जिंदगी में पैसे कैसे कमाए (10 तरीके 1 लॉख रूपये महीना)

यह पोस्ट Zindagi me paise kaise kamaye के तरीके के बारे में है और मुझे यह भी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा बताए गए 10 तरीके पसंद आयंगे सबसे पहले में आपको बता दू की में जिन 10 तरीके के बारे में बात करने वाला हु उसमे से 5 ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके है और 5 ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीके है,

यदि आप Online Paise Kamane Ke Tarike जानना चाहते है और जिंदगी में पैसे कमाने में रूचि रखते है तो आपको यही आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए क्यूंकि इस आर्टिकल में आपको जीवन 1 लॉख रूपया महीना कैसे कमाए इसके बारे में विस्तार से पता चलेगा।

परन्तु आप ऑफलाइन पैसे कमाने में कोई रूचि रखते है तो बहुत से ऐसे तरीके है जिससे आप ऑफलाइन भी जीवन में पैसे कमा सकते है ऑनलाइन तरीके में ज्यादा मेहनत होती है वही ऑनलाइन आप बिना मेहनत के दिमांग से जिंदगी मे पैसे कमा सकते है

20240214 204102

इस लेख में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीको से Zindagi me paise kaise kamaye आपको पढ़ने को मिलेगा ही बल्कि साथ में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन काम को कैसे स्टार्ट कर सकते है कितने पैसे कमा सकते है क्या यह काम रियल है या नहीं इनमे अच्छा Future बन सकता है या नहीं यह भी आपको पढ़ने को मिलेगा तो अब समय न लेते हुए पढ़ना शुरू कीजिए।

2024 में जीवन में पैसे कैसे कमाए (Zindagi me paise kaise kamaye)

यदि आप जिंदगी में पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है, क्योंकि हर किसी को अपने जीवन में पैसे कमाना चाहिए पैसे के बिना जीवन में अंधेरा रहता है, क्योंकि बिना पैसे के आप एक दिन भी अपना जीवन नहीं चला सकते है,

जैसे कि खाना खाने के लिए आपको पैसों की जरूरत होगी, कपड़ा पहनने के लिए आपको पैसों की जरूरत होगी, कहीं पर जाने के लिए आपको पैसों की जरूरत होगी और यदि आप किसी से फोन पर बात करना चाहते हैं, तो आपके फोन में भी रिचार्ज होना चाहिए और रिचार्ज करवाने के लिए भी पैसों की आवश्यकता होगी,

Quick Overview – Zindagi Me Paise Kaise Kamaye

जिंदगी में पैसे कमाने के तरीके संभावित कमाई
Blogging करके20k- 1L रूपये
Youtuber Channel बनाकर50K-5L रूपये
Freelancing करके10k-50k रूपये
Course selling करके15k-40k रूपये
Affiliate Marketing करके2L-3L रूपये
कोई जॉब करके10k-50k रूपये
Business करके 30k-5L रूपये
पशुपालन करके15k-50k रूपये
Teaching करके 20k-50k रूपये
मजदूरी करके10k-15k रूपये

1. Blogging से पैसे कमाए

Blogging अपनी जानकारी को दूसरे लोगो के पास पहुंचना और अपनी जानकारी से दूसरे लोगो की मदद करने का एक जरिया है, यदि आपके पास किसी भी क्षेत्र में जानकारी है उस जानकारी को आप और लोगो को शेयर करना चाहते है तो आप ब्लॉग्गिंग के जरीये कर सकते है, जैसे की आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे है!

यह भी एक प्रकार की Blogging है, लेकिन ब्लॉग्गिंग करने के लिए एक ब्लॉग या कह वेबसाइट की आवयश्कता होती है, आप बिना वेबसाइट के Blogging नहीं कर सकते है! इसलिए पहले आपको एक वेबसाइट बनानी होगी उसके बाद ही आप Blogging शुरू कर सकते है।

Blogging Start करने के लिए सबसे पहले डोमेन ख़रीदे, और होस्टिंग ख़रीदे, उसके बाद वेबसाइट बनाए, वेबसाइट बनाने के बाद वेबसाइट को Google Search Console में Add करे, तथा साथ में Google Anylitics में भी सबमिट कर दे उसके बाद आर्टिकल लिखना शुरू करे,

ब्लॉगिंग स्टार्ट करना बहुत ही आसान है, आप ब्लॉगिंग को फ्री और Paid दोनों तरीको से स्टार्ट कर सकते हैं, Free Blogging Start करने के लिए आपको एक भी रूपया खर्च करने की आवयश्कता नहीं है, आपकी फ्री में वेबसाइट बन जायगी और फ्री में आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है,

परन्तु आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाना चाहते हैं और ब्लागिंग में अच्छा करियर बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ पैसे को इन्वेस्ट करने की आवश्यकता होगी। जैसे की आपको एक डोमेन खरीदना होगा और Hosting Plan खरीदना होगा।

यदि आप शुरुआत में बिना पैसे खर्च किए ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहते हैं और ब्लॉग्गिंग को सीखना चाहते है तो आप बिना पैसे खर्च किए भी ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं, आपको Free में ही डोमेन और होस्टिंग मिल जायगी।

परन्तु आप ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बनाना चाहते है और ब्लॉग्गिंग से अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते है तो आप Paid ब्लॉग्गिंग शुरू करे, Paid Blogging शुरू करने के लिए आपको एक Doman और होस्टिंग की आवश्यकता होगी,

तो पहले आप ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले डोमेन को खरीदें, डोमेन यदि आप नहीं जानते हैं कि डोमेन क्या होता है? तो मैं आपको बता देता हूं,

जैसे की आप इस वेबसाइट पर एक आर्टिकल पढ़ रहे हैं, इस आर्टिकल को एक वेबसाइट पर लिखा गया है और इस वेबसाइट का नाम manojkideas.com है तो यही एक डोमेन है, डोमेन किसी भी एक वेबसाइट का नाम होता है, और उसी वेबसाइट के नाम को डोमेन कहते हैं

तो डोमेन खरीदने के बाद होस्टिंग खरीदें यदि आप सिर्फ डोमेन खरीद कर फ्री में वेबसाइट बनाकर ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप Blogger.com पर जाएं और डोमेन को Add करके Website बनाकर ब्लॉगिंग शुरू कर दें!

और यदि आप ब्लॉग्गिंग को Paid तरीके से शुरू कर रहे है तो आपको डोमेन के साथ में होस्टिंग भी खरीदनी पड़ेगी। होस्टिंग को आप Hostinger.Com वेबसाइट से खरीद सकते है और डोमेन को आप Godaddy से सस्ती कीमत पर खरीद सकते है,

तो अब डोमेन और होस्टिंग को खरीदने के बाद आप वेबसाइट को बना ले वेबसाइट कैसे बनाए इसकी जानकारी यूट्यूब पर आपको मिल जायगी। वेबसाइट बनाने के बाद ब्लॉग्गिंग को शुरू दे,

यदि आपने ब्लॉगिंग का नाम पहले नहीं सुना था, तो आपके मन में अब यह सवाल आता होगा कि वेबसाइट बनाने के बाद ब्लागिंग में क्या शुरू करें? तो चलिए मैं आपको बताता हूं ब्लागिंग में वेबसाइट बनाने के बाद क्या शुरू करना है,

ब्लॉग्गिंग में वेबसाइट बनाने के बाद आपको आर्टिकल लिखना शुरू करना है, आर्टिकल आपको उस टॉपिक पर लिखना है जिसके बारे में आपको जानकारी हो,

जैसे की आपको Mobile के बारे में जानकारी है जैसे की Mobile में Lock कैसे लगाए तो आप आर्टिकल में Mobile का लॉक लगाने का तरीका लिखे यदि आपको पता है मोबाइल जीमेल Id कैसे बनाते है तो आप जीमेल Id बनाने का तरीका बताए।

अब आर्टिकल लिखने के बाद article का Seo करे, Seo में आर्टिकल में Image Seo Firendly लगाए, Tags डाले दूसरे आर्टिकल का लिंक दे यह सब करने के बाद आर्टिकल को पब्लिश कर दे,

आर्टिकल पब्लिश करने के बाद आर्टिकल को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करके इंडेक्स करवाए इंडेक्स होने के बाद आपका आर्टिकल गूगल में दिखेगा और बही से लोग आपकी वेबसाइट पर आयंगे। इतना सब करने के बाद अब सवाल आता है कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए तो चलिए जानते हैं,

आपने यदि अपनी एक वेबसाइट बना ली है और उस पर आर्टिकल लिखना स्टार्ट कर दिया है तो आप यह समझ लीजिए कि आपने ब्लॉगिंग स्टार्ट कर दी है, अब महत्वपूर्ण सवाल यह है की ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? तो ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस में अप्रूव्ड करवाना होगा,

वेबसाइट अप्रूव्ड करवाने के बाद आपको अपनी वेबसाइट पर Add लगाने होंगे, उसके बाद जब आपकी वेबसाइट पर कोई विजिटर आएगा और वह Add देखेगा या Add पर क्लिक करेगा उसके बाद आपकी Google Adsense में कमाई होगी।

2. Youtube से पैसे कमाए

यूट्यूब एक अमेरिकन Company है जिसका एक यूट्यूब एप्प है और यूट्यूब की वेबसाइट भी है बात करे की यह यूट्यूब एप्प और वेबसाइट क्या है तो में आपको बता दू की यूट्यूब का एप्प एक वीडियो देखने का वीडियो को शेयर करने का एक प्लेटफार्म है जिसपर आप अपनी वीडियो को भी अपलोड करके दूसरे लोगो के पास शेयर कर सकते है और दुसरो की वीडियो को भी आप देख सकते है, तो अब आप यह पढ़िए की आप यूट्यूब से कैसे पैसे कमा सकते है,

Youtube से पैसे कमाने के लिए आप अपना यूट्यूब चैनल बनाए और वीडियो डालकर पैसे कमाए। और विस्तार से Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2024? में जानने के लिए आप लिस्ट को पढ़े,

  • यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक अच्छा कैमरा वाला फ़ोन ले,
  • Phone या Camera आपके पास है तो आप अपनी एक Categary चुने,
  • जैसे की छात्रों को पढ़ाना शुरू करे, या लोगो को मोटिवेशन दे आप किसी भी क्षेत्र में वीडियो बना सकते है,
  • तो सबसे पहले आप जिस क्षेत्र में वीडियो बनाना चाहते है उसको पहले से ही सोच कर दिमाग में रख ले,
  • अब आप अपने फ़ोन में एक Personal Gmail Id को बनाए।
  • Gmail Id बनाने के बाद Youtube App में जाकर यूट्यूब चेंनल बनाए।
  • और यूट्यूब चैनल बनाकर अब वीडियो को डालना शुर कर दे,
  • उसके बाद जब आपके चेंनल पर 1 हजार सब्सक्राइबर पुरे हो जाए.
  • और 4000 घंटे आपकी वीडियो को लोग देख ले, और आपका
  • 4 हजार घंटे का watch Time Complete हो जाए उसके बाद आप
  • अपने चैनल को गूगल अद्सेंसे से मॉनिटाइज करे,
  • गूगल अद्सेंसे से चेंनल मॉनिटाइज होने के बाद आपकी यूट्यूब चेंनल से कमाई शुरू हो जायगी

तो अब रेगुलर यूट्यूब चेंनल पर वीडियो को डालते रहे और यूट्यूब चैनल से पैसे कमाते रहे यह सबसे आसान Online पैसे कमाने का तरीका है इस तरीके से लाखो लोग लाखो रूपए कम रहे है, अब ऑनलाइन तीसरे तरीके के बारे में पढ़े,

यूट्यूब से आप लाखो रूपए महीने के कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको मेहनत बहुत अधिक करनी होगी और अपने वीडियो पर विजिटर को बहुत अधिक मात्रा में लाना होगा।

अगर बात करे की यूट्यूब पर कितने व्यूज पर कितने पैसे मिलते है तो में आपको बता दू की 1000 व्यूज पर 1 से लेकर 3 डॉलर तक मिलते है लेकिन 1 से 3 डॉलर को 1000 व्यूज में कमाने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर हाई cpc Topic पर वीडियो को बनाना होगा। लेकिन आप यूट्यूब से अफिलिएट मार्कटिंग करके भी पैसे कमा सकते है अफिलिएट मार्कटिंग क्या है कैसे करे इसकी जानकारी इस लेख में दी है उसे पढ़े,

3. Freelancing से पैसे कमाए

Freelancing एक प्रोजेक्ट बेस पर चलने वाला एक व्यापार है इसमें एक व्यक्ति अलग अलग लोगो के प्रोजेक्ट लेकर कम्पलीट करके देता है इसमें आपको किसी भी बोस की या टीम की आवयश्कता नहीं होती है आप बिना इन्वेस्टमेंट के Freelancing करके घर बैठे लाखो रूपए कमा सकते है,

फ्रीलांसिग में आपको अलग अलग प्रकार के प्रोजेक्ट मिलते है इसमें आपको घर से ही ऑनलाइन काम करके देना होता है लेकिन इसके लिए आपको आपके पास एक स्किल्स का होना बेहद जरुरी है, स्किल्स कोई भी हो सकती है जैसे की video editing की, कंटेंट राइटिंग की, लोगो डिज़ाइन करने की, इसके आलावा भी बहुत से काम फ्रीलांसिंग में होते है,

आपने Freelancing Kya Hai यह तो अब जान लिया है अब यह जानना बहुत जरुरी है की Freelancing Start Kaise Kare? चलिए तो इसके लिए मैंने कुछ टिप्स दिए है जिनको फॉलो करके आप Freelancing Start कर सकते है,

टिप्स 1 – Freelancing करने के लिए आप सबसे पहले कोई भी ऑनलाइन काम करने वाली एक स्किल्स सीखे जैसे की कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, लोगो डिजाइनिंग, या वेब डेवलपिंग आदि कोई भी एक स्किल्स को आप सीख ले,

टिप्स 2 – स्किल्स सीखने के बाद आप प्रोजेक्ट ले, प्रोजेक्ट को आप कही से भी ले सकते है, प्रोजेक्ट लेने के लिए आपको Client की आवश्यकता होगी और Client आपको ऑनलाइन मिल जायँगे, यदि आप के मन में सभाल है की Client कैसे लाए तो यह जाने,

टिप्स 3 – Client आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से ला सकते है सबसे आसान तरीका Client को लेन का यह है की Freelancing वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनाए और अपने Client लाए फ्रीलांसिंग के लिए बहुत सी वेबसाइट है जैसे की Fiverr, project4hire, 99designs, Upwork, toptal, freelancer, peoplehour, इनमे से आप किसी भी वेबसाइट पर जाए और अपना एक अकाउंट को बनाए और Client से बात करके प्रोजेक्ट ले,

Client लाने के बाद प्रोजेक्ट कम्पलीट करके आपको देना है उसके बाद अब समस्या यह आती है की Freelancing Se Paise Kaise Kamaye तो में आपको बता दू की जब आप ऑनलाइन क्लाइंट लेंगे और काम करके देंगे तो आपको उसके पैसे मिलेंगे

जैसे की आपने एक क्लाइंट को एक प्रोजेक्ट करके दिया तो उसके आपको 200 से 300 रूपए तक मिल सकते है, और यह पैसे आपके सीधे बैंक अकाउंट में प्राप्त होंगे। दोस्तों में आपको एक सलह देना चाहूंगा की किसी भी क्लाइंट से काम लेने से पहले उसकी एक प्रोफाइल जरूर देखे और वह क्लाइंट ट्रस्टवल है तब ही उसका काम करके दे,

4. Course selling से पैसे कमाए

Course selling से पैसे को कमाना बेहद आसान है इसके लिए आपको इन टिप्स को फोलो करना चाहिए।

टिप्स 1 – सबसे पहले आपको जो स्किल्स आती है उसको वीडियो के फॉर्म में एक कोर्स के रूप में तैयार करे,

टिप्स 2 – कोर्स को तैयार करने के बाद आप अपने कोर्स को प्रमोट करे ताकि लोग आपके कोर्स के बारे में जाने और आपका कोर्स ख़रीदे कोर्स को प्रमोट करने के बहुत से तरीके है आप कोर्स को ऑफलाइन भी प्रमोट कर सकते है, या आप यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपने कोर्स को जानकारी दे कर प्रमोट कर सकते है और आपके पास पैसे है तो आप अपने कोर्स को paid ads चलवाकर भी प्रमोट कर सकते है,

टिप्स 3 – जब आपका कोर्स प्रमोट हो जाए उसके बाद आपके पास जो लोग कोर्स करने के लिए आय उनसे आप पैसे ले कोर्स की फीस आप खुद निर्धारित कर सकते है आप एक कोर्स की फीस 1 हजार से लेकर 5 हजार तक रख सकते है और उस कोर्स को बेच कर आप महीने के लाखो रूपए कमा सकते है,

5. Affiliat Markting से पैसे कमाए

अफिलिएट मार्कटिंग करने के लिए आप सबसे पहले तो एक कंपनी में अकाउंट को बना ले उसके बाद आप अपना यूट्यूब पर एक चैनल बनाए उसके बाद उस चेंनल में वीडियो प्रोडक्ट की बनाकर डाले और प्रोडक्ट का लिंक वीडियो की डिस्क्रिप्शन में दाल दे और लोगो से वीडियो में कह दे की यदि को इस प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है

तो वह वीडियो के डिस्क्रिप्शन में जाकर लिंक पर क्लिक करके खरीद सकता है, लेकिन आपने यदि अफिलिएट मार्कटिंग का नाम पहली बार सुना है तो आपके मन में अब यह सभाल जरूर आता होगा की वीडियो में किया बताए। चलिए इसकी भी में आपको जानकारी दे देता हु,

वीडियो बनाने से पहले आप एक Product को ले वह कोई भी हो सकता है For Example samsung फ़ोन यदि आप 10 हजार का एक Samsung का फोन बेचना चाहते है तो आप उस फ़ोन पर वीडियो को बना दे,.

और वीडियो में फ़ोन के फीचर के बारे में जानकारी दे फ़ोन की बैटरी के बारे में जानकारी दे और फ़ोन की कीमत बताए इस तरह से आप वीडियो को बनाए और उसके बाद आप उस वीडियो को यूट्यूब पर पब्लिश कर दे,

दोस्तों आपने ऑनलाइन पैसे कमाने के 5 तरीके विस्तार से पढ़ लिए है में उम्मीद करूँगा की अपने इन पांचो तरीको को समझ भी लिया होगा लेकिन इन ऑनलइन पैसे कमाने के तरीके पर काम करके पैसे कमाने के लिए आपको पहले मेहनत करनी होगी

उसके बाद आपको कुछ दिन या महीने के बाद रिजल्ट मिलेगा परन्तु आप अभी काम करके और तुरंत पैसे कमाना चाहते है तो आप अब ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीके पढ़े, ऑफलाइन काम करके आप पहले दिन से ही पैसे कमा सकते है,

6. JOb करके पैसे कमाए

जॉब्स का मतलब होता है नौकरी करना है जब आप किसी दूसरे के लिए काम करते है या दूसरे का काम आप करके देते है और उस काम को करने के बदले में आपको महीने में एक बार सैलरी मिलती है, उसी को जॉब कहते है यह जॉब आपकी कोई भी हो सकती है,

जैसे की किसी कंपनी में कपड़े सिलना या किसी कंपनी में कार बाइक या अन्य किसी प्रोडक्ट की मैनुफैक्चरिंग करना भी शामिल है लेकिन आपको बता दू की JOB करने के लिए आपके पास कोई हुनर या स्किल्स होना चाहिए।

परन्तु आपके पास कोई स्किल्स नहीं है लेकिन आप पढ़े लिखे है चाहे कम या ज्यादा तब भी आप जॉब कर सकते है यदि आपने पढाई अपनी पूरी कर ली है तो आप किसी कंपनी में गार्ड की नौकरी कर सकते है इसमें आपको कोई स्किल्स या हुनर की आवयश्कता नहीं होगी।

तो आपने जॉब्स क्या है यह समझ लिया होगा, लेकिन अब जॉब्स से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना है यह भी जान लीजिये।

यदि आपने कोई स्किल्स सीख ली है या आपने 12 th की पढ़ाई पूरी कर ली है तो अब आप अपने लिए जॉब्स तलाश सकते है और जॉब्स तलाशने के बाद आप अपने जॉब पर ड्यूटी दे और महीने की सैलरी प्राप्त करके पैसे कमाए।

7. Business करके पैसे कमाए

Business एक प्रकार का अपना खुद का धंधा होता है, और यह धंधा कोई भी हो सकता है प्रोडक्ट को बनाना या प्रोडक्ट को बेचना सब एक बिज़नेस है बिज़नेस करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें आप खुद मालिक होते है और खुद अपनी सैलरी लेते तथा दूसरे लोगो को भी रोजगार देते है और उनसे पैसे कमाते है , लेकिन खुद का बिज़नेस करने में जितना फायदा होता है उतना ही business में रिस्क भी रहता है,

क्यूंकि Market को देख कर चलता है जैसे की गर्मी के मौसम में सूती कपड़े बिकते है वही ठंठ के मौसम ऊनि कपड़े अधिक बिकते है, तो बिज़नेस करने के लिए आपको पहले अपने मार्किट को भी समझना पढ़ेगा की आज का समय किस चीज का चल रहा है और क्या चीज बिक सकती है किस चीज से मुझे कमाई हो सकती है यह सब देखने के बाद ही आप अपने बिज़नेस में कदम को रखे,

और दोस्तों बिज़नेस में एक चीज और बहुत महत्ब्पूर्ण होती है वह है इन्वेस्टमेंट कोई भी बिज़नेस ऐसा नहीं है जिसमे आपको पहले इन्वेस्ट न करना पढ़े सभी बिज़नेस में पहले इन्वेस्टमेंट करनी होती है, उसके बाद ही कमाई होती है, तो यदि आप कम Investment करके अपना एक बिज़नेस करना चाहते है तो आप पशुपालन क्या है?

और पशुपालन से पैसे कमाए ? यह जरूर पढ़े क्यूंकि यह एक ऐसा बिज़नेस है जो हमेशा सभी मौसम में चलता है लेकिन इसके लिए आपके पास पहले इन्वेस्टमेंट करने के लिए money का होना बेहद जरुरी है, लेकिन सभाल यह भी उठता है की कितने पैसे चाहिए पशुपालन बिज़नेस करने के लिए और कैसे इसको स्टार्ट कर सकते है यह सभी जानने के लिए आप अब पढ़े

8. पशुपालन से पैसे कमाए

पशुपालन खोलने के लिए सबसे पहले तो आपको यह निर्धारित करना पड़ेगा कि आप किस प्रकार का पशुपालन खोलना चाहते हैं, जैसे कि यदि आप मुर्गी फार्म खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक खुली जगह चाहिए और उस खुली जगह में आपको एकपूरा हॉल बनाना होगा, हाल आप पक्का या कच्चा दोनों तरह का बना सकते हैं,

उसके बाद उसमें आपको मुर्गी या मुर्गे के बच्चे खरीद कर लाने होंगे और उस मुर्गी फार्म में पालने होंगे, जब मुर्गी और मुर्गे के बच्चे बड़े हो जाए उसके बाद आपको इनको बेच देना है, इस तरह से आप मुर्गा फार्म खोल कर पैसे कमा सकते है,

या आप मुर्गी फॉर्म खोल कर मुर्गी के अंडे बेचकर पैसे कमाए जा सकते है,

लेकिन इस मुर्गी फार्म में रिस्क ज्यादा रहता है क्योंकि मुर्गी अगर बीमार हो जाती है, तो उनमें मरने की संभावनाएं अधिक होती है, और इसी कारण से मुर्गी फार्म में आपका इन्वेस्टमेंट डूब सकता है, इसमें आपको रिटर्न मिलने के चांसेस कम है!

परन्तु आप दूसरे वाले तरीके को अपनाते हैं तो उसमें आपको 100% रिटर्न मिलेगा तथा आपको रिजल्ट मिलने की भी संभावनाएं अधिक रहेगी। इसमें आपका इन्वेस्टमेंट भी नहीं डूब सकता है, दूसरे तरीके की बात करे तो यह है गाय भैस का पशुपालन

यदि आप चाहते हैं कि 100% रिटर्न मिले आपको कोई भी नुकसान ना हो तो आप गाय भैस का पशुपालन खोलें, इसमें आपको 5 से 10 गाय भैस को खरीदना है और उनके रहने की जगह आपको करनी है,

उसके बाद आपको गाय को स्वस्थ रखना है और गाय और भैस का आपको दूध निकाल कर बेचना है यह पशुपालन से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है गाय भैस के पशुपालन में सबसे अच्छी बात यह है की आप इस काम को गाँव या सहर दोनों स्थान पर कर सकते है इसके लिए आपको कही जाने की भी जरूरत नहीं है बस आपको

अपने Animals की सही से रहने की जगह को निर्धारित करना होगा और उनकी देखभाल करनी होगी उसके बाद आपको पशुपालन बाले भैस का दूध निकाल कर बेचना है आज के समय में मार्किट में एक लीटर दूध की कीमत 60 रूपए है, और

यदि आप रोज का 10 लीटर दूध बेच देते है तो आपकी एक दिन की कमाई 600 रूपए होगी। सबसे बढ़ी बात यह है की 10 लीटर दूध प्राप्त करने के लिए आपको जायदा जानवर की भी जरूरत नहीं है 10 लेटर दूध आप सिर्फ 3 गाय या 3 भेस से प्राप्त कर सकते है,

उम्मीद है आपको पशुपालन का बिज़नेस समझ आ गया होगा और पसंद भी आया होगा। अब यदि आप पढ़े लिखे है आपने 12th कक्षा तक या graduation तक पढाई की है तो आप Teaching करके पैसे कमाए यह पढ़े,

घर बैठे गांव में पैसे कैसे कमाए

9. Teaching करके पैसे कमाए

Teaching क्या है यह तो आप जानते ही होंगे, इसमें पढ़ लिखा व्यक्ति एक अनपढ़ को पढ़ना सिखाता है लिखना सिखाता है यु कह की वह अपनी जानकारी को शेयर करता है तो इसी को Teaching कहते है,

यदि आपको किसी भी काम को दूसरे लोगो को समझाने में कोई परेशानी नहीं होती है तो आप Teaching कर सकते है Teaching करने के लिए आपको एक कोचिंग सेण्टर open करना है और बच्चो को पढ़ाना शुरू कर देना है और बच्चो से महीने की फीस लेना है इस तरह से आप Teachar बनकर पैसे कमा सकते है,

टीचिंग कैसे स्टार्ट करे आपको समझ नहीं आ रही है तो चलिए में आपको एक दम Basic से टीचिंग का काम शुरू करने की जानकारी दे देता हु,

टीचिंग लाइन में जाने के लिए आपके पास दो तरीके है एक आप खुद का स्कूल खोल कर टीचर बन सकते है लेकिन इसके लिए आपको पैसे की जरूरत होगी, यदि आप बिना Investment के Teaching करके पैसे कमाना चाहते तो आप दूसरे स्कूल में टीचर की नौकरी कर सकते है,

यदि आप नौकरी नहीं करना चाहते है तो आप अपना कोचिंग सेंटर खोल कर पढ़ाना शुरू कर सकते है, और पैसे कमा सकते है कोचिंग सेंटर खोलने के लिए आपको सबसे पहले अपने महोल्ले के बच्चो को पढ़ाना शुरू करना है,

उसके बाद दूर दूर के बच्चे आपके पास पढ़ने के लिए खुद आयंगे, अगर बात करे की कोचिंग सेंटर खोल कितने रूपए कम सकते है तो आप जान लीजिये की आप कोचिंग सेंटर खोल कर महीने के 30 हजार से 50 हजार तक आराम से कमा सकते है,

स्टूडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमाए

10 मजदूरी करके पैसे कमाए

प्रति घंटे या एक दिन के लिए किसी व्यक्ति के लिए काम करना और काम करने के बदले में पैसे मिलना इसे मजदूरी कहते है, मजदूरी में कोई भी काम करना पढ़ सकता है जैसे की खेत में काम करना पढ़ सकता है घर की या गाड़ी की सफाई करना पड़ सकता है, सर पर बोझ लेकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना पढ़ सकता है,

यदि आप मजदूरी करके पैसे कमाना चाहते है, तो इसके लिए आपका फिज़िकली मजबूत होना बहुत जरुरी है यदि आप फिजिकली मजबूत है तो आप मजदूरी करके पैसे कमा सकते है!

मजदूरी करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने गांव में जाकर काम की तलाश करना है, और काम मिलने पर आपको काम करके दे देना है, यदि आप किसी शहर में रहते है तो आपको काम तलाश करने की जरूरत नहीं है आपको सुबह 7 बजे अपने शहर के चौराहे पर जाना है और वहां जाकर आपको मजदूरी का काम आसानी से मिल जायगा।

यदि आप पुरे दिन काम कर लेते है तो आपको मजदूरी करने के 300 से लेकर 500 रूपए मिल सकते है कहा कितनी मजदूरी मिलेगी यह आपके एरिया और शहर पर निर्भर करता है,

FAQs –

फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

इसके लिए आप यह पोस्ट पढ सकते है जिसमें हमने 60 से अधिक फ्री पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में बताया है

जिंदगी में 1000 रुपए रोज कैसे कमाए?

इस पोस्ट में बताये गये कोई तरीका Use करके रोज 1000 कमा सकते है

जीवन में पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?

कोई काम अच्छा या बुरा नही होता है जो आपको पसंद हो वही सबसे अच्छा धंधा है जो कई तरीके इस पोस्ट में बताये गये हैं

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – जिंदगी में पैसे कैसे कमाए

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद होगी, बैसे इस दुनिया में पैसे कमाना बहुत आसान है, लेकिन पहले शुरू में आपको बहुत अधिक मेहनत करनी होगी उसके बाद आपका काम आसान होगा।

सबसे मुख्य बात यही कि Zindagi me paise kaise kamaye यदि कोई भी एक हुनर है तो आपको काम तलाश करने की आवयश्कता नहीं होगी आपको काम खुद मिलेगा लेकिन आप अपने काम में माहिर होने चाहिए तब ही आप अपने को एक एक अच्छे मुकाम पर ले जा सकते है

इस लेख में हमने जाना है की आप कैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन जीवन में पैसे कमा सकते है यदि आपको इस लेख से जुड़ा कोई सभाल है या आप इस लेख से सम्बंधित कोई अपना निजी सुझाब आप हमे देना चाहते है तो आप कमेंट कर सकते है और इस पोस्ट को शेयर करे

धन्यबाद।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment