Groww App से पैसे कैसे निकाले 2024 (Withdrawal करे)

आज की पोस्ट में हम Groww App Se Paise Kaise Nikale के तरीके के बारे में बात करेंगे कि ग्रोव एप्प में कमाएं गये पैसे और इनवेस्ट किये गये पैसे को अपने बैंक एकाउंट में निकालने (Transfer करने) का क्या तरीका है जिससे आप आसानी के साथ Groww App से पैसे निकाल सकें।

बहुत से लोग इंटरनेट सर्च करते है कि ग्रो ऐप से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें “How to transfer money from Groww app to bank account” क्योकि बहुत से लोग Groww App से सिर्फ रेफरल करके पैसे कमाते है जहाँ वो रेफरल लिंक शेयर करके पैसे तो कमा लेते है लेकिन उस पैसे को अपने बैंक एकाउंट में Withdraw नही कर पाते है।

मैने पिछली पोस्ट में Groww App से पैसे कमाने के तरीके बताया था जिसके बाद काफी लोगो ने कमेंटे किया है जो Groww App से पैसे निकालने के तरीके जानना चाहते है क्योकि बहुत से लोगो को Groww App me Withdrawl का ऑप्शन ही नही मिल रहा है जहाँ से वह Groww App से अपने बैंक एकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सके।

वैसे तो Groww App से पैसे निकाले का प्रोसेस काफी Easy है जहाँ आप बस कुछ स्टेप फॉलो करते है तो आसानी के साथ Groww App Wallet का टोटल पैसा अपने बैंक एकाउंट में Withdraw कर लेते है लेकिन फिर भी जिन लोगो को समस्या है कि ग्रोव एप्प से पैसे कैसे रीडीम करे वो इस पोस्ट पूरा पढ़े

Groww App से पैसे कैसे निकालें 2022?

जहाँ मै आपको Groww App में Invest किये गये पैसे को निकाले से लेकर Refer And Earn करके कमाए गये पैसे और Groww App के Wallet में पड़े पैसे सभी को अपने बैंक में ट्रांसफर करने का तरीका बताउंगा जिससे आप आसानी के साथ ग्रोव एप्प से पैसे निकाल सकते है तो आइए बिना देरी किये Groww App से पैसे Withdraw करने के तरीके जानते है।

अगर आप एक नये User है और आपके पास Groww App का एकाउंट नही है तो आप इस लिंक पर कि्लक करके Groww App Download कर सकते और इसका एकाउंट बना सकते है जहाँ आपको 100 रूपये तुरंत मिल जायेंगा तो आइए अब इस 100 रूपये को बैंक में निकालने का तरीका जानते है।

Groww App Se Paise Kaise Nikale

Groww App से पैसे निकालने से पहले आपको Groww App क्या है यह जानना जरूरी है कि आप Groww App से कौन से पैसे निकालना चाहते है उदाहरण के लिए- अगर आपके Groww App Wallet में कोई भी पैसे पड़ा तो उसको निकालने का एक सिम्पल सा और छोटा सा प्रोसेस होता है।

जबकि अगर आपने Groww App में Stock Market, Mutual Fund या Digital Gold में निवेश किया है और उस पैसे को निकालना चाहते है तो इसका प्रोसेस कुछ अलग होगा क्योकि निवेश किये गये पैसे को सबसे निवेश से निकालना होगा जो आपके Groww App Wallet में आयेगा फिर वह आपके बैंक में ट्रांसफर होता है जिसके लिए कुछ समय भी लगता है।

यहाँ पर मैं आपको Groww App Se Paise Kaise Nikale का दोनो ही तरीका बता दूंगा जिससे आप कोई पैसे Groww App से निकाल पायेंगे तो सबसे पहले हम जानेंगे कि आप Groww App में Invest किये गये पैसे को Groww App के Wallet में कैसे ला सकते है इसके बाद हम इस Groww App Wallet के पैसे को बैंक में ट्रांसफर करने का तरीका जानेगे।

1. Groww App में Invest किये गये पैसे को कैसे निकाले

पिछली पोस्ट में मैने आपको Groww App में अपने पैसो को Invest करने का तरीका बताया था जहाँ Groww App में Invest करने के लिए Stock Buy करना होता है।

अब जबकि आप उसी पैसे को Withdraw करना चाहते है तो आपको सबसे पहले उस Buy किये गये Stock को Sell करना होगा जिसके बाद आपका पैसा Groww App Wallet में वापस आयेगा।

तो आइए हम सबसे पहले Stock Sell करने के तरीके जानते है कि किस तरह Stock Sell करके आप अपने पैसे Groww App Wallet में प्राप्त कर सकते है फिर बैंक में निकाल सकते है।

Step 1. दोस्तो ग्रोव एप्प में पड़ा कोई भी Stock Sell करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले Groww ओपन करना है जहाँ आपको ऊपर में एक Dashbosrd का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको कि्लक करना है जैसा चित्र में दिखाया गया है।

Groww App से पैसे कैसे निकालें 2022?

Step 2. Groww App Open करके जैसे ही आप Dashbosrd के आप्शन पर कि्लक करते है आपके Groww App में वो सभी Stock दिखाई देगा जो आपने Buy किया होगा चाहे वह एक Stock हो या 10 Stock हो सब यहाँ दिखाई देगा।

अब आप जिस Stock को Sell करना चाहते है उस Stock पर आपको कि्लक करना है।

Step 3. जब आप इनमें से किसी Stock पर कि्लक करते है आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देता है Buy और Sell, क्योकि Stock Sell करना चाहते है तो आप Sell के ऑप्शन पर कि्लक करेंगे।

Step 4. इतना करते ही फिर से अगला पेज ओपन होगा जहाँ आपको Conform करने को बोला जायेगा जहाँ आपको Conform Sell पर कि्लक करना होगा।

Step 5. जैसे ही आप इतना करते है आपका Stock Sell हो जाता है और उस Stock की उस समय जो भी कीमत होगी वो पैसा आपके Groww App Wallet में आ जाता है यहाँ पर कुछ % पैसे आपके होल्ड हो जाते है जो 24 से 48 घण्टे बाद आता है।

लेकिन इस पैसे को आप तुरंत के तुरंत अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर नही कर सकते है इसके लिए आपको 24 से 48 घण्टे Wait करना होगा तब आप इस पैसे को अपने बैंक एकाउंट में निकाल पायेंगे।

इसी तरह आप Mutual Fund और Digital Gold में निवेश किये गये पैसे को भी Groww App Wallet में प्राप्त कर सकते है जो लगभग तरीका सेम होगा जो मैने बताया है।

यहाँ तक आप Groww App Se Paise Kaise Nikale का पहला स्टेप पूरा कर चुके जोकि इंनवेस्ट किये गये पैसे को निकालने का तरीका था आइए अब जानते है कि Groww App के Wallet में पड़े किसी भी पैसे को आप कैसे निकाल सकते है।

Groww App के Wallet से बैंक एकाउंट में पैसे कैसे निकाले?

Groww App के Wallet में पड़े किसी भी पैसे को आप बहुत आसानी से अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है चाहे वह Invest किया गया पैसा आया हो या ऱेफरल करके कमाये गये पैसे आये हो तो आइए देखते है इसका तरीका क्या है।

Step 1. Groww App Open करें

Groww App से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले Groww App को Open करे जहाँ Groww App Pin डालकर Groww App में लॉगइन करना होगा।

Step 2. अपनी प्रोफाइल पर कि्लक करें

जैसे ही आप Groww App में लॉगइन होते है सबसे ऊपर में एक प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देता है जिसमें आपकी फोटो दिखाई देती है उसी फोटो पर आपको कि्लक करना है।

Step 3. Groww App Wallet पर कि्लक करें

अपनी प्रोफाइल पर जैसे आप कि्लक करेंगे यहाँ पर आपको Groww App का Wallet दिखाई देगा और आपके Wallet में जितना बैंलेंस होगा वह सब यहाँ दिखाई देगा।

Groww App से पैसे कैसे निकालें 2022?

Step 4. Withdraw के ऑप्शन पर कि्लक करें

इसी बैंलेस के नीचे आपको एक Withdraw का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आप कि्लक करके Groww App के पैसे निकाल सकते है तो सबसे पहले इसी Withdraw के ऑप्शन पर कि्लक करें।

Groww App से पैसे कैसे निकालें 2022?

Step 5. Withdrawal Amount डालें

जैसे ही आप Withdraw के ऑप्शन पर कि्लक करेंगे यह आपको अगले पेज पर ले जायेगा जहाँ आपको Withdraw का एमाउंट डालना है तो आप जितने पैसे Groww App से निकालना चाहते है वह एमाउंट यहाँ डालें और Withdraw के ऑप्शन पर कि्लक करें।

Groww App से पैसे कैसे निकालें 2022?

यहाँ पर Groww App से पैसे निकालने के लिए आपके Groww App Wallet में कम से कम 100 रूपये होना अनिवार्य इसके कम बैंलेस आप Groww App से नही निकाल सकते है।

Step 6. Conform Withdraw पर कि्लक करें

तो आप जो भी बैलेंस निकालना चाहते वो डालने के पश्चात नीचे दिये गये ऑप्शन Conform Withdraw पर कि्लक करना है जिसके बाद आपका Groww App Se Paise Kaise Nikale का प्रोसेस पूरा हो जाता है।

लेकिन इतना कर लेने से भी आपका पैसा तुरंत आपके बैंक एकाउंट नही आ जाता है क्योकि इस कार्य में भी 24 से 48 घण्टे का समय लगता है जिसके बाद आपके बैंक एकाउंट में पैसा पहुँच पाता है।

तो इस तरह से आप बहुत से आसानी से Groww App का कोई भी पैसा अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है जो काफी आसान और सिम्पल तरीका है।

Groww App से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है?

Groww में withdrawal charges भी अलग – अलग है जोकि यह सभी charges Invest किये गये पैसो को ही withdrawal करने पर लगते है जोकि दिन के हिसाब से निर्धारित है जो इस प्रकार है –

  • 0 से 180 दिन – 4%
  • 180 से 365 दिन – 3%
  • 365 से 545 दिन – 2%
  • और 545 दिन के बाद – 1%

लेकिन ध्यान रहे Refer And Earn से कमाए गये पैसे बैंक में Withdraw करने पर आपको एक भी रूपये चार्ज नही देना है।

FAQs:

Minimum Withdrawal From Groww App कितना है?

Groww App Minimum Withdrawal 100 रूपये है अर्थात 100 रूपये कम बैलेंस Groww App से नही निकाल सकते है 100 रूपये या इससे ज्यादा होने पर ही आप इस पैसे को बैंक ट्रांसफर कर पायेंगे।

Groww App Balance Withdraw Time क्या है?

Groww App से निकाले के लिए कोई टाइम फिक्स नही है इससे आप 24 घण्टे जब चाहे balance withdraw कर सकते है।

Groww Customer Care Number क्या है?

Groww App का कस्टमर केयर नंबर 91088-00604 है जिसपर आप सोमवार से सुक्रवार सुबह के 9am से शाम के 7pm तक और शनिवार को सुबह 9am से दोपहर के 2pm तक अपनी समस्या का हल पा सकते है।

Groww App Withdrawal Charges क्या हैं?

0 से 180 दिन – 4%
180 से 365 दिन – 3%
365 से 545 दिन – 2%
और 545 दिन के बाद – 1%

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Groww App से पैसे कैसे निकाले हिंदी में

यह थी महत्वपूर्ण जानकारी Groww App से पैसे निकालने के तरीके के बारे में जिसमें आपने जाना कि Groww App में Invest किये गये पैसे को कैसे निकालें और Groww App के Wallet. के पैसे को कैसे निकालें जो मैने Groww App से पैसे कैसे निकाले की स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।

आशा करता हूँ ये जानकारी Groww App Se Paise Kaise Nikale आपके लिए काफी हेल्प फूल रही होगी जो आपको काफी पसंद भी आई होगी जिससे आप आसानी के साथ Groww App में पड़े पैसे या Groww App में Invest किये गये पैसे को आसानी से अपने बैंक एकउंट में ट्रांसफर कर पायेंगे

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Linkedin और दूसरे सोशल मीडिया पर इसे शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ग्रोव एप्प से पैसे निकालने के तरीके जान सके और कोई समस्या या सुझाव हो तो कमेंट में अपनी राय जरूर दें ।।

धन्यवाद

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment