ब्लॉग को मोनेटाइज कैसे करे (3 से 5 लॉख महीना कमाए

यदि आपके पास कोई ब्लॉग है और आप उसे मोनेटाइज करने का तरीका खोज रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए खास हो सकती है जिसमें हम आपको 10+ तरीको को Blog Ko Monetize Kaise Kare का पूरा तरीका विस्तार बताउंगा

अगर आप नही जानते है कि ब्लॉग मोनेटाइजेशन क्या होता है तो यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आप कोई ब्लॉग बनाकर अलग – अलग तरीको तो Use करके ब्लॉग के जरिए ऑनलाइन पैसे कमाते है यहाँ इन तरीको को Use करना ब्लॉग मोनेटाइज करना कहलाता है

अब इसे आप ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके कहे या फिर Blog Monetization कहे बात एक ही बस लोग गूगल पर अलग – अलग शब्दो कीवर्ड सर्च करते है तो चलिए बिना समय बरबाद किये ब्लॉग को मोनेटाइज करने का तरीका जानते है

ब्लॉग को मोनेटाइज कैसे करे

Blog Ko Monetize Kaise Kare

ब्लॉग को मोनेटाइज करके पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिसमें Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsorship, Refer And Earn, Products Selling, कोई सर्विस या कोर्स बेंचकर, बैंकलिंक सेल करके, URL Shortener आदि तरीके से Blog को Monetize कर सकते है जिससे करोड़ो रूपये कमा सकते है

लेकिन यह सभी तरीके सभी तरह के ब्लॉग पर Use नही किये जा सकते है आपके ब्लॉग टॉपिक से जो चीजे मैच होती है उसे आप Use कर सकते है तो चलिए इसके बारे में बिस्तार से जानते है कि कौन सा ब्लॉग किस प्रदान मोनेटाइज होता है

ब्लॉग को मोनेटाइज करने के तरीकेकितना कमा सकते है/महीना
Google Adsense1 से 2 लॉख रूपये
Ezoic1.5 से 2 लॉख रूपये
Affiliate Marketing3 से 5 लॉख रूपये
Refer And Earn20 से 40 हजार रूपये
Sponsorship60 से 80 हजार रूपये
URL Shortener15 से 20 हजार रूपये
Backlinks देकर1000 से 10000/बैंकलिंक
प्रोडक्ट सेलिंग2 से 3 लॉख रूपये
Ebook या कोर्स बेंचकर30 से 50 हजार रूपये
गेस्ट पोस्ट15 से 20 हजार रूपये

1. Google Adsense

ब्लॉग को मोनेटाइज का सबसे बेहतर तरीका Google Adsense को माना जाता है Google Adsense गूगल का ही एक Ads नेटवर्क है जो आपके ब्लॉग पर Ads दिखाने का कार्य करता है जिससे आप ब्लॉग से Google Adsense के जरिए पैस कमाते है।

लेकिन इसके लिए सबसे पहले अपने ब्लॉग पर Google Adsense का Approvel लेना होता है जिसके बाद आप अपने ब्लॉग Google Adsense की Ads लगाते है तब यह Ads आपके ब्लॉग पर आने वाले User को दिखाई देती है जहाँ User इस Ads पर कि्लक करते है और इसी कि्लक का आपको पैसा मिलता है।

यहाँ एक कि्लक कितना पैसा मिलेगा यह Google Adsense की CPC पर निर्भर करता है जो करीब 0.16$ से 0.55$ तक जाता है अर्थात एक कि्लक का इतना पैसा मिलता है जो एक हिंदी ब्लॉग पर जैसा मैने अपने Google AdSense की Earning में देखा है यहाँ हर एक ब्लॉग की अलग – अलग CPC होती है।

Google Adsense से Blog को Monetize करने के तरीके निम्नलिखित है

  1. सबसे पहले अपने ब्लॉग पर 30 से 40 यूनिक आर्टिकल लिखे
  2. जब आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल में कुछ रैंक करने लगे तब आपको तब आपको Google Adsense के लिए अप्लाई करना है
  3. इसके लिए आपको गूगल ऐडसेंस का एकाउंट बनाना होगा अपनी सर्शनल जानकारी देनी होगी Adsense का कोड ब्लॉग पर सही से Add करना होगा
  4. जब आपको 1 दिन से 7 दिन में Google Adsense से Approvel मिल जाता है तब आप Auto Ads On करके या Ads Code लगाकर ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते है

2. Ezoic

दूसरा बेहतर तरीका Ezoic है जो कि यह भी एक Ads नेटवर्क ही है Google Adsense की तरह, जिसकी Ads आप अपने ब्लॉग पर लगाकर कि्लक के जरिए पैसे कमाते है यहाँ भी सेम कॉन्सेप्ट Google Adsense की तरह ही है जैसा मैने ऊपर बताया है।

लेकिन इस Ezoic की खास बात है इसमें आपको CPC ज्यादा मिलता है जिससे आपकी Earning ज्यादा होती है यहाँ आप Google AdSense और Ezioc दोनो को एक साथ अपने ब्लॉग पर Use कर सकते है जिससे आपको और भी ज्यादा हाई CPC मिलेगा।

साथ ही Ezoic में ऱेफर एण्ड अर्न प्रोग्राम भी जहाँ आप रेफरल के जरिए पैसे कमा सकते है साथ इस Ezoic में बहुत से ऐसे फीचर है जो आपकी ब्लॉगिंग में भी काफी हेल्प कर सकता है।

3. Affiliate Marketing

तीसरा सबसे अच्छा तरीका Affiliate Marketing है जहाँ किसी कंपनी के प्रोडक्ट सेल करवाते है और उसके बदले वह कंपनी आपको कमीशन देती है जिससे आप ब्लॉग से पैसे कमाते है।

Affiliate Marketing ब्लॉग को मोनेटाइज का वह तरीका है जहाँ आपके ब्लॉग पर कम ट्रॉफिक है तो भी Affiliate Marketing जरिए अच्छे पैसे कमा सकते है जिसके लिए बस आपको कुछ अच्छी कंपनी के अफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना है और उनके प्रोडक्ट के अफिलिएट लिंक निकाल कर अपने ब्लॉग पर शेयर करना होता है

यहाँ आप उस प्रोडक्ट के बारे में एक ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है और उस प्रोडक्ट के Buy करने के लिए अपना अफिलिएट लिंक लगा सकते है अब इस पोस्ट के पढ़ने वाले User को वह प्रोडक्ट खरीदना है तो वह इस लिंक प्रोडक्ट खरीदेगा जिसका कमीशन आपको मिलता रहेगा।

इस समय इंटरनेट पर तमाम ऐसी कंपनियां है जिनके अफिलिएट प्रोग्राम को आप फ्री में ज्वाइन कर सकते है (जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal, Hosting, कंपनियां Apps आदि) और इनके प्रोडक्ट सेल करवाकर ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।

4. Refer And Earn

Refer And Earn भी ब्लॉग को मोनेटाइज करने का बेहतर तरीका है यह भी सेम अफिलिएट मार्केटिंग की तरह ही है लेकिन यहाँ प्रोडक्ट सेल नही करवा है बल्कि उन कंपनियो के साथ लोगो को ज्वाइन करवाना होता है जिसके बदले आपको रेफरल कमीशन मिलता है जिससे आप ब्लॉग से पैसे कमाते है।

इसके लिए बस आपको कुछ Refer And Earn प्रोग्राम को ज्वाइन करना है और उसके रेफरल लिंक निकाल कर अपने ब्लॉग पर शेयर करना है जो भी इस लिंक पर कि्लक करे उन कंपनी को ज्वाइन करेगा तो आपको रेफरल कमीशन मिलेगा जो 100 रूपये से लेकर 1000 – 1200 रूपये तक हो सकता है।

यहाँ पर भी आप उस कंपनी के बारे में जानकारी लिख सकते है और उसका रेफरल लिंक उस पोस्ट में Add कर सकते है इस समय तमाम इंटरनेट पर ऱेफर प्रोग्राम देने वाली कंपनिया है जैसे Upstox, Meesho, Ezoic Paytm Money आदि जिनको आप फ्री में ज्वाइन कर ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।

5. Sponsorship

Sponsor Post जहाँ बस आपको एक पोस्ट लिखना होता है और उसे अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना होता है जिसके बदले आपको एक ही बार एक मोटी रकम मिलती है जो ब्लॉग को मोनेटाइज करने का काफी बेस्ट तरीका है।

आप अपने ब्लॉग पर हर रोज पोस्ट को करते ही है लेकिन Sponsor Post वह पोस्ट होती है जो कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में लिखवाती है अपना प्रचार करवाने के लिए जिसके बदले वह पैसे देती है यहाँ आप खुद कितना पैसे चार्ज करते है यह आपके और आपके ब्लॉग के ट्रॉफिक के ऊपर निर्भर करता है।

यहाँ बहुत से लोग 100$ से 500$ तक चार्ज करते है लेकिन इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को बेहतर बनाना होगा अच्छा ट्रैफिक लाना होगा तभी लोग आपको Sponsor Post देगे जिससे आप ब्लॉग से Sponsor के जरिए पैसे कमा पायेंगे।

6. URL Shortener

URL Shortener जिसको लिंक शार्टनर के नाम से भी जानते है यह ब्लॉग से पैसे कमाने का ही एक तरीका है जहाँ आप किसी URL को शार्ट करके अपने ब्लॉग पर शेयर करते है और जो भी इस लिंक पर कि्लक करता है तो आपको कि्लक करवाने के पैसे मिलते है।

इंटरनेट पर तमाम ऐसी URL Shortener वेबसाइट है जिनको आप फ्री में ज्वाइन कर सकते है और यहाँ से किसी बड़े URL को छोटा कर सकते है और उसे कही पर किसी पोस्ट में Add करके पैसे कमा सकते है यहां जो पैसा मिलेगा कि्लक के हिसाब से मिलेगा और कि्लक में कितना पैसा होगा वह वेबसाइट के ऊपर डिपेंड करता है कि कौन सी साइट आप ज्वाइन कर रहे।

इन Url शार्टनर में ऱेफर करके भी पैसे कमाने का तरीका होता जहाँ आपको एक रेफरल के लाइफ टाइम पैसे मिलते है जिसकी ज्यादा जानकारी मैने इस पोस्ट में दिया है जिसको आप पढ़ सकते है

7. Backlinks देकर

आप एक ब्लॉगर है तो Backlinks की अहमियत को समझते होगे और बैकलिंक लेने वाले और देने वाले के बारे में भी जानते होगे जहाँ लोग पैसे लेकर बैकलिंक देते है और इससे पैसे कमाते है।

तो अगर आपकी साइट पर अच्छा ट्राफिक है तो आपको एक बैकलिंक देने के भी अच्छे पैसे मिलेगे जहाँ लोग खुद आपके पास आयेंगे और बैकलिंक की माग करेंगे तब आप उससे पैसे लेकर उसकी साइट पर बैकलिंक दे सकते है और इस तरह भी आपको एक मोटी रकम मिलेगी।

यहाँ पर बस आपको ध्यान देना है कि अच्छी साइट को ही बैकलिंक दे वरना आपकी साइट को नुकसान पहुच सकता है और ज्यादा बैकलिंक भी नही देना है महीने में 2 से 4 दे सकते है जिससे आपके ब्लॉग से अच्छी कमाई हो जायेगी।

FAQs –

ब्लॉग मोनेटाइजेशन क्या होता है

यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आप ब्लॉग पैसे कमाने के अलग -2 तरीके Use करते है इसी को Blog Monetization कहते है

ब्लॉग को monetize करने में कितना समय लगता है?

इसका कोई निश्चित समय नही हो सकता है आप एक महीने में भी ऐसा कर सकते है या फिर सालो में भी ब्लॉग मोनेटाइज ना हो लेकिन एक ऐवरेज 1 – 6 महीने लगते है

ब्लॉग से कमाई कैसे करें?

इसके लिए हमने 10 तरीके इस पोस्ट में बताया है बाकी और जानने के लिए आप यह पोस्ट ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है पढ सकते है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – ब्लॉग को मोनेटाइज कैसे करे

यह रही कुछ खास जानकारी Blog Monetization के बारे में जिसमें हमने आपको 10+ तरीके से ब्लॉग से कमाई करने का तरीका बताया है जिसे आप Use करके रोज के हजारो से लॉखो रूपये कमा सकते है

आशा करता हूँ यह जानकारी Blog Ko Monetize Kaise Kare आपके लिए यूजफुल रही होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करे और कोई समस्या या सुझाव हो कमेंट में लिखकर बता सकते है

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment