Instagram Par Follower Kaise Badhaye – पूरी जानकारी

नमस्कार मित्रो आज हम आपको बताएंगे की Instagram Par Follower Kaise Badhaye और वे Top 15 कौनसे तरीके है जिसका उपयोग करके आप Instagram Account Par Follower बढ़ा सकते है।

इस लेख में हम आपको उन जनरल तरीकों के बारे में बताहेंगे जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर Follower कैसे बढ़ाये ?, इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ा कर पैसे कैसे कमाए? जैसे विभिन्न प्रकार के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने की संबंधित सवालों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

Table of Contents

Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App

#1- Daily Post Upload करे 

दोस्तों सिर्फ इंस्टाग्राम Par ही नही बल्कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको अपने फॉलोअर बढ़ाने के Daily Post Upload करने के अनुशासन की बहुत ज्यादा जरूरत होती है।

Instagram Par Daily Post Upload करने में नजर रखते हुए आपको प्रतिदिन कम से कम एक पोस्ट अपलोड अवश्य करनी चाहिए, और इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आपकी पोस्ट की क्वालिटी सबसे बेहतरीन हो ताकि उसकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बड़ा सकोगे।

इंस्टाग्राम पर डेली पोस्ट अपलोड करने से फायदा होता है कि आप प्रतिदिन अपनी पोस्ट से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकोगे और उसकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स भी बड़ा पाओगे जब आप प्रतिदिन अपनी पोस्ट को लोगों के समक्ष शेयर करते हैं तो लोग आपके पोस्ट को पसंद करते हैं और वह बार-बार आपके अकाउंट और आपके पोस्ट को लोगों के बीच साझा करने में रुचि रखते हैं।

Read More: Instagram reels se paise Kaise Kamaye

#2- Popular और Trending टॉपिक पर पोस्ट करे 

दोस्तों जैसा की आपको पता है, की आजकल हर कोई व्यक्ति इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग टॉपिक देखना ही पसंद करता है, इसलिए आपको अपनी पोस्ट के लिए Trending Topic को ढूढने चाहिए, और बाद में उन पर रिसर्च करके उनसे संबंधित पोस्ट करनी चाहिए।

Trending Topic मतलब यह है कि आपको नई-नई चीजों या नए-नए Content पर अपनी पोस्ट को अपलोड करना चाहिए मान लीजिए कि कोई फिल्म का नया गाना मार्केट में आया है तो आपको उस पर संबंधित भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट और वीडियो अपलोड करनी चाहिए जिसकी मदद से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाओगे और इंस्टाग्राम पर Follower भी बड़ा पाओगे।

इंस्टाग्राम पर ऐसे बहुत सारे Creator है जो Instagram New Release Song और Movie से संबंधित Scene पर अपने कला को शेयर करते हैं और आज के समय में उनके Follower Millions में भी ज्यादा है इसलिए यह तरीका आपकी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने में काफी हद तक सक्षम हो पाएगा।

और तो दोस्तों इसका फायदा यह होता है कि ट्रेडिंग पोस्ट को लोग पसंद भी करते हैं और उसे लोगों के बीच शेयर भी करते हैं जिससे कि आपकी पोस्ट की फ्री में पब्लिसिटी हो जाती है और आपके फॉलो और भी बढ़ जाते हैं।

#3- Instagram पर Live आये 

दोस्तों अपने Instagram पर Popular Creator को लाइव आते हुए देखा ही होगा और आज के समय में हर कोई इंस्टाग्राम पर लाइव आने में पसंद करता है इसलिए मित्रों इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर को बढ़ाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लाइव आना चाहिए और लोगों से जुड़ना चाहिए।

इंस्टाग्राम के Algorithm की रिसर्च से पता चला है कि इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीम करने से Instagram आपकी पोस्ट और आपके वीडियोस को ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुंचाता है और उसकी मदद से अपने Follower भी बढ़ते हैं।

इसलिए Instagram पर छोटे creator अपने follower  को बढ़ाने के लिए  किसी बड़े creator, जिसके followers अधिक है उसके साथ live stream में जुड़कर अपने Follower को बढाता है।

जिससे की इसका एक फायदा ये भी होता है की आप अपने फॉलोअर से अच्छे तरीके से कनेक्ट हो सकते हो, जिससे की आपकी ऑडियंस का आप पर ट्रस्ट भी बाद जाता है, और  वे खुद आपके फॉलोअर बढ़ाने में हेल्प करते है।

Instagram से पैसे कैसे कमाए

#4- ज्यादा से ज्यादा Post और Video Upload करें 

आजकल लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज्यादा से ज्यादा फोटोज और विडियोज को टेक्स्ट (text) से ज्यादा पसंद करते है, इसलिए आपको भी ज्यादा से ज्यादा फोटोज और विडियोज ही अपलोड करने चाहिए।

 फोटोज और विडियोज आपको हमेशा हाई क्वालिटी में ही डालने चाहिए, जिससे की आपका कंटेंट क्लियर दिखाई दे सके, और आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा शेयर हो, जिससे की आपके फॉलोअर बढ़ सके।

आपकी फोटोज या विडियोज हमेशा रहस्यमय होनी चाहिए जिससे की आपकी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आए, और लोग आपकी पोस्ट पर कमेंट भी करे जिससे की इंस्टाग्राम आपकी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा सके और आपके फॉलोअर बढ़ सके।

#5- Instagram पर User को पसंद आने वाले Post Upload करें 

इंस्टाग्राम पर बहुत सारे लोग ये कॉमन मिस्टेक करते है, जैसा की उनको कोई पोस्ट पसंद आती है, वही पोस्ट वो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देते है, लेकिन ये जरूरी तो नहीं है कि जो पोस्ट आपको पसंद आए वो पोस्ट आपके फॉलोअर को भी पसंद आए।

लेकिन आपको ये गलती नही करनी है आपको अपनी ऑडियंस की पसंद के आधार पर पोस्ट करनी चाहिए, जिससे की आप अपने फॉलोअर को अपने उप्पर ट्रस्ट दिलाने में कामयाब हो सके।

इसके लिए आपके थोड़ी मेहनत करनी होगी, ओर पता लगाना होगा की कौनसी पोस्टे है, जिन्हे लोग पसंद करते है ओर आपको उन्ही पोस्टो पर वर्क करना चाहिए ओर उन्हे पोस्ट करना चाहिए।

#6- Instagram Advertising का उपयोग करके अपने Follower बढ़ाये 

जैसा की हमने आपको पहले ही बताया था की आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए लोगो तक आपकी पोस्ट को पहुंचाना बहुत जरूरी है, इसके लिए आपको इंस्टाग्राम ads का use जरूर करना चाहिए।

ऐसा नहीं है की इंस्टाग्राम पर आपकी पोस्ट के ads दिखाने के लिए ज्यादा पैसे लगते है बल्कि सिर्फ 80₹ में 5000 लोगो तक आपकी पोस्ट पहुंच जाती है।

इस फायदा ये होता है की आपको कम पैसों में ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस से जुड़ने का मौका मिल जाता है, और तो आपके फॉलोअर बढ़ने में भी बहुत ज्यादा हेल्प मिलती है।

#7- इंस्टाग्राम को Professional Account में बदले 

आपने देखा होगा की आपके नॉर्मल इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको ads का ऑप्शन देखने को नही मिलता है, और दूसरे बहुत सारे फीचर देखने को भी नही मिलते है, जो की आपको फॉलोअर बढ़ाने में मदद करते है।

इसलिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदल लेना चाहिए, जिससे की आपको ads के साथ–साथ बहुत सारे फीचर भी देखने को मिल जायेंगे।

इंस्टाग्राम की प्रोफाइल में जाकर आप अपने अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदल सकते हो।

#8- अन्य Popular Social Media पर इंस्टग्राम पोस्ट साझा करें 

इसमें कोई शक नही है की इंस्टाग्राम पॉपुलर और फेमस सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, लेकिन दोस्तो आपके ये नही भूलना चाहिए की आजकल लोग इंस्टाग्राम को छोड़कर दूसरे बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी use करते है।

इसलिए आपको दूसरे सोशल मीडिया पर भी अपनी पोस्टों को अपलोड करना चाहिए ओर वहा पर आपको अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट को फॉलो करने के लिए भी बोलना चाहिए, जिससे की आपके फॉलोअर बढ़ सके।

ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है, जैसे की ट्विटर, फेसबुक, LinkedIn और भी बहुत सारे प्लेटफार्म है, जिन पर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का प्रसार कर सके, ओर आपके फॉलोअर बढ़ सके।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाए

#9- Instagram पर अपने दोस्तों को Tag करें 

Tag करना भी एक बहुत अच्छा तरीका है, अपनी इंस्टाग्राम की पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचने का, जिससे की आपके फॉलोअर बढ़ सके।

इसलिए अपनी पोस्ट में अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव को टैग करना चाहिए, जिससे उनके फॉलोअर भी आपकी पोस्ट को देखकर आपके साथ कनेक्ट हों सके, लेकिन दोस्तो आपको ज्यादा भी मेंशन ना करे जिससे की वे इरिटेटिंग हो जाए और गुस्से में आपको ब्लॉक न कर दे।

#10- Instagram पर दूसरे Creators के साथ Collaborate करें 

Collaborate करना एक बहुत अच्छा तरीका होता है, दूसरो से जुड़ने का, ओर इससे आपको नई ऑडियंस भी मिलती है।

इसमें आपको किसी फेमस इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर से साथ में मिलकर विडियोज या फोटोज या लाइव स्ट्रीमिंग करनी चाहिए ताकि आपको ओर उनको मतलब  दोनो को नई ऑडियंस मिल सके, ओर आपके फॉलोअर बढ़ सके।

#11- इंस्टाग्राम की पोस्ट पर इंगेजमेंट बढ़ा करके 

जब भी कोई भी व्यक्ति आपके पोस्ट पर लाइक या कॉमेंट करता है, तो इंस्टाग्राम के पास सिग्नल जाता है, की लोगो को आपकी पोस्ट अच्छी लग रही है, तो इंस्टाग्राम भी उस पोस्ट को रिच देता है, और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक उसे पहुंचता है।

लेकिन जब तक आपकी पोस्ट पर इंगेजमेंट नही बढ़ेगा तब तक इंस्टाग्राम आपकी पोस्ट को ज्यादा लोगो तक नही पहुंचा पायेगा।

इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए आपको अपनी पोस्ट में अपनी ऑडियंस के लिए questions पूछने चाहिए, और उस पोस्ट के बारे में review मांगने चाहिए, जिससे की ऑडियंस आपकी पोस्ट को लाइक और कमेंट करे।

#12- Instagram पर Giveaway करके Follower बढ़ाये 

आपने बहुत बार यूट्यूब पर तो देखा ही होगा की, यूट्यूब अपने चैनल पर ट्रैफिक लाने के लिए और अपने फॉलोअर बढ़ाने के लिए बहुत सारे giveaways कराती है, और उसका कुछ प्राइज पुल रखती है, जिससे की उनके फॉलोअर बहुत जल्दी बढ़ते है।

उसी प्रकार आपको भी इंस्टाग्राम पर giveaways कराने चाहिए और कंडीशन रखनी चाहिए की जो व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा पोस्ट को लाइक और शेयर करेगा उसे  surprise गिफ्ट दिया जाएगा।

लेकिन आपको अपना कमिटमेंट पूरा भी करना होता है, नही तो एक बार आपकी इमेज खराब होने के बाद आपके फॉलोअर बढ़ना बहुत मुश्किल हो जायेंगे।

#13- Instagram Account पर कॉपीराइट पोस्ट साझा ना करें 

आपने देखा होगा की बहुत सारे लोग फेक पोस्ट करते है, जिससे की उनकी इमेज बहुत ज्यादा खराब हो जाती है।

इसलिए आपको वही पोस्ट अपलोड करनी चाहिए जिससे आपको कोई प्राब्लम ना हो, और वो पोस्ट rule के अगेंस्ट भी नही होनी चाहिए।

आपको हमेशा सही जानकारी ही शेयर करनी चाहिए, जिससे लोगो का ट्रस्ट आप पर बना रहे, ओर लोग आपकी पोस्ट को शेयर भी करे।

और अगर दोस्तो एक बार फेक पोस्ट की वजह से आपकी इमेज तो जायेगी ही, और तो उसके साथ–साथ आपका इंस्टाग्राम का अकाउंट भी इंस्टाग्राम बैन कर देता है।

#14- Instagram Account के लिए एक निश्चित Content Category उपयोग करें 

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए आपका एक कंटेंट को नीव रखकर ही पोस्ट करनी चाहिए, जिससे आपको अपने अकाउंट पर फॉलोअर बढ़ाने में बहुत हेल्प मिलती है।

उदाहरण के तौर पर अगर आप टेक्नोलॉजी से रिलेटेड पोस्ट कर रहे है, तो आपको उससे रिलेटेड ही पोस्ट करनी चाहिए, ऐसा नहीं की आज टेक्नोलॉजी  की पोस्ट डाल दी, फिर 2 दिन बाद हेल्थ रिलेटेड पोस्ट डाल दी तो उससे आपके अकाउंट पर बहुत ज्यादा इफेक्ट पड़ता है।

और तो इंस्टाग्राम भी उन्ही पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाता है, जो की एक ही कंटेंट के बेस पर की गई हो।

#15-  Instagram Post पर अपना Face दिखाए 

एक सर्वे के अनुसार पता चला है की इंस्टाग्राम पर फेस वाले पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक आते है, मुकाबले बिना फेस वाले पोस्ट के, क्योंकि आजकल लोग इमोशन को ज्यादा देखते है, lines को नही, इसलिए आपको हर पोस्ट में आपको फेस दिखाना चाहिए।

और तो इंस्टाग्राम भी फेस वाली फोटोज और विडियोज को ज्यादा से ज्यादा रिच देने में हेल्प करता है, क्योंकि उसे भी पता होता है की लोगो को ट्रस्ट भी फेस वाली फोटोज पर होता है। और फेस बताने से आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर भी बढ़ जाते है।

Instagram Par Follower Kaise Badhaye से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

ये कुछ तरीके है जिनको आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में उपयोग करना होता है– जिससे की आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बहुत ज्यादा बढ़ जायेंगे।

  • अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को अच्छे से सेट करना चाहिए।
  • ट्रेडिंग टॉपिक पर पोस्ट करनी चाहिए।
  • हफ्ते में कम से कम  एक या दो बार आपको इंस्टाग्राम पर लाइव आना चाहिए क्योंकि इंस्टाग्राम लाइव स्ट्रीम को ज्यादा प्रमोट करता है।
  • रहस्यमय और ट्रेंडिंग न्यूज की पोस्ट को क्रिएट करने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
  • अपनी ऑडियंस की पसंद के हिसाब से पोस्ट करना।
  • अपने द्वारा बनाए कंटेंट पर ज्यादा से ज्यादा वर्क करे।
  • रिसर्च से पॉपुलर टॉपिक्स को ढूंढे और उस पर ज्यादा से ज्यादा वीडियो बनानी चाहिए।
  • अपनी ऑडियंस की पसंद को जानने के लिए उनके कॉमेंट के रिस्पॉन्स देने चाहिए।
  • इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर ad करने से सावधान रहे।
  • इंस्टाग्राम की गाइड लाइन को फॉलो करना चाहिए।

इन प्वाइंट को ध्यान में रखकर आप आराम से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ा सकते हो

और अगर आप इंस्टाग्राम इनफ्लूएंसर बनने का सोच रहे है, तो आपको इन उप्पर दी गई बातो का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है।

Instagram par apk ko use karke follower kaise badhaye – एप्लीकेशन से फॉलोअर कैसे बढ़ाएं

#1- Topfollow App Se Follower Kaise Badhaye 

Topfollow ऐप एक ऐसा ऐप है जिसके use से आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर को बढ़ा सकते हो।

आइए स्टेप by स्टेप जानते है इसे कैसे use करते है।

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से simply इसको डाउनलोड करना है।
  • उसके बाद आपको ऐप ओपन करके उसमे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन करना है।
  • उसके बाद आपको फोटोज और प्रोफाइल को लाइक करना है, जिससे की आपको प्वाइंट कलेक्ट होंगे 
  • उसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन आयेगी जिसमे आपको अपनी पोस्ट की लिंक को पेस्ट करना है, जिस पर आप लाइक्स चाहिए।
  • उसके बाद आपने जो प्वाइंट earn किए है उनके use से आप फॉलोअर buy कर सकते हो।

इन स्टेप को फॉलो करके आप आराम से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ा सकते है।

#2-  इंस्टाग्राम Auto likes App से Follower Kaise Badhaye 

ये ऐप भी आपको इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने में बहुत ज्यादा हेल्पफुल है।

आइए जानते है स्टेप by स्टेप इस ऐप को कैसे use करते है–

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करे।
  • उसके बाद आपको अपने रीयल अकाउंट को छोड़कर किसी भी दूसरे अकाउंट को लॉगिन करना है।
  • उसके बाद आपके सामने coin earn करने का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके आपको coin earn करने है।
  • उसके बाद आपने द्वारा earn किए गए coin को आप अपने रीयल अकाउंट का यूजरनेम डालकर buy कर सकते है।

उसके कुछ समय बाद आपके रीयल अकाउंट में फॉलोअर दिखने स्टार्ट हो जायेंगे।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष : Instagram Par Follower Kaise Badhaye in Hindi

दोस्तों आज के इस लेख में हमने Instagram Par Follower Kaise badhaye के बारे में जानकारी प्राप्त की है और इसके साथ ही हमने Instagram Par Follower बढ़ाने के लिए टॉप 15 तरीके भी देखे हैं।

दोस्तों हम आशा करते है की Instagram Par Follower Kaise badhaye के Top 15 तरीकों को पढ़ने के बाद आपको Instagram Par Follower बढ़ाने में कोई दिक्कत नहीं होंगी और Instagram Par Follower Kaise badhaye की आज की यह लेख आपके लिए उपयोगी रही होंगी।

FAQS:

Q.1) Instagram Par Follower Badhane का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

Ans:- Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका लगातार गुणवत्ता वाली सामग्री पोस्ट करना, हैशटैग का उपयोग करना, अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ बातचीत करना और इंस्टाग्राम की सशुल्क प्रचार सुविधाओं का उपयोग करना है।

Q.2) Instagram पर कितनी बार पोस्ट करना चाहिए?

Ans:- अपने Follower को व्यस्त रखने और आपकी सामग्री में रुचि रखने के लिए प्रति दिन 1-2 बार पोस्ट करने चाहिए।

Q.3) क्या इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स खरीदना ठीक है?

Ans:- नहीं, फ़ॉलोअर्स खरीदना Instagram की शर्तों के विरुद्ध है और इसके परिणामस्वरूप आपके खाते को प्रतिबंधित या दंडित किया जा सकता है। 

Q.4) इंस्टाग्राम पर hashtag फॉलोअर्स बढ़ाने में कैसे मदद करते हैं?

Ans:- HashTag आपके इंस्टाग्राम की पोस्ट की visibility बढ़ाने में मदद करते हैं और उन्हें उन Viewer के लिए खोजने योग्य बनाते हैं जो उन हैशटैग से संबंधित Post खोज रहे हैं। इससे नए Follower बन सकते हैं जो आपकी Post में रुचि रखते हैं।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment