Meesho App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए (50 हजार महीना)

आज की पोस्ट Meesho App क्या है और Meesho App Se Paise Kaise Kamaye के बारे मेंं है जिसमें मैं आपको मीशो ऐप की पूरी जानकारी दूंगा कि Meesho Shopping App का आप किस प्रकार उपयोग करके इससे अच्छा पैसा कमा सकते है।

अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते है वो भी बिना किसी खर्च के आनलाइन मोबाइल से तो Meesho App आपके लिए बेहतर बिकल्प हो सकता है अगर आप इस Meesho App के बारे में नही जानते है तो आपको बताना चाहेंगे।

यह एक आनलाइन स्टोर है जो एक मोबाइल एप्प और वेबसाइट के जरिए चलता है जो आपको काफी कम दामो में प्रोडक्ट उपलब्ध करवाता है अगर आप इसमें अपना एकाउंट बनाकर इसके प्रोडक्ट को सेल करवाते है तो आपको बहुत अच्छा कमीशन मिलता है।

ये कमीशन आप अपने हिसाब से तय करते है कि आपको कितना कमीशन कमाना है आप 200 रूपये के प्रोडक्ट पर 50 रूपये या इससे भी ज्यादा कमीशन रख सकते है डिपेंड करता है कौन सा प्रोडक्ट है और खरीदने वाला ग्राहक कैसा है।

यही काम अगर दूसरी किसी कंपनी Amazon App या Flipkart से करते है तो कमीशन बहुत कम मिलता है इसका कारण है इन सब में कंपनी आप का कमीशन खुद निश्चित तय करती है कि किस प्रोडक्ट पर आपको कितना कमीशन दिया जायेगा लेकिन Meesho App में ऐसा नही है।

Meesho App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

Meesho App का कानसेप्ट बाकी कम्पनियों से काफी अलग है खास कर Amazon और Flipkart जैसी कंपनियो से Meesho App अपने ग्राहको को ही दुकानदार बना देता है मतलब आप जो भी सामान सेल करवाते है उस पर Meesho App का कोई नाम नही होगा हर सामान हर प्रोडक्ट पर सेल करवाने वाले ग्राहक का नाम होता है।

अगर आप भी अपने नाम का प्रोड्क्ट बेचकर आनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें Meesho App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है तो आइए शुरू करते है।

मीशो ऐप क्या है (What is Meesho App in Hindi)

Meesho App एक Shoping App है जिसको रिसेल प्लेटफार्म भी कहते है या इसको डिजिटल मार्केटिंग करने वाली मोबाइल App भी कह सकते है जहाँ से आप ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीद सकते है जिस तरह Amazon और FilpKart App आप Shoping करते है।

यह Google Play Store पर एंड्राइड उपभोक्ताओं के बिल्कुल फ्री App जिसे कोई डॉउनलोड करके उपयोग कर सकता है या फिर आप इसकी Website पर जाकर भी इसे Use कर सकते है।

Meesho App एक तरह का Online Store है जहाँ भारत की छोटी – बड़ी सभी कंपनियाँ अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए लिस्ट करती है जहाँ से भारत का कोई भी व्यक्ति इन प्रोडक्ट को खरीद सकता है और उसे बेंच भी सकता है।

इस Meesho App में आप अपना एकाउंट बनाकर इसके प्रोडक्ट को सोशल मीडिया या किसी तरह सेल करवा के भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

अगर आपने अफिलिएट मार्केटिंग का नाम सुना तो आप जानते होगे Amzon और FilpKart में लोग अफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाते है लेकिन Meesho App में आप किसी प्रोडक्ट को आप खुद Buy करके भी ग्राहक तक पहुँचा कर पैसे कमा सकते है।

या अगर आपको प्रोडक्ट नही खरीदना है तो ग्राहक का Address Meesho App में देकर भी ग्राहक तक प्रोडक्ट पहुँचा सकते है जोकि प्रोडक्ट पहुँचाने और ग्राहक से पैसे लेने का सब काम Meesho App करेगी और आपका कमीशन भी देगी

बस इसके आपको प्रोडक्ट सेल करने के लिए Online या Offline ग्राहक खोजने होगे जिन्हे आप प्रोडक्ट सेल कर सके।

उदाहरण के लिए मान लिजिए आप कोई प्रोडक्ट जो 100 रूपये का है उसको 110 रूपये करके Facebook पर शेयर करते है अब कोई ग्राहक उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है तो यहाँ पर आपका 10 रूपये कमीशन बनता है जो प्रोडक्ट सेल होने के बाद आपके एकाउंट में आ जाता है।

इसके लिए अपको उस ग्राहक का Address लेकर आपको Meesho App में देना होगा और पूरी जानकारी देनी होती कौन सा प्रोडक्ट खरीदना चाहता है और वही पर आप अपना कमीशन भी जोड़ सकते है आप ज्यादा भी जोड़ सकते है इसके लिए आपको ग्राहक को वही कीमत बतानी होगी जितना आप अपना कमीशन रखना चाहते है।

इस तरह आप समझ गये होगे Meesho App क्या है और यह कैसे काम करता है आइए अब जानते है कि मीसो एप्प में किस तरह के प्रोडक्ट मिलते है और उनकी क्वालिटी कैसी होती है फिर हम Meesho App से पैसे कमाने के बारे में जानेंगे।

मुख्य बिंदुविवरण
App NameMeesho: Online Shopping App
App CategoryShopping App
App Size13 NB
कुल ऐप डॉउनलोड10 करोड़ से ज्यादा
प्लेस्टोर रेटिंग4.3 (5 Star)
Play Store Review32 लॉख
रेफरल कमाई100 से 1000 रूपये
कुल पैसे कमाने के तरीके3 तरीके
रोज की कमाई1500 से 3000 रूपये
Withdrawalमीनिमम 100 रूपये (बैंक एकाउंट)

Meesho App के Products की Quality कैसी होती है?

Meesho App आपने Products और अपने विजनेस को लेकर काफी Strict है इसमें आपको किसी प्रकार की सिकायत नही मिलेगी अगर बाई चांस किसी प्रोडक्ट में सिकायत भी होती है तो प्रोडक्ट को रिटर्न भी करती है।

कोई भी बड़ी कंपनी अपना नाम बदनाम करने के लिए प्रोडक्ट नही बेचती है सबसे ज्यादा प्रोडक्ट में सिकायत कहाँ आती है आपको पता है जब कोई कंपनी अपना खुद का प्रोडक्ट बनाती है क्योकि उसके पास दूसरा कोई सोर्स नही होता है वो विवसता में खराब प्रोडक्ट भी बेचती है।

Meesho App जैसी कंपनियो के पास लॉखो सोर्स होते है उनमें से कोई एक सोर्स खराब प्रोडक्ट बेचने की भी कोशिश करता है तो Meesho App उस सोर्स को ही अपने App से निकाल देती है।

और जब आपको रिटर्न की गांरंटी मिलती है तो आपको ये सब बातें सोचने की भी जरूरत नही होती है कि Meesho App क्या है और कैसा है उदाहरण के लिए जब आप कोई मोबाइल फोन खरीदते है वो खराब होता है कंपनी आपको उसी पैसे में दूसरा फोन देती है इसका मतलब ये तो नही की कंपनी के प्रोडक्ट खराब है इस लिए आपको टेंशन लेने की जरूत नही है।

और वैसे भी आप यहाँ Meesho App से प्रोडक्ट खरीदकर Use नही करने वाले है आप तो बस Meesho App से पैसे कमाने वाले है जहाँ बस आपको प्रोडक्ट सेल करवाना है और पैसे कमाना है।

क्या Meesho App सुरक्षित है?

तो इसका जवाब है कि हाँ, Meesho App बिलकुल सुरक्षित है दोस्तो सुरक्षा के लेकर हर किसी के मन में संदेह क्या होता है कि क्या Meesho App Safe है? जो हम प्रोडक्ट खरीद रहे है वो सही हो और दूसरी चीज खरीदते वक्त जो हम अपना पर्शलन जानकारी देते है वो कही लिक ना हो मतलब कोई दूसरा न उपयोग करें

तो शायद आप जानते न हो बड़ी – बड़ी कंपनियाँ ऐसी गलती कभी नही करती है क्योकि वो एक के साथ भी ऐसा कर गयी तो लॉखो लोगो तुरंत भरोसा टूट जाता है फिर वो कंपनी कभी Groww नही कर पाती है।

इसलिए आप Meesho App पर पूरा विश्वास कर सकते है जहाँ तक मीशो का सवाल है Meesho एक Bengaluru-Based Social Commerce Platform है यह Resellers और Emerging Brands दोनो की मदद करता है जिसकी करीब $50 Million की Funding है।

Meesho App से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजे क्या है?

जब Meesho App से पैसे कमाने की बात आती है तो आप यही सोचते होगे Meesho App में प्रोडक्ट सेल कैसे करें क्योकि Meesho App में पैसे कमाने का यही मेन तरीका है तो इसके लिए सबसे पहले आपको मीशो एप्प पर एकाउंट बनाना होगा और कुछ अच्छे प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना होगा जो आपके रिश्तेदारो और दोस्तो को पसंद आ सके।

जिन्हे उस प्रोडक्ट की जरूरत हो फिर उस प्रोडक्ट को अपने Facebook, Instagram, Whatsapp अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें अब आपके शेयर किये गये लिंक से जो कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कमीशन मिलेगा।

इसी तरह जितने भी प्रोडक्ट खरीदे जायेंगे सभी का कमीशन आपको मिलेगा और वो आपके Meesho App इक्ट्ठा होता रहेगा Meesho App में पर्याप्त बैलेंस हो जाने पर आप उसे Meesho App से निकाल कर अपने बैक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

ये काम आप ऑनलाइन भी कर सकते है और ऑफलाइन भी कर सकते है ऑफलाइन करने लिए आपको प्रोडक्ट खुद Buy करना होगा अब जिस किसी को उस प्रोडक्ट की जरूरत हो आप उसे बेंचकर Meesho App से पैसे कमा कर सकते है।

लेकिन अगर यही कार्य आप ऑनलाइन करते है तो और भी बेहतर जहाँ आपको प्रोडक्ट खरीदने की भी जरूरत नही होगी बस आपको ग्राहक ढूँढना है और ग्राहक की जानकारी देकर उसके लिए प्रोडक्ट आर्डर करना जहाँ Meesho App खुद ग्राहक को प्रोडक्ट पहुंचायेगी उससे पैसै लगी और आपको कमीशन भी देगी।

यहाँ तक आप Meesho App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए के कानसेप्ट को समझ चुके है लेकिन इस कार्य को करने के लिए सबसे पहले आपको Meesho App Download करना होगा तो आइए अब इसके बारे में जानते है।

Meesho App डाउनलोड कैसे करें?

Meesho App डाउनलोड करना काफी सरल है इसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है आपको अपने Play Store में जाना और सर्च बार में टाइप करना है Meesho App और सर्च करना इसके बाद पहले नंबर की एप्प को Install करना है।

Meesho App क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं - पूरी जानकारी

अगर आपको ये App किसी वजह से नही मिल पा रही है तो आप यहाँ इस लिंक पर कि्लक करके डाउनलोड कर सकते है App Install होने के बाद आपको इसमें रजिस्टर करना होगा तो आइए जानते है कैसे रजिस्टर करते है मतलब मीशो पर एकाउंट कैसे बनाते है।

Meesho App पर रजिस्टर कैसे करें?

Meesho App को Download करने के बाद Meesho App में रजिस्टर करना काफी आसान है कुछ ही स्टेप पूरा करके रजिस्टर कर सकते है जो निम्न लिखित इस प्रकार है

Step 1. Meesho App पर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले Meesho App को ओपन करें

Step 2. एप्प ओपन होने के बाद आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आयेगा तो मोबाइल नंबर डालें और Send Otp पर कि्लक करे

Step 3. अब आपने जो मोबाइल नंबर डाला है उस पर 4अंको का Otp जायेगा उसे लिखें और Verify पर कि्लक करें

Step 4. आपका मोबाइल नंबर Verify हो जाने पर आपके सामने एक Video चलेगी जिसमे आपको Meesho Reselling Business और Meesho App से पैसे कमाने के बारे में दिखाया जाता है

Step 5. आप उस Video को देखकर बहुत कुछ सीख सकते है या उसे आप Skip भी कर सकते है

Step 5. इसके बाद आपसे कुछ जानकारी पूछी जायेगी जिसे आपको भरना होगा

Step 6. बाद में आप होम पेज पर पहुच जायेंगे जहाँ आपको अपनी Profile बनानी होती है।

तो इस तरह से आपका रेजिस्टेशन पूरा हो जाने पर आपको इस तरह का ऑप्शन दिखाई देता है जहाँ सबसे पहले Meesho App पर प्रोफाइल बनाना होगा फिर आप इससे पैसे कमाने का कार्य कर सकते है।

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye

Meesho App की Profile कैसे बनायें?

Meesho App पर प्रोफाइल बनाना बहुत जरूरी जो इस प्रकार आप बना सकते है –

Step 1. इसके लिए सबसे पहले अपने meesho App को ओपन करें

Step 2. अब आपको लोगो आइकन पर कि्लक करना है

Step 3. फिर Edit Profile पर कि्लक करें

Step 4. अब आप Profile में अपना फोटो लगा सकते है

Step 5. अब आप Primary सेक्सन में

Full name – में आपना पूरा नाम डालें

Mobile Number – में आपका मोबाइल नंबर खुद Add हो जायेगा

Email Id – में अपना कोई Email Id डालें

Gender – में पुरूष (Male)या महिला (Female) सेलेक्ट करे

Laungages Spoken – में आपनी भाषा सेलेक्ट करें इसमें आप एक से ज्यादा भाषा सेलेक्ट कर सकते है।

Occupation – में सेलेक्ट करे कि आप क्या है दिये गये ऑप्शन में आप कुछ नही है तो Other सेलेक्ट करें

About Me – में अपने बारे में लिखें जो 500 Word के अंदर लिखना है।

My Business Name – में अपना कोई Business Name लिखें

Pin Code – में अपने एरिया का पिन कोड डालें

Sity – मे अपने सिटी का नाम लिखे

State – में अपने स्टेट का नाम लिखें

अब नीचे Save बटन पर कि्लक करके जानकारी सेव करें

Step 6. अब ऊपर Other Info पर कि्लक करें

Date Of Birth – मे कि्लक करने पर कलेन्डर ओपन होगा उसमें आपना जन्मतीथि सेलेक्ट करें

Marital Status – में आपके सेलेक्ट करना है आप Married है या Single उसे सेलेक्ट करें

Number Of Kids – में आप अपने हिसाब से सेलेक्ट करें

Education – में आप कितना पढ़े है वो सेलेक्ट करे

Monthly Income – में आप कितना महीने में कमाते है वो सेलेक्ट करें

Education – में अपना कालेज सेलेक्ट करे

Workplaces – में आप कहाँ काम करते है वो लिखें

और नीचे Save बटन पर कि्लक करें

Step 7. अब ऊपर Satting पर कि्लक करे

यहाँ पर आपको सिर्फ दो ऑप्शन दिखाई देगा आपको दोनो ऑप्शन को आन करना है इस तरह आपका Meesho App पर Profile पूरी हो जायेगी

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye

मीशो ऐप से पैसे कमाने के 3 सबसे पापुलर तरीके Meesho App से Shopping करके, Meesho App के प्रोडक्ट सेल करवाकर, Meesho App के रेफरल प्रोग्राम से जिसके लिए आपको एक User Base की जरूरत होगी जहाँ आप मीशो के प्रोडक्ट सेल करवा सके और रेफरल करके 500 से 1000 रूपये कमा सकते है।

क्योकि जब आपके पास कोई यूजर बेश नही होगा तो यह दोनो ही तरीका आपके लिए काम नही करेगा तो आइए अब इन दोनो तरीको के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है।

1. Meesho App के प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए

Meesho App क्या है में Products Sell करवा कर पैसे कमाने के कुछ निम्नलिखित तरीके इस प्रकार हैं

Step 1. सबसे पहले आपको Meesho App में उस प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना होगा जिसे आपके दोस्त, रिस्तेदार, पड़ोसी खरीदना चाहते हो या जिन्हे उस प्रोडक्ट की जरूरत हो।

Step 2. अब आपको उस प्रोडक्ट पर कि्लक करके आपको उसके फीचर की डिटेल्स मिल जायेगी अब आपको Margin बटन पर कि्लक करके अपनी Margin जोड़ देना है।

Step 3. जैसे आप कोई प्रोडक्ट सेलेक्ट किये है जो 500 रूपये का है तो आप उसमे 100 रूपये Margin जोड़कर 600 रूपये में बेंच सकते है।

Step 4. अब आपको नीचे WhatsApp शेयर बटन पर कि्लक करके Send कर दीजिए उसे जो इस प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है।

Step 5. अब अगर वो इस प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है तो उसका Address लेकर, उस प्रोड्कट में Address डालकर प्रोडक्ट उसके घर भेज देंगे जो आपको नही भेजना है Meesho App खुद करेगी

Step 6. और प्रोडक्ट ग्राहक के घर पहुच जाने पर आपका कमीशन आपके Meesho App मे Add कर दिया जायेगा

तो इस तरह आप पहले तरीके के बारे में समझ गये होगे और ये कितना आसान है इसी तरह आपको बस कुछ अच्छे प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है और उन्हे सेल करके पैसे कमाना है।

Product Bechkar Paise Kaise Kamaye

2. Meesho App को रेफर करके पैसे कमाए

Meesho App का Refer And Earn Program भी काफी बेहतर है जहाँ बस आपको अपने Meesho App के रेफरल लिंक से लोगो को Meesho App Join करवा होता है जिसके बदले Meesho App आपको कमीशन देता है।

यहाँ पर कमीशन डायरेक्ट पैसे के रूप में नही मिलते है बल्कि Referee के रूप में मिलते है अर्थात एक सक्सेज फुल रेफरल का एक Referee मिलता है यहाँ 1Referee का मतलब आप 1Spin होता है जहाँ आप Spin करते है और Spin में आपको 100 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक मिल सकता है।

साथ ही जब आप पहली बार Meesho App पर एकाउंट बनाते है और अपने दोस्तो को रेफर करते है तो आपको पहले 5 ऑर्डर पर 20% का कमीशन मिलता है, साथ ही पहले 6 महीने की बिक्री पर 5% कमीशन मिलेगा और 18 महीनो की बिक्री पर 1% का कमीशन मिलेगा।

इसके अलावा बहुत से लेवल रेफरल इनकम भी मिलता है जिसकी ज्यादा जानकारी आपको Meesho App के रेफरल सेक्शन में ही मिल जायेगी जिससे आप Messho App के बारे में और बेहतर समझ सकते है और रेफरल से भी काफी अच्छी इनकम कर सकते है।

3. Meesho App से शॉपिंग करके पैसे कमाए

जब आप Meesho App पर कोई भी प्रोडक्ट खरीदते है तो प्रतेक प्रोडक्ट की खरीदारी में कुछ 3 से 8% का कैशबैक कमा सकते है यहाँ जैसा प्रोडक्ट होगा और जैसा आफर्स होगा उसके हिसाब से कैशबैक मिलेगा

जिसमें पहली बार Meesho App से कुछ भी खरीदने पर 50% तक कैशबैक मिलता है बाद में यह कैशबैक कम हो जाता है जो आपको सभी प्रोडक्ट पर 3 से 8% तक मिलता है

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो मीशो ऐप से प्रोडक्ट खरीदकर काफी कैश बैक कमा सकते है जिसे आप चाहे तो बैंक में Withdrawal कर सकते है या फिर इस पैसे से दूसरे प्रोडक्ट भी खरीद सकते है

ऑनलाइन शॉपिंग से पैसे कैसे कमाए

Meesho App से ज्यादा पैसे कमाने के लिए जरूरी टिप्स

Meesho App की प्रोफाइल बनाने के बाद आपको Meesho App का होम पेज दिखाया जाता है जिसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे लेकिन Meesho App से पैसा कमाने के लिए ऊपर दिये गये कुछ आप्शन के जानना बेहद जरूरी है इसके बिना आप Meesho App से अच्छी कमाई नही कर सकते है।

तो आइए अब उन सभी ऑप्शन के बारे में जानते है जिससे आप Meesho App से और भी अच्छी कमाई कर सकते है।

Meesho Business Academy

आज समय में Meesho India का नंबर 1 Reselling Business है इसका कारण है कि Meesho का Business Academy सभी लोगो को काफी हेल्फ करता है इससे हर कोई अपना खुद का Businees शुरू कर सकता है।

Meesho Academy में आपको हर तरह की जानकारी Video के माध्यम से घर बैठे आपके Meesho App मे मिल जाती है ये Video आपको पाँच भाषाओ में मिल जायेगा जिसमें Hindi, English, Telgu, Tamil, Kannada, Bengali आदि शामिल है।

अगर आप उन Video को अच्छे से पूरा देखते है तो Messho Reselling से जुड़ी कोई भी जानकारी खोजनी नही पड़ेगी आप India के किसी कोने में रहते हो आप यहाँ अपने भाषा में Video देखकर आप अपने business करने के सफर को काफी आगे लेकर जा सकते है।

Meesho For U

अब जानते है Meesho For U क्या है इसमें आपको Meesho App के आने वाली Deals, Festival Offers, Upcoming Meesho Products, Discounts Offers के बारे में पता चलता है इस ऑप्शन को जैसे ओपन करेंगे इन सब की जानकारी देख पढ़ सकते है।

और अपने अनुसार समझ कर इसका उपयोग कर सकते है जिससे आपको अच्छे से समझ आ जायेगा कि इसका Use करके आप और ज्यादा पैसे मीशो से कैसे कमा सकते है।

Collections

Collections में आपको Meesho App के अलग – अलग प्रकार के Clothes, Beauty, Accessories, Electronics, Home, Kids Collections बहुत ही कम Price में मिलेगा जिसमें आप अपना मार्जिन ज्यादा Add करके अपने दोस्तो को शेयर कर सकते है जिससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते है।

Meesho Help

Meesho Help में आपको हर तरह से सहायता मिल जाती है यह एक ऐसा Help Section है जिसमें आपको Meesho App का Helpline Phone Number और Helpline Email Id मिल जाती है जिससे आप कभी भी Contact कर सकते है और अपना समस्या बताकर उसका निदान पा सकते है।

दूसरे किसी Shoping Site पर अक्सर यही दिक्कत आती कि किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो नही मिल पाती है लेकिन Meesho App में ऐसा नही है।

बहुत से लोग Meesho App को Join कर लेते है लेकिन वो इस  Help Section को नही पढ़ते है और Google पर सर्च करते है मीशो का मोबाइल नंबर और इमेल आईडी जो कि आपके App में ही आपको मिल जाता है ।

अगर आपको Meesho App से किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप इस मोबाइल नंबर और इमेल आईडी पर सम्पर्क कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान पा सकते है

Helpline Phone Number – 08061799600
E-mail – [email protected]

Meesho Account

Meesho App का Account Section काफी महत्वपूर्ण है अगर आपने इसको नही समझा तो आपका काफी नुकसान हो सकता है क्योकि आप Meesho App से सिर्फ इस लिए जुड़े है कि आप पैसे कमा सके तो आपको Account Section को अच्छे से समझना चाहिए।

इसमें आपको अपनी Profile अच्छे से भरना चाहिए साथ ही अपना में कोई दिक्कत नही होनी चाहिए नही तो आपका कमाया हुआ पैसा आपके बैक खाते में नही पहुँच पायेगा।

Meesho Account में शेयर किया हुआ प्रोडक्ट और रेफरल से Join करा के भी आप पैसे कमा सकते है इसमें चल रहे कुछ खास Offers जैसे Reward And Spin और कुछ Challenges को पूरा करके आज ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है ये तो थी कुछ विषेश टिप्स कि Meesho App से पैसे कमाने के बारे में साथ ही ज्याद कैसे कमाए के बारे में।

ये पोस्ट आपको पसंद आ सकती है  –

निष्कर्ष – Meesho App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

यह थी जानकारी कि Meesho App के बारे में जहाँ आपने Meesho App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके जानने के साथ Meesho के बारे में आपने बहुत कुछ जाना कि Meesho App क्या इसे Download कैसे करना है इसमें एकाउंट कैसे बनाना और प्रोडक्ट सेल करवा कर पैसे कैसे कमाना है।

आशा करता हूँ ये जानकारी Meesho App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए आपके लिए हेल्फ फूल लगी होगी अगर अब भी आपके मन कोई संदेह हो तो बेझिझक होकर कमेंट मे पूछ सकते है या हमें किसी सोशल मीडिया पर मैसेज कर सकते है।

ये जानकारीआपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो, रिस्तेदारो के साथ सभी सोशल मीडिया पर शेयर करे तााकि ज्यादा लोगो तक ये जानकारी पहुच सके और उनका भी कुछ भला हो सके इस कार्य मे मुझे आप लोगो की बहुत जरूरत है तो प्लीज इसे शेयर करना ना भुलें ।।

FAQs – 

Q. Meesho App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

Ans – मीशो एप से प्रोडक्ट की सेलिंग और रेफरल करके पैसे कमाये जाते है अगर आपके पास इंटरनेट पर कुछ User Base है तो आप यह कार्य बहुत आसानी से कर सकते है।

Q. Meesho App से आप कितना पैसा कमा सकते है?

Ans – मीशो ऐप से लॉखो और करोड़ो की कमाई हो सकता है यह टोटली आप प्रोडक्ट सेलिंग और रेफर करने पर निर्भर करेगा जितना ज्यादा आप प्रोडक्ट सेल कर पायेगे और जितना ज्यादा रेफर कर पायेगे उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है।

मीशो एप से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?

इसके लिए आप Meesho App में एकाउंट बनाकर अपने बैंक एकाउंट Add कर सकते है और कोई भी कपड़े या दूसरी चीजो की शॉपिंग कर सकते है

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment