व्हाट्सएप डीपी कैसे चेंज करे 2024 – Name बदले

नमस्कार दोस्तो, आज का पोस्ट आप जानेंगे WhatsApp DP Kaise Change Kare अगर आप WhatsApp Profile Pic बदलना चाहते है तो यहाँ इसकी पूरी जानकारी दी गयी है।

WhatsApp का उपयोग दुनियाँ भर में बहुत से लोग करते हैं जिसमें से बहुत से लोगो को नही पता है कि Profile Image कैसे लगाते है कुछ लोग दुसरो से Profile Image तो लगवा लेते है फिर बाद उन्हे समझ नही आता Profile Image Change कैसे करना है।

बहुत से लोगो को ये भी नही पता है कि नाम बदलना हो तो कैसे बदलते है, किसी को मैसेज करना हो तो कैसे करेंगे, किसी का नंबर WhatsApp में सेव नही है तो कैसे करेंगे और किसी नंबर को WhatsApp में ब्लॉक करना तो कैसे करेंगे।

व्हाट्सएप डीपी कैसे चेंज करे

ऐसे में अगर आप WhatsApp नाम और WhatsApp DP Change कर लेते है और किसी को मैसेज करते है अगर आपका नंबर उसके फोन में सेव नही हो तो भी पहचान जाता है मैसेज किसने किया है।

WhatsApp Photo एक Identity होता है जिससे व्यक्ति की पहचान की जाती है उदाहरण के लिए कोई आपको मैसेज करता है जिसका नंबर फोन में सेव नही है और उसने अपनी फोटो लगाई है तो आप Photo देखकर समझ जाते है किसने मैसेज किया है

Dp पर कोई जरूरी नही है कि आप अपनी फोटो लगाए आप अपनी पहचान की कोई भी फोटो लगा सकते है जैसे अपने बिज़नेस, सर्विस, प्रोडक्ट या जो चाहे वो इस्तेमाल करते है लेकिन सही मइनो में आपको अपनी फोटो लगानी चाहिए।

दोस्तो बहुत से लोगो को लगता है कि उन्हे सब पता है WhatsApp कैसे Use करना है लेकिन जब करने की बारी आती है दूसरो से पुछना पड़ता है लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद WhatsApp के बारे में कोई जानकारी पुछना नही पढ़ेगा।

अगर आप जानना चाहते है व्हाट्सएप डीपी कैसे चेंज करे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े, अगर आपको जानना है कि WhatsApp से पैसे कैसे कमाएं तो आप ये पोस्ट पढ़ सकते है तो आइए शुरू करते हैं और जानते है।

WhatsApp Dp क्या होता है?

दोस्तो वैसे तो एक WhatsApp Use को WhatsApp DP क्या है इसकी जानकारी जरूरत होती है लेकिन बहुत से नये WhatsApp Use का WhatsApp DP का मतलब ही नही जानते है कि यह क्या होता है।

तो WhatsApp DP आपके WhatsApp प्रोफाइल की फोटो होती है आप जो फोटो अपने WhatsApp में सेट करते है उसे को हम WhatsApp DP कहते है जिससे सामने वाला Use को आपको पहचानता है कि आप कौन है।

यह WhatsApp DP को हम WhatsApp प्रोफाइल फोटो के नाम से जानते है जहाँ पर आप अपनी खुद की फोटो लगाते है ताकि आप WhatsApp में किसी को भी मैसेज करे या Call करे तो इस फोटो से वह व्यक्ति आपको पहचान सके कि आप कौन है।

यहाँ पर हर व्यक्ति की उम्र के साथ उसकी फोटो भी चेंज होती है इस लिए समय – समय पर लोग अपनी WhatsApp DP अर्थात WhatsApp प्रोफाइल फोटो चेंज करते है या फिर कुछ लोग फैसन के लिए भी अपनी Whatsapp DP रोज चेंज करते है

तो आज की पोस्ट में हम आपको WhatsApp Dp और WhatsApp Name चेंज करने की जानकारी देंगे जिससे आप WhatsApp में DP या Name आसानी से चेंज कर सकते है तो आइए जानते है इसके बारे में।

WhatsApp Status कैसे चेंज करे और Whatsapp Status से पैसे कैसे कमाएं

WhatsApp DP Kaise Change Kare

WhatsApp DP Change करना बहुत आसान काम है कोई भी User अपनी WhatsApp DP खुद आसानी से चेंज करता है इसका कोई राकेट साइंस नहीं है WhatsApp DP आपकी प्रोफाइल फोटो होती है जिसको चेंज करना बिल्कुल सिम्पल है।

जिसे कोई भी आसानी से बदल सकता है जिसको थोड़ा बहुत भी स्मार्टफोन इस्तेमाल करना आता हो यहाँ हम आपको कुछ आसान स्टेप बता रहे है जिसकी मदद से आपका काम और भी आसान हो जायेगा।

