यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करे 2024 (टॉप 10 तरीके)

YouTube Channel बनाने के बाद हर व्यक्ति केवल यही सोचता रहता है कि Youtube Channel Grow Kaise Kare? ऐसा क्या करूँ जिससे मेरा YouTube Channel Grow हो जाए इसी बिच में वो काफी गलतियां भी कर देते है जो उन्ही बिलकुल नही करनी चाहिए थी इन्ही गलतियों के वजह से बाद में काफी समस्या हो जाती है.

सबसे पहले तो आप ये जान लीजिये की YouTube Channel Grow कैसे करें का मतलब ये नही होता है की आप अपने Channel पर Subscriber Count बढ़ा लो आपके Videos को Audience देखे और पसंद भी करे तब जाके आपका चैनल बढ़ता होता है.

यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर और व्यूज बढ़ने के लिए हमने यहाँ पर आपको वो सभी चीज़े बताई हुई है जो की दुसरे लोग अपने YouTube Paid Course में बताते है

YouTube Channel Grow कैसे करें

अगर आप भी अपने YouTube Channel पर Views बढ़ाना चाहते है या अपने Videos को Rank करवाना चाहते है तो उसके लिए हमने कुछ YouTube Tips के बारे में बताया हुआ है जिससे आपको काफी मदद मिलेगी फिर आप अपने चैनल को Grow कर सकते है.

YouTube Channel Grow Kaise Kare

कुछ लोग YouTube का इस्तेमाल केवल अपने मनोरंजन के लिए करते है तो कुछ लोग YouTube से लाखो या करोड़ो रूपए भी कमा रहे है, अगर आप भी YouTube से पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको इसके बारे में सभी चीज़े सीखनी होंगी तभी जाकर आप खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमा पायेंगे

अगर आपको यूट्यूब के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमारे ब्लॉग के YouTube Tips वाले केटेगरी में जाकर सिख सकते है आज हम आपको YouTube Channel Grow कैसे करते है इसके बारे में जानकारी देने जा रहे है.

यूट्यूब चैनल ग्रो करने के लिए कोई भी ऐसा सीक्रेट सेटिंग नही होता है जिसको चालू करने के बाद आपके चैनल पर व्यूज की बारिस हो जाए इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी तभी जाकर आपको यूट्यूब पर सफलता हाथ लगेगी.

अगर आप ऐसा सोचता है की मैं 5-10 विडियो बनाऊंगा और उन्ही से चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ने लग जायेंगे तो ऐसा हो पाना संभव नही है क्योंकि इतने विडियो बनाने के बाद तक तो आप यही सिख बाते है की यूट्यूब पर विडियो कैसे बनाये जाते है.

यदि आप वाकई में अपने चैनल को ग्रो करना चाहते है तो उसके लिए हमने आपको यहाँ पर कुछ ऐसे तरीके तरीके बताये हुए है जिनको फॉलो करके काफी लोगों ने अपने चैनल पर लाखो व्यूज लिए हुए है

1. सही टॉपिक का चुनाव करे

अब सबसे बड़ी लोग यही पर करते है की जिस तरह का Content वो देखते है उसी टॉपिक पर वो अपना चैनल शुरू कर देते है फिर कुछ विडियो बनाने के बाद में जब व्यूज नही आते है तो निराश होकर काम करना छोड़ देते है.

जबकि आपको पहले ये चुनना होता है की आप किस टॉपिक पर बाकी Creators से अच्छे और ज्यादा विडियो बना सकते है, आप ये देखिये आपको किस बारे में ज्यादा जानकारी है जैसे अगर आप टीचर है तो Study रिलेटेड विडियो बना सकते है या आपको पेड़-पौधों के बारे में जानकारी है तो Plants पर भी चैनल बनाये जा सकते है.

इसके बाद आप पहले की कम से कम 30-50 YouTube Video Topics को एक कॉपी या नोटपैड में लिख लीजिये जिससे आपको चैनल बनाने के बाद ये न सोचना पड़े की अब किस टॉपिक पर विडियो बनाऊ

2. कीवर्ड रिसर्च करे

यदि आप यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए अच्छी तरह से कीवर्ड रिसर्च करते है तो यह आपके यूट्यूब चैनल को ग्रो करने में काफी मदद कर सकता है क्योकि बहुत से लोग अलग – अलग कीवर्ड यूट्यूब पर सर्च करते रहते है जिनकी उन्हे जरूरत होती है

आपको ऐसे कीवर्ड रिसर्च करना होगा जो सबसे ज्यादा यूट्यूब पर सर्च किये जाते है और फिर उस कीवर्ड पर बेस्ट वीडियो बनाकर यूट्यूब पर रैंक करना होगा जिससे सबसे ज्यादा आपकी वीडियो सर्च में आयेगी जिससे आपको ज्यादा Views और शब्सक्राइबर मिलेगे जो आपके यूट्यूब चैनल को ग्रो करेगा

इसके लिए आपको कुछ यूट्यूब कीवर्ड रिसर्च टूल का उपयोग करना होगा जो कीवर्ड का सर्च वैल्यूम, कीवर्ड डिफकल्टी आदि बता सके जिससे आप अच्छा कीवर्ड रिसर्च कर पाये और उस कीवर्ड पर वीडियो बनाकर रैंक कर सके

3. Searchable Content या Trending Content बनाने का प्रयास करें  

आपने ये काफी सुना होगा की Trending Topic पर विडियो बनाने से व्यूज मिल जाते है जो बात बिलकुल सही भी है मगर इसमें ये दिक्कत है की फिर जैसे ही वो Trend ख़तम होगा आपके चैनल पर व्यूज आना बंद हो जाते है.

इस स्तिथि में सबसे बढ़िया चीज़ है की आप Trending Topic के साथ में ही Searchable Content जिसका मतलब है की ऐसा Content जिसे Audience Search करके देखती है इस तरह के विडियो बनाने पर आपका विडियो Rank करेगा जिसके मदद से आपको हमेशा व्यूज मिलते ही रहेंगे और इससे आपके Real Subscribers भी Increase होंगे.

बस इसमें आपको इस बात का ध्यान रखना है की आप जो भी विडियो बनाये उससे पहले एक बढ़िया YouTube Video Script जरुर लिख ले ताकि बाद में आप विडियो बनाते समय चीज़े भूले न और ज्यादा अच्छा विडियो बनाने से लोग आपके विडियो को अंत तक भी देखेंगे जिससे आपको Ranking में भी लाभ मिलेगा.

सक्सेसफुल यूट्यूबर कैसे बने और पैसे कैसे कमाए

4. Title, Thumbnail और Tags पर जरुर ध्यान दे

विडियो बनाने से पहले ही आपको अपने विडियो के लिए Title, Thumbnail & Tags (Keywords) तैयार करने पडते है ताकि बाद में विडियो अपलोड करने में कोई भी देरी न हो. सबसे पहले बात करते है टाइटल की तो ये बहुत ही जरुरी चीज़ होती है आपने किस बारे में विडियो बनाया है ये आपके Video Title से ही मालूम चल पाटा है.

इसलिए आप Video Title लिखते समय उसमे Brackets के अन्दर कुछ ऐसी चीज़े लिख सकते है जिसको देखकर लोग आपके विडियो को क्लिक कर दे जैसे की :- No Clickbait, In One Click, Easily.etc अपने विडियो टॉपिक के अनुसार आप इन्हें लिख सकते है, इस तरह के चीज़े देखकर लोग आपके विडियो पर क्लिक जरुर करेंगे.

Thumbnail बनाने के लिए आपको काफी समय देना पड़ेगा क्योंकि इसके वजह से आपका विडियो HIghlight होता है इसीलिए आपको अपना Thumbnail ऐसा बनाना चाहिए की जिसे देखते ही लोग क्लिक कर दे ऐसे थंबनेल बनाने के लिए आपको थोडा सीखना पड़ेगा.

थंबनेल ऐसा बनना चाहिए जिसे देखते ही ये समझ में आ जाए की विडियो किस बारे में और अगर आप चाहे तो उस पर Text लिखकर थोडा-बहुत Clickbait भी कर सकते है.

किसी भी विडियो के लिए Tags या Keywords सबसे महतवपूर्ण होता है इसी के वजह से आपका विडियो Rank हो पाता है Keywords Research करने के लिए YouTube Studio New Update में Analytics में जाकर Research Tab दिया है.

जिसका उपयोग आप Keyword खोजने के लिए कर सकते है इसमें आप अपने विडियो का Topic लिखिए और फिर आप उससे Related Tags के Search Volume और Competition दिखा देंगे जिसमे से आपको शुरू में Low Competition वाले Keywords पर ही काम करना होता है.

यूट्यूब से 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते है

5. Video की Quality अच्छी रखे 

Video Quality बढ़िया रखने से मेरा मतलब ये नही है आप पहली विडियो ही DSLR Camera से बनाये आपके पास जो भी मोबाइल है उसी से विडियो बनाओ मगर ये ध्यान दीजिये की क्वालिटी सही आ रही है या नही अगर विडियो में अँधेरा आ रहा है तो आप Outdoor में Video Shoot कर लीजिये इससे Best Quality नही मिल पाएगी.

यदि आप Lights का इस्तेमाल कर रहे है तो कौन-सी लाइट कहाँ लगाने से बेहतर Quality आएगी इसके बारे में सीखिए. इन सभी काम के बाद आप किसी ऐसे जगह पर अपनी विडियो Shoot करे जहाँ पर शोर न होता हो यानी की आप जो कुछ भी अपने विडियो में बोल रहे है वो सभी चीज़े विडियो देखने वाले व्यक्ति को समझ में आनी चाहिए.

अच्छी Audio Record करने के लिए आप Boya का माइक खरीद सकते है इसमें आपको कम पैसो में ही बेहतर Quality मिल जायेगी.

अंत में जैसा हमने आपको बताया था की आप YouTube Video Script जरुर लिखे इससे आपको विडियो बनाने में आसानी होगी और अच्छी Script लिख लेने के वजह से ज़्यादातर लोग आप विडियो को अंत तक देखेंगे जिससे आपके विडियो का Watch-Time भी बढेगा.

Youtube Par Video Kaise Banaye

6. Consistency बनाये रखे 

YouTube पर काम करने वाले अधिकतर Creator Consistent रहकर विडियो अपलोड नही पाते है इसी के वजह से बाद में उनके चैनल पर व्यूज नही आ पाते है, इसीलिए YouTube Channel Grow करने के लिए आपको Consistent रहना भी सबसे ज्यादा जरुरी है.

शायद आपको ऐसा लगता होगा की 10 मिनट की विडियो बनाने में ज्यादा समय नही लगता होगा वैसे ये बात इस पर भी निर्भर करती है की आप किस तरह के विडियो बना रहे है कुछ लोगों को तो 10 मिनट का विडियो बनाने में 7-8 घंटे भी लग जाते है.

7. ब्लॉग या सोशल मीडिया पर शेयर करे

दोस्तों यह काफी जरूरी होता है कि आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए ब्लॉग/वेबसाइट और सभी सोशल मिडिया एकाउंट बनाये और वहाँ पर अपनी वीडियो को शेयर करे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वीडियो तक पहुच पाये

क्योकि जब आप नया यूट्यूब चैनल बनाते है तो इसके बारे में किसी को पता नही होता है ऐसे में आप ब्लॉग और सोशल मिडिया के जरिए ज्यादा लोगो तक अपने यूट्यूब चैनल और वीडियो को पहुंचा सकते है और अपने यूट्यूब चैनल को तेजी से ग्रो कर सकते है

ऐसा करने से आपको कई तरह के फायदे होगे पहला – आपकी यूट्यूब चैनल ग्रो होगा, वीडियो वायल होती है, ब्लॉग और सोशल मिडिया से भी लॉखो की कमाई कर सकते है जो हो सकता है आपके यूट्यूब चैनल से भी ज्यादा कमाई यहाँ से हो सकती है

8. YouTubers के साथ Collaborate करें

यूट्यूब पर बहुत से बड़े – बड़े यूट्यूबर भी है अगर आप उनके साथ Collaborate करते है तो आपके यूट्यूब चैनल को काफी फायदा हो सकता है क्योकि बड़े यूट्यूब केे पास लॉखो – करोडो शब्सक्राइबर होते है उनका कुछ % भी आपको मिल जाय तो आप तुरंत ग्रो कर सकते है

उदाहरण के लिए कुछ समय पहले संदीप माहेस्वरी के चैनल पर बहुत से यूट्यूबर जाकर अपना इंटरनेट व्यू दे रहे थे जिससे दोनो के चैनल ग्रो हो रहे थे क्योकि ऐसे में एक दूसरे के शब्सक्राइबर एक दूसरे के चैनल को शब्सक्राइबर करते है इस तरह आप भी कर सकते है

अगर आप बिल्कुल नये यूट्यूबर है तो आप भले ही संदीप माहेश्वरी के चैनल पर ना जा सके लेकिन उनसे छोटे यूट्यूबर के चैनल पर जा सकते है या अपने चैनल पर बुला सकते है और एक दूसरे को Collaborate करके अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो कर सकते है

9. लोगो को Sponsorship दें

यदि आप थोड़े पुराने यूट्यूबर हो चुके है और यूट्यूब से कुछ पैसे कमा लेते है तो आप लोगो को Sponsorship देकर अपने यूट्यूब चैनल का प्रमोशन कर सकते है जो आपके यूट्यूब को और ज्यादा ग्रो करने में काफी मदद करेगा

इसके लिए आपको अपने यूट्यूब वीडियो के कुछ टॉपिक से रिलेटेड यूट्यूब चैनल, ब्लॉग/वेबसाइट या सोशल मिडिया यूजर को खोजना होगा और उन्हे Sponsorship देना होगा जिससे वह आपके चैनल को अपने प्लेटफार्म पर प्रमोट करे

इस कार्य के लिए आपको 50 से डॉलर प्रति Sponsorship देना होगा लेकिन यह चैनल के लिए काफी फायदे मंद होगा जितना आप पैसा पेय करेगे उससे कही ज्यादा अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करके कमा सकते है

10. विज्ञापन में निवेश करें

आज के समय (Ads)विज्ञापन किसी बिजनेस को ग्रो करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है लेकिन इस कार्य के लिए आपको पैसे देने होगे चाहे वह Google Ads हो, Facebook Ads हो या कोई भी Ads नेटवर्क हो वहाँ पर Ads चलाकर यूट्यूब चैनल को विकसित कर सकते है

यह कार्य उन यूट्यूब के लिए है जो Affiliate Marketing के जरिए यूट्यूब चैनल से लॉखो कमाना चाहते है तो वह किसी Ads नेटवर्क के जरिए अपने यूट्यूब चैनल या वीडियो का प्रचार कर सकते है जो आपके लिए काफी फायदे मंद होगा

FAQs –

यूट्यूब चैनल को जल्दी से ग्रो कैसे करें?

इसके लिए हमने इस पोस्ट में 10 तरीके बताया है जिसका आप उपयोग कर सकते है

यूट्यूब चैनल तेजी से कैसे बढ़ाये?

Collaborate, सोशल मीडिया शेयर, प्रचार और सही वीडियो बनाकर चैनल तेजी से बढा सकते है

यूट्यूब चैनल को बढ़ने में कितना समय लगता है?

यह आपने काम के ऊपर है जिसमें एक महीने से एक साल का समय लग सकता है

1 दिन में यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे पाएं?

यूट्यूब पर शब्सक्राइबर बढाने के लिए आप यह पोस्ट पढ सकते है जिसमें हमने कई तरीके बताया है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करे

तो दोस्तों मैंने यहाँ पर पिछले कुछ वर्षो में जितना भी YouTube Channel Grow Kaise Kare के बारे में सिखा है उनमे से वो सभी बातें बताई हुई है जो वाकई में काम करती है अगर आपको भी अपने YouTube Channel पर Subscriber और Views बढाने है तो उसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गये YouTube Tips को जरुर Follow करें और इस पोस्ट को शेयर करे

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

1 thought on “यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करे 2024 (टॉप 10 तरीके)”

Leave a Comment