आज की पोस्ट में हम बात करेंगे कि Online EMI Par Mobile Kaise Kharide जिसमें मैं मोबाइल की फीचर, Mobile Ka Full Form In Hindi, मोबाइल के फायदे और नुकसान के साथ मोबाइल से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी दूंगा।
आज के दैनिक जीवन में Mobile एक ऐसी चीज है जिसका सभी के जीवन में बहुत ही ज्यादा महत्व है या यूँ कहिए के इससे बिना हम जीवन जीने की सोच भी नही सकते है वैसे तो मोबाइल दिखने में एक छोटे दब्बे से ज्यादा नही है जो आपकी जेब आसानी से आ जाती है लेकिन इसमें लगे इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के कारनामें विश्व विख्यात है।
लेकिन आज के समय में मोबाइल बस एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम नही है बल्कि ये आपका एक सच्चा वाला मित्र है जो आपके साथ कभी गद्दारी भी नही करेगा जो आपके साथ 24 घण्टे रहता भी है आपके काम भी करता है जिसे आपका पूरा सीक्रेट पता होता है वैसे तो ये कोई सजीव भी नही है लेकिन इसके काम सभी सजीवो वाला ही होता है।
लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की मोबाइल फोन आपका मित्र तभी तक है जितना आप इसके बारे में जानते है क्योकि अगर आपको Mobile के विषय में जानकारी नही है तो इससे बड़ा दुश्मन भी आपका कोई दूसरा नही हो सकता है क्योकि ये आपकी पर्शनल जानकारी लीक भी कर सकता है खराब भी हो सकता है मतलब हर तरह से नुकसान हो सकता है।
तो अगर आप जानना चाहते है कि मोबाइल क्या है और EMI पर मोबाइल कैसे खरीदे Online / Offline तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें Mobile संबंधित पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है तो आइए सबसे पहले जानते है
Table of Contents
मोबाइल क्या है?
मोबाइल फोन एक तरह का वायरलेस हैंडहेल्ड डिवाइस है जिसके माध्यम से आप एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक कितना भी दूर रहकर आसानी बात – चीत कर सकते है यह एक तरह का लंबी दूरी का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसकी सहायता से आप बात – चीत के अलावा भी बहुत से काम कर सकते है।
जैसे कि – मोबाइल फोन के प्रयोग से संदेश भेजने के लिए, Email Id के जरिए संदेश भेजने के लिए Internet से पैसे कमाने के लिए, कोई इंटरनेट के ऑनलाइन कार्य करने के लिए ये तो कुछ वो कार्य है जो सिम कार्ड का उपयोग करके इंटरनेट से किये जाते है लेकिन इसके अलाव कुछ ऐसे कार्य भी है जो बिना नेटवर्क के भी किये जाते है।
जैसे – Video देखना या Video बनाना, ऑडियो सुनना या ऑडियो रिकार्ड करना, गेम बनाना या गेम खेलना पैसे कमाना, Bluetooth, वाई – फाई, GPS जैसे बहुत से काम आप Mobile से कर सकते है वैसे तो एक मोबाइल फोन की इतनी ही सारी लिमिट नही है लेकिन ये वो कार्य है जो हर Mobile User करता है।
एक मोबाइल फोन न सिर्फ आपके इतने कार्यो को आसान बनाता है बल्कि ये समय का भी बहुत पक्का होता है जो समय बताने के साथ आपको समय पर जगाने का भी कार्य करता है।
एक सामन्य मनुष्य के लिए एक सेंकेंड का समय कोई माइने नही रखता है लेकिन इसके लिए एक सेकेंड की कीमत घण्टो के बराबर है इसके अलावा भी बहुत सी ऐसी ताकत है मोबाइल में जो शायद किसी मनुष्य में न हो।
मोबाइल फोन के भी एक नही कई नाम है जैसे कि – कोई इसे Cell Phone कहता है, कोई इसे Cellular Phone कहता है और कोई इसे Wireless Phone भी कहता है नाम के साथ – साथ इसके काम भी बदल जाते है।
वैसे तो मोबाइल क्या है ये जानने के लिए ये जानकारी पर्याप्त नही लेकिन इतना से आप बहुत कुछ समझ गये होंगे कि Mobile क्या होता है इसकी और अधिक जानकारी के लिए आप Wkipidia पर जा सकते है।
तो आइए अब हम जानते है कि मोबाइल का मतलब हिंदी में क्या होता है मतलब Mobile को हिंदी में क्या कहते है फिर हम जानेंगे EMI पर मोबाइल कैसे खरीदे (Online/Offline) तरीके के बारे में।
Mobile Ka Full Form In Hindi
वैसे तो Mobile को हिंदी में दूरभाष यंत्र कहते है लेकिन इसे कुछ और नाम से भी जाना जाता है जैसे – दूरसंचार यंत्र, इंटरनेट यंत्र या और भी कुछ हो सकता है लेकिन Mobile Ka Full Form एक ही होता है – Modified Operation Byte Integration Limited Energy
ये तो हो गया Mobile Ka Full Form In Hindi लेकिन मोबाइल किसने बनाया? मोबाइल फोन के बारे में जानकारी (Information About Mobile In Hindi) और EMi पर Mobile कैसे खरीदे को जानने के लिए आपको इस लेख को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए।
Mobile का अविष्कार किसने किया?
पूरी दूनियाँ में सबसे पहला Mobile Phone 1973 में मोटोरोला कंपनी के द्वारा बनाया गया जिसके इंजीनियर John F. Mitchell और Martin Cooper इन दोनो ने ही एक मोबाइल का निर्माण किया था उस मोबाइल वजन था 2 Kg और कीमत 2 लाख रूपये जिसकी बैट्री 5 मिनट भी नही चलती थी जो आपको सुन के ही बहुत अजीब लगेगा।
लेकिन उसके बाद 1983 में मोटोरोला ने ही दूसरा फोन लांच किया Dynatac 8000X मॉडल जिसकी बैट्री एक बार चार्ज करने पर 35 मिनट तक बात हो सकती थी यहाँ से शुरूआत हुई मोबाइल की।
इससे एक तरह की क्रांति आई कि भविष्य में इससे अच्छे Mobile Phone बनाये जा सकते है और यही आज के समय के लिए वरदान है कि आप 4g और 5g उपयोग कर रहे है।
विश्व में सबसे पहले Automated Cellular Network का उपयोग जापान में सन् 1979 में शुरू किया गया था यह एक First Generation (1G) System था जिसकी सहायता से एक ही बार में कई लोग आपस में कॉल करके बात कर सकते थे।
यहाँ से लगभग Mobile की शुरूआत हो चुकी थी इसके बाद 1991 में 2G टेक्नोलॉजी के Mobile Phone बनाये जाने लगे जोकि फ़िनलैंड में Radiolinja द्वारा शुरू किया गया था।
इसके बाद अब उन मोबाइल फोन में कुछ फीचर Add होने लगे और जिसमें 1997 में पहली बार कैमरे वाले मोबाइल की शुरुआत हुई इसके बाद 10 वर्षो तक ये 2g मोबाइल ही चलता रहा।
10 वर्ष बाद 2007 में पहला 3g फोन लांच हुआ जो कि जापान की कंपनी NTT Docomo द्वारा शुरू किया गया और यही से शुरू हुआ इंटरनेट का जमाना।
आज कल तो 4g और 5g का जमाना है जिसमें आप इंटरनेट से लेकर कुछ भी कार्य मोबाइल से होने लगा है लेकिन इसके पहले मोबाइल फोन की एक रोचक जानकारी ये भी है कि 1983 से 2014 तक पूरी दूनियाँ भर में लगभग 700 करोड़ मोबाइल फोन का उपयोग किया गया था जिसमें अब तक का सबसे अधिक बिकने वाला मोबाइल Nokia 1100 है।
ये तो कुछ बातें हो गयी तो यह था All About Mobile Phone In Hindi और Mobile Knowledge In Hindi की अब हम जानेंगे।
Amazon Se Online EMI Par Mobile Kaise Kharide
Amazon इस समय दुनियाँ सबसे बड़ी शॉपिंग साइट जिसपर हर रोज लॉखो मोबाइल फोन खरीदे जाते है वैसे तो अमेजन अब सिर्फ एक शॉपिंग साइट नही रह गया है क्योकि इसमें मोबाइल रिचार्ज से लेकर Online पैसे लेन – देन के भी सभी काम आप कर सकते है और इससे काफी पैसे भी कमा सकते है।
तो आइए हम जानते है कि अमेजन से EMI पर मोबाइल कैसे खरीदें के तरीके के बारे में विस्तार से स्टेप बाई स्टेप –
1. तो मोबाइल खरीदने के लिए सबसे पहले आपको Amazon की साइट पर जाना होगा या इस लिंक पर भी आप कि्लक करके जा सकते है जहाँ आपको इस तरह के इंटरफेस देखने को मिलेगा।
2. अब इसमें से आपको कौन सा मोबाइल लेना है वो आप अपने हिसाब से सेलेक्ट करें या अगर आपने कोई मोबाइल के बारे में पहले से सोच रखा है तो ऊपर सर्चबार उसका नाम लिखकर भी सर्च कर सकते है।
3. अब जो मोबाइल आपको पसंद आया है उस पर कि्लक करें।
4. जैसे ही आप मोबाइल पर कि्लक करते है उसकी डिटेल्ट आपको दिखाई जाती है जैसे – उस मोबाइल की कीमत क्या है, उस मोबाइल में क्या – क्या चीजे दी गयी है उसके आगे – फिछे दाये – बाये सभी की फोटो भी दिखती है मतलब उस फोन के बारे में आपको पूरी जानकारी यहाँ मिल जायेगी।
5. अब उसी में सबसे नीचे आपको Add To Cart और Buy Now के दो ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आप Add To Cart करके इस मोबाइल को बाद खरीद सकते है और तुरंत खरीदना है तो Buy Now पर कि्लक करेंगे।
6. अब यह आपको Log in Page पर ले जायेगा अगर आपका अमेजन पर पहले से एकाउंट है तो लॉगइन कर सकते है अगर नही है तो आपको Amazon का एकाउंट बनाना होगा जिसमें बस एक मोबाइल नंबर और एक Email Id की जरूरत होगी।
7. अगले स्टेप मे आपको पेमेंट करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आप UPI, Debit Card/Credit Card या नेट बैंकिंग से पेंमेट करके आप आसानी से मोबाइल खरीद सकते है।
लेकिन हम यहाँ EMI से मोबाइल खरीदने की बात कर रहे इस लिए आपको EMI का ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
8. अब EMI के पैसे भरने का विकल्प चुनना है जिसमें आपको Credit Card की डिटेल्स देनी जैसे Card नंबर, नाम, Expiration Date और CVV नंबर, कार्ड की पूरी जानकारी भरने के बाद आपको Add Card For EMI Option पर Click करना है।
9. इतना करते ही आपके सामने उस मोबाइल को खरीदने की पूरी जानकारी दिखाई जायेगी सभी जानकारी अगर सही हो तो नीचे आपको Place Your Order पर कि्लक कर देना है।
10. बस आपका EMI पर मोबाइल खरीदने का प्रोसेस पूरा हुआ अब जो Date आपको दिखाया गया होगा उस दिन आपके पास ये मोबाइल पहुँच जायेगा।
FAQs –
किस्त पर मोबाइल लेने के लिए क्या क्या चाहिए?
कुछ भी नही चाहिए बस आपको Amazon पर एकाउंट बनाकर मोबाइल खरीदने का ऑर्डर करना है
मैं ईएमआई पर बिना डेबिट कार्ड के मोबाइल कैसे खरीद सकता हूं?
आप होम डिलेवरी करके मोबाइल खरीद सकते है और फिर EMI का पैसा किसी दुकान ये पेय कर सकते है
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
- Groww App से पैसे कैसे कमाएं?
- Upstox App क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं?
- Siply App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?
- Paisa Kamane Wala App
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- पैसे से पैसा कैसे कमाए
निष्कर्ष – ऑनलाइन EMI पर मोबाइल कैसे खरीदे
तो यह थी महत्वपूर्ण जानकारी Online EMI Par Mobile Kaise Kharide के बारे में जिसमें मैने मोबाइल की जानकारी देते हुए मोबाइल खरीदने की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप देने की कोशिश किया है।
उमीद करता हूँ ये जानकारी आपको पसंद आई होगी जिससे आप बेहतर ढंग से समझ पाये होंगे कि वास्तव में मोबाइल है क्या और इसे कैसे खरीदा जाता है जिससे आप आसानी मोबाइल खरीद सकते हैं।
ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp, Telegram और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें और कोई समस्या सुझाव हो कमेंट में जरूर बताए।
ऐसी ही जानकारी की तुरंत सुचना पाने के लिए आप इस ब्लॉग के नोटिफिकेशन बेल के ऑन कर सकते है इससे मेरी आने वाली पोस्ट की सुचना आपको मिलती रहेगी या हमें Instagram पर फॉलो भी कर सकते है।