NexMoney App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए 2024 – पूरी जानकारी हिंदी में

आज की पोस्ट NexMoney App के बारे में है कि NexMoney App क्या है यह कैसे काम करता है इसके फीचर क्या है और इसके फायदे, नुकसान क्या है साथ इस NexMoney App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके जानेंगे तो यह पोस्ट टोटल NexMoney App Review in Hindi होने वाली है जिसमें आपको NexMoney App की पूरी जानकारी दी जायेगी।

इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी पैसा कमाने वाला App है जिनका उपयोग आप अपने जरूरत के कार्य को करने के लिए करते है या इससे पैसे कमाने के लिए करते है उसी तरह की यह NexMoney App भी है जिसमें आप Mobile Recharge से लेकर Dth Recharge के साथ सभी तरह के पेमेंट, Shopping करने की सुविधा मिलती है।

जहाँ आप इन सभी तरह के पेमेंट पर अपने कुछ पैसे बचा सकते है साथ ही इस App में आपको पैसे कमाने के भी कई तरीके मिलते है जहाँ इसनेक्स मनी एप्प से पैसे कैसे कमाए का सबसे बड़ा तरीका Refer And Earn है जिसमें आपको Level के हिसाब से 300 रूपये तक सभी रेफरल पर मिलता है।

इस ऱेफरल प्रोग्राम की खासियत है कि जो आपके रेफरल लिंक ज्वाइन करता है तो आपको रेफरल कमीशन मिलता ही है साथ आपके रेफरल दोस्तो जब किसी को रेफर करता है तो उसका भी कमीशन आपको मिलता है जो एक Level के हिसाब से होता है।

NexMoney App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

उदाहरण के लिए आपने ऱेफर किया वह Level 1 रहेगा फिर आपके दोस्तो से रेफर किया वह Level 2 रहेगा फिर उसके दोस्ट से ऱेफर किया वह Level 3 रहेगा इसी तरह 10 Level होता है और 10सो लेवल से आपको पैसे मिलते है जो हर एक रेफरल का 30 रूपये से 300 रूपये तक होता है जिससे आप काफी अच्छी Earning करते है।

तो अगर आप इस NexMoney App के बारे में Details में जानना चाहते है कि यह NexMoney App क्या है इससेे कैसे पैसे कमाए? तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें पूरी जानकारी दी गयी है तो आइए सबसे पहले जानते है

NexMoney App Review in Hindi

मुख्य बिंदुविवरण
App NameNexMoney App Wallet: Innovativ
App Categoryपेमेंट ऐप
App Size13 MB
App Download10 लॉख से ज्यादा
Overall Rating4.0 (5 Star)
Download Linkयहाँ से डॉउनलोड करे
रेफरल कमीशन100 से 300 रूपये
पैसे कमाने के तरीके5 तरीके
रोज की कमाई500 से 700 रूपये
Withdrawalबैंक एकाउंट

नेक्समनी ऐप क्या है (What is NexMoney App in Hindi)

NexMoney App भी एक तरह का Payment App है जिसमें आपको सभी तरह के पेमेंट से लेकर Shopping करने तक की सुविधा मिलती है चाहे वो मोबाइल रिचार्ज करना हो, Dth रिचार्ज करना हो, डाटा रिचार्ज करना हो या किसी को पेमेंट भेजना है।

इसके अलावा इसमें Shopping की सुविधा उपलब्ध है जहाँ इस NexMoney App से Top 25 से ज्यादा कंपनिया जुड़ी है जिसमें Flipcart, Amazon, Jabong, Myntra, Paytm Mall आदि जहाँ आप किसी कंपनी से इस App के जरिए शॉपिंग कर सकते है जहाँ आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है।

जब आप Amazon या किसी कंपनी के वेबसाइट पर डायरेक्ट जाकर शॉपिंग करते है वहाँ आपको जो ऑफर मिलता है उससे कही ज्यादा आपको ऑफर इस NexMoney App मिलेगा जिससे आप अपने ज्यादा से ज्यादा पैसे बचा सकते है या यू कहिए कि कमा सकते है।

इसमें पैसे कमाने का दूसरा तरीका ऱेफर एण्ड अर्न है जो काफी बेहतर है जहाँ पर ऱेफरल से साथ पर लेवल भी पैसे मिलते है जिसके बारे में मैने आपसे ऊपर में बताया है और इसकी कंपलिट जानकारी नीचे विस्तार से दी गयी है।

NexMoney App का Business Plan क्या है – NexMoney App काम कैसे करता है?

NexMoney App का Business Plan अर्थात काम करने का तरीका एक ही है कि यह कंपनी B2B बिज़नेस मॉडल पर कार्य करती है मतलब Business to Business और B2C से income generate करती है जिससे वह खुद भी पैसे कमाती है और User को भी पैसे कमाने का मौका देती है।

यहाँ पर अपने User बढ़ाने के लिए NexMoney App Refer And Earn का प्रोग्राम देती है फिर इन User से कुछ Subscription चार्ज लेती है जो करीब 1770 रूपये Gst जोड़कर होता है जिसके बाद आपको सभी पेमेंट करने पर कुछ Extra कैशबैक मिलता है और सभी रेफरल पर, पर रेफरल के साथ 10 लेवल तक रेफरल कमीशन मिलता है।

यह एक तरह की मार्केटिंग है जिसे आप direct selling यानि network मार्केटिंग कहते है जिसका आसान शब्दो यही मतलब है कि यह पैसा User का ही होता है जो इस App में काम करने वाले User को ही मिलता है यह App मतलब कंपनी अपने घर से पैसे नही देती है यह पैसा User का ही होता है जो Subscription, Shopping और अन्य पेमेंट के द्वारा आप इस App को देते है।

Nexmoney App कहां की Company है?

आजकल हमारे देश भारत में बहुत से लोग चीनी एप्प Use करना पसंद नही करते है लेकिन आपको इस App से डरने की जरूरत नही है क्योकि यह NexMoney App अपने भारत के आप राज्य की एक प्रसिद्ध कंपनी है जो यह एक IT कंपनी है जिसका नाम NexGen Inventive Information Technology Pvt. Ltd है।

जिसका उपयोग करके आप पैसे कमा सकते है यह App बिल्कुल सुरक्षित है NexMoney App के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप NexMoney App की ऑफिसियल https://nexmoney.in पर जा सकते है और इसी ज्यादा जानकारी ले सकते है।

NexMoney App उपयोग (Join) करने के फायदे क्या है?

इस NexMoney App को Use करने के बहुत से फायदे हो सकते है लेकिन इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने के लिए सबसे पहले आपको इस NexMoney App का Subscription लेना होगा 1770 रूपये का है।

अगर आप एक बार यह Subscription ले लेते है तो आपको निम्न प्रकार के फायदे मिलते है जो इस प्रकार से है।

1. NexMoney App को Use करने का पहला फायदा यह है कि इस App से आप जब कोई भी मोबाइल रिचार्ज या शॉपिंग करते है आपको गारंटी तौर पर कैशबैक मिलता है जहाँ आप कम से कम पूरे साल में 6000 से 8000 रूपये बचा सकते है।

2. इस App से अगर आप किसी को ऱेफरल करते है और वह व्यक्ति आपके रेफरल लिंक से या रेफरल कोड से ज्वाइन कर लेता है और वह इस App का Subscription ले लेता है तो आपको 300 रूपये मिलते है।

अब अगर वह व्यक्ति किसी को रेफरल करेंगा तो उसका भी आपको कमीशन मिलेगा जो 10 लेवल तक मिलता है जहाँ आप एक बहुत बड़ी रकम कमा सकते है जिसके बारे में नीचे कंपलिट जानकारी दी गयी है।

3. इस NexMoney App से आप जो कुछ भी पैसे कमाते है वह पैसा एक मिनट के अंदर आपको NexMoney Wallet में जमा हो जाता है जिसे आप 100 रूपये होने पर अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

4. इस NexMoney App आपको First लेवल पर 20% का कमीशन मिलता है जो बाकी कंपनियां इतना कभी नही देती है।

5. यह NexMoney कंपनी User के मेहनत का पैसा 90% User में ही बांट देती है जबकि अपने पास सिर्फ 10% रखती है जो किसी कंपनी के औसतन सबसे बेस्ट है।

6. इस App को Join करके जब आप सिर्फ 15 लोगो की टीम बना लेते है तो आपको royalty दी जाती है जो इतनी छोटी टीम को royalty देने वाली पहली कंपनी है।

7. इसका फायदा यह भी आप सिर्फ मोबाइल App डॉउनलोड करके Top 25 Shopping कंपनियो से शॉपिग कर सकते है इससे लिए आपको सभी App Download करने की जरूरत नही है।

8. यहाँ पर बहुत सी Shopping कंपनिये में कैशबैक मिलता है लेकिन बहुत सी कंपनियो में नही भी मिलता है लेकिन जब आप NexMoney App के माध्यम से किसी कंपनी से शॉपिग करते है आपको 100% सभी कंपनियो से यहाँ कैशबैक मिलता है।

नेक्स मनी ज्वाइन कैसे करे (How to Join NexMoney in Hindi)

NexMoney App को ज्वाइन करना काफी सिम्पल है लेकिन फिर भी आपको इसे Join करने में समस्या है तो आप नीचे दिये गये स्टेप फॉलो कर सकते है।

स्टेप 1. सबसे पहले आपको प्लेस्टोर पर जाकर या इस ऱेफरल लिंक पर कि्लक करके NexMoney App को Download कर लेना है।

NexMoney App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?

स्टेप 2. अब आपको इस Nexmoney App को Open करना है और Sign Up पर कि्लक करना है।

स्टेप 3. अब इस स्टेप में आपको Sign Up करने के लिए कुछ डिटेल्स भरना है जो इस प्रकार है।

1. यहाँ सबसे पहले आपको कोई रेफरल कोड डालना होगा आप मेरा यह रेफरल कोड manojkideas Use कर सकते है और सामने दिये गये Check ऑप्शन पर कि्लक करके ऱेफरल कोड वेरिफाई करना होगा

2. उसके नीचे आपको अपने Pan Card का नंबर डालना है जो 10 अंको का होता है और सामने दिये गये Check ऑप्शन पर कि्लक करके Pan Card Number वेरिफाई करना होगा

3. उसके नीचे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।

4. अब इसके नीचे आपको अपनी Email Id डालना है।

5. उसके नीचे आप कोई User Name डालकर सामने दिये गये Check ऑप्शन पर कि्लक करके User Name वेरिफाई करना होगा अगर वेरिफाई ना हो तो इस User Name को चेंज करना होगा

6. उसके नीचे आपको अपना नाम भरना है यहाँ पर वही नाम भरे जो पैन कार्ड में दिया गया हो।

7. और अब लास्ट में आपको पासवर्ड बनाना है जिसके लिए दो बॉक्स दिये गये है दोनो बॉक्स में सेम कोई पासवर्ड डाले ध्यान रहे यह पासवर्ड आपका लॉग इन पासवर्ड है जिसे आपको याद रखना है।

8. अब नीचे में आपको NexMoney App की कुछ कंडीशन है जहाँ आपको उस कंडीशन को टिक मार्क लगाकर नीचे दिये गये Sign Up के ऑप्शन पर कि्लक करना है।

स्टेप 4. अब आपके दिये गये मोबाइल नंबर पर एक Otp Send किया जायेगा जिसे डालकर आपको कंफर्म करना है जिसके बाद आपका Sign Up प्रोसेस पूरा हो जाता है।

स्टेप 5. जैसे ही आपका Sign Up पूरा होगा आप लागइन पेज पर पहुँच जायेगे जहाँ आप अपनी User Id और पासवर्ड डालकर इस Nexmoney App में लॉगइन कर सकते है

जहाँ आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा जैसा चित्र में दिखाया गया है जहाँ से आप इस nexnoney App को Use करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

NexMoney App Se Paise Kaise Kamaye

Nexmoney App से पैसे कमाने के बहुत से तरीके जिसमें Sign Up Reward के द्वारा, Cashback के जरिए, Nexmoney App को रेफर करके, Level Referral Income के द्वारा और Royalty Income के द्वारा आप Nexmoney App रोज के 500 से 1000 रूपये कमा सकते है

तो आइए इन सभी के बार में थोड़ बिस्तार से जानते है कि आप उन तरीको को कैसे अप्लाई कर सकते है और किस तरीके से कितना पैसा कमाया जा सकता है।

1. Sign Up Reward के द्वारा

जब आप इस NetMoney App में पहली बार किसी User का Referral Id डालकर Registration अर्थात Sign Up करते है और अपनी ID को 1770 रुपये से upgrade करके prime membership लेते है तो आपके Wallet में तुरंत Reward Point मिलता है।

NexMoney App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?

जो 1500 का Reward Point होता है यहाँ आपका NexMoney Account किसी तरह की पेमेंट करने के लिए एक्टीव हो जाता है जहाँ आप इस Reward Point का उपयोग मोबाइल रिचार्ज या किसी पेमेंट के लिए कर सकते है।

2. Cashback के जरिए

जब आप अपने Nexmoney एकाउंट को पूरी तरह एक्टीवेट कर लेते है तब आप मोबाइल रिचार्ज से लेकर Dth रिचार्ज, डाटा रिचार्ज, बिल पेय, शॉपिंग, टिकट बुकिंग जैसे बहुत से कार्य आप इस NexMoney App से कर सकते है।

जहाँ आपको इन सभी तरह के ट्रांजक्शन पर निश्चित कैशबैक मिलता है जहाँ आप इस कैशबैक से ही काफी अच्छी Earning कर सकते है।

जब आप Paytm, Google Pay जैसे कोई भी App आप Use करके कोई पेमेंट करते है तो यह निश्चित नही होता है कि आपको कैशबैक मिलेगा ही लेकिन जब आप इस NexMoney App से यही सब कार्य करते है तो यह निश्चित होता है आपको गारंटी कैशबैक मिलेगा।

सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप्स

3. NexMoney App को रेफर करके

यह तरीका काफी बेहतर है जिसमें आप अपने दोस्तो Nexmoney App को Refer करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते है यहाँ बहुत से लोगो को Referral के बारे में पता नही है कि

Referral Income क्या है – तो आपकी जानकारी के लिए जब आप किसी App या Website में रजिस्टर करते है वहाँ पर आपको एक ऱेफरल लिंक मिलता है इस ऱेफरल लिंक को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना होता है।

जब कोई आपके रेफरल लिंक पर कि्लक करके उस App या वेबसाइट में एकाउंट बनाता है तो आपको कुछ पैसे मिलते है जिसे Referral Income कहते है जो सभी App अलग – अलग नियम के हिसाब से आपको पैसे देती है जैसे

  • Groww App – 100 रूपये देता है
  • Upstox App – 500 से 1200 रूपये देता है
  • Phone Pe – 100 से 200 रूपये देता है।

उसी तरह यह NexMoney आपको हर रेफरल पर 300 रूपये देती है जोकि यह लेवल वन पर है मतलब आपके लिंक से जो कोई भी ज्वाइन होगा वह लेवल वन होगा।

वैसे यह लेवल के हिसाब पैसे देते वाली है सबसे बेस्ट कंपनी है Groww App, Upstox App इन सब में लेवल का कोई पैसा नही मिलता है तो आइए जानते है इस App के लेवल के बारे मे।

4. Level Referral Income के द्वारा

यहाँ NexMoney App में लेवल का मतलब 1,2,3,4,5….10 तक है और इस 10 लेवल से आप इस Nex Money App से पैसे कमा सकते है ये लेवल तब बनता है जब आप किसी को रेफरल करते है और वह रेफरल व्यक्ति दूसरे किसी को रेफरल करता है और वहाँ से जो Income जनरेट होती है वह Level Referral Income कहलाता है।

उदाहरण के लिए – आपके किसी व्यक्ति को अपने रेफरल लिंक ज्वाइन करवाया वह लेवल 1 होगा जहाँ आपको एक रेफरल का 300 रूपये मिलता है जब आप पाँच लोगो को ज्वाइन कर लेते है तो आपको लेवल 1 का 300×5 मिल जाता है।

और जब आपके रेफरल किये गये 5 व्यक्ति 5-5 लोगो को ज्वाइन करते है तो यह लेवल 2 होता है और यहाँ पर आपको एक व्यक्ति से 30 रूपये मिलता है अर्थात 25×30 यहाँ पर आप लेवल 2 पा लेते है।

अब ये 25 लोग 5-5 लोगो को ज्वाइन कराते है तो 125 लोग होते है यहाँ पर एक व्यक्ति 45 रूपये मिलता है इसी तरह 10 लेवल तक यह Level Referral Income मिलता है जो काफी बेहतर है।

यहाँ 10सो लेवल को पढ़कर आप समझ सकते है इस ऱेफरल से आप कितना पैसा कमा सकते है।

1st Level5 x 300 = Rs. 1500
2nd Level25 x 30 = Rs. 750
3rd Level125 x 45 = Rs. 5,625
4th Level625 x 60 = Rs. 37,500
5th Level3125 x 75 = Rs. 2,34,375
6th Level15625 x 90 = Rs. 14,06,250
7th Level78125 x 105 = Rs. 82,03,125
8th Level390625 x 120 Rs. 4, 68,75,000
9th Level1953125 x 135 = Rs. 26,36,71,875
10th Level9765625 x 150 = Rs. 146,48,43,750

वैसे इतनी इनकम देखकर किसी के होस उड़ सकते है लेकिन यह गलत है इस Nexmoney App में रेफरल के जरिए 178 करोड़ रूपये कमाने का हर व्यक्ति का टारगेट बनाया गया है जिसमें 146 करोड़ सिर्फ रेफरल से हो जाते है और बाकी आप कैशबैक के जरिए कमाते है।

5. Royalty Income के द्वारा

NexMoney App के prime members के लिए कैशबैक और रेफरल से पैसे कमाने के साथ रॉयल्टी से भी पैसे कमाने का मौका मिलता है जहाँ आपको तीन तरह की रॉयल्टी दी जाती है Silver, Gold और Diamond जैसे चित्र में दिखाया गया है।

Nexmoney App क्या है इसस पैसे कैसे कमाए?

यहाँ पर रॉयल्टी भी आपको लेवल के हिसाब से मिलती है आप जैसे – जैसे कार्य करते है आपके लेवल बनते जाते है और उसकी रॉयल्टी भी आपको मिलती रहती है इस तरह आप नेक्स मनी से रॉयल्टी के जरिए भी पैसे कमा सकते है।

FAQs –

NexMoney App से कितने तरह से पैसे कमा सकते है?

NexMoney App पाँच तरीको से पैसा कमा सकते है जिसमें Sign Up Reward, Cashback के जरिए, Referral करके, Level Referral Income, Royalty Income आदि।

NexMoney App से कितना पैसे कमा सकते है?

नेक्समनी ऐप से आप लॉखो की कमाई कर सकते है जिसके लिए आप Referral करके, Level Referral Income, Royalty Income आदि का उपयोग कर सकते है।

ये पोस्ट आपको पसंद आ सकती है –

निष्कर्ष – NexMoney App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

यह रही विषेश जानकारी नेक्समनी एप्प के बारे जहाँ इस तरह से आप समझ गये होगे कि NexMoney App क्या है यह कैसे काम करता है इसमें पैसे कमाने के कितने तरीके है जहाँ मैने NexMoney App को Download करने से लेकर एकाउंट बनाने और पैसे कमाने तक की पूरी जानकारी विस्तार से दिया है।

आशा करता हूँ ये जानकारी NexMoney App Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी मिल गयी होगी जिससे आप इस Nex Money App का बेहतर से बेहतर उपयोग कर सकते है और इसे अपने लिए एक पैसे कमाने का जरिया बना सकते है।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ शेयर कर सकते है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे में जान सके और इससे पैसे कमा सके और इस पोस्ट के बारे में कोई समस्या या सुझाव हो कमेंट में लिख सकते है जहाँ हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment