नही जानते है कि यह किस तरह की वेबसाइट है किस तरह काम करती है और इससे कितना पैसे कमाया जा सकता है तो इसके लिए आप यह पोस्ट URL Shortener से पैसे कैसे कमाए पढ सकते है जहाँ हमने इसके बारे में विस्तार से जानकारी दिया है

इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाये?

  1. अपने फ़ोन पर Instagram इंस्टॉल करें यदि आपका New फ़ोन है तब आपको ज़रूर से पहले इंस्टाग्राम को अपने फ़ोन में इंस्टॉल करना होगा। 
  2. उसके बाद इंस्टाग्राम पर साइन अप कर लें 
  3. Instagram पर Reel या Video बनाने के लिए App खोलें 
  4. आपको इंस्टाग्राम का Camera शुरू करना है ताकि आप Reel बना सकते हो।
  5.  अब आप अपने अकाउंट के लिए रील्स विडियोज बनाना शुरू कर सकते है।
  6. आप इन रील मे अपने हिसाब से फ़िल्टर भी लगा सकते हो।

इंस्टाग्राम रील्स वायरस कैसे करे?

  • कंटेंट यूनिक बनाना 
  • अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रैफिक लाना
  • फेमस म्यूजिक का उपयोग करना
  • वीडियोस का देखने का समय मैनेज करना
  • प्रीतिदिन रिल्स अपलोड करना 
  • वायरल हैशटैग का उपयोग करना
  • रील्स को स्टोरी मैं लगाना और उसे अपने दोस्तो मैं साझा करना

संबंधित FAQs

इंस्टाग्राम रील्स वीडियो से कितने पैसे कमा सकते है

Instagram पर आप प्रतिदिन काम करके दिन के 5k-10k से ज्यादा पैसे आसानी से कमा सकते हो इंस्टाग्राम आपको पैसे कमाने के बहुत तरीके देता है, जिसे आपका फायदा उठाकर महीने के आसानी से एक Government जॉब की सैलरी से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हो।

इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर पैसे कैसे कमाए?

इसके लिए आप Reels Bonus, Affiliate Marketing, Sponsorship, Refer And Earn आदि 11 तरीके Use करके Instagram Reels वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है जिसकी पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में दिया है

इंस्टाग्राम रील्स के लिए कितने बोनस देता है?

इंस्टाग्राम एक 10k-100k follow id के लिए लगभग 1000$ निर्धारित करती है जिस मे से Creator अपनी id पर या Reel पर जितने व्यूज आते है उसके हिसाब से उने Payment करता है।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए

यह रही जानकारी Instagram Reels के बारे में जिसमें आपने जाना Instagram Reels क्या है इसे कैसे बनाये और. Instagram पर अपलोड करने के साथ Reels वीडियो को वायरस करने, फॉलोवर बढ़ने के साथ Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में दिया है

आशा करता हूँ यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी जिसमें Instagram Reels की पूरी जानकारी मिली होगी यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के शेयर करे और कोई समस्या या सुझाव हो कमेंट में पूछ सकते है

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

1 thought on “इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए (20-50 हजार महीना)”

Leave a Comment