Yes Bank Share Price Target 2030 में यस बैंक शेयर का फ्यूचर क्या है?

आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Yes Bank Share Price Target 2030 in Hindi के बारे में कि यस बैंक का फ्यूचर 2030 क्या है? इसमें आज निवेश करने पर 2030 में कितना रिटर्न मिलने की संभावना है क्या यह भविष्य के निवेश के लिए अच्छा रहेगा या नही।

यहाँ हम आज के Share Price के आधार पर मुल्यांकन करेंगे कि आज Yes Bank के Share Price क्या चल रहे है और इससे भविष्य 2030 में आपको कितना रिटर्न मिल सकता है जिससे आप Yes Bank के शेयर में अपना पैसा निवेश कर सके और इससे अच्छा रिटर्न पा सके।

एक समय था जब यस बैंक से शेयर प्राइस 400 रूपया के आसपास दिखाई देता था लेकिन आजकल इसके प्राइस काफी नीचे चल रहा जिसके चलते आज बहुत कम लोग यस बैंक के शेयर में निवेश कर रहे है लेकिन काफी लोगो को अनुमान है इसके प्राइस भविष्य में बढ़ेगे।

तो आइए जानते है कि Yes Bank Share Price Target, 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में कि यस बैंक के शेयर प्राइस का फ्यूचर क्या है।

Yes Bank Share Price Target 2030 में यस बैंक का फ्यूचर क्या है? - हिंदी में

Yes Bank क्या है और इससे Share Price क्या हैं?

अगर आप Stock Market में निवेश करने में रूचि रखते है तो किसी कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले उस कंपनी के बारे पूरी जानकारी हासिल करना जरूरी होता है कि वह कंपनी कितने भरोसे लाइक है कितने दिनो से चल रही है और उसके शेयर प्राइस कितने ऊपर नीचे होते है।

तो हम यहाँ बात कर रहे है Yes Bank 2030 के फ्यूचर निवेश के बारे में इसलिए सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए कि Yes Bank क्या है तो यस बैंक एक आम बैंक की तरह ही बैंक है जहाँ आप अपने पैसे सेफ जमा करते है और अपनी जरूरत में वहां से निकालकर उसे Use करते है।

अगर आपका किसी बैंक में एकाउंट है तो आपको बैंक के बारे में बताने की जरूरत नही होनी चाहिए कि बैंक क्या होता है लेकिन एक बैंक एकाउंट होल्डर बहुत कम जानते है कि यह सभी बैंक अपने पैसे को Stock Market में निवेश करते है जिसमें कोई भी आम व्यक्ति इन बैंक के शेयर खरीद सकता है और अपने पैसे को Stock Market में विनेश कर सकता है।

यहां आप बैंक के साथ पार्टरनर बनकर काम करते है जैसे यह बैंक कंपनी ग्रो करती है वैसे आप भी ग्रो करते है जो टोटल Stock Market के ऊपर डिपेंड है यहां मार्केट ऊपर जाता है तो आपका फायदा है और नीचे जाता है तो आपका नुकसान होता है।

उसी तरह यह यस बैंक भी है जिसमें आप अपने पैसे निवेश कर सकते है यस बैंक को राणा कपूर और अशोक कपूर नमक दो व्यक्तियों ने सन् 2004 इसकी शुरुआत की थी इसे शुरू होने के 1 साल बाद यस बैंक का IPO आगया था जिस IPO 300 करोड़ का था।

जोकि यह बहुत बड़ी रकम है यहां से यस बैंक का निवेश शुरू हुआ जो ₹400 पर ट्रेड कर रहा था लेकिन जल्द ही इसकी कीमत 13 रुपए के आसपास आ गई थी।

शेयर में गिरावट के समय मुंबई में 26/11/2008 में हुए आतंकी हमला जिसमें अशोक कपूर की मौत हो गई जिसके बाद Yes Bank के Share अशोक की पत्नी मधु कपूर को मिल गए लेकिन फिर राणा कपूर ने यहां से सारा काम अकेले करना शुरू किया और कुछ ही समय में उन्होंने Yes Bank को भारत का चौथा सबसे बड़ा Bank बना दिया था और उनके Share Price भी फिर से ₹400 के आसपास पहुंच चुका था।

अब यहां से यस बैंक RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) की नजर में आया है जिसने इस बैंक की जांच शुरू की जिसमें काफी घोटाले पाये गये बहुत से लोगो ने इस बैंक से लोन लिये थे जो उन्होने नही चुकाये जिसके चलते राणा कपूर ने November 2019 में Yes Bank के सारे शेयर्स बेच दिए और खुद CEO के पद से रिजाइन दे दिया तब से यस बैंक के शेयर प्राइस लगातार गिर रहे है।

यह तो रही कुछ यस बैंक के बारे में जानकारी आइए अब Yes Bank के 2030 निवेश के बारे में जानते है कि यस बैंक का फ्यूचर क्या है इसमें इसमें निवेश करना कितना फायदेमंद हो सकता है।

Yes Bank Share Price Target 2030 in Hindi

किसी भी शेयर का भविष्य Share Market के ऊपर ही डिपेंड है कि वह 2030, 2023 या 2025 में कैसा रहेगा लेकिन लोग मार्केट को देखकर भविष्य का अनुमान लगाते है जो कभी गलत भी होता है और सही भी हो सकता है।

लेकिन हम यहां Yes Bank Share के फ्यूचर की बात करे तो इसका फ्यूचर बहुत बेहतर नही होने वाला है लेकिन फिर लोगो का अनुमान है और भरोसा है कि यह 2030 तक अच्छा रिटर्न देगा और इसीलिए बहुत से लोग इसमें निवेश भी कर रहे है।

इस बैंक की समस्या रही कि इसमें बहुत से लोन दिये जिसको वह आज तक रिकवर नही कर पाई लेकिन हाल ही में इस बैंक ने Corporate लोन के बदले Retail लोन देना शुरू कर दिया है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Corporate Loan के मुकाबले Retail Loan को अधिक सुरक्षित माना जाता है।

क्योकि Retail Loan में NPA बहुत ही कम होता है जिसके चलते लोगो का अनुमान Yes Bank का बिजनेस भी भविष्य में अच्छा ग्रो कर सकता है जहां Yes Bank के Share Price भी बढने की उमीद है जो 2030 में यह 99 रूपये से 180 रुपए तक जा सकता है या इससे भी ज्यादा जा सकता है।

यहां पर बहुत से लोगो के मन में बहुत से संदेह भी हो सकता है  क्योकि यह भविष्य की बाते है जिसको सत्य या झूठ भविष्य ही बतायेगा लेकिन आइए हम Yes Bank Share Price Target 2023 की बात करते है कि आज Yes Bank के शेयर प्राइस क्या चल रहा है और यह 2030 तक कैसे बढ सकता है।

Yes Bank Share Price Target 2022 in Hindi

Yes Bank में पिछली कुछ गिरावट के बाद अब यह लगभग एक जगह स्थिर हो गया है जिसमें बहुत ज्यादा कुछ परिवर्तन नही हो रहा है यह थोडा़ बहुत ऊपर जाता है फिर वापस उसी जगह आ जा रहा है और यही कारण है कि लोगो को उमीद है कि यह अब ऊपर जायेगा।

Yes Bank Share Price Target 2022

यहां Yes Bank की तरफ से भी बहुत सी अच्छी News आ रही है जैसे लोन की भरफाई, लोन देने का नियम बदलना जिससे लोगो और भी उमीद बढ रही है कि Yes Bank के Share Price अब बढेगे जिसके चलते अब काफी लोग इसमें निवेश भी कर रहे है।

इसी कारण बहुत से लोगो का अनुमान है कि Yes Bank Share में उछाल देखने को मिल सकता है और इसके शेयर प्राइस पहला टारगेट आपको 20 रूपये और दूसरा टारगेट 22 रूपये तक जा सकता है इस हिसाब से अगर यह 2022 में ही इतना पहुँच सकता है तो आप खुद सोचे कि Yes Bank Share Price 2030 क्या होगा जो आठ साल बाद आने वाला है।

Yes Bank Share Price Target 2022

वैसे तो उमीद पर दुनियां कायम है लेकिन फिर भी बहुत से लोग इस उमीद में बैठे कि अगर yes bank के share Price कुछ बढ़ते तब वह अपना पैसे निवेश करेंगे वह 2022 के टारगेट की तरह देख रहे है जो यह है पहला टारगेट आपको 20 रूपये और दूसरा टारगेट 22 रूपये।

Yes Bank Share Price Target 2023 in Hindi

Yes Bank की सबसे बड़ी समस्या रही है NPA जो इस बैंक की कोई बड़ी उछाल के लिए रूकावट बना हुआ है जिसके कारण Yes Bank में कोई बड़ी उछाल देखने को नही मिल रही है लेकिन अब यस बैंक इस NPA पर तेजी से काम करने लगा है जिसके कारण इसके प्राइस बढ़ने की उमीद लगाई जा रही है।

आने वाले कुछ दिनों में जैसे – जैसे Yes bank के NPA में रिकवर होते नजर आएंगे, उसी आधार पर बैंक के शेयर प्राइस में भी आपको तेजी देखने को मिल सकती हैं वैसे तो इतनी जल्दी बैंक की बड़ी NPA को रिकवर करना Yes Bank के लिए आसान नही मुस्किल काम है, जिस वजह से शेयर प्राइस इतनी तेजी से बढने की कोई उमीद नही जैसे – जैसे NPA रिकवर होगा उतना ही उछाल देखने को मिलने वाला हैं।

लेकिन धीरे – धीरे ही सही NPA को रिकवर होने की उमीद है जिसके कारण Yes Bank Share Price Target 2030 तो बेहतर होने ही वाला है साथ Yes Bank Share 2023 भी बेहतर होने की संभावना है जहाँ इसके प्राइस पहला टारगेट 27 रूपया और दूसरा टारगेट 30 रुपए तक जा सकता है।

Yes Bank Share Price Target 2024 in Hindi

अगर हम यस बैंक के डिपॉजिट की बात करे तो Yes Bank के पास 1,05364 करोड़ तक डिपोजिट थे लेकिन मैनेजमेंट के कुछ बदलाव के चलते जून 2020 को यस बैंक के डिपॉजिट बढ़कर 1,17,360 करोड़ हो गए।

लेकिन उसके बाद लगातार गिरावट के बाद भी Yes Bank Share Price 2024 की बात करे तो इसके यह 40 रुपए से लेकर 45 रुपए तक जाने की अटकले लगाई जा रही है जिस हिसाब से Yes Bank Share Price Target 2030 को और भी बेहतर लोग बता रहे है जैसा मैने ऊपर आपको बताया है।

Yes Bank Share Price Target 2025 in Hindi

Yes Bank में तेजी आने की संभावना इस बात से भी लगाई जा रही है कि Yes Bank Product जिसमें क्रेडिट कार्ड, कंस्यूमर बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिग, प्राइवेट बैंकिंग, फाइनेंस एंड इंश्योरेंस, मॉर्गेज लोन्स, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट जैसी चीजें शामिल है जो 2020 से इसमें काफी नुकसान हुआ है।

लेकिन अब काफी लोग ऐसा मानते है कि अब धीऱे – धीरे इनकी कीमत भी बढ़ेगी जिससे आप Yes Bank Share Price 2022 से 2030 तक काफी बेहतर हो सकता है और यही सोच कर काफी लोग निवेश कर भी रहे जो इस बैंक शेयर के हिसाब से अच्छे संकेत दिखाई दे रहा है।

इसीलिए बहुत से लोगो के अनुमान है कि Yes Bank Share Price 2025 में यस बैंक का Share का 2025 का पहला टारगेट हो सकता है 55 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 62 रुपए जो काफी हद तक बेहतर माना जा सकता है।

Yes Bank Share Price Target 2026 in Hindi

Yes Bank की समस्या लोगो को लोन देने से रही है जो काफी हद तक रिकवर नही पायी लेकिन फिर काफी लोन इसने रिकवर किया है अगर इसके लोन बुक पर नजर डाले तो अच्छी Diversify देखने को मिलता है जहां बैंक का सारा ध्यान NPA को कम करने पर लगा है।

और अब तो यह बैंक Corporate लोन देने के बदले Retail देने लगा है जो काफी हद तक बेहतर है इसके लिहाजा Yes Bank Share Price 2026 में बेहतर होने की उमीद है जहाँ इसके शेयर प्राइस का पहला टारगेट 70 रूपये और दूसरा टारगेट 75 रूपये तक हो सकता है।

Groww App में निवेश (Invest) कैसे करे?

Yes Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 Table

2022 TargetRs 20 से Rs 22 तक
2023 TargetRs 27 से Rs 30 तक
2024 TargetRs 40 से Rs 45 तक
2025 TargetRs 55 से Rs 62 तक
2026 TargetRs 70 से Rs 75 तक
2030 TargetRs 180 + हो सकता है

Yes Bank Share Price Target For Long Term in Hindi?

अगर आप किसी अच्छी कंपनी के शेयर में Long Term में इनवेस्टमेंट करते है वो आपके लिए 100% फायदे मंद होता है क्योकि एक इच्छी कंपनी हमेशा ग्रो करती है जिससे साथ – साथ आप ग्रो करते है और आपका पैसा ग्रो करता है

जिसका सबसे बड़ा उदारहण Warren Buffett जिन्होने मात्र 11 साल की उम्र में निवेश करना शुरू कर दिया था लेकिन वह हमेशा अच्छी कंपनी में निवेश करते थे और Long Term के लिए इनवेस्टमेंट करते थे

लेकिन इसका मतलब ये नही कि सिर्फ़ Long Term Investment में ही ज्यादा पैसा मिलता है क्योकि आज के बहुत से इनवेस्टर है जो रोज इनवेस्टमेंट करते है और उससे लॉखो कमाते है लेकिन शार्ट टम में रिस्क ज्यादा होता है और लांग टर्म में रिस्क थोड़ा कम मान सकते है

Yes Bank Share Price Target 2035 in Hindi?

अधिकतर शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट करने वाले विषेशज्ञो का यही मानना है कि आने वाले समय 2035 में Yes Bank Share Price Target 400 रूपये + हो सकता है जिसका दूसरा टारगेट 500 रूपये तक जाने की उमीद है इसलिए यह इनवेस्टमेंट बेहतर माना जा सकता है

यहाँ लम्बे समय के इनवेस्टमेंट में अधितर नये इनवेस्टर धैर्य नही रख पाते है जिसके कारण वह बडे फायदे से चूक जाते है तो अगर आप लम्बे समय के लिए इनवेस्टमेंट करना चाहते है तो Yes Bank के शेयर में निवेश कर सकते है और उसे लम्बे समय के लिए होल्ड करके रख सकते है

Yes Bank Share Price Target 2040 in Hindi?

जैसा कि आप 2035 के Yes Bank Share Price के बारे में समझ चुके है जब 2035 में ही Yes Bank का शेयर प्राइज इतना बढने की संभवा हो तो आप खुद भी अनुमान लगा सकते है कि पॉच साल बाद 2040 में Yes Bank के शेयर प्राइज की क्या कीमत होगी

यहाँ आज के हिसाब जिस गति से Yes Bank का शेयर प्राइज बढ रहा है अगर हम उसी की तुलना 2040 में करे तो अनुमान है कि Yes Bank Share Price Target 2040 में 800 रूपये + देखने को मिल सकता है जिसका दूसरा टारगेट 900 रूपये + हो सकता है

Yes Bank Share Price Target 2050 in Hindi?

अधितर लोग Long Term Investment में इतना लम्बा इनवेस्टमेंट के बारे में सोच लेते है जो मेरे हिसाब से सही नही होता है क्योकि Long Term Investment में भी अधिक से अधिक आपको 20 वर्ष के लिए Investment करना चाहिए लेकिन फिर भी बहुत से लोग Yes Bank Share Price Target 2050 के बारे में जानना चाहते है

तो यहाँ पर 2050 में Yes Bank का शेयर प्राइस 3000 रूपये + होने की संभावा है वही इसका दूसरा टारगेट 3200 रूपये तक जा सकता है लेकिन मेरा सुझाव यही होगा कि आप इतना Long Term Investment ना करे तो ज्यादा बेहतर है खास करके वो लोग जो जिनकी उम्र 40 वर्ष से ऊपर है

Yes Bank Share Price Target For Long Term 2035, 2040, 2050

2035 TargetRs 400 से Rs 500 तक
2040 TargetRs 800 से Rs 900 तक
2050 TargetRs 3000 से Rs 3200 तक

Yes Bank Share कैसे खरीदें?

Yes Bank का शेयर खरीदने के लिए मेरे हिसाब से Upstox ज्यादा बेहतर है जहाँ से आप आसानी के साथ और बिना चार्जेंस के Yes Bank का Stock खरीद सकते है इसके लिए आपको बस एक बार Upstox App का एकाउंट बनाने की जरूरत होगी जिसके लिए आप यह पोस्ट Upstox App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए पढ सकते है इसमें एकाउंट बनाने से लेकर निवेश करने की पूरी जानकारी विस्तार से मिल जायेगी।

ध्यान दे - Stock Market किसी शेयर में कोई भी पैसा निवेश करने से पहले Stock Market के बारे पूरी जानकारी हासिल करे क्योकि यह आपके लिए जोखिम भी हो सकता है।

Yes Bank के शेयर खरीदने का सही समय क्या है?

इस समय Yes Bank Share Price 2023 में काफी गिरावट देखने को मिली है इसलिए इस समय यस बैंक में निवेश करना अच्छा बिकल्प हो सकता है क्योकि इस समय आपको कम दाम में यस बैंक के शेयर मिल जायेगे।

और यह भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करती है तो आपको बहुत फायदा होने की भी संभावना है यस बैंक में गिरावट की वजह NPA है और आने वाले समय में Yes Bank NPA को सही कर लेता है तो निश्चित रूप से निवेशको को फायदा होगा लेकिन अगर यह ठीक नही हुआ तो नुकसान की भी संभावना है इसलिए सोच समझकर इसमें निवेश करे।

क्योकि यह एक ऐसी कंपनी जो जो गिरावट के चलते है लगभग समाप्त होते – होते बची है क्योकि यह बैंको में एक मुख्य बैंक है जिसकी वजह से इस बैंक को RBI और भारत सरकार की तरफ से भी सपोट मिल रहा है जिसके दम पर ही यह कंपनी आज तक अभी खड़ी है।

अब इसका भविष्य क्या होगा यह तो आने वाला समय ही बतायेगा लेकिन जिस हिसाब से इस बैंक को सहायता मिली है और यह खुद कार्य कर रही है भविष्य 2030 इसका बेहतर होने के संभावना है तो इस हिसाब से आप इसमें निवेश कर सकते है।

फिर भी मेरी नजर में आपको सारा पैसा इसी में नही निवेश करना चाहिए क्योकि और भी अच्छी कंपनिया है जैसे कि तो इसके लिए आप यह पोस्ट Urja Global Share Price Target 2030 पढ सकते है जिसका भविष्य ज्यादा बेहतर नजर आ रहा है।

FAQs –

भविष्य 2030 के लिए यस बैंक शेयर कैसा रहेगा?

इसे बहुत अच्छा होने की उमीद तो नही है लेकिन जिस हिसाब से सपोर्ट मिला है और खुद यस बैंक काम कर रहा है आज से बेहतर होने की उमीद की जा सकती है।

क्या Yes Bank के शेयर में निवेश करना सही रहेगा?

हो भी सकता है और नही, भी 50 – 50% मान सकते है क्योकि इसमें रिस्क भी है इसलिए यहां वही पैसा निवेश करे जिसके जाने का आपको गम ना हो।

Yes Bank के CEO कौन हैं?

आज के समय में Prashant Kumar Yes bank का CEO हैं।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Yes Bank Share Price Target 2030 in Hindi

यह थी जानकारी Yes Bank Share Price Target के बारे में जिसमें आपने जाना यस बैंक क्या है इसके शेयर प्राइस क्या है जिसमें हमने Yes Bank Share Price Target, 2023, 2025, 2030 सभी के बारे में विस्तार से बात किया है कि यस बैंक के प्राइज भविष्य कितना बढ सकते है।

आशा करता हूँ ये जानकारी Yes Bank Share Price Target 2030 in Hindi आपके लिए हेल्पफूल रहा होगा जिसमें आपको यस बैंक के सभी शेयर प्राइस की जानकारी मिल गयी होगी जिससे आप भविष्य के लिए निवेश की सोच सकते है कि आपको इस कंपनी में निवेश करना चाहिए या नही।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस पोस्ट को पढ सके और कोई समस्या या सुझाव हो तो कमेंट में पूछ सकते है।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में 4 सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Blogging, Apps Review, Banking, Full Form Meaning, Mobile Recharge और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment