आज की पोस्ट पैसा कमाने वाला Refer And Earn In Hindi Apps और Websites के कुछ ऐसे तरीके के बारे में जिससे आप रेफरल करके पैसे कमा सकते है क्योकि आज कल के बहुत से इंटरनेट User का यही सवाल है कि Refer Karke Paise Kaise Kamaye जाते है।
वैसे तो Refer & Earn Apps के जरिए मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन आज हम आपको बताएंगे Best Refer And Earn Program कुछ ऐसे खास तरीको के बारे में जिससे आप सिर्फ Refer करके काफी Life Time काफी अच्छी Earning कर सकते है।
Refer And Earn in Hindi पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका जिससे आप बिना कुछ ज्यादा एफर्ट लगाए और बिना ज्यादा मेहनत किये काफी अच्छे पैसे कमा सकते है इसकी खास बात है यह भी है कि इसमें आपका ध्यादा समय भी बरबाद नही होता है।
अगर आपके पास सोशल मीडिया पर कुछ फैन – फॉलोवर है तो Refer & Earn आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जिसमें आप Best Refer And Earn Apps & Websites के तरीके को फॉलो करके पैसे बना सकते हैं।

आपने Facebook, WhatsApp और दूसरे सोशल मीडिया पर अक्सर देखा होगा कि आपके दोस्त कोई न कोई लिंक शेयर करते रहते है जिसमें लिखा होता है इस लिंक पर कि्लक करके 50 रूपये कमाओ या इस लिंक पर कि्लक करके Sign Up करो 100 रूपये कमाओ।
ये लिंक आपके दोस्त फालतू नही भेजते हैं उस लिंक पर जो कोई कि्लक करता है और Sign Up करता है तो उसके पैसे मिलते है जहाँ हर Refer And Earn in Hindi Apps और Websites की अलग – अलग शर्ते होती है और अलग – अलग रेफरल कमीशन भी होता है।
कुछ कम्पनियो के Apps और Website ऐसे होते है जिसमें Sign Up करने के दोनो को पैसे मिलते है मतलब जो लिंक भेजा उसको भी और जो उस लिंक पर कि्लक करके Sign Up करता उसको भी पैसे मिलते है और कुछ रेफरल ऐसे भी है जो आपको लाइफ टाइम अर्निंग देते है।
अगर आप भी ऐसा कुछ Refer Karke Paise Kaise Kamaye तरीका जानना चाहते है तो इस पोस्ट Refer And Earn In Hindi को पूरा पढ़े इसमें Refer And Earn से पैसे कमाने के लिए Best Refer And Earn Apps & Websites के बारे में बिस्तार से बताया गया है तो आइए शुरू करते है।
रेफर एंड अर्न क्या है (What is Refer And Earn in Hindi)
Refer And Earn पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका जिसमें आप सबसे कम एफर्ट, कम समय मे काफी पैसे कमा सकते है इसमें आपको बस अपना रेफरल लिंक को अपने दोस्तो, रिश्तेदारो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है अब जो कोई उस लिंक पर कि्लक करता है।
और अपना Sign Up प्रोसेस पूरा करता है आपको उसके पैसे मिलते है साथ ही उस व्यक्ति को भी पैसे मिलते है अगर वो लिंक किसी Apps या वेबसाइट में Sing Up करने वाला है तो आपको इसके लिए और भी ज्यादा पैसे मिलते है।
Refer And Earn in Hindi का मतलब ही हिंदी के आसान भाषा में समझे तो किसी चीज को दूसरे व्यक्ति तक शेयर करना साझा करना ही रेफरल कहलाता है।
लेकिन हम यहाँ Refer And Earn की बात कर रहे तो जो चाजे हम किसी से शेयर करते है उससे पैसे कमाना ही Refer And Earn हो जाता है।
आज के समय में आपको बहुत से रेफरल करके पैसे कमाने वाले App और Website मिल जायेगी जिसके एकाउंट बनाकर और उसके रेफरल लिंक लोगो को शेयर करके अच्छे पैसे बना सकते है।
ये भी पढ़े –
- रियल फ्री में पैसे कमाने वाला Apps
- तीन पत्ती गेम से पैसे कैसे कमाए?
- Free Blog कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
Refer And Earn कैसे काम करता है?
Refer And Earn काम कैसे करता है इसको लेकर बहुत से लोगो के मन में कई तरह की गलत फहमियाँ है कुछ लोगो को Refer And Earn से पैसे कमाने की बात झूठी लगती है तो किसी को फ्रॉड लगता है।
लेकिन मै आप को बता दूँ जब कोई Android Apps या Websites नई – नई लाँच होती है तो उसके पास User की संख्या बहुत कम होती है जिससे उसकी कमाई भी कम होती है ऐसे में वो Apps या Websites अपनी Earning को बढ़ाने के लिए Refer And Earn Program देती है जिसे Invite And Earn भी कहते है।
Invite And Earn ऑप्शन किसी भी Apps या Websites के लिए User बढ़ाने का सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है क्योकि इसमें User को कुछ पैसे मिलते हैं जिसके लिए वो इन Apps या Websites पर बार – बार जाता है जिससे इन कम्पनियो को फायदा होता है साथ ही User का भी फायदा होता हैै।
ये भी पढ़े –
- यूट्यूब चैनल कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
- Amazon App से पैसे कैसे कमाएं?
- ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए?
रेफर करके पैसे कैसे कमाए
Refer And Earn से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ अच्छी Website या Android App सर्च करना होगा जिसमें Refer And Earn Program का ऑप्शन हो जिसका Payout भी सबसे अच्छा हो।
फिर उस Apps या Websites को ज्वाइन करना होगा इसके लिए सबसे पहले Apps Download करना होगा या Websites पर जाकर Register करना होगा मतलब एकाउंट बनाना होगा जब आपका एकाउंट बन जाता है तब आपको आपका Invite Link या Invite Code दिया जाता है।
बस अब आपको वो Invite Link या Invite Code अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook या दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है अब जो कोई उस लिंक पर कि्लक करके अपना एकाउंट बनाता है तो आपको पैसे मिलते है।
जिसे आप अपने एकाउंट में Login करके देख सकते है आपकी Earning Website के Payout पर depend करती है जो Website या app मे निर्धारित होता है वो आपको आपके एकाउंट में मिल जाता है।
Refer And Earn का उपयोग करके ज्यादा पैसे कैसे कमाए?
Refer And Earn Apps और Websites से ज्यादा पैसे कमाने का एक ही तरीका है कि सबसे पहले उन अच्छी Websites और Android App की List बनाओ जिनका Payout अच्छा हो और फिर उन्हें Join कर लीजिए।
अब उन Apps के रेफरल लिंक को Facebook, WhatsApp, Linkedin और दुसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें रेफरल से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप Blog, Youtube, Facebook Page, Instagram Page का उपयोग करें।
Refer And Earn से कितने पैसे कमा सकते है?
Refer And Earn से पैसे कमाने की कोई लिमिट नही है क्योकि इसमें डिपेंड करता है आप कितने Apps या Websites का उपयोग कर रहे हैं और आपके सोशल मीडिया पर कितने User है जो उस लिंक पर कि्लक करते है Sign Up करते हैं
अगर आपके पास अच्छे फैन – फॉलोवर हैं तो आप Refer And Earn से भी काफी पैसे कमा सकते है एवरेज मै मान चलता हूँ 1000 फॉलोवर पर 100 कि्लक आते है अब Payout कितना है उतना आप कमा सकते है मैने बहुत से लोगो को देखा है जो रोज के हजारो रूपये कमाते है।
Best Program Refer And Earn in Hindi
यह जो रेफरल प्रोग्राम है वो दुनियां के सबसे Best Refer And Earn Program में से एक है जिसमें आपको पूरी जिंदगी पैसा मिलता रहेगा आप इसमें जिसको भी रेफरल बनाते है।
वो एकाउंट जब रहता है जब तक उससे कमाई होती है तब तब आपकी भी कमाई होती है तो आइए जानते है वो कौन से Best Refer And Earn Program है।
1. Shorte.st – URL सार्टनर
Shorte.st एक बेस्ट रेफरल प्रोग्राम है जिसमें आपको 20% कमीशन मिलता है जो भी आपके रेफरल लिंक पर कि्लक करके अपना एकाउंट बनायेगा तो उस एकाउंट से वो जितना कमायेगा उसका 20% आपको मिलेगा पूरा लाइफ टाइम जब तक उस एकाउंट से कमाई होगी

उसके लिए आपको Shorte.st का एकाउंट बनाना होगा और रेफरल लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करना होगा इसमें आप रेफरल के अलावा किसी लिंक को सार्ट करके अगर आप शेयर करते है तो उस लिंक जो भी कि्लक करेगा तो आप Earning होगी जितना कि्लक मिलेगा उतना कमाई होगी
2. Propellerads – ऐड नेटवर्क
Propellerads के बारे में आपने सुना होगा या जानते भी होंगे जोकि यह एक Ads नेटवर्क है जो आपके ब्लॉग पर Ads दिखाता है जिसके आपको पैसे मिलते है इसका उपयोग अक्सर मैने उन्ही लोगो को देखा है जिनको Google AdSense का Approvel नही मिलता है वो लोग इसका उपयोग करते है।
लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि Google Adsense में आपको रेफर एण्ड अर्न का कोई भी ऑप्शन नही मिलता है लेकिन Propellerads में आप रेफरल करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है इसमें आपको हर एक रेफरल का 5% कमीशन मिलता है वो भी लाइफ टाइम तक।

बस इसके लिए आपको अपना Propellerads का रेफरल लिंक शेयर करना है जो भी आपके रेफरल लिंक से अपना Propellerads का एकाउंट बनायेगा और उस एकाउंट से जितना भी पैसा कमायेगा उसका 5% आपको हमेशा मिलता रहेगा।
3. Ezoic – ऐड नेटवर्क
आप से बहुत से लोग Ezoic के बारे में जानते होगे जो Ads नेटवर्क है जिसका उपयोग आप Blog से पैसे कमाने के लिए करते है अगर आप इसके बारे नही जानते है तो यहाँ से जान सकते है Ezoic क्या है और कैसे काम करता है
Ezoic में भी आपको रेफरल प्रोग्राम मिलता है जिसके लिए आपको रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा और अपने रेफरल लिंक को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना है।
अब जो कोई भी आपके रेफरल लिंक पर कि्लक करके अपना Ezoic एकाउंट बनायेगा और उस एकाउंट से जितने पैसे कमायेगा उसका 3% आपको लाइफ टाइम मिलेगा वो भी बिना कुछ किये।
बहुत से ब्लॉगर है जो लॉखो रूपये इससे कमाते है ऐसे ही 2 से 4 ब्लॉगर भी आपको मिल जाय तो बिना कुछ किये जिंदगी भर आप उसने 3% कमीशन कमाते रहेगे, दोस्तो रेफरल प्रोग्राम तो बहुत से है लेकिन ऐसे रेफरल प्रोग्राम बहुत कम है।
4. Adsvictory (ऐड नेटवर्क)
Adsvictory भी रेफर एण्ड अर्न का एक बेहतरीन तरीका है जिसमें आपको रेफरल करके अनलिमिटेड पैसे कमाने की सुविधा मिलती है जिसके लिए आपको सबसे पहले Adsvictory की वेबसाइट पर जाकर इसके रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा।
जब आप Adsvictory का रेफरल प्रोग्राम ज्वाइन कर लेते है तो आपको एक यूनिक रेफरल लिंक मिलता है अब इस रेफरल लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करना है और ज्यादा से ज्यादा लोगो को ज्वाइन करवाना है।
यहाँ आप जितना ज्यादा लोगो को अपने रेफर लिंक से ज्वाइन करवा पाते है आप उतना ज्यादा कैसा कमा सकते है क्योकि Adsvictory प्रति रेफरल की कमाई का 5% आपको लाइफ टाइम देता है जो आपके लिए एक लांग टर्म रिकरिंग कमीशन होता है।

Adsvictory से पैसे कमाने के उदाहरण – अगर आप किसी व्यक्ति को अपने रेफर लिंक से ज्वाइन करवा देते है और वह व्यक्ति अपने Adsvictory एकाउंट में रोज का 100 रूपये भी कमाता है तो इस रेफरल से आपको 5 रूपये रोज मिलेगा जो रेफरल करके पैसा कमाने का सबसे बेहतर तरीका है।
5. ySense (App & Website)
उदारहण के लिए अगर ySense को ज्वाइन करके इसे रेफरल करते है तो आपको तुरंत 10 सेंट से लेकर 30 सेंट मिलता है जो रेफरल User के ऊपर डिपेंड है कि वह User किस देश का है क्योकि India के बाहरी देशो के User से आपको ज्यादा कमीशन मिलता
लेकिन जब वह रेफरल User खुद कमाई शुरू करता है तो आपको उसकी कमाई का 20% से 30% Activity कमीशन मिलता है यहाँ आप जितना ज्यादा लोगो रेफरल कर पाते है उतना ही % आपको ज्यादा कमीशन मिलेगा जो रेफर करके पैसे कैसे कमाए के लिए सबसे बेस्ट Refer And Earn प्रोग्राम है
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
- Google से पैसे कैसे कमाए?
- Linkedin App से पैसे कैसे कमाए
- ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए?
- ऑनलाइन बिना Investment के पैसे कैसे कमाए?
Refer And Earn Websites In Hindi
किसी भी Websites में ज्वाइन करने ऐसे मे पहले ये जान लेना बहुत जरूरी है कि वो Websites कितना Payout देती है क्या वो Trusted एंड Geniune Website है समय पर पैसा देती है या नही।
क्योकि ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट है Refer And Earn Websites in Hindi से पैसे कमानेे का क्योकि अगर आप किसी Fake website का Use करने लगे तो आपको पैसे नही मिलेंगे फिर आप बोलोगे ये सब बात झूठ है।
आइए मै बताता हूँ कुछ Trusted एंड Geniune Website के बारे में कुछ अच्छी Website जिन्हें में Use करता हु वो है
1 CashKaro. Com
2 SwagBucks. Com
3 IndisSpeaks. Net
Refer And Earn Apps in Hindi
Refer And Earn Apps के लिए Play Store पर तमाम ऐसी Android App हैं जिनपें आप भरोसा कर सकते है जिनमें से कुछ के बारे में आप शायद जानते होगें या उपयोग भी करते होगें।
Groww App, Mcent, Mobikwik, Uc Browser, Amazon, Phone Pe, Snapdeal, Google Pay, Task Bucks, Freecharge, Paytm , Qureka , और भी बहुत है।
1. Upstox App
Upstox क्या है :- एक Trading Platform हैं जिसके बारे में आप लोगो में से बहुत से लोग जानते होंगे Upstox में Mutual Funds और Stock में अपने पैसो को Invest कर सकते है।
जैसा कि आप जानते होंगे जब कोई कम्पनी, Apps या कोई चीज मार्केट में नयी आती है तो कुछ ऑफर Refer And Earn प्रोग्राम देती है इन कम्पनियो का ऑफर देने का सबसे बड़ा कारण होता है अपने User बढ़ाना।
उसी तरह Upstox भी अभी Refer And Earn Apps का ऑफर दे रही है Upstox में अगर आप Refer And Earn Program का उपयोग करते हैं तो आपको 500 रूपये मिलते है।
इसके लिए बस आपको अपने Upstox रेफरल लिंक को शेयर करना है जो भी उस लिंक पर कि्लक कर आपना Upstox में Account Open करेगा तो उसको 500 रूपये मिलेंगे और जो लिंक शेयर किया है उसको भी 500 रूपये मिलेंगे।
मैं एक बात यहाँ स्पष्ट बताना चाहूँगा कुछ सिर्फ लिंक पर कि्लक करके मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करके छोड़ देते है और फिर बोलते है पैसा नही मिला।
आपको सिर्फ मोबाइल नंबर रजिस्टर करके नही छोड़ना है आपको पूरा एकाउंट बनाना होगा जिसमें आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक एकाउंट और भी कई जानकारी देकर अपने Upstox एकाउंट को Fully Activate करना होगा तभी आपको 500 रूपये मिलेंगे।
2. Groww App
Groww App क्या है :- ग्रोव एप्प भी एक पैसे Invest करने का एक बहुत बढ़िया Application है अगर आपके पास कुछ रूपये हैं तो आप उसे इस App के माध्यम से Mutual Fund, Stock या Gold में Invest करना चाहता है तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है।
Groww App में भी आपको रेफर करके पैसे कमाने का तरीका दिया जाता है जब आप मेरे इस लिंक पर कि्लक करके अपना Groww App Me Account Open करेंगे तो आपको 100 रूपये मिलते है।
फिर आपके Groww App Account में आपका अपना रेफरल लिंक मिलता है जिसे आप अपने दोस्तो को शेयर करके हर एक रेफरल का 100 रूपये कमा सकते है।
इसका भी तरीका सेम upstox की तरह ही है जो कोई आपके लिंक पर कि्लक करके आपना groww app में एकाउंट बनाता है अपने एकाउंट को Fully Activate करता है तो एकाउंट बनाने वाले, और लिंक शेयर करने वाले दोनो को 100 रूपये मिलते है।
Refer And Earn Apps In Hindi की इस पोस्ट में Groww App की ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरी ये पोस्ट Groww App से पैसे कैसे कमाएं पढ़ सकते हैं और अगर आप 100 रूपये कमाना चाहते है इस लिंक पर कि्लक करके अपना एकाउंट बना सकते है।
3. Angel Broking App
Angel Broking भी Refer And Earn Apps की इस कड़ी में अपने पैसो को Invest करने का अच्छा और Popular Trading Platform है Angel Broking में भी Refer And Earn Program है जिसमें अगर आप किसी को रेफर करते है तो 500 रूपये का GIft Vouchers जीत सकते हैं।
Angel Broking में आपको रेफरल लिंक बनाने के लिए Demat Account बनाना जब आप अपना Demat Account बनायेंगे वहाँ पर एक Client ID दी जाती है इस Client ID को अपने रेफरल वाले box में भर आप अपना रेफरल लिंक Generate कर सकते हैं।
इन GIft Vouchers का उपयोग Amazon, Flipkart जैसी Shoping Site पर कोई सामान खरीद कर कर सकते है जिसमें आपको 500 रूपये छूट मिल जायेगी।
Angel Broking में Account Open करना Free है जितने भी लोग आपके रेफरल लिंक से ज्वाइन होंगे उनको Smart Money Knowledge Series On Financial Markets का Free Access दिया जाएगा जहाँ से आप FInancial Market के बारे में सिख सकते है।
तो कुछ इस तरह आप Angel Broking Apps में Refer And Earn का उपयोग करके पैसे कमा सकते है इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप यह पोस्ट Angel One App से पैसे कैसे कमाए पढ़े।
4. BankSathi App
BankSathi App एक Financial Products Reselling App पैसे कमाने वाला App है जिसमें आप Financial Products Reselling करके पैसे कमाने के साथ BankSathi App को रेफर करके पैसे कमा सकते है अगर आप लाइफ टाइम रेफर करके पैसे कमाए का तरीका खोज रहे है तो यह BankSathi Refer And Earn App सबसे बेस्ट है
जिसमें आप किसी व्यक्ति को एक बार रेफर करके 10% तक कमीशन लाइफ टाइम पा सकते है क्योकि BankSathi App रेफरल व्यक्ति की कमाई का 10% आपको लाइफ टाइम देता रहेगा अगर कोई व्यक्ति आपका रेफर बनकर
BankSathi App से 100 रूपये ऱोज करता है तो आपको 10 रूपये रोज बिना कुछ मिलता रहेगा अगर आप ऐसे ही 1000 रेफर बना लेते है रोज 10 हजार या इससे भी ज्यादा कमा सकते है क्योकि हर व्यक्ति 100 रूपये ही तो नही कमायेगा कोई 500 या कोई हजार भी कमा सकता है मतलब एक ही रेफरल 50 या 100 भी मिल सकता है इसलिए यह Refer And Earn App सबसे बेस्ट है
5. WinZo App
WinZo App रेफरल करके पैसे कमाने के लिए बेस्ट App है जिसको आप रेफर करके प्रति रेफरल 100 – 100 रूपये कमा सकते है यह एक गेमिंग & रेफर करके पैसे कमाने वाला App है जिसमें आप कई तरह की गेम खेलकर पैसे कमाने के साथ WinZo App Refer And Earn करके पैसे कमा सकते है
जिसके लिए आपको सबसे पहले Winzo App को डॉउनलोड करके इसमें एकाउंट बनाना होगा फिर अपना रेफर लिंक और रेफर कोड अपने दोस्तो को शेयर करना होगा जब कोई आपके रेफरल लिंक से Winzo App को डॉउनलोड करके और आपका रेफर कोड Use करके Winzo App में एकाउंट बनायेगा तब आपको 100 रूपये रेफरल कमीशन मिलेगा
जिसके लिए आपके रेफरल Use को कुछ गेम भी खेलना होगा जब वह पहला गेम पैसे लगाकर खेलता है तब आपको रेफर कमीशन प्राप्त होता है जब आप रेफरल करके 2500 रूपये कमा लेते है तब आप अपने इस पैसे को बैंक एकाउंट में Withdraw कर सकते है
6. Paytm App
Paytm App का Use आज के समय में सभी लोग करते है क्योकि इसकी सभी को जरूरत है इसलिए आप पेटीएम को ज्यादा से ज्यादा रेफर भी कर सकते है जिसमें प्रतेक सक्सेजफुल रेफरल पर आपको 100 से 150 रूपये मिलेगा क्योकि इसमें रेफरल कमीशन कम ज्यादा होता रहता है
Paytm App के अलावा भी पेटीएम के कई App है जिसको आपको रेफर करके पैसे कमा सकते है जिसमें Paytm Money App, Paytm First Game जिसमें आपको पेटीएम से भी ज्यादा रेफरल कमीशन मिलता है
जैसे Paytm Money App में आपको हर एक रेफरल का 250 + मिलता है वही Paytm First Game में 50 से 100 रूपये मिलेगा जिसकी अलग – अलग टर्म एण्ड कडीशन जिसे फॉलो करके आप इन सभी Paytm App को रेफर करके रोज के 2000 से 5000 रूपये तक कमा सकते है
7. Dream11 App
Dream11 App एक क्रिकेट से पैसे कमाने वाला App है जिसके बारे में बहुत से लोग अच्छी जानते होगे लेकिन इस Dream11 App में आपको रेफर करके पैसे कमाने का विकल्प मिलता है जिसमें आप Dream11 App को रेफर करके प्रतेक रेफरल पर 100 – 100 रूपये बोनस पा सकते है
लेकिन इस Dream11 App की एक कमजोरी है कि आप रेफरल से जो पैसे कमाते है उसे आप Withdrawal नही कर सकते है लेकिन हाँ उस पैसे से आपको कोई गेम खेल सकते है और जीतकर उस पैसे को Withdrawal कर सकते है जहाँ आपको Cricket में 2 करोड़ रूपये जीतने का मौका मिलता है
ये भी पढ़े –
- Facebook Se Paise Kaise Kamaye?
- Quora App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष :- Refer And Earn In Hindi Apps & Websites
तो दोस्तो यह थी Refer And Earn से पैसे कमाने की एक महत्वपूर्ण जानकारी जिसमें आपने जाना Refer Karke Paise Kaise Kamaye? के कुछ Best Refer And Earn Apps & Websites के बारे में विस्तार से।
आशा करता हूँ ये जानकारी Refer And Earn In Hindi Apps और Websites आपको अच्छी लगी होगी जिससे आप कुछ पैसे जरूर कमा लेंगे यहाँ हमने कुछ बेस्ट रेफरल प्रोग्राम के बारे में जानकारी देने की कोशिश किया वैसे तो आज कल लगभग सभी Apps में ऱेफरल प्रोग्राम आता ही है।
ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp, Linkedin और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि ये जानकारी ज्यादा लोगो तक पहूँचाई जा सके जिससे कुछ और लोग भी पैसे कमा सके ऐसी ही जानकारी तुरंत पाने के लिए हमें Instagram पर फॉलो करें।।
FAQs –
Q. रेफर एण्ड अर्न ऐप्स से रेफरल करके कितना कमा सकते है?
Ans – अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है जी हाँ, डिपेंड करता है कि आप कितना रेफर कर पाते है और कितने अच्छे Refer And Earn Apps को रेफर कर पाते है।
Q. सबसे ज्यादा रेफरल कमीशन देने वाले Apps कौन से है?
Ans – इसमें Upstox App, BankSathi App, Winzo App, Angel One App, Phone Pe App, Paytm App, Groww App, Paytm Money आदि।
Q. रेफर एंड अर्न कैसे करें?
Ans – सिम्पल सा प्रोसेस किसी रेफरल कमीशन देने वाली Sites या Apps का एकाउंट बनाये और उसका रेफरल लिंक कही भी शेयर करे जहाँ आपका अच्छा User Base है।