आज की पोस्ट शेयर के बारे में है जहाँ हम आपको Urja Global Share Price Target 2030 | ऊर्जा ग्लोबल 2030 का फ्यूचर क्या है? इसके बारे में जानकारी देंगे तो अगर आप शेयर मार्केट में अपने पैसो को इनवेस्ट करने में रूची रखते है तो आपको Urja Global Share भविष्य के फायदे के बारे में भी जानना चाहिए कि यह कंपनी आपको 2030 कितना रिटर्न दे सकती है।
मैने पिछली कई पोस्ट में आपको शेयर मार्केट में इनवेस्ट करने कुछ अच्छे प्लेटफार्म के बारे में बताया है जैसे कि Upstox App, Groww App, Siply App और Paytm Money App आदि लेकिन यह पोस्ट कहां किस कंपनी में अपने पैसे इनवेस्ट करना है इस बारे में है जिसमें Urja Global भी एक अच्छी कंपनी जिसमें आप अपने पैसे को इनवेस्ट कर सकते है।
इसीलिए आज की पोस्ट में हम Urja Global Share Price Target 2030 | ऊर्जा ग्लोबल 2030 का फ्यूचर क्या है इसके बारे में जानेंगे जिससे आप अपने पैसो को Urja Global Share में भविष्य के लिए इनवेस्ट कर सके और यहाँ से अच्छा खासा रिटर्न पा सके।
यहाँ आपको Urja Global के Share Price का पूरा कंपेरिजन करके दिखाऊंगा कि आज Urja Global के Share Price क्या चल रहे है और भविष्य 2030 तक कितना होने की संभावा है।
जिससे आप Urja Global Share Price Target 2023, 2025, 2030 सभी के बारे में विस्तार से समझे सकते है और अपनी जरूरत अनुसार इन अवधि में अपने पैसे को इनवेस्ट कर सकते है और यहाँ से अच्छा रिटर्न कमा सकते है।
तो आइए सबसे पहले हम कुछ Urja Global के बारे जानकारी लेते है Urja Global क्या है कैसे कंपनी है और यह कैसे काम करती है फिर Urja Global Share Price Target 2030 की पूरी जानकारी हासिल करेंगे।
Table of Contents
ऊर्जा ग्लोबल क्या है (What is Urja Global in Hindi)
ऊर्जा का सिम्पल सा मतलब है शक्ति, Power, लेकिन यहाँ इस पावर का मतलब इलक्ट्रानिक पावर से है जो हम अपने दैनिक जीवन में उपयोग करते है आपमें बहुत से लोगो अपने घरो में सोलर ऊर्जा का उपयोग करते होगे तो यह वही कंपनी है जो सोलर ऊर्जा पर काम करती है जिसको Urja Global कहते है।
वैसे तो जो लोग इस ऊर्जा ग्लोबल के प्रोडक्ट उपयोग कर रहे उन्हे बताने की जरूरत नही कि यह कंपनी उनके लिए कैसी है क्योकि आज की महंगाई जहाँ पेट्रोल, डीजल की कीमत आसमान छू रही है वैसे में यह Urja Global उनके लिए बेहतर बिकल्प है।
इसीलिए आज कल की बहुत सी कंपनिया Urja Global के प्रोडक्ट बना रही है और Urja Global के साथ मिलकर कार्य कर रही है और आप तक Urja Global के बहुत से प्रोडक्ट मिल रहे है जिसमें एलईडी फ्लैश, पैनल लाईट, सौर वाटर हिटर, सौर उर्जा पैक, एलईडी बल्ब, सौर लालटेन, सौर उर्जा नियंत्रक आदि।
Urja Globa सोलर और इलेक्ट्रिक व्हेहिकल पर काम करने वाली एक कंपनी है जिसकी शुरूआत 1992 में हुई थी इसका हेडक्वार्टर ऑफिस भारत के दिल्ली में स्थित है यह आज कल बहुत से सोलर ऊर्जा के प्रोडक्ट बना रही है जिसमें ऊर्जा ग्लोबल सौर, ई-रिक्शा, ऑटोमोटिव, इनवर्टर बैटरी आदि भी शामिल है।
तो यहाँ तक आपको समझ आ गया होगा Urja Globa क्या है यह क्या काम करती है साथ ही आपको यह भी अंदाजा हो गया होगा कि Urja Global Share Price Target 2030 का भविष्य क्या होने वाला है तो आइए इसके बारे में बिस्तार से जानते है।
Urja Global Share Price Target 2030 में ऊर्जा ग्लोबल निवेश का फ्यूचर क्या है?
जैसा कि आप समझ चुके है कि Urja Global कंपनी Renewable Green Energy पर काम करती है जो प्रदुषण रोकने के साथ महंगाई कम करने और भारत सरकार की मदद करने का काम है इसीलिए भारत सरकार Renewable Green Energy Sector की सभी कंपनियों को बढ़ावा दे रही है कि वह Urja Globa के साथ मिलकर कार्य करे।
इसीलिए आजकल काफी लोग Urja Globa में निवेश कर रहे है क्योकि वह जानते है कि इस कंपनी का आने वाला भविष्य बेहतर है जिसका प्रमाण भी है कि 2 रुपए पर ट्रेड करने वाली ऊर्जा कंपनी आज 17 रुपए को भी पार कर गई है इसीलिए आज यह कंपनी सभी निवेशको की पहली पसंद भी है।
अगर हम Urja Global Share Price Target 2030 के प्यूचर की बात करे तो यह कंपनी जिस तेजी से ग्रो कर रही है उससे अनुमान है कि यह 2030 तक इसका पहला टारगेट 170 रुपए और दूसरा टारगेट 215 रुपए हो सकता है या कही इससे भी ज्यादा हो सकता है जो आज के हिसाब बहुत बेहतर माना जा सकता है।
जिसका कारण है कि हाल ही में इस कंपनी ने कंपनी ने इलैक्ट्रिक व्हीकल पर भी काम करना शुरू कर दिया है जिससे अनुमान है कि आने वाले कुछ समय 2030 तक यह काफी बेहतर Penny Stock शाबित होगा जो इस कंपनी में लॉन्ग टर्म निवेश 2030 बहुत बेहतर होने वाला।
यहां पर कुछ लोगो को संदेह भी हो सकता है कि इतना रिटर्न तो आइए अब हम आपको आज के बारे में कुछ बताते है कि Urja Global Share Price Target 2030 और आज 2022 में क्या है और यह किस स्पीड से बढ रहा है।
Urja Global Share Price Target 2022
अगर आपको आज का Urja Global Share Priceजानना है तो यह काफी आसान है लोग गलत बता रहे है या सही आप उनकी बात पर विश्वाश किये बिना आप खुद देख सकते है Urja Global Share Price क्या चल रहा है जो आपको ज्यादा भरोसा दिला सकता है।
इसके लिए बस आपको किसी Investment App का उपयोग करना होगा जैसे कि Upstox App, Groww App जिसमें आपको आज का Urja Global Share Price देखने को तो मिलेगा ही साथ ही आप भूतकाल का Urja Global Share Price भी देख सकते है और अनुमान लगा सकते है।
कि Urja Global Share Price किस गति से बढ रहा है और आने वाले समय 2030 में Urja Global Share Price क्या होगा अगर आपको यह सब देखना नही आता है तो इसका तरीका मैं आपको नीचे बताउंगा अभी फिलफाल आप यह जान ले कि Urja Global Share Price इस समय क्या चल रहा है।
अगर हम अभी आज के कुछ समय पहले Urja Global Share Price की बात करे तो इसमें लगातार गिरावट हो रही है लेकिन 23 अप्रैल 2021 को इसकी कीमत 17.35 रुपए थी और अगर हम इस कंपनी के तिमाही Result की बात करे तो इसने अपने तिमाही रिज़ल्ट में बढ़िया नंबर पेश किया है जिस हिसाब से Market Cap में अभी भी यह काफी छोटी कंपनी है।
तो इस हिसाब से आज का इसका रिजल्ट बेहतर है आज की डेट में भले ही इसमें गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन आने वाली इसी साल में इसमें उछाल देखने को मिल सकता है जहाँ Urja Global Share Price Target 2022 में 25 से 30 रूपये तक जा सकती है या बहुत अच्छा हो तो 40 रूपये तक जो 5% – 10% तक उमीद है।
यहाँ आप आज के Urja Global Share Price का कुछ उदाहऱण देख सकते है और अनुमान लगा सकते है कि UrjaGlobal Share Price Target 2030 क्या हो सकता है तो आइए अब कुछ 2023 का अनुमान जानते है।
Urja Global Share Price Target 2023
जिस तरह पिछले 1 वर्ष Urja Global कंपनी के Share Priceमें 216.36% की बड़ोत्री देखने को मिली उससे अनुमान है कि यह 2023 तक पहला टारगेट 55 रुपए हो सकता है और दूसरा टारगेट 66 रुपए के करीब हो सकता है और अगर ऐसा हुआ तो आज इस कंपनी में निवेश करने वालो को बहुत फायदा होने वाला है।
तब आप सोचे कि यह Urja Global Share Price Target 2030 तक तो काफी बढ जायेगा जो मैने इसका अनुमान ऊपर बताया है जब हमारे देश में कोरोना महामारी थी तब इसकी कीमतों में करीब 9% की कमाई हुई थी और इसके नेट प्रॉफिट की बात की जाय तो उसमे लगभग 56% की वृद्धि देखने को मिली थी।
Urja Global Share Price Target 2025
जिस तरह का अनुमान मैने Urja Global Share Price Target 2022, 2023 के लिए बताया है तो उस हिसाब से अगर मैं अगर 2025 की बात करू तो और भी बेहतर होने वाला है क्योकि जितना बढ रहा है उसके हिसाब से यहाँ Long Term Investment में और ज्यादा रिटर्न बढ रहा है जैसा आप उपर के उदाहण से समझ चुके है।
तो Urja Global Share Price Target 2025 के लिए अनुमान है कि इसकी शेयर 90 से 110 रुपए हो सकती है या इससे भी ज्यादा जा सकता है क्योकि 2025 तक मार्केट में बहुत सारे प्रोडक्ट आ जायेगे जिससे इससे उछाल में काफी तेजी देखने को मिल सकती है।
जब यह 2025 तक का यह अनुमान है तो आप खुद देखे कि पाँच साल और बाद Urja Global Share Price Target 2030 कितना अच्छा रिटर्न देगा जो लोगो का अनुमान है इसमें निवेश करने वाले करोड़ो में होगे जिनके पास करोडो की संपत्ति होगी।
Urja Global Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 List in Table
2022 Target | 30 से 40 रूपये |
2023 Target | 55 से 66 रूपये |
2025 Target | 90 से 110 रूपये |
2030 Target | 170 से 235 + रूपये |
Urja Global Share Price Target List in Table
Urja Global Share कैसे खरीदे?
Urja Global Share खरीदने के लिए आप किसी Investment App का उपयोग कर सकते है खास करके Upstox App, Angle One App, Groww App आदि यहाँ मैने Groww App से स्टॉक खरीदने का पूरा तरीका बताया है जिससे आप Urja Global Share भी खरीद सकते है।
लेकिन मेरी नजर में Urja Global Share खरीदने के लिए Upstox App ज्यादा बेहतर है और आपको इसी का उपयोग करना चाहिए जिससे आप Urja Global Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 किसी के लिए शेयर में निवेश कर सकते है।
Urja Global का भविष्य 2030 क्या है?
आज के अनुमान आधार पर Urja Global का भविष्य 2030 अच्छा होने वाला है इसमें कोई दो राय नही है लेकिन क्योकि यह इनवेस्टमेंट थोड़े रिस्की होते है तो इस बारे में कोई Sure नही बता सकता है कि 2030 में आपको अच्छा रिटर्न ही मिलेगा या फिर आपका पूरा लास होने वाला है।
लेकिन भरोसे पर दुनियां कायम है क्योकि जब भरोसा होता है तो 2030 ना सही 2032 या फिर 2025 में ही आपको अपनी मंजिल मिल जाती है जिसका मतलब है फायदा या नुकसान कुछ तो होगा लेकिन भरोसा ना हो तो फायदे की सोचना दूर की बात सिर्फ नुकसान से बचने की सोचना पडता है।
इसलिए भरोसे को कायम रखकर Urja Global Share Price Target 2030 के लिए निवेश किया जा सकता है जिसका भविष्य आज काफी बेहतर दिख रहा है जो पिछले 1 साल में 244.38% रिटर्न दिया है और पिछले 5 साल में अगर देखा जाये तो 1600% सी अधिक रिटर्न इसने दिया है।
तो इस मुल्यांकन के आधार पर Urja Global का भविष्य 2030 तो बेहतर है यहां हम सिर्फ हर साल के रिटर्न पर भी भरोसा करे जिस हिसाब से यह रिटर्न दे रही है 2030 तो यह निवेशको को माला माल बना सकती है।
Urja Global के Share में कितना रिस्क है, इसमें निवेश करें या नहीं?
यहां पर मैं आपके कंफर्म ये नही कह सकता कि आप आज ही अपना सारा पैसा इस Urja Global में इनवेस्ट कर दे क्योकि यह पूरी तरह स्टॉक मार्केट का खेल है जहाँ 100% रिस्क है जहाँ आप माला माल भी हो सकते है या फिर पूरी तरह कंगाल भी।
इसलिए मैने आपको Urja Global Share Price Target 2030 की बस आपको जानकारी देने की कोशिश किया है जिसमें मुझे जो जानकारी थी वो मैने आपको दिया अब निवेश करना या ना करना आपकी मरजी और मेरी राय जानना चाहते है तो मेरी सिर्फ दो राय है।
पहला अगर आप इनवेस्ट करने का मन बनाते है तो आप Upstox App को Use करे और दूसरी बात आप एक ही कंपनी में अपना सारा पैसा निवेश ना करे पहले कुछ पैसे निवेश करके आप अपना विश्वाश अर्जित करे जब आपको लगे कि इस कंपनी से फायदा हो रहा है तब आप अपने हिसाब से कुछ ज्यादा पैसे उस कंपनी में निवेश करने के बारे में सोच सकते है।
FAQs –
क्या ऊर्जा ग्लोबल लॉन्ग टर्म के लिए अच्छी खरीदारी है?
जी हाँ बिल्कुल, फिर भी यहाँ निवेश से पहले सलाह जरूर लें
What is the future of Urja Global share price in Hindi?
बहुत अच्छा भी नही कहाँ जा सकता है लेकिन बहुत खराब भी नही कह सकते है वास्तविकता 2030 में पता चल पायेगा
Conclusion – Urja Global Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
तो यह थी जानकारी Urja Global का Share आज निवेश करने पर 2030 तक भविष्य में कितना रिटर्न देगा जहाँ हमने Urja Global Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 की गणना के आधार पर 2030 में रिटर्न मिलने की संभावनाओ पर बात किया है।
आशा करता हूँ ये जानकारी Urja Global Share Price Target 2030 आपके के लिए Usefull रहा होगा जो आपको पसंद आने के साथ Urja Global में निवेश करने मदद करेगा ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में बता सकते है या इस पोस्ट के बारे में अपनी राय दे सकते है आपको हमारी तरफ से जो भी सहायता हो सकेगी वो मिलेगी।
लेकिन अगर आपको यह जानकारी Urja Global निवेश 2030 आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Linkedin और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस पोस्ट को पढ़ सके और ऊर्जा ग्लोबल की सही जानकारी पा सके।