पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे – (आसान कैशबैक पाये)

Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare आज हर कोई Online Payment में रूची रखता है इसकी सबसे बड़ी वजह है कि समय की बचत और पैसो की भी बचत होती है।

चाहे Mobile Recharge करना हो, बिजली बिल भरना हो, Shopping करना हो या किसी को पैसे भेजने हो आज सभी Online Payment में Paytm का महत्वपूर्ण योगदान है।

Paytm के अलावा भी डिजिटल Payment के कई Apps है जैसे Phone Pe, Amazon, Google Pay, Freecharge लेकिन इन सब में Paytm का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है और इसमें Cashback भी ज्यादा मिलता है।

पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे

लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे है जो Online Payment से डरते है और ये उचित भी है क्योकि जिस चीज (काम) की जानकारी नही होती है हर कोई उस चीज या काम से डरता और घबराता ही है।

अगर आप के मन में भी ऐसी कोई डर भावना हो या पेटीएम सम्बंधी पूरी जानकारी चाहते हो तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है इसे पूरा पढ़े इसमें Paytm App क्या है और Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare संबंधी पूरी जानकारी दी गयी है।

Paytm App क्या है?

Paytm एक App और Website है जोकि यह एक Indian Company है जो हमें सभी तरह के Digital Payment या Online Payment की सुविधा प्रदान करती है।

जिसमें आप Ticket Bookings, Money Transfers, Bill Payments, Shoppings, Recharges, Investments और भी बहुत से काम आप घर बैठे मोबाइल से कर सकते है।

पेटीएम का फुल फॉर्म  या Paytm का पूरा नाम “Pay Through Mobile” है यह एक मोबाइल App है जिसमें Digital Wallet व Paytm Payment Bank की सुविधा दी गयी है।

जिससे आप ये सभी पेमेंट बड़ी आसानी से कर सकते है इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे समय की बचत तो होती ही है साथ में कुछ रूपयो की बचत होती है क्योकि Paytm में हर तरह के Payment पर Cashback भी मिलता है।

Paytm के संस्थापक और CEO (Vijay Shekhar Sharma ji) है इसका मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित है तो ये थी कुछ पेटीएम क्या है के बारे आइए थोड़ा जान लेते हैं कि पेटीएम नंबर क्या होता है।

Paytm नंबर क्या होता है?

पेटीएम नंबर 10 अंको का आपका मोबाइल नंबर ही होता है जिससे आप पेटीएम एकाउंट बनाते है जब पैसे भेजना होता है लोग आपसे पेटीएम नंबर मागते है जिससे आपके पेटीएम एकाउंट में पैसे भेजे जा सकें।

पेटीएम नंबर का उपयोग करके आप किसी को पैसे भेज सकते है और किसी से पैसे प्राप्त भी कर सकते है क्योकि पेटीएम नंबर से आपके पेटीएम एकाउंट और बैंक एकाउंट लिंक होते है जिसे हम पेटीएम नंबर कहते है।

अगर आप पेटीएम पेमेंट बैंक का उपयोग करते है तो पेटीएम का एकाउंट खुलवाते समय आपको आपके पेटीएम नंबर का ही बैंक एकाउंट नंबर भी मिलता है मतलब जो आपका पेटीएम नंबर है वो पेटीएम पेमेंट बैंक का एकाउंट नंबर भी होता है।

Paytm से mobile Recharge करने के लिए जरूरी चीजें क्या है?

अगर आप पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ चीजो का होना बहुत जरूरी है

  • Paytm Account
  • Bank Account
  • ATM Card
  • Mobile Number (जो आपके Bank Account से link होनी चाहिए।

ये वो चीजे है जिनकी आपको पेटीएम मोबाइल रिचार्ज के दौरान निश्चित रूप से जरूरत पढ़ेगी क्योकि इसके बिना आप पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज के प्रोसेस को पूरा ही नही करते है और ये चीजें आज भी बहुत से लोगो के पास नही है।

तो सबसे पहले आपको इन चीजे व्यवस्था करनी ही होगी और इन चीजो की व्यवस्था कोई बहुत बड़ी बात नही इसे आप आसानी से कर सकते है जहाँ तक पेटीएम एकाउंट की बात है तो आइए पेटीएम ऐप डॉउनलोड करने और उस पर एकाउंट बनाने का तरीका भी जान लेते है।

Paytm App Download कैसे करें?

Paytm में एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Paytm App Download करना होगा और Paytm App को Download करने का सबसे आसान तरीका है Play Store जहाँ से बहुत आसानी से Paytm App को Download कर सकते है।

सबसे पहले आप प्लेस्टोर में जाये और सर्चबार में टाइप करें Paytm और सर्च करें, यहाँ आपको पहले नंबर पर ही ये Paytm App मिल जायेगी सबसे पहले इस Paytm App पर कि्लक करें फिर आपको Install का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको कि्लक करना है।

इतना करते ही ये Paytm App Download होना शुरू हो जायेगा और कुछ ही समय में आपके मोबाइल फोन में Install भी हो जायेगा या फिर आप डायरेक्ट इस लिंक पर कि्लक करके भी Paytm App Download कर सकते है।

Paytm App में एकाउंट कैसे बनाए?

पेटीएम में एकाउंट बनाना बिल्कुल सरल है इतना सरल कि बस आप 3 स्टेप पूरा करेंगे और आप का एकाउंट बन जायेगा।

स्टेप .1

App डाऊनलोड करना इसके लिए आप प्लेस्टोर में जायेगे और सर्चबार में लिखेंगे Paytm और सर्च करें ऊपर पहले नंबर जो App दिख रही है उसे Install करें या इस Link से Install करें ।

स्टेप .2

App Install होने के बाद App खोले और मोबाइल नंबर डालें और नीचे Proceed Securely पे कि्लक करें।

स्टेप .3

अब आप को अपना otp डालना है जो मोबाइल नंबर आपने डाला था उस पर 6 अंको वाला एक otp भेजा गया है वो otp डालें और Confirm पर कि्लक करें।

पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें

अब आपका एकाउंट बन चुका है अब आप प्रोफाइल में जाकर Email Id, Name, Address डालकर अपनी प्रोफाइल पूरी कर लें तो आपका पेटीएम एकाउंट बन जायेगा।

Paytm से जुड़ी कुछ अन्य जानकारियाँ

Paytm Wallet कैसे Activate करें?

Paytm में एकाउंट बनाने के बाद हमें Paytm के अंदर अपने wallet को चालू करना पड़ता है तभी payment के बाद Cashback आप के Wallet आ पायेगा

इसके लिए आप को Paytm wallet पर कि्लक करना होगा अगले स्टेप में Voter ID, Driving Licence, Passport, Narega Job Card, pan Card में से एक आइडी प्रूफ का नाम और नंबर डालकर अपने wallet को सक्रिय कर लेना है

सक्रिय होने पर wallet के नीचे 0 लिखा हुआ दिखेगा तो समझ लें आप wallet अब चालू हो गया है और जो भी Cashback आयेगा वो यहाँ पर दिखेगा।

Paytm KYC क्या है?

KYC का फूल “Know Your Customer” इसका हिंदी में मतलब “अपने ग्राहक को जानें,” होता है KYC हर क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय और जरूरी Term है।

इसका इस्तेमाल छोटी-बड़ी हर तरह की संस्थाएँ (Financial Institutions) अपने ग्राहक की पहचान सत्यापित (Identity Verified) करने के लिए करती है।

जैसे बैंक, बीमा कम्पनी अपने ग्राहकों से KYC करवाती है उसी Paytm भी  अपने ग्राहकों  से KYC करवाती है Paytm की KYC दो तरह की होती है Min KYC और Full KYC।

Min KYC

सबसे पहले Paytm App Open कीजिए  और KYC ICON पर कि्लक कीजिए अब सामने कुछ IDs दिखेगी उन IDs से अपनी ID Select कीजिए अर्थात आप जो भी ID से KYC करना चाहते हैं उस ID में आपका नाम है और ID Number लिखिए।

आपने जो जानकारी लिखी हैं उसे Check कर लें और Check Mark पर टीक कर के Submit कर दीजिए अब आप का सफलतापूरक Verification हो जायेगा और वॉलेट एक्टीवेट हो जायेगा।

आरबीआई के निर्देश अनुसार यह KYC एक साल के लिए मान्य है इसके बाद आप अपने वॉलेट का उपयोग नही कर पायेंगे।

Full KYC

जब आपका वालेट एक साल बाद बंद हो जायेगा तब आप को Full KYC करवाना पढे़गा तभी आप का वॉलेट दूबारा चालू हो पायेगा Full KYC के लिए आप अपने Paytm App में KYC ऑप्शन मे जाकर अपनी सुविधा अनुसार विकल्प चुन सकते है।

आप एजेंट को घर बुलाकर भी Full KYC करवा सकते है इसके लिए आप को 150 रूपये चार्ज देना होगा।

आप Paytm में Video Colling कर के भी Full KYC करवा सकते है।

पेटीएम एजेंट के पास जाकर अपनी पहचान सत्यापित करवाना ही फुल KYC कहलाता है इसके लिए आप स्वयं पेटीएम एजेंट के पास जाकर आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र दस्तावेजों से अपनी पहचान सत्यापित करवा सकते है।

Paytm KYC के फायदे क्या हैं?

एक बार Full KYC हो जाने पर आपको वॉलेट की सभी सुविधाओं की एक्सेस मिल जाता है जिससे आप पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें? के प्रोसेस को बहुत आसानी से पूरा कर सकते है इसके अलावा भी KYC के कई तरह के फायदे है।

  • आप Paytm Payment bank में Saving और Fixdeposit Account खोल सकते है।
  • आप अपने वॉलेट से किसी Bank में पैसे भेज सकते है
  • आप अपने वॉलेट से दूसरे के वॉलेट में पैसे भेज सकते है
  • आपके वॉलेट की सीमा 10,000 से बढ़कर 1,00,000 तक हो जाती है

Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare

Paytm से रिचार्ज जो तरीका आज मै बताने जा रहा आज की Date में पेटीएम नये वर्जन का होगा अभी जो जानकारी इंटरनेट उपलब्ध है वो सब पुरानी हो चुकी है तो अगर आप पुराना Paytm App Use करते है तो सबसे पहले Paytm App को अपडेट कीजिए।

फिर हम जो तरीका नीचे बता रहे कि पेटीएम से रिचार्ज कैसे करे उसे फॉलो करे आप आसानी से अपना मोबाइल रिचार्ज पेटीएम से कर पायेगे तो इसका तरीका कुछ इस प्रकार से है।

Step 1. Paytm App Open करे?

पेटीएम एप्प से रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आप Paytm App खोले फिर आपको थोड़ा स्क्राल करना और नीचे जाना जहाँ आपको Recharge & Bill Payments का ऑप्शन मिलेगा जैसे चित्र में दिखाया गया है।

Step 2. Mobile Recharge पर कि्लक करे?

जब आप इस Recharge & Bill Payments के ऑप्शन तक पहुँच जाते है यहाँ पेमेंट के बहुत से ऑप्शन दिखाई देगा जैसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है तो यहाँ से आपको मोबाइल रिचार्ज के ऑप्शन पर कि्लक करना है जहाँ से आप पेटीएम से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।

पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें

Step 3. Mobile Number डाले?

जैसे ही आप इस मोबाइल रिचार्ज के ऑप्शन पर कि्लक करेंगे रिचार्ज के सभी ऑप्शन दिखाई देगा जो इस तरह से होगा।

तो यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर Enter करना जैसे ही आप यहाँ अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर डालते ही अगला इंटरफेस खुल जायेगा जो इस तरह का होगा।

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है कि यह पेटीएम आपके सिम का ऑपरेटर (कौन सा सिम है) और सर्कल (किस राज्य का है) खुद सेलेक्ट कर लेता है लेकिन कई बार यह गलत भी सेलेक्ट कर लेता है खास करके तब तब सिम कार्ड एक कंपनी से दूसरे कंपनी में पोर्ट किया गया हो।

यहाँ पर आपको इस चीज को सही करना होगा जिसके लिए आप ऊपर अपने नंबर पर कि्लक करेगे फिर आपको सिम कंपनी सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा तो आपकी जो सिम है (Airtel, Vi, Jio) सेलेक्ट करे फिर आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है।

Step 4. रिचार्ज का एमाउंट (Plan) चुने

जैसे ही आप इतना करेंगे आपको नीचे बहुत से रिजार्ज प्लॉन दिखाई देगा तो आपको जो प्लॉन रिचार्ज करना है उस प्लॉन पर कि्लक करना होगा यहाँ फिर आप ऊपर में डायरेक्ट रिचार्ज का एमाउंट भी डाल सकते है अगर वह कोई प्लॉन है तो आप उतने एमाउंट का रिचार्ज कर सकते है।

Step 5. Promo Code Apply करे?

जब आप किसी प्लॉन पर कि्लक करते अपले पेज पर आपको प्रोमोकोड अप्लाई करने का ऑप्शन मिलता है तो यहाँ पर आपको Apply Promocode पर कि्लक करना है।

जिसके बाद आपके पेटीएम एप्प में जो भी प्रोमेकोड उपलब्ध होगा वह यहाँ दिखाई देगा जिसको आप अप्लाई कर सकते है या फिर कोई प्रोमोकोड आपको पता है तो आप उसे यहाँ लिखकर भी अप्लाई कर सकते है।

या फिर आप इसको छोड़ भी सकते है और बिना प्रोमोकोड अप्लाई किये भी अपना रिचार्ज पूरा कर सकते है।

Step 6. Recharge Amount Pay पर कि्लक करे?

जब आप प्रोमो को अप्लाई कर लेते है तो उसके नीचे रिचार्ज का एमाउंट दिखाई देता है जिसमें Pay का ऑप्शन होता है आपको इसी ऑप्शन पर कि्लक करना है फिर आप इतना एमाउंट पेय करेंगे जिसका तरीका इस प्रकार होगा।

Step 7. रिचार्ज एमाउंट पेय करने का ऑप्शन चुने?

जैसे ही आप एमाउंट पेय पर कि्लक करेंगे एमाउंट पेय करने के कई ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें जिसमें आपके Paytm App से लिंक बैंक एकाउंट का UPI, Debit & Credit Card, Other Upi और Net Banking का ऑप्शन मिलेगा जहाँ आप किसी से भी पैसे पेय कर सकते है।

ध्यान दें – यब यह पेटीएम मोबाइल रिचार्ज पर 2 रूपये चार्ज काटने लगा है आप कोई भी रिचार्ज करेंगे आपको 2 रूपये फीस देना होगा जो आपको यही पर ऊपर में दिखाया जायेगा

Paytm App से लिंक बैंक एकाउंट का UPI – यह ऑप्शन आपको तभी मिलेगा जब आपके Paytm App में कोई बैंक एकाउंट लिंक होगा तब आप इस ऑप्शन को कि्लक करके अपना Upi Pin डालकर पेमेंट पूरा कर सकते है।

Debit & Credit Card – इस ऑप्शन को सलेक्ट करने पर आपको अपने Debit & Credit Card का नंबर, Expiry Date और CVV नंबर डालना होगा फिर एक Otp बैंक से आयेगा वह Otp डालकर आप पमेंट पूरा कर सकते है।

Upi – यहाँ से आप किसी दूसरे App (Google Pay, Phone pe) का Upi उपयोग कर सकते है या उसकी Upi ID डालकर उस दूसरे App से पेमेंट कर सकते है।

Net Banking – इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना होगा फिर Net Banking के User Name और Password की जरूरत होगी जिसे डालकर आप लॉगइन करेंगे फिर Otp सेंड होगा वह Otp डालकर आप पेमेंट पूरा कर सकते है।

तो इन चारो तरीको से ही इस पेमेंट को पूरा किया जा सकता है।

Step 8. Mobile Recharge पूरा हो जायेगा

जब आप पेमेंट पूरा कर देते है आपका मोबाइल रिजार्ज कुछ ही सेकेंड में पूरा हो जाता है जो सक्सेज फूल का ऑप्शन भी स्कीन पर दिखाई देता है तो इस तरह आप पेटीएम से अपना मोबाइल रिजार्ज घर बैंठे कर सकते है।

दोस्तो यहाँ पर ध्यान देने वाली बात कि कई बार रिचार्ज सक्सेज ना होकर पेडिंग में भी चला जाता है और आपका पैसा कट भी गया होगा जिसका दे समाधान है।

1. आप रिचार्ज तभी करे जब आपका नेट स्पीड अच्छा आ रहा हो तो यह पेडिंग नही होगा।

2. फिर भी अगर पेडिंग हो जाता है तो टेंशन की बात नही यह पैसा वापस उसी एकाउंट में आ जायेगा लेकिन 24 से 48 घण्टे बाद आयेगा।

तो इस तरह आप पेटीएम से मोबाइल रिजार्ज कैसे करे के बारे में पूरी तरह समझ चुके होगे और इसी तरह पेटीएम से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।

ये पोस्ट आपको पसंद आ सकती है –

निष्कर्ष – पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे

यह थी जानकारी Paytm से Mobile Recharge करने के बारे में जिसमें आपने जाना Paytm क्या है और Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare पूरी जानकारी हिन्दी में मै आशा करता हूँ मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आप को पसंद आयी होगी और इससे आप का कुछ फायदा जरूर होगा।

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp पर जरूर शेयर करें और अगर कोई दिक्कत आती है तो हमें कमेंट में जरूर बतायें।

FAQs –

Q. पेटीएम से फ्री मोबाइल रिचार्ज कैसे करे?

Ans – Paytm से आप फ्री रिचार्ज दूसरे मोबाइल ऐप से पेटीएम में पैसे कमाकर कर सकते है जिसके लिए आपको यह पोस्ट Paytm Me Paise Kamane Wale App पढ़ने की जरूरत होगी।

Q. पेटीएम से रिचार्ज करने पर कैशबैक कैसे मिलेगा?

Ans – पेटीएम से रिचार्ज करके कैशबैक पाने के लिए आप प्रोमो कोड या ऑफर का Use कर सकते है जिसमें आपको 10 रूपये से 30 रूपये तक आपको Paytm Wallet में कैशबैक मिल जायेगा।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment