फेसबुक पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए 2024 – पूरा तरीका हिंदी में

आज की पोस्ट में हम Facebook Page Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए के तरीके जानेंगे जिसकी मदद से आप फेसबुक पर खुद का पेज बना सकते है चाहे आप Mobile User हो या Laptop / Computer User दोनो के लिए मैं तरीके बताउंगा जो आपको खुद का फेसबुक में पेज बनाने में मदद करेगा।

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते ही होगे कि Facebook इंटरनेट का सबसे पापुलर सोशल मीडिया है लेकिन इस Facebook का अधिकतर लोग एकाउंट ही Use करते है फेसबुक पेज बहुत कम लोग बनाते है क्योकि बहुत से लोगो को पता ही नही है कि फेसबुक पेज क्या है और यह क्यो बनाया जाता है।

आपने अभी तक उन्ही लोगो का फेसबुक पेज देखा होगा जो लोग बिजनेस करते है या अभिनेता है, बडे खिलाड़ी हो या फिर YouTuber या Blogger ही फेसबुक पेज बनाते है और उसे Use करते है क्योकि एक आम आदमी Facebook Use भी करता है तो वह मजे के लिए Use करता है और बहुत से लोगो को तो फेसबुक पेज के बारे जानकारी ही नही कि फेसबुक पेज के फायदे क्या है।

वैसे अब कुछ लोग फेसबुक पेज के बारे में समझने लगे है कि इससे फेसबुक की Ads Use किया जा सकता है यहाँ फॉलोवर बनाये जा सकते है यहाँ पर वो फेमस हो सकते है साथ Facebook या Facebook Page से बहुत सारा पैसे भी कमा सकते है।

फेसबुक पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

कारण चाहे जो भी हो अगर आप अपना खुद का फेसबुक पेज बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे इसमें हम आपको कंप्यूटर/लैपटॉप, मोबाइल या किसी डिवाइस से Facebook Page Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए का तरीका बताउंगा जिससे आप बहुत आसानी के साथ फेसबुक पर अपना पेज बना सकते है।

Table of Contents

फेसबुक पेज क्या होता है?

फेसबुक पेज Facebook Account की तरह ही एक Account होता है जो आपके Facebook Account के साथ कनेक्ट रहता है जिसको हम एक Fun Page के नाम से भी जानते है जिसको आप फेसबुक का एक भाग या पेज कहते है।

जिस प्रकार आप फेसबुक एकाउंट किसी नाम से बना सकते है उसी प्रकार फेसबुक पेज भी किसी नाम से बना सकते है और विषय पर बना सकते है यहाँ अधिकतर अभिनेता, राजनेता, कंपनी, व्यापार के नाम से ही लोग पेज बनाते है जो उनके बिजनेस में यह फेसबुक पेज हेल्प करता है।

फेसबुक पेज से आप किसी को मैनेज भेजने के साथ Audio, Video, Text आदि शेयर करना, अपने फॉलोअर्स बनाना, Facebook Ads Use करना और Facebook Page से पैसे कमाने तक का कार्य कर सकते है।

यह फेसबुक पेज बनाना भी बहुत आसान है जिसके पास भी Facebook Account Id है वह उसी Id से अपना फ्री में फेसबुक पेज बना सकता है और इसे Use करके अपने बिजनेस को ग्रो कर सकता है और इससे पैसे भी कमा सकता है।

फेसबुक पेज बनाने के लिए क्या करना चाहिए?

जब भी फेसबुक पेज बनाने की बात आती है लोगो के दिमांग में एक ही सवाल आता है कि Facebook Page Banane Ke Liye Kya Chahiye मतलब किन चीजो की जरूरत होती है या इसे बनाने में कोई पैसा भी लगता है

तो मैं आपको स्पष्ट रूप से बता दूँ कि फेसबुक पेज बनाने में एक रूपया भी नही लगता है अगर आप खुद बनाते है लेकिन अगर किसी दूसरे से बनावाते है तो कुछ रूपये देना पढेगा अब इसे बनाने में और क्या लगता है तो कुछ जरूरी चीजे इस प्रकार है

  • फेसबुक पर आपका एकाउंट होना चाहिए
  • पेज बनाने का एक टॉपिक चाहिए
  • एक अच्छा फेसबुक पेज का नाम चाहिए
  • और इस पेज पर कुछ कंटेंट बनाकर पब्लिश करने का ग्यान चाहिए

फेसबुक पेज किस टॉपिक पर बनाये

एक फेसबुक पेज किसी टॉपिक पर बनाया जा सकता है जिस टॉपिक की आपको अच्छी जानकारी हो यहाँ आप टेस्ट के माध्यम से जानकारी लिखकर शेयर कर सकते है, Video बनाकर अपलोड कर सकते है या Image शेयर कर सकते है आप जिस तरह का कंटेंट पब्लिक करना चाहते है उसी हिसाब से टॉपिक चुनना होगा

बहुत से लोग अपने Youtube Channel या ब्लॉग, वेबसाइट से लिए फेसबुक पेज बनाते है जो उनके Youtube Channel या ब्लॉग, वेबसाइट के टॉपिक से रिलेटेड होता है और उसी नाम से यह पेज बनाते है जिस नाम से उनका Youtube Channel या ब्लॉग, वेबसाइट होती है

लेकिन आज के समय फेसबुक पेज के लिए सबसे अच्छा टॉपिक फेसबुक रील्स है जिसमें आप शार्ट वीडियो के माध्यम से कोई जानकारी शेयर कर सकते है और फेसबुक रील्स वीडियो को मोनेटाइज करके अच्छी कमाई कर सकते है

MemesFacebook Reelsऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
हेल्थ रिलेटेड पेजबैंकिंगShare Market
अपने बिजनेस का पेजप्रोडक्ट सेलिंगएजुकेशन

पैसा कमाने वाला ऐप डॉउनलोड करे

Facebook Page Kaise Banaye

Facebook पर Page बनाने का तरीका बहुत ही आसान है जिसके लिए आपको किसी चीज की जरूरत भी नही है अगर आप आलरेडी फेसबुक Use कर रहे है तो आपके पास Facebook Account Id भी होगी और उसी Id में आप यह फेसबुक पेज बना सकते है जिसका तरीका इस प्रकार है।

Step 1. अपने फेसबुक एकाउंट में लॉगइन करे

दोस्तो पहले स्टेप में आपको Facebook.com की वेबसाइट पर जाना है और अपने Facebook एकाउंट Id से Facebook में लॉगइन करना है अगर आपके पास पहले से Facebook एकाउंट है तो आप यहाँ User Id और Password देकर फेसबुक में लॉगइन हो सकते है।

फेसबुक पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

अगर अगर आपके फेसबुक एकाउंट आईडी नही है तो सबसे पहले आपको Facebook का Account बनाना होगा जिसके लिए आप यह पोस्ट फेसबुक एकाउंट की आईडी कैसे बनाये पढ़ सकते है जहाँ हमने Facebook Account बनाने से लेकर फेसबुक में लॉगइन करने का तरीका बताया है।

Step 2. फेसबुक पेज बनाने का ऑप्शन खोजे

दोस्तो जब आप अपने फेसबुक एकाउंट में लॉगइन होते है यहाँ पर आपको कुछ इस तरह का ऑप्शन देखने के मिलता है।

फेसबुक पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

लेकिन इसमें आपको पेज बनाने का ऑप्शन खोजना है इसके लिए आपको सबसे मेनु पर कि्लक करना है फिर इस तरह का ऑप्शन खुलकर आयेगा।

फेसबुक पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

अब आपको इसमें पेज के ऑप्शन पर कि्लक करना है जिसके बाद आपके सामने फेसबुक पेज बनाने का ऑप्शन आ जायेगा।

Step 3. बनाए के ऑप्शन पर कि्लक करे

जैसे ही आप इतना करते है आप फेसबुक पेज के ऑप्शन में पहुँच जायेगे जहाँ से फेसबुक बनाना शुरू कर सकते है जिसके लिए आपको ऊपर दिये गये ऑप्शन “बनाएं” पर कि्लक करना है।

फेसबुक पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

Step 4. Facebook Page बनाने की शर्ते स्वीकार करे

अब अगले पेज पर फेसबुक आपको पेज बनाने का कुछ शर्ते दिखायेगा जहाँ आप इस लिंक पर कि्लक करके उसकी शर्ते पढ़ सकते है इसके बाद आपको नीचे “शुरू करें” के ऑप्शन पर कि्लक करना है।

फेसबुक पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

Step 5. फेसबुक पेज का नाम डाले

दोस्तो इतना करते है आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने फेसबुक पेज का नाम लिखना है तो आप जिस नाम से पेज बनाना चाहते है वह नाम यहाँ डाले और “आगे बढ़े” पर कि्लक करे।

फेसबुक पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

Step 6. फेसबुक पेज की कटेगरी चुने

अब आपको अपने फेसबुक पेज का कटेगरी चुनना है तो आप जिस कटेगरी में अपना पेज बनाना चाहते है वह कटेगरी चुने यहाँ आप एक से ज्यादा कटेगरी भी चुन सकते है फिर आपको “आगे बढ़े” पर कि्लक करना है।

फेसबुक पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

Step 7. अपनी वेबसाइट का URL डाले

दोस्तो इतना करने के बाद आपके सामने URL डालने का ऑप्शन दिखाई देगा तो अगर आपके पास कोई ब्लॉग/वेबसाइट, App या Youtube Channel का URL है तो आप यहाँ डाल सकते है और “आगे बढ़े” पर कि्लक कर सकते है।

फेसबुक पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

लेकिन अगर आपके पास कुछ भी नही तो आप सीधा बैक हो सकते है और आपका फेसबुक पेज भी बन चुका होगा।

Step 8. फेसबुक पेज पर प्रोफाइल फोटो लगाये

अगर आप कोई URL डालकर आगे बढते है तो अगले पेज पर आपको अपने फेसबुक पेज का प्रोफाइल फोटो लगाना है अगर आपने फोटो बनाया है तो यहाँ अपलोड करके लगा सकते है अथवा स्किप कर सकते है बैक भी जा सकते है।

फेसबुक पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

Step 9 फेसबुक पेज पर कवर फोटो लगाये

जब फोटो लगाकर आगे बढेंगे तो फिर से उसी तरह फेसबुक पेज का कवर फोटो लगाने का ऑप्शन आयेगा है तो लगा दीजिए अथवा स्किप या बैक कीजिए यह फोटो DP लगाने या चेंज करने का कार्य आप कभी भी कर सकते है।

Step 10. आपका फेसबुक पेज बन चुका है

दोस्तो इतना करते है आपका फेसबुक पेज बन चुका होगा।

फेसबुक पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

अगर आपको फोटो लगाया होगा तो फोटो के साथ आपके फेसबुक पेज ऐसा दिखाई देगा नही लगाया होगा तो फोटो वाली जगह खाली होगी तो आइए अब इस पेज को थोडा़ प्रोफेशनल बनाने का तरीका जानते है।

अपने पेज को प्रोफेशनल फेसबुक पेज कैसे बनाये

दोस्तो जब आपका पेज बनकर रेडी हो जाता है तो वह बिलकुल भी अच्छा नही दिखता है इसके लिए आपको निम्न कार्य करने की जरूर होगी जिससे आप इस पेज को एक प्रोफेशनल फेसबुक पेज बना सकते है।

1. सबसे पहले आपको अपने पेज पर जाना है और अपने पेज का प्रोफाइल फोटो लगाना है अगर आपने पेज बनाते समय नही लगाया है तो।

2. उसी तरह एक कवर फोटो भी लगाना होगा अगर आपने पहले से कोई लगा लिया है तो कुछ अच्छी फोटो बनाकर इसे चेंज भी कर सकते है।

3. अपने आपको अपने पेज को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करना है ताकि कुछ लोग आपके पेज को फॉलो कर सकते है।

4. अब आपको अपना पोस्ट बनाना है आप जिस कटेगरी में पेज बनाये है उसी से रिलेटेड को पोस्ट बनाये जिसमें फोटो, वीडियो, Text आदि बनाकर पेज पर शेयर करे।

5. अपने पेज पर एक्शन बटन Add करे यहाँ पर आप WhatsApp, मैसेज, फॉलो आदि Add कर सकते है।

6. अपने पेज की ज्यादा से ज्यादा मार्केटिंग करे और इसे ज्यादा लोगो तक पहुँचाये इसके लिए आप Facebook Ads का Use कर सकते है।

तो इस तरह आप अपने फेसबुक फेज को कुछ प्रोफेशनल बना सकते है।

फेसबुक पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

फेसबुक पेज पर पोस्ट कैसे करे?

दोस्तो फेसबुक पेज में कोई भी पोस्ट करना सबसे आसान तरीका है यहाँ आप अपनी पोस्ट में Image, Video, Text आदि पोस्ट कर सकते है जिसका तरीका कुछ इस प्रकार है।

1. सबसे पहले आपको अपने Facebook Open करना है और अपने Facebook Page पर जाना है।

2. अब आपको पोस्ट के ऑप्शन पर कि्लक करना है जिसके बाद आपके सामने इस तरह का ऑप्शन आ जाता है।

3. अब यहाँ से आप कोई Text लिखकर पोस्ट कर सकते है, कोई Image Upload करके पोस्ट कर सकते है या फिर कोई Video Upload करके पोस्ट कर सकते है।

4. जब आप यहाँ से कुछ पोस्ट करते है वह आपके Newsfeed में दिखाई देती है जो आपके सभी फॉलोवर्स को भी दिखाई देगी साथ ही अदर लोगो को भी दिखाई देती है।

5. यहाँ आप पोस्ट करते समय अपने फॉलोअर्स को टैग भी कर सकते है जिससे उनके एक नोटिफिकेशन जायेगा कि आपके पेज पर कुछ पोस्ट नई आयी है।

इस तरह आप आसानी के साथ अपने पेज पर कोई भी पोस्ट कर सकते है।

फेसबुक पेज को पॉपुलर कैसे बनाये?

फेसबुक पेज को पापुलर बनाने के लिए आपको रेगुलर बेस पर यहाँ कंटेट पब्लिश करना होगा ऐसा कंटेंट जो User की किसी समस्या का समधान कर सके तभी आप अपने फेसबुक पेज को पापुलर बना सकते है।

एक आम आदमी अपने पेज को सिर्फ़ कंटेट के भरोसे ही पापुलर बना सकते है बाकी तो एक्टर, क्रिकेटर, बिजनेस मैंन आदि को अपने पेज को पापुलर करने की जरूरत ही नही होती है क्योकि वह खुद ही पापुलर होते है।

यहाँ आपको बेहतर कंटेंट डालने (Image, Video, Text) के साथ उसे ज्यादा लोग तक शेयर करना होगा अगर आपके पास YouTube Channel या Blog Website है तो आप वहाँ से भी ट्रॉफिक लाकर अपने पेज को पापुलर बना सकते है या फिर Facebook Ads भी रन कर सकते है।

फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तो फेसबुक पेज पैसे कमाने के लिए आपको अपने पेज को मोनेटाइज करना होगा वैसे तो Facebook Page को मोनेटाइज करने के लिए Ads का ऑप्शन नही मिलता है लेकिन फिर भी आप दूसरे तरीको से फेसबुक पेज मोनेटाइज कर सकते है और यहाँ से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।

अगर हम एक फेसबुक पेज से पैसे कमाने की तरीको की बात करे तो Affiliate Marketing, Refer And Earn, Sponsorship, Product Selling, कोई सर्विस सेलिंग आदि तरीको से पैसे कमा सकते है जिसके लिए आपको अपने पेज पर कुछ अच्छे फॉलोवर की जरूरत होगी।

तो चलिए जानते है फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए

इस फेसबुक पेज से पैसे कमाने की ज्यादा जानकारी के लिए आप यह पोस्ट पढ़ सकते है जिसमें हमने फेसबुक से पैसे कमाने 11 तरीके बताया है वही तरीके आप पेज में भी उपयोग कर सकते है और यहाँ से अच्छे पैसे कमा सकते है।

FAQs –

फेसबुक पर अपना बिजनेस पेज कैसे बनाएं

जो तरीका मैने इस पोस्ट में बताया है उसी तरह आप फेसबुक पर बिजनेस पेज भी बना सकते है क्योकि हमने बिजनेस पेज बनाने का ही तरीका बताया है

फेसबुक पेज का नाम क्या रखें?

आप कुछ भी नाम रख सकते है जो आपके बिजनेस या पेज बनाने के मकसद से रिलेटेड हो

मैं बिना पर्सनल अकाउंट के फेसबुक पर पेज कैसे बनाऊं?

आप बिना फेसबुक पर एकाउंट बनाये पेज नही बना सकते है सबसे पहले आपको फेसबुक एकाउंट बनाना होगा फिर उस एकाउंट में आप पेज बना सकते है

फेसबुक पेज पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

फेसबुक पेज पर फॉलोअर्स बढ़ने के लिए आपको डेली कंटेंट अपलोड करना होगा साथ अपने पेज का मार्केटिंग भी करना होगा

फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें

जब आप फेसबुक पेज पर अच्छे कंटेंट अपलोड करते है और कुछ रियल फॉलोअर्स बना लेते है तब आप फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकते है

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – फेसबुक पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तों यह थी कुछ जानकारी फेसबुक पर पेज बनाने के बारे में जिसमें हमने Facebook क्या है और Facebook Page Kaise Banaye के साथ प्रोफेशनल पेज कैसे बनाये की भी जानकारी दिया जिसकी मदद से आप आसानी के साथ Facebook में Page बना सकते है।

आशा करता हूँ ये जानकारी फेसबुक पर पेज कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए आपके लिए उपयोगी रही होगी जिससे आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे और कोई समस्या या सुझाव हो तो कमेंट में लिख सकते है हम आपकी पूरी तरह हेल्प करेंगे।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment