Paytm Se Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye 2024

क्या आप भी मोबाइल रिचार्ज  से पैसे कमाना चाहते हैं आज की पोस्ट में मै यही बात करूँगा कि आप Paytm Se Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye आज मोबाइल रिचार्ज सभी के लिए एक जरूरी पार्ट है।

इसके बिना बहुत से काम रूक जाते हैं इस लिए लोग एक टाइम का खाना भूल सकते हैं लेकिन मोबाइल रिचार्ज करवाना नही भुलते हैं ऐसे में आपके एक अवसर है पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए का तरीका सीखने का, जिससे आप भी पैसे कमा सके।

आज भारत में कई करोड़ो लोग मोबाइल उपयोग करते हैं और उसमें रिचार्ज करवाते है ऐसे में मोबाइल रिचार्ज से पैसे कमाना एक अच्छा विकल्प है अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Paytm Se Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye? तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाए

अगर आप Paytm से Recharge करके पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूँ अब आप Paytm Recharge से पैसे नही कमा सकते हैं वो जमाना गया जब 50 रूपये के रिचार्ज पर 50 रूपये Cashback मिलता था आज 50 क्या 500 रूपये के भी रिचार्ज करोगे तो एक रूपये भी पेटीएम से नही मिलेगा।

Paytm Se Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye
Paytm Se Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye

पहले पेटीएम में हर रिचार्ज पर आपको कुछ कैशबैक मिल जाता था जिसमें कुछ प्रोमोकोड थे और कुछ मोबाइल रिचार्ज ऑफर थे जिनसे आप Paytm से काफी पैसे कमा लेते थे।

लेकिन आज आप पेटीएम से रिचार्ज करेंगे तो कुछ भी नही मिलेगा मैने भी पेटीएम से काफी पैसे कमाए हैं लेकिन कुछ दिन पहले मैने पेटीएम को Delete कर दिया क्योकि इसमें रिचार्ज से कोई पैसे  या कैशबैक नही मिल रहे थे।

दोस्तो ये बात शायद कुछ लोगो को सही ना लगे क्योकि कुछ लोग Paytm से सिर्फ आपना रिचार्ज करते हैं और सिर्फ अपने लिए Paytm Use करते हैं Paytm में बहुत चीजे हैं जो काफी अच्छी हैं पेटिएम की ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी ये पोस्ट पढ़ सकते हैं।

लेकिन जो मेरा इस पोस्ट से जानकारी देने का मकसद है कि पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए तो अब आप पेेटीएम सेे पैैसे नही कमा सकते हैं क्योकि Paytm ने मोबाइल रिचार्ज केे बहुुुत से ऑफर ही बंंद कर दिए और प्रोमोकोड भी सब बंद कर दिए हैं।

अगर आपको मोबाइल रिचार्ज से पैसे कमाने है तो पेटीएम को छोड़कर दूसरी Apps को use कर सकते हैं जैसे freecharge, mobikwik, trubalance या और भी बहुत से एप्स हैं इसके लिए आप हमारी ये पोस्ट पढ़ सकते हैं।

इस समय पेटीएम से रिचार्ज करने पर सिर्फ पेटिएम कैशबैक प्वाइंट मिलते है वो भी 10 प्वाइंट या 20 प्वाइंट मिलते है अगर इसको आप रूपये में कनवर्ट करें तो 1 रूपया भी नही होगा ऐसे में आप पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमा सकते है।

Paytm Se Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye
Paytm Se Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye

मेरी आप से यही राय रहेगी कि मोबाइल रिचार्ज से पैसे कमाना है तो आप दूसरी App का उपयोग करे क्योकि इसमें आप महीने में 10 रूपये भी कैशबैक के तौर पर नही कमा सकते है।

हाँ अगर आप दिन भर में 400 -500 लोगो का मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो हर रिचार्ज 49, 149, 199, 249 इस तरह के होने के कारण आप हर रिचार्ज पर 1 रूपये ग्राहक से मिल जाता है वो सभी ग्राहक से नही क्योकि कुछ ये 1 रूपये भी मांग लेते है और आपको देना भी पढ़ेगा।

अगर आपने सच सोचा है कि आपको मोबाइल रिचार्ज से ही पैसे कमाना है तो आप एक मोबाइल रिचार्ज रिटेलर बन सकते है क्योकि यहाँ पर आपको Sim Card कंपनियो के तरफ से आपको कमीशन मिलता है जिससे आप अच्छी Earning कर सकते है।

FAQs: Paytm Se Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye

पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करने में कितना कमीशन मिलता है?

कोई निश्चित नही है यहाँ ये 1-2 रूपये से लेकर 50 रूपये प्रति रिचार्ज मिल सकता है

पेटीएम पर फ्री में पैसे कैसे कमाए?

इसके लिए कई तरीके जिसकी पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट पेटीएम से पैसे कैसे कमाए में दिया है जिसे आप पढ सकते है

तो आशा करता हूँ Paytm Se Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी इस पोस्ट में मैने जो जानकारी दी वो मैने खुद उपयोग की और वही इस पोस्ट में लिखा है अगर आपके मन में इस पोस्ट जुड़े कोई भी संदेह हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ facebook, Twittter और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें और ऐसी ही नई – नई जानकारी तुरंत पाने के लिए हमें Instagram पर फॉलो करें।।

धन्यवाद

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment