ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए – Blogging शुरू करने की जरूरी चीजे 2024

दोस्तो हमने इस ब्लॉग पर Blog बनाने और पैसे कमाने की बहुत सी जानकारी शेयर किया है लेकिन अधितर लोगो यही सवाल रहता है कि हमें ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए (Blogging Shuru Karne Ke Liye Kya Chahiye) तो इस पोस्ट में हम इसी बारे में विस्तार से जानकारी देंगे

क्योकि ब्लॉग बनाना और ब्लॉगिंग करना इंटरनेट का काम जिसके लिए आपको इंटरनेट से कनेक्ट होने की जरूरी चीजो के साथ ब्लॉगिंग करने के कई टूल्स की जरूरत होती है साथ ब्लॉग शुरू करने की एक प्लॉनिंग होती है जिसमें टॉपिक रिसर्च से लेकर, कीवर्ड रिसर्च, ब्लॉग पोस्ट लिखने और ,ब्लॉग का SEO करने तक भी कई आवश्यक चीजो के जरूरत होती है

इसीलिए इस पोस्ट में हम आपको वो सभी जानकारी देंगे जो ब्लॉग बनाने और ब्लॉगिंग करने के लिए बिल्कुल जरूरी है जिसमें कुछ चीजे ऐसी भी है जिनके बिना ब्लॉग शुरू ही नही किया जा सकता है इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े इसमें ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए क्या चाहिए इसकी पूरी जानकारी दी गयी है

ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए

ब्लॉग या ब्लॉगिंग क्या होता है?

ब्लॉग एक तरह की वेबसाइट होती है जिसपर ज्यादा से ज्यादा Text, Image और Video के रूप में किसी टॉपिक की जानकारी शेयर की जाती है जिसे दुनियाँ का कोई भी व्यक्ति गूगल या किसी सर्च इंजन में सर्च इसे पढ़ते है और जानकारी हासिल करते है

उदाहरण के लिए ब्लॉग क्या है? इसके लिए आप मेरा यही ब्लॉग देख सकते है इसी तरह का ब्लॉग होता है जो दुनियाँ का कोई व्यक्ति बना सकता है और इससे पैसा भी कमा सकते है

एक ब्लॉग बनाना, उसे डिजाइन करना, उस पर पोस्ट लिखकर शेयर करना, ब्लॉग का SEO करना और ब्लॉग से पैसे कमाना मतलब ब्लॉग का जो भी कार्य होता है उस कार्य को हम ब्लॉगिंग करते है

तो अगर आप भी ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए या ब्लॉगिंग करने के लिए किन चीजो की जरूरत होती है तो चलिए इसके बारे में जानते है

ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए

एक ब्लॉग बनाने और ब्लॉगिंग करके पैसे कमाने के लिए बहुत सी चीजो की जरूरत होती है जिसमें Domain, Hosting Plugins, Theme से लेकर ब्लॉग टॉपिक, कीवर्ड रिसर्च टूल्स, कुछ मनी इनवेस्ट और कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स आदि होते है जो ब्लॉग बनाने और ब्लॉगिंग करने के लिए अनिवार्य है

तो चलिए इन सभी के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है कि ब्लॉग बनाने या ब्लॉगिंग शुरू करने की आवश्यक चीजे क्या है

1. मोबाइल, लैपटॉप/कंप्यूटर

ब्लॉग बनाने की सबसे जरूरी मोबाइल, लैपटॉप/कंप्यूटर है जिसके बिना आप इंटरनेट से कनेक्ट ही नही हो सकते है जो आपके पास होना बिल्कुल अनिवार्य है जिसमें इन तीनो में से कोई एक भी आपके पास है तो आप उससे ब्लॉग बना सकते है और ब्लॉगिंग भी आसानी से कर सकते है

इसमें कोई पाबंदी नही कि ब्लॉगिंग करने के लिए लैपटॉप/कंप्यूटर ही अनिवार्य है अगर आपके पास एक अच्छा Android Mobile भी है तो आप उससे भी आसानी से ब्लॉग बनाकर मोबाइल से ब्लॉगिंग भी कर सकते है तो यह चीजे तो आपको हर हाल में चाहिए ही चाहिए

मोबाइल से ब्लॉग बनाये पैसे कमाए?

2. अच्छा इंटरनेट कनेक्शन

क्योकि ब्लॉग बनाना और ब्लॉगिंग करना पूरी तरह इंटरनेट का काम है इसलिए आपको अच्छा मोबाइल, लैपटॉप/कंप्यूटर के साथ अच्छा नेट कनेक्शन भी चाहिए जिससे आप ब्लॉगिंग का कार्य आसानी से बिना रूकावट के कर सके

लेकिन यहाँ अच्छा कनेक्शन का ये मतलब नही कि आप नेट के लिए महीने का हजारो रूपये खर्च करे एक नया ब्लॉगर जो ब्लॉग अभी शुरू करना चाहता है वो Jio, Airtel किसी सिम का नेट Use कर सकता है जो मात्र महीने 250 रूपये रिचार्ज में हो जायेगा

3. थोड़ा इंटरनेट की जानकारी

ब्लॉग बनाना और ब्लॉगिंग करना कोई आसान कार्य नही है एक नये व्यक्ति को ब्लॉगिंग के बारे मे काफी कुछ सीखना होता है इसलिए आपको पहले से कुछ इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए जिससे आपका ब्लॉगिंग कार्य थोड़ा आसान हो सके

अगर आपको इंटरनेट की बिल्कुल भी जानकारी नही है तो ब्लॉगिंग आपके लिए और भी कठिन कार्य हो जायेगा क्योकि पहले आपको अच्छे से इंटरनेट Use करना सीखना होगा तभी आप ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग कर सकते है इसलिए यहाँ कुछ इंटरनेट की जानकारी भी अनिवार्य है

4. ब्लॉग बनाने का ब्लॉगिंग टॉपिक

ब्लॉग टॉपिक ब्लॉग शुरू करने के लिए सबसे जरूरत चीज मानी जाती है क्योकि यही ब्लॉग टॉपिक ही आपके ब्लॉग का नाम, आपका डोमन नेम और आपके ब्लॉग की सफलता निर्धारित करता है क्योकि आप जितना अच्छा ब्लॉग टॉपिक चुन पाते है उतना ही ज्यादा पैसा ब्लॉग से कमा सकते है और ब्लॉगिंग में जल्दी सक्सेज भी हो सकते है

वैसे तो आप किसी टॉपिक (विषय) पर कोई ब्लॉग बना सकते है लेकिन अच्छा टॉपिक वह माना जाता है जिसमें पैसे कमाने के विकल्प ज्यादा हो और कंपटीशन कम हो और ऐसे टॉपिक आज के समय में खोजना मुश्किल भी है लेकिन अगर आप ऐसा कोई टॉफिक रिसर्च कर पाते है तो वह आपके लिए ज्यादा बेहतर है

ब्लॉग टॉपिक होता क्या है यह कैसे रिसर्च करते है और कुछ पापुलर ब्लॉग टॉपिक के ज्यादा जानकारी के लिए आप यह पोस्ट ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये पढ़ सकते है जिसमें ब्लॉग टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी

5. कुछ 3 हजार से 5 हजार रूपये इनवेस्टमेंट

जिस तरह किसी कार्य को शुरू करने के लिए कुछ पैसो की जरूरत होती है उसी प्रकार ब्लॉग बनाने और ब्लॉगिंग करने के लिए भी आपको कम से कम 3000 रूपये से 5 हजार रूपये इनवेस्टमेंट करना होगा तभी आप ब्लॉगिंग सही ढंग से कर सकते है और जल्दी सक्सेज हो सकते है

वैसे तो इंटरनेट पर ब्लॉग बनाने के कुछ फ्री प्लेटफार्म भी उपलब्ध है जिसमें Blogger.com काफी फेमस भी है लेकिन अगर आप सच में ब्लॉगिंग करने को लेकर सिरियस है तो आपको फ्री ब्लॉग बनाने के बजाय कुछ पैसे इंनवेस्टमेंट करके WordPress जैसे प्लेटफार्म पर होस्टिंग और डोमन खरीद कर ब्लॉग बनाना चाहिए जिससे आपकी ब्लॉगिंग जर्नी काफी आसान हो जायेगी

चलिए अब हम जानते है कि आपको 3 से 5 हजार या 10 हजार रूपये तक ब्लॉगिंग में कहाँ इनवेस्टमेंट करना है जो ब्लॉग बनाने के लिए बिल्कुल जरूरी चीजे है

6. अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफार्म

जैसा कि मैने आपको बताया है कि इंटरनेट पर ब्लॉग बनाने के बहुत से ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जिसमें कुछ फ्री और कुछ Paid भी है जिसमें से आपको कोई न कोई प्लेटफार्म ब्लॉग बनाने के लिए Use करना ही पढ़ेगा तभी आप अपना ब्लॉग बना सकते है

लेकिन उन सभी प्लेटफार्म में Blogger.com और WordPress सबसे फेमस है यहाँ Blogger.com पूरी तरह फ्री है जहाँ आप बिना 1 रूपये खर्च किये ब्लॉग बना सकते है और ब्लॉगिंग करके पैसा भी कमा सकते है लेकिन इस प्लेटफार्म पर ब्लॉगिग करने की ज्यादा सुविधाए नही मिलती है जिसमें आपको ज्यादा मेहनत और ज्यादा एफर्ट लगाना होता है

लेकिन अगर आप WordPress पर ब्लॉग बनाते है तो इसमें फ्री और पैड दोनो सुविधा मिलती है फ्री बिल्कुल Blogger.com जैसा है लेकिन Paid में आपको बहुत सारी सुविधा मिलती है जिससे आपकी ब्लॉगिग जर्नी बिल्कुल आसान हो जाती है जिसके लिए आपको कम से होस्टिंग ऐर डोमन में 3 से 5 हजार रूपये तक हर साल खर्च करना होगा

7. Domain Name

किसी ब्लॉग के लिए Domain Name सबसे अनिवार्य वस्तु मानी जाती है क्योकि यही डोमेन नेम आपकी ब्लॉग की पहचान होता है इसलिए ब्लॉग बनाने से पहले आपको अच्छा कस्टम डोमेन नेम खरीदना चाहिए जिसका खर्च मुश्किल से 500 से 1000, डेढ़ हजार रूपये तक है

यहाँ आप जैसा डोमेन नेम खरीदते है उस हिसाब से पैसे लगते है क्योकि डोमेन भी कई तरह के होते है जिसमे .in .com .net .org सबसे अच्छे डोमेन माने जाते है किसकी कीमत 500 से 1000, डेढ़ हजार रूपये तक है

यहाँ आप Blogger के फ्री प्लेटफार्म पर ब्लॉग बनाये या WordPress के पैड प्लेटफार्म पर आपको एक कस्टम डोमेन जरूरत लेना चाहिए वैसे तो ब्लॉगर फ्री का सब डोमेन देता है इस सब डोमेन से आप अपने ब्लॉगिंग कैरियर का भविष्य नही बना सकते है

8. Web Hosting

ब्लॉग बनाने में Web Hosting जरूरत आपको तभी होगी जब आप WordPress पर ब्लॉग बनाना चाहते हो अगर अगर आप फ्री प्लेटफार्म पर ब्लॉग बनाते है तो आपको होस्टिंग की जरूरत नही होगी

लेकिन मेरा यही सुझाव होगा कि आप होस्टिंग खरीद कर ही ब्लॉग शुरू करे इसमें कम से कम आप 3500 रूपये में होस्टिंगर की होस्टिंग खरीद सकते है जो काफी बेहतर होस्टिंग है जिसमें आप 100 ब्लॉग बना सकते है एक ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए वो सारी चीजे आपको इस होस्टिंग में मिल जायेगी जिससे आसानी से ब्लॉग सेटअप कर सकते है

बहुत से लोगो के पास इतने पैसे नही होते है कि वह होस्टिंग खरीद सके ऐसे लोग फ्री की होस्टिंग Use कर सकते है और जब ब्लॉगिग करके कुछ पैसे कमाने लगे तब आप अपनी होस्टिंग को अपग्रेट कर सकते है लेकिन ब्लॉग WordPress पर Hosting खरीद कर ही बनाये

9. Theme & Plugins

यह वह दरूरी चीजे है जिसे आप बिल्कुल फ्री में भी Use कर सकते है या आप चाहे तो इन चीजो में लॉखो रूपये खर्च कर सकते है क्योकि Theme & Plugins आपको फ्री भी मिल जायेगी और पैसे से भी मिलेगा पैसे वाली थोड़ा बेहतर होगी फ्री वाली काम चलाऊं होती है लेकिन शुरूआती ब्लॉगिंग के लिए यह काम चलाउं पर्याप्त है

यहाँ प्लॉनिंग आप सिर्फ वर्डप्रेस ब्लॉग में Use कर सकते है लेकिन थीम सभी ब्लॉग में Use होती है जो आप अपने किसी से डिसाइट कर सकते है कि आपको फ्री Use करना है या पैसे देकर Use कर करना है

10. कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट (आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक एकाउंट)

नीचे जो भी चीजे मैने बताया है उससे आप ब्लॉग शुरू हो जायेगा जहाँ से आप ब्लॉगिंग कर सकते है लेकिन यहाँ कई तरह के पेमेंट करने या पेमेंट लेने पर और कई तरह के एकाउंट बनाने पर आपको कुछ आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक एकाउंट आदि डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है

तो अगर आप यह जानना चाहते है कि ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए या शुरूआती ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए क्या चाहिए आप यह कुछ विषेश डॉक्यूमेंट्स कभी ना भूले इसकी आपको हर जगह जरूत होगी

FAQs –

ब्लॉगिंग के लिए क्या जरूरी है?

ब्लॉगिंग शुरू करने के कई चीजो की जरूरत होती है जिसके बारे में हमने इस पोस्ट में विस्तार से बताया है

ब्लॉग कहां से शुरू करें?

आप अपना ब्लॉग Blogger.com पर फ्री अथवा WordPress पर कुछ पैसे लगाकर शुरू कर सकते है

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए

यह रही जानकारी ब्लॉग बनाने के जरूरी चीजो के बारे में जिसमें आपने जाना कि Blog Banane Ke Liye Kya Chahiye या ब्लॉगिंग करने के लिए क्या चाहिए जिसमें हमने होस्टिंग, डोमन जैसी जरूरी चीजो के अलावा भी बहुत से अति आवश्यक चीजो के बारे में बताया है जो ब्लॉगिग करने के लिए विल्कुल अनिवार्य है

आशा करता हूँ ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी जिसमें आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे और कोई समस्या या सुझाव हो कमेंट में लिख सकते है

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment