पेटीएम से पैसे कैसे कमाए 13 तरीके (70k से 90k महीना)

आज की पोस्ट Paytm Se Paise Kaise Kamaye तरीके के बारे में है जिसमें मैं आपको Paytm App क्या है इसे डॉउनलोड करने और इससे पैसे कमाने के कुछ अच्छे तरीके बताऊंगा Paytm एक बहुत बड़ी कंपनी है जिसमें हर रोज कुछ न कुछ ऑफर आते रहते है जिसका उपयोग करके आप सिर्फ मोबाइल से ही अच्छे पैसे कमा सकते है।

मैं पेटीएम का 4 साल से उपयोग कर रहा हू जिसमें मैने पेटीएम से कुछ अच्छे पैसे कमाए हैं उसी के आधार पर इस पोस्ट में पेटीएम से ऑनलाइन पैसे कमाने कुछ अच्छे तरीके आपको बताऊंगा।

Paytm App का उपयोग सिर्फ पैसे कमाने की बजाय आप Daily Routine में उपयोग होने वाले सामान पेटीएम से खरीद कर अपने कुछ पैसे बचा सकते है क्योकि इसमें हर खरीदारी पर कुछ कैशबैक भी मिलता है।

इनके अलावा Mobile Recharge, Dth Recharge, Bill Payment, Money Transfer, जैसे काम घर बैठे करके अपना समय बचा सकते है और इनसे पैसे से भी पैसा कमा सकते है।

पेटीएम से पैसे कैसे कमाए

Paytm की सबसे खास बात है इसमें कोई भी पेमेंट करने के लिए किसी थर्ड पार्टी की जरूरत नही है चाहे वो बैंक ही क्यो न हो क्योकि पेटीएम का Paytm Payment Bank भी है और हर एक सुविधा आपको पेटीएम में मिल जायेगी तो आइए जानते हैं Paytm Se Paise Kaise Kamaye के कुछ आसान और नये तरीके के बारे में।

Paytm App क्या है?

Paytm एक Indian Electronic Payment Company है जो आपको ऑनलाइन कई तरह के पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है Paytm का Full नाम Pay Through Mobile इस नाम से ही बहुत कुछ इसके बारे में समझ आ जाता है जिसको बनाने वाले विजय शेखर शर्मा हैं।

पेटीएम से पैसे कैसे कमाए

यह एक Mobile App के Website भी है जिनका आप किसी Android Mobile से उपयोग कर सकते है सबसे पहले Paytm को 2010 में एक Online Mobile Recharge Website के रूप में शुरू किया गया था लेकिन आज इसमें मोबाइल रिचार्ज से लेकर Shopping, गेम और Payment Bank तक की सुविधा उपलब्ध है।

आज के समय लगभग सभी Android Mobile User इसका उपयोग करते है क्योकि इसमें Paytm Payment Bank के साथ Paytm Wallet की भी सुविधा दी गयी है जिससे आप mobile recharge, ticket booking, bill payment, dth recharge, money transfer, shopping, game के अलावा भी बहुत से काम कर सकते है।

इस Paytm के उपयोग से आप न सिर्फ आप का समय बचता है बल्कि Pm Modi के India को Cashless बनाने मे भी मदद मिलती है साथ ही आप इससे पैसे भी कमाते हैं क्योकि इसमें कोई पेमेंट करने पर आपको कैशबैक मिलता है।

आज क समय Paytm न सिर्फ सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला App बल्कि Play Store पर भी ये टॉप App में गिना जाता है जिसके करोड़ो User भी है क्योकि जितने ऑप्शन इस Paytm में है उतना आपको किसी App में नही मिलेगा जिसकी कुछ विषेश जानकारी यहाँ देखे।

App NamePaytm App: Secure UPI Payment
App CategoryOnline Mobile Payment
FounderVijay Shekhar Sharma
App LanchYear 2010
Head OfficeNoida, U.P.
Overall Rating4.5 / 5 Star
Total Download10 Cr+
App Download Linkयहाँ से डॉउनलोड करे
पैसे कमाने के तरीके11 + तरीके
कितना कमाई (मंथली)लॉखो रूपये+

तो ये बात हो गयी Paytm क्या है अब हम जानेंगे कि इस Paytm App से पैसे कैसे कमाए अगर आपको Paytm एकाउंट कैसे बनाना है इन सब की जानकारी चाहिए तो आप मेरी ये पोस्ट पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें पढ़ सकते है।

Paytm Se Paise Kaise Kamaye

Paytm में कई ऐसे तरीके है जिससे आप पैसे कमाते है इस पेटीएम में जो तरीके है उनके अलावा भी आप दूसरे Apps और Websites से Paytm में पैसे कमा सकते है जैसे Video देखकर पैसे कमाने वाले साइट और ऐप, गेम खेलकर पैसे कमाने वाले साइट और ऐप, Ads देखकर पैसे कमाने वाले साइट और ऐप।

जिसमें आप पैसे तो उस साइट और ऐप में कमाते है लेकिन उसके कमाए पैसे Paytm में ही आते है लेकिन इस पोस्ट में हम सिर्फ Paytm App से पैसे कमाने की बात करेंगे किसी दूसरी App की नही तो आइए जानते हैं।

पेटीएम से पैसे कमाने के तरीकेरोज की कमाई
Paytm में एकाउंट बनाकर20 से 50 रूपये
Recharge करके100 से 200 रूपये
Money Transfer करके100 से 150 रूपये
Online Shoping करके300 से 1000 रूपये
Paytm Gold में निवेश करके1 हजार से 5 हजार रूपये
Paytm App को Refer करके100 से 200 रूपये/रेफरल
Paytm की KYC करके 300 रूपये/KYC
Paytm First Game खेलकर500 से हजार रूपये
Paytm Money App सेलॉखो रूपये
पेटीएम पर अपने प्रोडक्ट बेंचकर40 से 50 हजार रूपये
PayTM के उत्पाद बेंचकर500 से 1500 रूपये
Affiliate Marketing करकेअनलिमेटड रूपये
पेटीएम से पैसे कमाने वाला ऐप के द्वारा1000 से 5000 रूपये

1. Paytm में एकाउंट बनाकर

जब आप पेटीएम में पहली बार एकाउंट बनाते है तो एकाउंट बनाकर भी 100 रूपये पेटीएम से कमा सकते है जिसके लिए आपको हमारे रेफरल लिंक से Paytm App को डॉउनलोड करना होगा और एकाउंट बनाकर 1 रूपये हमारे नंबर पर भेंजना होगा

इस तरह आप 1 रूपये खर्च करके पेटीएम से 100 रियल कैश पा सकते है जिसकी कुछ टर्म एण्ड कंडीशन भी जो इस प्रकार है

  • सबसे पहले Paytm App हमारे लिंक डॉउनलोड करना होगा
  • फिर तुरंत ही इसमें एकाउंट बनाकर UPI के जरिए हमारे ही नंबर पर एक रूपये भेजना है
  • यह 1 रूपये पेटीएम एकाउंट बनाने के बाद अधिकतम 24 घण्टे के अंदर करना है उसके बाद यह ऑफर वैलेड नही रहेगा

रेफरल लिंक पर कि्लक करे

2. Recharge करके

Paytm App में आप सिर्फ रिचार्ज से भी काफी पैसे कमा सकते है जिसमें Mobile Recharge, DTH Recharge, Data Recharge और मैट्रो रिचार्ज जैसे कई ऑप्शन मिल जाते है।

पेटीएम से पैसे कैसे कमाए

हर रिचार्ज पर अलग – अलग ऑफर मिलते है और इन ऑफर के अलावा भी प्रोमोकोड उपयोग करके कैशबैक कमा सकते है मोबाइल रिचार्ज का सबसे बड़ा फायदा इस समय है कि हर रिचार्ज पर एक रूपये ग्राहक से ज्यादा मिलता है।

क्योकि हर रिचार्ज 49, 129, 149,199,249 इस तरह के रिचार्ज होते है जिसमें ग्राहक एक रूपये तो कभी मांगता भी नही है मान लो अगर आप दिन भर में 100 रिचार्ज भी करते है तो 100 रूपये तो ऐसे ही कमा लेंगे।

इसके अलावा पेटीएम में जो ऑफर उनमें भी आप हर रिचार्ज पर 5 रूपये से 20 रूपये तक मिलता है इससे ज्यादा भी हो सकता है, अगर मैं हर रिचार्ज का 5 रूपये भी मान के चलू तो 100 रिचार्ज के 500 रूपये होते है।

ये सिर्फ मैने मोबाइल रिचार्ज का उदाहरण दिया इसी तरह आप DTH रिचार्ज, मैट्रो रिचार्ज और भी रिचार्ज के जो तरीके है उनसे पैसे कमा सकते है DTH रिचार्ज, मैट्रो रिचार्ज में तो मोबाइल रिचार्ज से भी ज्यादा कैशबैक मिलते हैं।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

3. Money Transfer करके

पेटीएम में मनी ट्रांसफर भी एक अच्छा तरीका है पैसे कमाने का क्योकि Paytm में Upi से ट्रांजक्शन करने आपको अच्छे Cashback मिलते है Upi के लिए इसमें तमाम तरह के ऑफर आते रहते है।

पेटीएम से पैसे कैसे कमाए

जिसमें Upi से किसी बैंक एकाउंट में पैसे भेजना, स्कैन पे करके पैसे भेजना या किसी मर्चेंट को Wallet या बैंक से पैसे भेजना सभी तरह के ट्रांजक्शन पर आप पैसे कमा सकते है।

इन सभी तरह से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको ऑफर देखना होगा कि कितने रूपये के ट्रांजक्शन पर कितने रूपये कैशबैश मिल रहा क्योकि इसमें एमाउंट के ऊपर Cashback निर्धारित होता है।

जैसे अगर 500 रूपये के ट्रांजक्शन पर 20 रूपये मिल रहा है तो अगर आप 500 रूपये से कम के ट्रांजक्शन करेंगे तो आपको कोई कैशबैक नही मिलेगा आपको Cashback को नियम का पालन करना होगा।

पेटीएम से पैसे कैसे कमाए

इसके लिए आप कैशबैक के सेक्शन में जाये और ऑफर की पूरी डिटेल पहले जाने कि कितने रूपये ट्रांशफर करना और किस तरह करना है क्योकि कई बार पेमेंट आपको बैंक से करना होता है और कई बार Wallet से जिसकी पूरी डिटेल यहाँ देख सकते हैं।

Money Transfer करके पैसे कैसे कमाए

4. Online Shoping करके

जब से लॉकडाउन लगा है बहुत से लोग ऑनलाइन ही खरीदारी करते है अगर आप Online Shopping करते है तो Paytm से Shoping करने पर अच्छे कैशबैश पा सकते है।

पेटिएम में भी तमाम ऐसे प्रोडक्ट जो Amazon Flipkart जैसे साइट पर मिलते है लेकिन शायद आपको Flipkart से खरीदारी पर कैशबैक ना मिलता हो लेकिन Paytm में आपको हर प्रोडक्ट की खरीदरी पर पैसे मिलते हैं।

Paytm की खरीदारी के लिए आपको Paytm Mall App डॉउनलोड करना होगा जो प्लेस्टोर पर आसानी से आपको मिल जायेगा जिससे आप अपने घर के सामान खरीद कर भी कुछ पैसे बचा सकते है।

बहुत से लोगो के पास Online खरीदारी करने की सुविधा नही होती है या उन्हे खरीदारी करना नही आता है उनके लिए आप आप अपने पेटीएम से खरीदारी करके कुछ पैसे कमा सकते है।

Paytm App में आपको Online ट्रांजक्शन करने पर Amazon और Flipkart के बाउचर मिलते है उन बाउचर से आप Amazon और Flipkart से Shoping करेंगे तो आपको उतने रूपये डिस्काउंट मिलेगा।

ऑनलाइन शॉपिंग से पैसे कैसे कमाए

5. Paytm Gold में निवेश करके

Paytm Gold में आप कोई कैशबैक नही मिलता है लेकिन Paytm Gold से Cashback से कही ज्यादा पैसे कमा सकते है और इसीलिए इसका उपयोग बड़े – बड़े सुनार और अमीर लोग अपने पैसे Invest करने के लिए करते है।

इसमें आपको गोल्ड खरीदना होता है और जब गोल्ड के दाम बढ़ जाते हैं तब उस गोल्ड को बेंचना होता है और आप जानते होंगे गोल्ड के दाम कितनी तेजी से बढ़ते है।

बहुत से लोगो को लगेगा इतना पैसे उनके पास नही है कि वो Gold में Invest करें और पैसे कमाए तो पेटीएम आपको ऐसी सर्विस देता है कि आप एक रूपये के भी गोल्ड खरीद सकते है या आप जो कैशबैक कमाते है उससे भी गोल्ड खरीद सकते है।

और गोल्ड खरीदने के लिए आपको कुछ प्रोमोकोड भी मिलते है जिनको अप्लाई करने से आपको कुछ एक्ट्रा गोल्ड भी मिलता है जिससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते है।

Paytm में गोल्ड खरीदने, बेंचने और खरीदे गोल्ड को रखने के लिए Paytm आपको एक गोल्ड एकाउंट भी देता है जिसमें आप दितने दिन चाहे खरीदे गोल्ड रख सकते है।

Paytm Gold की ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरी ये पोस्ट Paytm Gold Account क्या है इससे पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते है जिसमें Paytm Gold की पूरी जानकारी है।

6. Paytm App को Refer करके

पेटीएम में Refer And Earn भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है पैसे कमाने का जिसमें आपको ज्यादा कुछ करना भी नही होता है बस अपने पेटीएम एकाउंट का रेफरल लिंक निकालना है उसे अपने दोस्तो को शेयर करना है।

जो कोई आपके रेफरल लिंक पर कि्लक करके Paytm App Download करेंगा और अपना Paytm Account बनाकर पहली बार पेमेंट करेगा तो आपको 100 रूपये मिलते है अगर 10 लोग भी रोज आपके रेफरल लिंक का उपयोग करें तो आप 1000 रोज कमा सकते है।

पेटीएम से पैसे कैसे कमाए

इस काम में बस आपको मेहनत इतना करना है कि अपने रेफरल लिंक को उन लोगो तक पहुँचाना है जिन्होने अभी तक पेटीएम एकाउंट नही बनाया है जिसके लिए अाप सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते है।

अगर आपके Facebook, Instagram, twitter, Linkedin या किसी दूसरे सोशल मीडिया का भी उपयोग कर सकते है अगर आप Blogger है या Youtuber है तो ये काम आपके लिए और आसान हो जाता है।

क्योकि Youtube Video में और Blog Post में आप पेटीएम का रेफरल लिंक दे सकते है उसके बारे में Video या Blog Post में बता सकते है।

7. Paytm की KYC करके 

आज के समय में लॉखो लोग Paytm की KYC करवाना चाहते है ऐसे में आप एक पेटिएम KYC एजेंट बनकर अपना खुद पेटीएम KYC सेंटर खोल सकते है और लोगो Paytm Account की KYC करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

इसके लिए आपको Paytm की वेबसाइट पर जाकर KYC सेंटर खोलने के लिए अप्लाई करना होगा जिसके लिए आपको कुछ आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक एकाउंट आदि कुछ डाक्यूमेंट्स देना होगा और Paytm से मंजूरी मिलने के बाद खुद का KYC सेंटर खोल सकते है और लोगो का KYC करके पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

यहाँ आपको एक KYC करने का Paytm 300 रूपये देता है साथ ग्राहक से भी आप कुछ पैसे कमा सकते है वैसे तो ग्राहक से पैसे लेना पेटीएम के नियमो के विरूद्ध है लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते है जो Kyc करने पर अपनी मर्जी से पैसे देते है।

पेटीएम KYC करके पैसे कमाने की ज्यादा जानकरी हमने इस पोस्ट पेटीएम केवाईसी (KYC) से पैसे कैसे कमाए में दिया है जिसमें KYC एजेंट बनने, इसे अप्लाई करने और Approval पाकर Kyc सेंटर खोलकर पैसे कमाने की पूरी जानकारी दिया है।

8. Paytm First Game खेलकर

आपने अक्सर सुना होगा कि गेम खेलकर पैसे कमाए लेकिन आपने शायद ये नही सुना होगा कि पेटीएम में Paytm First Game से भी पैसे कमा सकते है।

Paytm App में आपको नीचे एक ऑप्शन मिलता है Paytm First Game जिसमें आपको बहुत तरह गेम मिलती है जिसे खेलकर आप पेटीएम प्वांइट और कैशबैक कमा सकते है।

इसके लिए आपको Paytm First Game App को डाऊनलोड करना होगा अपने मोबाइल नंबर या पेटीएम एकाउंट Login करना होगा इसमें आपको स्पिन करके पैसे कमाने के साथ अपने मन पसंद गेम खेलकर मनोरंजन करते हुए पैसे कमाने का मौका मिलता है।

पेटीएम से पैसे कैसे कमाए

इसमें गेम खेलने के अलावा Paytm First Game से रेफर करके पैसे कमा सकते है Paytm First Game से कमाए पैसे आप अपने पेटीएम Wallet में बहुत आसानी से ट्रांसफर कर सकते है।

9. Paytm Money App से

Paytm Money App भी एक Paytm का ही प्रोडक्ट है जो टोटली Investment करके पैसे कमाने के लिए बनाया गया है इस Paytm Money के जरिए आप अपने पैसे को Stock Market, Mutual Fund, NPS Retirement Fund और IPO में अपने पैसो को इनवेस्ट कर सकते है और यहाँ से अच्छा रिटर्न पा सकते है।

वैसे यह Paytm Money App सिर्फ उन्ही लोगो के लिए है जिनके पास कुछ पैसे हो और वह उस पैसे को किसी अच्छी जगह इनवेस्ट करके उस पैसे से पैसा कमाना चाहते हो बाकी इस App से आप दूसरा कोई कार्य नही कर सकते है।

जिसके लिए सबसे पहले आपको Paytm Money App को Download करना होगा और App में एकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आपको डॉक्यूमेंट की भी जरूरत होगी जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक एकाउंट डिटेल्स और अपने बारे में कुछ जानकारी भी देनी होगी।

जब आपका एक बार Paytm Money App में एकाउंट बन जाता है तब आप इस App से Stock Market, Mutual Fund, NPS Retirement Fund और IPO आदि में अपने पैसे को इनवेस्ट कर सकते है और इससे अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते है।

लेकिन इस कार्य को करने के लिए भी आपके पास Investment करने की सही जानकारी होनी चाहिए क्योकि इसमें जितना फायदा है उतना ही नुकसान का भी खतरा होता है क्योकि यहाँ आपको रिटर्न Stock Market के उतार – चड़ाव के हिसाब से मिलता है इस लिए सोच समझ कर ही यहाँ इनवेस्टमेंट शुरू करे।

वैसे इस Paytm Money App में बिना रिस्क के भी पैसे कमाने का एक तरीका है जो है इसकी रेफरल प्रोग्राम जहाँ बस आपको अपने Paytm Money App का ऱेफरल लिंक शेयर करना होता है और ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस रेफरल लिंक के जरिए ज्वाइन करवा होता है।

जो कोई भी आपके रेफरल लिंक Paytm Money App को Join करके पहला इनवेस्टमेंट करता है तो आपको ऱेफरल का 400 रूपये मिलता है आप जितने लोगो को ज्वाइन करवा सके आपको पर ऱेफरल 400 – 400 रूपये मिलेगा।

अगर आपको Paytm Money App के बारे में ज्यादा जानना है तो इसके लिए आप यह पोस्ट Paytm Money App क्या है पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते है इसमें इसके बारे में पूरी जानकारी दी गयी है।

10. पेटीएम पर अपने प्रोडक्ट बेंचकर

अगर आपके पास कुछ भी प्रोडक्ट है तो आप उस प्रोडक्ट को Paytm के जरिए ऑनलाइन सेल कर सकते है यहाँ पर बहुत से लोग खुद अपने प्रोडक्ट बनाते है और Paytm पर सेल करते है अगर आप इस तरह के प्रोडक्ट नही भी बना सकते है तो Product कही से Buy करके भी Paytm पर सेल कर सकते है।

यहाँ जितने भी बडे दुकानदार है वो अपने प्रोडक्ट खरीद कर लाते है कुछ दुकान के जरिए सेल करते है और कुछ Paytm के जरिए ऑनलाइन सेल करते है इसी तरह आप भी अपने प्रोडक्ट सेल करके पेटीएम से पैसे कमा सकते है अगर आप दुकान नही भी खोलना चाहते है तो सिर्फ ऑनलाइन तरीका ही Use कर सकते है।

इसके लिए आपको Paytm पर अपने आपको एक सेलर रजिश्टर करना होगा और जो भी प्रोडक्ट आप सेल करना चाहते है उन्हे यहाँ Paytm पर लिस्ट करना होगा जिससे आपके प्रोडक्ट की सेलिंग शुरू हो जायेगी जितना प्रोडक्ट सेल होगा उसका पैसा आपको मिल जायेगा।

Product Bechkar Paise Kaise Kamaye

11. PayTM के उत्पाद बेंचकर

इस तरह आप अपने प्रोडक्ट Paytm पर बेंच सकते है उसी प्रकार आप Paytm आप Paytm के प्रोडक्ट को किसी और तरीके से बेच सकते है बस आपको Paytm के प्रोडक्ट उठाना है और उसे ज्यादा पैसे में बेंचकर पैसे कमाना है।

यह कार्य आप ऑनलाइन तरीके से कर सकते है और ऑफलाइन तरीके से भी कर सकते है ऑफलाइन तरीके में आपको ग्राहक खोजना होगा जबकि ऑनलाइन तरीके में आप Youtube, Blog या किसी सोशल मीडिया का Use कर सकते है।

यहाँ बस आपको यह ध्यान रखना है कि आप वही प्रोडक्ट Paytm से Buy करे जिसकी लोगो को जरूरत है मतलब वह प्रोडक्ट सेल हो जाय क्योकि जो प्रोडक्ट आप पेटीएम से Buy करेंगे उसे ज्यादा पैसे में बेचना होगा तभी आप इस तरीके से पैसे कमा सकते है।

Meesho App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

12. Affiliate Marketing करके

अगर आप प्रोडक्ट खरीदने या बेचने में रूचि नही रखते है तो आप Paytm के प्रोडक्ट का Affiliate Marketing कर सकते है और पर प्रोडक्ट सेलिंग के हिसाब से एक फिक्स कमीशन कमा सकते है जिसमें एक भी % कोई झंझट नही है।

इसके लिए बस आपको Paytm का Affiliate Program Join करना होगा और Paytm के किसी प्रोडक्ट का Affiliate लिंक बनाकर उस लिंक के जरिए Paytm के प्रोडक्ट सेल करवाना होगा जहाँ पेटीएम आपको प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन देगा।

लेकिन इसके लिए आपको इंटरनेट पर एक User Base की जरूरत होगी जहाँ आप Paytm के Affiliate Link को शेयर कर सके और User इस लिंक पर कि्लक करके Paytm के प्रोडक्ट Buy कर सकते है और आप Paytm से पैसे कमा सके।

अगर आप एक Youtuber या Blogger तो आप यह कार्य आसानी से कर सकते है अगर आप यह भी नही है तो आप किसी सोशल मीडिया का Use कर सकते है जहाँ कुछ अच्छे फॉलोवर्स हो जो आप पर विश्वाश करते हो और वह प्रोडक्ट खरीदने को इच्छूक हो।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

13. पेटीएम से पैसे कमाने वाला ऐप के द्वारा

आज इंटरनेट पर हजारो ऐसी पैसा कमाने वाली App और पैसा कमाने वाला गेम है जिसके Use करके आप पेटीएम में पैसे कमा सकते है जिसमें इनवेस्टमेंट App, वीडियो शेयर करके पैसे कमाने वाली App लगभग सभी कटेगरी की पेटीएम से पैसे कमाने वाली App उपलब्ध है

उदारहण के लिए Play Store पर एक है 4Fun App जिसे आप डॉउनलोड कर सकते है और इसमें कोई भी Video बनाकर अपलोड कर सकते है जब आपकी Video पर कोई लाइक करता है तो आपको पैसे मिलते है जिसे आप Paytm App में Withdraw कर सकते है।

इस 4Fun App में Video अपलोड करके पैसे कमाने के साथ रेफर करके पैसे कमा सकते है App शेयर करके पैसे कमा सकते है यहाँ एक शेयर का 80 रूपये मिलता है और रेफर करने का 100 रूपये मिलता है जिसे आप बाद में Paytm में Withdraw कर सकते है।

Online Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye Apps?

Paytm से पैसे कैसे निकाले?

Paytm App से पैसे निकालना काफी आसान है यहाँ आप कई तरह से अपने पैसे को निकाल सकते है या फिर उस का अपनी जरूरत के लिए Use कर सकते है पहले हम Paytm Wallet का पैसा बैंक में निकालने का तरीका जानते है।

Step 1. इसके लिए आपको सबसे पहले Paytm App ओपन करना है और अपने Wallet पर कि्लक करना है।

Step 2. जब आप अपने Paytm के Wallet पर कि्लक करते है यहाँ Wallet में जितना पैसा होगा वह आपको दिखाई देगा साथ ही उसके नीचे इस पैसे को निकालने का कुछ ऑप्शन Pay, Transfer To Bank और Send A Gift Boucher भी दिखाई देगा।

Step 3. यहाँ पैसे निकालने का कई ऑप्शन होगा लेकिन हम बैंक मैं पैसे निकालने की बात कर रहे तो आपको “Transfer To Bank” के ऑप्शन पर कि्लक करना होगा।

Step 4. जैसे ही आप Transfer To Bank के ऑप्शन पर कि्लक करेंगे आपको एमाउंट डालने का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप जितना पैसा निकालना चाहते वह एमाउंट यहाँ डाले और नीजे Proceed के ऑप्शन पर कि्लक करे।

Step 5. अब अगले स्टेप में आपको अपना बैंक Add करना होगा तो आप जिस बैंक में अपना पैसा निकालना चाहते है उसका एकाउंट नंबर, IFSC Code, और Account होल्डर का नाम डाले जिसके बाद आपके नंबर पर कुछ OTP आयेगा उसे Verify करना होगा जिसके बाद तुरंत ही आपका पैसा आपके बैंक एकाउंट में Withdraw हो जायेगा।

नोट - यहाँ पैसे Withdraw करने का कोई चार्ज नही लगता है लेकिन आप 100 रूपये से कम का एमाउंट बैंक में Withdraw नही कर सकते है यहाँ मीनिमम 100 रूपये Withdraw कर सकते है मैक्सीमम की कोई लिमिट नही है।

FAQs –

पेटीएम से फ्री में पैसे कैसे कमाए?

यहाँ पर मैने जो Paytm से पैसे कमाने का तरीका बताया है वो सभी तरीके फ्री है बस प्रोडक्ट Buy करके Sell करने में आपका पैसा लगेगा बाकी के 10 तरीके बिल्कुल फ्री है जिसका आप Use कर सकते है 

ऑनलाइन पेटीएम कैश कैसे कमाए?

Paytm Cash कमाने के लिए मैने आपको इस पोस्ट में 11 तरीके बताया है लेकिन अगर आप चाहे तो दूसरे App के जरिए भी Paytm Cash कमा सकते है जिसके लिए आप Big Cash App, Gamezop App, Stick Pool Club App, Roz Dhan, MX Player Games, GALO Earning App आदि का Use कर सकते है।

क्या मैं पेटीएम से पैसे कमा सकता हूं?

आप पेटीएम से कई तरह से पैसा कमा सकते है जिसमें Paytm App Use करके कैशबैक कमाने के साथ अफिलिएट मार्केटिंग, Paytm First Game, Paytm Gold, Paytm Money और रेफर करके पैसा कमा सकते है।

मुझे पेटीएम में अनलिमिटेड मनी कैसे मिल सकती है?

आप पेटीएम से अफिलिएट मार्केटिंग करके, पेटीएम में इनवेस्टमेंट और रेफर करके अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है।

ये पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – पेटीएम से पैसे कैसे कमाए

यह थी जानकारी पैसे कमाने के कुछ अच्छे तरीको के बारे में जिसमें मैने मोबाइल रिचार्ज से लेकर Shopping तक Paytm के हर ऑप्शन से पैसे कमाने के तरीके के बारे में विस्तार से बताया है।

आशा करता हूँ ये जानकारी Paytm Se Paise Kaise Kamaye आपके लिए हेल्फ फुल रही होगी जिससे आप भी पेटीएम से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पायेगे।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp, Telegram पर शेयर करें और ऐसी जानकारी की सुचना पाने के लिए आप हमें Instagram पर फॉलो करें ।।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment