(8 घण्टे में) गूगल एडसेंस अप्रूव कैसे करे 2024 – आसान तरीका

आज के समय में नये ब्लॉगर की एक ही समस्या Google AdSense Approve Kaise Kare हर Blogger का एक ही सपना होता है Bloging से पैसे कमाना और Bloging से पैसे कमाने का सबसे बड़ा तरीका है Google AdSense, इसके अलावा भी Blog से पैसे कमाने कई तरीके हैं पर Google AdSense उनमें सबसे अहम है।

Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आपको Google AdSense से Approval कैसे ले यही सबसे मुश्किल कार्य होता है एक नए Blogger के लिए, क्योकि एक नए  Blogger को Google AdSense से Approval कैसे लेना उसकी Terms and Conditions क्या है उसे पता ही नही होती है।

इसी कारण बहुत से लोग गूगल में Approval पाने की अगल – अलग पोस्ट पढ़ते है और बहुत से ब्लॉग के नाम सर्च करके उनकी पोस्ट पढ़ते है कि “Google Adsense Approval hindimetech” लेकिन वह अपने ब्लॉग पर ध्यान नही देते है।

Google Adsense Approve Kaise Kare

ऐसे मे वो जितनी बार AdSense के लिए अप्लाई करते है उनका Application Reject हो जाता है और मजबूरन उन्हे AdSense Account खरीदना पड़ता है या फिर वो Blog पर काम करना ही बन्द कर देते है।

ऐसे ही लोगो के लिए ये हमारा आर्टिकल है जिसमें हम आपको बतायेंगे गूगल एडसेंस अप्रूव कैसे करे की पूरी Terms and Conditions क्या है।

मेरा भी बहुत जल्द का Google AdSense Approval हुआ है उसके आधार पर कुछ Google Adsense Account Approval Trick बताऊंगा इसके लिए आप ये पोस्ट पूरा पढ़े आप का AdSense Approval जरूर होगा।

Google AdSense क्या है?

Google AdSense के बारे में शायद ही किसी ब्लॉगर या Youtuber को बताना पढ़े कि Google Adsense क्या होता है  लेकिन ये भी सच है नये User में बहुत कम लोग जानते है कि वास्तव में Google AdSense है क्या और ये काम कैसे करता है।

तो Google AdSense एक Ads नेटवर्क है जो आपके Blog या Youtube Channel पर Ads दिखाता है यह Google का ही प्रोडक्ट है जो Automatic रूप से Text, Image और Video के Ads दिखता है।

ये Ads भी खुद Google AdSense की नही होती है ये छोटी – बड़ी कंपनियो, Apps या Website की होती है ये सभी कंपनियाँ अपना Ads दिखाने के लिए Google AdSense को पैसे देती है।

अब Google AdSense इतनी लॉखो Website अकेले तो बना नही सकता जहाँ वो Ads दिखाए इसलिए वो आपके या हमारे ब्लॉग पर Ads दिखाता है।

चूकि ये आपका ब्लॉग है तो आप फ्री में Ads तो लगाएंगे नही इसलिए Google AdSense आपको पैसे देता है मतलब कंपनी के पैसे Google AdSense के पास जाता जिसका कुछ % आपको मिलता है।

अब यहाँ तक आप ये समझ गये होंगे कि Google AdSense क्या है कैसे काम करता है अब ये भी जान लेंते है ब्लॉगर को पैसे कितना और किस प्रकार मिलते हैं।

एक ब्लॉगर को पैसे Ads देखने और कि्लक करने पर मिलते है मतलब जो कोई User आपके ब्लॉग पर आता है वो जितना Ads देखता है और Ads पर कि्लक करता है उतना पैसे आपको मिलते है।

कि्लक की बात करें तो ये CPC पर निर्भर करता है मैं अपने ब्लॉग के एवरेज की बात करू तो एक कि्लक का 0.08 से 0.20/कि्लक मिलता है जो मैने देखा है जिसको आप रूपये में देखे तो 5 रूपये से 15 रूपये के आस पास होते है एक कि्लक का।

अगर सिर्फ Ads देखने की बात करें तो कम से कम 1000 Ads देखने के 1$ मिलते है मतलब 75 रूपये के आसपास होता है।

Google Adsense सिर्फ Blog या Youtuber Channel के लिए ही Ads दिखाता है जिसके लिए Blogger या Youtuber को Google AdSense से Approval लेना होता है जिसकी कुछ टर्म एण्ड कंडीशन होती है।

जहाँ तक ब्लॉग के टर्म एण्ड कंडीशन का सवाल है तो मैं आपको यही बताने वाला हूँ कि Google Adsense Approve Kaise Kare एक ब्लॉग के लिए जिसकी पूरी जानकारी इस पोस्त में मिल जायेगी।

रही बात Youtube की तो 1000 शब्सक्राइबर और 4000 घण्टे वॉचटाइम का टर्म एण्ड कंडीशन पूरा करना होता है इस तरह आप समझ गये होंगे Google AdSense क्या है कैसे काम करता है और आप इससे पैसे कैसे कमाते है।

Google Adsense Approval क्या है?

Google Adsense Approval एक ऐसा गूगल का प्रोसेस है जहाँ आपके ब्लॉग/वेबसाइट का एक निरक्षण किया जाता है कि ब्लॉग/वेबसाइट Google Adsense का Approval पाने योग्य है या नही जिसके बाद ही आपके Blog/Website पर Approval मिलता है तब आप Google Adsense को अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर Use कर पाते है।

यहाँ जब आप Google Adsense का एकाउंट बनाते है तो आपको इस एकाउंट को अपने Blog/Website के साथ कनेक्ट करके Approval पाने के लिए सबमीट करना होता है तब Google Adsense की टीम आपके Blog/Website का निरक्षण करती है तब आपको Approval मिलता है या Approval रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर दी जाती है।

यहाँ Approval देने या रिजेक्ट करने का सारा काम Google Adsense की टीम खुद करती है आपके ब्लॉग/वेबसाइट को देखकर जिसमें आपके ब्लॉग की क्वालिटी, कंटेंट बहुत कुछ देखा जाता है सब कुछ सही होने पर ही आपके ब्लॉग/वेबसाइट पर Approval मिलता है।

इसलिए जब भी आप Approval के लिए रिक्वेट भेजे सबसे पहले अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर ध्यान देना चाहिए कि क्या वह Approval योग्य है या नही तो इस तरह आप समझ गये होगे कि Google Adsense Approval क्या है तो आइए अब Approval पाने के तरीके जानते है।

Google Adsense Approve Kaise Kare

Google AdSense का Approval पाने के लिए आपके ब्लॉग और ब्लॉग के कंटेट की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए जो रीडर की समस्या का समाधान कर सके, जिसमें कम से कम 20 Unique आर्टिकल, 4 जरूरी Pages, Approval पाने की सही भाषा और सही ढंग से Google AdSense को अप्लाई करना आदि शामिल है।

Google AdSense के Terms and Conditions अनुसार किसी Blog पर Adsense Approve कराने के Google AdSense Approval Requirements में Blog का 6 महीना पुरीना होना अनिवार्य है लेकिन मैने जनवरी में Domain खरीदा और फरवरी में मेरा AdSense Approval हो गया।

Google AdSense Approve Kaise Kare

जबकि मेरे Blog पर सिर्फ 8 आर्टिकल मैने लिखा है और इन  8 आर्टिकल में 4 आर्टिकल किसी काम का नही है और मेरे Blog पर कोई ट्राफिक भी नही है फिर भी मुझे Approval कैसे मिला ये मै आज आप को बताऊंगा जिससे आप को भी  Approval लेने मे सहायता मिलेगी।

Google AdSense Approve Kaise Kare

Google AdSense से Approval लेने के लिए ये माइने रखता है कि आपने Blog कैसे बनायें और किस तरह का बनायें है तो सबसे पहले आप यहाँ ब्लॉग बनाने के कुछ तरीके पढ़ सकते है।

1. Use Custom Domain

यह Blog मैने लगभग 4 से 5 साल पहले Youtube Video देखकर बनाया लेकिन सिर्फ Blog बनाकर छोड़ दिया और उसे भुल गया जनवरी 2021 मै फिर  Blog बनाने गया उसी Email Id से और मेरा वही Blog खुल के सामने आया फिर मैने दूसरा Blog नही बनाया और Godaddy से “manojkideas.com” खरीद कर उसी Blog में Custom Domain Setup कर दिया।

अगर आप का भी  Blog Blogspot में है तो सबसे पहले आप अपने ब्लॉग पर Custom Domain का उपयोग करें क्योंकि इससे आपके ब्लॉग पर जल्दी Google Adsense का Approval मिल जाता है।

आप Godaddy, Hostinger आदि अच्छी वेबसाइटो से कुछ रूपये खर्च में अच्छी टॉप लेवल की domain buy कर सकते हैं और अपने Blogspot Blog पर Custom Domain Add कर सकते हैं।

आप हमेशा com, in, org, net जैसे Top Level Domain ही Buy करें अगर आप tk, ga, xyz जैसे Free या Sub-Domain Buy करेंगे तो आपका Adsense Approved होने के कम चॉन्स होते है।

2. जरूरी Pages बनाए

अपने Blog में About, Contact, Disclaimer, Privacy Policy कम से कम ये चार पेज जरूर बनायें इससे Approval मिलने के Chances काफी हद तक बढ़ जाते है और User को पता चलता है कि Blog किस बारे में और उसे क्या मिलेगा।

इन Pages के बिना भी कई Blogger को Google Adsense Approve Kaise Kare मिल जाता है ये उनके भाग्य की बात है लेकिन आपको भाग्य के सहारे नही रहना है।

इन Pages को बनाने में भी नये Blogger को थोड़ी दिक्कत आती है पर इसके लिए भी कई तरह की वेबसाइटे उपलब्ध हैं जोकि आप का पेज कुछ ही स्टेप में बना देंगी और इस पर Approval भी मिलता है मैने भी कई पेज इन्ही वेबसाइटो से ही बनाया है।

ब्लॉगर में पेज कैसे बनाये About Us, Contact Us, Privacy Policy

3. Write High-Quality Contents

आप के Contents पर बहुत कुछ निर्भर करता है आप Adsense Approval होगा या नही अगर आपका 1-2 Article भी Google की नजर में Copy Pest पाया गया तो भी आप Approval नही पा सकते है।

इसके लिए जरूरी है कि आप जो भी Article लिखे दुसरो से बिल्कुल अलग और 100% Uniq हो और इसी को High-Quality Contents भी कहते है अब बात आती है कितना Article लिखे कि Approval आसानी से मिल जाय।

तो इसमें Article के Words भी मैटर करते है अगर आपके Article 500 Words के हैं तब 25-30 Post और अगर आपके Article 1000 या उससे भी ज्यादा के है तो 15- 20 Article लिखने की जरूरत होगी।

अब आप कहेंगे मेरे Blog पर तो सिर्फ 8 ही पोस्ट है तो मेरी कोई भी पोस्ट 1000 Words से कम की नही है लास्ट की 4 पोस्ट 2500- 3000 Words की है।

अब ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखते है इसकी जानकारी के लिए आप ये पोस्ट SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे पढ़ सकते है

4. Use Unique Image

जब भी Google Adsense Approval की बात आती है उसमें Unique Image की बात आती है तो लोग सिर्फ इतना समझ पाते है कि वो Pixabay या Pexels जैसी वेबसाइट से वो Images Download करेंगे तो उनकी Image Unique हो जायेगी और यही गलती ज्यादा लोग करते है।

Pixabay या Pexels जैसी साइट आगर आपको फ्री में और Unique Image आपको दे रही है तो वो सबको देती होगी इसका सिम्पल सा मतलब है जो आप Image Pixabay या Pexels डाउनलोड किया वो पहले से किसी ने अपने ब्लॉग पर लगाया है फिर वो Unique Image कहाँ रह गयी है।

Unique Image चेक करने के लिए इस वेबसाइट के लिंक पर कि्लक करेंगे अब वहाँ अपनी Image का URL देकर या Image को Upload कर ये पता कर सकते है आपकी Image Unique है या नही

जब आपकी Image, Unique Image होगी तो आपको Google AdSense Approve Kaise Kare में कोई दिक्कत नही आयेगी।

यहाँ पर Image Unique होने के साथ आप ब्लॉग में Image कैसे Use कर रहे है वो भी मैटर करता है तो इसके लिए आप यह पोस्ट इमेज SEO क्या है, कैसे करे पढ़े और अपनी Image को सही ढंग से Use करे।

5. सही भाषा (Language) चुनें

Google Adsense सभी भाषा को support नही करता है अगर आप India में हैं तो English, Hindi, Bengali, Tamil और Urdu भाषा में Blog बना सकते हैं और उसे Google Adsense के द्वारा Approval पा सकते हैं।

लेकिन अगर आप किसी दूसरी Language में अपना ब्लॉग बनाते है जैसे Telugu, Marathi, Kannad, Gujarati ETC तो आपको Google Adsense से Approval नही मिलेगा।

ब्लॉग के भाषा को लेकर अभी भी समस्या है कि किस भाषा में Adsense Approval मिलता है तो इसकी अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

6. Blog Design (Theme)

Blog Design में Theme का अहम रोल होता है इसके लिए जरूरी है कि आप एक अच्छी theme का उपयोग करें जो Responsive और Mobile Friendly के साथ User Friendly हो।

आपकी Theme Responsive है कि नही आप कैसे Check कर सकते है इसके लिए आप इस लिंक पर कि्लक करेंगे तो एक वेबसाइट पर पहुँच जायेगे वहाँ अपने ब्लॉग का URL सर्च करेंगें तो हर मोबाइल में आपका ब्लॉग कैसा दिखता है देख सकते है।

अच्छी Theme Use करने के साथ उसे अच्छे से तरीके से Customize भी करना होगा जैसे Blog का कलर बनाना, Blog के लिए Favicon और Logo बनाना, ब्लॉग के सभी Feature Add करना, Menu को सही तरीके से Set करना आदि।

नये User अक्सर इन्ही में गलती करते है जिसकी वजह से उनके ब्लॉग का Design अच्छा नहीं होता है और इसकी वजह से भी उन्हे Approval नही मिल पाता है।

इसीलिए मैं हमेंशा WordPress पर ब्लॉग बनाने का सुझाव देता हूँ क्योकि WordPress मे ब्लॉग Customize के बहुत से बिकल्प मिलते है जो फ्री के ब्लॉगर में नही मिलता है।

इसीलिए WordPress Blog वालो को जल्दी Approvel मिलता है जबकि Blogger वाले परेशान रहते है और Blogger Blog को Google Adsense से Approved Kaise Kare के तरीके खोजते है जबकि तरीका सभी के लिए एक ही होता है।

GeneratePress Theme Review in Hindi

7. सभी Social Media अकाउंट बनायें

अपने ब्लॉग के लिए आप जितने Social Media Account के बारे में जानते है सभी पर अकाउंट बनाये खास करके Facebook, Twitter, Instagram और Linkedin इसके एकाउंट जरूर बनायें और इसके लिंक को अपने ब्लॉग पर लगायें।

इसका भी आपको कई तरह से फायदा मिलेगा सबसे पहले तो सभी Theme (Template) में Social Icon होते है आप उसमें आप सभी Social Media ऐड कर सकते है उन्हे हटाना नही पड़ेगा।

जो भी User आपके ब्लॉग पर आता है वो आपसे आपके Social Media के जरिये भी आपसे जुड़ सकता है और Social Media से आपको बाद बहुत ज्यादा ट्राफिक भी मिलता है।

इससे Google की नजर में आपके Blog का Design और अच्छा हो जाता है जिससे Google Adsense Approval मिलने के अधिक चांस रहते हैं।

Google Adsense Approval Kaise Kare Tricks & Tips in Hindi?

अगर Google AdSense एकाउंट बनाने जा रहे है तो सबसे पहले ऊपर बताये गये सभी Terms And Conditions पूरा करे तभी Google AdSense Account Create Kare तो आइए अब कुछ Google Adsense Approval Trick in Hindi भी जान लेते है।

Step 1. कभी – कभी ऐसा भी होता है कि आप का Google AdSense Account पहले कभी का बना होता है शायद बहुत पहले या कुछ दिन पहले और आप उसी को देखते रहते है कि Approval नही मिल रहा है अगर आप का Google AdSense Account बहुत पहले का बना तो उसे डिलिट करके दूसरा Account बनाइए।

Step 2. अगर आपकी Age 18 year से कम है तो अपने नाम की AdSense Account ना बनाये ऐसे में अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम से बना सकते है जिसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा हो।

Step 3. Google AdSense का एकाउंट बनाते समय कोई भी जानकारी गलत ना डालें Google इस चीज को जरूर चेक करता है इससे आपके Approval मिलने में दिक्कत आती है और Approval के बाद कमाये गये पैसे को अपने में प्राप्त करने में भी दिक्कत आती है।

Step 4. अपने Blog के लिए हमेशा नया- नया और Latest Topic के ऊपर Post लिखें 1500 Words के 10 से 15 Posts Adsense Apply करने के लिए बहुत है।

Step 5. अपने ब्लॉग में जरूरी पेज About, Contact, Disclaimer और Privacy Policy डालना ना भूले और Page में सही जानकारी भी दें।

Step 6. अपने Blog पर Traffic की चिंता ना करें कितना भी Traffic हो आप Apply कर सकते है अगर 0 Traffic है तो भी बस आपकी Posts की Quality अच्छी होनी चाहिए।

Step 7. Google Adsense Apply करने के बाद, आपने Blog को ऐसे ना छोड़ें हर रोज कुछ ना कुछ Post लिखते रहिये और अपने ब्लॉग पर डालते रहिए।

Step 8. Google AdSense अप्लाई करने से पहले एक बार Adsense Terms And Conditions पढ़ना बिल्कुल भी ना भूलें क्योकि यह हमेशा बदलता रहता है।

तो ये थे कुछ तरीके Google AdSense Account Approved Kaise Kare Tricks और Tips जिन्हे फॉलो करके आसानी से Approval पा सकते है।

अगर आपको फिर भी Google Adsense से Approval ना मिले तो आप Ezoic Try कर सकते है अब Ezoic से Approvel कैसे लेना है Ezoic क्या है कैसे काम करता है इसके लिए आप ये पोस्ट पढ़ सकते है।

Google AdSense Account कैसे बना

Google AdSense Approval पाने के लिए यह भी जरूरी है कि आप Google AdSense के लिए अप्लाई कैसे करते है क्योकि अगर आप सही ढंग से Apply नही करेंगे तो भी आपको Google AdSense नही मिलेगा बल्कि रिजेक्ट हो जायेगा।

तो आइए अब जानते है कि Google AdSense के लिए अप्लाई कैसे किया जाता है और इसके लिए आपको क्या – क्या करना होगा।

स्टेप 1. सबसे पहले तो आपको Google Adsense की वेबसाइट पर जाना है जिसके लिए आप Google में सर्च करे Google AdSense और रिजल्ट में पहले या दुसरे नंबर पर कि्लक करे जहाँ Sign in – Google AdSense लिखा हो या इसी लिंक पर कि्लक करे।

स्टेप 2. जैसे ही आप इस लिंक पर कि्लक करते है आपको Sign in के लिए कहा जायेगा तो आप जिस Email Id से Sign in करना चाहते वो Email Id सलेक्ट करे आपका Sign in पूरा हो जायेगा अब आपको अप्लाई करना है।

स्टेप 3. जैसे ही आपका Sign in पूरा होगा आपके सामने कुछ ऑप्शन ओपन होगा जिसको आपको भरना है।

1. सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग/वेबसाइट का Url डालना है यहाँ पर बस आपको अपना Domain नेम डालना है बिना https:// के जैसे मेरे ब्लॉग का Url है https://manojkideas.com/ तो मैं सिर्फ manojkideas.com डालूंगा।

2. इसके नीचे आपको अपना Email Id डालना है जिस Email Id से आपका ब्लॉग बना है मैं आपको सलाह दूंगा जिस Email Id से आपका ब्लॉग बना है उसी से आप Google Adsense को Sign in करे और वही Email Id यहाँ भी डाले मतलब दोनो जगह एक Email id सेम होनी चाहिए।

3. अब इसके नीचे Get Helpful में आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें पहला वाला Yes , Send Me वाला ऑप्शन को सेलेक्ट करे और नीचे दिये गये ऑप्शन “Save And Continue” पर कि्लक करे।

स्टेप 4. जैसे ही आप इतना कर लेते है आपके सामने नया पेज ओपन होता है जिसमें आपको अपनी Payment Address Details देना है जहाँ आपको कुछ ऑप्शन भरना है।

1. Account Type – इसमें Individual को सेलेक्ट करे

2. Name & Address – इसमें अपना नाम और पता लिखे ध्यान रहे अगर आपका पहले से कोई दूसरा AdSense Account है तो यहाँ पर दूसरा नाम और पता देना होगा क्योकि एक व्यक्ति एक ही AdSense Account बना सकता है।

3. City – इसमें अपना शहर का नाम देना है।

4. Postal Code – इसमें अपको अपने शहर का Pincode देना है।

5. State – में अपना राज्य सेलेक्ट करे आप जिस राज्य से हो।

6. Phone Number – में आपको अपना Mobile Number देना है अगर आपका पहले से कोई दूसरा AdSense Account है तो यहाँ पर दूसरा मोबाइल नंबर देना होगा।

सभी कुछ सही से भरने के बाद आपको नीचे दिये गये ऑप्शन “Submit” पर कि्लक करना है।

इस 1 से 2 महीने में आप दूसरे Ads नेटवर्क का Approval लेने की कोशिश करें क्योकि इसके अलावा भी बहुत से Ads नेटवर्क है जिनका Approval आपको आसानी से मिल जायेगा।

जैसे मेरा तीन बार रिजेक्ट होने के बाद मैने फिर से अप्लाई नही किया बल्कि मैने Propellerads को अप्लाई किया और कुछ ही सेंकेंड में Approval भी मिल गया

अब मैं इस Ads नेटवर्क को 2 महीने Use करूंगा इसके बाद इसकी Ads को हटाकर फिर से Google Adsense के लिए अप्लाई करूंगा यहाँ से मुझे इस नये Ads नेटवर्क के बारे में जानने को मिलेगा और दूसरी सबसे बड़ी बात दो महीने बाद Google Adsense का Approval मिलने का चांस भी बढ़ जायेगा।

FAQs –

मैं गूगल एडसेंस के लिए कब अप्लाई कर सकता हूं?

कभी भी कर सकते है 24 Hours, लेकिन अप्लाई करने से पहले ऊपर बताये गये Google Adsense Approval Requirements को पूरा करे तभी अप्लाई करे।

एडसेंस अप्रूवल में कितना समय लगता है?

Google Adsense का Approval पाने में अधिक से अधिक 24 Hours लगते है अगर इससे ज्यादा समय लगा तो 75% समझे आपका Approval रिक्वेस्ट रिजेक्ट होने वाला है।
बाकी का 25% 7 दिन के अंदर कंफर्म हो जाता है इसमें भी कुछ लोगो को Approval मिलता है जब Google Adsense की खास Busy होती है तो 24 Hours के अंदर आपकी रिक्वेट नही देख पाती है।

How to Approve Google AdSense Account with Blogger?

Blogger और WordPress दोनो पर ही Google AdSense का Approval करने का एक नियम है और एक ही तरीका जो मैने इस पोस्ट में बताया है।

Google Adsense Approval Requirements?

अपने ब्लॉग/वेबसाइट की क्वालिटी, कंटेंट, आपकी Age बाकी की चीजे मैने आपको ऊपर में बताया है।

How much traffic required for Google AdSense Approval?

Google AdSense Approval में ट्रॉफिक कोई मैटर नही करता है 0 Traffic पर भी आपको Google AdSense Approval मिल सकता है और अगर कोई भी Traffic 1 से लेकर 1लॉख तक है तो वह और बेहतर है।

गूगल ऐडसेंस पेमेंट कब देता है?

जब आपके Google Adsense एकाउंट में $100 कंपलिट होता है तभी पेमेंट मिलती है जिसका टाइम है 20 से 25 तारीक अगर कोई छुट्टी ना हो तो वरना 29 तारीक तक जा सकता है।

गूगल ऐडसेंस के नियम और शर्ते क्या है?

Google Adsense के नियम व शर्ते हमेशा बदलती रहती है और यह नियम और शर्ते बदले का पूरा अधिकार गूगल अपने पास रखता है जो बिना कोई नोटिस कभी बदल सकती है जिसकी जानकारी बाद में यहाँ Google Adsense देता रहता है।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – गूगल एडसेंस अप्रूव कैसे करे

ऊपर की सभी जरूरी Terms And Conditions को पूरा करने के बाद ही अपने Blog को Adsense के लिए Apply करें अगर आपने इन सभी Google Adsense से Approval कैसे ले के तरीके को Follow करके अपना Blog बनाया है तो मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आपका Blog AdSense Approved हो जाएगा।

अब आपको समझ आ गया होगा Google AdSense Account Approve Kaise Kare मै आशा करता हूँ कि आपको यह Post Helpful लगी होगी यदि फिर भी आपका Adsense Approve नहीं हो तो हमें कमेंट में अपनी समस्या बताएं आपकी समस्या का हल जरूर मिलेगा।

ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp, Linkedin अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें जिसे पढ़कर कुछ और लोगो की हेल्फ हो सके।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment