मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए 2024

अगर आप Mobile Se Youtube Channel Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए के तरीके जानना चाहते है तो यह आपके लिए है जिसमें हम आपको यूट्यूब पर चैनल बनाने और पैसे कमाने का पूरा प्रोसेस मोबाइल से बताने वाला हूँ जिससे आप Android Mobile और Jio Phone से अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर लॉखो में कमाई कर सकते है

क्योकि आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका Youtube है जहाँ पर आप अपना चैनल बनाकर अपनी वीडियो अपलोड कर सकते है और Google AdSense, अफिलिएट मार्केटिंग, Sponsorship तमाम तरीको से अपने Youtube Video को मोनेटाइज कर सकते है और यहाँ से करोड़ो रूपये भी कमा सकते है

मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाये

वैसे तो बहुत से लोगो को अब पता हो चुका है कि Youtube पर चैनल बनाकर यहाँ वीडियो अपलोड करके अच्छे पैसे कमाए जाते है लेकिन बहुत से लोगो के पास लैपटॉप/कंप्यूटर नही है इसलिए वह Youtube पर चैनल नही बनाते है और कुछ लोग लैपटॉप/कंप्यूटर के अभाव में मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाये के तरीके खोजते है

अगर आप भी उनमें से जो बिना लैपटॉप/कंप्यूटर के मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाकर पैसा कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े जिसमें हम आपको मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाने यहाँ पर अपनी वीडियो अपलोड करने और पैसे कमाने तक पूरी जानकारी दूंगा आशा है यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आयेगी

Table of Contents

यूट्यूब चैनल क्या होता है?

जैसा कि आप जानते होगे Youtube एक Video Sharing Platform है जहाँ पर आप लोगो की वीडियो देखकर मनोरंजन कर सकते है साथ ही अपनी बनाई वीडियो अपलोड भी कर सकते है लेकिन यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए एक एकाउंट की जरूरत होती है जिसे हम Youtube Channel कहते है

उदारहण के लिए अगर आप Youtube पर वीडियो देखना चाहते है तो Gmail Id से Youtube को लॉगइन करके कोई भी वीडियो देख सकते है लेकिन वीडियो अपलोड करने के लिए आपको यूट्यूब पर एकाउंट बनाना होता है जिस एकाउंट पर आपकी वीडियो सेव रहती है जिसे दुनियाँ का कोई व्यक्ति देख सकता है वही आपका यूट्यूब चैनल होता है

Paisa Kamane Wala App

मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाने के लिए क्या चाहिए

अगर आप यूट्यूब पर मोबाइल से चैनल बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ चीजो की जरूरत होगी तो चलिए जानते है मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाने की रिक्वायरमेंट क्या है जिसमें कुछ जरूरी चीजे इस प्रकार है

  • एक अच्छा Android Mobile
  • एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
  • एक यूनिक यूट्यूब चैनल का नाम
  • यूट्यूब चैनल बनाने का टॉपिक
  • वीडियो बनाने की कला
  • कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स (आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक एकाउंट आदि

यूट्यूब चैनल किस टॉपिक पर बनाये?

यह सवाल लगभग सभी के दिमांग में यूट्यूब चैनल बनाने से पहले आती है कि वह किस टॉपिक पर Youtube Channel बनाये या Youtube Channel का नाम क्या रखे क्योकि यही वो चीजे है जो आपके यूट्यूब चैनल का भविष्य निर्धारित करती है

वैसे तो देखा जाये तो आज के समय में आप किसी टॉपिक पर अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है जिस टॉपिक की आपको गहरी नॉलेज हो क्योकि जिस टॉपिक की आपको अच्छी जानकारी होगी उस टॉपिक पर आप ज्यादा अच्छी वीडियो बना सकते है जो User को पसंद भी आयेगी

लेकिन कोई भी टॉपिक चुनने से पहले आपको उस टॉपिक का अर्निंग प्रोटेंशियल भी देखना होगा कि किस टॉपिक में ज्यादा कमाई होगी यूट्यूब चैनल का बेस्ट टॉपिक चुनने के लिए आप यह पोस्ट Youtube पर किस Topic पर विडियो बनाए पढ़ सकते है जिसमें हमने बेस्ट यूट्यूब चैनल टॉपिक के बारे में विस्तार से बताया है

