नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक नए आर्टिकल में, अगर आप यह जानना चाहते है कि Affiliate Marketing Kya Hai तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है।
Affiliate marketing की मांग बहुत ज्यादा बढ़ रही है, जिसके द्वारा कंपनी अपने Products को Promote कराने के लिए, किसी Blogger या Youtuber की सहायता लेते है जिसके द्वारा Company अपने Products का Promote कर सकती है
अगर आप भी Affiliate Marketing क्या है कि पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आज हम आपको Affiliate Marketing के बारे में संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में बताऐगें तो आइये दोस्तों बिना किसी विलंब के आर्टिकल को शुरू करते हैं।
Table of Contents
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है (What is Affiliate Marketing in Hindi)
Affiliate Marketing वह प्रकिया है जिसमें किसी भी व्यक्ति के YouTube, Facebook या Instagram पर अच्छे खासे Followers होते है तो Company उन व्यक्तियों से अपने Products को Promote कराती है, ताकि हमारे Products ज्यादा लोगों तक पहुँच सकें और हमें ज्यादा आमदनी हो सकें।
जो भी व्यक्ति अपने Blog, Website, Instagram, YouTube या Facebook के द्वारा किसी Company के Products को Promote करता है, तो Company उस व्यक्ति को इसके बदले या तो कुछ पैसे देती है या Products की बिक्री के हिसाब से उस व्यक्ति को कमीशन देती है।
जिन व्यक्ति के Blog, Website, Instagram और YouTube आदि पर ज्यादा Followers होते है, Company उस व्यक्ति को ही अपने Products को Promote करने के लिए हायर करती है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के द्वारा उनके Products देखें जाएं, और जिस व्यक्ति को वह Products पंसद आता है, तो वह व्यक्ति उस Link से वह Products खरीद लेता है।
इस प्रकार Company अपने Products को Promote कराकर, ज्यादा से ज्यादा उस Products को बेचकर, पैसे कमाती है किसी Blog, Website, Instagram आदि के द्वारा Company के द्वारा किसी Products को Promote कराना ही Affiliate marketing होती है।
Affiliate Marketing कैसे काम करती है?
जब कोई Company अपने Products को Promote कराना चाहती है, तो वह किसी अच्छे Follower वाले व्यक्ति को अपना Affiliate Program Offer करती है। जब वह व्यक्ति, उस Company के Affiliate Program Offer को Join कर लेता है, तो वह Company अपने Products को Blog, Website, YouTube, Instagram आदि के द्वारा Promote कराने के लिए, कोई ट्रैकिंग लिंक या बैनर देती है।
जिसे वह व्यक्ति अपने हिसाब से, अपने Blog, Website, YouTube, Instagram आदि पर जगह जगह लगा देता है। जब कोई अन्य व्यक्ति उस Blog को पढ़ने या, YouTube पर Video देखने आता है, तो उस वह बैनर दिखाई देता है।
अगर वह व्यक्ति उस बैनर पर Click करता है, तो वह उस Company की Website पर आ जाता है अगर उसे वहाँ पर कोई Products पंसद आ जाता है, और वह उसे खरीदता है, तो उस Company के Product का Promote कराने वाले व्यक्ति को, उस Company के द्वारा कमीशन दिया जाता है।
इस प्रकार अगर आपके Blog, Website, YouTube, Instagram आदि पर जितने ज्यादा लोग आऐगें, और जो लोग उस बैनर पर Click करके, कोई Products खरीदेगा, तो आपको उतना ही ज्यादा कमीशन दिया जायेगा।
- यूट्यूब चैनल कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
- फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
- फ्री मोबाइल ऐप कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing से सम्बंधित महत्वपूर्ण परिभाषाएँ
Affiliate marketing को जानने के लिए, आपको Affiliate marketing से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएँ को जानना होगा जिनको जानने के बाद ही, आप Affiliate marketing को अच्छी प्रकार से समझ सकेगें।
- Affiliates:- Affiliates उन व्यक्ति को कहा जाता है, जो किसी Company के Affiliate Program Offer को Join करके, उसके Products को अपने Blog, Website या Social Media के सहारे Promote करता है।
- Affiliate Link:- Affiliate Link उस Link को कहा जाता है, जिसे Company के द्वारा अपने Products को Promotion कराने के लिए दिया जाता है जिसे ब्लाॅगकर्ता अपने Blog या Website पर जगह जगह लगा देता है। अगर कोई व्यक्ति उस Link पर Click करता है, तो वह सीधा उस Company की Product Website पर पहुँच जाता है जहाँ पर वह किसी भी Products को खरीद सकता है इस Link के द्वारा ही Affiliate Program के Sales को Track किया जाता है।
- Affiliate ID:- जब आप Affiliate Marketing Program में Sign Up करते है, तो आपको एक Affiliate ID दी जाती है। जिसके द्वारा आप अपने Affiliate Marketing Program के बारे में जानकारी प्रदान कर सकते है और जब भी आपका Affiliate Account, Logout हो जाता है, तो आप उस Affiliate ID के द्वारा दुबारा से Login कर सकते है।
- Link Clocking:- वैसे तो Affiliate Link काफी बडे़ होते है, जिसे किसी Blog या Website में लगाने पर दिक्कत आती है इसके लिए इन Affiliate Link को छोटा करने के लिए URL Shortener का प्रयोग किया जाता है, इसे ही Link Clocking के नाम से जाना जाता है।
- Affiliate मैनेजर:- आप जब Affiliate Marketing Program में Join हो जाते है, तो आपको Affiliate Program में कोई भी दिक्कत आती है, या कोई आपको सुझाव लेना होता है, तो इसी कारण Affiliate Program में कुछ व्यक्ति को रखा जाता है जो आपकी मदद करते हैं। इन्हें ही Affiliate मैनेजर कहते है।
- Commission:- जब कोई Blogger या Youtuber, अपने Blog और YouTube का इस्तेमाल करके, किसी Company के Products बिकवाता है, तो उसे, उस Company के द्वारा Products की बिक्री के हिसाब से Commission प्रदान करते है इसे ही Commission कहते है।
- Payment Mode:- पैसे प्राप्त करने के तरीकों को Payment Mode कहते है जब आप किसी Company के Products बिकवाता है, तो वह Company आपको Products की बिक्री के हिसाब से Commission प्रदान करते है अलग अलग Companies, अलग अलग Payment mode का विकल्प प्रदान करती है जैसे cheque, PayPal आदि।
Affiliate Marketing के फायदे
Blogger और Youtuber, अपने फैन्स को काफी आकर्षित करते है, जिनके द्वारा वे लोग इंटरनेट पर वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, सामग्री और अन्य उत्पादों को खरीदते हैं। Affiliate Marketing के कुछ महत्वपूर्ण फायदे इस प्रकार से है:-
1# पैसे लगाने की आवश्यकता नहीं होती
यदि आप अपना खुद का कोई Products नहीं बनाते है, या कोई अन्य Services प्रदान नहीं करते है तो आपको पैसे लगाने की आवश्यकता नहीं होती है आप सीधे किसी अच्छी Company के Affiliate Marketing Program को Join कर लेना है, और उनके Products को अपने Blog या Website की मदद से बेच सकते है जब कोई भी व्यक्ति, आपके Blog या Website की मदद से कोई Products खरीदता है, तो आपको उसके बदले Commission मिलता है।
इस प्रकार आपको किसी भी प्रकार का कोई पैसा लगाने की आवश्यकता नहीं है, आप दूसरी कंपनियों के Products बेचकर पैसे कमा सकते है।
2# बढ़ती आय
अगर आप इस Affiliate Marketing Program को Join कर लेते हो, तो आपको इसमें लगातार काम करना है ताकि आप ज्यादा पैसे कमा सकें इस काम में आप जितनी ज्यादा मेहनत करेगें, उतने ही ज्यादा Income प्राप्त कर सकते है।
3# Risk नहीं
अगर आप इस काम को करते है, तो आपको कोई भी Risk नहीं है, कि आपका समान बिका नहीं है या खराब हो गया है आपका काम तो बस अपने Blog या Website पर Link ऐड करना है अगर आपके Links से कोई Products बिकता है तो आपको Commission मिलता है और अगर Products नहीं बिकते है, तो भी आपको कोई नुकसान नहीं होता है।
4# काम करना आसान
Affiliate Marketing में काम करना बहुत ही आसान है, आपको बस अपने Blog या Website के माध्यम से Products को Promote करना है, अगर आपको Marketing करने की तकनीकों के बारे में पता है, तो आप इस काम को आसानी से कर सकते है।
इस सभी फायदो के कारण ही आज Affiliate Marketing बहुत लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है।
Affiliate Marketing के नुकसान
Affiliate Marketing के फायदे होने के साथ साथ कुछ नुकसान भी है, जो इस प्रकार से है:-
1# व्यक्तिगत जानकारी का खतरा
बहुत सी बडी़ बडी़ कंपनियों आपके बारे में अधिक जानकारी प्रदान करने की कोशिश करती है, जैसे व्यक्तिगत डेटा, Website पर लोगों की संख्या, सोशल मीडिया खातों का पहुंच, आदि जो आपकी निजी जानकारी का पता करके, गलत इस्तेमाल कर सकते है।
2# अच्छे Items की कमी
कई बार Company के पास अच्छे Items बिक जाते है, और थोडे़ बहुत पुराने या खराब Items रह जाते है तो उन Products को Promote कराने के लिए Company आपको दे देती है, जिन्हें Promote कराने का काम, इतना आसान नहीं होता है अगर आप एक बार पुराने Products के Links ऐड कर देते है, तो बाद में आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
क्योंकि लोग आपके द्वारा दिए गए Links पर विश्वास नहीं करेगें, जिससे भविष्य में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
3# Traffic Coverage की कमी
अगर आप Blog या Website पर Traffic Coverage की कमी रहती है, तो उसका असर आपके द्वारा Add किए गए Products पर पडे़गा जिससे आपके Commission में भी कमी आयेगी।
4# Link की समस्याएं
अब बहुत ज्यादा Websites और Social Media की मांग बढ़ने के साथ, कुछ URL Shortener Services या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपकी Affiliate Links को अनुमति नहीं देती हैं ऐसे मामलों में, आपको अपने लिंक को सही करने की आवश्यकता हो सकती है।
ये Affiliate Marketing के कुछ नुकसान है जिनके द्वारा आपको भविष्य में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
FAQs:-
Affiliate Marketing क्या है?
Affiliate marketing एक ऐसी प्रणाली है जिसमें Blog, Website, YouTube आदि के द्वारा किसी Company के Products या Services का Promote कराया जाता है, और उसके बदले में आपको कमीशन दिया जाता हैं।
क्या Affiliate Marketing के लिए Blog या Website होना जरूरी है
नहीं, Affiliate marketing के लिए Blog या Website होना जरूरी, तो नहीं है पंरतु ज्यादा कमाई करने के लिए Blog या Website होना जरूरी है।
मैं Affiliate Marketing करके, कितने पैसे कमा सकता है?
यह आपके खुद पर Depend करता है कि आप Affiliate Marketing से कितने पैसे कमा सकते है अगर आपके Blog या Website के माध्यम से जितने ज्यादा लोगों के द्वारा, उस बैनर पर Click करके, Products खरीदें जायेगें, उसी हिसाब से आपको कमीशन दिया जायेगा जितने ज्यादा लोगों को आप उस बैनर की तरफ आकर्षित करेगें, उतनी ही ज्यादा, आप कमाई कर पाऐगें।
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
निष्कर्ष – एफिलिएट मार्केटिंग क्या है
उम्मीद है, हमारे द्वारा इस आर्टिकल में Affiliate Marketing के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको इस आर्टिकल में डाउट हो, या आप अन्य किसी टॉपिक पर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया कमेंट करें।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Affiliate Marketing Kya Hai पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वे भी एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकें।
धन्यवाद,
जय हिंद, जय भारत।