GoogieHost Free Hosting Review in Hindi 2024

यदि आप एक अभी नए ब्लॉगर है और internet पर अपनी website बनाना चाह रहे है तो यह  आर्टिकल आपकी बहुत मदद करने वाला है। इस  आर्टिकल में आपको डोमेन और होस्टिंग से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।

एक wordpress website बनाने के लिए आपको एक domain और एक वेब होस्टिंग की ज़रूरत तो पड़ती ही पड़ती है, आज के समय में वेब होस्टिंग की सर्विसेज़ महँगी तो होती जा रही है लेकिन पर्फ़ॉर्मन्स आज भी लगभग वैसे ही मिल रही है।

तो जैसा कि मैंने आपको बताया की यदि आप एक न्यू ब्लॉगर है या फिर अभी स्टूडेंट्स है जोकी अभी डोमेन नेम और होस्टिंग के लिए ज़्यादा पैसा नही खर्च कर सकता है तो उसके लिए आप फ़्री वेब होस्टिंग और फ़्री डोमेन का उपयोग करके website बना सकते है।

तो अब हम आपको एक ऐसी website के बारे में बताने जा रहे है जो भारतीय होस्टिंग कम्पनी होने के साथ साथ आपको मुफ़्त में डोमेन और होस्टिंग की सुविधा देने वाली है। जी हा, हम बात करेंगे आज फ़्री होस्टिंग प्रवाइडर “GoogieHost” के बारे में। 

साथ में यह भी जानेंगे की यह कम्पनी आपको फ़्री होस्टिंग के साथ साथ कौन से फ़ीचर्ज़ देती है और यदि इस website के साथ अपनी website blog बनाते है तो उसका uptime और सपोर्ट कैसे रहेगा। 

GoogieHost Free Hosting Review in Hindi

GoogieHost एक भारतीय फ़्री वेब होस्टिंग है जिसकी सुरुआत 2012 में हुयी थी, कम्पनी सुरु होते ही हर दिन हज़ारों की संख्या में लोग दुनिया भर से अपनी website को होस्ट करने लगे थे। देखते ही देखते कुछ ही समय में कम्पनी के पास १ लाख से ज़्यादा यूज़र्ज़ ने अपनी website होस्ट की और इंटर्नेट पर अपनी पहचान को ऑनलाइन किया। 

GoogieHost Free Hosting Review in Hindi

आज के समय में इस कम्पनी के पास लाखों की संख्या में यूज़र्ज़ होस्टेड है और लगातार नए लोग जुड़ते जा रहे है।

GoogieHost के Hosting Plans की कीमत

अब देखिए बात करते है पैसा कि, भाई आप पैसा कमाने तो जा रहे है क्यू? क्यूँकि भैया website बनाएँगे तो उसे कुछ ना कुछ तो पैसा कमाएँगे ही और लोग वेब्सायट बनाते भी इसीलिए है कि अपनी आय को बढ़ा सके या फिर अपने व्यापार को बढ़ा सके।

लेकिन क्या आपको GoogieHost की सर्विसेज़ उपयोग करने के लिए पैसा भी देना पड़ेगा? अरे नही जी, नही। आपको किसी भी तरह का कोई पैसा नही देना होगा आप यंहा पर फ़्री में वेब्सायट बना सकते है और जब तक आप चाहे तब तक website चला सकते है।

GoogieHost की टीम आपसे वेब्सायट बनाने के लिए कोई भी पैसा नही मगाने वाली है अगर आपको और ज़्यादा resources चाहिए अपनी website के लिए तो उसके लिए आपको प्रीमीयम होस्टिंग लेनी पड़ेगी। क्यूँकि ये तो आप भी जानते है कि दुनिया में सब कुछ तो फ़्री नही हो सकता है। 

मैं आपको एक फ़ोटो के ज़रिए GoogieHost के दोनो प्लान बात दे रहा हूँ। 

GoogieHost Free Hosting Review in Hindi

GoogieHost के  Features

बात करे फ़ीचर्ज़ की तो आपको एक वेब्सायट बनाने के लिए जो भी फ़ीचर्ज़ चाहिए वो सभी Googiehost अपने फ़्री यूज़र्ज़ को देता है। आयिए जान लेते है की Googiehost आपकी मुफ़्त में क्या क्या फ़ीचर्ज़ देता है।

  • 1,000MB NVMe SSD Disk Space
  • DirectAdmin Control Panel
  • Free SSL Certificates
  • Free Sub-Domain
  • Free Sitepad Website Builder
  • Website Backup
  • 24/7 Support

इन सभी फ़ीचर्ज़ के साथ आप आसानी से वेब्सायट बना सकते है और जब तक चाहे तब तक चला सकते है।

GoogieHost की Uptime और Reliability

अब यदि इन सभी फ़ीचर्ज़ के साथ आप अपनी website बनाने का फ़ैसला कर चुके है तो बात GoogieHost के Uptime और Reliability की कर ही ली जाए। GoogieHost ने अपनी website पर 99.95% का uptime mention कर रखा है और हमने भी चेक किया है तो यही पाया है कि असल में uptime लगभग यँही रहता है। और यदि एक फ़्री होस्टिंग इतना अच्छा uptime आपको दे रही है तो इसमें किसी भी तरह से बुरा नही है, क्यूँकि यह आपसे किसी भी तरह से का कोई पैसा नही ले रहे है।

GoogieHost Support और Customer Services

बिना support के आपको एक website बनाने में काफ़ी दिक़्क़त आने वाली है और ये बात GoogieHost की टीम बहुत अच्छे से जानती है इसीलिए एक फ़्री होस्टिंग प्रवाइडर होने के बाद भी अपने यूज़र्ज़ को फ़्री में lifetime सपोर्ट देती है। 

आप GoogieHost टीम से टिकट के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है, या फिर इनके mail के ज़रिए भी आप सम्पर्क कर सकते है। एक भारतीय होस्टिंग कम्पनी होने से आपको हिंदी भाषा में भी आसानी से सपोर्ट मिल जाएगा। 

GoogieHost से फ्री होस्टिंग कैसे ख़रीदे?

तो अब यह भी जान लेते है की आपको यह फ़्री होस्टिंग मिलेगी कैसे? GoogieHost से आपको फ़्री होस्टिंग के लिए कैसे apply करना हाँ और कितने समय में आप वेब्सायट बना सकते है। 

मैं आपको यंहा पर step by step बताऊँगा की कैसे आपको फ़्री होस्टिंग के लिए apply करना है।

  1. सबसे पहले www.googiehost.com पर जाए।
  2. फ़्री होस्टिंग का ऑप्शन चुने और आगे बढ़े।
  3. इसके बाद आपको अपना मनपसंद डोमेन लेना है, जोकी googiehost आपको फ़्री में देगा। यदि आपके पास पहले से कोई डोमेन है तो उसको भी यंहा पर होस्ट कर सकते है।
  4. डोमेन लेने के बाद आगे बढ़े और अपनी प्रोफ़ायल डिटेल्ज़ को भरे।
  5. प्रोफ़ायल डिटेल्ज़ भरने के बाद ऑर्डर place कर दे।
  6. कुछ समय बाद आपका होस्टिंग अकाउंट रेडी हो जाएगा।

Note: फ़्री होस्टिंग लेते समय अपनी जानकरी सही भरे और किसी भी तरह से test अकाउंट ना बनाए क्यूँकि यह सिर्फ़ ज़रूरी लोगों को ही फ़्री होस्टिंग देते है, इसलिए यह लोग मैन्यूअल verification करते है।

GoogieHost Pros और Cons:

Pros Cons
NVMe SSD आधारित वेब होस्टिंगGoogiehost कॉल सपोर्ट नहीं देता है।
Short Subdomain Name
प्रीमियम Sitepad वेबसाइट बिल्डर
फ्री एसएसएल Certificate

निष्कर्ष 

तो कैसी लगी आपको यह जानकरी, उमीद है कि आपको पसन्द आयी होगी, वैसे तो इंटर्नेट पर बहुत से फ़्री वेब होस्टिंग प्रवाइडर है लेकिन GoogieHost उन सभी में मुझे अच्छा लगा क्यूँकि यह एक भारतीय होस्टिंग प्रवाइडर जोकी अपने यूज़र्ज़ को बहुत ध्यान रखता है और समय समय में यूज़र्ज़ के लिए न्यू न्यू अप्डेट भी लाता रहता है।

जानकरी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और ज़रूरत मंद लोगों तक ज़रूर share करे। यदि कोई सुझाव हो तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिख के बताए। 

रिलेटेड पोस्ट जो आपको पसंद आ सकती है

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment