Mini Joy App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए 2024 – (Paytm Cash कमाने का तरीका)

अगर पेटीएम कैश कमाने में रूची रखते है तो आपको Mini Joy App के बारे में भी जानना चाहिए कि Mini Joy App क्या है और Mini Joy App Se Paise Kaise Kamaye जाते है।

आज की यह पोस्ट Mini Joy App Review in Hindi के बारे में है जहाँ मैं आपको Mini Joy App क्या है यह कैसे काम करता है इसे कैसे Use करना है जहाँ Mini Joy App को डॉउनलोड करने, इसका एकाउंट बनाने और Mini Joy App से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी बिस्तार दूंगा।

जब भी आज इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोजते है यहाँ बहुत से तरीके मिलते है जिससे आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाते है जिसमें एक तरीका App के जरिए पेटीएम कैश कमाने का भी है जहाँ आज हम Mini Joy App के जरिए पेटीएम कैश कमाने का तरीका जानेंगे।

किसी भी App से पैसे कमाने के लिए आपको उस App में कुछ कार्य करना होता है फिर आप बाद में पैसे कमाते है लेकिन Mini Joy App एक ऐसी App है जिसमें पहले ही दिन Mini Joy App को डॉउनलोड करके इससे पैसे कमाना शुरू कर सकते है वो भी काफी आसान तरीके से।

तो अगर आप इस Mini Joy App की पूरी जानकारी चाहते है कि Mini Joy App क्या है, यह कैसे काम करता है, इसे डॉउनलोड कैसे करे, इसका एकाउंट कैसे बनाये, और Mini Joy App से पैसे कैसे कमाए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें इसकी कंपलिट जानकारी दी गयी है।

Mini Joy App क्या है?

Mini Joy App एक Casual Gaming Application है जिसमें बहुत सारी गेम दी गयी है जिसको आप फ्री में खेलकर Paytm Cash कमा सकते है।

Mini Joy App भी Hago, Paytm First Game, Mpl Game App तरह का ही गेम है जिसमें आप रमी, चोकर, स्नेक बोर्ड जैसे Game खेल सकते है और इससे काफी अच्छी Earning भी कर सकते है।

Mini Joy App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

इसके अलावा भी Mini Joy App में Chek In, Refer And Earn, Spin, और Task जैसे विकल्प भी मिलते है जिससे आप बिना गेम खेले भी पैसे कमा सकते है।

और इतना ही नही बल्कि इस App में एक Golden हेंन गेम भी मिलता है जिसको खेलने पर आपको कुछ इनाम और सिक्के मिलते है यहाँ कुछ अण्डे दिये गये है जिसको बस आपको फोड़ना है।

यहाँ इस गेम में कुछ गेम जैसा है नही क्योकि गेम में एक चैलेंज होता है जो थोडा़ मुश्किल होता है लेकिन यहाँ इस गेम अण्डे तोड़ना काफी Easy है जिसमें कोई चैलेज नही है जिसको दुनियां का कोई व्यक्ति, बच्चा तक कर सकता है और यहाँ से पैसे कमा सकता है।

यह App पेटीएम कैश कमाने के लिए काफी अच्छी App है जिसे अभी तक इस App Mini Joy को Play Store से 10 मीलियन से ज्यादा लोगो ने Download किया है इसको 4.2 की अच्छी रेटिंग मिली है जिससे यह पता चलता है कि यह कितनी ऱियल App है।

यहाँ तक आप समझ गये होगे Mini Joy App क्या है और यह कैसे काम करता है तो आइए अब जानते है Mini Joy को डॉउनलोड कैसे करते है और इसमें एकाउंट बनाकर Mini Joy से पैसे कैसे कमाए जाते है लेकिन उससे पहले ये जानते है।

Mini Joy App में Joy क्या होता है?

Mini Joy App में Joy का मलतब इस App की करेंसी से है जिसके Joy के नाम से जानते है यह ठीक उसी प्रकार है जैसे दूसरे App में Coin होता सिक्के होते है उसी प्रकार Mini Joy App में Joy एक करेंसी है।

यहाँ भी अदर App की तरह की Joy के पैसे होते है यहाँ 1000 Joy = 1 रूपया होता है जैसे दूसरे App में 1000 Coin = 1,रूपये होता है तो यहाँ तक आप Joy और Mini Joy App क्या है के बारे में समझ चुके है।

Mini Joy Lite App Download कैसे करे?

Mini Joy App को डॉउनलोड करना काफी Easy है इसे आप प्लेस्टोर से भी आसानी से डॉउनलोड कर सकते है इसके लिए बस Play Store में जाना है और वहाँ Mini Joy Lite App लिखकर सर्च करना है और इस Mini Joy App को Download कर लेना है।

लेकिन हम आपको इससे भी आसान तरीका बता देते है जिसके लिए आपको प्लेस्टोर में भी जाने की जरूरत नही है यह Mini Joy Lite App का Download लिंक है इस कि्लक करके आप डाइरेक्ट प्लेस्टोर में जा सकते है और इसे अपने मोबाइल में Install कर सकते है।

यहाँ आपको एकाउंट बनाते समय रेफरल कोड की भी जरूरत होगी तो आप इसके लिए यह रेफरल कोड (MWX8E2J) उपयोग कर सकते है जिसमें आपको Mini Joy App से पैसे कैसे कमाए में एक्ट्रा फायदा मिलेगा जो मैं आपको नीचे बताउंगा तो आइए अब एकाउंट बनाने का तरीका जानते है।

Mini Joy Lite App में Account कैसे बनाये?

यहाँ तक आप Mini Joy App क्या है और इसे डॉउनलोड करने का तरीका समझ चुके है लेकिन जहाँ तक एकाउंट बनाने का सवाल है इस Mini Joy Lite App में एकाउंट बनाना काफी आसान है जिसके लिए बस आपको एक Email Id और एक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी तो आइए जानते है Mini Joy Lite App एकाउंट कैसे बनाना जाता है।

Step 1. Mini Joy Lite App Open करे?

जब आप Mini Joy Lite App को डॉउनलोड कर लेते है तो उसमें एकाउंट बनाने के लिए Mini Joy Lite App को ओपने करे जहाँ आपको इस App के बारे में कुछ जानकारी दी जायेगी जैसा आप इस चित्र में देख पा रहे है।

Mini Joy App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

Step 2. अपनी भाषा सलेक्ट करे?

जब आप इस Mini Joy Lite App को ओपन करते है आपके सामने इस App की कुछ जानकारी दी जाती है जैसा ऊपर चित्र में दिखाया है तो यहाँ पर आपको Next पर कि्लक करना है।

फिर इसी तरह का दूसरा पेज आयेगा आपको उसे भी Next करना है अब तीसरे पेज पर भाषा सेलेक्ट करने का ऑप्शन आयेगा तो यहाँ पर आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करना है फिर नीचे दिये गये ऑप्शन Start पर कि्लक करना है।

Step 3. Mini Joy Lite App में लॉगइन करे?

जब आप भाषा सेलेक्ट करके Start पर कि्लक करते है यह App पूरी तरह ओपन हो जाता है जहाँ आपको इस तरह के ऑप्शन देखने को मिलते है।

Mini Joy App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

जो यह Mini Joy App क्या है का इसी तरह का इंटरफेस होता है यहाँ से आप अण्डे फोड़ने और Mini Joy App से पैसे कैसे कमाए का कार्य शुरू कर सकते है लेकिन अभी यह App आपको एक अण्डे फोड़ने से ज्यादा का विकल्प नही देगा क्योकि आप अभी इस App में Login नही हैं।

तो इस App को लॉगइन करने के लिए सबसे पहले नीचे दिये गये ऑप्शन Me पर कि्लक करे जैसा चित्र में दिखाया गया है।

Step 4. Email Id और मोबाइल नंबर डाले?

जब आप इस Me ऑप्शन पर कि्लक करते है यह आपको लॉगइन पेज पर ले जाता है जहाँ आपको इस तरह का ऑप्शन देखने को मिलता है।

यहाँ आप डाइरेक्ट Facebook और Google से लॉगइन कर सकते है या फिर नीचे दिये गये ऑप्शन Other Login पर कि्लक करके मोबाइल नंबर से भी लॉगइन कर सकते है।

Mini Joy App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

तो यहाँ पर आपको जो सही लगता है उस ऑप्शन को कि्लक करे मेरी नजर में आसान ऑप्शन Google और मोबाइल नंबर के जरिए लॉगइन करना है।

जहाँ आप Email.Id वाले ऑप्शन पर कि्लक करते है तो आपकी अपनी Email.Id सेलेक्ट करना होगा जिसके बाद आप आटोमेटिक रूप से इस Mini Joy Lite App में लॉगइन हो जायेगे।

लेकिन अगर आप मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन को चुनते है तो मोबाइल नंबर डालना होगा फिर Otp डालना होगा तब आप इस App में लॉगइन हो जायेगे।

तो इस तरह आपका Mini Joy App पर एकाउंट बनाने और लॉगइन करने का प्रोसेस पूरा हो गया आइए अब इस Mini Joy App से पैसे कमाने का तरीका जानते है।

Mini Joy Lite App Se Paise Paise Kamaye

Mini Joy App में पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन इसका मतलब ये नही कि आप इससे रोज के लॉखो रूपये कमा लेंगे यहाँ जो पैसे कमाने के तरीके दिये दिये है उससे आप अपना पार्ट खर्च निकाल सकते है या फिर आपके पास कोई User वेश है तब आप रेफरल से अच्छे पैसे कमा सकते है।

जो टोटल रेफरल करने के ऊपर डिपेंड होगा कि आप कितने लोगो को रेफर करते है तो सबसे पहले हम ये जानते है कि Mini Joy App में पैसे कमाने के कितने तरीके है फिर हम तरीको को अप्लाई करने के बारे में जानेंगे जो तरीके इसमें दिये गये है वो इस प्रकार है।

तो आइए अब जानते है इन तरीको को अप्लाई कैसे करना है अर्थात Mini Joy App में पैसे कैसे कमाए के लिए आपको क्या करना होगा।

1. फर्म में सोने के अण्डे पर कि्लक करके पैसे कमाए

जब आप पहली बार इस Mini Joy App में लॉगइन करते है आपको होम पेज पर कुछ अण्डे जैसा आकार दिखाई देता है और जब आप इस अण्डे पर कि्लक करते है तो उसमें से कुछ पैसे निकलते है जो आपके इसी Mini Joy App के Wallet में जमा होते है।

यहाँ हर एक अण्डे पर कि्लक करने पर आपको कुछ न कुछ रूपये मिलेगे 10 रूपये भी हो सकता है या 0.50 रूपये भी हो सकता है जब अण्डे पर कि्लक करके अण्डे समाप्त कर लेते है तो कुछ देर बार पुन: ऐसे अण्डे फिर से दिखाई देने लगते है जिसपर आप फिर से कि्लक करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहता है और जब आप किसी को रेफरल करते है तो अण्डे के पैसे भी बढते है तो इस तरह आप अण्डे फोड़ कर पैसे कमा सकते है Mini Joy App से पैसे कैसे कमाए का पहला तरीका था आइए अब दूसरे के बारे में जानते है।

2. गेम खेलकर मिनी जॉय से पैसे कमाए

जब आप Mini Joy App में लॉगइन करके नीचे गेम वाले ऑप्शन पर कि्लक करते है यहाँ आपको बहुत सारी गेम दिखाई देती है जिसमें कार रेसिंग अलग – अलग कटेगरी की कई गेम है जिसको खेल कर आप पैसे कमा सकते है।

Mini Joy App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

यहाँ हर गेम खेलने का गेम के ऊपर प्राइस लिख है जो विजेता को मिलता है यहाँ एक लॉख रूपये तक का मेगा कॉनटेस्ट चलता है जिसमें अगर आप आते है तो एक लॉख भी जीतने के चांस है तो इस तरह आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है।

यहाँ गेम खेलने के लिए आपको Joy से खेलना होगा अब Joy क्या है मैने ऊपर बताया है जोकि यह Joy अण्डे फोड़ने पर स्पून करने पर आपको मिलता है।

Real Paisa Kamane Wala Game

3. Mini Joy App को रेफर करके पैसे कमाए

इस App में भी रेफर एण्ड अर्न का भी प्रोग्राम है जहाँ आप लोगो को रेफरल करके पैसे कमाते है जहाँ आपको पर रेफरल 39 रूपये मिलता है जो इस Mini Joy App से पैसे कैसे कमाए का सबसे बेस्ट तरीका है।

Mini Joy App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

यह सबसे बेस्ट क्यो, क्योकि आप यहाँ अनलिमिटेड लोगो को रेफरल कर सकते है और अनलिमिटेड पैसे कमा सकते जो मेहनत के ऊपर डिपेंड करता कि आप कितना रेफरल करते है और कितना कमा सकते है।

इसके लिए बस आपको Mini Joy App में Refer And Earn के ऑप्शन में जाना है जहाँ आपको एक रेफरल लिंक और रेफरल कोड मिलता है यहाँ से इस रेफरल लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना जो भी आपके इस लिंक से Mini Joy App को डॉउनलोड करके इसका एकाउंट बनायेगा तो आपको रेफरल कमीशन 39 रूपये मिलेगा।

4. Mini Joy App से पैसे कमाने के अन्य तरीके

इन तीनो तरीको के अलावा भी Mini Joy App से पैसे कैसे कमाए के कुछ और भी तरीके है जिसमें डेली चेकइन, स्पिन करके पैसे कमाना साथ ही आपको कुछ और भी तरीके मिल जायेगे जिससे आप इस Mini Joy App से पैसे कमा सकते है।

जब आप इस App को Use करना शुरू करते है तो आपको धीरे-धीरे पैसे कमाने के सभी तरीके मिल जायेंगे यहाँ हमने जो खास तरीके थे उसके बारे आपको बता दिया बाकी जब आप Use करेंगे हमारे से भी ज्यादा आपको बेहतर जानकारी होगी कि Mini Joy App क्या है और Mini Joy App से पैसे कैसे कमाए जाते है।

तो यहाँ तक आप पैसे कमाने के सभी तरीके के बारे में समझ चुके है आइए अब Mini Joy App में कमाए पैसे को निकालने का तरीका जानते है जो पैसे आपने कमाए है उसको Withdraw कैसे करेंगे।

Mini Joy App से पैसे कैसे निकाले (Withdraw कैसे करे)

Mini Joy App में पैसे निकालने का प्रोसेस काफी सिम्पल है लेकिन हाँ इसके लिए आपको पेटिएम एकाउंट की जरूरत होगी तो अगर आपके पास पेटिएम एकाउंट है तो आप आसानी से Mini Joy App से अपने निकाल सकते है या इस पोस्ट Paytm App से Mobile Recharge कैसे करे? को पढ़ कर सबसे पहले पेटिएम एकाउंट बना सकते है।

जहाँ तक निकालने का सवाल है आप जो भी पैसे Mini Joy App में कमाते है वह आपके Mini Joy App Wallet में Add होता है जो सबसे ऊपर ही आपको दिखाई भी देता है जिसके सामने एक Withdraw ऑप्शन भी दिखाई देता है।

जब आप इस Withdraw के ऑप्शन पर कि्लक करते है यह Withdrawal के ऑप्शन पर ले जाता है जहाँ सबसे पहले आपको अपना नाम और एक Email Id देना होता है फिर अपने पेज पर आपसे यह पेटीएम नंबर मागता है तो Paytm नंबर डालकर आप Withdrawal के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते है।

यहाँ पैसे Withdraw करने की कुछ लिमिट है पहली बार सिर्फ 1 रूपये निकाल सकते है, दूसरी बार एक रूपये निकाल सकते है तीसरी बार 110, चौथी बार 300 और पांचवी बार 800 रूपये तक निकाल करते है अर्थात 800 रूपये से ज्यादा आप एक बार में Withdraw नही कर सकते है।

Mini Joy App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

यहाँ एक दिन में पैसे निकालने की लिमिट भी सिर्फ दो बार है जो पैसे आप Withdrawal के लिए लगाते है वह 24 Hours में आपके पेटीएम में Credit होता है तो इस तरह आप इस Mini Joy App से पैसे Withdraw कर सकते है।

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Mini Joy App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

यह थी जानकारी Mini Joy App Review in Hindi? के बारे में जहाँ आपने जाना Mini Joy App क्या है यह कैसे काम करता है इसे डॉउनलोड कैसे करे इसमें एकाउंट कैसे बनाये और Mini Joy App Se Paise Kaise Kamaye साथ Mini Joy App से पैसे निकाले तक की पूरी जानकारी विस्तार से आपने जाना।

आशा करता हूँ ये जानकारी Mini Joy App क्या है आपके लिए हेल्पफूल रही होगी जिससे आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा और आप बेहतर समझ पाये होगे कि Mini Joy App से पैसे कैसे कमाए जाते है जिसका Use करके आप भी Mini Joy App से कुछ पैसे कमा सकते है।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Linkedin और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर ताकि और भी लोग Mini Joy App से पैसे कमाने के बारे में जाने साथ कुछ समस्या या सुझाव हो तो कमेंट में लिख सकते है आपको अवश्य ही समाधान मिलेगा।

धन्यवाद ।।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment