Meme Chat App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए (डेली 500 से 700 रूपये)

आज की पोस्ट में आप जानेंगे Meme Chat App के बारे में कि Meme Chat App क्या है यह कैसे काम करता है इससे Meme कैसे बनाये जाते है और यह क्यो बनाये जाते है साथ हम इस Meme Chat App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके जानेगे तो यह पोस्ट टोटल Meme Chat App Review in Hindi होने वाली है जिससे आपको Meme Chat की पूरी जानकारी दी जायेगी।

आजकल इंटरनेट पर हर जगह Meme अर्थात मीम देखने के मिलते है चाहे वह Facebook हो, Instagram हो, Youtube हो या कोई दूसरा सोशल मीडिया हो, यह Meme किसी Image का हो सकता है या किसी Video का लेकिन इसको बनाने का मकसद अपने विजनेस को Groww करना और उससे पैसे कमाना ही होता है।

वैसे तो यह Meme इतने फनी होते है कि जो एक बार देखे उसे बार – बार देखने का मन करे मतलब यह एक तरह से मनोरंजन के साधन है इसीलिए इस Meme को देखने की इच्छा इंटरनेट के लॉखो – करोडो लोग करते है और इन्ही User की बदौलत Meme बनाने वाले Memer काफी मात्रा में Meme बनाकर शेयर करते है और इस Meme से पैसे कमाते है।

इसी तरह का यह Meme Chat App भी है जो आपको Meme बनाने के साथ इंटरनेट पर Meme शेयर करने उसे User तक पहुँचाने कार्य करता है जिससे आप Meme Chat App जरिए पैसे कमा सकते है।

Meme Chat App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

तो अगर आप भी Meme बनाने मे रूचि रखते है और Meme से पैसे कमाने चाहते है तो आपको Meme Chat App के बारे में जानना चाहिए कि Meme Chat App क्या है और पैसे कैसे कमाए जाते है जिससे आप भी Meme बनाने की मेहनत को साकार कर सके और उस Meme से पैसे कमा सके।

तो अगर आप इनट्रेस्टेड है और जानना चाहते कि इस Meme Chat App से Meme कैसे बनाते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमे Meme बनाने और इससे पैसे कमाने की पूरी जानकारी दी गयी है जिससे आप बेहतर ढंग से समझ सकते है कि Meme Chat App से पैसे कैसे कमाए जाते है।

Meme Chat App Review in Hindi

मुख्य बिंदुविवरण
App NameMemeChat: Meme Keyboard, News
App Size62 MB
App CategoryMeme
प्लेस्टोर रेटिंग4.0 (5 Star)
कुल ऐप डॉउनलोड50 लॉख से ज्यादा
App Review80 T Reviews
रेफरल कमाईNo (कोई रेफरल कमाई नही)
पैसे कमाने के तरीके10 + तरीके
रोज की कमाईमेमे बनाकर लॉखो रूपये
Withdrawalबैंक एकाउंट, पेटीएम, पेयपॉल

Meme Chat App क्या है?

Meme Chat App भी एक सोशल नेटवर्किंग पैसा कमाने वाला ऐप है जिस तरह आप Facebook, WhatsApp या दूसरे किसी सोशल नेटवर्किंग एप्प का उपयोग करते है यहाँ पर भी आपको दोस्त/मित्र बनाने या उनसे Chat करने या अपने मन की बात News Feed पर शेयर के ऑप्शन मिलते है जैसा आपको अन्य दूसरे सोशल मीडिया App में मिलता है।

लेकिन इन सभी के बाद भी यह Meme Chat App किसी सोशल मीडिया से बिल्कुल अलग है क्योकि यहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा Memes पढ़ने या देखने को मिलते है जो Meme Chat App Use करने वाले लोग ही इस Memes को बनाते है और अपने दोस्तो के साथ शेयर करते है।

इस Meme Chat App की यह विषेशता है कि यहाँ पर आपको Memes बनाने के सभी बिकल्प मिलते है जहाँ आप एक से बढ़कर एक memes बना सकते है और अपने दोस्तो को शेयर कर सकते है यहाँ पर शेयर किये गये Memes से आपको पैसा कमाने के भी विकल्प मिलते है।

यह ठीक Youtube और ब्लॉग की तरह है जैसे आप Youtube या Blog पर Content शेयर करते है और उसे मोनेटाइज करके पैसे कमाते है उसी तरह आप Meme Chat App से Memes Content बना सकते है उसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है और उस Meme Content को मोनेटाइट करके इस Meme Chat App से पैसे कैसे कमाए का कार्य कर सकते है।

इस तरह आप समझ गये होगे कि Meme Chat App क्या है अगर आपको यह नही पता की Meme क्या होता है तो आप यह पोस्ट Memes Meaning in Hindi पढ़ सकते है जहाँ आपको Meme की पूरी जानकारी मिल जायेगी।

Meme Chat App को किसने बनाया?

Meme Chat App को बनाने वाले तारन चानना और काइल फर्नांडीज दो लोग है जिन्होने इस Meme Chat App को 2019 में बनाया था इस App को बनाने का दो मकसद था कि लोग बेहतर से बेहतर इस App से Memes बना सके और उससे पैसे कमा सके।

इस Meme Chat App को Google Play Store पर अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगो ने डॉउनलोड किया है और इतने कम समय में इस App ने आत्मनिर्भर भारत इन्नोवेशन चैलेज को जीता है इस चैलेज को जीतने वाली और भी कई App है जो एक तरह से भारत से सम्मान प्राप्त करती है।

तो यह तो रही कुछ Meme Chat App क्या है के बारे में जानकारी आइए अब Meme Chat App से पैसे कैसे कमाए के तरीके जानते है जहाँ हम इस App को पहले डॉउनलोड करने का तरीका जानेगे।

Meme Chat App Download कैसे करे?

Meme Chat App को Download करना काफी आसान है क्योकि यह App Play Store पर उपलब्ध है जहाँ से आप इसे डॉउनलोड कर सकते है और इसका उपयोग करके है Meme Chat App से पैसे कमा सकते है।

इसके लिए बस आपको Play Store में जाना है और सर्चबार में Meme Chat App टाइप करके सर्च करना है जहाँ आपको App आसानी मिल जायेगी और वही पर आपको एक Install का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर एक बार कि्लक करने से यह App Download होना शुरू हो जाता है।

और कुछ ही सेकेंड में यह Download होकर आपके फोन में खुद ही Install हो जाता है जिसे अब आप उपयोग करके Meme Chat App से पैसे कैसे कमाए का कार्य शुरू कर सकते है।

Meme Chat App में Account कैसे बनाये?

जब आपके मोबाइल फोन में यह Meme Chat App Install हो जाता है तब आपको इसमें एकाउंट (Sign in/Sign up) बनाना होगा जहाँ बस आपको एक Mobile Number और Email Id की जरूरत होगी जिससे आप आसानी के साथ इस Meme Chat App का एकाउंट बना सकते है।

जिससे बस आपको Meme Chat App Open करना है जहाँ आपको कुछ इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ आप मोबाइल नंबर या Email Id किसी से अपना एकाउंट बना सकते है।

Meme Chat App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?

मैं मोबाइल नंबर पर कि्लक करूंगा जहाँ यह Meme Chat App खुद मेरे मेरे मोबाइल से मोबाइल नंबर फेच कर लेगा जो नंबर इस मोबाइल में चल रहा होगा बस उस नंबर पर कि्लक करना है।

जहाँ आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp Send किया जायेगा अगले स्टेप में Email Id मागा जायेगा तो कोई Email Id डाले फिर आपके Email Id पर Otp जायेगा वो Otp यहाँ डालकर वेरिफाई करना होगा।

अगले स्टेप में आपकी कुछ जानकारी मागी जायेगी जिसमें आपका नाम, Address, आदि कुछ भरना होगा जिसके बाद आप इस App में Login हो जायेगे मतलब आपका एकाउंट बन गया है जहाँ आप meme बनाकर Meme Chat App से पैसे कैसे कमाए का कार्य कर सकते है।

Meme Chat App Keyboard क्या है?

जब आप Meme Chat App में एकाउंट बनाकर इस App में लॉगइन होते है यहाँ पर आपको बहुत से फीचर दिखाई देते है जिसमें एक फीचर Meme Chat कीबोर्ड का है जो काफी मजेदार फीचर है जिसका आप उपयोग कर सकते है।

Meme Chat App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?

इस ऑप्शन को Use करने के लिए आपको सबसे पहले इस Meme Chat Keyboard को Enable करना होगा जब आप इसको एक बार Enable कर लेते है तो जब भी आप WhatsApp या Instagram पर अपने दोस्तो के Chat करते है तो अपने मोबाइल के कीबोर्ड को आप Meme Chat Keyboard में बदल सकते है।

इस Meme Chat Keyboard में आप किसी मूवी, सेलिब्रिटी का नाम या किसी का नाम भरकर आप सर्च कर सकते है आपने जो भी नाम भर है उससे जुड़े सभी तरह के Memes इस कीबोर्ड पर दिखाई देने लगेगा जिसे आप जब चाहे शेयर कर सकते है जो एक तरह से काफी मजेदार फीचर है।

Meme Chat App को Use कैसे करे?

Meme Chat App को Use करना काफी आसान है जिसे एक कम पढ़ा – लिखा व्यक्ति भी आसानी से उपयोग कर सकते है क्योकि इसका इंटरफेस काफी Easy है जिसे देखकर ही आप बहुत कुछ समझ सकते है फिर आइए हम इस Meme Chat App को Use करने के तरीके बताते है जो इस प्रकार से है।

स्टेप 1. सबसे पहले तो आपको Meme Chat App डॉउनलोड करना है और इसका एकाउंट बनना है जैसा मैने आपको इसके बारे में ऊपर ही बता दिया है।

स्टेप 2. एकाउंट बनाते समय ही आपको Meme देखने का एक ऑप्शन मिलता है जहाँ आपको कुछ पाँच कटेगरी सेलेक्ट करनी है कि आप किस तरह के Meme देखना पसंद करते है।

स्टेप 3. जब आप आप Meme Chat App में लॉगइन हो जाते है आपको कुछ इस तरह का ऑप्शन दिखाई देता है जहाँ आप अपने हिसाब से इन सभी ऑप्शन को Use कर सकते है।

Meme Chat App से पैसे कैसे कमाए

स्टेप 4. यहाँ पर Meme बनाने से लेकर उसे शेयर करने, अपना प्रोफाइल बनाने किसी को फॉलो करने सभी कुछ करने का ऑप्शन मिलता है जिसका आप आसानी के साथ Use कर सकते है।

स्टेप 5. यहाँ पर आप Meme chat Keyboard का use कर सकते जैसे मैने आपको ऊपर बताया है और Meme शेयर कर सकते है और अपने फॉलोवर बना सकते है जब आपको कुछ फॉलोवर बन जाते है तब आप इस Meme Chat App से पैसे कैसे कमाए का कार्य भी कर सकते है।

तो इस तरह आप इस Meme Chat App का Use कर सकते है आइए अब जानते है कि Meme Chat App में पैसे कमाने के कितने तरीके जिससे आप Meme Chat App पैसे कमा सकते है।

Meme Chat App Se Paise Kaise Kamaye

Meme Chat App से पैसे कमाने के लिए आपको इस Meme Chat App के जरिए खुद का Memes बनाना होगा जहाँ आप इस App से Image Meme और Video Meme दोनो बना सकते है और इसे इस App में शेयर (Upload) कर सकते है।

यहाँ पर आपको सभी तरह के Meme बनाने के लिए सभी तरह के ऑप्शन मिलेगे चाहे आपको कोई फोटो की जरूरत हो या Video की जरूरत हो या किसी फ्रेम की जरूरत हो सब कुछ आपको इसी Meme Chat App में मिल जायेगा।

यह Meme बनाना इतना आसान है कि मुश्किल से आप 40 – 50 सेकेंड में meme बनाकर तैयार कर सकते है क्योकि यहाँ meme बनाने का सभी कुछ जो चीजे होती है वो सब कुछ आपको यही मिल जायेगा कही ढुढने की जरूरत नही होगी।

जब इस App से आप Meme बनाकर शेयर करते है तो इस Meme से आपकी Earning होती है जो 1MC से शुरूआत होती है फिर आपका Meme कितनी बार देखा जाता है ट्रॉफिक के हिसाब आपकी कमाई बढ़ती है।

लेकिन इसके सबसे पहले आपको अपने Meme Chat App Account को Approve कराना होगा जो काफी सिम्पल है जब आप Meme बनाकर उसे Upload कर देते है तो आपका एकाउंट Approvel के लिए चला जाता है और Approvel मिलने पर आपकी कमाई शुरू हो जाती है।

यहाँ पर आपको हर एक Meme शेयर करने पर 1MC मिलता है यहाँ पर 1MC का मतलब एक रूपये के बराबर है लेकिन सिर्फ Meme शेयर करने पर 1MC तो मिलता ही है साथ ही आपके Meme को कितने लोगो देखा पसंद किया उसके हिसाब से 1MC – 1MC करके बढ़ता रहता है जिससे आप काफी अच्छी Earning कर सकते है।

तो यह था Meme Chat App से पैसे कैसे कमाए का तरीका जो इस App के जरिए पैसे कमाने का तरीका है लेकिन इसके अलावा इस App से आप थर्डपार्टी को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते है।

अगर आप इस Meme Chat App से थर्ड पार्टी को प्रमोट करके पैसे कमाने का तरीका जानना चाहते है तो नीचे कमेंट कीजिए मैं अगली Update में वो तरीका भी बता दूंगा लेकिन इसके लिए आपको मेरे ब्लॉग को नोटिफिकेशन बेल को ऑन कीजिए तभी आपको इसकी सुचना मिल पायेगी।

FAQs –

कौन सा मेमे ऐप पैसे देता है?

गूगल पर meme chat के अलावा भी कई ऐसे ऐप है जो मेमे बनाने के पैसे देते है

मेमे बनाने वाले पैसे कैसे कमाते हैं?

इसके लिए कई तरीके है जिसमें Affiliate Marketing, Refer And Earn, प्रोडक्ट बेंचकर तमाम तरह से पैसे कमाते है

memechat का उपयोग करके पैसे कैसे कमाए?

इसके लिए हमने इस पोस्ट में बिसार से बताया है कि Meme chat App से पैसे कैसे कमाते है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Meme Chat App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तो यह थी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी Meme Chat App Review in Hindi के बारे में जिसमें आपने जाना Meme Chat App क्या है इसका एकाउंट कैसे बनाना है इसे Use कैसे करना है सभी कुछ जानकारी के साथ Meme Chat App Se Paise Kaise Kamaye की भी पूरी जानकारी दी है।

आशा करता हूँ ये जानकारी Meme Chat App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए आपके लिए हेल्प फूल रहा होगा जो आपको पसंद भी आया होगा जिससे मदद से आप इस Meme Chat App का उपयोग कर सकते है और Memes बनाकर इससे काफी अच्छी कमाई कर सकते है।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Linkedin और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग Meme Chat App से पैसे कैसे कमाए के तरीके जान सके और इससे पैसे कमा सके।

धन्यवाद ।।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment