अगर आप Blog Kaise Banaye के तरीके जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है जिसमें हम कंपलिट जानकारी स्टेप बाई स्टेप देने वाला हूँ जिससे आप कोई भी पैसे कमाने वाला ब्लॉग बना सकते है और Blogging करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
वैसे तो एक ब्लॉग बनाना और उस ब्लॉग से पैसे कमाने का प्रोसेस बहुत लम्बा होता है जिसमें कुछ इनवेस्टमेंट के साथ समय भी लगता है ये सबसे छोटा और आसान तरीका है जिसे आप मुश्किल से आधा घण्टे से भी कम समय में अपना खुद का Earning ब्लॉग बना सकते है।
लेकिन इस आधे घण्टे का प्रोसोस करने से पहले भी एक प्लॉनिंग होती है कि आपको कैसा ब्लॉग बनाना है, किस तरह का बनाना, किस प्लेटफार्म पर बनाना है, ब्लॉगिंग कैसे करना है और उससे पैसे कैसे कमाना है।
तो अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए के तरीके जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढे इसमें हम बिस्तार से जानकारी देगे तो चलिए जानते है इसके बारे में
Table of Contents
ब्लॉग क्या होता है?
ब्लॉग एक तरह का वेबसाइट होता है जो वेबसाइट की तरह दिखता भी है और वेबसाइट की तरह काम भी करता है जब भी आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते है जो रिजल्ट आता है वो किसी ब्लॉग/वेबसाइट का ही रिजल्ट होता है।
ब्लॉग उदाहरण के लिए – आप Google में सर्च जो कुछ भी सर्च करते है अब जो रिजल्ट मिलेगा वो किसी ब्लॉग का ही होगा जिसे पढ़कर आप अपने प्रश्न का उत्तर पा सकते है जैसे – इस समय आप जो पोस्ट पढ़ रहे है यह एक Blog है इसी को ब्लॉग कहते है।
अगर अब भी आपको ये समझ नही आया कि ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या होता है तो इसके लिए आप हमारा यही ब्लॉग देख सकते है इससे बड़ा आपको ब्लॉग का उदाहरण नही मिल सकता है।
अब यहाँ बहुत से लोगो के Question होगे कि ये Blog है तो Website क्या होता है या Blog / Website में अंतर क्या है – तो ब्लॉग/वेबसाइट ज्यादा कुछ अंतर नही होता है दोनो एक जैसी दिखती है एक जैसी बनाई जाती है और एक जैसी काम भी करती है।
उदाहरण के लिए Amazon एक वेबसाइट है Manojkideas एक ब्लॉग है वेबसाइट पर आपको ज्यादातर प्रोडक्ट दिखते है जबकि ब्लॉग पर किसी प्रोडक्ट या वस्तु विषेश की जानकारी होती है यहाँ पर आप मेरे ब्लॉग को वेबसाइट कह सकते है लेकिन Amazon की वेबसाइट को आप एक ब्लॉग नही कह सकते है।
Blog Kaise Banaye Step By Step
एक ब्लॉग बनाने से पहले आपको ब्लॉग बनाने की प्लॉनिंग करनी होती है जिसमें सबसे पहले आपको इन प्लॉनिंग पर गौर करना चाहिए
- ब्लॉग टॉपिक का चयन करे
- एक ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म चुनें
- एक Attractive ब्लॉग Name चुनें
- एक Domain Name प्राप्त करें
- अपना Blog सेटअप करें
- एक Best Theme चुनें
- अपने ब्लॉग को Customize करें
- अपनी पहली Post बनाएं
- अपनी Post Publish करें
- अपने Blog का प्रचार करें
ये वो चीजे है जिसका निर्णय करने से पहले आपको ब्लॉग नही बनाना चाहिए तो आइए इन दोनो के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है।
1. ब्लॉग टॉपिक का चयन करे
Blog Topic (विषय) का आसान सा मतलब है कि जो आप ब्लॉग शुरू करेंगे या बनायेंगे वो किस टॉपिक पर शुरू करेंगे या उस ब्लॉग पर आप क्या लिखने वाले है किसी ब्लॉग के लिए Blog Topic (विषय) का चुनाव करना एक महत्वपूर्ण भाग है।
ब्लॉगर विषेशज्ञो का यही मानना है कि आपको ऐसे टॉपिक चुनने चाहिए जिसमें आपकी रूचि हो आप जिस चीज ज्यादा बेस्ट हो क्योकि हर इंसान में कुछ न कुछ कला होती है जो बाकि किसी दूसरे में नही होती है आप इस कला को भी ब्लॉग टॉपिक बना सकते है।
यहाँ मैं आपको कुछ अच्छे ब्लॉग टॉपिक (Niche) के बारे में बताया है जिसमें से आप कोई Niche चुनकर ब्लॉग शुरू कर सकते है क्योकि अच्छी Niche पर ही एक अच्छा ब्लॉग बनाया जा सकता है और ब्लॉग से अच्छा पैसा भी कमाया जा सकता है।
Technology Blog | Paisa Kamane Wala App | Affiliate Blog |
Finance | News Blog | Health |
Computers & Electronics | Autos & Vehicles | Arts & Entertainment |
Books & Literature | Business & Industrial | Food & Drink |
Hobbies & Leisure | Home & Garden | Internet & Telecom |
Jobs & Education | Law & Government | Online Communities |
People & Society | Pets & Animals | Real Estate |
Reference | Sports | Travel Blog |
2. एक ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म चुनें
Blogging प्लेटफार्म का चुनाव करना सबसे अहम है क्योकि Blog बनाने के भी इंटरनेट पर एक नही हजारो तरीके है अब यहाँ पर आपको देखना होगा उनमें से आपके लिए कौन सा Blogging प्लेटफार्म सही रहेगा।
तो इंटरनेट पर कितने भी ब्लॉगिंग प्लेटफार्म क्यो न हो लेकिन उन सभी सिर्फ दो प्लेटफार्म को सबसे बेहतर प्लेटफार्म माना जाता है।
- Blogger
- WordPress
जहाँ Blogger टोटली फ्री है वही WordPress टोटली Paid है Google पर आपको जितने ब्लॉग दिखते है वो सभी लगभग 95% ब्लॉग इन्ही दो प्लेटफार्म पर बनाए गये होते है।
Blogger – ब्लॉगर Google का ही प्रोडक्ट है जो आपको बिल्कुल फ्री ब्लॉग बनाने की सुविधा देता है इसकी सिक्योर्टी बहुत अच्छी होती है यहाँ पर आपको एक ब्लॉग बनाने के लिए सिर्फ एक Google की Enail Id की जरूरत होती है।
WordPress – Blog या Website बनाने के लिए WordPress सबसे पापुलर तरीको में से एक है Google पर आपको जितने भी Blog या Website दिखते है उनमें 70% इसी प्लेटफार्म पर बनाये गये है।
इसमें भी आपको दो तरह के ब्लॉग बनाने को मिलते है Free और Paid, वर्डप्रेस की दो साइट है wordpress.com और wordpress.org जिसमें एक फ्री है दूसरे पर पैसे लगाकर ब्लॉग बनाया जाता है।
wordpress.com पर आप एक फ्री ब्लॉग बना सकते है लेकिन सिर्फ एक साल के लिए फिर आपको कुछ रूपये Pay करने होगे नही करने पर आपका वो फ्री ब्लॉग भी बंद हो जायेगा।
wordpress.org टोटली Paid है जिसके लिए आपको Domain और Hosting की जरूरत होगी जो पैसे लगा खरीदना होता है जिसमें कम से कम आज के समय में 2500 रूपये Invest करने होंगे जोकि ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए यह ब्लॉग सबसे बेस्ट माना जाता है।
3. एक Attractive ब्लॉग Name चुनें
आपको एक ऐसे ब्लॉग ना का चयन करना होगा जो बिल्कुल सरल हो और लोगो के आसानी से याद रह सके साथ यह भी ध्यान रखे किस आपके टॉपिक से रिलेटेड नाम हो जो आपके ब्लॉग को रैंकिग में हेल्प करेगा
4. एक Domain Name प्राप्त करें
अब आपने जो ब्लॉग नाम का चयन किया है उसी से एक Domain Name खरीदना होगा वैसे तो आप Blogger पर बिना डोमेन खरीदे ब्लॉग बना सकते है लेकिन डोमेन नेम खरीदनी जरूरी है क्योकि ब्लॉगर पर आपको फ्री सब डोमेन मिलता मेन डोमेन नही मिलता है
5. अपना Blog सेटअप करें
ब्लॉग बनाने के लिए अलग – अलग प्लेटफार्म पर अलग – अलग तरीके होते है नीचे मैं आपको Blogger पर फ्री और WordPress पर Paid प्रोफेशनल ब्लॉगर बनाने का तरीका बताया है
6. एक Best Theme चुनें
ब्लॉग डिजाइन के लिए एक इच्छी Theme का चयन करना बहुत जरूरी है क्योकि इससे आपका ब्लॉग काफी प्रोफेशनल दिखने लगता है साथ ही यह आपके ब्लॉग के लोडिंग स्पीड को सही रखता है
7. अपने ब्लॉग को Customize करें
ब्लॉग Customize करना मतलब ऑप्शन को सही ढंग से सेट करना होता है इसमें मेनु, फूटर हेडर, साइड बार आदि आपको Customize करके सही ढंग से लगाना होगी
8. अपनी पहली Post बनाएं
ब्लॉग लिखने के लिए आपने जिस टॉपिक पर ब्लॉग बनाया है उस टॉपिक से रिलेटेड कुछ कीवर्ड निकालना होगा और उसे अच्छे रिसर्च करके उसके ऊपर ब्लॉग पोस्ट लिखना होगा जिसमें आप उस कीवर्ड के बारे में पूरी जानकारी लिखेगे जिसमें हेडिंग, सब हेडिंग देना Image और Video लगाना लिंकिंग करना जैसे बहुत से काम होते है।
पहले आप ब्लॉग में लाइन करे फिर “Create New Post” या “Write New Post” विकल्प चुनें और पोस्ट लिखे
9. अपनी Post Publish करें
जब आप पोस्ट लिख लेते है उसमें वीडियो, फोटो आदि लगा लेते है तब आपको पब्लिश के ऑप्शन पर कि्लक करके इस पोस्ट को पब्लिश कर देना है
SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe
10. अपने Blog का प्रचार करें
जब आप पोस्ट पब्लिश कर देते है अब आपको इस पोस्ट को Twitter, Facebook, Telegram, Linkedin सभी सोशल मिडिया पर शेयर करना और ब्लॉग ट्रॉफिक बढाना है
शुरूआती समय में ब्लॉग पर ट्रॉफिक लाना काफी मुश्किल होता है लेकिन जैसे ही आपकी पोस्ट गूगल में रैंक होने लगती है आपको काफी ट्रॉफिक मिलता है
Blogger Par Free Blog Kaise Banaye
जैसा कि मैने आपको बताया है फ्री ब्लॉग कैसे बनाने के बहुत से तरीके है Blogger जहाँ से आप बिना एक रूपये खर्च किये आपना ब्लॉग बना सकते है लेकिन Blogger विषेशज्ञो का मानना है कि आपको Blogger पर भी बिल्कुल फ्री ब्लॉग नही बनना चाहिए इसमें आप कम से कम एक Domain तो जरूर खरीदना चाहिए।
क्योकि Blogger जो हमें फ्री की डोमेन देता है वो कुछ इस प्रकार होता है abc.blogspot.com इस blogspot को आप बीच से कभी हटा नही पायेंगे और ये blogspot से आपको बाद में बहुत दिक्कत होने वाली है इसको हटाने का तरीका हम बाद में जानेंगे अभी हम पहले Blogger पर फ्री ब्लॉग बनाते है।
Step 1. ब्लॉगर की वेबसाइट पर जाये
इसके लिए आप सबसे Blogger की वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए आप Google में सर्च करें blogger.com या blogspot.com या इसी लिंक पर कि्लक करें जहाँ आपको इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा।
अब आपको Sign in के ऑप्शन पर कि्लक करना जैसा चित्र में दिखाया गया है
Step 2. www.blogger.com Login करे
यहाँ आपको सबसे पहले Gmail Id से लॉगइन करना होगा जिसके लिए आपको एक Gmail Id की जरूरत होगी बाकी किसी दूसरी Email Id से Blogger पर आप लॉग इन नही कर सकते है तो यहाँ Gmail id और Password देकर लॉगइन करे।
Step 2. अपना ब्लॉग बनाएं पर कि्लक करे
जब आप Blogger.com पर लॉगइन हो जाते है अब आप अपना ब्लॉग बनाए पर कि्लक करें जैसा चित्र में दिखाया गया है।
Step 4. अपने ब्लॉग का नाम डाले
अब इस पेज पर आपको अपने ब्लॉग का नाम देना है जिस तरह मैने अपने ब्लॉग का नाम दिया है Manoj K Ideas आप अपने ब्लॉग का नाम डाले और अगला (Next) पर कि्लक करे।
Step 5. अपने ब्लॉग का URL नाम डाले
अब यहाँ अपने ब्लॉग का Url देना कोई ऐसा नाम दें जो उपलब्ध हो मेरा इस नाम से ब्लॉग बना है इसलिए उपलब्ध नही बता रहा है फिर अगला (Next) पर कि्लक करे।
Step 6. ब्लॉग राइटर का नाम डाले
अब अगले पेज पर आपको अपना नाम देना है ब्लॉग राइटर का नाम ये नाम ब्लॉग पढ़ने वालो को दिखाई देगा कि यही इस ब्लॉग को लिखने वाला राइटर है आप जो नाम चाहे दे सकते है मेरी रा़य है अपना नाम डालें और खत्म करें (Finish) पर कि्लक करें।
Step 7. आपका ब्लॉग बनकर तैयार है
बस आपका ब्लॉग बनकर तैयार है जहाँ थ्री डॉट, Views Blog पर कि्लक करके अपना ब्लॉग देख सकते है जो इस तरह का दिखाई देगा जिसको आप कस्टोमाइज करके जैसा चाहे वैसा बना सकते है।
लेकिन जैसा मैने ऊपर बताया है blogspost को Url से हटाने के बारे में तो इसका सिर्फ एक ही तरीका है कि आपको एक कस्टम डोमेन खरीदना होगा और इस फ्री ब्लॉग में Add करना होगा तब आपके ब्लॉग का URL manojkideas.com इस तरह का हो जायेगा blogspot बीच में नही आयेगा।
WordPress Par Blog Kaise Banaye
जिस चीज के लिए WordPress प्रसिद्ध है वो है इसका Paid प्रोग्राम जिसको wordpress.org के नाम से भी जानते है जो कि बिल्कुल भी फ्री नही है यहाँ आपको वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाने के लिए भी कुछ रूपये Invest करने होगे।
क्योकि इस ब्लॉग को बनाने के लिए Hosting और Domain की जरूरत होती जिसको पैसे लगाकर खरीदना होता है जिसके लिए आपको कम से कम 2500 रूपये खर्च करने होगे क्योकि आप बिना होस्टिंग और डोमेन के wordpress.org पर आप ब्लॉग बना ही नही सकते है।
तो सबसे पहले हम जानेंगे Domain और Hosting खरीदने के बारे में कि आपको किस तरह की Domain और Hosting खरीदनी चाहिए, कहाँ से खरीदनी चाहिए और किस तरह आप इसको खरीदेंगे तो आइए जानते है।
Step 1. Domain और Hosting खरीदे
Domain Name और Web Hosting खरीदने के लिए इंटरनेट पर आपको बहुत सी Domain और Hosting कंपनी मिल जायेगी जिससे आप आसानी Domain और Hosting खरीद सकते है।
लेकिन मैं यहाँ आपको ऐसी कंपनीयो के बारे में बताऊंगा जो आज के समय में सबसे बेस्ट कंपनियाँ है जहाँ से आपको Domain और Hosting दोनो मिल जायेगा।
- A2 Hosting
- Greengeek
- Hostinger
- Bluehost
- Hosting Mella
ये वो कंपनियाँ है जो आपको Hosting खरीदने पर Domain फ्री देती है मतलब आपका 500 से 700 रूपये बच जायेगा बाकी दूसरी कंपनियो से आप होस्टिंग खरीने पर Domain नही मिलता है
Hosting और Domain खरीदने के लिए आप ऊपर दिये गये लिंक पर कि्लक करके Hosting और Domain खरीद सकते है अगर आपको इसके खरीदने का तरीका जानना है को आप ये पोस्ट Hostinger Se Hosting Kaise Kharide पढ़ सकते है।
Step 2. WordPress Blog Setup कैसे करे?
इस तरह आपने Domain और Hosting खरीद लिया होगा अब इसको सेटअप करना होगा जिसमें पहला काम करना Domain को Hosting से जोड़ना जिसका आसान तरीका है Domain के नेम सर्वर को Hosting के नेम सर्वर से चेंज कर देना है बस Hosting Domain से कनेक्ट हो जायेगी
लेकिन इसके लिए भी दो विकल्प हो सकते है
अगर आपने Hostinger से मतलब एक कंपनी Domain और Hosting खरीदा है तो इसको कनेक्ट करने की जरूरत नही है क्योकि ये दोनो एक ही कंपनी के है तो आपस में कनेक्ट ही रहता है।
लेकिन अगर आपने Domain दूसरी कंपनी से और Hosting दूसरी कंपनी से खरीदा है तो दोनो को कनेक्ट करना होगा।
जिसका आसान सा तरीका पहले अपने होस्टिंग में लॉगइन करे और डिटेल्स ऑप्शन में जाये यहाँ आपको 2 नेमसर्वर मिलेगा इस तरह का जैसा चित्र में देख सकते है
ये Hostinger की होस्टिंग का नेमसर्वर है लेकिन दूसरी किसी कंपनी में ये नेमसर्वर 4 भी हो सकता है यहाँ से इन नेमसर्वर को कापी करना है
अब आपको Domain में लॉगइन करना है यहाँ आपको एक नेमसर्वर का ऑप्शन दिखाई देगा यहाँ आपको पहले से Domain के डिफाल्ट नेमसर्वर Add मिलेगा इस नेमसर्वर को Delete करना और Hosting वाले नेमसर्वर को पेस्ट करके सेव कर देना है।
अब Hosting कुछ ही समय में Domain से कनेक्ट हो जायेगी या 24 से 48 घण्टे समय भी लग सकता है जब आपकी Hosting Domain से कनेक्ट हो जायेगी तो इसका एक मैसेज आपके Email Id पर आ जायेगा इसके बाद आपको WordPress Install करना है
Step 3. WordPress Install कैसे करे
WordPress Install करने के लिए आपको Hosting में लॉग इन करना होगा और सबसे पहले एक डाटवेस बनाना होगा जिसके लिए आप डाटवेस ऑप्शन पर कि्लक करेंगे और एक डाटावेस बनायेंगे
इसके बाद आपको Outo Installer ऑप्शन पर कि्लक करना है और यहाँ से आपको WordPress सेलेक्ट करना है अब आपको सामने अप पॉपअप बिंडो Open होगी जिसमें कुछ अपनी डिटेल्ट डालनी होगी
यहाँ आपको एक User Name बनाना होगा, एक Password बनाना होगा, अपना डाटावेस सेलेक्ट करके उसका पासवर्ड देना होगा सभी कुछ सही से भरने के बाद नीचे Install बटन पर कि्लक करना है।
Step 4. आपका ब्लॉग बनकर तैयार है
अब थोड़ा कुछ समय लगेगा 5 मिनट तक इसके बाद आपका WordPress Install हो जायेगा मतलब आपका Blog बन चुका है यहाँ आपको एक Url मिलेगा जिसपर आप कि्लक करके अपने ब्लॉग को देख सकते है।
Step 5. वर्डप्रेस ब्लॉग में लॉगइन करें
या किसी ब्राउजर में अपने Domain के आगे wp- Admin लिखकर सर्च करने से आप अपने WordPress के लॉगइन पेज पर पहुँच सकते है।
उदाहरण के लिए manojkideas.com/wp- Admin सर्च करना है और अपना User Name और Password देकर लॉगइन करना है इस तरह आप अपने WordPress के डैसबोर्ड में लॉगइन हो सकते है जहाँ से आप अपने इस ब्लॉग को पूरी तरह मैनेज कर सकते है।
FAQs –
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये
मोबाइल ब्लॉग बनाना आज के समय में काफी आसान है जितना तरीका आप इस लिंक पर कि्लक करके पढ सकते है
ब्लॉगर कितना पैसा कमा सकते है
लॉखो – करोड़ो रूपये कमा सकते है अगर आप जानना चाहते है ब्लॉग कितना पैसा मिलता है यह पोस्ट पढे
यह पोस्ट जरूर पढे
Conclusion
आशा करता हूँ ये जानकारी Blog Kaise Banaye आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगी जिससे आप ये डिसाइड कर पायेंगे कि आपको किस प्लेटफार्म पर ब्लॉग बनाना चाहिए दोस्तो इसमें कोई दो राय नही की इन तीनो में WordPress पर Hosting खरीद कर ब्लॉग बनाना ज्यादा बेहतर है।
लेकिन फिर भी आपके पास बजट नही तो आप Blogger पर फ्री के साथ जा सकते है लेकिन इसमें भी मेरी राय है कम से कम Domain जरूर खरीद लें जिससे आपको बाद परेशानी न हो, ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट जरूर बतायें आपके कमेंट से हमें अपने पोस्ट को और बेहतर बनाने में मदद मिलती है।