अमेज़न से पैसे कैसे कमाए (11 तरीके 1 से 2 लॉख महीना)

Manoj K Ideas ब्लॉग पर आपका स्वागत है आज की पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि Amazon Se Paise Kaise Kamaye अगर आप भी Amazon से Online पैसे कमाने का तरीका ढूँढ रहे हैं तो ये पोस्ट आप के लिए होने वाली है।

जैसा कि आप जानते ही होंगे Amazon दुनिया की सबसे बड़ी Shopping Site है जिसमें आप दुनिया भर तमाम प्रोडक्ट खरीद सकते है जिसमें अच्छे खासे कैशबैक भी कमा सकते है।

इसके अलावा Amazon से सिर्फ Shopping ही नही कर सकते बल्कि आप Amazon से जुड़कर अपना प्रोडक्ट भी Sell करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

और अगर आप Shopping भी नही करना चाहते है और आपके पास कोई प्रोडक्ट भी Sell करने के लिए नही है तो आप Amazon Affiliate Marketing Program को Join कर के बहुत सारा पैसा कमा सकते है।

अमेज़न से पैसे कैसे कमाए

Amazon की मदद से आप Online Work कर के घर बैठे आसानी से बहुत पैसे कमा सकते है अगर आप किसी वजह से बाहर जाकर पैसे नही कमा सकते है तो यह Online पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है जिसमें आप घर बैठे अपने हिसाब से काम चुनकर पैसे कमा सकते है।

दोस्तो इसके अलावा भी Amazon App से पैसे कमाने के बहुत तरीके है जिसे हम इस पोस्ट में बिस्तार से बतायेंगे इसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें Online Amazon Se Paise Kaise Kamaye संबंधी पूरी जानकारी दी गयी है तो आइए जानते है इसके बारे में बिस्तार से।

Amazon App क्या है?

वैसे तो आज के जमाने में ये बताने की जरूरत नही है कि Amazon क्या है या Amazon App क्या है क्योकि मुझे लगता है इंटरनेट का शायद ही कोई User होगा जो अमेजन के बारे में नही जानता हो वैसे तो Amazon एक Shopping Site है जहाँ से आप कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन Buy कर सकते है।

लेकिन ये सिर्फ प्रोडक्ट खरीदने के ही काम नही आती है बल्कि आप इसमें अपने प्रोडक्ट बेंच भी सकते है इससे अफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते है और मोबाइल रिचार्ज से लेकर किसी को पैसे भेजने या प्राप्त करने जैसे बहुत से काम आप इस अमेजन से कर सकते है।

अमेजन इस समय दुनियाँ की सबसे बड़ी शॉपिंग साइट है जिसमें आप अपने पर्शनल काम करने के साथ इससे कोई बिजनेस भी कर सकते है और लॉखो रूपये भी कमा सकते है आज बहुत Blogger और Youtuber ऐसे है जो अमेजन से सिर्फ अफिलिएट मार्केटिंग करके महीने के लॉखो कमाते है।

अगर आप अमेजन का उपयोग पैसे कमाने के लिए करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योकि इसमें मैं अमेजन से पैसे कमाने के बहुत से तरीके बताने वाला हूँ अगर आप इसका उपयोग पैसे कमाने के लिए नही भी करना चाहते है तो भी आपको इसका उपयोग करना चाहिए।

क्योकि इसमें तमाम ऐसे फीचर है जिनका उपयोग आप अपने पर्शन काम के लिए भी कर सकते है जिसमें आप कैशबैक के जरिए भी अपने कुछ पैसे बचा सकते है ये तो कुछ बात हो गयी कि Amazon क्या है अब जानते है कि आप Amazon पैसे कैसे कमा सकते है।

Quick Review Amazon Kya Hai

मुख्य बिंदुविवरण
App NameAmazon India Shop, Pay, MiniTV
App CategoryShopping
App Size60 MB
कुल एप डॉउनलोड10 करोड़ से ज्यादा
प्लेस्टोर रेटिंग4.0 (5 Star)
App Review90L Reviews
रेफरल कमाई75 से 100 रूपये
कुल पैसे कमाने के तरीके12 से ज्यादा तरीके
रोज की कमाई1000 से 5000 रूपये
Withdrawalबैंक एकाउंट (मीनिमम 500 रूपये)

Amazon Se Paise Kaise Kamaye

Amazon से पैसे कमाने के 11 तरीके है जिसमें Amazon Affiliate और Amazon Seller सबसे मुख्य और सबसे पापुलर भी है इसके अलावा Amazon Kindle , Amazon Mechanical Turk, Amazon Merch, Amazon Influencers, Amazon के Product Deliver करके Amazon से लाखो रूपये महीने के कमा सकते है।

जिसमें Amazon affiliate Marketing का उपयोग बड़े-बड़े Blogger और Youtuber भी करते है Amazon Affiliate और Amazon Seller के अलावा भी कई तरह से आप Amazon से पैसे कमा सकते है।

आप Blogger और Youtuber भले ही ना हो फिर भी आप इससे पैसे कैसे कमा सकते है क्योकि Amazon में Affiliate और Seller के अलावा भी बहुत से तरीके है आइए जानते है सभी के बारे में।

Amazon से पैसे कमाने के तरीकेमहीने की कमाई
Amazon Pay के द्वारा5000 से 10000 रूपये
Amazon Seller बनकर2 से 5 लॉख रूपये
Amazon Affiliate के द्वारा5 से 7 लॉख रूपये
Amazon Kindle के जरिए50 से 80 हजार रूपये
Amazon Mechanical Turk से30 से 35 हजार रूपये
Amazon पर अपनी सर्विस सेल करके60 से 70 हजार रूपये
Amazon Merch के जरिए30 से 50 हजार रूपये
Amazon पर अपना ब्रांड बनाकरकरोड़ो रूपये
Amazon Influencers का Use करक्प्रोडक्ट के हिसाब से 2 से 15%
Amazon Handmade से कमाई करे20 से 25 हजार रूपये
Amazon के Product Deliver करके10 हजार तक सैलरी + EXTRA कमाई

Blog कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाएं?

1. Amazon Pay के द्वारा

Amazon App के अनेको ऐसे ऑप्शन है जहाँ से आप कई तरह से पैसे कमा सकते है जिसमें मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, बिल पेमेंट, Money Transfer, Shopping और टिकट बुकिंग ये सभी काम आप Amazon से कर सकते है और बहत सारा कैशबैक कमा सकते है।

हम हर रोज अपनी दिन चर्या में कुछ Shopping करते है, मोबाइल रिचार्ज करते है, बिल भरते है, पैसे भेजते है या कही आते-जाते ही है बस आपको यही काम Amazon से करना है और पैसे कमाने है इसके लिए आपको कुछ चीजो की दरूरत पड़ेगी।

  • Android Mobile फोन
  • एक अच्छा सा नेट कनेक्शन
  • Bank Account और Debit card
  • एक Sim Card जो उसी बैक से लिंक हो

अब एक Amazon Account सेटअप करना होगा जहाँ से आप पैसे कमाना शुरू कर सके तो आइए जानते है Account बनाने का तरीका।

Groww App से पैसे कैसे कमाए?

Amazon Pay Account कैसे बनाये

1. सबसे आपको अपने Play Store से Amazon App को डाउनलोड करके Install करना होगा या फिर इस लिंक से भी Install कर सकते है।

2. App Install होने के बाद App Open करे और Create Account पर कि्लक करे।

3. अब आपको कुछ Detail भरनी होगी, Detail में अपना पूरा नाम डालें, फिर नीचे अपने देश का नाम भारत (in+91) सेलेक्ट करके अपना मोबाइल नंबर डालें, फिर Email Id और पासवर्ड डाले Email Id आप चाहे तो थोड़ भी सकते है, अब सब कुछ सही से भरने के बाद मोबाइल नम्बर जाँचे पर कि्लक करें।

4. अब आपके मोबाइल नम्बर पर एक Otp आयेगा उसे डाले और सबमीट पर कि्लक करें।

बस अब आप का एकाउंट बन चुका है अब अपना बैक एकाउंट वेरीफाई करके कोई भी पेमेंट कर सकते है और कैशबैक कमा सकते है।

ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए?

2. Amazon Seller बनकर

Amazon Seller बनने के लिए आपके पास कुछ प्रोडक्ट (बेचने के लिए सामान) होना चाहिए जैसे आप किसी Shop (दुकान) पर कुछ सामान बेचते है वैसे ही आप Amazon Seller बन अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है और Online घर बैठे Amazon से पैसे कमा सकते है।

अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट नही है तो आप कम दाम प्रोडक्ट खरीद कर Amazon Seller बनकर वही प्रोडक्ट ज्यादा दाम मे Sell कर सकते है।

अभी तक Amazon पर भारत में 1.5 लॉख Seller बन चुके है Amazon पर जो कोई प्रोडक्ट दिखता है उसे कोई न कोई Seller ही Add करता है और उसे खरीदने वाले करोड़ो लोग है।

यहाँ पर आप बिल्कुल फ्री में Seller बन सकते हो यहाँ पर आपका Payment बिल्कुल Safe होता है और 14 दिन के अन्दर आपका Payment आपके बैक एकाउंट में आ जाता है।

इसके लिए आप को Amazon Seller रजिस्टर करना होगा (एकाउंट बनाना होगा) तो आइए जानते है एकाउंट कैसे बनाये।

Amazon Seller एकाउंट कैसे बनाये?

1. इसके लिए सबसे पहले Amazon App में Login करें और ऊपर थ्री डॉट पर कि्लक करें फिर Sell on Amazon पर कि्लक करे, या Chrome Browser में जायें टाइप करें Amazon Seller और पहले Link पर कि्लक करें।

2. फिर नया पेज Open होगा अब आपको Start Selling पर कि्लक करना है अगले पेज मे आप Amazon Seller के Login पेज पर पहुच जायेंगे।

3. अब आपको नीचे Create Account पर कि्लक करना हैअब अगले पेज पर नाम, मोबाइल नम्बर, Email Id और पासवर्ड देकर Account Create कर लेना है।

4. अब आपको एक बिजनेस नाम डालना है और नीचे Seller Agreement पर टिक करके Continue पर कि्ेलक कर देना है।

5. अब आप को 5 स्टेप दिखाया जायेगा जिसे पूरा करना है जिसमें एक पूरा हो चुका है जैसा आप चित्र में देख सकते है।

6. अब दूसरे स्टेप में Seller Information डालना है जिसमें आप कोई स्टोर नाम डालकर नीचे कोई कटेगरी चुनें और नीचे अपना Address डालकर Continue पर कि्लक करें।

7. अब तीसरे स्टेप में Tax डीटेल्स डालनी है इसमें आपको अपना Pan Card का नंबर डालना है और नीचे GST नंबर डालकर Next पर कि्लक करना है।

8. अब स्टेप 4 – अगले पेज पर कुछ बेसिक से Question पूछे जायेगे जिसमें कुछ ऑप्शन को टिक करना है और Next पर कि्लक करना है।

9. स्टेप 5 अब आपको यहाँ एक ऑप्शन आयेगा Start Listing जिसमें अपने प्रेडक्ट को लिस्ट करना है लिस्ट करने के 24 घण्टे बाद आपका Amazon Account Live हो जाता है।

10. और नीचे कटेगरी चेंज करने का ऑप्शन है अपने बैक एकाउंट एड करने का ऑप्शन है सब अच्छे से भरने के बाद Continue Add A Seller पर कि्लक करना है।

11. अगले पेज में Eneble Two Step Verification को Eneble करना होगा जैसे ही आप इसे Eneble करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर Otp आयेगा Otp डालकर Verify पर कि्लक कर देना है।

12. अगले पेज पर आपका Amazon का Seller सेन्टर डैशबोर्ड Open हो जायेगा जहाँ से आप इसे पूरी करह मैनेज कर सकते है।

आप चाहे तो Amazon Seller App भी डाउनलोड कर सकते है ये वेब ब्राउजर से काफी सरल है इस तरह एकाउंट बनाकर इसमें अपने प्रेडक्ट एड करके Sell कर सकते है और काफी पैसे कमा सकते है।

3. Amazon Affiliate के द्वारा

Amazon Affiliate से पैसे कमाने के लिए आपको Amazon Affiliate Join  करना पड़ता है जहाँ से आप किसी प्रोडक्ट का Affiliate Link बनाकर आप उस  Link को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते है।

अब जो भी उस लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको Commission मिलता है जितना प्रोडक्ट लोग खरीदेंगे आपकी उतनी ज्यादा कमाई होगी इसके लिए आपको सबसे पहले Amazon Affiliate Account बनाना होगा तो आइए जानते है Account बनाने का पूरा तरीका स्टेप बाई स्टेप।

Amazon Affiliate Account कैसे बनाये?

1. इसके लिए सबसे पहले Chrome Browser में जायें और Tipe करें Amazon Associates और पहले लिंक पर कि्लक करे या इस Link पर जायेंअब आप इसमें सबसे ऊपर Join Now For Free पर कि्लक करे Link पर जाये।

2. अब आप इसमें सबसे ऊपर Join Now For Free पर कि्लक करे अगले पेज में आप Login Page पर पहुँच जाएँगे। यहाँ पर आपको नीचे Create Your Amazon Account पर कि्लक करना है।

3. अब आपको अपनी कुछ Details भरनी होगी जैसे Name, Email id और Password सब भरने के बाद Create Your Amazon Account पर कि्लक करें।

अमेज़न से पैसे कैसे कमाए

4. अब आपने Amazon Affiliate Program पर अपना Account Create कर लिया है। अब आपके सामने एक नया Page Open होगा। जिसमें आपको अपनी पूरी Detail सही से भरनी होगी।

अमेज़न से पैसे कैसे कमाए

5. सबसे पहले Payee Name में अपना पूरा नाम डालें, फिर Address Line में अपना पूरा Address (पता) डालें, City मे अपने City (सहर) का नाम भरें, State में अपना State ( राज्य) का नाम डालें, Postal Code में अपने Area का Pin Code भरें।

Phone Number में अपना मोबाइल नम्बर डालें The Payee Listed Above में अपने हिसाब से सेलेक्ट करे, For US Purpose में No सेलेक्ट करें और एक बार अपनी पूरी Detail चेक करें, फिर नीचे Next Button पर कि्लक करें।

6. अपना पूरी Account Details भरने के बाद अब अगले पेज अपने Blog, Website या Apps Details डालनी है और उसका Link आपको यहाँ भरना है।

अमेज़न से पैसे कैसे कमाए

अगर आपके पास Blog, Website या Apps नही है तो आप अपने सोशल मीडिया का लिंक दे सकते है अब Next Button पर क्लिक करें।

7. अब अगले पेज में यहाँ पर Affiliate Profile की Detail डालनी है जिसमें Store  ID में एक Username डालना है जो आप को अच्छा लगे डाल सकते है About  में आपको आपने अपनी Site और App जो डाले है वो किस बारे में है उसके बारे में यहाँ कुछ Words लिखे अगर आप सोशल मीडिया का लिंक दिये है तो उसके बारे में लिखेंगें है।

8. Select Premier Topic में आप अपनी Site, App या सोशल मीडिया का Topic सेलेक्ट करना है। की वो किस बारे में है और Secondary Topic को आप छोड़ सकते है Amazon Items – उन सभी Topic को सेलेक्ट करे जो आप सेल करना चाहते है।Select Premier पर Tick करके आपको एक Content और नीचे Website Select करना है Secondary वाले को आप छोड़ सकते है।

9. Website सेलेक्ट करने के बाद आपको कुछ Detail भरनी है अगर आप Apps या सोशल मीडिया सेलेक्ट करते है तो आपको दूसरे ऑप्शन आयेंगे मै यहाँ Website सेलेक्ट करूंगा और उसी के बारे बताऊँगा।

अमेज़न से पैसे कैसे कमाए

10. Drive Traffic में आपको Seo Blogs को Tick करना हैGenerate Income में आपकी Website किस Method से Income करती है उसकी जानकारी देनी है।

Build Link में आपको Html Editors को सेलेक्ट करना है Visitors में अपनी Site या App के Monthly कितने Visitors आते है वो Select करना है।

Joining Region में आप Other Select करे, About Us मे अपने Blog Post को Select करे, Type The Character In The Above Image में Captcha भरना है।

Image में दिए Word को वैसे  ही लिखे।Contract Terms में Me You Agree के Option पर Tick करने बाद Finish के Button पर क्लिक करे।

11. Finish करने के बाद अब आप Now की Button पर क्लिक करके Payment और Tax Detail डाल सकते है। या फिर Later पर क्लिक करके इसे छोड़ दें इसे बाद में भी कर सकते है।

अमेज़न से पैसे कैसे कमाए

अब आपका Amazon Affiliate Account बनकर तैयार हो चुका है अब आपका Account जब Approve होगा आपके Email Id पर पर आपको सुचित किया जायेगा।

Account Approve होने के बाद आप अपने Amazon Affiliate Account में Login करे फिर जो प्रोडक्ट Sell करवाना चाहे उसका लिंक बनायें और अपने दोस्तो के साथ लिंक शेयर करें अब जो भी इस लिंक से कोई सामान खरीदेगा आपकी कमाई होगी।

4. Amazon Kindle के जरिए

Amazon Kindle उन लोगो के लिए है जो कवि या लेखक है और वह कोई किताब लिखकर उसे सेल करके पैसे कमाना चाहते है तो अगर आप इस लिस्ट मे है तो Amazon Kindle का Use कर सकते है और लिखकर यहाँ सेल कर सकते है और Amazon से Online पैसे कमा सकते है।

जैसा कि आप जानते है Amazon दुनियां का सबसे बड़ा शॉपिंग प्लेटफार्म है जहाँ छोटे – बड़े किसी भी प्रोडक्ट के साथ किताबो कि भी सेलिंग होती है जिसमें Amazon Kindle Direct Publishing एक ऐसी सुविधा है जहाँ आप कोई भी किताब लिखकर 5 मिनट से कम समय में प्रकाशित कर सकते है।

इसके बाद वह किताब 24 घण्टे के अंदर Amazon पर प्रकाशित हो जाती है जिसके बाद कोई भी इस किताब को खरीद सकता है यहाँ जितनी भी किताब सेल होगी उसका पैसा आपको Amazon के Kindle एकाउंट मे मिल जायेगा जिसे आप Paypal के जरिए अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

यहाँ Amazon पर कुछ किताबो की लिस्ट दी गयी जो आज के समय की सबसे फेवरेट किताबे है जैसे – साहित्य, उपन्यास, कॉमिक्स, फिक्शन, नॉन-फिक्शन, तकनीकी, शिक्षा, रोमांस, विज्ञान कथा, फंतासी, किशोर और युवा वयस्क आदि जिनकी Amazon पर काफी डिमांड है।

तो अगर आप इस कैटेगरी में कोई किताब लिख सकते है तो इसकी सेलिंग अच्छी होगी जिससे आप Amazon से काफी पैसे कमा सकते है।

5. Amazon Mechanical Turk से

Amazon में एक Freelancer Website है जिसका नाम है Amazon Mechanical Turk जहाँ पर आप Freelancing जैसे काम करके आप Amazon से Online पैसे कमा सकते है।

यहाँ पर आपको Freelancer या Fiverr जैसा बड़ा – बड़ा काम तो नही मिलेगा लेकिन फिर भी Online Survey करना, छोटे-छोटे टास्क को कंप्लीट करना, बिल निकालना, किसी भी प्रकार के सवालों के जवाब देना आदि जैसा छोटे – छोटे काम मिल सकता है जिससे आप Amazon से अच्छी Earning कर सकते है।

किसी Freelancing Website पर काम करने वाले और कराने वाले दोनो लोग रजिस्टर होते है और यहाँ पर भी ऐसा ही है तो अगर आपके ऐसा कोई काम है जो आप किसी से करवाना चाहते हो या आप खुद दुसरो के काम करके Amazon से पैसे कमाना चाहते हो तो आप दोनो तरीके से यहाँ काम कर सकते है।

इसके लिए आपको सबसे पहले आपको Amazon Mechanical Turk की वेबसाइट पर जाना होगा और यहाँ पर अपना Create a Requester account या Request a Worker account बनाना होगा जिसके बाद आप यहाँ काम करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

6. Amazon पर अपनी सर्विस सेल करके

अगर आपके कुछ अच्छी सर्विस है तो प्रोडक्ट की तरह ही Amazon पर सर्विस सेल कर सकते है और अपने लिए एक अच्छी आय अर्जित कर है चाहे आप एक स्टूडेंट हो, शिक्षक हो या चाहे आप एक डिजिटल मार्केटर हो आप किसी फिल्ड में हो उस फिल्ड की अपनी सर्विस Amazon पर बेंचकर पैसे कमा सकते है

उदारहण के लिए अगर आप एक डिजिटल मार्केटर तो अपने ग्राहकन के लिए अमेजन पर कुछ ऑफर्स दे सकते है जिससे अमेजन के User आपके प्लेटफार्म पर जाकर उस ऑफर को ले सकते है जिससे आपके User की संख्या बढेगी और आपकी कमाई में भी बृद्धि होगी

इसी तरह आप कोई भी सर्विस Amazon पर दे सकते है जहाँ के Amazon के User को अपने प्लेटफार्म पर लाकर पैसे कमा सकते है या फिर वह सर्विस Amazon पर ही बेंचकर ही अर्निंग कर सकते है

7. Amazon Merch से पैसे कमाए

Amazon Merch, अमेजन का एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको T-Shirt, hoodies आदि चीजे बेंचे की सुविधा देता है जो पूरी तरह फ्री है जहाँ आपको एक भी रूपये भुकतान नही करना है साथ ही Amazon मुद्रण, शिपिंग, पैकेजिंग और ग्राहक के समर्थन की जिम्मेदारी भी लेता है।

यहाँ बस आपको Amazon Merch पर एकाउंट बनाना है, अपनी प्रोफाइल पूरी करना है, कुछ अपना डिजाइन बनाना है, रंगो के नाम देना है और जितने पैसे में आप यह प्रोडक्ट बेंचना चाहते है वो मुल्य देना है बस Shirt, hoodies आदि चीजे सेल होने लगेगी और आप अर्निंग शुरू कर सकते है

यहाँ आपको रॉयल्टी भी मिलती है जो भी आप प्रोडक्ट सेल करते है बहुत से लोगो के मन में यह सवाल आता है कि इससे कितना पैसा कमा सकते है तो यहाँ प्रोडक्ट कितना बिका है उसका कितना खर्च है जिसकी हिसाब से आपकी कमाई होगी जो लॉखो रूपये महीने तक हो सकती है

8. Amazon पर अपना ब्रांड बनाकर

अगर आप अपने नाम का किसी प्रोडक्ट या सर्विस का ब्रांड बनाना चाहते है तो इससे लिए भी Amazon आपकी काफी मदद कर सकता है बस आपको कोई एक प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है और उसे विक्रेता से खरीदना है फिर उस प्रोडक्ट का नाम, लोगो आदि Amazon पर डालकर सेल करना है

क्योकि यहाँ आप अपनी नीजी प्रोडक्ट सेल कर रहे है जिसपर आपका पूरा अधिकार है ऐसे में अपने निजी लेबल उत्पाद को नकली से बचाने के लिए Amazon पर ब्रांड रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसको लिए आपको फार्म भरकर Amazon पर अप्लाई करना होगा

जिससे आपके जैसा दूसरा कोई प्रोडक्ट सेल नही कर पायेगा और आपका एक ब्रांड बन जायेगा वैसे तो Amazon पर प्रोडक्ट के मामले में किसी से कंपटीशन संभव नही है लेकिन अगर आपका प्रोडक्ट कुछ खास है तो आपसे कंपटीशन कोई कर भी नही पायेगा और आप करोडो में अर्निंग कर सकते है

9. Amazon Influencers का Use करके

Amazon Influencers भी एक अफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम जो Amazon के Affiliate Program से अलग है क्योकि Amazon के Affiliate Program कोई भी ज्वाइन कर सकता है और इसके प्रोडक्ट को कही पर भी सेल करवाकर अर्निग कर सकता है लेकिन Amazon Influencers में ऐसा नही है

क्योकि Amazon Influencers सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रोडक्ट सेल करवा अर्निंग की सुविधा देता है जिसमें ब्लॉग, वेबसाइट से लेकर किसी सोशल मीडिया पर Amazon Influencers के प्रोडक्ट को लिंक के जरिए प्रमोट करके पैसे कमा सकते है

यहाँ भी कंसेप्ट लगभग सेम है जो भी आप अफिलिएट लिंक अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते है और कोई व्यक्ति इन लिंक से प्रोडक्ट बाई करता है तो कमीशन मिलता है जो 1% से लेकर 10 से 15% तक होगा जैसा प्रोडक्ट होगा

10. Amazon Handmade से कमाई करे

Amazon Handmade भी अमेजन का एक प्रोडक्ट सेलिंग प्लेटफार्म है जहाँ पर आप कपड़े, गहने, सामान, कला, और अन्य कारीगर सामान बेच सकते हैं जिसके लिए Amazon Handmade कस्टमर URL आपको देगा जिससे आपके बिक्री खाते को ढूँढना आसान हो जायेगा

Amazon के मुकाबले Amazon Handmade आपको अपने प्रोडक्ट बेंचे की ज्यादा सुविधा देता है जिससे आप कम एफर्ट में अपने ज्यादा प्रोडक्ट Amazon Handmade के माध्यम से सेल कर सकते है क्योकि यह विक्रेता और खरीदारी के लिए अधिक सुविधाजनक बनाता है

लेकिन इसके लिए Amazon Handmade कुछ चार्ज भी वसुलता है जो महीने का $ 39.99 विक्रेता को भुगतान करना होगा लेकिन जो लोग हाथ से प्रोडक्ट बनाते है उनके लिए 15% की छूट मिल जायेगी

11. Amazon के Product Deliver करके

अगर आपके पास कुछ भी प्रोडक्ट नही है या आप प्रोडक्ट सेलकर करके पैसे नही कमाना चाहते है तो आप Amazon पर एक डिलेवरी Boy बनकर महीने के 15 से 20 हजार कमा सकते है जिसमें आपको लोगो के प्रोडक्ट उनके घर तक पहुँचाना होगा जिसके लिए आपको Amazon से पैसा मिलेगा + ग्राहक से भी कुछ कमाई होगी

क्योकि Amazon पर रोज लॉखो की संख्या में लोग प्रोडक्ट ऑर्डर करते है जिसे पहुँचाने के लिए Amazon कुछ लोगो को डिलेवरी Boy की नौकरी देता है यह कार्य करके आप Amazon से अपने खाली समय में अर्निंग कर सकते है जब आप फ्री रहते हो

लेकिन इस कार्य को करने के लिए आपके पास बाइक होना अनिवार्य है जिससे आप प्रोडक्ट पहुचायेंगे यहाँ आने जाने का सब खर्च Amazon देगा जिसके लिए आप अपने नजदीकी Amazon सेंटर में संपर्क करके यह कार्य कर सकते है

FAQs –

क्या हम अमेज़न से पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ आप Amazon से पैसे कमा सकते है और लॉखो रूपये महीने या इससे भी ज्यादा कमा सकते है

अमेज़न से शॉपिंग करके पैसे कैसे कमाए?

इसके लिए आपको Amazon से प्रोडक्ट खरीदना होगा जिसके लिए आपको कैशबैक मिलेगा फिर आप तो उस प्रोडक्ट को कही और ज्यादा पैसे में सेल करके और पैसे कमा सकते है

अमेज़न पर सेलकर बनकर या अफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमा सकते है

करोडो में कमा सकते है क्योकि इन दोनो में अनलिमिटेड पैसा है

ये पोस्ट आपको पसंद आ सकती है –

निष्कर्ष – अमेज़न से पैसे कैसे कमाए

यह थी कुछ जानकारी Amazon के बारे में जिसमे आपने जाना Amazon App क्या है इसे डॉउनलोड और उपयोग कैसे करे साथ Amazon Pay, Amazon Seller, Amazon सहित 11 तरीके से पैसे कमाने के बारे में जहाँ हमने इसके एकाउंट बनाने से लेकर इससे पैसे कमाने की पूरी जानकारी विस्तार से दिया है।

आशा करता हूँ ये जानकारी Amazon Se Paise Kaise Kamaye आपके लिए हेल्पफूल रही होगी अगर आपको इसमें कोई भी दिकक्त आती है तो हमें कमेंट में लिख सकते है आपकी पूरी हेल्फ की जायेगी और आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Facebook, Telegram, WhatsApp, Pinterest अन्य सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment