यूट्यूब व्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए 2024 – पूरा तरीका हिंदी में

Youtube Vlog Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए? आपने Blog और Vlog के बारे में सुना होगा लेकिन बहुत से लोग इसके बारे में नही जानते है कि Blog और Vlog क्या होता है, इसमें अंतर क्या है यह कैसे बनाया जाता है तो आज की पोस्ट इसी बारे में है जिसमें हम आपको अपना खुद का व्लॉग बनाने और इससे ऑनलाइन पैसे कमाने की पूरी जानकारी दूंगा।

पिछली कई पोस्ट में हमने ब्लॉग या ब्लॉगिंग क्या है इसकी जानकारी दिया है लेकिन यह पोस्ट Vlog बनाने के बारे में है तो Vlog बनाना मतलब Youtube पर चैनल बनाना और वहाँ Video Upload करना होता है जबकि Blog का मतलब गूगल पर वेबसाइट बनाने से है जहाँ आप Text के रूप में जानकारी लिखकर शेयर करते है।

अगर आपको ब्लॉग बनाने का तरीका जानना है तो आप यह पोस्ट पढ सकते है जहाँ हमने ब्लॉगर और वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग बनाने का तरीका बताया है लेकिन अगर आप Vlog बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े जिसमें आपको यूट्यूब पर व्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए? की पूरी जानकारी मिल जायेगी।

व्लॉग क्या होता है?

Vlog एक Video कंटेट होता है जिसमें आप किसी Video के माध्यम से अपनी लाइफ स्टाइल या अपने बारे में कोई Video बनाकर उसे किसी प्लेटफार्म पर शेयर करते है जिसके लिए आज के समय में Youtube सबसे पापुर है।

अगर आप Youtube पर अपना चैनल बनाकर अपनी Video बनाकर शेयर करते है तो यह कार्य ही व्लॉगिंग कहलाता है और जो Video आप शेयर करते है वह व्लॉग होता है और यह व्लॉग बनाने वाला व्यक्ति व्लॉगर कहलाता है।

Youtube Vlog Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए

व्लॉग को आप आसान भाषा में यह समझे कि Youtube पर चैनल बनाकर Video शेयर करना ही व्लॉग होता है तो की पोस्ट में हम आपको यही जानकारी देगे कि आप यूट्यूब पर फ्री में व्लॉग कैसे बना सकते है और इससे अच्छा पैसा कैसे कमा सकते है।

Paisa Kamane Wala App

व्लॉग किस टॉपिक पर बनाये?

अगर आप Youtube Vlog बनाकर अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आपको व्लॉग बनाने से पहले व्लॉग टॉपिक का चयन करना चाहिए, Vlog टॉपिक मतलब अपने व्लॉग के लिए एक विषय, जिस विषय पर आप ज्यादा से ज्यादा वीडियो बना सके और उसे शेयर कर सके।

यहाँ आप Vlog के लिए कोई भी टॉपिक चुन सकते है जिस टॉपिक में आपकी खास रूचि हो और उस टॉपिक की अच्छी जानकारी हो यहाँ आप कोई नॉलेजबल टॉपिक चुन सकते है, फिल्म, गाने, कॉमेडी कुछ भी चुन सकते है और उस टॉपिक पर अपना व्लॉग बना सकते है।

अगर आपको Vlog बनाने का सही टॉपिक नही मिल रहा है तो इसके लिए आप यह पोस्ट Youtube पर किस Topic पर विडियो बनाए पढ़ सकते है जिसमें हमने 40 से अधिक Youtube Video टॉपिक के बारे में बताया है जिसमें से कोई भी टॉपिक चुन कर उस पर अपना खुद व्लॉग बना सकते है।

मोबाइल से व्लॉग कैसे बनाये?

यहाँ एक व्लॉग बनाने में अधिकतर लोगो के Question होते है कि Mobile Se Vlog Kaise Banaye क्योकि अधितर लोगो के पास लैपटॉप/कंप्यूटर नही होता है ऐसे में क्या मोबाइल से व्लॉग बनाकर व्लॉगिंग कर सकते है।

तो इसका आसान सा उत्तर है कि हाँ मोबाइल से व्लॉग बना या जा सकता है और मोबाइल से ही व्लॉगिंग करके अच्छा पैसा भी कमाया जा सकता है इसलिए अगर आपके पास भी लैपटॉप/कंप्यूटर नही है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नही है।

क्योकि इस पोस्ट में मैं जो भी तरीका बताउंगा वो मोबाइल के लिए बताउंगा जिससे आप मोबाइल, लैपटॉप/कंप्यूटर किसी से भी अपना खुद का व्लॉग बना सकते है और पैसा भी कमा सकते है तो आइए जानते है व्लॉग कैसे बनाते हैं।

Youtube Par Vlog Kaise Banaye

दोस्तो Youtube पर Vlog बनाना बहुत ही आसान है साथ में यह टोटली फ्री भी है जिसके लिए आपको मात्र एक Google की Email Id की जरूरत होगी जिससे आप Youtube में लॉगइन करके यहाँ पर व्लॉग बना सकते है जिसका तरीका इस प्रकार है।

Step 1. Youtube.com की वेबसाइट या App Open करे

यहाँ यूट्यूब पर व्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको Youtube.com की वेबसाइट पर जाना है अगर आप मोबाइल से यह व्लॉग बनाना चाहते है तो आप Youtube App Open कर सकते है दोतो तरीका सेम होगा लेकिन हम यहाँ Youtube App का ही Use करेंगे।

Step 2. अपने Logo आइकन पर कि्लक करे

जब आप Youtube App ओपन करते है यहाँ आपको बहुत सी Youtube की वीडियो दिखाई देती है।

Youtube Vlog Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए

लेकिन अगर आप ऊपर कोने में देखते है तो यहाँ पर आपको Logo का ऑइकन दिखाई देता है तो इसी “Logo” पर कि्लक करे।

Step 3. Google की Email ID से लॉगइन करे

जब आप Logo पर कि्लक करते है यह आपको लॉगइन पेज पर ले जाता है।

Youtube Vlog Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए

तो यहाँ पर आपको Google की कोई Email Id डालना है फिर इस Email Id का पासवर्ड देकर Youtube में लॉगइन कर लेना हैै।

Step 4. फिर से Logo आइकन पर कि्लक करे

जब आप Youtube App पर लॉगइन हो जाते है यहाँ Logo आइकन में आपकी प्रोफाइल फोटो दिखाई देती है अगर आपकी प्रोफाइल फोटो सेट होगी।

यूट्यूब व्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

तो यहाँ पर आपको फिर इसी प्रोफाइल फोटो अर्थात लोगो पर कि्लक करना है।

Step 5. Your Channel पर कि्लक करे

जब आप दूबारा इस Logo आइकन पर कि्लक करते है यहाँ पर बहुत से ऑप्शन ओपन होता है

यूट्यूब व्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

तो यहाँ पर अब आपको “Your Channel” पर कि्लक करना है जैसा चित्र में दिखाया गया है।

Step 6. चैनल नाम दें और Create Channel पर कि्लक करे

जैसे ही आप Your Channel पर कि्लक करते है यहाँ पर चैनल बनाने अर्थात व्लॉग बनाने का ऑप्शन आ जाता है।

Youtube Vlog Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए

अब आपको Name में अपने चैनल का नाम देना है, ऊपर में चैनल का लोगो लगा सकते है या चेंज कर सकते है इतनी जानकारी भरने के बाद नीचे “Create Channel पर कि्लक करना है।

Step 7. आपका यूट्यूब व्लॉग बन चुका है

जैसे ही आप इतना कर लेते है आपका Youtube पर Vlog बन जाता है जिसको आप Youtube Channel बनाना भी कह सकते है।

तो इस तरह आप अपना खुद का यूट्यूब पर व्लॉग बना सकते है लेकिन इस व्लॉग को अभी अच्छे से डिजाइन करना होगा मतलब प्रोफेशनल बनाना होगा तब आप यहाँ Video बनकर शेयर कर सकते है और पैसे कमा सकते है तो आइए अब जानते है कि इस व्लॉग को आप प्रोफाइल व्लॉग कैसे बना सकते है।

यूट्यूब व्लॉग को प्रोफेशनल व्लॉग कैसे बनाये?

अपने फ्री यूट्यूब व्लॉग को प्रोफेशनल बनाने के लिए आपको अपने चैनल को कस्टोमाइज करना होगा और सुन्दर बनाना होगा जिसका तरीका इस प्रकार है।

Step 1. अपने Youtube Channel Logo बनाए उसे अपलोड करे जिसका साइज 2560px X 1440px होना चाहिए।

Step 2. अपने Youtube Channel का About Add करे जिसमें अपने बारे में और चैनल के बारे में जानकारी देना है।

Step 3. Youtube Channel का अच्छा Art बनाएं उसे सही से सेट करे।

Step 4. अपने व्लॉग काIntro बनाएं जो आपको सभी Vlog Video में Use करना है।

Step 5. Vlog Video का प्लेलिस्ट बनाये ताकि User आपका कोई भी Vlog Video आसानी से खोज सके देख सके।

पहला व्लॉग वीडियो कैसे बनाये?

जब आपका Vlog बनकर रेडी हो जाता है तो आपको अपना पहला व्लॉग वीडियो बनाकर अपलोड करना होता है जिसके लिए आपको अच्छा माइक और अच्छा कैमरा की जरूरत होती है अगर आपके यह नही है तो आप मोबाइल से यह कार्य कर सकते है।

यहाँ Vlog Video बनाने के लिए मोबाइल कैमरा और माइक का Use कर सकते है फिर Video Editing App का Use करते उस वीडियो को Edit कर सकते है और अच्छा से अच्छा बना सकते है।

जब आपकी Video बनकर रेडी हो जाती है तब आपको अपना Youtube Channel Open करना और नीचे (+) प्लस के ऑप्शन पर कि्लक करके Vlog Video अपलोड कर सकते है फिर बाद में आप इस Video की सेटिंग कर सकते है जिसके बाद यह Video Youtube पर कोई भी देख सकता है।

अगर आपको अच्छा वीडियो बनाना नही आता है तो आप यह पोस्ट यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते है जिसमें हमने वीडियो बनाने की स्टेट बाई स्टेप जानकारी दिया है जो Vlog Video बनाने में आपकी काफी हेल्प करेगी।

यूट्यूब व्लॉग से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तो व्लॉग यानि Youtube Channel से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ अच्छी वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा अपने शब्सक्राइबर बनाना होगा जब आपके Youtube Channel पर 1000 शब्सक्राइबर और 4 हजार घण्टे का वॉचटाइम पूरा हो जाता है तब आप इस व्लॉग से पैसे कमाना शुरू कर सकते है

तो चलिए जानते है कि यूट्यूब व्लॉग से पैसे कैसे कमाए

  • Google Adsense से पैसे कमाए
  • Sponsorship लेकर पैसे कमाए
  • Product Selling करके पैसे कमाए
  • Refer And Earn के द्वारा पैसे कमाए
  • URL Shortener के द्वारा पैसे कमाए
  • Services Selling करके पैसे कमाए
  • Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

FAQs: Youtube Vlog Kaise Banaye

Q. गूगल पर व्लॉग कैसे बनाये?

Ans – गूगल पर व्लॉग बनाना मतलब यूट्यूब चैनल बनाना ही होता है क्योकि Youtube Google का ही प्रोडक्ट है इसलिए बहुत से लोग इसे गूगल व्लॉग के नाम से जानते है जिसे बनाने का तरीका मैने इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताया है।

Q. क्या मुझे 2024 में व्लॉग शुरू करना चाहिए?

Ans – जी हाँ बिल्कुल शुरू करना चाहिए क्योकि आज 2024 में सबसे ज्यादा लोग Youtube पर Video ही देखते है और आने वाले समय में और भी ज्यादा लोग देखेगे ऐसे में आपके यूट्यूब व्लॉग बनाना काफी फायदे मंद हो सकता है।

Q. व्लॉग बनाने का कितना खर्च आता है?

Ans – यूट्यूब पर व्लॉग बनानो का कोई भी खर्च नही है यह पूरी तरह फ्री है लेकिन अगर आपको यह व्लॉग बनाना नही आता है तो आप किसी दूसरे व्यक्ति से यह व्लॉग बनवा सकते है जिसके लिए पैसे देना होगा।

Q. सफल व्लॉगर कैसे बने

Ans – Successful Vlogger बनाने के लिए Youtube पर चैनल बनाने के साथ डेली अच्छी वीडियो अपलोड करना होगा जब आपको वीडियो लोगो के पसंद आयेगी तो आपको लॉखो शब्सक्राइबर मिलेगे जिससे आप सफल व्लॉगर बन सकते है

यह पोस्ट जरूर पढे

निष्कर्ष – यूट्यूब व्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

तो यह थी कुछ जानकारी Vlog बनाने के बारे में जिसमे आपने जान व्लॉग क्या होता है और Youtube Vlog Kaise Banaye जिसमें हमने व्लॉग टॉपिक चुनने से लेकर व्लॉग बनाने और पैसे कमाने की पूरी जानकारी विस्तार से दिया है।

आशा करता हूँ ये जानकारी आपके लिए उपयेगी रही होगी जिसमें आपको यूट्यूब में व्लॉग कैसे बनाये की पूरी जानकारी मिली होगी यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करे और कोई समस्या या सुझाव हो तो कमेंट में लिख सकते है।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

2 thoughts on “यूट्यूब व्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए 2024 – पूरा तरीका हिंदी में”

Leave a Comment