Glowroad App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए (50 हजार महीना)

हेलो दोस्तो अगर आप Glowroad App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके जानना चाहते है तो यह पोस्ट Glowroad App क्या है आपके लिए काफी फायदे मंद साबित हो सकती है जिसमें हम आपको ग्लोरोड एप की पूरी जानकारी विस्तार से देने वाला हूँ

वैसे यह Glowroad App एक रिसेलिंग बिजनेस App है जो Amazon की तरफ से लांच किया गया एक ऐपहै जहाँ से आप कोई प्रोडक्ट खरीद सकते है या अपने प्रोडक्ट बेंच सकते है या फिर Glowroad App को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है

क्योकि यह ऐप Amazon कंपनी की तरफ से लांच किया गया है जिसपर आज करोड़ो लोग विश्वास करते है क्योकि यह एक Real Paisa Kamane Wal App है जो आपको समय पर पैसा पेय करती है वैसे तो इस ऐप को लांच हुए बहुत दिन नही हुआ है लेकिन भी आज करोडो लोग इसे Use करते है ओर इससे कमाई करते है

Glowroad App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

तो अगर आप भी Glowroad App से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढे जिसमें हम आपको Glowroad App क्या है इसे डॉउनलोड करने और एकाउंट बनाने के साथ इसे Use करने और पैसे कमाने की पूरी जानकारी विस्तार दिया गया है

Glowroad App Review in Hindi

मुख्य बिंदुविवरण
App NameGlowRoad: Resell & Earn Online
App CategoryProduct Rselling
App Size11 MB
कुल एप डॉउनलोड1 करोड़ से ज्यादा
प्लेस्टोर रेटिंग4.4 (5 Star)
App Review5L T Reviews
रेफरल कमाई300 रूपये/रेफरल
कुल पैसे कमाने के तरीके3 से ज्यादा तरीके
रोज की कमाई1000 से 5000 रूपये
Withdrawalबैंक एकाउंट (मीनिमम 100 रूपये)

Glowroad App क्या है?

Glowroad App एक प्रोडक्ट रिसेलिंग ऐप है जिसमें आप अपने प्रोडक्ट बेंचकर, इस App के प्रोडक्ट की रिसेलिंग करके और Glowroad App को रेफर करके इससे पैसे कमा सकते है या अपने लिए यहाँ से प्रोडक्ट भी खरीद सकते है और अपने लिए Use भी कर सकते है

आपने शायद Banksathi App, Meesho App के बारे में सुना होगा जहाँ पर प्रोडक्ट ऑनलाइन बेंचे जाते है उसी प्रकार यह Glowroad App भी जिसको आप तीन तरह से Use कर सकते है पहला – यहाँ प्रोडक्ट खरीद सकते है, अपने प्रोडक्ट बेंच भी सकते है या Glowroad App को रेफर करके कमाई कर सकते है

इसके लिए बस आपको Glowroad App में एकाउंट बनाना होगा जिसमें दो तरह के एकाउंट बनते है पहला सेलर एकाउंट या बायर एकाउंट जिसमें आप इन तीनो तरीको को Use कर सकते है और Glowroad App का Use कर सकते है

Glowroad App Download कैसे करे

Glowroad App को डॉउनलोड करना बहुत ही आसान है क्योकि यह ऐप प्लेस्टोर पर उपलब्ध है जहाँ से आप इसे फ्री में डॉउनलोड कर सकते है या हमारे दिये रेफरल लिंक से भी आप Glowroad App को सीधे डॉउनलोड कर सकते है तो चलिए इसे डॉउनलोड करने और Install करने का तरीका जान लेते है

  • सबसे पहले आपको Google Play Store ओपन करना है
  • अब ऊपर सर्चबार में Glowroad App लिखकर सर्च करना है
  • जैसे ही आप इतना करते है आपको Glowroad App दिखाई देगा या आप मेरे दिये रेफरल लिंक पर कि्लक करके डायरेक्ट यहाँ तक पहुँच सकते है
  • इतना करने के बाद आपको Install का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको कि्लक करना है
Glowroad App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

इतना करते है यह Glowroad App डॉउनलोड होना शुरू हो जायेगा और कुछ ही समय में यह डॉउनलोड होकर आपके मोबाइल फोन में Install भी हो जायेगा

Glowroad App में एकाउंट कैसे बनाये?

Glowroad App में Account बनाना बहुत ही आसान है जिसके लिए बस आपके पास एक मोबाइल नंबर, Email Id और कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी जिससे आप आसानी से Glowroad App Account Create कर सकते है तो चलिए इसका तरीका जान लेते है

  1. सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से Glowroad App को डॉउनलोड करके उसे ओपन करना है
  2. जब आपके सामने पहली बार यह ऐप ओपन होगा तो “Get Started” का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको कि्लक करना होगा
  3. अब आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा तो यहाँ पर अपना 10 अंकोर का मोबाइल नंबर डाले और “Next” पर कि्लक करे
  4. इतना करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP सेकंड होगा जिसे आपको यहाँ डॉलर वेरिफाई करना है या आटोमेटिक भी वेरिफाई हो जायेगा अगर सिम कार्ड उसी फोन में होगा तब
  5. ऐसा करते ही आप Glowroad App में लॉगइन हो जायेगे जहाँ आप अपनी प्रोफाइल पर कि्लक करके अपनी प्रोफाइल पूरी कर सकते है जिससे आपका एकाउंट बनाने का प्रोसेस पूरा हो जायेगा

रेफरल कोड – 1MANOJ066

Glowroad App Se Paise Kaise Kamaye

Glowroad App में पैसे कमाने कुल तीन तरीके है पहला – Glowroad App के प्रोडक्ट की रिसेलिंग करके, दूसरा – अपना प्रोडक्ट Glowroad App में बेंचकर और तीसरा – Glowroad App को रेफर करके आदि तीन तरीको से आप Glowroad App से रोज के 500 से 1000 रूपये कमा सकते है

लेकिन इसके लिए आपको इन तीनो ही तरीको को पहले समझना होगा कि इसके लिए आपको कार्य क्या करना है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है

1. Glowroad App के प्रोडक्ट रिसेल करके पैसे कमाए

प्रोडक्ट रिसेल करके पैसे कमाना Glowroad App से कमाई का सबसे अच्छा तरीका है जिसमें आपको ना कोई प्रोडक्ट बनाना है ना ही उसे कही बेंचना है बस आपको Glowroad App के प्रोडक्ट का लिंक निकाल कर उसे शेयर करना है जिसके लिए आपको 15 से 30% कमीशन मिलेगा

लेकिन इस कार्य के लिए आपको कुछ फॉलोअर्स की जरूरत होगी जहाँ पर आप लिंक शेयर कर सके जिसके लिए आप Instagram, Facebook, Whatsapp, Telegram या दूसरे सोशल मीडिया ब्लॉग वेबसाइट या यूट्यूब का Use कर सकते है जहाँ पर आपके कुछ रियल User हो

तो चलिए जानते है प्रोडक्ट रिसेलिंग करके आप Glowroad App से पैसे कैसे कमाए जिसका तरीका इस प्रकार है

  • सबसे पहले आपको Glowroad App को ओपन करना है
  • अब आप जिस प्रोडक्ट को रिसेल करके पैसे कमाना चाहते है उस प्रोडक्ट पर कि्लक करे
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखेगा प्रोडक्ट खरीदने और शेयर करने का आप दोनो में से कोई चुन सकते है अपनी जरूरत के हिसाब से
  • अगर प्रोडक्ट खरीदकर उसे बेंचकर पैसे कमाना चाहते है तो ऐसा भी कर सकते है या फिर “Share & Earn” के ऑप्शन पर कि्लक करके उसे अपने फॉलोअर्स के शेयर कर सकते है
  • आप चाहे तो सिर्फ लिंक शेयर कर सकते है इसके आपको “Share Description With Price and Your Online Shop Link” पर कि्लक करना होगा
  • अब जितने पैसे का प्रोडक्ट उसमें अपना मार्जिन Add करके लिंक शेयर करना होगा उदाहरण के लिए 100 रूपये के प्रोडक्ट पर 20 रूपये Add कर सकते है
  • अब जो कोई भी आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको 20 रूपये कमीशन मिल जायेगा इसी तरह ज्यादा प्रोडक्ट रिसेल करके ज्यादा कमाई कर सकते है

2. Glowroad App में Online Shop बनाकर पैसे कमाए

अगर आप Glowroad App के जरिए अपने प्रोडक्ट बेंचकर पैसे कमाने चाहते है तो इसके लिए आप Glowroad App में ऑनलाइन शॉप खोल सकते है और अपने कोई भी प्रोडक्ट बेंच सकते है और यहाँ से लॉखो रूपये महीने के कमा सकते है

इस कार्य के लिए आपके पास कोई प्रोडक्ट होना अनिवार्य है जिसमें आप अपने कोई प्रोडक्ट बना भी सकते है या फिर कही सस्ते प्रोडक्ट खरीद कर उसे बेंच सकते है और Glowroad में अपनी ऑनलाइन शॉप लगा सकते है

सस्ते प्रोडक्ट खरीदने के लिए आप किसी कंपनी से संपर्क सकते है या फिर Meesho, Amazon, Flipkart आदि पर जा सकते है जितने का आप प्रोडक्ट खरीदेगे उससे ज्यादा पैसे में आपको सेल करना है तो चलिए जानते है Glowroad App में अपनी शॉप कैसे लगा सकते है

  • सबसे पहले आप Glowroad App को ओपन करे और लॉगइन करें।
  • अब ऐप के सबसे नीचे दिख रहे “My Shop” पर कि्लक करे
  • फिर आपको नीचे वाले “Create Online Shop” के ऑप्शन को कि्लक करना होगा
  • अब आपको अपनी शॉप का कोई अच्छा और छोटा नाम देना है जो लोगो को याद रह सके
  • इतना करने के बाद आपको अपने कस्टमर को Whatsapp Contact के लिए Allow करना है।
  • अंतिम में आपको Create Shop पर क्लिक करना है इस तरह आपकी ऑनलाइन शॉप तैयार हो जाएगी।

अब आप अपने प्रोडक्ट यहाँ लिस्ट कर सकते है और उसे शेयर कर सकते है या खुद भी लोग यहाँ आकर आपके प्रोडक्ट खरीद सकते है

3. Glowroad App को रेफर करके पैसे कमाए

यह तरीका और भी आसान है Glowroad App से कमाई करने का जिसके लिए आपको बस Glowroad App में एकाउंट बनाकर अपना रेफरल लिंक और रेफरल कोड निकाल ना होगा और उसे किसी सोशल मीडिया पर शेयर करके लोगो को ज्वाइन करवाना होगा जिसके लिए आपको 1 से 300 रूपये मिलेगा

Glowroad App को रेफर करके पैसे कमाने की तीन कंडीशन है जिसके लिए आपको 1, 300 या 9000 रूपये तक मिलता है जिसके लिए यह फोटो देख सकते है और इसी प्रकार कार्य करके रेफरल करके अच्छी कमाई कर सकते है

बहुत से लोगो को Refer And Earn से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो इसके लिए आप यह पोस्ट पढ सकते है और इसके बारे में ज्यादा जान सकते है साथ दूसरे रेफरल से कमाई कर सकते है क्योकि यह ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका होता है

Glowroad App से पैसे कैसे निकाले (Withdrawal करे)

यहाँ तक आप Glowroad App से पैसे कमाने के बारे में समझ चुके है लेकिन बहुत से लोगो का यह सवाल होता है कि Glowroad App से कमाए पैसे कैसे Withdrawal करे तो चलिए जानते है कि आप Glowroad App Se Paise Kaise Nikale जिसका तरीका इस प्रकार है

  • पैसे Withdrawal करने के लिए सबसे पहले आपको “My Account” पर कि्लक करना है
  • अब आपको “My Earnings” पर कि्लक करना है
  • अब जो भी Earning होगी यहाँ दिखाई देगी लेकिन आपको “Add Bank Details” के ऑप्शन पर कि्लक करना है
  • अब आपके सामने डिटेल भरने का ऑप्शन दिखाई देगा तो यहाँ पर बैंक एकाउंट नंबर, एकाउंट होल्डर नाम, IFSC Code, Email Id और मोबाइल नंबर आदि भरकर लेव करना है

बस इतना करने से आप अपने Glowroad से कमाए पैसे को आसानी से अपने बैंक में निकाल सकते है

FAQs –

Glowroad कैसे काम करता है?

यह एक प्रोडक्ट रिसेलिंग ऐप है जो प्रोडक्ट खरीदने – बेंचने के लिए बनाया गया इसका यही काम है कि कोई व्यक्ति यहाँ प्रोडक्ट खरीद – बेंच सकता है

ग्लोरोड ऐप से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

Glowroad App का पहली बार एकाउंट बनाकर, Daily रिवार्ड के द्वारा, Weekly बोनस, प्रोडक्ट रिसेलिंग करके, अपना शॉप बनाकर और Glowroad App को रेफर करके रोज के हजारो रूपये कमाए जाते है

ग्लोरोड कितना कमीशन लेता है?

इसका कमीशन कोई निष्चित नही है यह प्रोडक्ट और आपकी कमाई के हिसाब से कमीशन तय करता है जो 3% से 7% तक हो सकता है

Glowroad App कितना सेफ है

यह 100% सेफ है क्योकि इसपर लॉखो लोग विस्वास करते है और इसका Use करते है इस लिए यह सेफ होने के साथ पूरी तरह Real भी है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Glowroad App से पैसे कैसे कमाए

यह रही कुछ विषेश जानकारी Glowroad App के बारे में जिसमें आपने जाना Glowroad App क्या है यह कैसे काम करता है जिसमें हमने इसे डॉउनलोड करने से लेकर इसे Use करने और इससे पैसे कमाने की पूरी जानकारी विस्तार से दिया है

आशा करता हूँ यह जानकारी Glowroad App Se Paise Kaise Kamaye आपके लिए हेल्प रहा होगा जिसके आपको इसकी पूरी जानकारी मिली होगी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट में लिख सकते है साथ इस पोस्ट को शेयर करे ताकि और भी लोग इसके बारे में जान सके

धन्यवाद ||

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment