Siply App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए 2024 – पूरा तरीका हिंदी में

अगर आप Mutual Fund और Gold में Invest करके पैसे कमाना चाहते है तो यह पोस्ट Siply App Review in Hindi आपके लिए एक बेहतर बिकल्प हो सकती है जिसमें हम आपको Siply App क्या है यह कैसे काम करता है इसका एकाउंट कैसे बनाये के साथ Siply App Se Paise Kaise Kamaye? की पूरी जानकारी दूंगा।

आज के समय Investment पैसे कमाने का एक बहुत बड़ा जरिया बन चुका है जहाँ आप अपने पैसो को इनवेस्ट करके पैसे से पैसा कमाते है चाहे वह Stock Market की बात हो या Gold, Mutual Fund, FD किसी की बात हो ये वो तरीके है जहाँ आप घर बैठे अपने पैसो को निवेश करके बिना कुछ किये पैसे कमा सकते है।

वैसे Investment का एक तरीका बिजनेस भी है जहाँ आप कुछ पैसे लगाकर कोई बिजनेस करते है लेकिन बिजनेस में काम करना पड़ता है या यह काम आप दूसरो से करवाते है जहाँ आपको पैसे देने होते है लेकिन Stock Market, Gold, Mutual Fund, FD वो तरीके है जो आप बिना ज्यादा मेहनत और बिना किसी की सहायता अकेले कर सकते है।

Siply App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

Stock Market, Gold, Mutual Fund, FD में निवेश करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सी Websites और Apps है जिसमें Groww App और Upstox काफी पापुलर है उसी तरह की यह Siply App भी है जिससे आप Mutual Fund, Digital Gold और कई चीजो में इनवेस्ट करके पैसे कमा सकते है।

यहाँ पर Investment के अलावा भी पैसे कमाने के कई तरीके है जिससे Refer And Earn, रिवार्ड आदि जिससे आप बिना Investment अर्थात बिना कोई पैसे लगाये भी पैसे कमा सकते है वो भी बिना ज्यादा मेहनत किये।

तो अगर आप Siply App के बारे में कंपलिट जानकारी चाहते है कि Siply App क्या है यह कैसे काम करता है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े इसमें Siply App से पैसे कैसे कमाए के इसका एकाउंट बनाने और इसे Use करने की पूरी जानकारी दी गयी है तो आइए सबसे पहले जानते है।

Siply App क्या है (What is Siply App in Hindi)

Siply App एक Investment प्लेटफार्म है जिसका प्लेस्टोर पर एक App और Google पर एक Website है जिसकी मदद से आप घर बैठे Mutual Fund, FD, LIC और Gold में अपने पैसो को इनवेस्ट कर सकते है और इससे अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते है।

यह Siply App ज्यादातर Gold में Invest करने के लिए बेस्ट इसलिए इसे Siply Gold App के नाम से भी जानते है जहाँ आप कम से कम एक रूपये के भी गोल्ड खरीद सकते है और अपना इनवेस्टमेंट शुरू कर सकते है।

इसके लिए आपको किसी खास डॉक्यूमेंट की भी जरूरत नही है क्योकि Siply App में आपके गोल्ड की गारंटी आपके सेविंग स्कीम से सीधे आपके मोबाइल नंबर से जुड़ी होती है यहां तक कि आपको Siply App से Mutual Fund में निवेश करने के लिए भी बस डिजिटल साइन वाली प्रक्रिया से अपना E – KYC करना होता है।

यह Siply App भी लगभग उसी तरह का Investment प्लेटफार्म है जैसा कि Upstox App और Groww App है लेकिन इन दोनो में ही एक शक्त KYC की जरूरत होती है और Groww App में Gold में इनवेस्ट करने का कोई स्कीम अब नही है जबकि Siply App गोल्ड में इनवेस्टमेंट के लिए ज्यादा बेस्ट है।

इस Siply App को 2020 में शुरू किया गया था जो टोटल गोल्ड इनवेस्टमेंट के लिए शुरू किया गया था बाद में इसमें Mutual Fund, LIC जैसी कई स्कीम Add की गयी है जो आज के समय छोटा Stock से लेकर Mutual Fund, Gold, LIC जैसी कई स्कीम में निवेश करने की सुविधा देता है।

इस Siply App एक Services Private Limited कंपनी है जिसका हेडक्वाटर भारत के Bengaluru, Karnataka में है जिसमें आप अपना Micro Saving या Micro Investment कम से कम पैसे में शुरू कर सकते है और इससे पैसे कमा सकते है।

इसमें इनवेस्टमेंट के अलावा भी कई तरह से पैसे कमाने के तरीके जिसकी पूरी जानकारी आपको नीचे Siply App से पैसे कैसे कमाए में दी गयी है तो इस तरह आप समझ गये होगे कि Siply App क्या है और यह किस प्रकार काम करता है तो आइए अब Siply App को डॉउनलोड करने और इसे Use करके पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते है।

Siply App Download कैसे करे?

Siply App को डॉउनलोड करना काफी सिम्पल है क्योकि यह Play Store पर उपलब्ध है जिसे आप आसानी से डॉउनलोड कर सकते है इसके लिए बस आपको प्लेस्टोर में जाना है और Siply App लिखकर सर्च करना है जहाँ आपको यह App मिल जायेगी जिसे आप डॉउनलोड कर सकते है।

Siply App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

लेकिन डायरेक्ट प्लेस्टोर से इस Siply App को Download करने पर आपको रेफरल कमीशन नही मिलेगा अगर आप Siply App का एकाउंट बनाकर 100 रूपये Sinn Up कमीशन कमाना चाहते है तो यह Siply App को किसी के रेफरल लिंक डॉउनलोड करना होगा और उसका उसका रेफरल कोड Use करके Siply App का एकाउंट बनाना होगा।

इसके लिए आप चाहे तो मेरे इस Siply App रेफरल लिंक से यह App डॉउनलोड कर सकते है और एकाउंट बनाते समय यह रेफरल कोड HQGPZ3D Use कर सकते है और अपना 100 रूपये Gold कमीशन पा सकते है।

तो इस तरह आप इस Siply App क्या है को डॉउनलोड करने का तरीका समझ चुके है आइए अब जानते है कि इसके एकाउंट कैसे बनाना है फिर हम Siply App से पैसे कैसे कमाए के तरीके के बारे में जानेंगे।

पैसा कमाने वाला गेम डॉउनलोड करे

Siply App में एकाउंट कैसे बनाये? (Sign Up कैसे करे)

Siply App में Sign Up करना अर्थात एकाउंट बनाना काफी आसान है खासकर Upstox या Groww App के मुकाबले क्योकि यहां किसी KYC की जरूरत नही है सिर्फ मोबाइल नंबर डालकर और उसका Otp डालकर आप आसानी से इस Siply App में Sign Up कर सकते है।

यहाँ आपको KYC की जरूरत तब होगी जब आप डिमेट एकाउंट ओपन करेंगे या फिर इस App से कमाये गये पैसे को निकालने की जरूरत होगी और वहाँ भी एक सामान्य Kyc ही होती है तो आइए जानते है एकाउंट बनाने का प्रोसेस क्या है।

स्टेप 1. सबसे पहले आपको Siply App Download करना है जैसा मैने ऊपर बताया है या आप चाहे तो Siply App की वेबसाइट से भी यह Sign Up प्रोसेस कर सकते है लेकिन App वाला प्रोसेस ज्यादा आसान है इसलिए वही मैं आपको बताउंगा।

स्टेप 2. Siply App डॉउनलोड करने के बाद उसे Open करना है जैसे ही यह App App Open होगा नीचे में आपको Start Saving का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको कि्लक करना है।

स्टेप 3. जैसे ही आप Start Saving के ऑप्शन पर कि्लक करेंगे आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा तो यहाँ पर अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर डाले और नीचे Continue के ऑप्शन पर कि्लक करे।

स्टेप 4. यहाँ Continue के ऑप्शन पर कि्लक करने पर आपको मोबाइल नंबर पर एक Otp सेंड किया जाता है अब आपको वह Otp डालना है और नीचे दिये गये इस Siply App के टर्म एण्ड कंडीशन को बॉक्स पर टिक लगाकर Verify Otp पर कि्लक करना है।

स्टेप 5. Otp वेरिफाई होने पर अगले पेज पर कुछ सामान्य सी जानकारी भरनी है यहाँ आपको तीन बॉक्स दिखाई देगा पहले बॉक्स में अपना पूरा नाम डाले, दूसरे में अपना राज्य सेलेक्ट करे और तीसरे में आपको रेफरल कोड डालना है तो यह HQGPZ3D रेफरल कोड डाले और नीचे दिये गये ऑप्शन Complete Registration पर कि्ल करे।

इतना करते ही आपको Siply App पर एकाउंट बन जायेगा और आप इस App में लॉगइन हो जायेगे जहाँ आपको 100 रूपये गोल्ड के रूप में मिल जायेगा याद रहे कि यह एमाउंट कम ज्यादा भी होता है।

इस तरह आप Siply App क्या है का एकाउंट बना चुके है तो आइए अब Siply App से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते है कि Siply App से कैसे पैसे कमाया जाता है।

Siply App Se Paise Kaise Kamaye

Siply App में पैसे कमाने के आपको बहुत से तरीके मिलते है क्योकि यह एक Investment प्लेटफार्म है जहाँ आप Stock, Mutual Fund, Gold, LIC, FD आदि में निवेश करके पैसे कमा सकते है।

लेकिन हम यहाँ सिर्फ तीन चीजो से पैसे कमाने के बारे में जानेंगे जिससे आपको इन सभी से Siply App से पैसे कैसे कमाए की जानकारी मिल जायेगी और वो तीन चीजे इस प्रकार है।

1. Sign Up बोनस से पैसे कमाए
2. Siply App में Invest करके पैसे कमाए
3. Refer करके पैसे कमाए

तो आइए हम इन तीनो के बारे में विस्तार से जानते है।

1. Sign Up बोनस से पैसे कमाए

इस Sign Up बोनस से आप सिर्फ एक बार पैसे कमा सकते है जैसा कि मैने आपको बताया है जब आप Siply App में पहली बार Sign Up अथवा एकाउंट बनाते है तो आपको 100 रूपये तक का गोल्ड मिलता है ये एमाउंट कम ज्यादा हो सकता है क्योकि इन Apps के नियम और कंडीशन बदलते रहते है।

लेकिन यह 100 रूपये का गोल्ड पाने के लिए भी आपको किसी के रेफरल लिंक से ही Siply App को डॉउनलोड करना होता है और एकाउंट बनाते समय उसी का रेफरल कोड भी Use करना होता है जैसा मैने आपको पहले भी बताया है और इसके लिए मैने अपना रेफरल लिंक और ऱेफरल कोड भी दिया है।

ये तो हो गया पहला तरीका Siply App से पैसे कैसे कमाए का आइए अब अगले तरीके के बारे में जानते है कि Siply App क्या है में दूसरे तरीके को कैसे अप्लाई कर सकते है।

2. Siply App में Invest करके पैसे कमाए

Siply App में पैसे कैसे कमाए का मेन तरीका यही है कि आप अपने पैसे को Siply App के जरिए Stock, Mutual Fund, Gold, LIC और FD में निवेश कर सकते है और इससे अच्छा रिटर्न लेकर पैसे कमा कसते है।

Siply App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?

यह पर FD और LIC जैसे स्कीम के बारे में बहुत से लोग जानते है कि किस तरह इसमें निवेश किया जाता है और कितना रिटर्न मिलता है लेकिन Stock और Mutual Fund के बारे में कम लोग जानते है।

तो आपकी जानकारी के लिए जिस तरह आप अपने पैसे को FD में एक बार जमा कर देते है जहाँ बैंक आपको अपने पैसे पर कुछ % ब्याज देता है उसी प्रकार यह Mutual Fund और Stock भी है लेकिन फिर भी FB से काफी अलग है।

क्योकि FD में आपको एक फिक्स ब्याज मिलता है जबकि Stock और Mutual Fund में Stock Market के हिसाब से रिटर्न मिलता है यहाँ Stock Market उपर – नीचे होता है उसके हिसाब से आपको पैसे मिलते है।

उदाहरण के लिए आज आपने Stock और Mutual Fund में कोई पैसे लगाया और कल Stock Market में ऊपर चला जाय मतलब तेजी आ जाये तो आपका पैसा उसके हिसाब से बढ़ जाता है लेकिन वही गिरावट आ जाये तो आपके पैसे कम हो जाते है।

एक सामान्य FD में आपको 6 – 7% ब्याज मिल सकता है जो पूरी तरह सुरक्षित होता है लेकिन Stock में आपको 20% या इससे भी ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है लेकिन यह FD जैसा सुरक्षित नही होता है यहाँ फायदा और नुकासान दोनो है।

और इसी तरह गोल्ड भी है लेकिन आप गोल्ड को काफी हद तक सुरक्षित मान सकते हो क्योकि गोल्ड का इतिहास यही है कि Gold के दाम हमेशा बढ़ते है घटते नही है जो गोल्ड पांच साल पहले पांच हजार का था आज उसकी कीमत 1000 से ज्यादा है।

अगर आपको इन सभी इनवेस्टमेंट की अच्छी जानकारी है कि कब इंनवेस्टमेंट करना है कैसे करना है जिससे आपका फायदा हो सके तो आप इन सभी निवेश करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते है वो भी घर बैठे बिना किसी के हेल्प के।

लेकिन मैं फिर भी कहूँगा कि अगर आपको इन सब की जानकारी नही है तो इन सब चीजो में निवेश ना करे नही तो फायदे की बजाय नुकसान भी हो सकते है तो आइए अब Siply App से पैसे कैसे कमाए के अगले तरीके के बारे में जानते है।

ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए

3. Refer And Earn करके पैसे कमाए

यह तरीका सभी के लिए बेस्ट है जिसमें 1% तक का कोई रिस्क भी नही है यहाँ आप हर एक रेफरल से तीन सौ रूपये तक कमा सकते है इसके लिए बस आपको अपने रेफरल लिंक से ज्यादा से ज्यादा लोगो को ज्वाइन करवा है।

जब आप एक बार Siply App में अपना एकाउंट बना लेते है तो आपको उस एकाउंट में अपना एक रेफरल लिंक और रेफरल कोड मिलता है यह लिंक और कोड ज्यादा से ज्यादा लोगो के शेयर करना और उन्हे ज्वाइन करवा है जिसके बदले आपको हर एक रेफरल से तीन सौ रूपये तक मिलता है।

Siply App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?

यहाँ पर यह तीन सौ पाने की भी कुछ कंडीशन है क्योकि यह तीन सौ रूपये आपको एक ही बार में नही मिलता है जब आपक रेफरल लिंक और कोड का उपयोग करके कोई अपना एकाउंट बना लेता है तो आपको 100 रूपये मिलता है फिर हम इस App से कुछ गोल्ड खरीद लेता है तो आपको 200 और मिलते है।

तो इस तरह आप सिर्फ Refer And Earn करके भी इस Siply App से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है यहाँ यह डिपेंड करता है कि आप कितने लोगो को ज्वाइन करवा सकते है अपने रेफरल लिंक या कोड के जरिए।

FAQs –

Siply App में क्या होता है?

Siply App से Mutual Fund, FD, LIC और Gold आदि में अपने पैसो को इनवेस्ट किया जाता है और पैसे से पैसे कमाए जाते है।

Siply App से कितना पैसा कमा सकते है?

यहाँ पैसे कमाने की कोई लिमिट नही है आप लॉखो रूपये कमा सकते है जो आपकी इनवेस्टमेंट पर निर्भर करेगा जितना ज्यादा आप इनवेस्टमेंट करेंगे उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Siply App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

यह थी कुछ खास जानकारी Siply App Review in Hindi के बारे में जिसमें आपने जाना कि Siply App क्या है यह कैसे काम करता है इसे कैसे डॉउनलोड करना है और इसका एकाउंट बनाकर Siply App से पैसे कैसे कमाए के तरीके के बारे में।

उमीद करता हूँ ये जानकारी आपके लिए काफी हेल्प फूल रही होगी जो आपको काफी पसंद आयी होगी जहाँ आपको Siply App क्या है कि पूरी जानकारी मिल गयी होगी जिससे मदद से आप इस App का उपयोग करके अपना इंनवेस्टमेंट शुरू कर सकते और इस Siply App Se Paise Kaise Kamaye? का कार्य कर सकते है।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Facebook, Linkedin, Quora और दुसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Siply App के बारे में जानकारी ले सके अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल, सुझाव हो तो कमेंट में पूछ सकते है निश्चित रूप से आपकी सहायता की जायेगी।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment