सवालो का जवाब देकर पैसे कैसे कमाए 2024 – 10 रियल तरीके

Question Ka Answer Dekar Paise Kaise Kamaye: एक जमाना वो था जब लोग जॉब के पीछे भागते थे लेकिन अब जमाना बदल गया है। आज के इस डिजिटल युग में पैसे कमाने के कई तरीके उभर कर आए है। इन्ही में से एक हैं सवालो का जवाब देकर पैसे कैसे कमाए।

आपको आज मैं इस लेख के माध्यम से ऐसे काफी बढ़िया तरीके बताऊंगा जिससे कि आप प्रश्नो का उत्तर देकर घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं आपको यहां अपने नॉलेज का पूरा इस्तेमाल करना है, गलत जानकारी बिल्कुल भी नहीं देना है।

क्योंकि आप लोगों के सवालों का जवाब देकर उनकी सहायता कर रहे हैं ऐसे में अगर आप उन्हे गलत जानकारी देते है तो उनके लिए काफी बड़ी मुसिबित बन जायेगी। इसलिए आपसे निवेदन है की केवल उन्हे Question का Answer दे जिसके बारे में आपको अच्छे से मालूम हो।

इस काम को करने के लिए आपके पास किसी भी प्रकार से कोई भी डिग्री होने की जरूरत नहीं है। आपको मैं कुछ platforms के बारे में बताऊंगा जहां सवालों का जवाब देकर अच्छा धन कमा लेना है। तो चलिए दोस्तों अब जानते है की Question Ka Answer देकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते है।

Question Ka Answer Dekar Paise Kaise Kamaye

Doston यदि आज तक आपने कभी भी किसी online website या app पर सवालों का जवाब नहीं दिया है, तो don’t worry मैं आज आपको यह भी सिखाऊंगा। वर्तमान में internet पर ऐसे काफी सारे quiz platform आ चुके है जिनमे सवाल जवाब की प्रक्रिया होती है।

सवालो (Questions) का जवाब (Answer) देकर पैसे कैसे कमाए?

सवालो का जवाब देकर पैसे कमाने के तरीकेमहीने की कमाई
Quora App1 से 2 लॉख रूपये
Baazinow App10 से 20 हजार रूपये
Quizistan App15 से 18 हजार रूपये
Qureka App25 से 30 हजार रूपये
MathPlus App40 से 50 हजार रूपये
Amazon Quiz5000 से 7000 हजार रूपये
Winzo App15 से 20 हजार रूपये
Brainbaazi App8 से 10 हजार रूपये
Ysense App15 से 25 हजार रूपये
Loco App10 से 12 हजार रूपये

1. Quora App

Quora App बहुत ही पॉपुलर सवाल जवाब वाली साइट है। अगर आप एक ब्लॉगर हो तब आपको इसके बारे में तो मालूम ही होगा। जानकारी के लिए बता दूं की quora का वेबसाइट भी है और एप्लीकेशन भी है। अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो मैं बता दूं की कोरा एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए आप सवाल जवाब कर सकते हैं और नोट छाप सकते है।

यहां आप अपने अनुभव के अनुसार पैसे कमाएंगे। आपको quora पर लाखों लोगों के लाखों सवाल मिलेंगे, सबका जवाब नहीं देना है केवल उन्हीं सवालों का जवाब देना है जिसका answer आपको अच्छे से मालूम हो। यादि आपके पास कोई वेबसाइट है, तो आप यहां से अपने वेबसाइट पर भी traffic gain कर सकते हैं।

लेकिन इससे हर कोई पैसे नहीं कमा सकता, कुछ ही टाइम पहले quora ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसके जरिए आप इससे पैसे कमा सकते हैं। Quora के इस फीचर का नाम है ”Quora Partner Program’

इस प्रोग्राम के को लोग join होते है केवल वही quora से पैसे कमाते है। आप इसमें खुद से ज्वाइन नहीं हो सकते बल्कि आपको quora की team खुद contact करेगी उनके पार्टनर प्रोग्राम में ज्वाइन होने के लिए। अगर आप accept करते है, तो इसमें दिए गए सवालों के आपको जवाब देना है उसके बाद आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।

अब बारी आती है की इसमें ज्वाइन होने के लिए quora किन लोगों को चुनता है और पैसे कैसे देता है। इसके कुछ नियम है जैसे की अगर आपके दिए गए सवाल पर 1 लाख से अधिक views आ जाते है, तो आपको पैसे दिए जाते है।

साथ ही आप यहां से केवल जवान देकर ही पैसे नहीं कमा सकते बल्की सवाल पूछकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। आपके मन में जो भी सवाल है, आप उसे यहां पूछ सकते हैं, बदले में आपको उस सवाल का जवाब भी मिलेगा और पैसे तो मिलेंगे ही।

सवाल जवाब के अलावा आप यहां से Affiliate Marketing और ebook selling जैसे काम करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

2. Baazinow App

Question Ka Answer Dekar Paise Kaise Kamaye की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है Baazinow app. यह application बहुत ही पुराना है और काफी लोकप्रिय भी है। यहां आप क्विज गेम, लाइव पोल, ट्रिविया गेम और बिंगो जैसे गेम खेलकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Baazinow से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। क्योंकि पैसे कमाने के यहां एक से अधिक तरीके है। यहां पर भी आपको ढेरों सवाल मिलेंगे जिनका सही सही जवाब देना है। लेकिन दोस्तों इस app में जितने भी सवाल पूछे जाते हैं उनमें से करीब 80 प्रतिशत सवाल बहुत ही आसान होते हैं, जिनका उत्तर कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से दे सकता है।

जब आप baazinow एप में sawalo ke jawab देकर पैसे जीत जाते हैं, तब आप अपने जीते हुए इन पैसों को Paytm Account या फिर mobikwik wallet में आसानी से withdraw कर सकते हैं। जिसके बाद वहां से अपने Bank Account में इन पैसों को transfer कर सकते हैं।

यहां पर आपको जितने भी question पूछे जायेंगे उनका जवाब देने के लिए आपको 10 सेकंड का समय दिया जायेगा। इन 10 seconds में ही आपको जवाब ढूंढ कर देना पड़ेगा, अगर आप ऐसा नही करते हैं तो आपके कुछ पॉइंट्स काट लिए जाते हैं।

Baazinow application आपको Play Store पर free में ही मिल जायेगा। Play store पर इसके 1 करोड़ से भी अधिक downloads है और 3.3 की काफी बढ़िया रेटिंग भी मिली है। डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें account बनना है जिसके बाद आप पैसा कमान शुरू कर सकते हैं।

3. Quizistan App

जितनी नॉलेज उतना पैसा – दोस्तों quizistan app एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसे specially students या उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो अपने ज्ञान के दम पर पैसे कमाने की सोच रहे है।

Quizistan में आपको हर घंटे ऑनलाइन लाइव quiz देखने को मिलेंगे हजिसमें आप अपने intrest के quiz में भाग के सकते है और घंटे के हिसाब से पैसे जीत सकते है। Quizistam आपको सवालों के जवाब देने के तो पैसे देता ही है लेकिन रेफर करने के भी अच्छे खासे पैसे देता हैं।

इस ऐप में आपको quiz में participate करना है जैसे बाद आप जीतते है तो आपको आपके पॉइंट्स और ranking के हिसाब से पैसा दिया जायेगा। जीते गए अमाउंट को instantly यानी की तुरंत ही आप अपने अकाउंट में डाल सकते है।

दोस्तों इस एप का इस्तेमाल वही लोग करे जिनके पास अच्छा खासा नॉलेज है, क्योंकि यहां आपसे मुश्किल सवाल भी पूछे जा सकते हैं। इसलिए इसे को खासकर छात्र और शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए ही बनाया गया हैं। यादि आपको यह app प्ले स्टोर पर न मिले तो इसे आपको chrome से इसके official site में जाकर download करना होगा।

4. Qureka App

Qureka भी काफी बढ़िया ऑनलाइन क्विज एप्लीकेशन है, इस एप के माध्यम से भी आप अपने ज्ञान का परीक्षण करने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है। Qureka पर भी आपको रोजाना लाइव क्विज मिल जायेंगे, आप इनमे भी भाग ले सकते हैं।

जिसके बाद सवाल का जवाब देकर, जनरल नॉलेज खेल, परीक्षा की तैयारी इत्यादि प्रकार के क्विज में आपको जितना होगा जिसके बाद आपकी कमाई होगई। आप इस app मे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में क्विज खेल सकते हैं।

आपको बता दूं की इस पर live quiz खेलने का समय सुबह 9 बजे से शुरू होता है और रात्री 9 बजे को खत्म होता है। इसमें भी आपको प्प्रत्येक सवाल का जवाब देने के लिए 10 second का समय मिलता है और qureka पर quiz खेलना पूरी तरह से free है।

यह आप आपको Google Play Store पर मिल जायेगा, यहां इसको 3.8 की रेटिंग प्राप्त है और इस एप्प को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में download किया है, जो की सच में काफी अच्छी बात हैं

5. MathPlus App

इस MathPlus application के बारे में ज्यादा लोग नही जानते है, यह application हाल ही में internet पर lonch हुई है और तेजी के साथ नही लेकिन धीरे-धीरे ही वायरल होती हुई दिखाई दे रही है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है की यह लोगों को फ्री में ही अच्छे खासे पैसे कमाने का मौका दे रही है।

जैसा की हमें नाम से पता चल रहा है की यह application maths से संबंधी होगा। यहां आपसे math के बहुत ही आसान आसान सवाल पूछे जाते हैं, इन सवालों का सही जवाब देने वाले को mathplus पैसे देता हैं।

एक बात और बता दूं की यहां पूछे जाने वाले सवाल इतने आसान होते हैं की उनके उत्तर पांचवी कक्षा के विद्यार्थी भी बहुत ही आसानी से हंसते हुए दे सकता है, इसलिए math का नाम सुनकर बिल्कुल भी घबराए नही। एक बार आप इस कमाल के एप्पलीकेशन का उपयोग करके तो देखिए।

जब आप इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दोगे तो आपको सब समझ मे आ जायेगा की इसमें करना क्या है और किस तरह के question पूछे जाते है। लेकिन दोस्तों सवाल जवाब के अलावा भी इसमें पैसे कमाने के कई और भी तारीके मौजूद हैं।

जैसे की Refer करके पैसे कमाना आदि। आपकी यहां USD में कमाई होती है। अपनी कमाई के पैसों को आप paypal के माध्यम से अपने bank में transfer कर उसका उपयोग कर सकते हैं।

6. Amazon Quiz

अमेज़ॉन जो को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है इसके पास एक और platform है जिसके माध्यम से आप सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं। Amazon quiz भी एक सवाल जवाब प्लेटफार्म हैं। यहां पर भी हर रोज क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

जिनका सवाल सही होता हैं, उनको पैसे या कुछ और price मिलते हैं। हालांकि क्वेश्चन और आंसर का फीचर अमेज़ॉन ऐप्प में ही मौजूद हैं। सवालों का जवाब देकर पैसे कैसे कमाए का छठवां तरीका हैं। इस app का use करने हेतु आपको कोई थर्ड पार्टी एप को डाउनलोड करने की जरूरत नही हैं।

Amazon quiz रोजाना सुबह 8 बजे open होता हैं और रात 12 बजे तक चलता है। लेकिन दोस्तों इस क्विज का रिजल्ट लगभग एक महीने के बाद आता हैं और किसी क्विज में 3 विजेता चुने जाते हैं, किसी में सिर्फ 1 विजेता, तो किसी में 10 विजेता तक चुन लिए जाते है।

जितना ज्यादा price का सवाल होता है उतना ही अधिक विजेता चुने जाते हैं। इसमें चलने वाले क्विज में यूजर की कोई भी लिमिट नही होता हैं। जब तक क्विज चालू हैं, तब तक क्विज में कोई भी यूजर पार्टीसिपेट कर सकता हैं और पैसे कमा सकता है।

कोई लिमिट न होने के कारण यहां चल रहे क्विज में कम्पटीशन बहुत बढ़ जाता हैं। लेकिन असली विजेता को सेलेक्ट अमेज़ॉन अपने lucky drow के जरिये करता हैं। अगर अगर आप सभी सवालों के सही जवाब दे देते हो तो आपका नाम lucky draw में आएगा और आपको प्राइज जरूर मिलेगा।

7. Winzo App

इस application के बारे में आपने इससे पहले कहीं ना कहीं तो जरूर सुना ही होगा क्योंकि यह एप्लीकेशन बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है और रोजाना हजारों लोग इसका इस्तेमाल करते है और यहां से पैसा कमाते हैं। वर्तमान में winzo सवालों का जवाब देकर पैसे कमाने वाला जबरदस्त application बन चुका है।

Winzo भी आपको कई तरह से पैसे कमाने का मौका देता है यहां आप game खेलकर भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं और इस एप्लीकेशन को अब तक लाखों लोगों ने इस्तेमाल किया है और यहां से अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं।

इसमें सवालों का जवाब देकर आप सिर्फ 24 घंटे के भीतर ही अपने अकाउंट में transfer कर सकते हैं। इस app में आपको काफी सारे challenges दिए जाते हैं, आपसे कुछ आसान सा सवाल पूछा जाता है जिसका सही सही जवाब आपको देना होता है।

अगर आपने उन सवालों के एकदम सही जवाब दिये, तो आपको विंजो की और से पैसा दिया जाता है, इस app की सबसे खास बात यह है कि अयन आपको सवाल तो दिए जायेंगे लेकिन उसके साथ 4 ऑप्शन भी दिया जाता है। इनमे से आपको किसी भी एक ऑप्शन को चुनना होता है, जो सही रहता है।

Winzo App से पैसे कैसे कमाए

8. Brainbaazi App

Brainbaazi app भी सवालों के जवाब देकर पैसे कमाने का काफी बढ़िया app है। आपको सबसे पहले इसे डाउनलोड करना होगा उसके बाद इसमें दिए गए क्विज में हिस्सा लेना होगा फिर अगर आप जीत जाते है तो आप अपने जीते गए पैसे को bank में ले सकते है।

इसकी सबसे खास बात यह है की जैसे ही quiz शुरू होता है, तो शुरू होने से महज 10 मिनट पहले ही brainbaazi ऐप cheat code शेयर करती है, जिन्हे याद करना होता है। जिन यूजर्स को ये cheat code याद रहते हैं, उनके लिए यहां पर काफी बड़ा प्राइज जीतने में आसानी होता है।

इसमें भी जीते गए पैसों को आप direct अपने बैंक या paytm में ट्रांसफर कर सकते हैं। साथ ही यहां पर withdraw करने की कोई भी limite नहीं है। आप अपने अनुसार कितने भी रुपए इसमें withdraw कर सकते हैं।

तो दोस्तों ये थे Question Ka Answer Dekar Paise Kaise Kamaye के कुछ apps यानी की Question Ka Answer Dekar Paise kamane Wale Apps. अब हम इनके बारे में कुछ और बातें जानेंगे।

Quiz App पैसा क्यों देती है?

सवालों का जवाब देकर पैसे कैसे कमाए आपने बखूबी जान लिया है। लेकिन अब हम आपको बताएंगे की ये apps आखिर आपको quiz खेलने के पैसे क्यों देती है। ये apps quiz खेलने के बदले आपसे एक भी रुपए नहीं लेती हैं।

क्योंकि जब आप इनमे से किसी app का इस्तेमाल करोगे या इसके अलावा भी अन्य apps, games आदि में आपने यह नोटिस किया होगा की हमें स्क्रीन पर कई सारे विज्ञापन दिखाई देते हैं। इससे इन apps के मालिकों की जमकर कमाई होती है।

इसलिए जितने यूजर्स इन ऐप का इस्तेमाल करते है उनसे पैसे नहीं लिए जाते और यूजर्स की संख्या जैसे जैसे बढ़ती जाती है उतनी ज्यादा ही विज्ञापन द्वारा से उनकी कमाई भी बढ़ती जाती हैं और जितना वह कमाते हैं, उसका छोटा सा प्रतिशत वे हमारे साथ share करती है। जिससे हमारा भी फायदा हो जाता है और app के मालिक का तो होता ही है।

Online Question का Answer देकर कितना कमाया जा सकता हैं?

अब ये तो पूरी तरह से आपके और उस app पर डिपेंड करता है। यादि आप ज्यादा quiz app का इस्तेमाल करते हो और ज्यादा सवालो का सही सही जवाब देते हो। तो ऐसे में आपकी कमाई भी अधिक होगी। क्योकि जितने quiz खेलोगे और उनके सही जवाब दोगे, उतने ही अधिक आप paise कमा पाओगे।

लेकिन कभी कभी question का level बहुत high होता है यानी की सवाल काफी ज्यादा कठिन होता है, तो ऐसे में आप उसे छोड़ देते है और बाहर निकल जाते है जिससे आपकी कमाई कम हो जाती है। लेकिन अगर आप study में अच्छे है और आपकी general knowledge अच्छी है, तो आपके लिए ये apps काफी बढ़िया तरीका है paise kamane का।

ऑनलाइन Quiz खेलने के क्या फायदे हैं?

Online quiz खेलने का सबसे बड़ा फायदा यह है, को इससे आपकी काफी अच्छी कमाई होती है और दूसरा फायदा यह है की इससे आपकी नॉलेज भी पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

अगर आप किसी सरकारी नौकरी के exam की तैयारी कर रहे हो, तब आपको इन apps को try करके जरूर देखना चाहिए। भले ही आप गलत जवाब दे लेकिन आपकी यहां से अच्छा खासा प्रैक्टिस होगा और exam time आप जाता गलतियां नहीं करोगे।

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – सवालो का जवाब देकर पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तों, इस पोस्ट में मैने आपको बताया की प्रश्नो का उत्तर देकर पैसे कैसे कमाए उम्मीद करता हूं की आपको यह लेख अच्छी लगी हो। मैने इसमें आपको पूरी जानकारी दी है और यह कोशिश की है आपको income करने का एक सही तरीका दिला सकू।

वैसे तो इन Question Ka Answer Dekar Paise Kaise Kamaye के अलावा भी और कई सारे quiz apps है लेकिन ये apps काफी बढ़िया है। आपको इनका उपयोग जरूर करना चाहिए। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही, अब हम किसी और पोस्ट में मिलेंगे।

लेकिन यदि आपके मन में कुछ सवाल या doubt है, तो आप हमसे कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों का पूरा जवाब देंगे और आपकी help करेंगे। साथ ही इस पोस्ट को सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म और अपने सभी दोस्तों के साथ share करना न भूले।

FAQs:

Q. ऑनलाइन प्रश्नो का उत्तर देकर पैसे कैसे कमाए

Ans – इसके लिए कई तरीका हमने इस पोस्ट में बताया है जिसे पढ़कर आप इसके बारे में जान सकते है

Q. सवालों के जवाब देकर पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है?

Ans – मेरे हिसाब से सवालों का जवाब देकर पैसे कमाने वाले ऐप्स में सबसे बढ़िया है quora और winzo app. आप इनका इस्तेमाल करके देख सकते हैं।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

1 thought on “सवालो का जवाब देकर पैसे कैसे कमाए 2024 – 10 रियल तरीके”

Leave a Comment