ShareChat App से पैसे कैसे कमाए (10 तरीके 50 हजार महीना)

आज की पोस्ट में हम ShareChat App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके जानेंगे कि आप शेयर चैट से किस प्रकार Earning कर सकते है जिसमें हम आपको बतायेंगे Sharechat App क्या है इसे कैसे Use करना है और इससे पैसे किस प्रकार कमाना है।

Sharechat App एक Video Sharing Platform या App जिसमें आपका अपनी Video बनाकर Upload कर सकते है और इस Video के जरिए Affiliate Marketing, Refer And Earn, शेयर चैट चैंपियन प्रोग्राम, प्रोडक्ट प्रमोशन या स्पॉन्सरशिप, Online Course Sell आदि तमाम तरह से मोबाइल से पैसे कमा सकते है।

इस App की खास बात है कि जिन लोगो को Video बनाने की कला आती है वो शेयर चैट के जरिए काफी अच्छे पैसे कमा सकते है लेकिन अगर आपको Video बनाना और Upload करना नही आता है तब भी आप शेयर चैट से पैसे कमा सकते है जिसके लिए बस आपको यह Sharechat App डॉउनलोड करना है और इसे Use करना है।

आज के समय में अगर आप ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाने की सोचते है तो आपको Video बनाने के तरीके सीखने चाहिए क्योकि यह Video ही वह जरिया है जिससे आप इंटरनेट से घर बैठे लॉखो करोड़ो की कमाई कर सकते है जिसके लिए आप Youtube, Instagram, Facebook या Sharechat जैसे Video शेयरिंग पैसा कमाने वाला App Use कर सकते है।

ShareChat App से पैसे कैसे कमाए

लेकिन आज की पोस्ट में हम सिर्फ Sharechat App में Video शेयर करके पैसे कमाने के साथ Sharechat के सभी तरीके से पैसे कमाने के तरीके जानने वाले है तो अगर आप भी Sharechat App से पैसे कैसे कमाए के तरीके खोज रहे है तो इस पोस्ट को पूरा पढे़ यहाँ इसकी पूरी जानकारी दी गयी है।

Table of Contents

शेयर चैट ऐप क्या है (What is ShareChat App in Hindi)

ShareChat एक Short Video Sharing प्लेटफार्म या App जहाँ आप कोई शार्ट वीडियो बनाकर उपलोड कर सकते है या फिर आप लोगो द्वारा अपलोड किये गये Video को देखकर मनोरंजन भी कर सकते है यहाँ पर आप किसी भी प्रकार की Video देख सकते है और अपनी Video अपलोड कर सकते है और इसी Video के जरिए आप शेयर चैट से पैसे भी कमा सकते है।

Share Chat App को आप अपना एक Youtube Channel मान सकते है क्योकि यहाँ वो साऱी सुविधाए मिलती है जो आपको Youtube Channel पर मिलती है बस यहाँ फर्क यही है कि आप Youtube Channel को Google AdSense मोनेटाइज कर सकते है लेकिन Share Chat के Video को आप AdSense से मोनेटाइज नही कर सकते है।

इस Share Chat App को कानपुर के रहने वाले कुछ छात्रो में मिलकर बनाया जिसे 2015 में Google Play Store पर पब्लिश किया गया था तब से लेकर आज तक इस Share Chat App को 100 मिलियन से ज्यादा लोगो ने डॉउनलोड किया है और इसे Use भी कर रहे है।

इस App में Video देखकर मनोरंजन करने के साथ अपनी खुद की Video अपलोड करने पैसे कमाने के सभी फीचर उपलब्ध है इस App को प्लेस्टोर से बिल्कुल फ्री में डॉउनलोड किया जा सकता है साथ इस App को Use करने का भी कोई चार्ज नही लगाता है इस तरह आप Share Chat को Use करके फ्री में पैसे कमा सकते है।

App के मुख्य बिंदुविवरण
App NameShare Chat App (Made in India)
कटेगरीShort Video Sharing
App Size31 MB
App Download10 करोड़ से ज्यादा
Overall Rating4.2 (5 Star)
Download Linkयहाँ से डॉउनलोड करे
App का UseVideo Sharing & Social Media के रूप में
कौन Use कर सकता हैभारत का कोई व्यक्ति
पैसे कमाने के तरीके10 + तरीके
मंथली कमाईलॉखो रूपये से ज्यादा

Share Chat App Review in Hindi

ShareChat App Download कैसे करे?

Share Chat App को Download करना काफी आसान है क्योकि यह App Playstore पर उपल्ब्ध है जहाँ से आप इसे बिल्कुल फ्री में डॉउनलोड कर सकते है और इसका Use करके खुद का मनोरंजन करने के साथ इस App में अपनी Video अपलोड करके Earning भी कर सकते है।

इसके लिए आपको प्लेस्टोर में जाना है जहाँ आपको ऊपर में एक सर्चबार दिखाई देगा यहाँ आपको Share Chat App लिखकर सर्च करना है जिसके बाद यह App आपको मिल जायेगी अब आप इसे Install के ऑप्शन पर कि्लक करके डॉउनलोड कर सकते है और अपने मोबाइल में Install कर सकते है।

ShareChat App से पैसे कैसे कमाए

यहाँ बस आपको Install के ऑप्शन पर कि्लक करना है यह App आटोमेटिक रूप से डॉउनलोड होकर आपके मोबाइल में Install हो जायेगी या फिर इस लिंक पर कि्लक करके भी आप Share Chat App को Download कर सकते है।

ShareChat App में अपना अकाउंट कैसे बनाये?

Share Chat App में एकाउंट बनाना बहुत आसान है इसके लिए आपको बस एक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी जिसकी मदद से आप Share Chat App में एकाउंट बना सकते है तो आइए जानते है इसका तरीका क्या है।

Step 1. Share Chat App में एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से Share Chat App डॉउनलोड करना है जैसा मैने ऊपर बताया है।

Step 2. अब आपको मोबाइल में जहाँ पर भी Share Chat App Download हुआ है उसपर कि्लक करना होगा और उस App को ओपन करना होगा।

Step 3. जब यह Share Chat App ओपन होगा तब सबसे पहले आपको इस App की भाषा सेलेक्ट करना होगा यहाँ अनेको तरह की भाषा दी गयी है जो आप अपने हिसाब से कोई भाषा सेलेक्ट कर सकते है।

Step 4. जब आप भाषा सेलेक्ट करके अपले पेज पर जाते है यहाँ आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देता है तो यहाँ पर अपना दस अंको का मोबाइल डाले और Next Sent Otp पर कि्लक करे।

Step 5. जब आप इतना करते है आपके नंबर पर एक Otp प्राप्त होता है यह Otp डालकर अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा जिससे आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जायेगा।

Step 6. अब अगले पेज पर आपको अपने बारे में कुछ जानकारी भरने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको अपना नाम, जन्मतिथि, Email Id आदि भरना होगा जिसके बाद आपको सबमीट कर देना है।

इतना करते ही आपका Share Chat App में एकाउंट बन जायेगा जिसका Use करके आप Share Chat App से पैसे कमाना शुरू कर सकते है तो आइए इस Share Chat App के फीचर भी जान लेते है ताकि आप Share Chat App का आसानी से Use कर सके और इससे पैसे कमा सके।

ShareChat App के फीचर क्या है?

Share Chat App के अंदर एक नही कई फीचर है जिसका आप पैसे कमाने के लिए Use कर सकते है क्योकि यह App एक Video Sharing Platform के साथ एक मैसेज App भी है साथ और भी फीचर है जो इस प्रकार से है।

मैसेज –

इस App में आपको मैसेज करने का भी फीचर मिलता है जिससे आप अपने दोस्तो को कोई भी मैसेज भेज सकते है Chat कर सकते है और Video भेज सकते है मतलब कुछ भी मैसेज भेज सकते है।

यहाँ मैसेज भेजकर भी कई तरह से पैसे कमाये जाते है मैसेज भेजकर पैसे कमाने की ज्यादा जानकारी मैने इस पोस्ट WhatsApp से पैसे कैसे कमाए में दिया है इसी तरह आप Share Chat App से भी मैसेज करके पैसे कमा सकते है।

जोक्स –

अगर आप जोक्स पढ़ने या Video देखने में रूचि रखते है तो आपको Share Chat App में एक जोक्स का भी फीचर मिल जायेगा जहाँ से लोगो के द्वारा अपलोड किये गये जोक्स का Video या Text पढ़ सकते है और इससे मजा ले सकते है।

साथ ही आप इन जोक्स को देखकर बहुत कुछ सीख भी सकते है कि किस प्रकार लोग जोक्स बनाते है और कैसे बनाते है उसी प्रकार आप जोक्स बनाकर यहाँ अपलोड कर सकते है

Knowledge Video & Image –

कोई भी इंसान कुछ भी सीखकर पैदा नही होता है वो लोगो को देखकर बहुत कुछ सिख सकता है यहाँ देखकर सीखने की बात तो अपने ऊपर है लेकिन आजकल बहुत लोग अलग – अलग तरह की जानकारियाँ सिखा रहे है वो भी फ्री में शिखा रहे।

यहाँ भी आपको Knowledge Video & IMAGE का फीचर मिल जायेगा जहाँ से किसी प्रकार का ज्ञान ले सकते सकते है और कुछ भी सीख सकते है यहाँ लॉखो Knowledge Video & IMAGE  शेयर किये जाते है।

Whatsapp Status Video –

इस App में आपको बहुत Whatsapp Status Video मिल जायेंगे जिसको आप डॉउनलोड कर सकते है और अपने Whatsapp Status में लगा सकते है या फिर इस स्टेट Video को कही पर भी शेयर कर सकते है।

अगर आप WhatsApp Status से पैसे कमाने के बारे में जानते है तो यह Video आपको WhatsApp Status से पैसे कमाने में काफी हेल्प कर सरता है क्योकि इस तरह के WhatsApp Status Video आजकल काफी लोग देखना पसंद करते है।

Love Message 

अगर प्यार के दिवाने है तो आपको यहाँ इस तरह के मैसेज और Video भी देखने को मिल जायेंगे जिसको आपको अपने प्यार, गर्ल फेंड या ब्वायफ्रेंड के लिए Use कर सकते है इस तरह के मैसेज और Video काफी वायरल होते है।

Funny Video 

यहाँ पर आपको बहुत Funny video भी देखने को मिल जायेगी ये फनी Video आजकल के लगभग सभी लोग देखते है और अपना मनोरंजन करते है इसी तरह आप भी अपना मनोरंजन कर सकते है और इस Video से बहुत कुछ सीख भी सकते है।

ShareChat App Se Paise Kaise Kamaye

Share Chat App में पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिसमें मुख्य रूप से (1) शेयर चैट चैंपियन प्रोग्राम (2) Refer And Earn (3) Share Chat को सोशल मीडिया पर शेयर करके (4) एफिलिएट मार्केटिंग करके (5) प्रोडक्ट प्रमोशन करके (6) स्पॉन्सरशिप के द्वारा (7) Online Course Sell करके आदि तरीके से पैसा कमा सकते है।

वैसे तो इस Share Chat App में Ads मोनेटाइजेशन का फीचर नही है लेकिन इतने तरीके पर्याप्त है जिससे आप शेयर चैट से लॉखो रूपये कमा सकते है तो आइए जानते है इन सभी तरीको के बारे विस्तार से कि आप इन तरीको को कैसे Use कर सकते है।

1. शेयर चैट चैंपियन प्रोग्राम से पैसे कमाए

अगर आपको अच्छी Video बनाने की कला आती है तो आप Share Chat App के चैंपियन प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है और इससे पैसे कमा सकते है यह चैंपियन प्रोग्राम उन लोगो के लिए है जो अपनी खुद की अच्छी Video बना सकते है और Share Chat App में Upload कर सकते है।

इस चैंपियन प्रोग्राम के तहत आपको अपनी खुद की तीन Video बनानी होगी जिसमें आपका चेहरा होना आवश्यक है साथ ही आपकी आवाज भी होनी चाहिए इस तरह की Video बनाकर चैंपियन प्रोग्राम के लिए Upload करना होगा।

यहाँ आपके द्वारा Upload की गयी Video तीन हप्तो के अंदर तीन नंबर पर आनी भी चाहिए मतलब Share Chat App में तीन नंबर रैक करना चाहिए जिसके आधार पर ही शेयर चैट App की टीम निर्धारित करेगी कि आपको कितने पैसे मिलेगे।

यहाँ अगर आपकी Video पर अच्छे Views और अच्छे लाइक कमेंट आते है तो आपको इसके लिए अच्छे पैसे मिलते है अब कितना पैसा मिलेगा यह टोटली Share Chat App की टीम ही निर्धारित करेंगी जहाँ आपको काफी अच्छे रूपये मिलने की भी संभावना है।

2. शेयर चैट ऐप को रेफर करके पैसे कमाए

इस Share Chat App में आपको रेफर करके पैसे कमाने की भी सुविधा मिलती है यहाँ आप Share Chat App को जितना रेफर कर सकते है उतना ही ज्यादा पैसे कमा सकते है यहाँ बस आपको अपना रेफरल लिंक शेयर करना है और उस लिंक के जरिए लोगो को ज्वाइन करवाना है।

यहाँ आपको पर रेफर के हिसाब से 40 रूपये मिलते है यहाँ रेफरल करने की भी कोई लिमिट नही है आप अनलिमिटेड लोगो को रेफर कर सकते है और अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है जिसके लिए आप Youtube, Blog या किसी सोशल मीडिया का Use कर सकते है जहाँ आपका कुछ User Base हो।

यहाँ Share Chat App में आप जब रेफरल करना शुरू करते है तो आपको पहले दो व्यक्तियो के रेफरल पर एक लिफाफा मिलता है जिसको आप स्क्रैच कार्ड भी कह सकते है जिसको स्क्रैच करने पर आपको एक बडा इनाम मिल सकता है जिसमें आप 100000 रूपये तक भी जीत सकते है।

3. शेयर चैट के Video, Image शेयर करके पैसे कमाए

यह तरीका भी लगभग Refer And Earn जैसा ही लेकिन यहाँ आपको बस शेयर करना है और आपको शेयर का ही पैसा मिलेगा आप Share Chat App का कोई भी Video, Image आदि शेयर कर सकते है और इससे पैसे कमा सकते है।

उदाहरण के लिए आप यह App किसी को रेफर करते है तो वह व्यक्ति इस लिंक पर कि्लक करके Share Chat App Download करता है और इसका एकाउंट बनाता है तब आपको रेफरल का पैसा मिलता है लेकिन शेयर में बस आपको Video, Image आदि शेयर करना और जब कोई यह Image, Video देखेगा तो आपको पैसे मिलेगे।

शेयर चैट में ऐसी लॉखो Video और Image है जिसको आप शेयर कर सकते है और जितना चाहे उतना शेयर कर सकते है और इस तरह पैसे कमा सकते है यहाँ शेयर में बहुत ज्यादा पैसा तो आपको नही मिलेगा फिर भी कुछ पार्ट टाइम पॉकेट मनी कमा सकते है।

4. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए

अभी तक आपके Share Chat App से पैसे कैसे कमाए के तरीके जाना है जो शेयर चैट ऐप आपको खुद देता है लेकिन यह अफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का तरीका शेयर चैट ऐप का नही है इसको आप थर्डपार्टी प्रोडक्ट बोल सकते है जिससे लॉखो करोडो की कमाई होती है।

क्योकि Affiliate Marketing पैसे कमाने का वो तरीका है जिसका आप कही पर भी Use कर सकते है जिसके लिए आपको जरूरत होती है कुछ अच्छे Affiliate Program Join करने की जिसके बाद आप उसके प्रोडक्ट सेल करवाकर कमीशन कमा सकते है।

Affiliate Marketing का आसान सा कॉन्सेप्ट है कि आप किसी कंपनी के Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते है (जैसे – Amazon, Flipkart, Snapdeal आदि) और इनके प्रोडक्ट के Affiliate Link बनाकर कही शेयर कर सकते है जो कोई इस लिंक पर कि्लक करके उस कंपनी के प्रोडक्ट खरीदेगा तो वह कंपनी आपको कमीशन देगी।

यह कमीशन कितना होगा यह कंपनी और कंपनी के प्रोडक्ट पर निर्धारित होता है कही पर आपको 200% कमीशन मिलेगा तो कही पर 1% कमीशन भी मिल सकता है यहाँ आप अपनी हिसाब अच्छे Affiliate Program Join कर सकते है जो आपको अच्छा कमीशन दे और उसके प्रोडक्ट की Affiliate Marketing करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।

अफिलिएट मार्केटिंग में कुछ भी कठिन कार्य है तो अपने Affiliate Link के जरिए प्रोडक्ट सेल करवाना जिसके लिए आपको एक User Base की जरूरत होती है जहाँ पर आप कोई Affiliate Link शेयर कर सके और लोग इस लिंक के जरिए प्रोडक्ट खरीदे।

इस तरीके को आपको Share Chat App में Use करने के लिए सबसे पहले आपको Share Chat App में कुछ Video शेयर करना होगा और अपने फॉलोवर्स बनाने होगे तभी आप Affiliate Marketing करके लॉखो रूपये शेयर चैट से कमा सकते है।

5. स्पॉन्सरशिप के द्वारा शेयर चैट से पैसे कमाए

अगर आप नियमित रूप से Share Chat App में अपनी Video बनाकर अपलोड करते है तो आपके कुछ दिन में अच्छे फॉलोवर्स हो जाते है तब आपको बड़ी – बड़ी कंपनियो से स्पॉन्सरशिप का ऑफर्स मिलने लगता है जहाँ आप स्पॉन्सरशिप के जरिए लॉखो करोडो की कमाई कर सकते है।

यहाँ बहुत से लोगो नही पता होगा कि स्पॉन्सरशिप क्या होती है तो यह कंपनियो की डील होती है जिसमें आप कंपनियो के प्रोडक्ट और उनकी सर्विस का प्रचार करते है जिसके बदले यह कंपनियाँ आपको एक मोटी रकम देती है जो लॉखो रूपये का भी हो सकता है डिपेंड करता है कि आपके Share Chat App पर कितना फॉलोवर्स है और आप कितना प्रचार कर सकते है उसी के हिसाब से आपको पैसे मिलते है।

लेकिन इसके लिए आपको Share Chat Account पापुलर होना चाहिए ताकि कंपनिया आपके फॉलोवर्स के बारे में जान सके और उस हिसाब से आपको स्पॉन्सरशिप दे और आप इससे पैसे कमा सके।

6. URL Shortener के द्वारा पैसे कमाए

शेयर चैट के जरिए पैसे कमाने एक बेहतर तरीका URL Shortener Websites भी है जहाँ से आप URl Shortner के लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको कुछ अच्छे URL Shortener Websites को ज्वाइन करना होगा और यहाँ से कुछ URL Short करके शेयर चैट में शेयर करना होगा।

इस URL Shortener Websites की खासियत है कि यहाँ पर आप किसी URL को शार्ट, छोटा कर सकते है और इस शार्ट किये गये URL को कही पर शेयर करके पैसे कमा सकते है यहाँ पर आपको कि्लक के हिसाब से पैसा मिलेगा जिनता आपके शेयर किये गये लिंक पर कि्लक होगा उतना ही ज्यादा पैसा आप URL Shortener से कमा सकते है।

साथ ही इस URL Shortener Websites में ऱेफरल करके भी पैसे कमाने का बिकल्प है जिसमें रेफर करने पर आपको लाइफ टाइम पैसा मिलेगा जिसके बारे में बेहतर जानने के लिए आप यह पोस्ट URL Shortener Websites से पैसे कैसे कमाए पढ़े इसमें पूरी जानकारी दी गयी है।

7. शेयर चैट पर प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए

अगर आप कोई प्रोडक्ट बनाते है जिसको आप सेल करके पैसे कमाना चाहते है तो आप यह कार्य Share Chat App के जरिए भी कर सकते है और अपने फॉलोवर्स के जरिए अपने ही प्रोडक्ट बेंचकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।

इसके लिए आपके पास कोई प्रोडक्ट होना अनिवार्य है जिसको आप सेल कर सके और पैसे कमा सके अगर आप खुद कोई प्रोडक्ट बनाते है तो यह कार्य आसानी से कर सकते है या फिर किसी शॉपिंग कंपनी से कुछ सस्ते प्रोडक्ट Buy करके भी उसे ज्यादा पैसे में बेंचकर भी शेयर चैट से पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आप Meesho App, Paytm, Amazon आदि का उपयोग कर सकते है यहाँ आपको बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जायेंगे जिसको आपको अपने हिलाब से उचित देखकर Buy कर सकते है फिर उसपर अपना कमीशन रखकर सेल कर सकते है और इस तरह मुनाफा कमा सकते है।

Product Bechkar Paise Kaise Kamaye

8. Course Sell करके Share Chat App से पैसे कमाए

आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको स्किल सीखने की जरूरत होती है आप कोई भी स्किल सीखकर बहुत अच्छा पैसा इंटरनेट से घर बैठे कमा सकते है जिसमें Youtube Use करके पैसे कमाने, Blogging करके पैसे कमाने, सोशल मीडिया Use करके पैसे कमाने या किसी App Use करके पैसे कमाने की तमाम स्किल सीखी जा सकती है।

यही कारण है के आज के बहुत लोग इस तरह की स्किल सीखना चाहते है जिसके लिए वह इस तरह के कोर्स भी खरीदते है अगर आपको इस तरह की कोई भी स्किल की जानकारी है तो आप इसको कोर्स में बनाकर शेयर चैट App के जरिए सेल कर सकते है और इससे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।

लेकिन कोई कोर्स बनाने के लिए आपको उस चीज का अच्छा ज्ञान होना जरूरी है क्योकि जो आप कोर्स बनायेंगे इस तरह का कोर्स होना चाहिए कि उसे खरीदने वाले को उस कोर्स के बारे में अच्छी जानकारी मिले तभी आप ज्यादा से ज्यादा कोर्स सेल कर पायेंगे और इससे पैसे कमा पायेंगे।

9. दूसरे ऐप को रेफरल करके पैसे कमाए

आज के समय में तमाम ऐसी Apps और Websites उपलब्ध है जिसको रेफरल प्रोग्राम को आप फ्री में ज्वाइन कर सकते है और उनके रेफरल लिंक निकाल कर शेयर चैट पर शेयर कर सकते है और इससे बहुत सारा पैसा कमा सकते है।

इसके लिए आप Upstox App, Phone Pe, Google Pay, Ezoic, जैसे बहुत से Apps और Websites आपको इंटरनेट पर मिल जायेगी बस आपको यहाँ पर एकाउंट बनाना है और उसके रेफरल लिंक लेकर शेयर चैट में शेयर करना है।

शेयर चैंट में रेफरल लिंक शेयर करने के लिए आप Video में लिंक शेयर कर सकते है या फिर ऐसी Video बना सकते है जिसमें आप इस लिंक से ज्वाइन करने का तरीका बता है इसके फायदे बता सकते है और रेफर करके पैसे कमा सकते है।

Share Chat App से पैसे कैसे निकाले? (Withdraw करे)

अभी तक आपने Share Chat App से पैसे कैसे कमाए के तरीके जाना है लेकिन अब हम बात करेंगे कि शेयर चैट से कमाए पैसे को आप कैसे निकाल सकते है मलतब Withdraw कर सकते है।

तो यहाँ Share Chat App से पैसे निकालना काफी आसान है इसको लिए आपको बस Paytm Account की जरूरत होगी अगर आप एक ही मोबाइल नंबर से Paytm और Share Chat का एकाउंट बनाया है तो आप आसानी से शेयर चैंट में कमाए पैसे को Paytm में Withdraw कर सकते है।

इसके लिए बस यही जरूरत है कि आपका Share Chat Account जिस नंबर से बना है उसी नंबर से Paytm Account होना चाहिए तो आपको पैसे निकालने में कोई समस्या नही होगी।

लेकिन Share Chat App से पैसे निकालने के लिए आपको Share Chat एकाउंट में कम से कम 500 रूपये होने चाहिए तभी आप इस पैसे को Paytm में Withdraw पायेंगे मतलब सबसे पहले आपको शेयर चैट में 500 रूपये कमाना है फिर उसे निकालने के बारे में सोचना है।

Sharechat एप्स में वीडियो को शेयर और सेव कैसे करेंगे?

Share Chat App में किसी भी Video को शेयर करना या उसे Save करना बहुत ही आसान है यहाँ हर Video के नीचे आपको शेयर का ऑप्शन भी मिल जायेगा जिसकी मदद से आप किसी Video को Facebook, WhatsApp या किसी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।

साथ ही अगर आप किसी Video को अपने मोबाइल की गैलरी में सेफ करना चाहते है तो आपको सभी Video में उस Video को Save करने का भी ऑप्शन मिल जायेगा जिसकी मदद से किसी Video को गैलरी में सेफ भी कर सकते है।

इस तरह आप Share Chat App के किसी Video को सेफ और शेयर कर सकते है और इससे पैसे कमा सकते है।

FAQs –

क्या मैं वीडियो पोस्ट करके शेयरचैट से पैसे कमा सकता हूं?

जी हाँ आप शेयर चैट पर Video Share करके पैसे कमा सकते है और बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है क्योकि शेयर चैट पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका भी यही है।

शेयर चैट पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?

शेयर चैट में कितने फॉलोवर्स होने पर पैसे मिलते है यह निश्चित नही है उन फॉलोवर्स को आप जो कुछ भी सर्विस देते है उससे पैसे मिलते है।

शेयरचैट पर पैसे कब मिलते हैं

जब आप शेयर चैट में अपनी बनाई वीडियो अपलोड करते है, लोगो की वीडियो शेयर करते है या शेयर चैट को ऱेफर करते है तब आपको Share Chat में पैसे मिलते है जिसे आप Paytm में ट्रांसफर कर सकते है

शेयर चैट पर अपने फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

शेयर चैट से पैसे कमाने के लिए फॉलोअर्स बढ़ाना बहुत जरूरी है इसके लिए आप Sharechat में वीडियो अपलोड कर सकते है, हैशटैग Use कर सकते है

निष्कर्ष – Sharechat App से पैसे कैसे कमाए

यह थी जानकारी Sharechat से पैसे कमाने के बारे में जिसमें हमने Sharechat App क्या है इसे डॉउनलोड करने से लेकर इसमें एकाउंट बनाने साथ इसके फीचर और इसे Use करने के तरीके बारे में बताया है जिससे आप बेहतर समझ सके कि शेयर चैट से पैसे कैसे कमाए जाते है।

आशा करता हूँ ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी जो आपको पसंद भी आई होगी जिसमें काफी कुछ सीखने को मिला होगा Sharechat App Se Paise Kaise Kamaye की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है।

साथ कुछ भी समस्या या सुझाव हो तो कमेंट में लिख सकते है आपकी सभी समस्या का हल जरूर मिलेगा और आपके सुझाव पर गौर किया जायेगा।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment