Google Adsense Vs Ezoic in Hindi ब्लॉग पर कौन सा उपयोग करे?

आज समय में लगभग सभी ब्लॉगर की समस्या है कि अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग पर कौन सा Ads Network Use करे इसी लिए आज की पोस्ट में हम Google Adsense Vs Ezoic in Hindi का कंपेरिजन करेंगे और जानेंगे Google Adsense और Ezoic में बेहतर कौन है और आपको कौन सा Ads Network Use करना चाहिए।

दोस्तो ब्लॉग पर जब विज्ञापन (ads) से पैसे कमाने की बात आती है तो इंटरनेट पर जितने भी Ads Network उपलब्ध है उन सभी में सबसे पहले Google Adsense और Ezoic की बात होती है क्योकि यही वो दो ऐड नेटवर्क है जिसे ब्लॉग पर लगाकर कर ज्यादा Earning किया जा सकता है इसलिए यह काफी पापुलर भी है जिस पर अधिकतर ब्लॉगर भरोसा करते है।

लेकिन Google Adsense Vs Ezoic की तुलना करें तो इन ऐड नेटवर्क में बहुत बड़ा अंतर है चाहे इन दोनो से Blog पर Approval पाने की बात हो, इसे ब्लॉग पर सेटअप करने की बात हो, इसे ब्लॉग पर Use करने की बात हो, इन में फीचर की बात हो या फिर इनसे Online Earning की बात हो।

जहाँ तक Google Adsense की बात है तो इसके बारे सभी ब्लॉगर बहुत बेहतर जानते है यह एक बहुत अच्छा ऐड नेटवर्क है जिसे Use करना और पैसे कमाना काफी आसान प्रोसेस है जिसमें किसी नये ब्लॉगर को भी ज्यादा दिक्कत नही आती है।

Google Adsense Vs Ezoic in Hindi 2022 में ब्लॉग पर कौन सा Ads Network Use करे?

लेकिन Ezoic को Setup करना और Use करना Google Adsense की तरह इतना आसान नही है लेकिन यह ऐड नेटवर्क Google Adsense से कही ज्यादा फीचर देता है और Earning भी ज्यादा होती है क्योकि इसमें RPM ज्यादा मिलता है और Earning के सोर्स भी ज्यादा हैं।

यहाँ दोनो ऐड नेटवर्क में कुछ Extra फायदे है तो वही दूसरी तरफ कुछ नुक्सान भी है तो हम यहाँ दोनों ऐड नेटवर्क Google Adsense Vs Ezoic की कमियों के साथ इस फायदे भी जानेंगे जिससे आप खुद निर्णय ले सके कि आपको Google Adsense और Ezoic में कौन सा ऐड नेटवर्क अपने ब्लॉग पर Use करना चाहिए।

तो अगर आपके मन में Google Adsense और Ezoic को लेकर कोई दुविधा है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए इसमें Google Adsense Vs Ezoic in Hindi की पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है जिससे आपके संदेह क्लियर हो जायेंगे तो आइए जानते है इसके बारे में।

Google Adsense Vs Ezoic in Hindi

Google Adsense Vs Ezoic में बेहतर कौन है यह जानने के लिए आपको सबसे पहले Google Adsense और Ezoic के बारे में कुछ जानकारी होना जरूरी है तभी आप डिसाइड कर पायेंगे कि इन दोनों में बेहतर कौन है तो आइए सबसे पहले हम इसके बारे में जानते है।

Google Adsense क्या है?

Google Adsense गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो आप और हम Publisher के Website या Blog पर Automatic रूप से Text, Image और Video के रूप में Ads दिखता है आज के समय में ज्यादातर ब्लॉगर के ब्लॉग की Earning इसी के ऊपर डिपेंड है।

अगर आपके पास कोई क्वालिटी ब्लॉग/वेबसाइट है तो आप तो आसानी से Google Adsense का एकाउंट बना सकते है और Google Adsense का Approvel लेकर इसकी Ads को अपने ब्लॉग पर लगा सकते है और अपने ब्लॉग/वेबसाइट के ट्राफिक के हिसाब से लॉखो करोड़ो रूपये की कमाई भी कर सकते है।

यहाँ Earning के तरीको की बात करे तो सिर्फ एक ही तरीका है कि Google Adsense की Ads को अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर लगा कर पैसे कमा सकते है बाकी इस Google Adsense में पैसे कमाने का दूसरा कोई तरीका नही है।

यहाँ आप जो Google Adsense की Ads को अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर लगाते है उससे दो तरह से Earning होती है पहला Impressions के जरिए और दूसरा Clicks के जरिए।

यहाँ जो भी आपको पैसे मिलते है वह डॉलर में मिलते है जब आपके Google Adsense Account में 10$ कपलिट होता है तो आपको अपने Google Adsense Account का KYC पूरा करके Google Adsense का Pin मगवाकर अपने एकाउंट को पूरी तरह वेरीफाई करना होता है।

इसके बाद जैसे ही आपकी Earning 100$ कंपलिट होती है आप इस पैसे को अपने बैंक एकाउंट में प्राप्त कर सकते है जिसमे कुछ प्रोसेस है और इसमें समय भी लगता है यहाँ तक आप Google Adsense क्या है के बारे में समझ चुके है आइए अब Ezoic के बारे में जानते है।

Google Adsense के फीचर और विषेशताएं क्या हैं?

अगर Google Adsense के फीचर की बात की जाय तो Google Adsense में कुछ खास फीचर नही है इसको आप इस तरह समज लीजिए।

1. Google Adsense का एक सिम्पल सा एक डैशबोर्ड है जहाँ से आप एक या कई साइट को Add कर सकते है या फिर Remove भी कर सकते है।

2. Google Adsense में आटो ऐड लगाने के साथ कुछ Ads फार्मेट भी दिया है जहाँ से आप अलग – अलग Ads Code जनरेट करके अपने ब्लॉग पर ऐड लगा सकते है।

3. Outo Ad में आपको Ads कम या ज्यादा करके दिखाने का ऑप्शन मिलता है लेकिन Ads निश्चित नही होती है कि कहा पर दिखेगी लेकिन Ads Code के जरिए आप जैसे जहाँ चाहे वहाँ कितना भी Ads लगा सकते है।

4. यहाँ कुछ आप्टिमाइजेशन की सेटिंग भी है लेकिन कुछ खास नही है लैब जैसे कुछ ऑप्शन है जहाँ आप Ads के साथ कुछ प्रयोग कर सकते है जो Google ADSENSE के ऊपर ही डिपेंड है।

5. यहाँ परफार्मेस देखने ऑप्शन है जहाँ आप अपनी Earning परफार्मेस देख सकते है लेकिन इसे बढ़ाने – घटाने का कोई ऑप्शन मौजूद नही है।

Ezoic क्या है?

Ezoic कोई Ad Network नहीं है बल्कि Ezoic एक Technology है जिसके पास कई सारे Ad Network है जिनकी Ads वो अपने Publisher के Blog/Website पर बेहतर तरीके से Optimized करके दिखाता है क्योकि हम Publisher Ezoic को Ad Network के रूप मे जानते है और Use करते है तो आप इसे एक Ad Network ही मान सकते है।

यहाँ भी Ezoic को अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर Use करने लिए आपको Ezoic Account बनाना होगा और इस एकाउंट का सेटअप पूरा करके Ezoic से Approvel पाना होगा जिसके बाद आप इसकी ऐड को अपने ब्लॉग पर Use कर सकते है और इससे पैसा कमा सकते है।

यहाँ अगर पैसे कमाने के तरीको की बात करे तो आप Ezoic में तीन तरह से पैसे कमा सकते है पहला Ezoic की Ad Use करके दूसरा Refer And Earn करके और तीसरा रिवार्ड के जरिए अगर इन तीनो तरीको में पैसे मिलने की बात करे तो कुछ इस प्रकार है।

  • Ezoic की Ad Use करके – Impressions और दूसरा Clicks के जरिए पैसे मिलते है
  • Refer And Earn करके – Usre की Earning का कुछ % लाइफ टाइम मिलता है
  • रिवार्ड के जरिए – आप जैसे परफार्म करते है उसके हिसाब से कुछ रिवार्ड भी मिलता है

Ezoic में आपको ज्यादा कुछ KYC की जरूरत नही होती है और ना ही कोई Pin वेरिफिकेशन की प्रकृया है यहाँ आपके Ezoic एकाउंट में 25$ होने पर आप इस पैसे को प्राप्त कर सकते है जिसमें कुछ समय लगता है।
तो इस तरह आप Ezoic के बारे में भी समझ चुके कि Ezoic क्या है और यह कैसे काम करता है तो आइए अब Google Adsense Vs Ezoic in Hindi का कंपेरिजन जानते है।

Ezoic के फीचर और विषेशताएं क्या है?

Ezoic में आपको बहुत सारा फीचर दिया जाता है जो Earning से लेकर इसे Use करने तक एक से बढ़कर एक फीचर है जो इस प्रकार है।

1. Ezoic में आपको एक से ज्यादा साइट Add करने का ऑप्शन है लेकिन किसी साइट को Remove करने का कोई ऑप्शन नही है यह ऑप्शन Ezoic अपने पास रखता है।

2. यहाँ ब्लॉग पर Ads लगाने का बहुत सारा ऑप्शन है जो आप खुद लगा सकते है या फिर आप Ezoic की टीम से ऐड लगवा भी सकते है।

3. यहाँ ब्लॉग की स्पीड को बढ़ाने का ऑप्शन भी जिससे आप अपने ब्लॉग की स्पीड बढ़ा सकते है।

4. यहाँ पर ब्लॉग पर Ads दिखाकर पैसे कमाने के तरीके के साथ कुछ और तरीके भी है जहाँ आप बिना ट्राफिक के पैसे कमा सकते है।

5. यहाँ Ezoic के बहुत से ऐड नेटवर्क पार्टरनर है जिसमें Google Adsense भी है जिसका मतलब है Ezoic के साथ आप इन ऐड नेटवर्क को भी Use कर सकते है।

6. आप Ezoic में एक से ज्यादा एकाउंट बना सकते है एक ही नाम से बना सकते है और सभी Ezoic एकाउंट का पैसा एक बैंक एकाउंट में प्राप्त कर सकते है।

7. Ezoic में आपको कस्टमर केयर सपोर्ट मिलता है जहाँ आप डायरेक्ट चैट कर सकते है इमेल कर सकते है और किसी समस्या का समाधान पा सकते है।

8. यहाँ Ezoic के चार्ज की बात की जाय तो Ezoic कोई चार्ज नही लेता है बस आपके ब्लॉग पर एक ऐड एक्सट्रा लगाता है और इस एक ऐड की कमाई अपने पास रखता है।

9. Ezoic की सभी Ads High RPM की होती है लेकिन अगर आपको लगता है कि RPM कम मिल रहा है तो आप Ezoic के साथ दूसरे ऐड नेटवर्क को उपयोग कर सकते है जिसका ऐड ज्यादा RPM का होगा उसी की ऐड आपके ब्लॉग पर दिखाई जायेगी।

10. यहाँ आपका ब्लॉग वेबसाइट पूरी तरह Ezoic के कंट्रोल में होता है और यह खुद जज करता है कि आपके ब्लॉग पर User कहा कि्लक कर रहा है उसके हिसाब से वही ऐड लगाता है।

Google Adsense Vs Ezoic Best क्या है?

दोस्तो यह दोनो ही ऐड नेटवर्क दुनिया के किसी ऐड नेटवर्क से बेहतर है लेकिन हम यहाँ बात कर रहे है कि इन दोनो में सबसे बेस्ट Google Adsense Vs Ezoic in Hindi क्या है तो इसका कोई आसान जवाब नही हो सकता है इसलिए हम यहाँ कुछ प्वांइट बता रहे है जिससे आप खुद डिसाइड करना कि इन दोनो में बेस्ट कौन है।

1.Google Adsense को Use करना काफी आसान है लेकिन Ezoic को Use करना इतना आसान नही है क्योकि Google Adsense को ब्लॉग से कनेक्ट करने के लिए बस आपको एक Code पेस्ट करना होता है और Ezoic को ब्लॉग से कनेक्ट करने के लिए Domain नेम सर्वर चेंज करना होता है या फिर Cloudflare से कनेक्ट करना होता है।

2. WordPress Blog में Google Adsense Vs Ezoic दोनों Use किया जा सकता है लेकिन Free के Blogger ब्लॉग में Ezoic को Use नही किया जा सकता है लेकिन Google Adsense का Use कर सकते है।

3. Google Adsense में आपका ब्लॉग पर पूरा कंट्रोल होता है लेकिन Ezoic में आपके ब्लॉग पर पूरा कंट्रोल Ezoic का होता है।

4. Google Adsense आपकी कमाई का 40% के करीब अपने पास रखता है और 60% आपको देता है जबकि Ezoic बस एक ऐड लगाता है और वही कमाई अपने पास रखता है।

5. Google Adsense में पैसे कमाने का बस एक ही तरीका है अपने ब्लॉग पर ऐड लगाकर पैसे कमाना लेकिन Ezoic में ऐड लगाकर पैसे कमाने के साथ Refer And Earn और रिवार्ड से भी पैसे कमाने के तरीके है।

6. आप Google Adsense के साथ Ezoic को छोड़कर दूसरे ऐड नेटवर्क को आप Use नही कर सकते है लेकिन Ezoic में आप किसी ऐड नेटवर्क को Use कर सकते है और उसका बेस्ट Rpm ले सकते है।

7. अगर किसी कारण आपका Google Adsense एकाउंट बैन होता है तो उस समय उसमे जो कमाई पड़ी होगी वह आपको नही मिलेगा लेकिन Ezoic में आपको यह कमाई भी मिल जायेगी।

8. Google Adsense में आपको कोई खास कस्टमर सपोर्ट नही मिलता है लेकिन Ezoic में आपके ब्लॉग के लिए व्यक्ति नियुक्त होता है जो आपकी किसी समस्या का समाधान करता है।

9. Google Adsense की Earning को निकलने के लिए पूरे डॉक्यूमेंट के साथ एक तरह का Kyc करना होता है जिसमें Pin वेरिफिकेशन और 100$ होने का Wait करना होता है लेकिन Ezoic में ऐसा कुछ भी नही है बस बैंक एकाउंट ऐड करना है और 25$ होने का Wait करना है।

10. Google Adsense में आप तभी तक Earning कर सकते है जब तक की आपके ब्लॉग है और ब्लॉग पर ट्राफिक है लेकिन Ezoic मे Refer And Earn के जरिए कुछ लोगो को ज्वाइन करवा दिया तो वह जब तक अपने ब्लॉग पर कमाई करेंगे उसका कुछ 3% आप बिना ब्लॉग और बिना ट्राफिक के कमा सकते है।

Paisa Kamane Wala App

ब्लॉग पर कौन सा ऐड नेटवर्क उपयोग करे Google Adsense Vs Ezoic in Hindi?

दोस्तो इतना कुछ जानने के बाद आप बेहतर समझ गये होगे कि आपको Google Adsense Vs Ezoic कौन सा ऐड नेटवर्क उपयोग करना चाहिए लेकिन अगर आप मुझसे जानना चाहते है कि मेरी नजर में कौन सा ऐड नेटवर्क बेहतर है या मैं कौन सा ऐड नेटवर्क उपयोग करता हूँ तो मेरी नजर में दोनो ही ऐड नेटवर्क बेहतर है और मै दोनो का ही उपयोग करता हूँ।

अब आपको कौन-सा उपयोग करना चाहिए ये आप पर निर्भर करता है लेकिन मेरी सलाह है कि अगर आपका ब्लॉग अगर वर्डप्रेस पर बना तो आ Ezoic का जरूर उपयोग करे साथ Google Adsense का उपयोग करे इससे आपकी कमाई तो ज्यादा होगी ही साथ ही Google Adsense के डिसेबल होने का कोई खतरा नही होता है।

तो अगर आप Ezoic को Use करना चाहते है तो इस लिंक पर कि्लक करके Ezoic का Account बना सकते है और इसका उपयोग कर सकते है।

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Google Adsense Vs Ezoic in Hindi ब्लॉग पर कौन सा उपयोग करे?

तो दोस्तो यह थी कुछ जानकारी Google Adsense Vs Ezoic के बारे मे जहाँ आपने जाना कि Google Adsense क्या है और Ezoic क्या है यह दोनो कैसे काम करता है इन दोनों के फीचर क्या है जहाँ हमने Google Adsense Vs Ezoic in Hindi कंपेरिजन किया है Google Adsense और Ezoic में सबसे बेहतर कौन है।

आशा करता हू ये जानकारी आपके लिए हेल्प फुल रही होगी जो आपको काफी पसंद भी आई होगी जिससे आप बेहतर समझ पाये होगे कि Google Adsense Vs Ezoic में क्या बेहतर है और आपको कौन सा Use करना चाहिए जिससे आपकी कमाई बेहतर हो और इससे कोई दिक्कत भी ना आये।

ये जानकारी Google Adsense Vs Ezoic in Hindi आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे और कोई समस्या या सुझाव हो तो कमेंट में पूछ भी सकते है।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

2 thoughts on “Google Adsense Vs Ezoic in Hindi ब्लॉग पर कौन सा उपयोग करे?”

Leave a Comment