WhatsApp DP चेंज करने का यह तरीका यूनिवर्सल तरीका है जिसमें आप किसी भी ब्रांड के स्मार्टफोन और जिओ फ़ोन से अपनी (Dp) प्रोफाइल फोटो बदल सकते है इस तरीके का उपयोग कोई भी व्यक्ति अपनी Dp Change करने के लिए कर सकता है जिसका तरीका यहाँ विस्तार से दिया गया है तो आइए शुरू करते है।

Step 1. अपना WhatsApp Open करे

WhatsApp का Dp Change लिए सबसे पहले आपको अपना WhatsApp Open करना है तो आपके मोबाइल में जहाँ भी WhatsApp Install है उस पर कि्लक करे और अपने WhatsApp को ओपन करे।

Step 2. थ्री डॉट पर कि्लक करे

दोस्तो जब आपका WhatsApp ओपन हो जाता है यहाँ पर आपको अपने मैसेज (Chat) दिखाई देता है और WhatsApp में ऊपर राइट साइड में 3 डॉट लाइन दिख रहा होगा उस पर कि्लक करें।

व्हाट्सएप डीपी कैसे चेंज करे

Step 3. Setting पर कि्लक करे

दोस्तो जब आप थ्री डॉट के ऑप्शन पर कि्लक करते है आपके सामने एक पॉपअप बिंडो ओपन होती है जिसमें बहुत से ऑप्शन दिखाई देगा अब अगले स्टेप में आपको Setting का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर कि्लक करें।

WhatsApp DP Kaise Change Kare

Step 4. प्रोफाइल फोटो पर कि्लक करे

जब आप WhatsApp Setting के ऑप्शन पर कि्लक करते है यहाँ पर आपको अपने WhatsApp की प्रोफाइल दिखाई देती है अब यहाँ अगले स्टेप में आपको Profile Picture का Icon दिखाई दे रहा होगा उस पर कि्लक करें।

WhatsApp DP Kaise Change Kare

Step 5. कैमरा के ऑप्शन पर कि्लक करे

दोस्तो जब आप अपनी प्रोफाइल फोटो पर कि्लक करते है यहाँ पर अब वो स्टेप आ गया जहाँ अपनी फोटो अपलोड करनी है अब इसके लिए कैमरा आइकॉन पर कि्लक करें।

WhatsApp DP Kaise Change Kare

Step 6. प्रोफाइल फोटो सेलेक्ट करे

दोस्तो जब आप कैमरा के ऑप्शन कि्लक करते है अब आपको यह आपकी फोन का गैलरी में ले जायेगा जहाँ से आप अपनी Photo को सेलेक्ट करें जिस फोटो आप WhatsApp DP में लगाना चाहते है।

यहाँ आपको तीन ऑप्शन मिलेगा जैसा आप चित्र में देख सकते है जिसमें पहला लगाए फोटो हटाने के लिए है, दूसरा गैलरी से दूसरी फोटो अपलोड करने का है और तीसरा आप डाइरेक्ट कैमरे से फोटो खीचकर अपलोड कर सकते है।

WhatsApp DP Kaise Change Kare

Step 7. अपनी प्रोफाइल फोटो क्रैप करे

दोस्तो जब आप कोई फोटो गैलरी से सेलेक्ट करते है अब आपको अपनी उस फोटो क्रैप करना होगा जो आप अपने हिसाब से कर सकते है या बिना क्रैप किये गये भी WhatsApp DP अपलोड कर सकते है।

WhatsApp DP Kaise Change Kare

Step 8. फोटो अपलोड करके WhatsApp DP चेंज करे

अब आपका फोटो अपलोड होगा जितने MB की फोटो होगी और आपकी नेट सपीड के हिसाब से कुछ समय में अपलोड हो जायेगा जो आप देख सकते है इस तरह का दिखाई देगा और ये अब आपके सभी दोस्तो को भी दिखाई देगा।

इस तरह आप समझ गये होगे कि WhatsApp DP कैसे चेंज करते हैं और इस तरह आप अपनी Dp यानि की प्रोफाइल फोटो को आसानी से बदल सकते है।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती है –

WhatsApp Name Kaise Change Kare

WhatsApp पर बहुत से लोग अपना नाम लगाना पसंद करते है और कुछ लोग अपने दूकान, बिज़नेस या सर्विसेज का नाम लगाते है ऐसे में आप अगर चाहते हैं कि जो पुराना नाम है उसको चेंज कैसे करें या नाम नही लगा तो नाम कैसे लगाए

तो ये काम आप बहुत आसानी से कर सकते है इसके लिए किसी प्रकार का रेस्ट्रिक्शन या गाइड नहीं बना है जब चाहे नाम बदल सकते हैं या कोई भी नाम किसी प्रकार का लगा सकते है।

यहाँ पर जो नाम आप लगाते या चेंज करते है वो आपके दोस्तो और सभी user को दिखाई देता है बहुत से लोगो के Question होते हैं एक जैसे ही नाम use कर सकते हैं क्या तो इसके लिए भी कोई दिक्कत नही है आप दूसरो के जैसा ही Copy नाम भी रख सकते है इससे व्हाट्सप्प को भी कोई आपत्ती नही है

नाम बदलने के लिए नीचे दिए गये आसान स्टेप फॉलो करें।

Step 1. अपना WhatsApp Open करे

दोस्तो अपने WhatsApp का Name चेंज करने के लिए सबसे पहले अपने WhatsApp App को खोले (Open करें) तो आपके मोबाइल में जहाँ पर भी WhatsApp दिख रहा उस पर कि्लक करे और उसे ओपन करे।

Step 2. थ्री डॉट के ऑप्शन पर कि्लक करे

जब आपका WhatsApp Open हो जाता है ऊपर दिये गये 3 डॉट ऑप्शन पर क्लिक करे यह सभी स्टेप का मैं आपको यहाँ स्कीन शार्ट नही दिखा रहा हूँ क्योकि यही स्टेप मैने आपको ऊपर में बताया है तो उसी प्रकार यहाँ भी थ्री डॉट पर कि्लक करे।

Step 3. सेटिंग के ऑप्शन पर कि्लक करे

जब आप थ्री डॉट पर कि्लक करते है यहाँ एक पॉपअप बिंडो ओपन होगी जिसमें बहुत से ऑप्शन होगे अब आपको इन सभी ऑप्शन में सेटिंग ऑप्शन खोजना है और इसी Setting पर कि्लक करें।

Step 4. Name Edit के ऑप्शन पर कि्लक करे

दोस्तो जब आप Setting पर कि्लक करते है यहाँ पर आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाती है जिसमें आपको अपनी प्रोफाइल फोटो और आपने नाम का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें पहले से कोई नाम दिखाई देगा उस नाम के आगे एक पेसिंल आइकन (Edit Option) होगा उस पर कि्लक करें।

WhatsApp DP Kaise Change Kare

Step 5. WhatsApp Name Change करे

दोस्तो जब आप पेसिंल आइकन पर कि्लक करते है यहाँ पर उस नाम को Edit करने का ऑप्शन आ जाता है अब जो पहले वाला नाम है उसे हटाए और जो आप नया नाम देना चाहते है वो लिखे और सेव ऑप्शन पर कि्लक करें।

WhatsApp DP Kaise Change Kare

Step 6. आपका WhatsApp नाम चेंज हो चुका है

दोस्तो जब आप नाम Edit करके नया नाम लिखकर सेव करते है यहाँ इस तरह आपका नाम चेंज हो जायेगा जिसे आप भी देख सकते है और आपके दोस्तो को भी दिखाई देगा।

दोस्तो ये प्रोसेस इतने छोटे – छोटे है की अगर जानकारी हो तो मुश्किल से 30 सेंकेंड भी ना लगे लेकिन जानकारी नही है तो 30 दिन भी कम पढ़ जाते है वैसे तो जो लोग WhatsApp चलाते है उनको इन सबकी जानकारी होती है।

मेरी ये पोस्ट लिखने का मकसद बस इतना है कि हर दिन बहुत से ऐसे लोग है जो पहली बार WhatsApp Use करते है पहली बार मोबाइल और WhatsApp देखते है ये जानकारी उनके लिए है क्योकि सीखने का काम तो हमेशा चलता है ऐसे लोग इस पोस्ट से सीख सकते है।

बहुत से लोगो के Question होते है एक मोबाइल फोन में 2 WhatsApp कैसे चलाए तो इसके लिए मैने यह एक डिटेल पोस्ट Ek Phone Me 2 WhatsApp Kaise Chalaye लिखा है जिसे पढ़ कर 2 क्या एक मोबाइल में 4 WhatsApp भी चला सकते है।

FAQs –

व्हाट्सएप डीपी कैसे बदल सकते हैं?

Whatsapp DP Change करने अथवा बदलने का पूरा प्रोसेस हमने इस पोस्ट में बताया है जिससे आप आसानी से सीख सकते है

व्हाट्सएप प्रोफाइल पर फोटो कैसे बदलें?

WhatsApp Profile Photo या DP चेंज करना एक ही बात है क्योकि प्रोफाइल फोटो को ही DP कहते है जिसे बदले का पूरा प्रोसेस इस पोस्ट में बिस्तार से बताया गया है

ये पोस्ट आपको पसंद आ सकती है –

निष्कर्ष – व्हाट्सएप डीपी कैसे चेंज करे (नाम बदले)

तो इस तरह आप अपने WhatsApp की Dp (प्रोफाइल फोटो) चेंज कर सकते है साथ ही WhatsApp का नाम भी चेज कर सकते है।

आशा करता हूँ ये जानकारी आपके लिए कुछ काम की रही होगी जिससे आपको कुछ सीखने को मिला होगा WhatsApp DP Kaise Change Kare से जुड़ी कोई समस्या हो कमेंट में आप पूछ सकते है।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में 4 सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Blogging, Apps Review, Banking, Full Form Meaning, Mobile Recharge और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment