घर बैठे गांव में पैसे कैसे कमाए – 18 आसान तरीका 50k महीना

आज की पोस्ट Ganv Me Paise Kaise Kamaye के बारे में है जिसमें हम आपको कुछ अच्छे घर बैठे पैसे कमाने का तरीके बतायेंगे जो आज के समय में पैसे कमाने सबसे अच्छे और सरल बिजनेस तरीके है जिससे आप लांग टाइम तक गाँव में आसानी से पैसे कमा सकते है।

क्योकि आज के समय में हम युवाओ और Students की सबसे बढ़ी समस्या है गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए को लेकर है जिसका कारण आज के समय में हर किसी को सरकारी जॉब तो मिलती नही है और शहरो में हर कोई पैसे कमाने जाना नही चाहता है।

दोस्तो आपको यह जानकर शायद हैरानी हो सकती है सबसे ज्यादा पैसे कमाने के तरीके Gaon में ही होते है फिर भी लोगो को पैसे कमाने के तरीके नही मिल रहे है ये बड़ी आश्चर्य की बात है।

जहाँ गाँव में आप कोई भी बिजनेस के तरीके बना सकते है फ्री में या कुछ पैसे इनवेस्ट करके या अगर आप बिजनेस ना भी बनाना चाहें तो भी आप दूसरो के काम करके भी गाँव में पैसे कमा सकते है।

गांव में पैसे कमाने के तरीके

तो अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान है या कोई गांव में पैसे कैसे कमाए के तरीके ढूँढ रहे हैं तो यह पोस्ट Village Business Ideas in Hindi आपके लिए बेहतर बिकल्प हो सकती है जिसमें आपको एक नही गाँव में पैसे कमाने के हजारो तरीके मिलेगे जो एक तरह के Business Ideas मिलेगे इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Ganv Me Paise Kaise Kamaye

अगर आप आज के समय में घर बैठे गांव में पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हो या City में पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हो इन दोनो ही ऑप्शन में आपको सिर्फ दो तरीके मिलेगे पैसे कमाने के और वो है।

  • Offline तरीका
  • Online तरीका

क्योकि इसी दो तरीके के अंदर दुनियाँ भर पैसे कमाने के तरीके है जिसको आप Gaon में अप्लाई करें या शहर में।

तो आज की पोस्ट में मैं आपको इन दोनो ही तरीको में से कुछ अच्छे और सरल तरीको के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ जिसको आप लम्बे समय तक बिजनेस के रूप बिल्ड करके आजीवन घर बैठे गांव में पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है इसके बारे में

गांव में पैसे कमाने के तरीकेमहीने की कमाई
खेती करके2 से 3 लॉख रूपये
किराना स्टोर खोलकर1 से 1.5 लॉख रूपये
खाद और बीज की दुकान खोलकर80 से 90 हजार रूपये
ठेकेदारी का बिजनेस करे30 से 40 हजार रूपये
हल्दी पाउडर का बिजनेस करे20 से 25 हजार रूपये
नमकीन कुरकुरे का बिजनेस करे40 से 60 हजार रूपये
चाय, समोसे का बिजनेस करे10 से 20 हजार रूपये
बिंडिंग मैटेरियल का बिजनेस करके2 से डाई लॉख रूपये
इंटरनेट पर ब्लॉगिंग करके1 से 5 लॉख रूपये
Youtube पर वीडियो बनाकरअनलिमिटेड रुपये
Affiliate Marketing करके4 से 5 लॉख रूपये
Freelancing का काम करके50 से 80 रूपये रूपये
लोगो के मोबाइल रिचार्ज करके5000 से 15000 रूपये
रेफरल करके20 से 30 हजार रूपये
Groww App के द्वारा1 से 2 लॉख रूपये
बैंक से पैसे कमाने का तरीका30 से 40 हजार रूपये
मोबाइल Apps बनाकर1 से 3 लॉख रूपये
पैसे कमाने वाला Apps से20 से 25 हजार रूपये
फ्री में पैसे कमाने के तरीकेअनलिमिटेड पैसा डिपेंड ऑन वर्क
ऑनलाइन सर्वे करके20 से 25 हजार रूपये
Instagram के द्वारा2 से 3 लॉख रूपये

1. खेती करके

वैसे तो गांव के लोगो के लिए यही तरीका बताना मैं समझता हूँ बेवकूफी ही है क्योकि जो जीवन भर से यही कार्य कर रहा हो उसको हम जैसे लोग क्या बता सकते है कि गाँव में खेती करके पैसे कमाने के तरीके बना लीजिए बल्कि हमें खुद इनसे सीखना चाहिए।

लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने वाले सभी लोग गाँव के किसान नही हो सकते है और मैं खुद गाँव का एक किसान हूँ तो कुछ चीजे तो मैं बता ही सकता हूँ कि खेती में कौन सी फसल में अच्छी कमाई होती है।

खेती सबसे ज्यादा किसान सब्जियो में पैसे कमाते है क्योकि अगर आप किसी शहर में होगे तो शब्जियो की कीमत पता होगी यहाँ पर कुछ शब्जियाँ ऐसी है जो कम लागत में भी अच्छे पैसे देती है और ज्यादा दिन तक देती है जहाँ किसानो को ज्यादा फायदा होता है।

जैसे भिंडी, बैगन, मिर्च जो एक बार लगाने पर लगभग साल भर रहती है जिसमें सबसे ज्यादा कमाई होती है तो अगर आपके पास भी कुछ जमीन है और आप खेती नही करते है तो इस तरह की सब्जियाँ लगाकर उसे बेंचकर जमीन से पैसे कमा सकते है।

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए

2. किराना स्टोर खोलकर

अगर आपके पास कुछ पैसे हैं तो आप गाँव में किराना की दुकान खोलकर बिजनेस कर सकते है जो गाँव में चलने वाले बिजनेस में सबसे अच्छा बिजनेस तरीका है जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

गाँव में भी बहुत से लोग अपने जरूरत की चीजे यहाँ से खरीदते है क्योकि गाँव से मार्केट अक्सर काफी दूर होता है और अगर दूर ना भी हो तो भी यह बिजनेस अच्छा चलेगा क्योकि सभी नजदीक की दुकाने ही दिखती है दूर कोई जाना नही चाहता है।

इस कार्य को शुरू करने के लिए एक दुकान की जरूरत है और कुछ किराने का सामान रखने के लिए कुछ पैसो की जरूरत होगी शुरूआत में आप सामान लेने जा सकते है लेकिन जैसे आपका किराना स्टोर थोड़ा बड़ा होता है बहुत से लोग आपके पास किराने का सामान पहुँचा देते है जहाँ आप आराम से इस बिजनेस को घर पर बैठ कर सकते है।

गाँव की शायद एक बात आप ना जानते हो कि गाँव के लोग शहर की अपेक्षा गरीब क्यो होते है क्योकि वो अपना कोई काम या बिजनेस नही करते है वो अक्सर मजदूरी दिहाड़ी करते है।

यहाँ पर सभी की समस्या है काम नही मिल रहा अरे भाई जब काम के तरीके बनाओगे तभी तो काम रहेगा ना दूसरो के काम के भरोसे आप कब तक पैसे कमा पाओगे।

मैं 2016 सुरत काम करने गया वहाँ का कोई गरीब से गरीब ब्यक्ति भी होगा तो यहाँ गाँव अमीर से बेहतर होगा क्योकि उनको एक ही नसा है हमें अपना काम करना दूसरे किसी का नही वो चाय बेचेगा, ठेला लगायेगा, पानी बेचेंगा लेकिन अपना काम होगा।

और हम लोग यहाँ गांव से शहर में पैसे कमाने जाते है दूसरो का काम करते है वहाँ का कोई व्यक्ति वो काम नही करता है इसिलिए आपको अपना काम बिजनेस करना चाहिए जो यह बिजनेस आपके बेहतर है

स्टूडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमाए

3. खाद और बीज की दुकान खोलकर

गांव में सबसे ज्यादा खेती होती है और खेती करने के लिए किसानो को चाहिए बीज और खाद,अगर आपके कुछ पैसे है तो आप यह बिजनेस आसानी से कर सकते है जहाँ आपको बहुत अच्छा फायदा मिलेगा।

क्योकि खाद और बीज बोरी या पैकेट में आता है और सभी किसानो को बोरी या पैकेट की जरूरत नही होती है उनको कुछ किलो ही बीज या खाद की जरूरत होती है जिसके लिए वो कीमत से ज्यादा पैसे देते है जहाँ आपका दो तरह से फायदा हो जाता है।

इस बिजनेस को भी शुरू करने के लिए एक दुकान की जरूरत होगी और खाद बीज लाने के लिए पैसो की चरूरत होगी शुरूआत में आप कम स्टॉक रख सकते है पैसे के हिसाब से और जब आपकी दुकान अच्छी चलने लगती है तो आप अपनी दुकान को और बड़ा कर सकते है जो आपके लिए Gaon में पैसे कमाने का बेहतर विकल्प बन जायेगा।

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?

4. ठेकेदारी का बिजनेस करे

आज के समय में कोई भी बड़ा काम शुरू होता है तो उसको कराने का जिम्मा ठेकेदार को मिलता है जहाँ ठेकेदार कुछ मजदूरो को काम पर लगाता है और उस काम को पूरा करवाता है और मालिक से पैसे लेकर मजदूरो को देता है और सबसे बड़ा मुनाफा खुद कमाता है।

क्योकि ठेकेदारी का मतलब होता है ठेका लेना जहाँ किसी काम की एक निश्चित रकम मालिक से तय की जाती है और बाद में उस काम को जल्दी से जल्दी समाप्त करके मुनाफा कमाया जाता है।

क्योकि यहाँ पर निश्चित रकम से किसी को कोई मतलब नही होता है मालिक को जल्दी से जल्दी काम चाहिए और काम करने वाले मजदूरो को अपनी दिहाड़ी से मतलब है इसलिए ठेकेदार यहाँ अच्छी कमाई करते है वो भी बिना मेहनत किये सिर्फ अपना दिगांग लगाकर पैसे कमाते है।

वैसे इस ठेकेदारी काम को करने के लिए एक रूपये की जरूरत नही है लेकिन इसमें आपको अपना दिमांग लगना होगा नही तो फायदा की जगह नुकसान भी हो सकता है क्योकि अगर आपने मालिक से कम पैसे लिए और काम में ज्यादा समय लगा तो मजदूरो को अपनी जेब से पैसा देना होगा।

इसलिए सोच समझ कर मालिक से पैसे चार्ज करें जैसे यह काम कितने दिन में होगा, कितने मजदूर लगेगे, उन मजदूरो को कितना पैसा देना होगा और आपको कितना पैसा बचेगा यही सब पैसे कमाने के तरीके होते है।

अगर आपके पास कुछ काम करने वाले लोग है जो यह सब काम कर सकते है तो आप उस काम का ठेका ले सकते है जिसमें मकान बनाने, रोड बनाने, खाना बनाने के अलावा भी आज कल सरकारी कामो में भी ठेके मिल जाते है जैसे रेलवे के काम, बिजली के काम दुनियाँ में बहुत से काम है

5. हल्दी पाउडर का बिजनेस करे

खाना बनाने में उपयोग किये जाने वाला हल्दी पाउडर जो आप दुकान से 10 – 50 रूपये में खरीद लाते है इसको बनाने वाले लोग भी तो होगे जो हल्दी पाउडर का बिजनेस कर रहे है इसी तरह आप भी कर सकते है।

इसके लिए आपको हल्दी पाउडर घुम कर बेंचने की जरूरत नही है और बहुत से लोगो को लगेगा कि इसके लिए चक्की की जरूरत होगी बिजली मोटर की जरूरत होगी तो इतना ताम – झाम आपको करने की जरूरत नही क्योकि इसमें ज्यादा पैसा लगेगा।

यहाँ बस आपको 400 से 500 की हल्दी खरीदनी है जो कच्ची हल्दी खड़ी हो और उसको उबालकर सुखा लेना है या आप चाहो तो जो बाजार खड़ी हल्दी उबाली हुई मिलती है वो भी ले सकते है ये थोड़ा सा महंगा होगा खासकर के कच्ची हल्दी से।

और इस हल्दी को बाजार में ही किसी चक्की पर पिसवा लेना है अब इस हल्दी को आप पैकेट में भर दुकानदारो को बेंच सकते है हो सकता है शुरूआत में आपको दुकान पर हल्दी पहुँचानी पड़े लेकिन जब लोग जान जायेगे तो वह आकर ले जायेगे और आपका बिजनेस चलता रहेगा।

इसी तरह आप मिर्च, मसाला और भी कई चीजे है जिनका आप बिजनेश कर सकते है और एक छोटे बिजनेस से इसको बहुत बड़ा बिजनेस बना सकते है।

6. नमकीन कुरकुरे का बिजनेस करे

जिस तरह आप हल्दी पाउडर का विजनेस कर सकते है उसी तरह आप नमकीन कुरकुरे का बिजनेस कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको नमकीन कुरकुरे खुद बनाने होगे जिसको आप कम पैसे मतलब 500 रूपये में शुरू कर सकते है क्योकि यह बिजनेस काफी तेज चलेगा।

क्योकि हल्दी पाउडर हो या मिर्च पाउडर इसका उपयोग सिर्फ खाना बनाने के लिए है लेकिन नमकीन कुरकरे लोग दिन भर खाते रहेगे खासकर के बच्चे जो पूरा दिन इन चीजो को खरीदते रहते है।

इसके लिए बस आपको थोड़ा सा अच्छा नमकीन कुरकुर बनाना सीखना होगा जो आप चाहे तो इंटरनेट या किसी व्यक्ति से सीख सकते है और इन चीजो को Gaon में घर बैठे बना सकते है और पैक करके किसी दुकान के जरिये सेल करवा सकते है।

इसी तरह के और भी कई चीजे है जो आप खुद बना सकते है जैसे – चीप्स यहाँ तक की अब तो लाई चनें पकेट में बिक रहे है जो आपके लिए कम पैसे में करने लिए एक अच्छा बिजनेस तरीका है।

7. चाय, समोसे का बिजनेस करे

चाय हमारे देश की वो नसा या नास्ता है जो लगभग 90% या उससे भी ज्यादा लोग हर रोज तो निश्चित रूप से करते है यह बिजनेस बहुत से लोगो को छोटा बिजनेस लग सकता है लेकिन आप ये भी जानते होगे चाय बेचकर कोई प्रधान मंत्री बन गया लेकिन शायद अभी MBA चाय वाला को थोड़ा कम लोग जानते है।

तो चाय बेचकर लोग करोड़ पति अरब पति बन जा रहे है तो क्या यह चाय आपके लिए बस गाँव में रहकर पैसे का तरीका नही बन सकता है जिसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे भी इनवेस्ट नही करना है मुश्किल से 500 रूपये में आप यह बिजनेस शुरू कर सकते है।

चाय के साथ आप चाहे तो समोसे पकौड़े बना सकते है लेकिन अच्छे समोसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसके बनाने को तरीके सीखना होगा क्योकि ये खाने चीजे जितनी अच्छी होती है आपका बिजनेस उतना ही तेजी से Groww होता है।

8. इंटरनेट पर ब्लॉगिंग करके

इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके Blogging सबसे पापुलर है जो दुनियाँ के कोने से भी आप शुरू कर सकते है जिसके लिए किसी डिग्री की जरूरत नही है आप किसी चीज के बारे में लिखकर किसी को समझा सकते है उसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दे सकते है तो आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है

आज भी बहुत से लोग ब्लॉगिंग करने का मतलब पता नही है कि ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग कैसे शुरू किया जाता है या ब्लॉग क्या होता है और यह कैसे बनाया जाता है तो इसके लिए आप ये कुछ पोस्ट पढ़ सकते है।

Blog एक तरह का वेबसाइट होता है जैसे यह एक ब्लॉग जहाँ आप अभी पोस्ट पढ़ रहे है ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसी तरह का एक ब्लॉग बनाना होता है जहाँ ब्लॉग बनाने के पैसे भी लगते है और आप फ्री में भी ब्लॉग बना सकते है।

उसके बाद उस ब्लॉग पर कुछ Text के रूप जानकारियां लिखनी होती है जैसे मैने यह जानकारी लिखा है घर बैठे गांव में पैसे कैसे कमाए उसी तरह आपको भी लिखना होगा आप जिस चीज के बारे में लिखना चाहते हो।

अब अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट को लोगो तक पहुँचाने के लिए ब्लॉग का Seo करना होगा जो सर्च इंजन Google के लिए Seo किया जाता है जिसके बाद आपकी पोस्ट Google में सर्च करके कोई भी देख सकता है और पढ़ सकता है जैसे आप अभी मेरी पोस्ट पढ़ रहे है।

इतना करने के बाद आप उस ब्लॉग से पैसे कमाना शुरू करते है जहाँ आप Google Adsense, Affiliate Marketing, और भी कई तरह से पैसे कमा सकते है आसान शब्दो में मेरे ब्लॉग पर जो Ads विज्ञापन दिख रहा है उसी से ब्लॉग पर पैसे कमाये जाते है जिसकी ज्यादा जानकारी आपको यहाँ Blogging से पैसे कैसे कमाए मिल सकती है।

9. Youtube पर वीडियो बनाकर

ब्लॉगिंग की तरह Youtube भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत बड़ा तरीका है Youtube और Blogging सिर्फ फर्क इतना है कि ब्लॉग पर आप Text के रूप में जानकारी शेयर करते है जबकि Youtube पर आपको Video के रूप में जानकारी बनाकर शेयर करनी होती है जबकि पैसे कमाने का दोनो में तरीका लगभग सेम है।

एक ब्लॉग बनाने के लिए आपको कुछ पैसे इनवेस्ट करने की जरूरत होती है जबकि Youtube शुरू करने के लिए आपका एक भी रूपया वही लगता है इसे आप बिल्कुल फ्री में शुरू कर सकते है।

इसके लिए बस आपको एक Email Id की जरूरत है और एक छोटा सा प्रोसेस करके अपना Youtube Channel बना सकते है और यहाँ अपनी बनाई गयी Video Upload कर सकते है आज के समय में Youtube पर लॉखो चैनल बने हुए है इसलिए Youtube पर कम्पटीशन बहुत ज्यादा है।

यूँ समझ लिजिए जितना आसान Youtube Channel बनना है उस चैनल को Groow करना थोड़ा मुश्किल है इसके लिए आपको किसी अच्छे Youtube Video Topic की जरूरत होगी जिस पर आप Video बना सके जहाँ आपको रेगुलर कुछ Video अपलोड करनी होगी तभी आप अपने चैनल को Groww कर पायेंगे

जब आपके चैनल पर एक हजार शब्सक्राइबर और 4000 घण्टे वॉचटाइम पूरा हो जाता है तब आप Google Adsense, अफिलिएट मार्केटिंग और दूसरे कई तरीको से Youtube से पैसे कमा सकते है Youtube कितने तरह से पैसे कमाये जाते है इसकी ज्यादा जानकारी आपको इस पोस्ट Youtube से पैसे कैसे कमाए में मिल जायेगी।

10. Affiliate Marketing करके

वैसे तो Affiliate Marketing सबसे ज्यादा Youtube और Blog से ही किया जाता है लेकिन यह ऐसा तरीका है जिसे आप कही भी अप्लाई करके पैसे कमा सकते है जैसे सोशल मीडिया से Email Marketing से और इसके अलावा भी कई तरीके है।

Affiliate Marketing Gaon में पैसे कमाने का सिर्फ एक ही तरीका है कि आपको किसी प्लेटफार्म पर कुछ अच्छे User बनाने होगे जो प्रोडक्ट के बारे में जानने की रूचि रखते है और Buy करते है अपनी जरूरत के लिए, अगर आपके पास ऐसे कुछ User है तो Affiliate Marketing से काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।

Affiliate Marketing शुरू करने के लिए बस आपको कुछ अफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा जिसके प्रोडक्ट को आप सेल करवाना चाहते है जैसे Amazon, Flipkart, जैसे बहुत सी Shopping कंपनियाँ है जिनके अफिलिएट प्रोग्राम को आप फ्री में ज्वाइन कर सकते है।

अब इन कंपनियो के जो प्रोडक्ट आपको अच्छे लगते है जो लोग खरीदना चाहते हो उसका लिंक निकलना है उसे अपने दोस्तो मतलब जो User किसी प्लेटफार्म पर बनाये वहाँ शेयर कर नया है अब जो कोई भा User इस लिंक पर कि्लक करके कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको यहाँ कंपनी की तरफ से कमीशन मिलता है।

जो प्रोडक्ट के साथ पहले से निर्धारित होता है 1% से 50 % या इससे भी ज्यादा होता है डिपेंड करता है कि कौन सी कंपनी है और आप क्या सेल करना रहे यह आपके गाँव में पैसे कमाने के तरीके में एक बेहतर विकल्प हो सकता है जिसको आप आसानी से मोबाइल से कर सकते है।

अफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने की ज्यादा जानकारी के लिए आप यह पोस्ट Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? पढ़ सकते है जहाँ आपको इसकी और बेहतर और विस्तार से जानकारी मिल सकती है

11. Freelancing का काम करके

यह ऑनलाइन गांव में पैसे कमाने का ऐसा तरीका है जहाँ आप अपनी स्किल और हुनर से पैसे कमाते है जैसे आपको अच्छा फोटो बनाना आता, Video बनाना आता, Blog डिजाइल या लिखना आता है तो आप फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा सकते है।

जिसके लिए आपको कही जाना भी नही घर बैठकर यह काम दूसरो के लिए कर सकते है जो आपके लिए गाँव में पैसे कमाने के तरीके में सबसे बेस्ट तरीका होगा।

इसके लिए बस आपको किसी Freelancing साइट पर रजिस्टर करना होगा और अपना एक बेहतर फ्रोफाइल बनाना होगा इस समय इंटरनेट पर तमाम Freelancing साइट है जहाँ पर आप रजिस्टर कर सकते है जैसे – freelancer, Upwork, Fiverr आदि।

Fiverr से पैसे कैसे कमाए?

यहाँ से आपको बहुत freelancing के काम मिल जायेंगे क्योकि बहुत से लोग को यह सब काम नही करना आता है जो पैसे देकर दूसरो से करवाते है जहाँ से आप अपनी पसंद काम करके पैसे कमा सकते है।

यहाँ पर काम करने की आपको पूरी कीमत मिलती है जो आप चार्च करके है यहाँ पर लोग समय के हिसाब से काम करते है और समय के हिसाब पैसे चार्ज करते है जो एक घण्टे के 10$ – 40$ या इसके भी ज्यादा पैसे लेते है डिपेंड करता है काम किस तरह का है।

यहाँ पर आपको छोटे – बड़े सभी तरह के काम मिल जायेंगे आपको जिस चीज की अच्छी जानकारी है आप वह काम कर सकते है freelancing की ज्यादा जानकारी के लिए आप यह पोस्ट Freelancer क्या है इससे पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते है।

12. मोबाइल रिचार्ज करके

मोबाइल रिचार्ज आज के समय में लगभग हर व्यक्ति की जरूरत है ऐसे में आप लोगो का सिर्फ मोबाइल रिचार्ज करके अपने लिए गाँव में पैसे कमाने का तरीका बना सकते है और इस सार्य को आप जहाँ चाहे वहाँ से शुरू कर सकते है जैसे – गाँव में या शहर में बाजार में या बिल्कुल घर पर यहाँ आप जितना रिचार्ज कर पायेंगे उतनी आपकी कमाई होगी।

इसके आप चाहे तो एक रिटेलर बनकर ये काम कर सकते है या आप अपने मोबाइल से रिचार्ज करके तरीका शुरू कर सकते है जो मुझे लगता है इससे आसान पैसे का दूसरा तरीका आपको ना मिलें।

इसके लिए आप Google Pay, Paytm, Amazon जैसे App का Use कर सकते है जिसमें आपको हर रिजार्ज पर कुछ कैशबैक मिलेगा और हर रिचार्ज पर ग्राहक आपको एक रूपये दे ही रहा है।

क्योकि आप जानते ही होगे हर रिचार्ज 79, 299, 799 इस तरह के है जो एक रूपये आपसे कोई नही मागेंगा जितना जिचार्ज करेंगे उतना रूपया तो आप ऐसे ही कमा लेंगे साथ कैशबैक मिलेगा अलग।

मोबाइल रिचार्ज से पैसे कमाने की ज्यादा जानकारी के लिए आप यह पोस्ट Mobile Recharge Se Paise Kaise Kamaye? पढ़ सकते है जिसमें मैने ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने वाले कुछ Apps की जानकारी दी है।

13. Refer And Earn करके

इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके में Refer And Earn सबसे आसान तरीका मान जाता है जिसमें अच्छी कमाई भी कर सकते है यहाँ पर आपको कुछ भी मेहनत करने की जरूरत नही क्योकि यह पैसे कमाने का सबसे सरल तरीका जहाँ आपको बस अपने कुछ रेफरल लिंक शेयर करना है जिसमें मुश्किल से 10 सेकेंड का समय नही लगाता है।

और उस शेयर किये गये रेफरल लिंक से आप जीवन भर पैसे कमाते है यह काम आप कही भी रहकर कर सकते है जहाँ मुश्किल से 1 – 2 घण्टे भी इस काम को देते है तो इससे अच्छी कमाई कर सकते है।

इसके लिए सबसे पहले आपको सभी सोशल मीडिया पर एकाउंट बनाना होगा जैसे Facebook, WhatsApp आदि और यहाँ ज्यादा से ज्यादा User बनाने होगे अगर आप यह काम पहले से कर रहे है तो आपके लिए यह काम और आसान हो जाता है।

अब आपको कुछ Refer And Earn के प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा जिसमें आपको बहुत Apps Website मिल जायेंगी जिनको आप फ्री में ज्वाइन कर सकते है इसके बाद आपको एक रेफरल लिंक मिल जाता है जिसको आप कही भी शेयर कर सकते है।

अब जो कोई भी इस लिंक पर कि्लक करके अपना एकाउंट बनायेगा तो आपको रेफरल कमीशन मिलता है यहाँ पर सभी कंपनियो के रेफरल कमीशन अलग – अलग होते है जहाँ किसी में आपको 100 रूपये मिलेगा तो किसी में 500 रूपये मिलेगा और कुछ में इससे भी ज्यादा मिलेगा।

14. Groww App के द्वारा

Groww App एक इनवेस्टमेंट App जहाँ आप अपने पैसो को Stock Market, Mutual Fund और FD में निवेश कर सकते है और पैसे से पैसा कमा सकते है वैसे तो गाँव में घर बैठे पैसे से पैसा कमाने का दूसरा तरीका बिजनेस ही होता है लेकिन बिजनेस में आपको काम करना पड़ता है लेकिन ये निवेश करने में आपको कुछ नही करना होता है।

बस एक बार अपको अपने पैसे को निवेश करना जिससे आप जब तक चाहे रिटर्न ब्याज कमा सकते है Groww App इसी कार्य को और आसान बनाने के आपको ऐसी सुविधा देता जिसकी मदद से आप Gaon में घर बैठे Stock Market, Mutual Fund और FD में Investment कर सकते है।

वैसे यह कार्य थोड़ा रिस्की भी है क्योकि यहाँ शेयर मार्केट के उतार – चड़ाव के आधार पर आपको रिटर्न मिलता है लेकिन Groww की खासियत है कि इसकी मदद से आप जितना चाहे पैसे जहाँ चाहे वहाँ निवेश कर सकते है उसपर नजर रख सकते है कि फायदा हो रहा या नुकसान और जब चाहे निवेश की रकम वापस ले सकते है।

यह विल्कुल सेफ App है जिसको लॉखो करोड़ो लोग निवेश करते है जिसमें अपने देश कुछ गिने चुने अमीर लोग भी निवेश करते है

Groww App में निवेश करने और इससे पैसे कमाने की ज्यादा जानकारी के लिए आप यह पोस्ट Groww App से पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते है जिसमें Groww App की ज्यादा जानकारी दी गयी है जो गाँव में इनवेस्ट करके पैसे कमाने के बेस्ट तरीके में एक है।

Groww के अलावा Stock Market, Mutual Fund और Gold निवेश करने के लिए एक और App जो काफी पापुलर है जिसका नाम है Upstox जो Groww के जैसी Investmet App इससे भी आप निवेश कर सकते है Upstox के बारे में जानने के लिए आप ये पोस्ट Upstox से पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते है।

15. बैंक के द्वारा

पुराने जमाने से ही लोग पैसे से पैसा कमाने के लिए अपने पैसे को बैंक जमा करते आ रहे है जहाँ बैंक आपको पैसे पर कुछ% ब्याज देता है जिसके बाद बैंक में RD और FD जैसी स्कीम आई जो आपको थोड़ा ज्यादा ब्याद देने लगी।

लेकिन आज के समय के बैंक के किसी स्कीम में ज्यादा ब्याज नही मिलता है इसलिए लोग Stock Market, Mutual Fund और Gold में निवेश करने लगे है जहाँ आपको हाई रिटर्न मिलता है लेकिन यह थोड़ा रिस्की भी होता है जैसा मैं आपको बता चुका हूँ।

लेकिन आज भी बैंक की वो सभी स्कीम चलती है जिसमें आप निवेश कर सकते है जो काफी सेफ है अगर आप सेविंग एकाउंट में भी पैसे रखते है तब भी आपको ब्याज मिलता है और Rd / Fd करते है तो थोड़ा ज्यादा ब्याज मिलता है।

जो आज के समय में यह चीजे भी ऑनलाइन हो गयी है जिसको आप आसानी से घर बैठे इंटरनेट से गाँव में कर सकते है तो अगर आपके पास पैसे है तो इन जगहो पर निवेश करके पैसे से पैसा कमा सकते है।

16. मोबाइल ऐप्स बनाकर

जिस तरह आप ब्लॉग और Youtube शुरू करके पैसे कमाते है उसी तरह आप मोबाइल Apps बनाकर पैसे कमा सकते है वैसे मोबाइल Apps बनाने के लिए आपको Coding सीखने की जरूरत होती है लेकिन कुछ ऐसे प्लेटफार्म भी हैं जहाँ से आप बिना Coding के फ्री में मोबाइल Apps बना सकते है।

जैसे – appsgeyser.com,  जहाँ आप सिर्फ मोबाइल से भी Apps बना सकते है अब ये App बनाये कैसे जाते है इसकी जानकारी के लिए आप ये दो पोस्ट पढ़ सकते है जहाँ मैने Mobile Apps और Game Apps बनाने के तरीके बताया है।

यहाँ से Apps बनाने के बाद आपको इसे प्लेस्टोर पर पब्लिश करना होता है जहाँ से कोई भी इस App को डॉउनलोड करके Use कर सके लेकिन प्लेस्टोर पर Apps पब्लिश करने के लिए आपको कुछ पैसे देने होते है जो सिर्फ एक बार देना है तभी आप कोई Apps प्लेस्टोर पर पब्लिश कर पाते है।

जब आपके Apps को कुछ लोग use करने लगते है तब आप Admob से Approvel लेकर इसकी Ads को अपने Apps में लगा सकते है और इससे कमाई कर सकते है।

17. पैसा कमाने वाला ऐप्स के द्वारा

प्लेस्टोर पर तमाम ऐसी पैसा कमाने वाली Apps है जो आपके लिए Gaon में पैसे कमाने का एक बेहतर तरीका बन सकती है जहाँ आपको बस कुछ समय देना है और उन Apps में जो पैसे कमाने के तरीके उपलब्ध हो उसका Use करना है यहाँ हर Apps में अलग – अलग तरीके से कमाई होती है जैसे –

Amazon App – इसमें आप पैसे ट्रांसफर करके कैशबैक पा सकते है, मोबाइल रिचार्ज करके कैशबैक पा सकते है, Shopping करके,बिजली बिल भरके जहाँ आप अपना तो अपना दूसरो का भी यह काम कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

Meesho App – इस Apps से आप प्रोडक्ट सेल करवा सकते है और अपना मन चाहा कमीशन पा सकते है यहाँ से आप खुद प्रोडक्ट Buy करके भी सेल कर सकते है या किसी ग्राहक के लिए आप खुद प्रोडक्ट बुक कर सकते है जहाँ Meesho App ग्राहक के घर प्रोडक्ट पहुँचा देगा और आपको कमीशन भी देगा जो आप तय करेंगे

ऐसे ही बहुत से App है जहाँ आप गेम खेलकर, Video देखकर, Ads देखकर, सर्वे करके के रेफर करके मतलब बहुत तरह से पैसे कमा सकते है जिसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप ये पोस्ट पढ़ सकते है

18 – फ्री में पैसे कमाने के तरीके

Gaon में लगभग सभी के थोड़ा या ज्यादा जमीन जरूर होता है और हरने के लिए बहुत से लोगो के पास पक्के मकान भी है जो हम सिम कार्ड Use करते है वो सिमकार्ड टावर के जरिये काम करते है आप चाहे तो यह टावर अपने खेत या घर की छट पर लगवा सकते है जो आपको काफी अच्छी इनकम रेगुलर देता रहेगा वो भी बिना कुछ किये फ्री में

मेरे यहाँ Vodafone और Jio के दो टॉवर एक व्यक्ति के खेत में लगे है जो दो बिस्सा जमीन लिये है मतलब 82 फूट लम्बा और 67 फूट चौड़ा इतना में दोनो टॉवर लगे जो महीने के 11 हजार और 13 हजार देते है।

मतलब 24 हजार दो बिस्सा जमीन दे रही है जो खेती करके इतना कमाना संभव नही है शहरो में मैने देखा है यही टॉवर घर की छत पर लगवाते है ऐसा आप भी कर सकते है।

अगर आपके यहाँ किसी सिम का नेटवर्क कमजोर है तो मतलब उस ऐरिया में उसका टॉवर नही लगा है ऐसे में आप उस नेटवर्क वालो से बात करके अपनी जमीन देकर टॉवर लगवा सकते है जिसके बदले आपको पैसे मिलते रहेगे।

फ्री में पैसे कैसे कमाए

FAQs –

सबसे ज्यादा किस चीज में पैसा है?

बिजनेस जी हाँ, आप ऑनलाइन करो या ऑफलाइन दोनो में अनलिमिटेड पैसा है?

गांव में पैसे कमाने का सबसे आसान मंत्र क्या है?

पैसे कमाने में मंत्र काम नही आता है हाँ आसान तरीके मिल सकते है जैसे Blogging, Youtube Affiliate Marketing जिसमें शुरूआत में मेहनत है फिर आराम और अच्छा पैसा भी।

गांव में 1 दिन में 1 लॉख कैसे कमाए?

दोस्तो एक लॉख की रकम एक दिन में कमाना इतना सरल नही होगा इसके लिए एक अच्छा बिजनेस चाहिए और उस बिजनेस को समालने के लिए एक टीम उदाहरण मुकेश अंबानी जिनकी कमाई हर रोज कई लॉख या करोड़ो में है।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – घर बैठे गांव में पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तो यह थी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जिसमें आपने जाना ऑनलाइन और ऑफलाइन कुछ अच्छे Ganv Me Paise Kamane Ke Tarike के बारे में जिससे आप काफी अच्छी इनकम कर सकते है।

वैसे यह पोस्ट उन सभी लोगो के लिए है जो Ganv Me Paise Kaise Kamaye के बेहतर तरीके खोज रहे जिसमें मैने कुछ बिजनेस के तरीके, खेती करने के तरीके, मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके बताये है जो आपके लिए Gaon में घर बैठे पैसे कमाने का एक बेहतर तरीका होगा।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Twitter ओर दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक यह पोस्ट पहुँचे और वो भी कुछ अच्छे तरीके के बारे में जान सके धन्यवाद ।।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment