फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए (Flipkart Se Paise Kaise Kamaye)

अगर आप Flipkart Se Paise Kaise Kamaye तरीके जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है जिसमें हम आपको फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने पाँच सबसे अच्छे तरीके बताउंगा जिससे आप घर बैठे फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

आज हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करने में रूचि रखता है और Shopping करने वाले लोगो को फ्लिपकार्ट के बारे में बेहतर पता भी होगा कि Flipkart भारत की सबसे बड़ी ईकॉमर्स साईट है जहाँ से आप ऑनलाइन कोई प्रोडक्ट (Buy) ऑर्डर करते है मतलब शॉपिंग करते है।

जबसे इंटरनेट पर Flipkart और Amazon जैसी Websites और Apps लांच हुए है तब से ऑनलाइन शॉपिंग करना काफी आसान हो गया है जिससे आप घर बैठे कोई प्रोडक्ट मगवा सकते है जहाँ आपको पैसे भी कम देने होते है किसी दुकान (Shop) की तुलना में।

यहाँ आपके कुछ पैसे बचते है और इतना ही नही ये शॉपिंग कंपनियो के जरिए आप अपना भी कोई प्रोडक्ट बेंच सकते है या इन कंपनियो के प्रोडक्ट को सेल भी करवा सकते है जिसके बदले आपको कमीशन मिलता है जिससे आप पैसे कमाते है।

Flipkart से पैसे कैसे कमाए

इसी तरह आज मैं आपको Flipkart से पैसे कमाने के तरीके बताउंगा जिसमें Flipkart से पैसे कमाने तीन सबसे बड़े तरीके Flipkart Affiliate Program, Flipkart का Seller Program और Flipkart से Shopping करके पैसे कमाना मुख्य है।

तो अगर आप इन तीनो तरीको से Flipkart Se Paise Kaise Kamaye का तरीका जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े जहाँ आपको Flipkart क्या है इससे पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी विस्तार से मिल जायेगी तो आइए सबसे पहले जानते है।

Flipkart क्या है?

फ्लिपकार्ट भारत की सबसे बड़ी ईकॉमर्स साईट है जहाँ पर सिर्फ ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदे और बेचे जाते है यह Flipkart Pvt. Ltd. एक भारतीय ई कॉमर्स कंपनी है जो आपको ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदने और अपने प्रोडक्ट बेंचने की सुविधा देता है जिससे आप कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते है और बेंच भी सकते है।

फ्लिपकार्ट कंपनी का गठन सिंगापुर में हुआ था और इसका मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है इस कंपनी की शुरूआत अक्टूबर 2007 में हुई जहाँ सबसे पहले इसने सिर्फ किताबें बेंचना शुरू किया और आज सबसे बड़ी ई कॉमर्स वेबसाइट बन चुकी है जो Amazon जैसी कंपनी को टक्कर दे रही है जिसको शुरू करने वाले व्यक्ति सचिन बंसल और बिन्नी बंसल है और फ्लिपकार्ट के CEO कल्याण कृष्णामूर्ति हैं।

लेकिन कुछ समय पहले इस FlipKart को American Retail कंपनी Walmart ने खरीद लिया जिसमें Flipkart के 77% शेयर ख़रीदे जिसके लिए उसे $16 billion खर्च करने पड़े इस तरह अमेरिकी कंपनी को Flipkart के जरिए अपने बिजनेस को फैलाने का मौका मिल गया।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

Flipkart से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?

अगर आप Flipkart के जरिए कुछ पैसे अर्न करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ आवश्यक चाजो की जरूरत होगी और वो जरूरी चीजे इस प्रकार है।

  • आपके पास कोई दुकान (Shop) होना चाहिए
  • आपके पास कोई Youtube Channel, Blog/Website या किसी सोशल मीडिया पर कुछ अच्छे फॉलोवर होने चाहिए
  • आपके पास कोई प्रोडक्ट होना चाहिए

यह वह कुछ आवश्यक चीजे है जो आपको पैसे कमाने के लिए आवश्यक रूप से चाहिए ताकि आप ऑनलाइन Flipkart पर कार्य कर सके और वहाँ से पैसे अर्न कर सके।

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

Flipkart से पैसे कमाने के 5 तरीके है जिसमें (1) Affiliate Marketing करके पैसे कमाए (2) Seller बनकर पैसे कमाए (3) Shopping करके पैसे कमाए (4) जॉब करके पैसे कमाए (5) Data Entry करके पैसे कमाए आदि तरीको से आप Flipkart से पैसा कमा सकते है।

Filpkart से ऑनलाइन पैसे कमाना जितना आसान है जिसे आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही कर सकते है लेकिन यह सभी के लिए आसान भी नही होगा क्योकि इसके लिए कुछ चीजो की जरूरत होगी तभी आप Filpkart से पैसे कमा सकते है।

तो सबसे पहले हम इन जरूरी चीजो के बारे में जानते है कि Flipkart से पैसे कैसे कमाए के लिए क्या चाहिए फिर हम जानेंगे Filpkart में पैसे कमाने के कितने तरीके है फिर हम उन तरीको को अप्लाई करके पैसे कमाने के बारे में जानेंगे।

1. Flipkart Affiliate से पैसे कमाए

फ्लिपकार्ट अफिलिएट का मतलब Affiliate Marketing से है कि आप Flipkart से अफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है जिसके लिए सबसे पहले आपको Flipkart के Affiliate Program को Join करना होता है और इसका Approval लेना होता है।

लेकिन इसके लिए भी Flipkart के कुछ नियम है जिसको फॉलो करके ही आप Flipkart के Affiliate Program का Approval पर सकते है नियम कुछ खास नही फिर भी जरूरी है कि आपके पास Blog / Website, Youtube Channel या किसी सोशल मीडिया पर 1000 से ज्यादा फॉलोवर होने चाहिए।

तभी आपको flipkart से Approvel मिलेगा और इससे Flipkart से पैसे कैसे कमाए कार्य कर सकते है क्योकि जितने आपके फॉलोवर होते है उसी के जरिए आप पैसे कमा सकते है।

Flipkart हर किसी को Approval देता नही है लेकिन इन तीनो में से आपके पास कुछ भी है तो आपको Flipkart के Affiliate Program का Approval मिल जायेगा जिसके बाद आप Flipkart के किसी प्रोडक्ट का अफिलिएट लिंक निकालकर Blog/Website, Youtube Channel या किसी सोशल मीडिया पर शेयर करके पैसे कमा सकते है।

यहाँ आपके इस Affiliate Link पर कि्लक करके जितने भी User. कोई प्रोडक्ट Buy करते है उसका आपको Flipkart से कमीशन मिलता है जो प्रोडक्ट को ऊपर निर्धारित होता है किसी प्रोडक्ट पर 1% कमीशन मिलता है।

तो प्रोडक्ट पर 10 – 15% भी मिलता है जो आपको अफिलिएट एकाउंट में जमा होता है जब 100$ की Earning आप कर लेते है तो इस पैसे को आप अपने बैंक एकाउंट में प्राप्त कर सकते है।

Filpkart Affiliate Program कैसे Join करे?

Step 1. इसके लिए सबसे पहले आपको affiliate.flipkart.com इस वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2. जैसे ही आप इस वेबसाइट पर पहुँचेगे आपको Join Now For Free का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको कि्लक करना है और अपना Filpkart Affiliate एकाउंट बनाना।

Step 3. अब यहाँ पर आपको एकाउंट बनाने के लिए कुछ अपने बारे में जानकारी देनी होगी जैसे अपना नाम, जीमेल आईडी, कंट्री कोड और मोबाइल नंबर आदि तो यहाँ अपनी पूरी जानकारी भरें।

Step 4. अब अगले पेज पर आप अफिलिएट मार्केटिंग कहाँ करना चाहते है वो जानकारी भरनी है जैसे Blog/Website, Youtube Channel या सोशल मीडिया का लिंक देना होगा जहाँ कम से कम 1000 फॉलोवर हो।

Step 5. सब कुछ सही से भरने के बाद नीचे एक ऑप्शन मिलेगा Join waiting list जिसपर आपको कि्लक करना है अब आपका यह एकाउंट Review में चला जायेगा जहाँ Flipkart इसको Approvel देगा।

सब कुछ सही होगा तो Approvel मिलेगा वरना रिजेक्ट भी होगा, Approvel मिलने के बाद आप इसी एकाउंट से कोई Flipkart के प्रोडक्ट का लिंक निकाल सकते है और इस लिंक को शेयर करके Flipkart के प्रोडक्ट सेल करवाकर पैसे कमा सकते है।

2. Flipkart Seller बनकर पैसे कमाए

अगर आपके पास कोई बिज़नेस या शॉप है या आप खुद कोई प्रोडक्ट बनाते हो तो Flipkart के जरिए आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल कर सकते है और इससे पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए भी कुछ नियम व सर्ते है जो आपको जानना जरूरी है।

लेकिन उससे पहले आपकी जानकारी के लिए Flipkart पर जितने भी प्रोडक्ट मिलते है वह सभी प्रोडक्ट Flipkart कंपनी खुद नही बनाती है वह आप जैसे Seller लोगो के प्रोडक्ट होते है Flipkart बस उन प्रोडक्ट को सेल करवाता है और उन प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुँचाता है।

तो Flipkart पर Seller बनकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Flipkart Seller Account बनाना होगा और उस एकाउंट को Flipkart से Approve करना होगा जिसके बाद आप इस Flipkart में अपने प्रोडक्ट Add करेंगे जो ग्राहक को दिखाया जायेगा।

अब जब भी कोई Ussr आपके प्रोडक्ट को Buy करेगा उसकी लिस्ट आपके Seller एकाउंट में दिखेगी बस आपको वह प्रोडक्ट तैयार करके रखना होगा flipkart के सप्लायर आकर उस प्रोडक्ट को User तक पहुँचा देगे और आपका पैसा आपके Seller एकाउंट में मिल जायेगा।

Flipkart Seller कैसे ज्वाइन करे?

Flipkart में Seller रजिस्टर करने के लिए भी आपको वहा प्रोसेस करना है जो आपको Flipkart Affiliate Program के लिए किया था लेकिन अफिलिएट प्रोग्राम और सेलर प्रोग्राम ज्वाइन करने का लिंक अलग – अगल होता है।

आप इस लिंक पर कि्लक करके Flipkart Seller Program Join कर सकते है जहाँ आपको अपने बारे में डिटेल्ट देना है अपने प्रोडक्ट के बारे में डिटेल्स देना है जिसमें प्रोडक्ट के फोटो अपलोड करने होगे और Approval के लिए भेजना होगा।

Approval मिलने के बाद आपको अपने सभी प्रोडक्ट को Flipkart में अपलोड करना होगा ध्यान रहे कि जितना अच्छा आप अपने प्रोडक्ट का फोटो खीचकर अपलोड करते है उतना ज्यादा आपके प्रोडक्ट सेल होते है।

यहाँ पर जब आपको ऑर्डर मिलने लगता है तब आपको अपने प्रोडक्ट को अच्छी तरह पैक कर देना होता है नही तो वह प्रोडक्ट वापस भी आ सकता है अगर ग्राहक को पसंद नही आया।

3. Flipkart से Shopping करके पैसे कमाए

यहाँ Flipkart से Sopping करके कैशबैक कमाने के तरीके नही बताउंगा क्योकि कैशबैक के जरिए आप पैसे कमा तो सकते है लेकिन बहुत ज्यादा पैसे नही कमा सकते है इसलिए मै आपको वह तरीका बताउंगा जिससे आप काफी पैसे कमा सकते है।

लेकिन इसके लिए आपके पास कोई दुकान (Shop) होना जरूरी है और यहाँ पर बस आपको करना यह है कि ऑनलाइन Shopping करके प्रोडक्ट Buy करना है और अपनी दुकान के जरिए उसके ज्यादा पैसे में सेल करना है।

यहाँ पर आपको Flipkart से ऑनलाइन प्रोडक्ट मगवाने पर कैशबैक के जरिए जो भी पैसे कमाए वो अलग बात है लेकिन जो प्रोडक्ट Buy करके Sell करेंगे वहाँ आपको हर प्रोडक्ट पर अपनी मर्जी से अपना फायदा जोड़कर सेल कर सकते है जो 100 रूपये से 1000 रूपये तक हो सकता है डिपेंड करता है प्रोडक्ट कैसा है।

4. Flipkart में जॉब करके पैसे कमाए

अगर आप थोड़ा पढ़े – लिखे है तो आप Flipkart में Job भी पा सकते है Flipkart की सबसे आसान जॉब डिलेवरी ब्वाय की होती है जो हर कोई पा सकता है और Flipkart के प्रोडक्ट ग्राहक तक पहुँचाकर पैसे कमा सकता है।

लेकिन इस कार्य के लिए आपको बाइक की रिक्वायरमेंट होगी जिससे कि आप लोगो तक प्रोडक्ट पहुँचा पाये और Flipkart भी आपको तभी जॉब देगा जब आपके पास खुद की बाइक होगी तो अगर आपके यह बाइक है तो यह कार्य आप कर सकते है।

यहाँ आपको कितना पैसा मिलेगा यह Flipkart डिलेवरी के हिसाब से तय करेगी जितना प्रोटक्ट आप पहुँचायेंगे उतना पैसा कमा सकते है जो 10 से 20 हजार तक हो सकता है और प्रोटक्ट पहुँचाने पर ग्राहक से भी कुछ कमीशन मिल सकता है।

इसके अलावा भी Flipkart में आपको कई तरह की जॉब मिल सकती है जैसे कि कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई कर रखी है और आपको प्रोग्राम में कोडिंग का नॉलेज है या आपने किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से इंजीनियरिंग कर रखी है तो इसके लिए आपको थोड़ा वेट करना होगा जब Flipkart की भर्ती आयेगी तब आप इस तरह की जॉब पा सकते है।

5. Flipkart Data Entry करके पैसा कमाए

अगर आपको Data Entry का काम आता है तो आप Flipkart के लिए Data Entry का काम करके भी पैसे कमा सकते है जितनी भी बडी कंपनियाँ होती है उसमें Data Entry का काम होता ही जो जरूरत पड़ने पर लोगो को हायर करके करवाती है।

लेकिन Flipkart जैसी कंपनी में Data Entry का काम करने के लिए आपको Data Entry की अच्छी नालेज होनी चाहिए तभी आपको Flipkart में काम मिल सकता है जिसको कर आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।

एक Data Entry ऑपरेटर की सैलरी लॉखो रूपये हो सकती है डिपेंड करेगा कि आपको कितना Data Entry का काम आता है अगर ये Flipkart कंपनी आपको सैलरी वेस पर ऱखती है तो भी अच्छा सैलरी मिल जायेगा या फिर फ्रीलांसर के तौर पर कार्य करते है तो भी घण्टे के हिसाब से अच्छा पैसा चार्ज कर सकते है।

अगर आपको फ्रीलांसर बनकर Data Entry करना है तो आप Fiverr, Upwork, Freelancer जैसी वेबसाइट पर जा सकते है जहाँ आपको Flipkart के अलावा भी दूसरी कंपनियो से Data Entry का काम मिल जायेगा जिसको करके आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते।

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Flipkart से पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तो यह थी कुछ जानकारी Flipkart से पैसे कमाने के बारे में जिसमें आपने Affiliate Account बनाकर, Seller Account बनाकर और प्रोडक्ट Buy करके Sell करके Flipkart Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में विस्तार से जाना।

आशा करता हूँ ये जानकारी आपके लिए हेल्प फूल रही होगी जो आपको काफी पसंद भी आई होगी जिसकी मदद से आप Flipkart का अफिलिएट एकाउंट और सेलर एकाउंट बना सकते है और इसका उपयोग करके Flipkart से काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।

ये जानकारी फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Linkedin और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Flipkart से पैसे कमाने के बार में जान सके और कोई समस्या या सुझाव हो तो कमेंट में अपने विचार लिख सकते है।

FAQs – 

Q. फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

Ans – आप Flipkart पर Affiliate Marketing करके, Seller बनके, Shopping करके, Data Entry करके, जॉब करके आदि तरीको से पैसे कमा सकते है।

Q. बिना कुछ बेचे फ्लिपकार्ट से कमाई कैसे करें?

Ans – बिना कुछ बेंचे भी आप Flipkart से कमाई कर सकते है जिसके लिए आप जॉब, Data Entry का काम कर सकते है।

Q. फ्लिपकार्ट से महीने का कितना पैसा कमा सकते है?

Ans – आप Flipkart से महीने के लॉखो रूपये की कमाई कर सकते है अगर आप इस एक तरीका भी Use करते है तो भी लॉखो की कमाई हो सकती है।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment