अगर आप Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye के तरीके जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े जिसमें हम आपको Google Opinion Rewards App क्या है यह कैसे काम करता है इसे आप डॉउनलोड कैसे कर सकते है और इसका Use करके आप पैसा कितना कमा सकते है इसकी पूरी जानकारी दूंगा।
जब भी आप गूगल से पैसे कमाने के तरीके खोजते है उसमें आपको Google Opinion Rewards App से पैसे कमाने का तरीका मिलता है जहाँ आप कुछ सामान्य Question के Answer देकर पैसा कमा सकते है और इस पैसे का Use करके आप गूगल प्लेस्टोर से कोई App, गेम डॉउनलोड कर सकते है।
आज Play Store पर तमाम ऐसे पैसा कमाने वाला Apps और Games उपल्ब्ध है जिससे आप पैसा कमा सकते है लेकिन इनमें से कुछ Apps और Games को डॉउनलोड करने के पैसे लगते है ऐसे में आप Google Opinion Rewards App का Use कर सकते है और सवालो का जवाब देकर Google Opinion Rewards App में पैसा कमा सकते है और उस पैसे से कोई पैसा कमाने वाला गेम डॉउनलोड कर सकते है।

Google Opinion Rewards App में आप Question का Answer देकर फ्री में पैसा कमा सकते है लेकिन इस पैसे को आप बैंक एकाउंट में Withdraw नही कर सकते है इस पैसे से बस Play Store का कोई Games या App Download किया जा सकता है।
तो अगर आप Google Opinion Rewards App से पैसे कमाकर प्लेस्टोर से फ्री में कोई Apps या गेम डॉउनलोड करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े इसमें आपको गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे कमाए तरीके के साथ इस पैसे को Use करके फ्री में प्लेस्टोर से गेम और ऐप डॉउनलोड करने का भी पूरा तरीका बताया गया है।
Google Opinion Rewards App Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
App Name | Google Opinion Rewards |
App Size | 9.9 MB |
App Category | Unlimited Survey Application |
App Lanch | सन् 2016 |
App DowDownload | 5 करोड़ से ज्यादा |
App Review | 30 लॉख से ज्यादा |
Play Store Ratings | 4.3 Star (5 Star) |
पैसे कमाने के तरीके | 1 सर्वे करके |
रोज की कमाई | 300 से 500 रूपये |
भुगतान विकल्प | गूगल प्ले रिवॉर्ड |
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स क्या है (What is Google Opinion Rewards App in Hindi)
Google Opinion Rewards गूगल का ही एक Survey App है जिसमें आप सर्वे करके रिवार्ड कमा सकते है यह सर्वे एक तरह के Question Answer होते है जहाँ कोई User सवालो के जवाब देकर पैसे कमा सकता है और इस पैसे से Google Play Store की कोई App फ्री में डॉउनलोड कर सकता है।
Google Opinion Rewards App को गूगल ने 2016 में लांच किया था लेकिन तब यह सिर्फ़ स्विट्ज़रलैंड के लिए उपलब्ध था फिर 2017 में India सहित 29 देशो के लिए लांच किया जिसे आज के समय में कोई भी व्यक्ति इस App को Android Mobile या iphone में डॉउनलोड कर सकता है और इसका Use करके पैसा कमा सकता है।
इस Google Opinion Rewards App से पैसे कमाना काफी आसान है बस आपको इस App में कुछ सामान्य से Question का Answer देना है जिसके बदले आपको पैसे मिलते है लेकिन इस पैसे को आप कही भी Withdraw नही कर सकते है बल्कि इस कमाए पैसे से Play Store की कोई कोई Paid Apps, Games, मूवी, TV शो, किताबे आदि खरीद सकते हैं।
इस App को अभी तक गूगल प्लेस्टोर से 50 मिलियन से अधिक लोगो ने डॉउनलोड किया है जिसे 4.3 की अच्छी रेटिंग मिली है जिससे यह पता चलता है कि यह गूगल App सर्वे करके पैसे कमाने के लिए बेस्ट App जिसका आप उपयोग करके पैसा कमा सकते है।
ऑनलाइन सर्वे से पैसे कैसे कमाए
Google Opinion Rewards App Download कैसे करे?
Google Opinion Rewards App को Download करना काफी आसान है क्योकि यह App प्लेस्टोर पर उपलब्ध है जहाँ से आप Android Mobile User इसे फ्री में डॉउनलोड कर सकते है।
इसके लिए आपको बस Play Store Open करना है और Google Opinion Rewards App लिखकर सर्च करना है जहाँ आपको यह App आसानी से मिल जायेगी जिसके बाद आप Install के ऑप्शन पर कि्लक करके इसे अपने Android Mobile में Install कर सकते है।

लेकिन अगर आप Iphones User है तब आपको यह Google Opinion Rewards App को App Store से डॉउनलोड करना होगा तभी आप इसमें एकाउंट बनाकर इससे पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
Google Opinion Rewards App में Account कैसे बनाये?
Google Opinion Rewards App में Account बनाना काफी आसान है इसके लिए आपको बस एक Email Id की जरूरत होगी जिससे आप आसानी से Account बना सकते है जिसका तरीका कुछ इस प्रकार है।
Step 1. सबसे पहले आपको Google Opinion Rewards App Download करना है फिर उसे ओपन करना है जहाँ App Open होने पर कुछ इस तरह का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

Step 2. अब आपको “Get Started” के ऑप्शन पर कि्लक करना है या फिर आप Next के ऑप्शन पर कि्लक करके इसके बारे में और भी कुछ जानकारी ले सकते है।
Step 3. जब आप Get Started के ऑप्शन पर कि्लक करते है यह आपको Gmail Id से लॉगइन करने को बोलता है तो यहाँ पर आपको अपनी Email Id सेलेक्ट करना है और “Continue To Your Name” के ऑप्शन पर कि्लक करना है।

Step 4. अब अगले स्टेप में आपको “Tern On History” के ऑप्शन पर कि्लक करना है मतलब लोकेशन Allow करना होगा अगर यह Off होगा तब, वरना यह स्टेप नही आयेगा।

Step 5. इतना करते ही अगले स्टेप पर आपको “Start Now” का ऑप्शन दिखाई देगा तो अब आपको इसपर कि्लक करना है।

Step 6. जब आप Start Now के ऑप्शन पर कि्लक करते है अब आपको प्रोफाइल सेट करना होगा जिसके लिए आपको अपना Country, Pin Code, Date Of Birth, Gender और अपनी Language आदि भरकर Complete के ऑप्शन पर कि्लक करना।

Step 7. इतना करते ही आप Google Opinion Rewards App में एकाउंट बन चुका है जहाँ से आप सर्वे करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye
Google Opinion Rewards से पैसे कमाने का एक मात्र तरीका है कि आपको यहाँ सर्वे करना होगा जिसके बदले आपको पैसे मिलते है जिसमें आपको कुछ आसान सवालो के जवाब देना है जिसके बदले आपको Google Opinion Rewards कुछ पैसे देता है।
यहाँ आप जैसे ही किसी सवाल का जवाब देना शुरू करते है एक के बाद एक कई Question आते है जब आप सभी Question का Answer दे लेते है तब आपके Google Opinion Rewards Wallet में कुछ पैसे Add होता है जिसका तरीका कुछ इस प्रकार है।
तो चलिए जानते है Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले Google Opinion Rewards ओपन करे
- अब आपको “Answer Survey” के ऑप्शन पर कि्लक करना है
- अब अगले स्टेप में “हाँ, ठीक है” के ऑप्शन पर कि्लक करना है
- आपके सामने सर्वे आने शुरू हो जायेगा जिसका आपको Answer सेलेक्ट करके “आगे बढ़े” पर कि्लक करना है
- अब आपको 5 से 6 Question का Answer देना है जिसके बाद Question आना समाप्त हो जायेगा और आपके Google Opinion Rewards Wallet में पैसे Add हो जायेंगे
- अब आप इस पैसे से प्लेस्टोर पर कोई Apps, Games, Books Movies, TV Show आदि खरीद सकते है क्योकि इस पैसे को बैंक में Withdrawal नही कर सकते है
अगर आपको यह पैसे कमाने का तरीका समझने में कोई समस्या तो आप नीचे दिये गये Image को देखकर अच्छी तरह समझ सकते है
Step 1. अब आपको “Answer Survey” के ऑप्शन पर कि्लक करना है।

Step 2. अब अगले स्टेप में “हाँ, ठीक है” के ऑप्शन पर कि्लक करना है।

Step 3. इतना करते ही आपके सामने सर्वे आने शुरू हो जायेगा जिसका आपको Answer सेलेक्ट करके “आगे बढ़े” पर कि्लक करना है।

Step 4. अपने पेज पर आपको फिर उसी तरह दूसरा Question दिखा देगा जिसका Answers सेलेक्ट करके “आगे बढ़े” पर कि्लक करना है।

Step 5. दोस्तो इसी तरह आपको 5 से 6 Question का Answer देना है जिसका बाद Question आना समाप्त हो जायेगा और आपके Wallet में पैसे Add हो जायेंगे मतलब आप Google Opinion Rewards से पैसे कमा चुके होगे।

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे निकाले?
Google Opinion Rewards App में कमाए गये पैसे को आप Bank Account में Withdraw नही कर सकते है जोकि मैने आपको पहले ही बताया है लेकिन इस पैसे का आप Use करके प्लेस्टोर से Apps, Games, Books Movies, TV Show आदि खरीद सकते है।
इसके लिए आपको अपने Google Opinion Rewards App के Wallet पर कि्लक करना है उसके बाद सामने आपको Play Store का ऑप्शन दिखाई देगा तो Play Store के ऑप्शन पर कि्लक करे।

इतना करते ही आप प्लेस्टोर में चले जायेंगे जहाँ आपको बहुत सारी Apps, Games, Books Movies, TV Show आदि दिखाई देगी उसमें से आपको जो भी पसंद आती है आप उसपर कि्लक करके उसे खरीद सकते है जिसमें Google Opinion Rewards का कमाया पैसा Use कर सकते है।
- Google Adsense से पैसे कैसे कमाए?
- Google Pay से पैसे कैसे कमाए?
- Google Admob से पैसे कैसे कमाए?
- Google Task Mate से पैसे कैसे कमाए?
- गूगल मैप से पैसे कैसे कमाए?
निष्कर्ष – गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे कमाए
तो दोस्तो यह थी कुछ जानकारी Google Opinion Rewards App के बारे में जिसमें आपने जाना Google Opinion Rewards क्या है जहाँ हमने इसे डॉउनलोड करने से लेकर, एकाउंट बनाने और Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye के साथ कमाए गये पैसे को निकालने और उपयोग करने का तरीका बताया है।
आशा करता हूँ ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी जिसमें आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में लिख सकते है साथ इस पोस्ट अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है ताकि और भी लोग Google Opinion Rewards के बारे में जान सके और इससे पैसा कमा सके।
FAQs –
Q. क्या मैं गूगल रिवार्ड्स से पैसे कमा सकता हूं?
Ans – जी हाँ आप Google Opinion Rewards से पैसे कमा सकते है इसके लिए आ Google Opinion Rewards App Download कर सकते है और इसमें एकाउंट बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
Q. गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स पर पैसे कैसे मिलते हैं?
Ans – Google Opinion Rewards पर सवालो के जवाब देने पर पैसे मिलते है जो रूपयो में आपके Wallet में जमा होता है।