Mobile Se Youtube Channel Kaise Banaye

मोबाइल से Youtube Channel बनाने के लिए सबसे आसान तरीका है कि आप Youtube App से ही आप अपना Youtube Channel बनाएं आप youtube.com की वेबसाइट पर जाकर भी अपना चैनल बना सकते है जैसा मैने ऊपर बताया है।

इसके लिए बस आपको अपने Crome Browser में youtube.com की वेबसाइट को डेस्कटॉप साइट में खोलना होगा फिर आपना चैनल बना सकते है।

फिलहाल हम बात करेंगे मोबाइल से Youtube App के जरिए आप अपना चैनल कैसे बना सकते है स्टेप बाई स्टेप ध्यान से पढ़िए।

Step 1. Youtube App Open करे

इसके लिए आप सबसे पहले Youtube App को ओपन करना होगा Youtube App हर स्मार्टफोन में पहले से Install होता है अगर आप में नही तो Play Store से इसे install कर सकते है।

Step 2. Logo आइकन पर कि्लक करे

Youtube App Open होने पर आपके सामने बहुत सारी Video आ जायेगी उसमें आपको ऊपर कोने में एक Logo का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसपर कि्लक करना है।

मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाये

Step 3. Email ID से लॉगइन करे

अगले स्टेप में आपको अपना Email Id Verify करना होगा, लेकिन ये भी हो सकता है आपका Email Id पहले से Verify हो तब आपको Verify करने की जरूरत नही होगी।

अगर वेरिफाई नही है तो यहाँ किसी गूगल की Email Id से आप Youtube में लॉगइन कर सकते है इसके लिए बस आपको अपना Email और Password देने की जरूरत होगी।

Step 4. अपना चैनल पर कि्लक करे

अब आपको फिर से अपने Logo पर कि्लक करना है फिर कुछ ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको Your Channel पर चैनल पर कि्लक करना है जिसके बाद नया पेज ओपन होगा जहाँ से आप अपना चैनल बना सकते है जिसका प्रोसेस इस प्रकार है।

मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाये

Step 5. यूट्यूब चैनल का नाम डाले और चैनल बनाएं पर कि्लक करे

अब आपके Email Id में जो भी नाम होगा वो आटोमेटिक वहाँ आ जायेगा आप चाहे तो उसी नाम से अपना चैनल बना सकते है या उस नाम को बदल कर जो नाम आप चाहे लिख सकते है और नीचे चैनल बनाएं पर कि्लक करें।

मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाये

जैसे ही आप चैनल बनाएं पर कि्लक करेंगे आपका Youtube Channel बन जायेगा तो इस तरह से आप मोबाइल से भी अपना YouTube Channel बना सकते है आइए अब चैनल बनाते समय इसकी कुछ सावधानियो के बारे में जानते है।

मोबाइल से यूट्यूब वीडियो कैसे बनाये

मोबाइल से यूट्यूब के लिए वीडियो बनाना इतना आसान कार्य नही है क्योकि यूट्यूब के लिए हाई क्वालिटी वीडियो चाहिए जिसके लिए हाई क्वालिटी DSLR कैमरा की जरूरत होती है लेकिन अगर आपके पास एक अच्छा मोबाइल है जिसका कैमरा अच्छी क्वालिटी का है तो आप मोबाइल से भी यूट्यूब वीडियो बना सकते है

इसके लिए आपको मोबाइल कै कैमरे से वीडियो सूट करना होगा फिर वीडियो Editing शाफ्टवेयर में अपनी वीडियो को Edit करके उसे और अच्छा बनाना होगा जिसके लिए आप Kinemaster जैसी App Use कर सकते है

मोबाइल से आप कितना भी वीडियो Editing कर ले वह DSLR कैमरा जैसा हाई क्वालिटी वीडियो नही बनेगा लेकिन शुरूआत के समय में आप मोबाइल से कुछ वीडियो अपलोड कर सकते है चाहे भले ही क्वालिटी थोड़ी कम हो लेकिन एक अच्छा माइक खरीद कर यूट्यूब वीडियो की आवाज बिल्कुल अच्छी बना सकते है

यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाये

मोबाइल से यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करे

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना काफी आसान है जिसे आप मोबाइल से आसानी से कर सकते है जिसके लिए आप Youtube App ही Use कर सकते है क्योकि यहाँ वीडियो आसानी से मोबाइल के द्वारा अपलोड होती है

फिर आप यूट्यूब स्टूडियो का Use करके थमनेल, Tags, डिस्कृप्शन आदि सेट कर सकते है तो चलिए जानते है यूट्यूब पर मोबाइल से वीडियो कैसे अपलोड करे

  • सबसे पहले Youtube App Open करे
  • अब नीचे प्लस (+) के आइकन पर कि्लक करे
  • अब Upload A Video का ऑप्शन चुने
  • अब गैलरी से अपलोड बनाई वीडियो सेलेक्ट करे
  • जैसे आप वीडियो सेलेक्ट करके Next पर कि्लक करते है वीडियो अपलोड लोने के लिए रेडी हो जाती है
  • अब आपको वीडियो का टाइल देना है
  • नीचे डिस्कृप्शन, प्लेलिस्ट आदि सेलेक्ट करके अपलोड पर कि्लक करे
  • इतना करते ही आपकी वीडियो अपलोड होने लगेगी और कुछ ही समय में Youtube पर लाइव हो जायेगी
  • फिर आप यूट्यूब स्टूडियो का Use करके इस वीडियो का SEO कर सकते है थमनेल आदि सेट कर सकते है

मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कैसे कमाए

आप मोबाइल यूट्यूब चैनल बनाये या फिर लैपटॉप/कंप्यूटर से बनाये यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका सभी में सेम रहता है जिसमें आप अपनी वीडियो को Google AdSense, अफिलिएट मार्केटिंग, URL Shortener, Sponsorship, प्रोडक्ट सेलिंग तरीके से मोनेटाइज करके यूट्यूब से अर्निंग कर सकते है

लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले 40 से 50 अच्छी बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना होगा अपने शब्सक्राइबर बढाना होगा साथ ही वीडियो पर Views लाना होगा जिसमें कुछ 4 से 6 महीने समय लगेगा लेकिन अगर आप सोशल मीडिया पर अपने चैनल की मार्केटिंग करते है तो यह कार्य कम समय में भी हो सकता है

जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 शब्सक्राइबर और 4000 घण्टे वॉचटाइम पूरा हो जाता है तब आप अपने चैनल पर Google AdSense का Approvel लेकर अपने Youtube Channel से मोनेटाइज कर सकते है साथ ही दूसरे 10 + तरीको से यूट्यूब से पैसे कमा सकते है

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

अपने जिओ मोबाइल फोन से यूट्यूब चैनल कैसे बनाये?

जो तरीका मैने इस पोस्ट में बताया है उसी तरीके से आप Jio Phone में भी Youtube Channel बना सकते है

अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखे?

आप जिस टॉपिक से रिलेटेड यूट्यूब पर वीडियो बनाना चाहते है उसी टॉपिक से रिलेटेड आपको यूट्यूब चैनल का नाम रखना चाहिए

यूट्यूब चैनल शुरू करने में कितना खर्चा आता है?

$0 में आप Youtube Channel शुरू कर सकते है क्योकि Youtube पर चैनल बनाना बिल्कुल फ्री है

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

जब आपके Youtube Channel पर 1000 शब्सक्राइबर और 4000 घण्टे वॉचटाइम पूरा हो जाता है तब आप Google Adsense मोनेटाइज करके अपनी वीडियो पर Ads दिखा सकते है जिससे आपको पैसे मिलते है साथ ही आप अफिलिएट मार्केटिंग, Sponsorship दूसरे 10 तरीके से भी आपको पैसे मिलते है

यूट्यूब चैनल के नियम और शर्ते क्या है?

Youtube पर चैनल बनाने और उससे पैसे कमाने तक आपको यूट्यूब के कई नियमो और शर्तो का पालन करना होगा जिसकी ज्यादा जानकारी के लिए Youtube की गाइड लाइन पढ़ सकते है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

इस तरह आप समझ गये होगे कि आप मोबाइल से अपना चैनल कैसे बना सकते है जिसमें हमने चैनल बनाने से लेकर उसे कस्टोमाइज करने, मोबाइल वीडियो बनाने, अपलोड करने और पैसे कमाने तक की पूरी जानकारी विस्तार से दिया है

आशा करता हूँ यह जानकारी Mobile Se Youtube Channel Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए आपको पसंद आया होगा जिसकी मदद से आप अपना खुद का चैनल शुरू कर सकते है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे और कोई समस्या या सुझाव हो तो कमेंट में पूछ सकते है

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment