एक दिन में 5000 रूपये कैसे कमाए – टॉप 11 तरीके 1.50 लॉख महीने

Ek Din Me 5000 Rupaye Kaise Kamaye पैसा ऐसी चीज है कि कोई भी व्यक्ति अगर एक दिन में 500 रूपये कमाता है तो वह एक दिन में 5000 रूपये कमाने का सपना देखता है फिर वह जब 5000 कमाने लगता है तो वह फिर 50000 कमाने का सपना देखता है जो एक अमीर व्यक्ति बनने की अच्छी सोच है।

इसीलिए आज अधिकतर लोग पॉच हजार रूपये 1 दिन में कमाने के बारे में इंटरनेट पर सर्च करते है तो आज हम इसी समस्य का समाधान लेकर आये है जहाँ हम आपको कुछ Online और कुछ Offline पैसे कमाने तरीके के बारे में बतायेंगे जिससे आप एक दिन में 5000 रूपये आसानी से कमा सकते है।

यहाँ मैं आपको सिर्फ एक दिन में 5000 कमाने के तरीके नही बताऊंगा बल्कि हर रोज एक दिन में 5000 कमाने के तरीके बताउंगा वो भी पूरा हकीकत अदाहरण और प्रूफ के साथ जो आपको विश्वाश दिलाने के साथ पैसे कमाने में उत्साहित भी करेगा।

एक दिन में 5000 रूपये की Earning करना कोई छोटी रकम नही है मतलब महीने का 150000 रूपये जो आपको किसी सरकारी जॉब में भी आसानी से नही मिलेगी या अगर मिलती भी है तो अच्छी पोजिशन पर अर्थात जब आप अच्छे पद पर सरकारी जॉब पाते है और अच्छे पद पर सरकारी जॉब पाना कितना मुश्किल है ये आप अच्छी तरह समझते है।

एक दिन में 5000 रूपये कैसे कमाए

यहाँ पर मैं ये नही कह रहा कि एक दिन में 5000 रूपये कमाना आसान है क्योकि इतनी बड़ी रकम कमाना एक दिन में किसी सामान्य व्यक्ति के लिए संभव नही है लेकिन अगर आपके पास कुछ पैसे कमाने के अच्छे विकल्प हो तो यह काफी आसान हो भी सकता है।

क्योकि यह एक कल्पना नही है हमारे देश में करोड़ो ऐसे लोग है जो एक दिन के 5000 तो क्या 50000 या पाँच लाख रूपये तक कमाते है क्योकि उनके पास पैसे कमाने के इस तरह के विकल्प है।

तो आप भी एक दिन में 5000 रूपये का सपना लेकर घूम रहे है और जानना चाहते है कि एक दिन में 5000 रूपये कैसे कमाए तो यह पोस्ट आपके लिए है जहाँ हम आपको कुछ अच्छे और प्रेक्टिकल तरीके बताउंगा जिससे आप आसानी के साथ एक दिन के 5000 रूपये कमा सकते है अर्थात महीने के 1.50 लॉख रूपये तो आइए जानते है कि आखिर कैसे?

Ek Din Me 5000 Rupaye Kaise Kamaye

यहाँ मैं जो भी तरीके बताउंगा एक दिन के 5000 कमाने के लिए उसके लिए आपके मेहनत और लगन के साथ कार्य करना होगा क्योकि कुछ लोग एक दिन में 5000 रूपये कमाने के आसान तरीके का मतलब कुछ और ही समझ लेते है।

यहाँ 5000 कमाना कोई सरल कार्य नही है लेकिन आप चाहे तो इसे सरल बना सकते है अपनी मेहनत से क्योकि जब आपके पास पैसे कमाने का एक बेहतर प्लेटफार्म होता है तो रकम 5000 रूपये कमाना कोई बड़ी बात नही होती है तो आइए जानते है कि आप एक दिन में ₹5000 कैसे कमा सकते है।

इसके लिए सबसे पहले हम कुछ ऑनलाइन पैसे कमाने तरीके के बारे में जानेंगे फिर हम कुछ Offline तरीके से एक दिन में 5000 रूपये कैसे कमाए के तरीके जानेगे तो चलिए टाइम वेस्ट किये बिना शुरू करते है और जानते है एक दिन में 5000 कैसे कमाना है।

एक दिन में 5000 रूपये कमाने के तरीकेरोज की कमाई रूपये में
Blogging करके5 से 20 हजार
Youtube के द्वारा5 से 25 हजार
Affiliate Marketing करके5 से 40 हजार
ऑनलाइन बिक्री करके5 से 15 हजार
Freelancing करके5000 से 10000
Upstox App के द्वारा5 से 7 हजार
Groww App से5000 से ज्यादा
Masai School के जरिए5 से 10 हजार
किराना स्टोर खोलकर5 से 25 हजार
पशुपालन करके5 से 6 हजार
Instagram के जरिए5 से 15 हजार

1. Blogging करके

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका ब्लॉगिंग को माना गया है क्योकि आप Blogging में एक नही हजारो तरीके से पैसे कमा सकते है जिसमें मुख्य रूप से Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsrd Post, Refer And Earn और Blog बेंचकर पैसे कमाना शामिल है जहाँ आप इसके सिर्फ एक तरीके को Use करले तो भी आप एक दिन के 5000 रूपये कमा सकते है।

इंटरनेट से पैसे कमाने का यह वह कार्य है जिस कार्य को शुरू करने और पैसे कमाने में थोड़ा समय तो लगता है लेकिन जब इससे पैसे आने लगते है तो यहाँ पैसे कमाने की कोई लिमिट नही होती है आप 5000 तो क्या 5 लॉख भी एक दिन के कमा सकते है जिसके लिए ना किसी डिग्री की आवश्यकता है और ना ही कोई बड़ी इनवेस्टमेंट की।

यहाँ पर आपको बस अपना एफर्ट लगाना है और जी जान से मेहनत करना है जिससे सबसे ज्यादा मेहनत ब्लॉग पोस्ट लिखने में होती है क्योकि यही पोस्ट आपको पैसे कमा के देती है जितना ज्यादा आप पोस्ट लिख सकते है आप उतना ज्यादा पैसे कमा सकते है।

यहाँ पर बहुत से लोग ऐसे है जिसको ब्लॉगिंग क्या होता है इसकी जानकारी नही है कि ब्लॉग होता क्या है तो ब्लॉग एक तरह का वेबसाइट होता है जहाँ आप किसी टाॉपिक की जानकारी लिखकर शेयर कर सकते है ठीक उसी प्रकार जैसे आप Facebook, Instagram Linkedin आदि पर शेयर करते है।

Facebook या दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर की गयी पोस्ट कुछ लोगो तक सीमित रहती है जबकि ब्लॉग पर लिखा गया पोस्ट गूगल के सर्च रिजल्ट में आता है जिसे दुनियां का कोई भी User पढ़ सकता है।

इसी तरह का आपको एक ब्लॉग बनाना होगा और उसे अच्छे से डिजाइन करके उसपर अपनी जानकारी शेयर करना होगा यहाँ आप किसी ब्लॉग टॉपिक की जानकारी लिख सकते हो जो आपको पसंद हो और User को पसंद आ सके।

यहाँ पर आपको ब्लॉग बनाने से लेकर ब्लॉग पोस्ट लिखने और उसका SEO करने तक का कार्य करना है जिसके बाद आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल में रैंक होती है जहाँ से User आपके ब्लॉग पर आते है और आपकी पोस्ट पढ़ते है जिसके बाद ही आप इस ब्लॉग से पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

इसके लिए आपको Google Adsense का Approvel लेना होगा और इसकी Ads को अपने ब्लॉग पर लगाना होगा जिसके बाद आपके ब्लॉग पर Ads दिखती है जिसको ब्लॉग पढ़ने वाले User देखते है और इन Ads पर कि्लक करते है और इसी के जरिए आप ब्लॉग से पैसे कमाते है।

इसी Ads से मैने इस महीने 300$ कमाया है जो करीब India के 26000 रूपये होगा जिसके लिए मैने अपने ब्लॉग पर इतना ही 50000 Page Views लाया है।

अगर आप एक दिन का 5000 कमाना चाहते है तो मैने जिस तरह कार्य किया है इसी तरह आपको कार्य करना है और मेरे से 6 गुना ज्यादा करना होगा तभी आप एक दिन में 5000 रूपये कैसे कमाए तक पहुँच सकते है।

Blogging की अन्य जानकारी

2. Youtube के द्वारा

1 दिन में 5000 रूपये तक पहुँचना चाहते है तो इसके लिए Youtube भी एक बेस्ट प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप एक 5000 तो क्या है 50000 या इससे भी ज्यादा कमा सकते है क्योकि यह Blogging के बाद दूसरा ऐसा तकीका है जहाँ आप एक नही हजारो तरीके से पैसे कमाते है।

Youtube का भी सेम रूपये कमाने का तरीका Blogging की तरह ही है जितने तरीके आपको Blogging में मिलते है वही सब तरीके आप Youtube में भी Use कर सकते है लेकिन Youtube के कार्य में और Blogging के कार्य में बहुत बड़ा अंतर है।

क्योकि Blogging में एक ब्लॉग बनाने है जबकि Youtube में आपको Youtube में चैनल बनाना होगा ब्लॉग पर आप ब्लॉग पोस्ट लिखते है लेकिन Youtube Channel के लिए आपको Video बनाना होगा यहाँ पर Blog और Youtube के Seo में भी अंतर है मतलब यह ब्लॉगिंग से टोटली अलग है और रूपये कमाने के तरीके सेम है।

ब्लॉग बनाने में आपको कुछ रूपये इनवेस्ट भी करने पढ़ते है लेकिन Youtube Channel आप बिल्कुल फ्री में बना सकते है अगर आपको Video बनना पसंद है तो आप यह कार्य आसानी से कर सकते है बस आपको कोई ऐसा Video Topic चुनना है जिसपर आप रेगुलर Video बना सके जो User को पसंद आ सके।

जब आप यह कार्य रेगुलर करते है तो आपके User और शब्सक्राइबर बढ़ते है तब आप Google Adsense, अफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसर्ड Video, रेफर एण्ड अर्न जैसे अब तरीके से आप Youtube से 5000 रूपये तो क्या इससे भी कही ज्यादा Youtube से पैसे कमा सकते है डिपेंड करता है कि आपकी Video देखने वाले कितने User है।

Youtube पर हजारो ऐसे चैनल है जो एक दिन के 5000 से ज्यादा कमाते है यह कोई सपना नही है यह हकीकत है जो लोग कर रहे है जिसमें आपकी बहुत ज्यादा कोई इनवेस्टमेंट भी नही होने वाली है बस आपको शुरूआती में एक अच्छा कैमरा, और लैपटॉप की जरूरत होगी।

बहुत से लोग यह कार्य मोबाइल से भी करते है लेकिन Youtube पर सक्सेज होकर कुछ अच्छे रूपये कमाना है तो इतना इनवेस्टमेंट करना होगा और नियमित रूप से Video बनाकर Upload करना होगा जिसमें कुछ समय अवश्य ही लगेगा लेकिन आप सक्सेज हो सकते है।

3. Affiliate Marketing करके

Youtube और Blogging में आपको एक दिन में 5000 रूपये कमाने में समय लग सकता है लेकिन अफिलिएट मार्केटिंग वो तरीका है जहाँ आप आज काम शुरू करे और आज से ही आप 5000 रूपये कमाना शुरू कर सकते है लेकिन इसके लिए भी आपको User की आवश्यकता होगी अब वो User आप कहाँ से लाते है वो आप पर डिपेंड करता है।

उदाहरण के लिए आप कोई सोशल मीडिया Use करते हो जहाँ कुछ अच्छे फालोवर हो या फिर आपके पास कोई Youtube Channel या Blog/Website हो जहाँ Daily वेस पर कुछ User आते हो तो ही आप अफिलिए मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है।

यहाँ पर बहुत से लोगो को पता ही नही है कि अफिलिएट मार्केटिंग होता क्या है या यह कैसे किया जाता है तो दोस्तो अफिलिएट मार्केटिंग वो तरीका है जहाँ आप किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करवाकर कमीशन कमाते है जैसे Amazon, Flipkart, Paytm आदि जैसी बहुत लॉखो कंपनियां है।

यहाँ पर बस आपको किसी कंपनी के अफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है फिर उसके प्रोडक्ट का अफिलिएट लिंक लेकर जहाँ आपके User हो वहाँ पर प्रमोट करना होता है ताकि User इस लिंक पर कि्लक करके प्रोडक्ट Buy करे यहाँ पर आप जितना प्रोडक्ट सेल करना पाते है उतना ज्यादा आपको पर सेल कमीशन मिलता है जिससे आप एक दिन 5000 रूपये से ज्यादा की Earning Affiliate Marketing से कर सकते है।

यहाँ पर आपको एक प्रोडक्ट सेल पर कितना कमीशन मिलेगा वो कंपनी और उसके प्रोडक्ट पर निर्भर करता है जो 1% से 15, 20% तक कमीशन मिल सकता है और कुछ ऐसी भी कंपनियां है जो आपको एक प्रोडक्ट सेल करवाने के 50 से 60% तक कमीशन देती है Hostinger, Bluehost और भी बहुत है।

50% कमीशन बहुत होता है क्योकि होस्टिंग जैसी कंपनी के प्रोडक्ट 3000 से 10000 या 20 हजार के भी ज्यादा के है अगर आप 10000 का एक प्रोडक्ट भी एक दिन में सेल करवा देते है तो भी आप एक 5000 रूपये कमा सकते है।

4. ऑनलाइन बिक्री करके

आजकल कई कंपनियाँ आपको ऑनलाइन बिक्री करने की सुविधा देती है जहाँ आप अपने प्रोडक्ट बेचकर 5000 रूपये तो क्या 50000 रूपये भी एक दिन के कमा सकते है डिपेंड करता है कि आप क्या बेंचना चाहते है और उसमें कितना कमाई हो सकती है।

लेकिन इस कार्य को करने के लिए आपके पास कोई प्रोडक्ट का होना अनिवार्य है अब वो प्रोडक्ट आप खुद बनाते है या किसी से खरीदकर बेंचते है यह आपके ऊपर डिपेंड करता है जो 1 दिन में पॉच हजार रूपये कमाने का एक बेहतर तरीका जिसे आप Use कर सकते है।

तो अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो आप Amazon, Filpkart या दूसरे किसी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपना Seller एकाउंट बना सकते है और अपने प्रोडक्ट को यहाँ लिस्ट कर सकते है जहाँ दुनियाँ भर के लोग आपके प्रोडक्ट Buy करेंगे और आप घर बैठे एक दिन 5000 या इससे ज्यादा भी कमा सकते है।

यहाँ आपको ना प्रोडक्ट पहुँचाना है ना किसी से पैसे लेने है लोग ऑनलाइन प्रोडक्ट ऑर्डर करेंगे और इन कंपनी के डिलेवरी Boy आपके यहाँ से प्रोडक्ट लेकर लोगो को डिलेवर करेंगे और आपके प्रोडक्ट का पैसा आपको अमेज़न एकाउंट में मिल जायेगा उस प्रोडक्ट की जो भी कीमत आपने तय किया होगा।

Product Bechkar Paise Kaise Kamaye

5. Freelancing करके

एक दिन में 5000 रूपये कमाने के लिए Freelancing भी एक अच्छा विकल्प है जहाँ आप दूसरो के लिए काम करके 5000 रूपये या इससे भी ज्यादा कमा सकते है यहाँ दूसरो के यहां काम करने का मतलब किसी का नौकर बनकर काम करना नही है बल्कि आजाद होकर वो करना है जो आपको पसंद हो।

गांवो लोग दूसरे का काम करके 5000 क्यो नही कमा पाते है क्योकि गांव में आप जो कार्य करते है वहाँ दिहाड़ी मिलती है और दिहाड़ी का मतलब होता है दिन भर कार्य करना जिसमें काम करने एक समय निश्चित होता है और उस समय के हिसाब से पैसे निश्चित होते है।

लेकिन Freelancing ऐसा नही है यहाँ पर आप काम अवश्य दूसरे का ही करते है लेकिन अपनी मर्जी से काम करने का समय और पैसे निर्धारित कर सकते है यह एक स्किल वेश काम है जहाँ आप अपनी स्किल से काम करते है और मुह मांगा रकम कमाते है।

उदारण के लिए आप गाना गाते हो, Blog Post लिखते है, आपको Video बनाना आता हो, ब्लॉग बनाना आता हो, या किसी टॉपिक की अच्छी जानकारी हो तो आप यह कार्य दूसरो के लिए कर सकते है जहाँ आप काम करने का समय और उसकी कीमत खुद तय भी कर सकते है।

इंटरनेट पर लॉखो ऐसे Freelancer है तो इन्ही सभी कामो को करने के लिए एक घण्टे का 5000 रूपये या इससे ज्यादा भी चार्ज करते है डिपेंड करता है कि काम कैसा है और मालिक करवाने वाला कैसा है।

तो अगर आपके पास ऐसी कोई स्किल है तो आप Freelancing शुरू कर सकते है जिसके लिए आप Freelancing Websites Fiverr, Upwork, Freelancer.com पर जा सकते है और पर आप अपने आपको एक Freelancer रजिस्टर कर सकते है जहाँ से आपको इस तरह के बहुत से काम आसानी से मिल जायेगे जिसको पूरा करके एक 5000 या इससे ज्यादा कमा सकते है।

6. Upstox App के द्वारा

Upstox App भी 5000 रूपये 1 दिन में कमाने के लिए एक बेहतर तरीका हो सकता है अगर आप इसका सही से Use करें क्योकि सिर्फ Upstox App में ही ऱूपये कमाने के बहुत से तरीके है जिसको Use करके एक दिन में 5000 रूपये कमाया जा सकता है।

आपकी जानकारी के Upstox App क्या है एक Trading पैसे से पैसा कमाने वाला App है जिस App की मदद से अपने पैसो को Stock Market, Mutual Fund आदि Invest कर सकते है और सबसे ज्यादा अपने पैसे से पैसा कमा सकते है क्योकि यहाँ 20% तक या इससे भी ज्यादा रिटर्न मिलता है।

अब बहुत से लोगो को ऐसा लग सकता है कि इतना पैसा कहाँ से आयेगा जो इनवेस्ट किया जाय तो अगर आपके पास पैसा है तो उसे इनवेस्ट करके पैसे से पैसे कमाए या अगर आपके पास पैसा नही है तो Upstox के ऱेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करके पैसे कमाए क्योकि Upstox रेफरल का भी अच्छा पैसा देता है जिससे आप एक दिन के 5000 कमा सकते है।

Upstox में आपको एक रेफरल का 400 रूपये से लेकर 1200 रूपये तक मिल सकते है अगर मैं 400 रूपये भी मान के चलू तो आपको सिर्फ 13 रेफरल एक दिन के बनाना है जिससे आपकी Earning एक दिन की 5200 रूपये होगी इस तरह आप एक दिन के 5000 रूपये कमा लेंगे।

अगर आपको ये नही पता कि रेफरल अर्थात Refer And Earn क्या होता है तो यह एक तरह का ऐसा प्रोग्राम है जहाँ आप इस Upstox App को प्रमोट करते है कि लोग इसको ज्वाइन करे और जब लोग इसे ज्वाइन करते है तो Upstox आपको रेफरल कमीशन देता है।

जिसके लिए बस आपको Upstox Join करना होगा जहाँ आपको एक रेफरल लिंक मिलेगा इस लिंक को ज्यादा ले ज्यादा लोगो को शेयर करना है जहाँ से लोग इसे ज्वाइन कर सके जितना ज्यादा आप लोगो को ज्वाइन करवा पायेगे आप उतना ज्यादा Upstox से पैसे कमा सकते है।

Upstox App से पैसे कैसे निकाले

7. Groww App से

Upstox की Groww App भी एक इनवेस्टमेंट प्लेटफार्म है जो आपको एक दिन में 5000 रूपये कैसे कमाए में मदद कर सकता है जहाँ आप अपने पैसे को इनवेस्ट करके पैसे कमाने के रेफरल करके भी पैसे कमा सकते है क्योकि यह Groww App भी प्रति रेफरल का 100 – 100 रूपये देता है।

इसके लिए बस आपको Groww App का एकाउंट बनाना होगा जहाँ आपको एक रेफरल लिंक मिल जायेगा जिसको आप सोशल मीडिया, Youtube या Blog/Website के जरिए प्रमोट कर सकते है और लोगो को Groww App Join करवाकर ऱेफरल का 100 – 100 रूपये कमा सकते है।

एक रेफरल का आपको 100 रूपये मिलता है तो एक दिन में 5000 रूपये कैसे कमाए के लिए लिए एक में 50 रेफरल बनाना होगा जिससे आपकी एक दिन में 5000 रूपये की Earning हो जायेगी।

इतना रेफरल ज्वाइन करवाना कोई आसान कार्य नही लेकिन अगर आपके पास किसी प्लेफार्म पर कुछ एक से दो लॉख User हो यह कार्य आपके लिए काफी आसान हो सकता है क्योकि एक लॉख Use में 50 लोग तो बहुत आसानी से ज्वाइन कर ही लेगे।

Groww App की अन्य जानकारी

8. Masai School के जरिए

अगर आप एक स्टूडेंट है और पढ़ाई करते हुए एक दिन के 5000 रूपये कमाने का तरीका जानना चाहते है तो आपके लिए मसाई स्कूल एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जहाँ आप इस मसाई स्कूल में पढ़ाई करके एक दिन में 5000 रूपये कमाने तक की जॉब पा सकते है।

इस मसाई स्कूल की खासियत है कि यह एक कोडिंग स्कूल है जहाँ आप फ्री में पढ़कर 100% गारंटी जॉब पा सकते है जहाँ आपकी सैलरी 5 लॉख वाषिक से ज्यादा होती है ऐसे में आपकी जॉब 18 लॉख वाषिक तक की लगती है तो आपको पर डे का 5000 रूपये होता है।

ये तो उन लोगो के लिए है जो पढ़ाई कर रहे हो और जॉब की तलाश हो लेकिन अगर आप ज्यादा उम्र के व्यक्ति है तो आप मसाई स्कूल का रेफरल प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है और लोगो को मसाई स्कूल में ज्वाइन करवा कर 5000 रूपये का प्रति रेफरल अमेजन बाउचर प्राप्त कर सकते है।

मसाई स्कूल क्या है यह कैसे काम करता है इसमें कैसे ज्वाइन होना है कैसे जॉब मिलेगी इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट Masai School क्या है इसमें प्रवेश (Admission) कैसे लें? में दी गयी है जहाँ रेफरल प्रोग्राम के बारे में भी बताया गया है जिसे आप पढ़ सकते है और इसकी ज्यादा जानकारी ले सकते है।

9. किराना स्टोर खोलकर

किराना स्टोर आज के जमाने ऑनलाइन और ऑफलाइन एक दिन में 5000 रूपये कमाने का वो तरीका है जो गांव भी आसानी से सक्सेज हो सकता है जिससे आप आसान के साथ एक दिन के 5000 रूपये कमा सकते है।

लेकिन यह एक तरह का रोजगार है जिसमें आपको एक बड़ी रकम इनवेस्ट करने की जरूरत होगी वैसे तो यह कार्य एक छोटे से इनवेस्टमेंट से भी शुरू हो सकता है लेकिन एक इनवेस्टमेंट से आप एक दिन के 5000 रूपये नही कमा सकते है इसका सिर्फ एक ही तरीका है कि आप कम इनवेस्ट में किराना स्टोर खोले फिर धीरे – धीरे अपने बिजनेस को बड़ा करे।

लेकिन इस कार्य में समय लगेगा लेकिन अगर आपके पास एक बड़ी रकम है तो आप एक बड़ा किराना स्टोर खोल सकते है इससे एक दिन के तुरंत 5000 रूपये कमाना शुरू कर सकते है क्योकि किराना स्टोर के छोटे – बड़े सभी सामान की बिक्री पर आपको अच्छा प्रॉफिट मिलता है।

यह वह कार्य है जहाँ आपका पढ़ा – लिखा होना कोई अनिवार्य नही है बस आपको हिसाब – किताब करना अच्छे से आना चाहिए जिसको आप आराम से अपने किराना स्टोर में बैंठ कर सकते है और एक दिन के 5000 कमा सकते है।

10. पशुपालन करके

गांवो में सबसे ज्यादा खेती के बाद पशुपालन किया जाता है यह पशुपालन भी आपके लिए 5000 रूपये 1 दिन में कमाने का साधन बन सकता है बस लिए आपको कुछ ऐसे पशु पालने होगे जिससे आपको अच्छा फायदा हो सके अर्थात आप एक दिन के पाँच हजार रूपये कमा सके जैसे कि बकरी पालन, बैंस पालन आदि।

यह वह पशु है जिसमें आपको सबसे ज्यादा फायदा मिलता है उदाहरण के लिए आज के जमाने में एक समान्य बकरी की कीमत भी कम से कम 5000 रूपये होती है यहाँ पर बकरी के वजन के हिसाब से आपको पैसे मिलते है बस इसके लिए आपको इतनी बकरी पालनी होगी कि हर रोज एक बकरी आप बेंच सके तो आप हर रोज 5000 रूपये कमा सकते है।

इसी तरह आपको बैंस में भी इससे अच्छा फायदा मिल सकता है लेकिन बैंक पालने का खर्च थोड़ा बड़ा होगा लेकिन फायदा भी ज्यादा होगा क्योकि बैंस के दूध बेचकर भी आप पैसे कमा सकते है आज जमाने में एक लीटर दूध की कीमत 50 रूपये है अगर आप 100 लीटर दूध रोज बेंच पाते है तो आप 5000 रूपये कमा लेगे।

इतना ही नही एक बैंस की कीमत 50000 से 100000 रूपये तक होती है अगर आप महीने में एक दो बैंस भी बेचे तो आपको पर डे 5000 रूपये की लगभग इनकम हो जायेगी

बस आपको यह देखना होगा कितने पशु रखने पर आपको 5000 रूपये की इनकम हो रही है उतने पशु आपको पालने होगे अब ये पशु आप एक बार में खरीद कर ये बिजनेस शुरू करे कुछ पशु खरीदकर इस बिजनेस को बढ़ाये ये आपके इनवेस्ट के ऊपर निर्भर करता है लेकिन यह तरीका भी एक दिन में 5000 रूपये कैसे कमाए के लिए बेहतर है खास करके उन लोगो के लिए जो बिल्कुल भी पढ़े – लिखे नही है।

FAQs: (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

क्या एक दिन में 5000 रूपये कमाना संभव है?

जी हाँ, यह संभव है क्योकि ऐसा बहुत से लोगो वे किया है 5000 रूपये क्या 50000 रूपये लोग आसानी से कमा रहे है इसी तरह आप भी कमा सकते है जिसके लिए मैने आपको 11 तरीके बताया है इसी तरह आप भी कमा सकते है।

1 दिन में 2000 रूपये कैसे कमाए?

दोस्तो जब आप एक दिन में 5000 कमा सकते है तो 2000 कमाना आपके लिए और भी सरल है जिसके लिए आप इन्ही तरीको को Use कर सकते है।

क्या एक दिन में 5000 रूपये कमाना आसान है?

जी नही, यह इतना आसान नही है खास करके एक सामान्य व्यक्ति के लिए लेकिन अगर आपके पास ऐसी कुछ व्यवस्थाये है तो आपके लिए यह आसान हो सकता है।

1 दिन में 50000 रूपये कैसे कमाए?

दोस्तो 50000 रूपये की रकम बहुत बड़ी रकम होती है और आपको पता होगा ज्यादा बड़ी रकम कमाने के लिए ज्यादा मेहनत और ज्यादा एफर्ट की जरूरत होती है लेकिन जो मैने 11 तरीके बताये है उससे 50000 रूपये तक पहुँचना भी संभव है।

बिना कोई पैसे Invest किये 5000 रूपये से 50000 रूपये कैसे कमाए?

आपकी इस समस्या का एक ही समाधान है Blogging और Youtube जहाँ आप फ्री ब्लॉगिंग कर सकते है और फ्री में Youtube Channel भी बना सकते है लेकिन 50000 रूपये तक पहुँचने में आपको थोड़ा समय लगेगा।

सबसे आसान तरीका रोज 1000 रूपये कैसे कमाए

इसके आप Upstox App या Groww App का सहारा ले सकते है बस आपको रोज 10 रेफरल बनाने होगे आपके 1000 रूपये बन जायेगे Upstox में तो 3 रेफरल में ही ये काम हो जायेगा।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है?

निष्कर्ष – एक दिन में 5000 रूपये कैसे कमाए

यह थी जानकारी एक दिन में 5000 रूपये कमाने के बारे में जिसमें मैने Blogging, Youtube, Affiliate Marketing Freelanceing, Upstox App जैसे Online तरीको के साथ कुछ Offline तरीके से भी Ek Din Me 5000 Rupaye Kaise Kamaye की जानकारी दिया जिसमें आप किसी एक तरीके को भी फॉलो करके एक दिन के 5000 रूपये कमा सकते है।

यहाँ पर पढ़े लिखे लोग Online तरीके को Use कर सकते है या अगर कोई पढ़ा लिखा नही भी है तो वह Offline तरीके को Use कर सकता है और एक दिन के ₹5000 कमा सकता है आशा करता हूँ ये जानकारी आपके लिए हेल्प फूल रही होगी जो आपको 1 दिन में 5000 रूपये कैसे कमाए में हेल्प करेगी।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, Linkedin, Twitter और सभी सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग एक में 5000 रूपये कमा सके अगर अब भी आपके मन में कोई संदेह, समस्या या सुझाव हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है आपकी उचित हेल्प की जायेगी।
धन्यवाद ।।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment