अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करे :- आज की पोस्ट में मै आपको जानकारी दूँगा कि कैसे आप आपने Kisi Bhi Sim Ka Number Kaise Nikale यदि आप अपना मोबाइल नंबर भूल जाते है या कोई नया Sim Card लिया हैै।
कई बार ऐसा होता कि नेटवर्क में problem के कारण हम दूसरी कम्पनी का Sim Card खरीद लेते है और नया नंबर हमें पता नही होता है ऐसे में आप अपने नंबर से दूसरे नंबर पर काल करके आप अपना नंबर पता कर सकते है।
लेकिन कई बार ऐसा होता है जब हमारे Sim Card में बैलेंस नही होता है या कोई टाइम पर काल करने के लिए नही मिलता है ऐसे में काफी मुश्किल हो जाता है अपना मोबाइल नंबर पता करना।
आज मैं ऐसा तरीका आपको बताऊूँगा जिससे आपके सिम कार्ड में बैलेंस नही होने पर भी आप अपने Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Vi किसी भी सिम का नंबर निकाल सकते है तो आइए जानते इसके बारे में
Table of Contents
Kisi Bhi Sim Ka Number Kaise Nikale
एक समय था जब 12 से 15 Sim Card हमारे देश में चलते थे लेकिन जब से Jio का Sim Card आया इसके जैसा सस्ता और इसके जैसा सर्विस सभी कम्पनी नही दे पायी ऐसे कुछ कम्पनी अपना काम बन्द करके हमारे देश से चली गयी।
कुछ इन्ही कम्पनियो के साथ मिल गयी और आज ऐसा समय है हमारे देश में सिर्फ चार कम्पनी बची है जिसमें Jio, Airtel, BSNL, (Vodafone Idea – VI) तो आइए जानते है इनमे से किसी भी सिम या अपना मोबाइल नंबर कैसे निकाल सकते है।
- अपना मोबाइल नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका है अपने मोबाइल से किसी दूसरी मोबाइल पर काल करें।
- काल लगने के बाद आपका मोबाइल नंबर दूसरे मोबाइल की स्कीन पर Incoming Call में दिखता है।
- अगर काल कट भी जाती है तो भी आपका नंबर दूसरे फोन में Call Log में Misscall के रूप में दिखता है।
लेकिन आपके फोन में बैंलेंस ना हो तब आप किसी को कॉल नही कर सकते है मोबाइल नही पता होने से आप अपना नंबर मोबाइल रिचार्ज भी नही कर सकते है ऐसी परिस्थिति में आप अपना मोबाइल नंबर कैसे निकाल सकते है आइए इसके बारे में जानते है
दोस्तो यहाँ किसी भी सिम का नंबर निकाले के लिए कई तरीके होते है लेकिन यह सभी सिम में काम नही करेगा इसलिए हम अलग – अलग सिम के Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Vi आदि का नंबर का निकाले का तरीका अलग – अलग जानेंगे जो इस प्रकार है
Call Forwarding Meaning in Hindi
#1. Jio Sim
Jio Sim का Number निकालने के कई तरीके है जिनमें कुछ सबसे आसान तरीके इस प्रकार हैं जिससे आप बहुत आसानी से Jio में किसी भी सिम का नंबर पता कर सकते हैं तो आइए जानते है एक – एक करके सभी तरीको के बारे में विस्तार से जानते है।
1. किसी को कॉल करके
अपने Jio नंबर से किसी दूसरे नंबर पर जब आप काल करने जाते है तो Sim सेलेक्ट का ऑप्शन आता है जैसे पहले Sim card से काल करनी है या दूसरे Sim card वही पर आपका Jio Sim का नंबर भी दिखाई देता है जैसे आप चित्र में देख सकते है।
यहाँ पर मैने Vodafone और Airtel में नंबर सेव किया है सिर्फ दिखाने के लिए लेकिन Jio इस तरह की सुविधा देता है जिसमें उसके SIM का नंबर आटोमेटिक रूप से दिखाई देता है।
ये सिर्फ Android Mobile में दिखाई देता है और जब दो Sim Card मोबाइल में लगा होता है तभी ये ऑप्शन आता है अगर मोबाइल में सिर्फ एक Sim card लगा है।
तो Direct Call हो जाती है तब ये ऑप्शन नही आता है ये तरीका हमेशा काम करेगा आपके सिम में बैलेंस हो या ना हो
या फिर इसकी सेटिंग में भी जाकर आप ये चीजे मतलब आपना नंबर देख सकते है जिसके लिए आपको SIM Card की सेटिंग में जाना होगा जहाँ से SIM Card बंद या चालू किया जाता है जैसा आप चित्र में देख सकते है।
2. My Jio App के द्वारा
इसके लिए आपको अपने Play Store से My Jio App Install करना होगा और अगर आप उसी Jio Number से नेट चला रहे हैं तो सिर्फ आप My Jio App Open करेंगे और आप इस App में login हो जायेंगे।
My jio app में login होते ही आप देखेंगे my account के नीचे आप अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर देख पायेंगे वो भी बिना कुछ किये।
3. USSD Code *1# डायल करके
तीसरा तरीका Code डायल करके देख सकते है जिसके लिए बस आपको डायल करना *1# आपका मोबाइल आपकी स्कीन पर दिख जायेगा इसके अलावा आप अपने Jio sim के पुराने मैसेज देखेंगे तो उसमें भी बहुत से मैसेज में आपको अपना नंबर मिल जायेगा।
#2. Airtel Sim
भारत में Airtel के सबसे ज्यादा user हैं लेकिन Jio के आने के बाद Airtel का उपयोग लोगो ने कम कर दिया अब कभी Jio के नेटवर्क में दिक्कत होती है तब सभी लोग Airtel का रिचार्ज कराने जाते है ऐसे में पता चलता है वो Airtel का नंबर ही भूल गये होते है।
हम यहाँ कुछ आसान कोड बता रहे है जिसे डायल करके आप अपने Airtel Sim का नंबर जान सकते है अपर आप उत्तर प्रदेश के है तो डायल करें सिर्फ *121# आप का मोबाइल नंबर स्कीन पर आ जायेगा अगर आप किसी अन्य स्टेट से है तो ये कोड ट्राई करें।
*121#
*121*93#
*140*175
*140*1600#
*282#
*400*2*1*10#
*141*123#
#3. BSNL Sim
BSNL सबसे पुरानी कम्पनी है और आज भी इस BSNL Sim Card का उपयोग करने वाले काफी user है BSNL भी अन्य कम्पनियो की तरह अपना मोबाइल नंबर चेक करने के लिए कुछ कोड प्रदान करती है जिसे आप डायल करके अपने BSNL Sim का नंबर निकाल सकते है वो कोड इस प्रकार है
*222#
*99#
*1#
Photo Ka Background Kaise Change Kare?
#4. Vodafone Sim
Vodafone Sim में अपना मोबाइल नंबर जानने के लिए Vodafone ने अपने ग्राहको को कुछ कोड प्रोवाइड किये है जिसे आप अपने नंबर से डायल करके अपने Vodafone Sim का Number निकाल सकते है अगर आप उत्तर प्रदेश से है तो
*121# या *199 डायल करें
अगर आप दूसरे स्टेट से है तो ये कोड डायल करें
*777*0#
*555#
*555*0#
*111*2#
*131*0#
#5. Idea Sim
Idea का Sim अब बहुत कम लोगो के पास बचा है कुछ लोगो ने इसे दूसरी कम्पनी में पोर्ट कर लिया या किसी बजह से उनका सिम कार्ड खराब हुआ वही नंबर भी लेने गये या दूसरा सिम कार्ड लेने गये तो Idea की जगह Vi का सिम कार्ड मिल गया।
अगर आप के पास आज भी पुराना Idea Sim Card है तो उसका नंबर जानने के लिए *121# या *199# डायल करें हो सकता है ये कोड UP से बाहर न काम करें।
लेकिन अगर आप नीचे दिये गये इन कोड को डायल करेंगे तो किसी स्टेट से अपना मोबाइल नंबर जान सकते है तो यह USSD कोड इस प्रकार है।
*777*0#
*555#
*555*0#
*111*2#
*131*0#
#6. Vi Sim
अगर आप Vodafone या Idea का Sim Card आज की Date में लेने जायेंगे तो नही मिलेगा उसकी जगह आपको मिलेगा Vi का Sim Card दिया जायेगा इसका कारण है Vodafone और Idea अब एक होकर Vi बन गया है Sim Card वही है सिर्फ नाम चेंज है।
चूकि Idea Vodafone से मिलकर Vi बना है तो जो कोड Vodafone में काम करता है वही इसमें भी काम करेगा इसके Sim Card का नंबर जानना काफी आसान है इसके लिए आप *121# या *199# डायल करके आप अपने Vi Sim का अपना नंबर जान सकते है।
*777*0#
*555#
*555*0#
*111*2#
*131*0#
FAQs –
मेरे दूसरे सिम Airtel का नंबर क्या है?
इसके लिए आप अपने दूसरे नंबर से *121# USSD Code डायल कर सकते है जिससे आपका नंबर आपकी मोबाइल लेकिन पर दिख जायेगा
सिम खो जाने पर उसका नंबर कैसे निकाले?
अगर आपका सिम Jio का है तो आप My Jio App से खोये सिम का भी नंबर पता कर सकते है बाकि दूसरी सिम के खो जाने पर उसका नंबर जानने का तरीका कोई नही है बस कस्टमर केयर से कॉल करके ही खोये नंबर की जानकारी मिल सकती है
खोया हुआ मोबाइल नंबर फिर से कैसे पाएं
अगर आपका नंबर हाल ही में खो गया है तो आप उस कंपनी कस्टमर केयर में कॉल करके अपना नंबर फिर से प्राप्त कर सकते है
क्या खोए हुए मोबाइल फोन को ट्रैक किया जा सकता है?
जी हाँ ट्रैक किया जा सकता है लेकिन किसी आम आदमी के लिए यह कार्य संभव नही है जिसके बारे में किसी दूसरी पोस्ट में विस्तार से बतायेंगे
निष्कर्ष – किसी भी सिम का नंबर कैसे निकाले
तो दोस्तो ये था आज का हमारा लेख जिसमें आपने जाना अपने Sim का Number कैसे पता करे जिसमें हमने Jio, Vodafone, Ideas, VI, Airtel और Bsnl आज के Date में जो भी Sim Card चल रहे है सभी का नंबर निकाले की पूरी जानकारी दिया है।
आशा करता हूँ यह जानकारी Kisi Bhi SIM Ka Number Kaise Nikale से आप आसनी से अपना या किसी के भी सिम का नंबर पता कर सकते है ये जानकारी आपको थोड़ी भी अच्छी लगी हो कृपया इसे अपने दोस्तो के साथ Facebook, Linkedin, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें।
ऐसी ही जानकारी की सुचना हमेशा अपने मोबाइल पर पाने के हमारें ब्लॉग के नोटिफिकेशन बेल को ऑन करें और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।।