हेलो ऐप से पैसे कैसे कमाए (50 हजार से 1लॉख महीना)

आज की इस पोस्ट में हम आपको Helo App Se Paise Kaise Kamaye की जानकारी देंगे क्योकि आजकल Short Video का जमाना है जिसमें आप किसी भी शार्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म पर अपनी शार्ट वीडियो शेयर करके लॉखो रूपये महीने कमा सकते है

Helo App क्या है? एक शार्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जो बाकी प्लेटफार्म से काफी अलग है यह आपको शार्ट वीडियो शेयर करने, फोटो शेयर करने, टेक्ट शेयर करने, पोल शेयर करने जैसे कई फीचर देता है जिसकी मदद से आप Helo App पर लॉखो की संख्या में फॉलोअर्स बना सकते है और यहाँ से महीने की बहुत अच्छी कमाई कर सकते है

वैसे इस Helo App में ऑनलाइन पैसे कमाने का डायरेक्ट कोई तरीका नही है लेकिन अगर आप अपना कंटेंट शेयर करके Helo App में कुछ रियल फॉलोअर्स बना लेते है तो Affiliate Marketing समेत, Refer And Earn, प्रोडक्ट सेलिंग, URL Shortener और Helo App Account बेंचकर महीने के लॉखो रूपये कमा सकते है

पहले यह Helo App डायरेक्ट पैसे कमाने का भी तरीका देता था जिसमें आप Helo App को रेफर करके, Helo App को ज्वाइन करके, डेली चेकइन करके Helo App से पैसे कमाते थे लेकिन आज Helo App ऐसी कोई सुविधा नही है तो अगर आप Helo App क्या है और हेलो ऐप से पैसे कैसे कमाए रियल तरीके जानना चाहते है इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े

Helo App क्या है?

Helo App एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म व शार्ट वीडियो शेयरिंग पैसा कमाने वाला ऐप है जहाँ पर आप अपने Short Video, Photo, Poll या Text के माध्यम से कुछ भी जानकारी लिखकर शेयर कर सकते है और Helo App पर कुछ रियल फॉलोअर्स बना सकते है और यहाँ से पैसे कमा सकते है

हेलो ऐप से पैसे कैसे कमाए

यह Helo App टिकटॉक और Youtube Short की तरह का फीचर देता है फिर भी यह सभी प्लेटफार्म से काफी अलग है जिसमें आपको सभी भाषाए मिलती है, किसी व्यक्ति से चैट भी कर सकते है जिसको अभी तक करोडो लोगो ने डॉउनलोड किया है और इसका Use करके लोग पैसे भी कमाते है

वैसे तो यह App लोगो के मनोरंजन के लिए बनाया गया है जहाँ आप शार्ट वीडियो देखकर मनोरंजन कर सकते है लेकिन इसी में वीडियो शेयर करने का भी विकल्प है जिससे आप अपनी वीडियो शेयर करके अर्निग करते है और लोग यही वीडियो देखकर मनोरंजन करते है या किसी टॉपिक की जानकारी प्राप्त करते है

मुख्य बिंदुविवरण
App NameHelo – Humor And Social Trands
App CategoryShart Video Sharing App
कुल ऐप डॉउनलोड5 करोड़ से ज्यादा
प्लेस्टोर रेटिंग4.3 (5 Star)
App Review10 L Review
App Size33 MB
App कौन Use कर सकता हैकोई भी व्यक्ति/महिला
हेलो ऐप से पैसे कमाने के तरीके10 तरीके – कितना कमाई
Affiliate Marketing करके2 से 4 लॉख रूपये
URL Shortener के द्वारा15 से 20 हजार रूपये
Refer And Earn करके25 से 30 हजार रूपये
Products Selling करके2 से 3 लॉख रूपये
Sponsorship लेकर40 से 50 हजार रूपये
Helo App एकाउंट बेंचकर1 से 5 लॉख लॉख रूपये डिपेंड ऑन एकाउंट फॉलोअर्स
अपनी शार्ट वीडियो बेंचकर2 से डाई लॉख रूपये डिपेंड ऑन वीडियो
Helo App में Photo बेंचकर40 से 80 हजार डिपेंड फोटो
Blog या Youtube Channel पर ट्रैफिक लाकरअनलिमिटेड कमाई

Helo App Download कैसे करे?

हेलो ऐप को डॉउनलोड करना काफी आसान है जिसे आप Play Store या गूगल में सर्च करके आसानी से फ्री में डॉउनलोड कर सकते है और अपने मोबाइल में Install करके इसका Use कर सकते है इससे पैसे कमा सकते है

अगर आप प्लेस्टोर से हेलो ऐप डॉउनलोड करना चाहते है तो अपना Play Store Open करे और सर्चबार में Helo – Humor And Social Trands लिखकर सर्च करे जिसके बाद यह App आपको मिल जायेगी फिर आप Install के ऑप्शन पर कि्लक करके सीधे अपने मोबाइल में Install कर सकते है

हेलो ऐप से पैसे कैसे कमाए

Helo App में Account कैसे बनाये?

जब आप हेलो ऐप डॉउनलोड कर लेते है तो इसमें आपको एकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आपको बस एक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी जिससे आप हेलो ऐप में एकाउंट बना सकते है तो चलिए जानते है कि हेलो ऐप में एकाउंट कैसे बनाये

1 . सबसे पहले आपको हेलो ऐप डॉउनलोड करके उसे ओपन करना है जहाँ आपको इस तरह का ऑप्शन देखने को मिलेगा

हेलो ऐप से पैसे कैसे कमाए

2. अब आपको नीचे अपनी प्रोफाइल पर कि्लक करना है जिसके बाद आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा

हेलो ऐप से पैसे कैसे कमाए

3. यहाँ आप गूगल, फेसबुक और मोबाइल नंबर से Helo App में एकाउंट बना सकते है मैं यहाँ Continue With Google पर कि्लक करूगा

4. अब आपको अपने गूगल एकाउंट का Email Id सेलेक्ट करना है तो अपनी Email Id पर कि्लक करे

5. अब आपको अपने जन्म का वर्ष सेलेक्ट करना है आप जितने वर्ष, उम्र के है वह चुने और “Login” पर कि्लक करे

हेलो ऐप से पैसे कैसे कमाए

6. अब अगले स्टेप में आपको Male, Famale या Non – Binary चुना है जिसमें पुरूष Male और महिलाएं Famale चुने और नीचे Done पर कि्लक करे

हेलो ऐप से पैसे कैसे कमाए

इतना करते ही आप हेलो में लॉगिन हो जायेगे मतलब कि आपका हेलो ऐप में एकाउंट बन चुका है

Helo App Se Paise Kaise Kamaye

हेलो ऐप से पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमें Affiliate Marketing करके, Refer And Earn करके, प्रोडक्ट सेलिंग करके, URL Shortener के द्वारा, वीडियो बेंचकर, फोटो बेंचकर, पोल बेंचकर, Sponsorship लेकर यहाँ तक कि Helo App एकाउंट बेंचकर आप Helo App से महीने लॉखो रूपये कमा सकते है

लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले हेलो ऐप में कुछ वीडियो, फोटो, पोल आदि का बेहतर से बेहतर कंटेंट शेयर करना होगा और Helo App में कुछ रियल फॉलोअर्स बनाना होगा तभी आप इन सभी तरीको को Use करके कमाई कर सकते है

तो चलिए इन तरीको के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है कि Helo App से पैसे कैसे कमाए जाते है

1. Affiliate Marketing करके

हेलो से कमाई का सबसे अच्छा तरीका Affiliate Marketing है जिसमें आप किसी कंपनी से जुड़कर उस कंपनी के प्रोडक्ट की अफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और प्रतेक प्रोडक्ट की सेलिंग पर 1 से 200% तक कमीशन कमा सकते है

जिसके लिए आपको कुछ अच्छे Affiliate Program को Join करना होगा जो ज्यादा कमीशन देता हो फिर आप उसके प्रोडक्ट अफिलिएट लिंक बनाकर अपने हेलो पर शेयर कर सकते है इस अफिलिएट लिंक से जितने भी लोग प्रोडक्ट खरीदेगे तो आपको कमीशन मिलेगा

कुछ अच्छे अफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आप Amazon, Flipkart, Snapdeal, आदि शॉपिंग कंपनी के अफिलिएट प्रोग्राम को फ्री में ज्वाइन कर सकते है या फिर आप यह पोस्ट Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए पढ सकते है जिसमें हमने बहुत से अफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने और उससे पैसे कमाने का पूरा तरीका विस्तार से बताया है

एफिलिएट ब्लॉग कैसे बनाये और प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमाए

2. URL Shortener के द्वारा

URL Shortener एक तरह की ऐसी वेबसाइट है जो आपको किसी URL को शार्ट करने और उस शार्ट किये गये URL को कही पर भी शेयर करके पैसे कमाने का विकल्प देती है साथ ही आप URL Shortener वेबसाइट को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है

जिसके लिए आपको सबसे पहले कुछ अच्छे URL Shortener वेबसाइट को ज्वाइन करना होगा फिर आप वहाँ से कोई भी URL को शार्ट (छोटा) कर सकते है और इस छोटे URL को अपने हेलो ऐप में शेयर करके कमाई कर सकते है यहाँ आपको कमाई तब होगी जब कोई आपके शेयर किये URL पर कि्लक करेगा

क्योकि URL Shortener URL पर कि्लक होने का ही पैसा देता है आप जितना ज्यादा कि्लक ला सकते है उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है जिसकी ज्यादा जानकारी हमने इस पोस्ट URL Shortener से पैसे कैसे कमाए में विस्तार से दिया है

3. Refer And Earn करके

Refer And Earn भी अफिलिएट मार्केटिंग के जैसा काम करता है लेकिन फिर भी यह Affiliate Marketing से काफी अलग है क्योकि इसमें आपको रेफरल कमीशन मिलता है जो 50 से 1200 – 1400 रूपये होता है या फिर कुछ रेफरल प्रोग्राम आपको लाइफ टाइम रिकरिंग कमीशन भी देता है

इसके लिए आपको कुछ अच्छे Refer And Earn Apps और Website को ज्वाइन करना होगा और अपना रेफरल लिंग या रेफरल कोड निकाल कर उसे हेलो ऐप में शेयर करना होगा जब कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक से उस App या Website को ज्वाइन करेगा तो आपको रेफरल कमीशन मिलेगा

यहाँ रेफरल कमीशन कितना होगा वह App और Website पर निर्भर करता है जो 50 से 1400 रूपये या इससे भी ज्यादा हो सकता है और कुछ रेफरल कमीशन आपको लाइफ टाइफ कमीशन देता है जितना आपका रेफरल व्यक्ति पैसा कमायेगा उसका कुछ % आपको लाइफ टाइम मिलेगा

4. Products Selling करके

अगर आप प्रोडक्ट बनाते है तो उस प्रोडक्ट को आप हेलो ऐप के जरिए सेल करके ज्यादा पैसे कमा सकते है इसके लिए बस आपको कुछ प्रोडक्ट हेलो ऐप में शेयर करना होगा जहाँ से कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीद सके

यहाँ आप खुद बनाये प्रोडक्ट सेल कर सकते है या आपके पास प्रोडक्ट नही है तो आप प्रोडक्ट खरीदकर उसे ज्यादा पैसे में सेल सकते है आप जितना ज्यादा पैसे में प्रोडक्ट बेंच पायेगे वही आपकी कमाई होगी अगर आपके हेलो ऐप में लॉखो की संख्या में फॉलोअर्स है तो आप प्रोडक्ट सेलिंग से लॉखो रूपये कमा सकते है

क्योकि आज के समय में सबसे ज्यादा प्रोडक्ट लोग ऑनलाइन खरीदते है अगर आपका प्रोडक्ट अच्छा है जिसकी लोगो को जरूरत है तो आप यकीनन हेलो ऐप के जरिए प्रोडक्ट सेल करके अच्छा पैसा कमा सकते है

Meesho App से पैसे कैसे कमाए

5. Sponsorship लेकर

Sponsorship Helo App से पैसे कमाने का वह तरीका है जहाँ से आप महीने के 50 से 70 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है जिसमें आपको कुछ भी मेहनत नही करना बस किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करना होता है जिसके लिए वह कंपनी आपको मोटी रकम देती है

लेकिन Sponsorship से कमाई करने के लिए आपके Helo App पर कुछ अच्छे और रियल फॉलोअर्स की जरूरत होगी तभी बड़ी – बड़ी कंपनियाँ आपको Sponsorship देगी जहाँ आप एक Sponsorship के लॉखो रूपये तक चार्ज कर सकते है डिपेंड करता है कि आपके हेलो ऐप में कितने फॉलोअर्स है

Sponsorship का सिम्पल का कंसेंप्ट है कि जिसके पास किसी प्लेटफॉर्म पर कुछ रियल फॉलोअर्स है उसे Sponsorship आसानी से मिल जायेगा जिसमें आप अपने फॉलोअर्स को कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करके कंपनी से मोटी कमाई कर सकते है जिसके लिए यह पोस्ट Sponsorship क्या है इससे पैसे कैसे कमाए जरूर पढे

6. Helo App एकाउंट बेंचकर

अगर आप हेलो ऐप का काफी दिन से Use कर रहे और डेली हेलो ऐप में वीडियो, फोटो या पोल शेयर करते है तो आप हेलो ऐप पर लॉखो की संख्या मे फॉलोअर्स बना सकते है और ऐसे लॉखो फॉलोअर्स वाले Helo App एकाउंट के सेल करके कई लॉख रूपये कमा सकते है

क्योकि आज कल बहुत सी कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करने के लिए ऐसे एकाउंट खरीद लेती है जिसके लिए वह लॉखो करोडो रूपये तक देती है जितना ज्यादा फॉलोअर्स होगे उतना ही ज्यादा आपको पैसा मिलेगा

इसीलिए बहुत से लेता Helo App का एकाउंट बनाकर कुछ दिन कंटेट अपलोड करते है और कुछ फॉलोअर्स बनाकर उस एकाउंट को बेच देते है इसी तरह आप भी कर सकते है और Helo App एकाउंट को सेल करके अच्छी कमाई कर सकते है

7. अपनी शार्ट वीडियो बेंचकर

अगर आप हेलो ऐप में वीडियो बनाकर शेयर करते है तो आप उसी तरह की दूसरी वीडियो बनाकर उस वीडियो को सेल करके कमाई कर सकते है क्योकि बहुत से लोगो को वीडियो बनाना नही आता है और वह दूसरो की वीडियो खरीदते है

यहाँ वीडियो सेल करने पर हर एक वीडियो का हजार रूपये तक चार्ज कर सकते है या फिर व्यक्ति के लिए वीडियो बनाने का काम कर सकते है और महीने की सेलरी पा सकते है या फिर Freelancing के तौर पर काम कर सकते है और महीने के 70 से 80 हजार रूपये कमा सकते है

8. Helo App में Photo बेंचकर

जिस तरह आप वीडियो बेंचकर पैसे कमाते है उसी प्रकार आप फोटो बेंचकर पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको हेलो ऐप ज्यादा से ज्यादा और अच्छी से अच्छी कुछ फोटो बनाकर अपलोड करना होगा और उसे सेल करना होगा

यहाँ आपको एक फोटो का 300 से 500 रूपये तक मिल सकता है आप जितना ज्यादा फोटो बना सकते है और उसे बेंच सकते है उतना ज्यादा पैसा आप हेलो App के जरिए कर सकते है बस फोटो बनाना है और उसे सेल करके कमाई करना है

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

9. पोल बेंचकर

Helo App में आपको Video और Photo शेयर करने के साथ Pol शेयर करने का बिकल्प मिलता है तो इस पोल को भी आप सेल करके कमाई कर सकते है क्योकि बहुत से लोगो को पोल बनाना नही आता है जो आपकी बनाई पोल खरीदेंगे

इसमें एक पोल का 200 से 2500 रूपये मिल सकता है डिपेंड करता है आप कितनी अच्छी पोल बनाते है Helo App में Pol बनाना, फोटो या वीडियो बनाना सभी आपको फॉलोअर्स बखाने मे मदद करेगा साथ ही इन्ही पोल को बेंचकर आप और ज्यादा कमाई कर सकते है

10. Blog या Youtube Channel पर ट्रैफिक लाकर

अगर आप Blog या Youtube Channel चलाते है तो Helo App से आप अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेजकर ज्यादा पैसे कमा सकते है क्योकि Blog और Youtube Channel से कई तरह से कमाई होती है जिसके लिए आपको ट्रैफिक की जरूरत होती है जो आप हेलो ऐप से ला सकते है

इसके लिए बस आपको अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल का लिंक अपने हेलो ऐप में शेयर करना होगा जिससे हेलो ऐप के User आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर जायेगी जिससे आपकी कमाई बढ जायेगी या आपके पास ब्लॉग, यूट्यूब चैनल नही भी है तो आप दूसरे के ब्लॉग, यूट्यूब पर ट्रैफिक भेजकर उनसे पैसे कमा सकते है

FAQs –

हेलो ऐप से हम कितना कमा सकते हैं?

इससे लॉखो रूपये कमाए जा सकते है इसकी कोई लिमिट नही है आपके पास जितने ज्यादा फॉलोअर्स होगे और जितने ज्यादा तरीके Use करेंगे उतना ज्यादा पैसे कमा सकते है

क्या हम भारत में हेलो ऐप का उपयोग कर सकते हैं?

जी हाँ कर सकते है मैं खुद इस App को डॉउनलोड किया है और इसका उपयोग भी कर रहा हूँ जिसका कुछ स्किन शार्ट इस पोस्ट में भी दिया है

हेलो ऐप का उपयोग किस लिए किया जाता है?

शार्ट वीडियो देखने, फोटो देखने फोल देखने मनोरंजन करने के लिए या फिर इसी तरह का कंटेट आप Helo App में शेयर करके पैसे भी कमा सकते है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – हेलो ऐप से पैसे कैसे कमाए

यह रही Helo App के बारे में जानकारी जिसमें आपने जाना Helo App क्या है इसे डॉउनलोड कैसे करे इसमें एकाउंट कैसे बनाये और Helo App Se Paise Kaise Kamaye जहाँ हमने 10 तरीको से पैसे कमाने की पूरी जानकारी विस्तार से दिया है

आशा करता हूँ यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी जिसमे आपको हेलो ऐप से पैसे कमाने की पूरी जानकारी मिली होगी यह पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे और कोई समस्या या सुझाव हो तो कमेंट में पूछ सकते है

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment