गूगल से पैसे कैसे कमाए 15 तरीके (₹50,000 महीना)

Google Se Paise Kaise Kamaye? गूगल से पैसे कमाना आज इंटरनेट पर काफी फेमस है क्योकि गूगल के कई ऐसे Apps और Websites इंटरनेट पर फ्री उपलब्ध है जिससे आप पैसा कमा सकते है इसीलिए आज हम आपको Google का आप उपयोग करके घर बैठे 50 हजार/माह से ज्यादा गूगल से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी इस पोस्ट में देने वाला हूँ

अगर आपने ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सुना है तो इसमें जितने भी तरीके होते है वो अधितर गूगल के होते है चाहे वह यूट्यूब की बात हो या गूगल ब्लॉगिग करके पैसे कमाने की बात हो क्योकि यह दो तरीके ऐसे है जिसमें आप 40 – तरीको से महीने लॉखो – करोड़ो रूपये Google से कमा सकते है

इनके अलावा भी Google, Pay, Google Play Store, Google Meet, Google Adsense, Google Opinion Rewards जैसे 12 -13 तरीके ऐसे है जिससे आप गूगल से 25 से 30 हजार आसानी से कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको मेहनत से कार्य करना होगा तभी आप गूगल से अच्छी कमाई कर पायेंगे

गूगल से पैसे कैसे कमाए

आप मेहनत और समय दोनो देने के लिए तैयार है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे इसमे हम 15 ऐसे तरीके बतायेंगे जिनसे आप कम मेहनत – थोड़ा कम पैसा, ज्यादा मेहनत – बहुत ज्यादा पैसा, आप गूगल से पैसे कैसे कमाए चलिए जानते है

Table of Contents

गूगल से पैसे कैसे कमाए 15 तरीके

Google से ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके जिसमें Google Job, ब्लॉगिग करके, यूट्यूब वीडियो बनाकर, टॉस्क पूरे करके, ऐप बनाकर, सर्वे पूरा करके, Affiliate Marketing करके, टीचिंग करके, बुक सेल करके और ऑनलाइन पेमेंट करके आप गूगल से पैसा कमा सकते है

क्योकि यह सभी तरीके गूगल के भरोसे मंद तरीके है जिससे आप लाइफ टाइम अर्निंग कर सकते है लेकिन इन सभी प्रोडक्ट को Use करने और इससे अच्छा पैसा कमाने के लिए आपको कडी मेहनत भी करना होगा

Quick Overview – Google Se Paise Kaise Kamaye

गूगल से पैसे कमाने के तरीकेकितनी कमाई हो सकती है /महीना
Google Job₹50,000 से ₹1,50,000
Blogger₹20,000 से ₹10,0000 
YouTube₹30,000 से ₹90,0000
Google AdSense₹15,000 से ₹10,0000 
Google Play Store₹5000 से ₹50,000
Google Map₹2500 से ₹7000
Google Meet ₹3000 से ₹12000
Admob₹18,000 से ₹100,000
Google AdWord₹22,000 से ₹90,000
Google Taskmate₹3000 से ₹40,000
Google Opinion Reward₹100 से ₹5000 तक का Play Rewards
Google Classroom₹10,000 से ₹50,000
Google Pay₹2500 से ₹9000
Google Play Book₹3500 से ₹60,000
Google Analytics₹4000 से ₹25,000
Google Se Paise Kaise Kamaye

इस चार्ट में हमने सभी तरीको से कितनी कमाई हो सकती है एक ओवर व्यूह दिया है यह कमाई कम ज्यादा भी हो सकती है यह डिपेंड करेगा कि आप कितना काम कर पाते है और कितना कमा पाते है

1. Google Job करके गूगल से पैसे कैसे कमाए

गूगल एक बहुत बड़ी Multinational Company है जहाँ पर हजारो, लॉखो लोग काम करते है जिसको गूगल एक फिक्स महीने सेलरी देता है उसी प्रकार आप भी गूगल में जॉब करके कमाई कर सकते है जिसके लिए आपको Computer Science से अच्छी पढाई करने की जरूरत होगी

साथ ही अगर आपके गूगल में काम आने वाली कोई अच्छी स्किल आती है तो आप कम पढे लिखे होकर भी गूगल में जॉब पा सकते है जहाँ आपकी सेलरी लॉखो रूपये तक हो सकती है क्योकि में काम करने वाले किसी व्यक्ति की सैलरी 80 हजार रूपये से कम नही होती है

लेकिन गूगल सिर्फ उन्ही लोग को जॉब पर रखता है जो कुछ गूगल में काम आने वाली अच्छी स्किल जानते है या फिर बहुत अच्छी पढाई की होती है जिसके लिए आपको अच्छी English आमी चाहिए तभी आप गूगल में जॉब पाकर अर्निग कर सकते है

इस समय गूगल का ऑफिस भारत के कई शहरो में स्थित है जिसमें गुडगाँव, बैंगलोर, हैदराबाद और मुंबई आदि शामिल है जहाँ से आप जॉब पा सकते है या फिर गूगल पर ही सर्च करके गूगल में जॉब पाने के लिए अप्लाई कर सकते है और Google में जॉब करके पैसे कमा सकते है

2. ब्लॉगर के माध्यम से गूगल से पैसे कमाए

गूगल पर ब्लॉगिंग करना मतलब Blogger.com पर ब्लॉगिंग करना क्योकि जब ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की बात आती है सबसे पहले लोगो के दिमांग मे blogger.com आता है जिसका दूसरा नाम Blogspot.com भी है क्योकि इसकी मदद से आप एक Free Blog बनाकर 21+ तरीको से ब्लॉग के पैसे कमा सकते है।

यानि की आप Wikipedia की तरह एक Website बनाकर उसपर आर्टिकल लिखकर शेयर कर सकते है उदाहरण के लिए जैसे ये मेरा ब्लॉग है जिसपर मैं आर्टिकल लिखता हूँ इससे लोगो की हेल्प होती है और Google की हेल्प होती है और इससे मैं पैसे कमाता हूँ इसी तरह आप भी कर सकते है।

वैसे मेरा यह ब्लॉग एक WordPress Blog है जहाँ ब्लॉग बनाने के पैसे लगते है लेकिन इसी तरह का ब्लॉग आप Blogger.com पर फ्री में बना सकते है और यहाँ फ्री ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है जिसके लिए आपको एक रूपये भी खर्च करने की जरूरत नही है और इस फ्री ब्लॉग से लॉखो – करोड़ो की कमाई कर सकते है

आप Blogger.com पर फ्री ब्लॉग बनाये या Wordoress पर फ्री ब्लॉग या पैड ब्लॉग बनाये सभी ब्लॉग से पैसे कमाने का तरीका सेम होता है लेकिन सभी ब्लॉग के फीचर और सुविधाएं अलग होती है जो ब्लॉगिंग शुरू करने में आपको सुविधा रहती है जिसमें आप इन तरीको को Use करके ब्लॉग के जरिये पैसे कमा सकते है

1. Adsense – यह google की ऐसी सर्विस है जिसके जरिए आप पैसे कमाते है इसके लिए बस आपको अपने ब्लॉग को Adsense से कनेक्ट करना होता है जिसके बाद आपके ब्लॉग पर Ads दिखती है अब जो भी इस Ads पर कि्लक करता है तो आप पैसे कमाते है।

2. अफिलिएट मार्केटिंग – अगर आप अपने ब्लॉग पर किसी प्रोडक्ट का रिव्यू लिखते है तो आप उस प्रोडक्ट को प्रमोट करके भी पैसे कमाते है जिसके लिए बस आपको उस प्रोडक्ट का लिंक देना है।

जो भी इस लिंक पर कि्लक करके वो प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है लेकिन इसके लिए सबसे पहले कुछ अफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है जैसे Amazon, Flipkart जहाँ से आप प्रोडक्ट के लिंक निकाल सके।

इसके अलावा Url Shortener और रेफर प्रोग्राम, प्रोडक्ट सेलिंग जैसे 21 तरीको ब्लॉग से कमाई कर सकते है

3. YouTube के माध्यम से Google se paise kaise kamaye

आप में से बहुत Youtube का उपयोग Video देखने मतलब मनोरंजन के लिए करते होंगे बहुत से लोग इसे सिर्फ मनोरंजन का जरिया मानते है लेकिन Youtube सिर्फ मनोरंजन का जरिया नही इससे आप बहुत सीख सकते है और यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर अपनी Video अपलोड कर सकते है और पैसे भी कमा सकते है।

Youtube से पैसे कमाने के लिए आपके Youtube Channel होना चाहिए, Channel बनाने के लिए आपको Google की एक Gmail Id की जरूरत होती है और उस Channel पर Video डालने के लिए एक टॉपिक होना चाहिए जिस टॉपिक पर आप Video बना सके।

अब आप सोच रहे होगे कि कौन से टॉपिक पर Video बनाया जा सकता है तो इसमें आप किसी टॉपिक पर Video बना सकते जिसमें आपकी सबसे ज्यादा रूचि हो और उस टॉपिक की अच्छी जानकारी हो उस टॉपिक पर आप Video बना सकते है और यही Video आपके लिए पैसे कमाने का बेस्ट तरीका होगा।

Youtube Video बनाने के लिए भी एक अच्छा कैमरा और एक अच्छी माइक की जरूरत होगी जिससे आप Video सूट कर पाये और Video में अपना आवाज रिकार्ड कर पाये तभी आप Video बना पायेगे वैसे तो Video बनाना एक ब्लॉग पोस्ट लिखने से कही आसान है लेकिन फिर भी इसमें आपको बहुत कुछ सीखने की जरूरत पड़ेगी तभी आप इससे पैसे कमा पायेंगे जिसके कुछ निम्नलिखित तरीके इस प्रकार है।

4. Google AdSense के माध्यम से पैसे कैसे कमाए

पैसे कमाने का यह तरीका Google Adsense के बारे में एक ब्लॉगर या Youtuber को बताने की जरूरत नही है लेकिन जैसा कि मैने आपको ऊपर Blog और Youtube में Google Adsense से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताया है तो यहाँ Google Adsense के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है।

तो Google Adsense एक Ads नेटवर्क है मतलब प्रचार दिखने वाला जोकि यह भी एक Google का ही प्रोडक्ट है या इसको सर्विस भी बोल सकते है जिसका उपयोग सिर्फ एक Publishers ही कर सकता है मतलब यह सिर्फ उन लोगो के लिए बनाया गया है जिनके पास Blog/Website है या Youtube Channel है।

इसको अलावा आप Google Adsense का उपयोग दूसरी किसी जगह नही कर सकते है अगर आपके Blog/Website है या Youtube Channel है तो इसका Approvel लेकर आप पैसे कमाने का कार्य कर सकते है।

इसके लिए बस आपको अपने Blog/Website है या Youtube Channel को Google Adsense से कनेक्ट करना होता है जिसके बाद आपके Blog/Website है या Youtube Channel पर Ads या प्रचार दिखाई देता है जितनी बार Ads देखी जाती है और जितनी बार Ads पर कि्लक होता है उसके हिसाब से आपको पैसे मिलते है।

लेकिन Blog/Website या Youtube Channel पर Approvel पाने के लिए भी Google Adsense के कुछ नियम है अगर आप उन नियमो का पालन करते है तो ही आपको Google Adsense का Approvel मिलता है।

Blog/Website या Youtube Channel दोनो के लिए नियम भी अलग – अलग है अगर Blog/Website की बात करे तो आपको एक अच्छा ब्लॉग बनाना होगा उसपर कुछ पोस्ट करने होगे इसके बाद Google Adsense का Approvel पाने के लिए Google Adsense का एकाउंट बनाना होता है फिर आपकी एक रिक्वेट Google Adsense के पास जाती है।

फिर वो आपके Blog/Website को चेंक करते है अगर आपका सब कुछ सही होता है तो आपको Approvel मिलता है जिसके बाद आप पैसे कमाने की प्रकृया शुरू कर पाते है जैसे उदाहरण के लिए आपको मेरे ब्लॉग पर Ads दिख रही होगी इस तरह आप भी कर सकते है।

गूगल से पैसे कैसे कमाए

लेकिन वही पर Youtube Channel पर Approvel पाने का नियम ब्लॉग की अपेक्षा थोड़ा अलग है Youtube Channel पर Google Adsense का Approvel पाने के लिए आपके Youtube Channel पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घण्टे वॉचटाइम होना चाहिए तभी आप Google Adsense के लिए अप्लाई कर पायेंगे।

इसके बाद फिर वही प्रोसेस होता Google Adsense वाले आपके Youtube Channel को चेक करते है इसके बाद आपको Approvel मिलता है जिसके बाद आप यूट्यूब चैनल पर भी Google Adsense से पैसे कमा सकते है।

5. गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए

आप में बहुत से लोग किसी न किसी Apps का उपयोग अपने Android Mobile में करते ही होगे और इन Apps को डॉउनलोड करने के लिए आप Google Play Store का उपयोग भी करते होगे।

लेकिन क्या आप जानते है ये Apps Google Play Store पर आती कहाँ से है इसको भी हम और आप जैसे लोग ही बनाते है और Google Play Store पर अपलोड करते है जिससे वो पैसे कमाते है।

कहने में कितना आसान है कि Apps बनाकर प्लेस्टोर पर डालो और उससे पैसे कमाओ लेकिन ये काम इतना आसान है इसमें आपको Apps बनाने के तरीके सीखने के साथ कुछ पैसे इनवेस्ट करने की भी जरूरत होगी क्योकि आप फ्री में Apps तो बना सकते है लेकिन फ्री में प्लेस्टोर पर नही डाल सकते है।

सबसे पहले तो Apps या Game App बनाना ही इतना आसान काम नही है इसमें आपको चार चीजो की जरूरत पढ़ेगी तभी आप App बनाकर से पैसे कमा सकते है वो चार चीजे इस प्रकार है।

  • Unique Idea
  • Android Developer
  • Publish Your App In Play Store
  • Promote Your App

Unique Idea – जब भी आप Google Play Store पैसे कमाने की सोचते है तो इसका एक ही तरीका है कि आपको एक App बनाना होगा और App बनाने के लिए आपके पास एक Unique Idea होना चाहिए मतलब आप कैसी App बनायेगे और App में क्या होगा।

मतलब कि अगर आप App बनाना चाहते है तो आपके पास एक Unique Content होना चाहिए जो User को अच्छा और हेल्पफुल लगे उसके किसी काम आ सके या उसका बेहतर मनोरंजन हो सकते है अगर आपके पास ऐसा कोई Unique Content है तो आप उसे इस App में डालकर या कनवर्ट करके एक App बना सकते है।

Android Developer – अगर आपके पास ऐसा कोई आइडिया है तो आप किसी Android Developer से संपर्क करके आपना Unique Content देकर उससे App बनवा सकते है जिसके लिए आपको पैसे भी देने होगे।

लेकिन अगर आप खुद एक Android Developer है तो बहुत आसानी से App बना सकते है जिसमें एक Android Developer को कुछ Coding आनी चाहिए तभी App बनाये जा सकते है।

Publish Your App In Play Store – जब आपकी App बन जाती है तो उसे Play Store पर पब्लिश करना होता है जिसके लिए आपको पैसे भी देने होते है Play Store पर App पब्लिश करने के लिए आपको Google Play Console को खरीदना होता है जिसके लिए आपको 25$ देना होता है।

मतलब आप पहले 25$ देंगे तभी आप App पब्लिश कर पायेंगे ये 25$ आपको एक बार देना है इसके बाद आप जितना चाहे उतना App Google Play Store पर पब्लिश कर सकते है और App के जरिए से पैसे कमान शुरु कर सकते है

Promote Your App – जब आपकी App Google Play Store पर पब्लिश हो जाती है तो उसे Promote भी करना होता है जिसके लिए आपको Ads चलवानी होती ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस App के बारे में जाने और इसे डॉउन लोड करके उपयोग करे।

जितना ज्यादा आपकी App Download की जाती है आप उतना ज्यादा इससे पैसे कमाते है इसके बारे में और ज्यादा जानने के लिए आप यह पोस्ट Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye पढ़ सकते है।

6. गूगल मैप (Google Map) से पैसे कमा सकते हैं

पैसे कमाने के लिए Google Maps भी Google का ही प्रोडक्ट है जिसका उपयोग हम और आप में से बहुत से लोग कही आने जाने के लिए रास्ता खोजने के लिए करते है और इसके उपयोग से भी आप पैसे कमा सकते है।

अब आप कहेंगे इससे कैसे पैसे कमा सकते है तो Google Map में जो भी जानकारी आपको मिलती है वो जानकारी Google के द्वारा नही डाली जाती है इसमें भी हम और आप जैसे लोग ही जानकारी Add करते है।

Google Map से आपको पैसे कमाने के लिए Local Guid बनकर इसके अंदर जगह – जगह की जानकारी Add कर सकते है और Google Map को और बेहतर बना सकते है जिसके लिए आपको Google पैसा भी देगा।

बस आपको इसके लिए करना ये है कि अपने आस-पास की क्षेत्र को Google Map पर सही तरके से Add करते रहना है ऐसा नही कि आप कुछ Add करते रहें और गूगल मैप से पैसे कमाते रहे, इसके बारे में और जाने इस पोस्ट में Google Map Se Paise Kaise Kamaye?

7. Google Meet के द्वारा

आप में से बहुत से लोग Call Confessing बारे में जानते होगे जहाँ आप कई लोगो के साथ Confessing के जरिए एक साथ कॉल पर बात करते है उसी तरह यह Google Meet एक Video Call Confessing सेवा है जिसमें आप 250 लोगो के साथ Video Call पर बात कर सकते है।

और इसी वीडियो कॉलिंग के जरिए आप Google Meet Live Workshop करके, Paid ट्रेनिंग देकर, ऑनलाइन कोचिंग देकर आदि तरीकों से पैसे कमा सकते है लेकिन इस तरीके को Use करने के लिए आपके पास पास ऑडियंस का होना जरुरी है तभी आप अपनी सर्विसेज लोगो को दे सकते है और गूगल मीट से पैसा कमा सकते है।

8. गूगल AdMob के माध्यम से पैसे कमाएं

जैसे हम Google Adsense का उपयोग ब्लॉग/वेबसाइट और Youtube Channel को Monetize करने के लिए करते ठीक उसी प्रकार किसी Apps को Monetize करने के लिए Google Admob का इस्तेमाल किया जाता है और गूगल ऐड मोब से पैसे कमाया जाता है।

अगर आपके पास कोई App है तो आप उसे Google Admob से Monetize कर सकते है और उससे पैसे कमा सकते है इसके सबसे पहले आपको Admob.com की साइट पर जाना होगा और कुछ स्टेप फॉलो करके आप अपने Android App को बहुत आसानी से Monetize कर सकते है।

अगर आपके पास कोई App है और आप उसे सच Monetize करना चाहते है तो नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें

1. इसके आप सबसे पहले Admob की ऑफिसियल वेबसाइट admob.com पर जाये या इस लिंक पर कि्लक करें।

2. जब आप इस साइट पर पहली बार जायेंगे तो आपको सबसे पहले Sign Up करना होगा जिसके लिए आपको एक Email Id की जरूरत होगी

3. Email Id से Sign Up करते समय आपको अपनी पर्शनल डिटेल्स भी देनी होगी जिसमें आपको अपने बारे में पूरी जानकारी सही से देनी है कुछ गलत नही होना चाहिए नही आप इससे कमाए पैसे लें नही पायेंगे।

4. जब आपका Admob का एकाउंट सफलता पूर्वक बन जाता है तो आपको अपने App के लिए Add Units बनानी होगी

5. अब जो Ads Units आपने बनाये हैं उसको अपने App में Add करना जिसके बाद आपके App में Ads दिखना शुरू होगा जिससे आप पैसे कमा सकते है।

इस प्रोसेस में भी कुछ समय लग सकता है क्योकि Admob की टीम सबसे पहले आपके App देखेगी उसे अगर सही लगा तो ही Approvel मिलेगा इसके बाद ही आपके App Ads दिख पायेगी जिसकी ज्यादा जानकारी हमने इस पोस्ट Google Admob Se Paise Kaise Kamaye में दिया है।

9. Google AdWords (अब Google Ads) के माध्यम से पैसे कमाए

Google AdWords से पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई बिजनेस, सर्विस, प्रोडक्ट आदि का होना जरूरी है तभी आप उसका Google AdWords पर Ads रन कर सकते है और अपने बिजनेस को ग्रो करके या प्रोटक्ट, सर्विस सेल करके पैसा कमा सकते है।

क्योकि Google AdWords गूगल का ही एक ऐडवटाइजर प्लेटफार्म है जो आपको किसी बिजनेस, सर्विस या प्रोडक्ट के लिए Ads चलाने की सुविधा देता है जिसकी मदद से आप अपने बिजनेस का एक तरह से प्रचार करवा सकते है और उससे पैसे अर्न कर सकते है।

Google Adsense और Google Adwords दोनो ही एक ऐडवटाइजर प्लेटफार्म है जिसमें आप जो एक पब्लिशर के लिए है और दूसरा ऐडवटाइजर के लिए इसलिए आप इन दोनो को एक ही कह सकते है जहाँ एक ऐड रन करवाने पैसे देता है और दूसरा वही ऐड अपने ब्लॉग या यूट्यूब पर दिखाकर पैसे कमाता है।

इस Google AdWords का उपयोग बहुत से लोग EBook सेल करने और अफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए भी करते है जिसकी ज्यादा जानकारी हमने इस पोस्ट Google Adwords Se Paise Kaise Kamaye में दिया है जिसे आप पढ़ सकते है और इसके बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते है।

10. Google Task Mate के माध्यम से पैसे कमाएं

Google Task Mate के बारे में बहुत कम जानते होगे क्योकि यह इटरनेट पर एक नई चीज है जो पूरी तरह अभी लांच भी नही हुआ है यह समझिए की यह अभी टेस्टिंग में जिसका अभी Test चल रहा है फिर भी कुछ लोगो के लिए यह उपलब्ध है जो इसका उपयोग कर पाते है।

सबसे पहले ये जानते है कि Google Task Mate है क्या है – तो Google Task Mate एक पैसा कमाने वाला App है जिससे छोटे – छोटे Task होते है मतलब एक करह का Survey होता है जिसको पूरा करके गूगल टास्क मेट से पैसे कमाने का कार्य कर सकते है

इसके लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से इस Google Task Mate App को डॉउनलोड करना होगा इसके बाद इसमें आपको छोटे – छोटे Survey देखने को मिलेगे जिसको आपको पूरा करना है जिसके बदले Google आपको पैसे देता है।

उदाहरण के लिए मान लिजिए आपको कोई ऐसा Survey मिला है जिसमें किसी दुकान का फोटो अपलोड करना है या किसी सुन्दर घर का फोटो Upload करना है तो बस आपको ऐसी फोटो अपलोड करनी होगी जिसके बाद आप Task पूरा हो जाता है जिसके बदले आप कुछ पैसे कमा लेते है।

अगर मान लिजिए आपको कोई ऐसा Survey मिलता है जिसमें शहर की दुकान का फोटो अपलोड करना है तो क्या आप उस दुकान की फोटो खीचने शहर जायेंगे।

तो इसका आसान सा जवाब है कि आपको शहर जाने की जरूरत नही है आप यही किसी दुकान का फोटो खीचकर अपलोड कर सकते है क्योकि किसी दुकान को देखकर कोई ये अनुमान नही लगा सकता कि ये शहर का है या गाँव का है।

अब बात आती है कि क्या वो दुकानदार आपको फोटो खीचने देगा तो इस समस्या का हल आपको ढुँढना होगा कि आप कैसे उस दुकान की फोटो ले सकते है।

मेरी नजर में सबसे आसान तरीका यही है कि आप उस दुकानदार को बोले कि आप उस दुकान का प्रचार करना चाहते है जिसके बाद उसकी दुकान पर ज्यादा ग्राहक आयेगे तो शायद वो आपको आसानी से फोटो खीचने देगा तो इस तरह आप समझ गये होगे कि Google Task Mate App Se Paise Kaiss Kamaye जाते है।

11. गूगल अपिनियन रिवॉर्ड (Google Opinion Reward) से पैसे कमाएं

Google Opinion Rewards भी Google का ही प्रोडक्ट है यह भी एक App ही है जिसमें Google Task Mate की तरह Survey करके पैसे कमाते है अगर आप Survey करके पैसे कमाना चाहते है तो Google Opinion Rewards आपके लिए सही है

इस App की खास बात है इसमें Sign Up करने पर आपको एक Survey मिलता है जिसे पूरा करना होता है अगर आप पूरा नही कर पाते है तो इस App का उपयोग आप नही कर सकते है यू समझ लिजिए ये पहला Survey आपके दिमांग को टेस्ट करने के लिए है जो थोड़ा कठिन भी होता है।

इसके लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से Google Opinion Rewards App डॉउनलोड करना होगा और एक Gmail Id से लॉग इन करना होगा जिसके बाद आपको एक Survey पूरा करना होगा तभी आप इस App में लॉगइन हो पायेंगे।

जैसे ही आप इस App में लॉगइन होते है आपको और भी Survey मिलते है जिनको आपको पूरा करना होता है जितने Survey आप पूरा करते है उसके हिसाब से Google आपके पैसे देता है इस तरह आप Google Opinion Rewards का उपयोग करके से पैसे कमा सकते है जिसकी पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye में दिया है

12. गूगल क्लासरूम (Google Classroom) से पैसे कमाएं

Google Classroom एक ऑनलाइन शिक्षा आधारित App व वेबसाइट है जो गूगल की बनाई हुई है जिसमें आप बच्चो को ऑनलाइन पढ़ा सकते है जिसका Use बहुत से लोग करके ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाते है और फीस के तौर पर कमाई करते है।

लेकिन Google Classroom के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको अच्छा टीचर होने की आवश्यकता होगी साथ आपको कुछ ऐसे स्टूडेंट की जरूरत होगी जिसको आप ऑनलाइन Google Classroom के जरिए पढ़ा सके तभी आप इससे पैसा कमा सकते है।

Google Classroom के जरिए पैसे कमाने का यह तरीका यूज करे

  • पहले Play Store Open करके Google Classroom App को डॉउनलोड करना है
  • अब आपको गूगल की ईमेल आईडी से इस Google Classroom App में लॉगइन करना है
  • अब इस Google Classroom App में एक Class Create करना है
  • अब उन बच्चो को Invite कीजिए जो आपसे पढ़ना चाहते है
  • अब आपको उन बच्चो को ट्यूशन पढ़ाना है
  • अब आप महीने की फीस के तौर पर उन बच्चो से पैसा लेकर Google Classroom से कमाई कर सकते है।

13. Google Pay से पैसे कमाए

आज के समय में Online Transaction करना सबकी जरूरत बन गया है चाहे वो मोबाइल रिचार्ज हो या कोई और रिचार्ज, किसी पैसे भेजने हो या किसी से पैसे प्राप्त करने हो, गैस का बिल भरना हो या गैस की सब्सिडी चेंक करनी हो हर जगह Online Transaction का लेन – देन होता है।

अगर आप ये सभी का ऑनलाइन करते हो तो Google Pay आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योकि इसमें आपको किसी भी Transaction पर रिवार्ड मिलता है जो आपके बैंक में सीधे चला भी जाता है जो पैसे कमाने एक सही तरीका है

आज के समय में Google Pay Se Paise Kaise Kamaye उपयोग करने वाले लॉखो करोड़ो लोग है क्योकि इसमें रिवार्ड के साथ इसकी सिक्योरटी सबसे बेहतर मानी जाती है क्योकि आज समय में बहुत लोग लोग सिर्फ गूगल की सिक्योरटी को सबसे बेहतर मानते है।

Google Pay भी एक App ही है जो आपको प्लेस्टोर पर आसानी से मिल जायेगी लेकिन मेरा मानना है आपको Google Pay App Play Store से डाइरेक्ट डॉउनलोड नही करना चाहिए क्योकि अगर आप ऐसा करते हो तो आपको रेफरल रिवार्ड नही मिलता है।

लेकिन अगर आप किसी के रेफरल लिंक से इस App को डॉउनलोड करते है तो आपको भी रेफरल रिवार्ड मिलता है और जिसका लिंक होता है उसको भी रेफरल रिवार्ड मिलता है।

जिसके लिए आप मेरे इस लिंक का उपयोग कर सकते है अगर में स्पष्ट शब्दो में कहूँ कि कितना मिलता है तो इसमें आपको 51 रूपये मिलता है और जिसका रेफरल लिंक होगा उसको 51 से 101 रूपये तक मिल जाता है।

Google Pay का Account बनाने के लिए आपके पास एक Gmail Id, एक मोबाइल नंबर जो आपके बैंक एकाउंट से लिंक हो और उसका Atm Card की जरूरत होती है इन सब के बिना आप Google Pay का उपयोग नही कर सकते है।

अगर आपके पास ये चीजे है आप Google Pay का एकाउंट बना सकते है जिसमें मोबाइल रिचार्ज से लेकर कोई भी Transaction करने पर आपको कुछ न कुछ रिवार्ड मिलेगा जो आपके बैंक सीधे चला जाता बिना कछ किये।

14. गूगल प्ले बुक के माध्यम से गूगल से पैसे कमाए

अगर आप एक लेखक है या ब्लॉगर है और आपको किसी टॉपिक की अच्छी जानकारी है तो उस टॉपिक पर आप अच्छी जानकारी लिखकर Ebook बना सकते है या किताबे लिख सकते है और उसे Google Play Store पर अपलोड करके सेल कर सकते है

क्योकि प्लेस्टोर पर App, Game के अलावा किताबे भी सेल होती है या फिर लोग पैसे देकर शब्सकृप्शन लेते है ईबूक आदि खरीदते है जो आप सेल करके प्ले बुक से महीने लॉखो रूपये कमाई सकते है क्योकि किताब लिखने वाले लेखक को रायंटी भी मिलती है आप इस दुनियां में रहे या ना रहे जब तक किताबे सेल होती रहेगी आपको या आपके परिवार को पैसा मिलता रहेगा

लेकिन इसके लिए आपको कुछ अच्छी किताबें लिखना होगा जो लोगो को पसंद आने के साथ उसे पढ़ने से फायदा भी हो तभी आप इन किताबो को प्ले कुछ पर अपलोड करके गूगल से पैसा कमा पायेंगे क्योकि यह तरीका लम्बे समय तक पैसे कमाने का है जिसमें पीड़ी दर पीड़ी पैसा मिलता है तो यह कार्य इतना सरल भी नही है लेकिन इसे हर कोई सीखकर आसानी से कर सकता है

15. Google Analytics के माध्यम से पैसे कमाए

अगर आपको Google Analytics की अच्छी जानकारी है तो आप Google Analytics से भी पैसा कमा सकते है जिसके लिए आपको किसी Blog या Website ओनर से संपर्क करके उसके Google Analytics का काम करना होगा जिसके लिए आपको पैसा मिलेगा।

क्योकि Google Analytics में डायरेक्टर पैसा कमाने का कोई तरीका नही है क्योकि इसमें कोई पैसा मिलता ही नही है यह Google Analytics सिर्फ ब्लॉग/वेबसाइट की पर्फार्मेंस देखने के काम आता है जिसके लिए Google Analytics ब्लॉग, वेबसाइट में Use किया जाता है।

लेकिन अधिकतर लोग को Google Analytics का सही Use ब्लॉग/वेबसाइट में नही करना आता है बहुत से लोगो की तो ब्लॉग/वेबसाइट Google Analytics के कारण काफी स्लो हो जाती है इसलिए वह अच्छे व्यक्ति को खोजते है जिसको Google Analytics की अच्छी जानकारी हो।

ताकि वह उस व्यक्ति को कुछ पैसे देकर अपना काम करा सके या फिर सैलरी देकर काम करा सके जो आपके लिए पैसे कमाने का बेहतर तरीका है ऐसे में अगर आपको Google Analytics की अच्छी जानकारी है तो आप यह कार्य दूसरो के लिए कर सकते है और उस ब्लॉग वेबसाइट ओनर से पैसा कमा सकते है।

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

क्या मैं गूगल से पैसे कमा सकता हूँ?

जी हाँ, आप गूगल से पैसे कमा सकते है बस मेरे बताये तरीके फॉलो कर आप पैसे जरूर कमायेंगे

गूगल से घर बैठे पैसा कैसे कमाए?

इस पोस्ट में हमने कई ऐसे तरीके बताया है जिसमें आप घर बैठे गूगल से कमाई कर सकते है

गूगल 1 दिन में 50000 कैसे कमाए?

इसके लिए आपको ब्लॉगिग, यूट्यूब पर वीडियो बनाना, या ऐप, गेम बनाना आदि कार्य करना होगा तभी 1 दिन में 50000 कमा सकते है

गूगल फ्री में पैसे कैसे कमाए?

गूगल के बनाये सभी पैसे कमाने के तरीके बिल्कुल फ्री है जिसका आप उपयोग कर सकते है और यह पोस्ट फ्री में पैसे कैसे कमाए भी पढ सकते है

निष्कर्ष – गूगल से पैसे कैसे कमाए

आशा करता हूँ ये जानकारी आपके लिए हेल्पफूल रही होगी जिसमें आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा जिसका उपयोग करके आप भी Google से पैसे कमा सकते है अगर आप सच में यह सभी पैसे कमाने के तरीके Use करते है तो गूगल से महीने के लॉखो रूपये अर्न कर सकते है क्योकि Google से बेहतर विकल्प आपको दूसरा नही मिल सकता है।

ये जानकारी आपको Google Se Paise Kaise Kamaye अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो, रिश्तेदारो और सगे – समबंधियो के साथ Facebook, Twitter, Linkedin और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे अगर कोई समस्या सुझाव हो कमेंट में जरूर बतायें आपकी किसी समस्या का हल जरूर किया जायेगा।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment