Youtube Channel का ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाए 2024

अगर आप एक Youtuber है और अपने Youtube Channel का ब्लॉग कैसे बनाएं? का तरीका जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है जिसमें हम Blog Kaise Banaye Youtube की पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

आपको पता होगा ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा तरीका Youtube और Blog है यहाँ पर बहुत से लोगो के पास Youtube Channel तो है जिससे वो पैसे कमाते है लेकिन उनके पास ब्लॉग नही है।

और वो चाहते है कि वो अपने Youtube Par Blog Kaise Banaye लेकिन उन्हे पता नही है कि Youtube का Blog कैसे बनाया जाता है? तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नही है आज हम आपकी इसी समस्या समाधान लेकर आये है।

जब कोई भी कोई व्यक्ति ब्लॉगिंग शुरू करना चाहता है खास करके वो लोग जिनके पास Youtube Channel नही है तो उसके लिए ब्लॉगिंग में सक्सेज होना और सक्सेजफुल ब्लॉगर बनना थोड़ा मुश्किल का काम होता है।

Youtube Channel का ब्लॉग कैसे बनाएं

लेकिन अगर आपके पास एक अच्छा अच्छा Youtube Channel है तो आप बहुत आसानी से ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग भी शुरू कर सकते है जिससे आपके सक्सेज होने के भी 100% चांस होते है इसलिए आज बहुत से सक्सेजफुल यूट्यूबर अपने Youtube पर ब्लॉग बनाना चाहते है।

वैसे ये समस्या सिर्फ Youtuber की नही है ऐसी समस्या बहुत से ब्लॉगरो के साथ भी है जैसे – किसी पास Youtube Channel है तो ब्लॉग नही है और किसी के पास ब्लॉग है तो Youtube Channel नही है और कुछ लोग ऐसे भी है जिसके पास दोनो है।

जिनके पास Blog और Youtube दोनो है उनको क्या पूछना है उनकी तो चांदी ही है लेकिन हम यहाँ Youtube Channel का ब्लॉग कैसे बनाएं का तरीका जानने वाले है कि YouTube Blog Kaise Banaye और इसे बनाने कारण भी जानने वाले है तो आइए देखते है कि यूट्यूब चैनल का ब्लॉग कैसे बनाया जाता है।

ब्लॉग क्या होता है?

ब्लॉग क्या है एक तरह का वेबसाइट ही होता है जहाँ पर ज्यादा से ज्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखकर शेयर किया जाता है यहाँ भी कॉनसेप्ट लगभग YouTube की तरह ही सेम है बस YouTube पर आप Video Content शेयर करते है वही ब्लॉग पर Text Content शेयर किया है।

लेकिन इसके लिए आपको ब्लॉग बनाना होता है जिस तरह आप Youtube पर Video शेयर करने के लिए YouTube Channel बनाते है उसी प्रकार Blog पर Text Content शेयर करने के लिए Blog बनाना होता है।

यहाँ आपको Blog बनाने के बहुत से तरीके मिलते है जैसे आप फ्री में बिना पैसे खर्च किये भी ब्लॉग बना सकते है लेकिन आप चाहे तो कुछ पैसे खर्च करके थोड़ा फ्री ब्लॉग से अच्छा ब्लॉग बना सकते है जो फ्री ब्लॉग से कई गुना बेहतर होता है।

अगर हम ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीको की बात करे तो आप जितने तरीके से Youtube से पैसे कमाते है उससे भी कही ज्यादा तरीके से आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते है क्योकि Youtube में आप सिर्फ Google Adsense की Ads Use कर सकते है और ब्लॉग में कोई भी Ads नेटवर्क Use किया जा सकता है।

किसी भी YouTube Channel से ब्लॉग में हमेशा ज्यादा CPC मिलेगा यहाँ आप कम ट्रॉफिक पर ज्यादा Earning कर सकते है पैसा कमाने वाला ऐप और दूसरे तरीको से भा

Youtube Par Blog Kaise Banaye

अगर आपके पास भी Youtube Channel है जिसका आप Blog बनाना चाहते है तो मेरे हिसाब Youtube Channel का ब्लॉग बनाना सबसे आसान और सबसे अच्छा तरीका हो सकता है जहाँ आपको ज्यादा एफर्ट लगाने की जरूरत नही है आप चाहे तो Youtube के साथ ब्लॉग बनाकर Blogging भी कर सकते है।

या अगर आपको ब्लॉगिंग में रूचि नही है या Youtube के बाद ब्लॉगिंग का समय नही है तो अपने Youtube Channel नाम से ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग किसी दूसरे से करवा सकते है जिसके लिए आप एक Content Writer Hire कर सकते है जो आपके ब्लॉग को मैनेज करेंगा।

लेकिन Youtube Channel का ब्लॉग बनाने का जो मेन मकसद होता है वो कही न कही अपने Youtube Channel पर ब्लॉग से ट्रॉफिक लाने का होता है साथ ही उस ब्लॉग से भी पैसे कमाने का होता है जो आप यह ब्लॉग बनाकर आसानी से कर सकते है।

वैसे तो किसी भी Youtuber के लिए ब्लॉगिंग करना ज्यादा कठिन कार्य नही होना चाहिए लेकिन अगर आप ब्लॉग लिखने में रूचि नही रखते है या आपको ब्लॉग लिखना नही आता है इसके लिए आपको किसी कॉनटेंट राइटर को हायर कर सकते है और अपना ब्लॉग लिखवा सकते है।

अब ये आप डिपेंड करता है कि आप अपने ब्लॉग को खुद मैनेज करेंगे या किसी को हायर करके उससे मैनेज करवाते है लेकिन हम यहाँ बात कर रहे Youtube Channel का ब्लॉग कैसे बनाये के बारे में तो इसके लिए भी आपको कुछ आसान तरीके मिल जायेगे।

जैसे आप किसी ब्लॉगर को हायर करले उससे ब्लॉगिंग का सारा काम कराये चाहे वह Youtube Blog बनाने की बात हो, ब्लॉग पोस्ट लिखने की बात हो, या फिर ब्लॉगिंग का कोई भी कार्य हो एक ब्लॉगर आसानी से सभी कुछ मैनेज कर लेगा जिसके बदले आपको उसे पैसे देना होगा।

अब जाहिर सी बात है एक ब्लॉगर आपके लिए इतना कुछ काम करेगा उसका चार्ज भी हाई होगा डिपेंड करता है कि ब्लॉगर कितना पुराना है और उसे ब्लॉगिंग की कितनी नॉलेज है अगर आप एक ब्लॉगर का चार्ज देने के लिए तैयार है तो यह तरीका आपके लिए ज्यादा बेस्ट है।

लेकिन आप उतना चार्ज नही दे पा रहे है तो आइए हम आपको बताते है कि कम एफर्ट और कम खर्च में आप अपने Youtube Channel का ब्लॉग कैसे बना सकते है और उसे आसानी के साथ मैनेज भी कर सकते है।

Youtube Channel का ब्लॉग बनाना हो या किसी तरह का भी ब्लॉग बनाना हो ब्लॉग बनाने का तरीका तो एक ही होता है हाँ उस ब्लॉग की प्लॉनिंग अलग हो सकती है जो कुछ इस प्रकार से होगा।

Step 1. ब्लॉग के लिए विषय चुने

सबसे पहले आपको यह देखना है कि आपका Youtube Channel किस Niche (टॉपिक) पर है उसी टॉपिक पर आपको ब्लॉग बनाना है।

यहाँ मैं टॉपिक के बारे में ज्यादा डिटेल्स में नही जाउंगा क्योकि आप एक Youtuber है तो टॉपिक के बारे अच्छे से समझते ही होगे आपका Channel जिस टॉपिक पर हो वह टॉपिक चुने याँ टॉपिक की ज्यादा जानकारी के लिए यह पोस्ट ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये? पढ़े।

Step 2. ब्लॉग बनाने के लिए प्लेटफार्म चुने

अब आपको एक अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चनुना है जहाँ से आप ब्लॉग बनायेंगे और WordPress से बेहतर दूसरा Blogging प्लेटफार्म नही है लेकिन इस प्लेटफार्म पर आपको ब्लॉग बनाने के पैसे लगते है।

जहाँ आप कम से कम 2500 – 3000 इनवेस्ट करके Domain और Hosting खरीदकर ब्लॉग बनाते है लेकिन आप चाहे तो फ्री में Blogger पर ब्लॉग बना सकते है लेकिन मेरी राय है आप WordPress का ही चुनाव करे जहाँ आपका कम से कम एफर्ट में काम हो जायोगा।

Step 3. ब्लॉग के लिए Domain खरीदे

अब आपके Youtube Channel का जो Topic है उस टॉपिक से रिलेटेड एक Domain Name खरीदना होगा डोमेन खरीदने की ज्यादा जानकारी आपको इस पोस्ट GoDaddy Se Domain Kaise Kharide में मिल जायेगी

Step 4. ब्लॉग के लिए अच्छी होस्टिंग खरीदे

अब आपको एक अच्छी Web Hosting की जरूरत होगी, इंटरनेट पर बहुत सी अच्छी से अच्छी और खराब से खराब होस्टिंग है अच्छी होस्टिंग में अच्छा पैसा भी लगता है लेकिन कम पैसे अच्छी होस्टिंग खरीदने के लिए आप यह पोस्ट Hostinger से Hosting कैसे खरीदे पढ़ सकते है।

Hosting खरीदे लिंक 

Step 5. WordPress Blog Setup करे

सभी कुछ करने के बाद मुख्य काम आता है WordPress Blog Setup करना जिसके लिए आप यह पोस्ट पढ़ WordPress Blog Kaise Banaye कर अपना ब्लॉग सेटअप अर्थात Youtube Blog बना सकते है।

इस पोस्ट में मैने ब्लॉग सेटअप करने के साथ उसे अच्छे से डिजाइन का भी तरीका बताया जिसे पढ़कर आप अपने पूरा डिजाइन भी कर सकते है आइए अब हम जानते है ब्लॉग पोस्ट लिखने और इससे पैसे कमाने के बारे में।

Youtube Blog पर ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे और पब्लिश करे?

किसी ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट लिखने और पब्लिश करने का तरीका एक ही होता है कि आपको एक कीवर्ड रिसर्च करना होता है जिसका सर्च वैल्यूम अच्छा और कंपटीशन कम हो तो उस कीवर्ड पर आप ब्लॉग पोस्ट लिखकर उसे अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते है।

क्योकि आप एक Youtuber है तो कीवर्ड रिसर्च के बारे में जानते ही होगे लेकिन फिर भी Youtube Keyword Research और Blog Keyword Research में काफी अंतर है लेकिन फिर भी क्योकि आप Youtube का ब्लॉग बना रहे तो Youtube के कीवर्ड आप ब्लॉग में Use करके उसपर ब्लॉग पोस्ट बना सकते है।

मैं तो कहता हूँ सिर्फ कीवर्ड ही क्या, जो Video आपने अपने Youtube Channel पर Upload किया और उस Video में जो कुछ जानकारी दिया वही जानकारी आप अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखकर पब्लिश कर सकते है और वह Video भी ब्लॉग पोस्ट में Add कर सकते है।

यह ब्लॉग लिखने में बस आपको ध्यान देना है कि उस पोस्ट का आपको On Page SEO करना होगा यह Seo ब्लॉग पोस्ट लिखने का एक तरीका होता है जिसकी मदद से आप अपनी ब्लॉग पोस्ट को गूगल में अच्छी पोजिशन पर रैंक करा सकते है जिसको आसान भाषा में SEO Friendly Blog Post लिखना कहते है।

लेकिन अपनी ब्लॉग पोस्ट को गूगल में टॉप पोजिशन पर रैंक कराने के लिए सिर्फ SEO Friendly Blog Post लिखना ही पर्याप्त नही है इसके लिए आपको On Page SEO के साथ Off Page SEO, Local SEO, Technical SEO के साथ भी कई SEO है जो सीखकर अपने ब्लॉग में अप्लाई करना होगा और अपनी पोस्ट को SEO की मदद से गूगल में रैंक कराकर अपने ब्लॉग पर ट्राफिक लाना होगा।

और यह सारा कुछ काम करने समय लगेगा यह एक दिन काम नही है जब आपके ब्लॉग कुछ ट्रॉफिक आने लगता है तब आप इस Youtube Blog से पैसे कमाने के बारे में सोच सकते है आइए अब जानते है कि आप इस Youtube Blog से पैसे कैसे कमा सकते है।

Youtube Blog से पैसे कैसे कमाए?

Youtube की तरह ही ब्लॉग से भी पैसे कमाने के बहुत से तरीके है या यू समझ लिजिए कि जितने तरीके से आप Youtube में पैसे कमाते है उन्ही तरीको से आप Blogging में भी पैसे कमा सकते है चाहे वह Google Adsense हो या फिर Affiliate Marketing, Refer And Earn, स्पॉन्सर पोस्ट आदि।

जो Google Adsense आप Youtube में Use कर रहे है वही Google Adsense आप ब्लॉग में भी Use करते है इसके लिए आपको अपने ब्लॉग का उसी Google Adsense से Approvel लेना होगा जो Google Adsense Account आप Use कर रहे है।

या फिर आप चाहे Google Adsense के अलावा Ezoic, Media.net और भी दूसरे Ads नेटवर्क का भी Use करके ब्लॉग से पैसे कमा सकते है साथ ही Affiliate Marketing, Refer And Earn, स्पॉन्सर पोस्ट का Use तो आप कर ही सकते है जिसके बारे में आपको बेहतर पता भी होगा।

या फिर ब्लॉग पैसे कमाने की ज्यादा जानकारी के लिए आप यह पोस्ट पढ़ Blogging से पैसे कैसे कमाए सकते है जिसमें ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 12 – 13 तरीको के बारे में बताया गया है तो इस तरह आप समझ गये होगे कि Youtube Channel का ब्लॉग कैसे बनाये और इस ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए।

Youtube Channel का ब्लॉग बनाने के फायदे क्या है?

Youtube Channel का ब्लॉग बनाने के इतने फायदे है कि आप सोच नही सकते है क्योकि दुनियां में बहुत से ऐसे है जो ब्लॉग पढ़ना पसंद करते है Video देखना नही, और कुछ लोग ऐसे है जो Video देखना पसंद करते है ब्लॉग पढ़ना नही।

इसलिए आपके Youtube Channel और Blog दोनो का होना अनिवार्य है जिससे आपका ज्यादा से ज्यादा फायदा भी होगा और आपकी Earning भी डबल हो जायेगी तो आइए कुछ खास फायदो के बारे में जानते है।

Blogging करने के क्या फायदे है

1. सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि आप Youtube और ब्लॉग दोनो से पैसे कमा सकते है जहाँ आप कमाई में दो गूना का फायदा हो जाता है क्योकि Blog में Google Adsense का Cpc हाई होता है खासकर के Youtube के मुकाबले इसलिए कम ट्रॉफिक पर भी आप ब्लॉग से Google Adsense के जरिए ज्यादा पैसा कमा सकते है।

2. एक ब्लॉग पर गूगल से ऑर्गेनिक ट्रॉफिक मिलता है इस ट्रॉफिक से आपके ब्लॉग का फायदा तो होता है साथ आपका Youtube Channel भी तेजी से Groww कर सकता है यू समझ लिए आपके ब्लॉग को Groww करने में Youtube मदद करता है और Youtube को Groww करने में Blog मदद करता है।

3. दुनियां के बहुत से User को ब्लॉग पढ़ना पसंद है तो बहुत से User को Video देखना पसंद है ऐसे User के लिए आप दोनो चीजे दिखा सकते है ताकि User को ज्यादा वैल्यू मिल सके और आपकी जानकारी उसे बेहतर ढंग से समझ आ सके।

जिसके लिए बस आपको एक छोटा सा काम करना है जिस कीवर्ड पर आप ब्लॉग पोस्ट लिख रहे है उसी कीवर्ड पर आपको एक Video भी बनाना है और इस Video को अपने चैनल पर अपलोड करने के साथ डिस्कृप्शन में ब्लॉग पोस्ट लिंक देना है और ब्लॉग पोस्ट में वही Video भी अपलोड करना होगा।

FAQs –

Youtube Blog Kaise Banaye?

Youtube का Blog बनाना सबसे आसान कार्य है यहाँ सारा कुछ प्लॉगिंन आपके पास होता है बस Blog Create करना होता है।

क्या Youtuber के लिए Blogging करना आसान है?

जी हाँ, एक YouTube के लिए Blogging करना सबसे आसान काम होना चाहिए क्योकि यहाँ उसे बहुत सारी चीजे पता होती है, लेकिन फिर YouTube और Blogging दो अलग चीजे और इसे करने के तरीके भी अलग है।

यूट्यूब ब्लॉगर कैसे बने

Youtube Blogger बनाने के लिए सबसे पहले आपको Youtube पर अपना चैनल बनाना होगा फिर रेगुलर किसी टॉपिक पर वीडियो अपलोग करना होगा कुछ समय आप एक सफल यूट्यूबर बन सकते है

ब्लॉक कैसे बनाते हैं?

दोस्तो Blog और Block में काफी अंतर है ब्लॉग का मतलब बंद करना जब आप किसी को ब्लॉग करते है तो वह आपको नही दिखता है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Youtube Channel का ब्लॉग कैसे बनाएं

यह थी जानकारी जिसमें जिसमें आपने जाना है Youtube Par Blog Kaise Banaye जहाँ हमने ब्लॉग बनाने से लेकर Youtube Blog पर पोस्ट लिखने, पब्लिश करने और उसका Seo करने के साथ Youtube Blog से पैसे कमाने की भी पूरी जानकरी दिया है।

आशा करता हूँ ये जानकारी ब्लॉग कैसे बनाये यूट्यूब आपके लिए काफी हेल्प फूल रहा होगा जो आपको काफी पसंद भी आया होगा जिसकी मदद से आप अपने Youtube Channel का ब्लॉग बनाकर Youtube से पैसे कमाने के साथ Blog से भी पैसे कमा सकते है और अपनी Earning को डबल कर सकते है।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे और कोई समस्या या सुझाव हो तो कमेंट में पूछ सकते है आपकी पूरी हेल्प की जायेगी।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment