फ्रीलांसर कैसे बने और Freelancer से पैसे कैसे कमाए 2024

दोस्तो जब आप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोजते है उसमें एक नाम ये भी मिलता है Freelancer लेकिन आपमें से बहुत से लोग नही जानते होंगे की Freelancer क्या होता है यह कैसे काम करता है और Freelancer Se Paise Kaise Kamaye

Freelancer पैसे कमाने का ऐसा तरीका है जिसमें आप खुद के मालिक बनकर काम करते है और लोग आपके पास काम करवाने आते है जहाँ आप अपने हिसाब से चार्ज करते हैं।

वैसे तो Freelancing आप फ्री में शुरू कर सकते है जहाँ आपको एक भी रूपये खर्च करने की जरूरत नही है लेकिन यह एक Skill बेसिक जॉब है जिसमे Writing & Translation, Graphics & Design, SEO, Digital Marketing, Programming जैसे बहुत से बिषय पर आप काम कर सकते है।

आज के बहुत से Freelancer है जो सिर्फ Freelancing साइटो पर ही काम करते है उनको Youtube, Blog या Affiliate Marketing जैसे काम पसंद नही आते है क्योकि इन सभी में पहले कुछ टाइम वेस्ट होता है तब आप उससे कुछ पैसे कमा पाते है।

लेकिन Freelancing के काम आपके पास कुछ टैलेंट है तो आप आज ही किसी Freelancing साइट पर जाकर Freelancing के काम कर सकते है और उससे काफी अच्छे पैसे भी बना सकते है।

Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें 2021?

तो अगर आप जानना चाहते हैं कि Freelancer क्या होता है यह कैसे काम करता है और Freelancer से पैसे कैसे कमाए जाते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए इसमें इसके पूरी जानकारी बिस्तार से दी गयी है तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किये जानते है

Freelancing क्या होता है?

अगर किसी व्यक्ति में कोई टेलेंट या कला है तो वो उस कला को किसी दूसरे व्यक्ति के लिए उपयोग करे और वो व्यक्ति उसके बदले उसको पैसे दें इसी को Freelancing कहा जाता है।

Freelancing एक Skill बेसिक जॉब है जहाँ आप आपनी Skill के हिसाब से पैसे कमाते है जैसे मान लिजिए Writing या Translation, Graphics या Design, SEO, Digital Marketing, Programming या Tech, Video या Animation, Music या Audio आदि।

इनमें से आपको कोई भी काम आता है तो आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए Freelancing कर सकते है मतलब इनमें जो कोई काम दूसरा व्यक्ति करवाना चाहता है तो वो काम आपको करके उसे देना है जिसके बदले वो व्यक्ति आपको पैसे देगा और यही काम Freelancing कहलाता है।

Freelancing में आप किसी विषेश व्यक्ति या फार्म के लिए आप काम नही करते है बल्कि आपको ऐसे काम करवाने वाले लोगो को ढूढना होता है और उनके लिए काम करना होता है।

जब एक व्यक्ति का काम खत्म हो जाता है तब आपको दूसरा व्यक्ति ढूँढना होता है और ये सिलसिला चलता ही रहता है जब आप इस काम में काफी पुराने हो जाते है तब आपको ऐसे लोग ढूँढने की जरूरत नही होती है।

बल्कि ये लोग खुद आपको ढूँढ कर आपके पास आते है और अपना काम देते है जहाँ आप अपने हिसाब उनसे पैसे चार्ज करते है।

वैसे तो Freelancing का काम आप Online और Offline दोनो कर सकते है लेकिन इसमें बेस्ट यही है कि Online करें जिसमें क्लाइंट ढूँढने में दिक्कत नही होती है इस तरह आप समझ गये की Freelancing क्या होता है अब हम थोड़ा ये जान लेते है कि Freelancer क्या होता है।

Paisa Kamane Wala App

Freelancer क्या होता है?

अपने अंदर छुपे टेलेंट या Skill से काम करके पैसे कमाने वाले व्यक्ति को हम Freelancer कहते है कहने का मतलब है Freelancing के काम करने लोग ही Freelancer होते है।

जैसे हम किसी गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति को ड्रॉइवर कहते है, दुकान चलाने वाले व्यक्ति को दुकानदार कहते है, Blog लिखने वाले को हम Blogger कहते है उसी तरह Freelancing के काम करने वाले व्यक्ति को Freelancer कहा जाता है।

तो इस तरह आप अच्छी तरह समझ गये होगे कि Freelancing क्या है और Freelancer किसको कहा जाता है अब बात आती है Freelancer बनकर पैसे कैसे कमाए तो आइए जानते हैं।

मुख्य बिंदुविवरण
FreelancerFreelancing Websites & App
Freelancer App Download50 लॉख से ज्यादा
App Size16 MB
प्लेस्टोर रेटिंग3.5 (5 Star)
पैसे कमाने के तरीके10 + तरीके
Digital Marketing करके5 से 10 लॉख रूपये
Web Development करके1 से 2 लॉख रूपये
Content Writing करके50 से 80 हजार रूपये
ब्लॉगिंग करके4 से 5 लॉख रूपये
Graphic Designing करके2 से डाई लॉख रूपये

Freelancer कैसे बने?

दोस्तो वैसे तो Freelancer बनने के लिए कही जाने की जरूरत नही है आप चाहो तो सिर्फ ऑनलाइन काम करके भी Freelancer बन सकते है लेकिन सवाल ये आता है एक अच्छा Freelancer कैसे बने?

तो एक अच्छा Freelancer बनने के लिए आपको सिर्फ ऑनलाइन काम करने की बजाय Offline पर भी ध्यान देना होगा क्योकि Offline में आपको क्लाइंट मिलेगा जिनको Freelancing के चार्च की ज्यादा जानकारी नही होती है आप उनसे जितना चार्ज करते है वो उतना देने को तैयार हो जाते है।

जबकि वही Online क्लाइंट इतने पैसे नही देते है क्योकि वो इंटरनेट पर सर्च करके देख लेते है कि उनका काम कितना कम से कम पैसे में हो सकता है इसके अलावा एक अच्छे Freelancer बनने के तरीके कुछ इस प्रकार हो सकते है।

1. सबसे पहले आपको ये डिसाइड करना होगा क्या Freelancing आपके लिए है मतलब आपमें कुछ Skill है या नही।

2. अगर आप में वास्तव में कोई टेलेंट है सबसे पहले आपको एक प्लेटफार्म चुनना होगा जहाँ से आप Freelancing शुरू कर सके।

3. अब आपने कोई प्लेट फार्म चुन लिया वहाँ पर सबस् पहले एक अच्छी प्रोफाइल बनाए जो दिखने में तो अच्छी हो ही साथ में आपसे Contact करने के सभी ऑप्शन होने चाहिए।

4. अब वहाँ पर आपको अपनी पोर्टफोलियो बनानी होगी।

5. अब जो आप काम करना चाहते है उसकी कीमत निर्धारित करें जैसे इस काम के आप इतने पैसे लेंगे।

6. अब आपको अपने Skill के हिसाब से काम ढूँढने होंगे।

7. अब जो कस्टमर मिलते है उनसे बोलने-चालने के अच्छे तरीके सीखे जिससे काम मिलने में आसानी हो और काम हो जाने पर भी उससे संबंध अच्छा बनाए।

Top Freelancing Site

Freelancer बनकर फ्रीलांसर से पैसे कमाने के लिए इस समय की कुछ टॉप Freelancing साइट जहाँ पर आप अपना एकाउंट बना सकते है।

  • Freelancer.com
  • Fiverr
  • Urban Pro
  • Guru
  • Upwork
  • PeoplePerHour
  • Listverse
  • ContentWriters.com

Freelancer पर एकाउंट कैसे बनाये?

Freelancer पर एकाउंट बनाना बहुत आसान है कुछ स्टेप पूरा करके आप Freelancer पर एकाउंट बना सकते है नीचे दियें स्टेप को ध्यान से पढ़े

1. Freelancer पर आपको एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले www.freelancer.in की साइट पर जाना होगा जब आप इस साइट पर पहली बार जायेंगे तो आपको Sign Up करने का ऑप्शन दिखाई देता है जिसपर आपको कि्लक करना है।

Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें 2021?

2. यहाँ पर Sign Up दो तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें Facebook और Email Id, जिसमें से आप कोई भी चुन सकते है।

3. अब अगले स्टेप में आपको एक User Name देना होगा यह वह User Name होता है जो एक बार बनाया जाता है जिसको भविष्य में कभी भी बदला नही जा सकता है तो कोशिश करें एक अच्छा नाम दें जो आपको कभी बदलने की जरूरत न हो।

अब ये User Name कैसा रहेगा वो भी देख लिजिए

  • अल्फान्यूमेरिक (इसमें कुछ अक्षर और कुछ संख्याएँ है)
  • यूजर नेम अधिकतम 16 कैरेक्टर्स का होना चाहिए तथा जो Letter से शुरू हो मतलब बड़े अक्षर से।

4. अब आपको अपने खाते का टाइप/प्रकार चुनना है मतलब Account Type  इसको आप कभी भी चेंज कर सकते है।

Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें 2021?

5. रजिस्ट्रेशन के बाद आपके Email Id पर एक मैसेज आयेगा जिसको सत्यापित करना होगा और खाता विवरण भी भरकर पूरा करना होगा।

6. अब आपके कई प्रकार की कटेगरी दिखाई देगी जिसमें आपको अपनी कटेगरी चुननी है आप जो काम करना चाहते है जिसमें आपकी रूचि है वो कटेगरी चुनें।

Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें 2021?

7. अब आपको अपना पूरा नाम भरना होगा, भाषा चुननी होगी और Experience में Beginner सिलेक्ट करके Next पर कि्लक करना है।

8. अब अगला स्टेप होगा आपना बैंक एकाउंट Add करना, अगर आप अपने एकाउंट की डिटेल्स अभी वेरिफाई करना चाहते हैं तो अपने बैंक की सारी डिटेल्स भर करके वेरिफाई कर सकते है या आप इस स्टेप को स्कीप भी कर सकते है।

9. इसके बाद Freelancer Membership के लिए पूछा जायेगा तो आपको इसको भी स्कीप कर देना है।

इतना करते ही आपका Freelancer.com पर एकाउंट बन जायेगा अब आप यहाँ से अपने हिसाब के काम पकड़कर फ्रीलांसिंग का काम शुरू कर सकते है और उस काम को पूरा करके इससे अच्छे पैसे कमा सकते है।

Freelancer पर Work कैसे करे?

freelancer वैसे तो प्रति – प्रोजेक्ट के हिसाब से ही काम करते है लेकिन वो हर महीने में एक निश्चित प्रोजेक्ट ले सकते है और उस प्रोजेक्ट को दैनिक या समय के हिसाब से पति घण्टे के के आधार पर काम को पूरा करके दे सकते है और उसके हिसाब से पैसे ले सकते है।

फ्रीलांसरो को अपने घण्टे या समय के हिसाब काम करके समय देना होता है जैसे शुरूआत में कोई क्लाइंट एक से ज्यादा काम देने को तैयार है तो उसके बताए समय पर उसके काम को पूरा करके देना होता है जिसके लिए वो तय की गयी रकम आपको चुकाता है।

अब ये काम वो फ्रीलांसर कहाँ से करना चाहेगा और क्लांइट इसके लिए क्या व्यवस्था देगा या नही देगा इस सब बातो का पहले से निर्धारण हो जाता है वैसे तो ये काम आप घर से भी कर सकते हैं लेकिन अगर क्लांइट चाहता है आप उसके यहाँ रह कर काम करें तो आप ऐसा भी कर सकते है जिसके लिए आप अधिक चार्ज भी कर सकते है।

जो एक सुरक्षित जॉब की तरह होता है और इसमें किसी भी जॉब से ज्यादा कमाई भी होती है Freelancer के काम कुछ इस तरह से हो सकते हैं जिससे आप फ्रीलांसर से पैसे कमा सकते है।

1. शरूआती समय में कोई Freelancer आप तौर पर किसी Website पर जाता है वहाँ अपनी प्रोफाइल बनाता है और कुछ अपने काम के सेम्पल (उदाहरण) प्रोफाइल पर लगाता जिसको देखकर कुछ क्लाइंट उसके पास काम करवाने आते है।

2. उसकी प्रोफाइल पर उसके काम के दाम भी लिखे होते है शुरूआती समय में कोई भी Freelancer कीमत कम रखता है जिससे उसको क्लाइंट आसानी से मिलते है जिनके काम करके वो पैसे तो लेता ही है साथ अपने काम से क्लाइंट को खुश करके दूसरे काम पाने का भी रास्ता बनाता है।

3. धीरे – धीरे बहुत से क्लाइंट उसको जानने लगते है जिससे उस Freelancer को अब अच्छे काम मिलने लगते है तब वो Freelancer अपने कुछ चार्ज बढ़ाता है जिससे उसकी कमाई काफी हद तक बढ़ जाती है।

घर से फ्रीलांसर वर्क कैसे करे और पैसे कमाए?

दोस्तो जहाँ एक सरकारी नौकरी में रोज ऑफिस जाना होता है काम करने के लिए लेकिन फ्रीलांस वर्क में आपको किसी ऑफिस में जाने की जरूरत नही होती है।

इस काम को करने लिए बस आपके पास Android मोबाइल या लैपटॉप/कंप्यूटर के एक नेटकनेक्शन की आवश्यकता है इसके बाद आपको जहाँ मन करें वही से काम कर सकते है।

इसके लिए बस आपको किसी Freelancing साइट पर जाना है और अपनी पहचान के साथ अपने काम करने की स्किल के बारे में पूरी जानकारी देकर उस साइट पर अपनी प्रोफाइल बना लेनी है जिसको देखकर लोग आपसे काम करवाने के लिए संपर्क करें।

अब जो भी काम आपको वहाँ से मिलेगा उसको घर बैठे पूरा करना है और उस क्लाइंट को दे देना है और उससे पैसे ले लेने है और ये सारा काम Online सिर्फ इंटरनेट से हो जाता है।

Freelancer Se Paise Kaise Kamaye

जब भी आप Freelancer का एकाउंट बनाकर पूरा करते हैं आपके सामने बहुत प्रोजेक्ट भी दिखाई देने लगते है जिसमें आपको जो पसंद हो उनको चुन कर वो काम करके पैसे बना सकते है लेकिन ध्यान रहे आप वही काम चुने जो आप कर सकते है जिसके लिए आप योग्य है।

इससे आपको आगे और भी काम मिलने में आसानी रहती है जिसको पूरा करके आप डॉयरेक्ट अपने बैंक एकाउंट में पैसे प्राप्त कर सकते है।

कोई कंपनी या कोई आर्गेनाइजेशन आपकी प्रोफाइल, पर दी गयी योग्यता, अनुभव के आधार पर आपको काम देती है उसके पैसे देती है इसलिए आपको अपनी प्रोफाइल बेहतर से बेहतर बनानी होगी।

एक नये लोगो के पास कोई Experience नही होता है लेकिन जैसे – जैसे आप काम करते है Experience समय बड़ता वही Experience दिखने लगता है जब आप बहुत से काम कर लेते है उन काम को भी आप उदाहरण के तौर पर दिखाकर भी अच्छे पैसे चार्ज कर सकते है।

आप इस Freelancer पर जो भी कमाई करते है ये साइट खुद ब खुद पैसे आपके एकाउंट में सुरक्षित भेज देती है और यही आपकी कमाई होती है

1. Digital Marketing करके

दोस्तो अगर आपको Digital Marketing के काम आता है तो आप Freelancer.com के जरिए लॉखो रूपये कमा सकते है यहाँ बस आपको लोगो के लिए Digital Marketing का कार्य करना है और उसके बदले उनसे पैसे लेना है।

यहाँ पर बहुत से लोग को नही पता होता है कि Digital Marketing क्या है और यह कैसे की जाती है तो Digital Marketing वो कॉन्सेप्ट है जिसमें आप SEO, SEM, SMM, कंटेंट मार्केटिंग, PPC एडवरटाइजिंग, लीड जेनरेशन, जैसे आदि काम आप लोगो के लिए करते है।

इसके लिए आपको सबसे पहले यह सभी कार्य सीखना होगा और बेहतर ढंग से सीखना होगा ताकि आप यह सभी कार्य लोगो के लिए कर सके जब आप यह अच्छे से सीख जाते है तब आप अपने आप Freelancer.com पर एक Freelancer रजिश्टर कर सकते है।

जिसके बाद आपको Digital Marketing  के बहुत से कार्य क्लॉइंट के मिलने लगेगे तब आप वहाँ पर चार्ज कर सकते है कि किस काम को करने का आप कितना पैसा लेने और वह कार्य पूरा करके उस क्लॉइंट से उतना पैसा लेकर Freelancer के जरिए पैसे कमा सकते है।

2. Web Development करके

Web Development एक ऐसा कार्य है जिसमें आप Blog / Website बनाने, Apps बनाने आदि का कार्य करते है जिसमें आपको Coding Knowledge की जरूरत होती है आजकल बहुत से लोग अपना खुद Blog / Website या App बनाना चाहते है जिनको यह बनाना नही आता है वह Freelancer को पैसे देकर बनवाते है।

बस यही कार्य आपको करना है जिसके लिए आप अपने आपको Freelancer.com पर एक Freelancer Web Development रजिश्टर कर सकते है और यहाँ से Web Development का काम पकड़ कर उसे पूरा करके दे सकते है और अपने क्लॉइंट से पैसे ले सकते है।

यहाँ पर आपको Web Development करने का बहुत अच्छा पैसा मिलेगा डिपेंड करता है कि आपको Web Development का काम कितना अच्छे से आता है अगर आप बहुत अच्छे ढंग से यह कार्य कर पाते है तो लॉखो रूपये आपको एक – एक ब्लॉग वेबसाइट बनाने या App बनाने का मिल सकते है।

3. ब्लॉगिंग करके

अगर आप एक ब्लॉगर है और आपको ब्लॉगिंग के अतिरिक्त कुछ भी काम नही आता है तो आप लोगो के लिए फ्रीलांसर बनकर ब्लॉगिंग कर सकते है और इससे महीने के लॉखो की कमाई कर सकते है।

इसके लिए आपको ब्लॉगिंग की पूरी जानकारी होनी चाहिए अगर आपको ब्लॉगिंग की अच्छी जानकारी है तो आप Freelancer.com पर जाकर अपने आपको एक Blogging Freelancer रजिश्टर कर सकते है जिसके बाद आपको बहुत से ब्लॉगर आपको ब्लॉगिंग के कार्य देंगे जिसको आप करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।

यहाँ आप ब्लॉगिंग का जैसा चाहे वैसा कार्य कर सकते है जिस कार्य की आपको बहुत अच्छी जानकारी हो क्योकि ब्लॉगिंग में ब्लॉग बनाने से लेकर , ब्लॉग मैनेज करने, उसका SEO करने और ब्लॉग पोस्ट लिखने जैसे बहुत से कार्य है आप चाहे तो यह सभी कार्य कर सकते है या कोई एक कार्य भी कर सभी के लिए आपको अच्छे पैसे मिलेगे।

इस तरह के कार्य करने के लिए आपको दो तरह के बिकल्प मिलेगे कि यह सभी कार्य आप एक फ्रीलांसर बनकर अपने घर बैठकर कर सकते है या फिर ब्लॉगर के साथ रहकर फिक्स उसी के लिए कार्य कर सकते है यहाँ आप जैसा कार्य करेंगे उसके हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे।

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

4. Content Writing करके

अगर एक अच्छे Content Writer है तो आप Freelancer के जरिए सिर्फ कंटेंट लिखकर भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको Freelancer.com पर अपने आपको एक कंटेट राइट फ्रीलांसर रजिस्टर करना होगा और लोगो के लिए कंटेट राइटिंग का का कार्य करना होगा।

यहाँ Freelancer.com से आपको बहुत से कंटेंट राइटिंग का काम मिल जायेगा आपको बस कंटेंट लिखना है और क्लाइंट को दे देऩा है जहाँ पर आप परवर्ड कंटेट लिखने का चार्ज कर सकते है जो 10 पैसे परवर्ट से 10 रूपये परवर्ड तक आपको पैसा मिल जायेगा जितना अच्छा आप कंटेंट लिख सकते है।

आज के अधितर ब्लॉगर फ्रीलांसर से अपने कंटेंट लिखवाते है अगर आप ऐसा कंटेट लिख पाये जो गूगल में आसानी से रैंक हो सके तो आप जो पैसे भी चार्ज करेंगे वो आपको मिल जायेगा इस तरह आप कंटेट राइटिंग करके भी महीने के लॉखो रूपये कमा सकते है।

5. Graphic Designing करके

Graphic Designing वह कार्य जिसमें आप Image, Logo आदि बनाते है अगर आपको अच्छा से अच्छा Image और Logo बनाना आता है तो आप Freelancer के जरिए लोगो के लिए Logo और Image बना सकते है और Graphic Designing के जरिए भी Freelancer से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।

यहाँ आपको एक Graphic Designing करने का 40 से 70 डॉलर या इससे भी ज्यादा मिल सकते है बस आपको अच्छी Graphic Designing कला आनी चाहिए Graphic Designing का कार्य ज्यादा मुश्किल भी नही है अगर आपको यह कार्य नही भी आता है तो आप इसे कुछ दिन में इंटरनेट से सीख सकते है।

इसके बाद आप Freelancer.com पर जाकर अपने आपको एक Graphic Designing Freelancer रजिश्टर कर सकते है और यहाँ बहुत सारे Graphic Designing के काम पकड़ कर उसे पूरा करके पैसे कमा सकते है।

बहुत से लोगो को यह कार्य आसान लगता है लेकिन यह आसान उन लोगो के लिए जिन्हे Graphic Designing करना है और जिनको नही आता है उनके लिए यह मुश्किल कार्य है इसी लोग दूसरो से Graphic Designing के कार्य करवाते है और इसके लिए वह अच्छे पैसे भी देते है तो इस तरीके को भी आप Use करके से पैसे कमा सकते है।

FAQs: (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

मैं फ्रीलांसर से कितना पैसा कमा सकता हूं?

लॉखो रूपये महीने कमा सकते है यहाँ पैसे कमाने की कोई लिमिट नही है

फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए?

आप Freelancer वेबसाइट के अलावा भी Fiverr, Upwork, PeoplePerHour, Truelancer 50 से अधिक साइट पर Freelancing का काम करके पैसे कमा सकते है

सबसे ज्यादा मांग वाली फ्रीलांस जॉब्स कौन सी है?

डाटा एंट्री, कंटेंट राइटिंग, वर्चुअल असिस्टेंट, ऑनलाइन बिक्री, ब्लॉगिंग, वेब डेवलपमेंट, यूट्यूब वीडियोज आदि है जिसमें सबसे ज्यादा पैसे मिलते है

फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करें?

बस आपको कोई Freelancing Skil सीखना है और किसी Freelancing पर रजिस्टर करना है, अपनी प्रोफाइल बनाना है बस आपकी फ्रीलांसिंग शुरू हो जायेगी

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती है –

निष्कर्ष – Freelancer से पैसे कैसे कमाए

तो फाइनली आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी की Freelancing क्या होता है और Freelancer क्या होता है, Freelancer पर काम कैसे किया जाता है और फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तो मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि अपने पोस्ट में हर उस पोस्ट की पूरी जानकारी प्रदान कर सकू आशा करता हूँ इस पोस्ट में आपको Freelancer.com से ऑनलाइन Freelancing का काम करके पैसे कमाने की पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

अगर आपके मन में Freelancer Se Paise Kaise Kamaye? को लेकर कोई सवाल सुझाव हो कमेंट में जरूर बताएं और इस पोस्ट को लिखने में काफी मेहनत लगती है इस पोस्ट में आपको कुछ भी सीखने के मिला हो इस पोस्ट को शेयर करके हमारी मेहनत को कुछ हद तक साकार कर सकते है।

ऐसी ही जानकारी की सुचना पाने के लिए ब्लॉग के नोटिफिकेशन वेल को ऑन करें और हमें Telegram पर फॉलो भी कर सकते है।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment