अगर आप Groww App के जरिए Stock Market में Invest करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको Groww App से Stock कैसे खरीदे के तरीके सीखना होगा स्टॉक जिसको हिंदी में शेयर कहते है इसीलिए आज की पोस्ट में हम आपको Groww App Se Share Kaise Kharide की पूरी जानकारी विस्तार से देने वाला हूँ।
जैसा कि आप जानते होगे जब Groww App में Stock अर्थात Share Buy करने जाते है तो सबसे पहले आपको अपने बैंक एकाउंट Groww App में पैसे Add करने होते है फिर उस पैसे से आप शेयर खरीदते है लेकिन बहुत से लोगो Groww App Se Share Buy करने का तरीका नही पता होता है इसलिए वो अपने बैंक एकाउंट पैसे कटवाने में डरते है।
शायद उन्हे लगता है कि उनका पैसे वापस रिटर्न मिलेगा भी या नही, तो आपकी जानकारी के लिए आप जो कुछ भी पैसे से शेयर खरीदते है वो पैसे पूरी तरह सेफ होता है ठीक उसी प्रकार जैसे आप अपने पैसे बैंक में जमा करते है और जरूरत के समय निकाल लेते है उसी प्रकार आप Groww App में पैसे लगाकर शेयर खरीदते है और जब जरूरत होती है शेयर बेंचकर पैसे वापस प्राप्त कर लेते है।
बस आपको Groww App में यही ध्यान देना है कि आप जो शेयर खरीद रहे है उस शेयर में गिरावट ना आये बल्कि तेजी आये जिससे आपके शेयर का Price बढ़े क्योकि शेयर मार्केट में गिरावट आती है तो आपके Stock अर्थात शेयर के Price कम हो जाता है।
तो अगर आप सही ढंग से Groww App से (Stock) शेयर खरीदने तरीका जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें Groww App से शेयर (Stock) कैसे खरीदे की पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है।
Table of Contents
Groww App क्या है?
Groww App से Stock मतलब शेयर खरीदने के तरीके जानने से पहले आपको Groww App के बारे में पूरी जानकारी होना अनिवार्य है क्योकि यहाँ पर आप अपने मेहनत से कमाए पैसे को निवेश करते है उस पैसे से और ज्यादा पैसे कमाने के लिए।
Groww App एक टोटली इनवेस्टमेंट प्लेटफार्म है जहाँ आप अपने पैसो को Groww App के जरिए Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposite (FD) में Invest करते है जहाँ आपको सबसे ज्यादा रिटर्न मिलता है जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमाते है।
तो अगर आप की Groww App में Invest करके पैसे कमाना चाहते है तो आज की इस पोस्ट में Groww App से शेयर (Stock) कैसे खरीदे की जानकारी दी गयी है जिससे आप Groww App के जरिए Stock में निवेश कर सकते है और यहाँ से सबसे ज्यादा Earning भी कर सकते है।
लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको Groww App Download करना होगा और इसका एकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आप यह कुछ पोस्ट पढ़ सकते है जिसमें Groww App क्या है से लेकर इसको Download करने और Groww App बनाने की पूरी जानकारी दी गयी है
Groww App Se Share Kaise Kharide
Groww App शेयर खरीदना काफी आसान है जहाँ आप सस्ता से सस्ता और महंगा से महंगा शेयर आप अपनी पसंद से खरीद सकते है यहाँ एक नही हजारो कंपनिया है जिसमें कुछ फेमस बैंक के भी शेयर उपलब्ध है तो आइए जानते है इन शेयर को कैसे खरीदना है।
Step 1. Groww App Open करे
जब आपका जब आप Groww App Download करके इसका एकाउंट बना लेते है और जब ये एकाउंट पूरी तरह एक्टीव हो जाता है तब आप इसमें शेयर खरीद सकते है जिसके लिए आपको Groww App Open करना है जहाँ आपको Login Pin डालकर Groww App में लॉगइन कर लेना है।
Step 2. Stock (शेयर) चुने
जब आप Groww App में लॉगइन हो जाते है आपको होम पेज पर ही बहुत से Stock मतलब शेयर दिखाई देता है जिसमें से आप अपनी पसंद का शेयर चुन सकते है जिसके शेयर आप Buy करना चाहते हो।
अगर आपको अपनी पसंद का शेयर नही मिल रहा है तो आप ऊपर दिये गये ऑप्शन All Stock पर कि्लक करके सभी स्टॉक की लिस्ट देख सकते है और अपनी पसंद का Stock (शेयर) चुन सकते है और उस Stock पर कि्लक करे
यहाँ पर आपको सभी Stock कंपनी का नाम दिखाई देगा और उसके आगे उस Stock का Price भी दिखाई देगा कि वह शेयर आप कितने रूपये में खरीद सकते है।
Step 3. Buy पर कि्लक करे
जब आप किसी Stock पर कि्लक करते है उस Stock (शेयर) का पूरा व्योरा एक ग्राफ के रूप में दिखाई देता है कि पिछले दिनो वह Stock कितना गिरा है या कितना ऊपर गया है यहाँ से आपको बहुत कुछ आईडिया हो जाता है कि इस Stock में आपको निवेश करना चाहिए या नही।
अगर वह Stock पिछले दिने अच्छा परफार्म किया है तो आपको उस शेयर खरीदना चाहिए जिसके लिए आपको नी़ेचे में Buy और Sell दो ऑप्शन दिखाई देता है जिसमें आपको Buy पर कि्लक करना है।
Step 4. शेयर खरीदने की जानकारी भरे
जब आप इस Buy ऑप्शन पर कि्लक करेंगे आपको सामने ऐसा कुछ ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ आपको कुछ जानकारी भरनी है कि आप किस तरह का शेयर खरीदना चाहते है जैसे –
Type – यहाँ से आप शेयर का टाइप चुन सकते है जिसमें दो ऑप्शन दिये गये पहला – Intraday और दुसरा Delivery, आपको दोनो में से जो सही लगे उसे चुने।
Qty – यहाँ पर भी आपको दो ऑप्शन मिलता है पहला Bse और दूसरा Nse, दोनो में से जो उचित हो उसे चुने यह शेयर की एक तरह की क्वालिटी होती है।
लेकिन इसके आगे आपको कुछ नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा तो यहाँ पर वह नंबर डाले जितनी Stock आप खरीदना चाहते है जैसे मैं एक ही शेयर खरीदना चाहता हूँ तो मैं यहाँ एक लिख दुंगा आप ज्यादा 2,3,4 जितना शेयर खरीदना चाहते हो वह नंबर डाले।
Price – यहाँ पर भी आपको दो ऑप्शन मिलेगा पहला – Market और दूसरा – Limit, तो आप जिस तरह शेयर खरीदना चाहते है वह ऑप्शन चुने।
अगर आप Market चुनेंगे तो उस शेयर का जो भी Price होगा उस Price पर तुरंत शेयर खरीद सकते है लेकिन अगर आप Limit चुनते है तो यह शेयर तब Buy होगा जब शेयर मार्केट उस Price पर पहुँचेगा।
इन तानो ही ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद आपको नीचे दो ऑप्शन में से कोई एक एक ऑप्शन दिखाई दे सकता है पहला Buy Now या दूसरा Add Money
Step 5. पेमेंट पूरा करें और शेयर खरीदे
यहाँ पर अगर आपके Groww App के वालेट में पैसे नही है तो Add Money का ऑप्शन दिखाई देगा और अगर आपके Groww App में उतना बैलेंस है जितने का आप शेयर खरीदने वाले है तो आपको Buy का ऑप्शन मिलेगा।
जैसे मेरे Groww App में बैलेंस Add नही है तो Add Money का ऑप्शन आ रहा है लेकिन अगर आपमें बैलेंस होगा तो Buy का ऑप्शन आयेगा जहाँ आप एक बार Buy के ऑप्शन पर कि्लक करेंगे तो आपका Stock Buy हो जायेगा।
लेकिन बैलेंस नही है तो आपको Add Money ऑप्शन मिलेगा जहाँ आप Add Money के ऑप्शन पर कि्लक करे अपले पेज पर आपको अपने बैंक एकाउंट से पहले पैसे Add करना होगा फिर आपका शेयर Buy हो जायेगा।
तो इस तरह आप समझ गये होगे कि Groww App से (Stock) शेयर कैसे खरीदा जाता है जिसकी मदद से आप आसानी के साथ Groww App का Share खरीद सकते है और अपने पैसो को Stock Market में Invest करके बाद में अच्छा रिटर्न कमा सकते है।
FAQs –
Groww App में ट्रेडिंग कैसे करे?
Groww App में Trading करने के लिए Stock खरीदना और बेंचना होता है जिसका पूरा तरीका मैने इस पोस्ट में बताया है
Groww App में शेयर खरीदने के चार्जेस क्या है?
Groww App में शेयर खरीदने का कोई भी चार्ज नही लगता है लेकिन शेयर सेल करने पर कुछ चार्जेस देना होगा जो डिपेंड करेंगा कि आप महीने में कितना शेयर खरीदते और बेंचते है।
Groww App में शेयर कैसे बेंचा जाता है?
जब आप कोई भी शेयर खरीद लेते है वह आपके डैशबोर्ड में दिखाई देता है फिर आप उस शेयर पर कि्लक करके उस शेयर बेंच भी सकते है।
यह पोस्ट भी आपको और भी ज्यादा Groww App की जानकारी दे सकती है?
निष्कर्ष – Groww App से शेयर (Stock) कैसे खरीदे हिंदी में
यह थी विषेश जानकारी Groww से Share खरीदने के बारे में जहाँ आपने जाना कि Groww App से शेयर (Stock) कैसे खरीदा जाता है जहाँ हमने आपको Groww App Se Share Kaise Kharide की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप दिया है जिससे आप Groww App से किसी कंपनी के Stock Buy कर सकते है।
ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे और कोई समस्या या सुझाव हो तो कमेंट में पूछ सकते है आपको उचित समय पर रिप्लाई भी दिया जायेगा।